सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीयूजी नम्बर नहीं उठाते अधिकारी, वाट्सएप ग्रुप से बना रहे दूरी

आखिर कैसे? आम नागरिक करे अधिकारियों से बात @punita mishra भारतीय गौ रक्षा वाहिनी की राष्ट्रीय मीडिया सचिव ने सीयूजी नंबररें की सुरक्षात्मक कोड हटाने की उठाई  मांग पुनीता मिश्रा......... गोंडा-यूपी। गोंडा के डीएम डॉक्टर नितिन बंसल ने जैसे ही अपना पदभार सम्भाला। सबसे पहले वह पत्रकार बंधुओ के व्हाट्सअप ग्रुप से लेफ्ट हो गये और जनता की बात सुनने के लिए सरकार सीयूजी नम्बर पर सुरक्षात्मक कोड लगा लिया। इससे न तो उनको कोई अपने ग्रुप से जोड़ सके और न ही उनको कुछ जनहित की खबरें प्रेषित की जा ए। डीएम के अलावा जिले के कप्तान राजकरन नैय्यर ने भी किया। शायद इन लोगों की शुरुआत के साथ डीडीओ ने अपने सीयूजी मोबाइल नम्बर की प्राइवेसी बंद ही की थी कि कुछ दिन बाद सीडीओ ने यही नीति अपना डाली कि अभी हाल ही जनपद में आये एडीएम महोदय. भी आते ही यह प्रक्रिया सीख चुके थे कि लोगों के शिकायत पर अब वह एक दो ग्रुप से जुडकर खबरें देख संज्ञान लेते है। जिले के पचास फीसद अधिकारी अपने सीयूजी नम्बर पर सुरक्षात्मक कोड लगा लिए है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आदेशित किया गया है कि कोरोना महामारी (