सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

30.08.2018

देर शाम दो छात्रों को गोली मारकर आरोपी फरार, एक की मौत पूरनपुर-पीलीभीत। करीब पांच बजे कोचिंग को आये दो छात्रों को गोली मार दी गई। देर शाम हुई बारदात के बाद नगर में दहशत फैल गई और आनन फानन में पुलिस हरकत में आई। घायलों को डायल 100 ने स्थानीय सीएचसी लाने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोली कांड के पीछे छात्रों में जुटबाजी बताई जा रही है। एक छात्र की जिला अस्पताल में मौत हो गई हैं। माधोटांडा क्रासिंग पर स्थित एक स्कूल में आये दिन छात्रों में जुटबाजी को लेकर झगड़े चर्चा में रहे है। गुरूवार को गोली कांड के बाद नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घर से कोंचिग को आये बाइक सवार छात्रों को पीटने के बाद उन्हें गोली मार दी गई। एक छात्र के गोली गर्दन में लगी तो दूसरे के हाथ के ऊपरी हिस्से में गोली मारी गई है। गोली मारने की सूचना पर पीआरवी डायल 100 2086 ने फौरन मौके पर पहुंचकर घायलों को वहां से उठाकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक छात्र लवदीप सिंह 20 भारतीय किसान यूनियन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह का भतीजा है, जिसकी मौत हो चुकी है दूसरा धर्मप्रीत सिंह 18 पुत्र संतोष

29.08.2018

जाति प्रमाण पत्र जारी न करने पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन पूरनपुर-पीलीभीत। महावत जाति के लोगों के प्रमाण पत्र जारी न किये जाने पर नायब कोर्ट में जमकर हंगामा हुआ और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूरनपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पिपरा मुजप्ता के गांव रानीगंज के लोगों ने तहसील प्रशासन पर उनकी जाति के प्रमाण पत्र जारी न करने का आरोप लगाकर विरोध दर्ज कराया है। दो दर्जन से अधिक लोगों ने तहसील परिसर में स्थित नायब कोर्ट के बाहर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन करते हुए जाति प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की है। बताया जा रहा है 94वें गांव रानीगंज के लोग खरोट जाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग कर रहे है लेकिन तहसील प्रशासन इसको लगातार अदेखा कर रहा हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शासन से खरोट जाति के प्रपत्र जारी करने के आदेश के बाद भी पूरनपुर के स्थानीय अधिकारी उनके जाति प्रपत्र नही बना रहे है, जबकि पुवायां तहसील में इस तरह के जाति प्रमाण पत्र जारी हुए है। पुवायां तहसील से सत्यापित कॉपी नायब को दी गई है। तहसील पूरनपुर के कई महिनों से चक्कर काट र

28.08.2018

पंचायत उपचुनाव में श्रीनगर से प्रधान चुनीं गई़ं विधा देवी पूरनपुर-पीलीभीत। शासन के निर्देश पर ब्लाक पूरनपुर की दो पंचायतों में रिक्त पदों पर उपचुनाव कराये गए। मंगलवार को ब्लाक कार्यालय पर मतगणना संपन्न की गई। ट्रांस शारदा क्षेत्र की ग्राम पंचायत श्रीनगर में महिला प्रधान की मौत के बाद प्रधान पद रिक्त चल रहा था। जिलाधिकारी के अनुमोदन पर समिति गठित की गई थी। उपचुनाव में गांव सभा से प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। उपचुनाव में ऊषा देवी, वर्षा देवी, मीरा देवी व विधा देवी आमने सामने थी। मंगलवार को मतगणना के बाद आये चुनाव नतीजों में विधा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदि मीरा देवी को 81 मतों से पराजित किया। विधा देवी को सर्वाधिक मत 355 मिले थे। इनका पीछा किया मीरा देवी ने और इनको कुल 274 मतों में संतोष करना पड़ा। जबकि ऊषा देवी को मात्र 36 व वर्षा देवी को ग्राम सभा से 117 मत प्राप्त हुए। जीत की घोषणा के बाद उपचुनाव अधिकारी आके सागर ने प्रधान विधा देवी को प्रमाण पत्र देकर रवाना किया। इधर, दूसरी पंचायत ढका ज0 पूरनपुर में ग्राम पंचायत सदस्य पद पर वशीर अहमद ने निजामुद

27.08.2018

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एसडीएम को सौंपी गई सहायता राशि पूरनपुर-पीलीभीत। प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे केरल राज्य की आर्थिक मदद के लिए लोग आगे आ रहे है। सोमवार को चिकित्सक सहित समाज के बुद्धजीवी लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लिफाफे एसडीएम जेपी चौहान को सौंपे। बाढ़ की मार से त्रस्त केरल राज्य के लोगों की आर्थिक सहायता के लिए देश भर से चंदा जुटाया जा रहा है। बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं व सामाजिक लोग सहायता राशि एवं सामग्री प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से केरल राज्य के लिए भेजने का नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। पूरनपुर से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक चंदे के रूप में नगर के बाल रोग विशेषज्ञ डा0 राजेश अग्रवाल मीनू व पूर्व स्वास्थ्य निरिक्षिका जगदम्बा देवी एवं शेरपुरकलां के प्रधानपति हाजी रियाजत नूर खां ने लिफाफे एसडीएम जेपी चौहान को सुपुर्द किये। इस मौके पर व्यापारी नेता विजयपाल विक्की, सपा नेता प्रवीन चौहान बाबू उपस्थित रहें।  --------------------- फर्जी निस्तारण पर जिलाधिकारी को भेजा प्रार्थना पत्

26.08.2018

25.08.2018

बहनों की खरीदारी से गुलजार हुआ बाजार पूरनपुर-पीलीभीत।  बरसात के मौसम में मन्दी की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए रक्षाबंधन का त्यौहार किसी संजीवनी से कम नहीं है। राखी के साथ साथ मिष्ठान बिक्रेताओं व अन्य व्यापारियों के धंधे भी चल निकले है। मार्केट में भाईयों के लिए चांदी की राखी का काफी क्रेज देखने को मिला है। इसके साथ छोटी व चमकीली राखियां भी रौनक बढ़ा रही है। भाई बहन के इस प्यार के अनूठे त्यौहार से बाजार गुलजार हो चुका है। मौसम खराब होने के बावजूद भी देर शाम तक सीमेंन्ट रोड, गांधी मार्केट, स्टेशन रोड व तहसील रोड पर राखियों की जमकर खरीदारी हुई। इसके साथ ही सर्राफा मार्केट में चांदी की राखियों के लिए भी भीड़ भाड़ का माहौल रहा। इंसेट- पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर बेअसर हुआ योगी सरकार का आदेश रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहनों को दिया गया विशेष उपहार मुफ्त याता का आदेश इस बार भी पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर बेअसर रहा। मार्ग की हालत कुछ ऐसी है कि पिछले कई सालों से न सड़क हैं और न ही कोई वाहन। कलीनगर मार्ग से भाईयों को राखी बांधने जाने वाली

24.08.2018

नेकी की दीवार शिविर में बांटे गए फलदार पौधे स्वास्थ्य विभाग ने लगाया निःशुल्क ब्लड जांच कैंप पूरनपुर-पीलीभीत। सामाजिक संस्था नेकी की दीवार के एक दिवसीय शिविर में फलदार पौधे बांटे गए और खून की जांच का कैंप आयोजित किया गया। कैंप में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर लाभ लिया। पौधे वितरण के साथ ही लोगों ने मलेरिया की जांच का फायदा भी उठाया। नेकी की दीवार के सौजन्य से नए तहसील भवन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया था। सामाजिक वानिकी व स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर को विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजन का शुभारंभ नायब तहसीलदार अनुराग सिंह ने ग्रामीणों को फलदार पौधे वितरण करके किया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अथिति के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री गुरभाग सिंह ने प्रतिभाग किया। शिविर में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम व सामाजिक वानिकी के अधिकारियों के अलावा बरेली के एक निजी अस्पताल से पौथोलॉजिस्ट शामिल हुए थे। एक दिन के कार्यक्रम में दूर दराज से आये ग्रामीणों को कुल 201 पौधे निःशुल्क वितरण कराये गए। अधिवक्ता गौरव पाण्डेय ने संस्था द्वारा आयोजित शिविर की सहराना करते हुए पौध

23.08.2018

पूरनपुर में शानो-शौकत से मनाया गया ईदुल अजहा का त्यौहार पूरनपुर-पीलीभीत। पूरनपुर क्षेत्र में बड़ी शानो शौकत के साथ ईदुल अजहा का त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। प्रशासनिक इंतजाम के बीच लोगों ने भाई चारे की मिसाल कायम रखते हुए गले मिलकर मुबारकबाद पेश की। नगर व गांव देहात के आंचलो में ईदु अजहा की धूम रही। मुस्लिम समाज के लोगों ने परामपरागत पोशक में ईद की नमाज अदा की। मस्जिदों में मुल्क की सलामती की दुआ के साथ साथ देश में अमन कायम रहे इसके लिए हजारों की तादात में नमाज पढ़ी गई। ईदगाह में नमाज तकरीर करते हुए मौलाना अहमद नूरी ने कहा कि ईद में कुर्बानी करना हजरत इब्राहीम अलैह सलाम की सुन्नत है। ईदगाह में नमाजियों के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से विशेष शिविर लगाया गया था जहां प्रशासनिक अमले के साथ नपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल सभासदों के साथ उपस्थित रहे। ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोग स्थानीय अधिकारियों के गले मिले और उन्हें मुबारकबाद दी। इस मौके पर उपजिलाधकारी जेपी चौहान, डीएसपी अनुराग दर्शन, इंज्ञपेक्टर केके तिवारी, वरिष्ठ लेखाकार अमित मिश्रा, पूर्व चे

22.08.2018

21.08.2018

संपित्त विवाद में भाई को लात घूसों ने धुना पूरनपुर-पीलीभीत। एक युवक ने अपने बड़े भाई की इस लिए पिटाई लगा दी कि उसने अपनी संपित्त में हिस्सा देने से मना कर दिया। बड़े भाई ने समझाया कि उसकी निजी संपित्त है यह पैतृक संपित्त नहीं है। लेकिन आरोपी भाई नहीं माना और गाली गलौज करने के साथ ही लात घूसों की बरसात कर दी। सगे भाईयों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने बड़े भाई का मेडिकल कराने के बाद मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला गणेशगंज पूर्वी निवासी बलराम कृष्ण पुत्र स्व0 खेमकरन का छोटा भाई मनोज स्टेशन रोड पर स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचा और निजी संपित्त में हिस्सा देने दबाव बनाया। जब बलराम कृष्ण ने इसका विरोध किया तो मनोज कुमार मारपीट पर उतर आया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बारदात के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। ---------------------------- ढाई बीघा जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में केस पूरनपुर-पीलीभीत। महिला की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मुकदमा दर्ज होने

20.08.2018

राजकीय पॉलिटेक्निक पूरनपुर में  किया गया पौधरोपण पूरनपुर-पीलीभीत। राजकीय पॉलिटेक्निक पूरनपुर में पर्यावरण सन्तुलन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा हुई। शासन की मंशा अनुरूप संस्थान कर्मियों व छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से वृहद स्तर पर पौधरोपण किया। राजकीय पॉलिटेक्निक पूरनपुर में पर्यावरण संतुलन पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने पेड़ पौधों का मानव जीवन के लिए क्या महत्व है इस बारे में छात्र छात्राओं को विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यशाला के दौरान यह संकल्प लिया गया कि हम पौधरोपण कर पर्यावरण को संतुलित करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सभी छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी बच्चों व शिक्षकों ने शिक्षण संस्थान परिसर में एक-एक पौधा लगाते हुए उसकी देखरेख करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में सिविल, मैक

19.08.2018

आवारा गोवंशीय पशुओं को बांधे रेडियम कालर पूरनपुर-पीलीभीत।  शहर पूरनपुर में गौ पशुओं की रक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया गया। आयें दिन हाईवे पर दुर्घटनाओं में पशुओं के गंभीर रूप से घायल होने व दुर्घटना में मरने जैसी घटनाएं हुई हैं। अभी हाल ही में दो लोगों की सांड से टकराकर मौत हो चुकी है। ऐसी घटनाएं रोकने के लिए संस्था प्रयासरत है। इस तरह की दुर्घनाएं रात के समय में अधिक होती हैं। सड़क पर विचरण करते गौ पशुओं के अचानक गाड़ी के सामने आ जाने से या अधिक अंधेरा होने के कारण गाड़ी चालक नियंत्रण खो बैठते हैं। इसका ध्यान रखते हुए नेकी की दीवार सामाजिक संस्था गौ संरक्षण एवं मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए एक विशेष अभियान चला रही है। गौ पशुओं के साथ में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके लिए संस्था रेडियम कॉलर का इस्तेमाल कर रही हैं। पशुओं के गले में बांधा गया यह रेडियम कालर रात के अंधेरे में वाहन की लाइट में चमकेगा। सड़क पर कोई पशु खड़ा हुआ है इसका वाहन चालक को तत्काल आभाष होगा। गाड़ी चालक के सतर्क होने के साथ ही ऐसी दुर्घटनाओं से बचाव हो सकता है। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था के संस

18.08.2018

सड़क दुर्घटना में सिख फार्मर की मौत पूरनपुर-पीलीभीत। खेत के लिए कीटनाशक दवा लेकर घर लौट रहे फार्मर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद फार्मर को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिख फार्मर की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। घुंघचिहाई रोड पर दुर्घटना करीब देर शाम करीब 8ः10 बजे घटी। फार्मर एक सहयोगी के साथ बाइक से गांव अभयपुर माधोपुर लौट रहे थे कि उदयकरनपुर के पास स्थित पंप के सामने काला सांड आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त को गई और पीछे से आये अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कृषक सुखविन्दर सिंह की वहीं मौत हो गई। बाइक पर सवार सुखविन्दर सिंह इस हादसे का शिकार उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक सुखविन्दर सिंह का सहयोगी इकबाल निवासी मनहरिया घायल हुआ। एक्सिडेंट में मौत के बाद मृतक के पुत्र गुरसेवक सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। -------------------------- गाली देने के विरोध पर घर में घुसकर पीटा पूरनपुर-पीलीभीत। दरवाजे पर गाली देने का विरोध करना एक शख्स को भारी पड़ गया। दबंगां ने ए

17.08.2018

आखिर घनश्याम दीक्षित की मौत से कब उठेंगा पर्दा पूरनपुर-पीलीभीत। घनश्याम दीक्षित की रहस्यमयी मौत से पर्दा उठाने में पुलिस नाकामयाब हो चुकी है। राइसमिल पार्टनर की मौत पर आज भी रहस्य का पर्दा पड़ा हुआ है। एक तरह से पुलिस इस केस को ठंडे बस्ते में डाल चुकी हैं। करीब एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस घनश्याम दीक्षित की मौत के मामले कुछ हासिल नही कर सकी। सिरसा के जंगल में शिव मंदिर पर पूजा अर्चना करने गए घनश्याम दीक्षित को 04 अज्ञात बदमाश जबरन जहर पिला भाग गए थे। इसके बाद उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन उसकी जांच आज भी फाइल में दबी हुई है। घनश्याम दीक्षित की मौत हत्या हैं या कुछ और पुलिस की नाकामयाबी इस रहस्य पर आज तक पर्दा डालने का काम कर रही है। इस मौत की गुत्थी सुलझाना तब और भी जरूरी हो गया हैं जब घनश्याम दीक्षित के नाम के साथ करीब चार करोड़ रूपये का गबन जुड़ चुका है। इस संबंध में भी पुलिस खाली हाथ है प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राइसमिल पार्टनर समरवीर सिंह व मृतक की पत्नी और अन्य के खिलाफ मुकदमा तो पंजी

16.08.2018

नागपंचमी के अवसर पर आयोजित दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम पूरनपुर-पीलीभीत। ग्रामीण क्षेत्र में नागपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने घरों में नागदेवता की पूजा-अर्चना कर उनको दूध और चने का प्रसाद चढ़ाया। पर्व पर तकियादीनारपुर के नागराज मन्दिर, अमरैयाकलां के लालबाबा मन्दिर, कलीनगर रोड पर तकिया के गुरु कृपा धाम मंदिर और लम्बौआ के मन्दिर पर भारी भीड़ रही।      गांव अमरैयाकलां के देवीस्थान पर हर वर्ष की भांति नागपंचमी पर्व पर मेला लगा। जिसमें बच्चों ने खेल-खिलौनों की दुकानों पर खरीददारी की और बच्चों ने झूला झूले। तथा क्षेत्र में सर्प दंश का शिकार हुए लोगों को उपचार के समय लगाए गए बैगियों ने झाड़ फूंककर बंधों से मुक्त किया। मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। दंगल में अमरैयाकलां के विकास कुशवाहा ने तकियादीनारपुर के अमित यादव को और अमरैयाकलां के सीताराम ने तकियादीनारपुर के शिवम यादव को और अमरैयाकलां के गंगाराम ने तकियादीनारपुर के सुरेंद्र यादव को और अमरैयाकलां के पवनकुशवाहा ने तकिया के सुमित को और तकिया के दिनेश ने अमरैयाकलां के मनोज को और तकिया के प्रेमपाल ने अमरैयाकल