सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पंहुचाने वाला आरोपी को जेल

सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पंहुचाने वाला आरोपी को जेल पूरनपुर-पीलीभीत।  सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी को पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया। उक्त प्रकरण में आरोपित के खिलाफ वन्यजीन संरक्षण अधिनियम के अर्न्तगत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।    सोमवार को पुलिस ने गश्त के दौरान दीपक पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम मटैना कॉलोनी नंबर 2 थाना पूरनपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप लगा है। इसके चलते आरोपित को पकड़कर उसपर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अर्न्तगत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। ---------------------------------------------

ग्रामीण ने टावर पर चढ़कर जान देने का किया प्रयास, हड़कम्प

ग्रामीण ने टावर पर चढ़कर जान देने का किया प्रयास, हड़कम्प पूरनपुर-पीलीभीत।  घरेलू विवाद के चलते एक ग्राण ने टावर पर चढ़कर कूदने का प्रयास किया। इससे हड़कम्प मच गया और मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण को उतरने के लिए कहा लेकिन ग्रामीण नही उतरा। इसके बाद समाजसेवी के कहने पर उक्त ग्रामीण करीब चार घंटे के बाद टावर से नीचे उतरा। तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव डगा निवासी एहसान खान का परिवार में विवाद हो गया था। इसके चलते वह पूरनपुर के मोहल्ला खानकाह में रहता था। लेकिन चचेरे भाई सज्जादानसीन शमीम की मौत की खबर सुनकर वह गांव लौट आया। इसके बाद ग्रामीण का परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसपर ग्रामीण एहसान टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। यह देखकर गांव में अफरा तफरी मच गई और मौके पर काफी लोग जमा हो गए। इसके बाद सभी ने ग्रामीण को उतरने के लिए कहा लेकिन ग्रामीण ने एक की नही सुनी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीण एहसान को टावर से नीचे उतारा है। इसके बाद सभी ने रा

महिला के साथ अभद्रता करते हुए की मारपीट

महिला के साथ अभद्रता करते हुए की मारपीट पूरनपुर-पीलीभीत।  दबंगो ने एक महिला के साथ अभद्रता करते हुए जमकर मारपीट की है। महिला ने उक्त लोगों के खिलाफ िाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव सिंमरिया ता0 अजीतपुर बिल्हा निवासी माया देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह अपने दरवाजे पर खड़ी थी। इस दौरान गांव का ही युवक आये और महिला के साथ अभद्रता करने लगे। महिला के विरोध करने पर उक्त लोगों ने जमकर लात घूंसो से पीटा। शोर शराबा सुनकर महिला को बचाने आई उसकी पुत्री को भी उक्त लोगों ने पीट दिया। इसके बाद महिला ने थाने में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। ------------------------------------------

रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत

रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत।  गांव के अन्दर बने रास्ते पर दबंगो ने अवैध कब्जा कर लिया है। इससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर पीड़ित ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र सौंपकर रास्ते को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। गांव सबलपुर खास निवासी विपिन मिश्रा पुत्र रामबहादुर ने तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि गांव के बीचो बीच बना रास्ता रामबहादुर के घर से पश्चिम दिशा में कुल्वागढ़ा रास्ते में मिलता है। आरोप है कि गांव के ही मेवाराम पुत्र रामभरोसे व ग्राम प्रधानपति कौशल किशोर वाजपेई ने मेवाराम को रास्ते पर कब्जा करा दिया है। इससे राहगीरों को घूमफिरकर निकलना पड़ रहा है। इसके साथ ही सनः 1984 में उक्त रास्ते के प्रकरण का फैसला किया गया था। लेकिन उक्त लोगों की दबंगई के चलते फिर से रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इसको लेकर विपिन मिश्रा ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र सौंपकर रास्ता खुलवाने की मांग की है। ----------------------------

दुकान बन्द न करने पर दी जान से मारने की धमकी

दुकान बन्द न करने पर दी जान से मारने की धमकी पूरनपुर-पीलीभीत।  दुकान बन्द न करने पर उक्त लोगों ने एक युवक को जान से मारने की ध्रमकी दे डाली। पीड़ित ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मोहल्ला वमनपुरी निवासी आफताब अहमद पुत्र मुमताज अहमद ने थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि पीड़ित की चश्मे व वैल्टें की एक दुकान रामकृपाल के सामने स्थित है। आरोप है कि पड़ोस के ही देव गुप्ता आये दिन पीड़ित को लाइसेंसी बन्दुक से जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है कि सोमवार को उक्त देव गुप्ता दुकान पर आया और दुकान बन्द करने के लिए कहा। पीड़ित के मना करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। इससे पीड़ित काफी भयभीत हो गया और थाने पहुंचकर उक्त आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। -----------------------------------------

लखनऊ में सपाईयों पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में धरना

लखनऊ में सपाईयों पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में धरना पूरनपुर-पीलीभीत।  लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा के कार्यक र्ताओं पर बर्बतापूर्ण तरीके से हुई लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को नगर में छात्र सभा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रर्दशन किया है। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लखनऊ में शान्तिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने जा रहे समाजवदी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोककर लाठी चार्ज किया था। इसके बाद पूरे प्रदेश में छात्र सभा के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को गांधी पार्क में छात्र सभा के जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सछास के जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र एवं नौजवानों की आवाज को दवाना चाहती है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाशत नही किया जायेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में सछास के नगरध्यक्ष मंयक सक्स

विवाहिता ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

विवाहिता ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप पूरनपुर-पीलीभीत। एक विवहिता ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगायाकर थाना प्रभारी से शिकायत की है। साथ ही जांच कराके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मोहल्ला बमनपुरी निवासी निधि जायसवाल का विवाह करीब 9 वर्ष पूर्व दीपक जायसवाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी नरायनपुर ज०  के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। विवाह के समय माता पिता ने सामर्थ के अनुसार भरपूर दान-दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति दीपक जायसवाल, ससुर जगदीश पुत्र गणेश, सास ऊषा देवी, देवर रोहित व ननद संगीता, आदेश, जेठ विवाहिता को प्रताडित करने लगे और मारने पीटने लगे। साथ ही दहेज की मांग करने लगे थे। मना करने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया था। इसके बाद बमुश्किल घरवालों के कहने पर पति ने विवाहिता को घर बुलरया था। इसके बाद विवाहिता ने दो पुत्रियों को जन्म दिया। पुत्री होने के उपरान्त उक्त लोग फिर से प्रताडित करने लगे। इसके साथ ही आये दिन पुत्रियों को जान से मार देने की धमकी दे रहे है। पीड़िता एक हाथ से विकलांग है। पीड़िता का पति व उसके माता पिता देवर व

एक लाख नगदी न देने पर विवाहिता को बच्चे छीनकर भगाया

एक लाख नगदी न देने पर विवाहिता को बच्चे छीनकर भगाया पूरनपुर-पीलीभीत।  एक विवाहिता को उसके पति ने एक लाख रूपये की नगदी न देने पर बच्चे छीनकर भगा दिया और जान से मारने का प्रयास किया। मायके पहुंची विवाहिता ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव गजरौला खास निवासी रेश्मा देवी की शादी जिला लखीमपुर खीरी के गांव भूड़ा पिपरिया के अनिल कुमार पुत्र रामसरन के साथ 14 वर्ष पूर्व हुई थी। इस दौरान रेश्मा देवी से दो बच्चे जन्मे और वैवाहिक जीवन ठीक ठाक चल रहा था। पिछले कुछ माह से पति अनिल कुमार ने एक लाख रूपये नगदी लाने का दबाव बनाया तो रिश्तों में खटास पैदा हो गई। उसके बाद मामला मारपीट और गाली गलौज तक जा पहुंचा। इससे से भी बात नहीं बनी तो पति अनिल कुमार ने दोनों बच्चों को छीन लिया और विवाहिता रेश्मा देवी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। नई बाइक व नगदी लाने पर ही घर में पैर रखने की धमकी दी। दहेज के लिए प्रताड़ित की गई विवाहिता रेश्मा देवी ने पति अनिल कुमार, रामसरन, माया देवी व लौंगश्री के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया हैं। सभी

पेस्टीसाइड की दुकाने बंद होने से किसान परेशान

पेस्टीसाइड की दुकाने बंद होने से किसान परेशान पूरनपुर-पीलीभीत।  दो दिवसीय लॉक डाउन के दौरान उर्वरक विक्रेताओं की दुकाने बंद रहने से किसानों को दिक्कतें होने लगी है, गन्ना एवं धान में लग रहे रोग की रोकथाम में बाधा आ रही हैं। कृषक हित में भाकियू के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने जिला कृषि अधिकारी से लॉक डाउन के दिन भी दुकाने खुलवाने की पैरवी की हैं। साप्ताहिक लॉक डाउन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है, उन्होंने कहा कि अधिकारी मनमानी करते हुए जन सामुदाय का ही नहीं अन्नदाताओं का भी उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बारिश में गन्ना व धान की फसल में कई तरह के रोग लग रहे और किसानों को प्रति दिन पेस्टीसाइड और उर्वरक के निए दौड़ना पड़ रहा है। दो दिन की सप्ताहिक बंदी किसानों के लिए परेशानी का सबब हैं। कई बार जिला कृषि अधिकारी डा0 विनोद कुमार सिंह को कृषकों की परेशानी से आवगत कराया गया। लेकिन कोई निदान न मिलने से किसानों परेशान है। उन्होंने जिलाधिकारी पुलकित खरे से कृषक हित में लॉक डाउन के दिन भी पेस्टीसाइड की दुकाने खुलव

रंजिशन मुर्गी को जहर देकर मारा

रंजिशन मुर्गी को जहर देकर मारा पूरनपुर-पीलीभीत।  एक व्यक्ति ने पड़ोसी पर मुर्गी को जहर देकर मारने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव तकियादीनारपुर निवासी खान सिंह ने आरोप लगाया कि गांव का ही बाबू सिंह व उसका बेटा धीरेन्द्र प्रताप सिंह दबंग किस्म का व्यक्ति है और रंजिशन उक्त लोगों ने मुर्गी को जहर देकर मार डाला। खान सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की हैं। -------------------------------------

मलिन बस्तियों में सामुदायिक शौचालय न बनाने से बिफरे विधायक

मलिन बस्तियों में सामुदायिक शौचालय न बनाने से बिफरे विधायक पूरनपुर-पीलीभीत।  मलिन बस्ती में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण न होने से नाराज विधायक ने विकास विभाग में चल रहे गड़बड़झाले की शिकायत शासन स्तर पर की है, इससे संबंधित अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ हैं। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने सख्त नाराजगी जताते हुए पूरे मामले की शिकायत शासन में करने की बात कही है। शासन प्रशासन का पूरा ध्यान मॉडल शौचालयों के निर्माण पर है। शासनादेश है कि ग्राम पंचायत स्तर पर मॉडल शौचालयों का निर्माण कराया जाए और मलिन बस्तियों को प्राथमिकता मिले। विधायक बाबूराम पासवान ने सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर अधिकारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाते योजना पर पानी फेरने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी मौके पर मुआयना नहीं करते। इससे भ्रष्टाचार बढ़ा हैं। गांव सपाह में रामपाल पुत्र मुरली सहित दर्जनों लोगों ने शिकायत जिलाधिकारी के पोर्टल पर दर्ज कराई और अधिकारियों समेत विधायक बाबूराम पासवान से दलित बस्ती में सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की है। हालाकि विधायक बाबूराम पासवान ने सपहा में शौचालय बनवाने को

राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने माधोटांडा क्रासिंग पर भरे सड़क के गड्ढे

राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने माधोटांडा क्रासिंग पर भरे सड़क के गड्ढे पूरनपुर-पीलीभीत।  राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को माधोटांडा रेलवे क्रांसिंग पर बड़े-बड़े गड्ढों पर मिट्टी डालकर श्रमदान किया।          नगर के माधोटांडा रेलवे क्रांसिंग पर कई महीनों से बड़े-बड़े गड्ढें होने से राहगीरों एवं वाहन संचालकों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। क्रासिंग पर बड़े-बड़े गड्ढें होने से उसमें कई साइकिल सवार व दो पहिया वाहन गिरने से घायल भी हो चुके हैं। जबकि कई सक्षम नागरिकों ने रेलवे विभाग के कर्मचारियों से रेलवे क्रासिंग पर बड़े-बड़े गड्ढों को पाटने का अनुरोध किया था। मगर नागरिकों की समस्या को कर्मचारियों ने अनदेखा कर दिया।       इधर, राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रूमसिंह यादव के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपने-अपने फावड़े व पला लाकर बड़े-बड़े गड्ढों में मिट्टी डालकर श्रमदान किया। ऐसे महान कार्य की राहगीरों ने काफी सराहना किया। इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रूमसिंह यादव, मंडल अध्यक्ष ओमकार पांडेय, सुनील वर्मा, रामसेवक मौ

लॉक डाउन के अनुपालन में कर्बला में दफन नहीं हुए ताजिए

लॉक डाउन के अनुपालन में कर्बला में दफन नहीं हुए ताजिए पू रनपुर-पीलीभीत। रविवार को सप्ताहिक लॉक डाउन के अनुपालन में ताजिए कर्बला तक नहीं पहुंच सके। पुलिस प्रशासन ने ताजियादारों को पहले ही कर्बला न पहुंचने की हिदायत दी थी। उसके बावजूद गांव देहात से एकाध लोग छोटे ताजिए लेकर कर्बला पहुंचे तो उन्हें रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया और वापिस कर दिया। ताजियादारी को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट था और त्यौहार को घर में रहकर मनाने की अपील के बाद सख्ती दिखाई। रविवार को नगर के चौराहो पर पुलिस प्रशासन का पहरा रहा और सीओ उत्तम सिंह व तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने शांति व्यवस्था का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला और लोगों से घरों में रहने की अपील की। इसके अलावा कुछ लोग ताजिया लेकर माधोटांडा क्रासिंग तक पहुंच गए तो उन्हें पुलिस कर्मियों ने रोक लिया और समझा बुझाकर वापिस भेज दिया। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद नगर में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों ने घरों के अंदर रहकर ही त्यौहार मनाया। --------------------------------------------  

किशोरी के साथ दुराचार का प्रयास

किशोरी के साथ दुराचार का प्रयास पूरनपुर-पीलीभीत।  एक युवक ने रात्रि में घर में सो रही एक किशोरी के साथ दुराचार करने का प्रयास किया। शोर शराबा मचाने पर परिजनों को आता देख आरोपित फरार हो गया। किशारी के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि बीती रात घर में पूरा परिवार सो रहा था। इस दौरान पड़ोस के ही श्यामचरन पुत्र नेतराम घर में घुस आया और घर में सो रही किशोरी के साथ जबरन दुराचार का प्रयास करने लगा। किशोरी के शोर शराबा मचाने पर परिजनों की नींद खुल गई और वह किशोरी की तरफ भागे। परिजनों को देखकर आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। आरोप हे कि इसके दूसरे दिन किशोरी व उसकी मां सुबह शौचालय जा रहे थे। इस दौरान श्यामचरन व उसके माता-पिता ने दोनों को रास्ते में रोककर जमकर पीटा। इसके साथ ही किशोरी को जबरन उठा ले जाने की धमकी दी है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। --------------------------------------

शराब की दुकान हटाने को लेकर सांसद को भेजा मांग पत्र

शराब की दुकान हटाने को लेकर सांसद को भेजा मांग पत्र पूरनपुर-पीलीभीत।  आबादी क्षेत्र में बनी देशी शराब की दुकान से महिलाओं व बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष ने सांसद को पत्र भेजकर आबादी क्षेत्र से देशी शराब की दुकान हटाने की मांग की है। मोहल्ला कायस्थान वार्ड न0 01 में कई वर्ष पूर्व आबादी न होने के चलते आबकारी विभाग द्वारा देशी शराब की दुकान खोली गई थी। लेकिन वर्तमान समय में मोहल्ला घनी आबादी वाला हो गया है। देशी शराब की दुकान आबादी के बीचो बीच है, इसके चलते लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। खासकर महिलाओं और बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पत्र में बताया गया कि सुबह दुकान खुलने के बाद रात तक शराबियों की भीड़ जमा रहती है। इससे घरों की महिलाएं बाहर नही निकल सकती। इसके साथ ही शराबी नशे के धुत में महिलाओं को देखकर अभद्र भाषा की टिप्पड़ी करते है। इसको लेकर समाजिक उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष राहुल रस्तोगी ने सांसद वरूण गांधी को पत्र भेजकर आबादी क्षेत्र से देशी शराब के दुकान हटाने की मांग की है।

निर्विरोध चुने गए भूमि विकास बैंक में चेयरमैन

निर्विरोध चुने गए भूमि विकास बैंक में चेयरमैन पूरनपुर-पीलीभीत।  शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य को निर्विरोध भूमि विकास बैंक के चैयरमेन पद पर निवार्चित किया गया है। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने खुशी जाहिर की और बधाईयां दी। भारतीय जनता पार्टी के बलिहार सिंह के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काफी लोगों ने आकर भाग लिया। इस मौके पर पर भाजपा के बलिहार सिंह को निर्विरोध भूमि विकास बैंक के चेयरमैन पद पर निर्वाचित किया गया। इसपर लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने बलिहार सिंह को मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्य रूप से अधिवक्ता नितिन दीक्षित, राकेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।  --------------------------------------------

पैंतालिस लीटर कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

पैंतालिस लीटर कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने छापेमारी करते हुए अलग-अलग जगह से कच्ची शराब के साथ तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी करते हुए धर्मपाल पुत्र झम्मनलाल निवासी ग्राम नवदिया सुखदासपुर व.शांतिस्वरूप पुत्र बांकेलाल निवासी भीमपुर, माधोटांडा को 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। उधर, थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस ने चौथी प्रसाद पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम चलतुआ को दबोचा है। पुलिस ने आरोपित के पास से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की है। उक्त मामले में पुलिस ने तीनों आरापितों के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। -------------------------------------

तलाक देकर विवाहिता को घर से भगाया

तलाक देकर विवाहिता को घर से भगाया पूरनपुर-पीलीभीत।  एक पति ने विवहिता को गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाकर तीन तलाक देकर  घर से भगा दिया है। इसको लेकर विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपित पति कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का निकाह छह वर्ष पूर्व गांव के ही एक युवक के साथ हुआ था। इसके बाद सब सही चलता रहा। आरोप है कि विवहिता की ननिया सास व मामी ने मिलकर विवहिता को चरित्रहीन बताकर उसके पति को जमकर भड़कया था। यहां तक कि रिश्तेदारों ने विवाहिता का गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध बताने की बात कही। इसपर बौखलाए पति ने विवहिता को तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। इसके बाद से महिला ने मायके पंहुचकर आप बीती सुनाई। इसपर महिला के परिजनों ने ससुराल आकर इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद महिला ने थाने में आरोपित पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। ---------------------------------------

लेखपाल पर अवैध वसूली करने का आरोप

लेखपाल पर अवैध वसूली करने का आरोप पूरनपुर-पीलीभीत।  एक ग्रामीण ने लेखपाल पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर डीएम से शिकायत की है। इसके साथ ही लेखपाल के खिलाफ जांच कराके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। गांव सिमरिया ता0 अजीतपुर बिल्हा निवासी रामसेवक पुत्र रामचन्दर ने डीएम पुलकित खरे को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि गांव के राकेश पुत्र रामस्वारूप को लेख्सपाल आसिफ खां ने अपना सहायक बना रखा है। आरोप है कि उक्त राकेश लेखपाल के साथ मिलकर पीड़ित व गांव के अनेकों लोगों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नामपर पांच-पाच सौ रूपये अवैध वसूली की है। इसके साथ ही पीड़ित ने बताया कि लेखपाल स्तर के छोटें-छोटे कामों में भी गांव के लोगों से रूपया लेकर उनका आर्थिक सोशण करता है। आरोप है कि लेखपाल ने इससे पहले पारिवारिक लाभ योजना, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि में आख्या लगाने के लिए राकेश को भेजकर संबंधित लाभार्थियों से रिश्वत ले रहे है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। -----------------------------------

पशु तस्करों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, मुकदमा दर्ज

पशु तस्करों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, मुकदमा दर्ज पूरनपुर-पीलीभीत।  पशु तस्कर ग्रामीणों के हाथ चढ़ गए तो लोगों ने एक बछड़े को बंधकमुक्त कराते हुए पशु तस्करों की जमकर मार लगा दी और उसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में गौवध अधिनियम के अर्न्तगत मुकदमा पंजीकृत करते हुए दो लोगों को जेल भेजा गया है। इसके अलावा दो अन्य अज्ञात पशु तस्करों की तलाश की जा रही है। चीनीमिल के पास बह्मदेव स्थल से कुछ दूरी पर एक गन्ने के खेत में चार कसाई एक बछड़े का वध करने के प्रयास में थे। इस दौरान उधर, से गुजर रहे ग्रामीणों की हलचल से पशु तस्कर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने दो पशु तस्करों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके साथ ही दो तस्कर भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों ने बछड़े को बंधकमुक्त कराके रस्सी से बांधकर जमकर पीटा गया। इससे हड़कम्प मच गया और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दोनों तस्करों को सुपुर्द किया। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना नाम .दिलशाद पुत्र शकील अहमद निवासी साहूकारा कस्बा

खेल मैदान पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत

खेल मैदान पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत। दबंगो ने खेल के मैदान पर अवैध कजा कर गन्ने की फसल बो रखी है। इससे बच्चों को खेलने में परेशानी हो रही है। इसको लेकर ग्रामीण ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर खेल मैदान को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। गांव खण्डेपुर निवासी छत्रपाल ने डीएम पुलकित खरे को मांग पत्र भेजकर बताया है कि गांव में स्थित खेल मैदान पर की भूमि आरक्षित है। आरोप है कि लेखपाल जगदीश राजपूत की सहमति से गांव के ही रणधीर कुमार पुत्र बचनलाल एवं संजू पुत्र रामपाल ने मिलकर अवैध कब्जा कर गन्ने की फसल बो रखी है। इससे बच्चों को खेलनी की परेशानी हो रही है। इसके चलते ग्रामीण छत्रपाल ने डीएम से शिकायत कर खेल मैदान को कब्जामुक्त कराने की मांग की है। __________________________________________________

एक माह से डीसीबी बैंक में नहीं हुआ लेन-देन, शिकायत पर पहुंचे सहायक महाप्रबंधक

एक माह से डीसीबी बैंक में नहीं हुआ लेन-देन, शिकायत पर पहुंचे सहायक महाप्रबंधक  हजारा-पीलीभीत।  इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र एवं ट्रांस शारदा क्षेत्र के जिला सहकारी बैंक पीलीभीत की शाखा कबीरगंज में लगभग 1 माह से तकनीकी खराबी के चलते ग्रामीणों का लेन-देन नहीं हो पा रहा है। बैंक कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता करने की शिकायत पर बुधवार को जिला सहकारी बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्यामसुंदर मौर्य शाखा कबीरगंज पहुंचकर कनेक्टिविटी तकनीकी सहायक के माध्यम से सही कराने का प्रयास किया। उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ बैंक कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की जांच करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है साथ ही यह भी बताया है कि बैंक में लेन देन के लिए आने वाले उपभोक्ताओं का भी विड्राल फार्म पूरनपुर से पास करा कर उनको भुगतान उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने उप महाप्रबंधक श्री मौर्य से बैंक के शाखा प्रबंधक एवं लिपिक सहित तीन के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई करने एवं बैंक से तबादला करने की मांग की। उधर, उप महाप्रबंधक श्री मौर्य ने बताया है कि बैंक कर्मचारियों के द्वारा ग्

बेखौफ चल रहा हरियाली पर आरा, परमिट बगैर ही कट रहे बाग

बेखौफ चल रहा हरियाली पर आरा, परमिट बगैर ही कट रहे बाग हजारा-पीलीभीत।  वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से हरियाली पर आरा चलाकर फलदार वृक्षों को नष्ट किया जा रहा है, अवैध रूप से हरे भरे आम के बाग साफ किए जा रहे हैं।   ठेकेदार हजारा थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में एक ठेकेदार ने वन विभाग और पुलिस से सांठगांठ करके बिना परमिट के ही दर्जनों हरे-भरे आम के पेड़ों को कटवा कर हरियाली और पर्यावरण को क्षति पहुंचा दिया है। संपूर्णानगर क्षेत्र के एवं हजारा थाना क्षेत्र के रामनगर हल्का में एक ठेकेदार ने बारह पेड़ों का परमिट बनवा कर अवैध रूप से अन्य दर्जनों आम के हरे भरे पेड़ों को कटवा दिया है। थाना क्षेत्र के गांव रामनगर, कबीरगंज, मलपुरी फार्म, जनता फार्म, बल फार्म, टिब्भा, कुठिया गुदिया, विजय नगर आदि गांव में ठेकेदार अवैध रूप से हरे भरे पेड़ों को कटवा कर पर्यावरण के साथ-साथ हरियाली को नुकसान  पहुंचा रहे हैं। शिकायत के बाद भी वन विभाग व पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को पर्यावरण प्रेमी ग्रामीण ने पीलीभीत व लखीमपुर खीरी के डीएफओ अनिल कुमार पटेल समेत पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिका

ट्रांस शारदा क्षेत्र मे विकास कार्य के नाम पर हो रही धांधली

ट्रांस शारदा क्षेत्र मे विकास कार्य के नाम पर हो रही धांधली हजारा-पीलीभीत।  ट्रांस शारदा क्षेत्र में विकास के नाम पर जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। जिम्मेदार लोगों की मनमानी से जनता बेहाल है।   पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र मे सरपंच सचिव व ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ट्रांस शारदा क्षेत्र में विकास के नाम पर सरकारी धन को खुर्द बुर्द कर खिलवाङ किया जा रहा है। ट्रांस क्षेत्र के गांव राणाप्रतापनगर मे लगभग आठ माह पहले अशोक पाण्डेय के घर से आलोक पाण्डेय के घर तक इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण कार्य बीच मे अधूरा छोड़ दिया गया है और उसके आगे फिर कुछ दूर तक सड़क बना दिया है। अधूरा सड़क होने से ग्रामीणो को निकलने मे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस अधूरे सङक की ओर न सरपंच का न सचिव का ही ध्यान जाता है। इतना ही नही गांव की कुछ पक्की नाली क्षतिग्रस्त हो गई है, इसके चलते नाली का गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। इसके चलते गांव वासियो को गंदे पानी के बीच से होकर निकलना पङता है। कुछ माह पहले कुछ पक्की नाली का निर्माण कराया गया था मगर वह भी अधूरी पड़ी है। गांव के जिम्मेदार सरपंच, सचिव, रोजग

दलाल आशाओं के चंगुल में जच्चा-बच्चा की जान, प्राइवेट अस्पतालों में फैला कमीशन का काला कारोबार

दलाल आशाओं के चंगुल में जच्चा-बच्चा की जान, प्राइवेट अस्पतालों में फैला कमीशन का काला कारोबार कमीशन न देने वाले चिकित्सक पर कई तरह के विलेम लगाकर करती है मरीजों को गुमराह पूरनपुर-पीलीभीत।  प्रसूति महिला एवं नवजात बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव गांव आशा बहू तैनात की गईं है, लेकिन कमीशन खोरी के चलते यह आशाएं पूरी तरह प्राइवेट अस्पतालों की एजेंट बनकर काम कर रही है। नॉर्मल डिलिवरी से लेकर सीजर में इनका मोटा कमीशन होता हैं। अल्ट्रासाउन्ड के सौ दो सौ रूपये छोड़कर प्रसव में इनको तीन से चार हजार रूपये की मोटी कमाई हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं देने के वजाए आशा बहूओं को कमीशन का चस्का लग चुका है, संबंधित अधिकारियों की संलिप्तता भी कही न कही इनका हौसला बढ़ा रही है। प्रसव के मरीजों को प्राइवेट अस्पताल लेजाकर उनका सीजर कराने की होड़ है। कोरोना काल में भी आशाएं एक एक सीजर पर तीन से चार हजार का मोटा कमीशन पैदा कर चांदी काटने का काम कर रही हैं। पूरनपुर में एक सूत्रीय कार्यक्रम चल निकला है कि अस्पताल संचालित करने के पहले आशाओं से स

315 बोर के तमंचा समेत युवक गिरफ्तार

315 बोर के तमंचा समेत युवक गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस ने एक युवक के पास 315 बोर का तमंचा बरामद करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, आरोपी का शारीरिक परीक्षण के बाद उसे पुलिस ने जिला कारागार भेज दिया। पुलिस चौकी घुंघचिहाई इंचार्ज उप निरीक्षक विशेष कुमार ने संदिग्ध अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में आरोपी युवक प्रदीप कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी मदारपुर के पास एक नाजायज देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ हैं। अवैध असलाह रखने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदीप कुमार का कोतवाली पूरनपुर से चालान कर दिया हैं। ----------------------------------------

कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप

कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप पूरनपुर-पीलीभीत।  एक युवक ने कोटेदार के खिलाफ कम राशन देने का आरोप लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। मोहल्ला रजागंज निवासी कासिम खां पुत्र शराफत खां ने प्रभारी निरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि पीड़ित अपने राशरन कार्ड पर उचित दर बिक्रेता साबिर वकश की दुकान पर खाद्यान्न लेने के लिए गया था। आरोप है कि कोटेदार का कर्मचारी पांच सौ ग्राम खाद्यान्न कम तौल रहा था। पीड़ित के मना करने पर उक्त कोटेदार साबिर वक्श व उसके लड़के ने अभद्रता करते हुए पीड़ित को भगा दिया। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक को शि कायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। -----------------------------------

इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण में की जा रही धांधली

इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण में की जा रही धांधली हजारा-पीलीभीत।  तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र मे अधिकारियो और ठेकेदारो की मिलीभगत से सरकार व ग्रामीणो की आखां मे धूल झोंकते हुए इंटर लाकिंग सङक मे मोरंग बालू के बजाय मिट्टी डालकर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणो ने शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्यवाई करने की मांग की है।    ट्रांस शारदा क्षेत्र मे संबंधित अधिकारियो व ठेकेदारो की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट कर नियम व मानक को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सरकार विकास के लिए करोड़ो रूपये का बजट गांव को दे रही है, तो वही जिम्मेदार अधिकारी, ठेकेदार और प्रधान अपनी मनमानी करते हुए विकास के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी धन से मलाई उड़ा रहे है। ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव शांतिनगर में इस समय इंटर लाकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस सङक निर्माण में रोड़ी के ऊपर मोरंग और बालू डालने के बाद निर्माण होना है। लेकिन मोरंग व बालू की जगह मिट्टी डालकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। मानक व नियमों को दरकिनार कर सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार ही नही संबंधित जेई व ब्लाक तक

स्कूल की साफ सफाई न होने से अध्यापकों में रोष

स्कूल की साफ सफाई न होने से अध्यापकों में रोष पूरनपुर-पीलीभीत।  गांव में 11 माह से किसी सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से गांव में लाखों रुपए के सरकारी भवनों के ऊपर घास उग आई है। भवनों के इधर-उधर सांप कीड़े भी घूमते नजर आने से अध्यापकों एवं अभिभावकों में रोष व्याप्त है।        गांव अमरैयाकलां में करीब 1350 मतदाता है। इस गांव में आंगनवाड़ी भवन, मनरेगा भवन, प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है। गांव में 1350 मतदाताओं के होते हुए 11 माह से किसी सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से गांव के प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष के ऊपर घास उगने, कायाकल्प योजना के तहत अब तक कक्षाओं में दरवाजे व टायल्स न लगने, आंगनवाड़ी भवन के चारों तरफ बड़ी-बड़ी घास ऊगने से भवनों के कमरों में सांप-कीड़े तक रेंगने लगे है। यहां तक शौचालय के अंदर घास उगनीं शुरू हो गई है। इससे अध्यापकों के लिए हर समय खतरा मंडरा रहा है। लेकिन सरकारी भवनों को निरीक्षण करने वाला कोई सक्षम अधिकारी गांव में नहीं पहुंच पा रहा है। इधर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सफाई कर्मचारी की तैनाती कराने एवं

ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से भगाया

ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से भगाया हजारा-पीलीभीत।  इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए बच्चे को छीन के घर से भगा दिया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर सास-ससुर पति आदि के खिलाफ तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।    इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज निवासी पीड़ित विवाहिता कुलविंदर कौर पुत्री इंदर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसकी शादी लगभग 2 वर्ष पहले गांव के ही बलविंदर सिंह के साथ हुई थी। पीङिता का एक 9 माह का बच्चा भी है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति बलविंदर सिंह ससुर, सास, ननद, जेठ आदि लोग आए दिन गाली गलौज व मारपीट करते हुए दहेज के रूप में एक बाइक, फ्रिज, कूलर के साथ-साथ एक लाख रुपए की नकदी की मांग करते थे। पीड़िता ने बताया है कि उसके पिता ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। इतनी बड़ी रकम और अन्य दहेज का सामान दे पाने में असमर्थ हैं। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए मिट्टी का तेल डालकर जलाने का भी प्रयास कर चुके हैं। दहेज की मांग पूरी

राधा अष्टमी के अवसर पर वितरिया किया प्रसाद

राधा अष्टमी के अवसर पर वितरिया किया प्रसाद पूरनपुर-पीलीभीत।  मंगलवार को राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में गांव के ही लालबाबा मंदिर पर आने जाने वाले राहगीर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।       गांव अमरैयाकलां में लालबाबा मंदिर के पास राधा अष्टमी के तहत भंण्डारे का आयोजन किया गया। भंण्डारे में राहगीरों को कढ़ी-चावलों का प्रसाद वितरण किया गया। कढ़ी-चावल का प्रसाद पाकर राहगीर खुश नजर आए। इस मौके पर घनश्याम, लालाराम, प्रेमपाल, दिनेश कुमार, माखनलाल, ताराचंद, मेवाराम, भुवनेश्वर दयाल, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। -------------------------------------------

मांस की बिक्री करते दो को दबोचा

मांस की बिक्री करते दो को दबोचा पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने एक गांव में मांस की बिक्री करते दो आरोपितों को पकड़ा है। आरोपियों को थाने लाने के बाद जेल भेज दिया गया है। गांव सिमरिया में दो लोग बाइक से पशु मांस की बिक्री करते घूम रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों व मांस को हिरासत में लिया है। युवकों से पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम लल्लन व इमरान बताया है। पुलिस ने जब उनसे मांस के कागज मांगे तो उक्त लोगों ने न होने की बात कही। इसपर पुलिस ने दोनां आरोपितों को थाने लाने के बाद मुकदमा दर्ज किया है। -------------------------------------

देर शाम स्टेशन चौराहे पर वाहन चेकिंग से लोगो में आक्रोश

देर शाम स्टेशन चौराहे पर वाहन चेकिंग से लोगो में आक्रोश  खाकी के खौफ से परेशान पूरनपुर के लोग, जनप्रतिनिधी भी मौन पूरनपुर-पीलीभीत।  देर शाम स्टेशन चौराहे पर पुलिसकर्मियों द्वारा अनावश्यक रूप से लोगों के वाहनों का चालना करना आये दिन बढ़ता जा रहा है। शाम होते ही पुलिस कर्मी स्टेशन चौराहे पर जमा हो जाते है और आने जाने वाले लोगों के वाहनों को रोककर अनावश्यक रूप से चालान कर रहे है। पुलिस के इस व्यवहार से लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है। पुलिस लोगों को भयमुक्त करने के लिए होती है, लेकिन यहां मामला कुछ और ही है। नगर क्षेत्र पूरनपुर की पुलिस लोगों को भयमुक्त करने की जगह डरा रही है और दहशत फैला रही है। लोगों का अनावश्यक रूप से चालान करके उनका उत्पीड़न कर रही है। इसके साथ ही पुलिस लोगों के चालान काटकर उनसे मोटा जुर्माना वसूल कर रही है। इससे लोगों में भय उत्पन्न हो रहा है। मामाला नगर क्षेत्र के स्टैशन चौराहे का है। शाम होते ही पुलिस टीम स्टेशन चौराहे पर डेरा जमा लेती है, और आने जाने वाले लोगों के वाहनों का चालान करके जुर्माना वसूल करती है। इतना ही नही वाहन चालक मास्क लगाये हो या नही पुलि

गोमती उद्गम स्थल के मंदिर में घुसकर मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गोमती उद्गम स्थल के मंदिर में घुसकर मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार बड़ा सवाल-सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बावजूद मुख्य मंदिर में कैसे हुई तोड़फोड़ पूरनपुर-पीलीभीत।  गोमती उद्गम स्थल के मंदिर पर एक ग्रामीण ने घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इससे हड़कम्प मच गया और आनन फानन में मंदिर में तैनात होमगार्डो ने युवक को हिरासत में लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने धार्मिक स्थल को ठेस पंहुचाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गोमती उद्गम स्थल पर बने गोमती मंदिर पर एक ग्रामीण ने कुल्हाड़ी से मंदिर के दरवाजे पर प्रहार करके तोड दिया और अन्दर घुसकर मूर्ति खंडित कर दी। मंदिर में तोड़फोड़ से अफरा तफरी मच गई और मौके पर सुरक्षा गार्डो ने ग्रामीण को पकड़ लिया। धार्मिक स्थल को नुकसान पंहुचाने की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक की पहचान पड़ोस के ही गांव लोहरपुरी के रहने वाले धनपाल पुत्र मोतीलाल के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सीओ उत्तम सिंह व एसडीएम कलीनगर रामदास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करत

मण्डी से रिटायर्ड कर्मचारी के खिलाफ लोहा चोरी का मामला दर्ज

मण्डी से रिटायर्ड कर्मचारी के खिलाफ लोहा चोरी का मामला दर्ज पूरनपुर-पीलीभीत। मण्डी से लोहा गायब करते हुए एक फॉमहाउस पर जमा करने के मामले में मण्डी सहायक की तहरीर पर रिटायर्ड कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मण्डी परिषद में खोले गए टीन शेड का लोहा एक रिटायर्ड कर्मचारी ने गायब कर चंदिया हजारा के एक फॉमहाउस पर जमा कर रखा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मण्डी में हड़कम्प मच गया था। इसके बाद मामला ठंडा पड़ गया था। सोमवार को अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी व सचिव विजिन वालियान के साथ चंदिया हजारा के फॉमहाउस पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो फॉमहाउस से 15 पाइप, सात काले त्रिपाल व चार पीले रंग के त्रिपाल बरामद हुए है। उक्त मामले में मण्डी सहायक मनीश अग्रवाल की तहरीर पर रिटायर्ड कर्मचारी कालिका प्रसाद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण को संबंधित अधिकारी लगातार नजरअंदाज कर रहे थे। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश के बाद अधिकारी हरकत में आये और उसके बाद आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। --------------

पचास लीटर कच्ची शराब के साथ चार गिरफ्तार

पचास लीटर कच्ची शराब के साथ चार गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने छापेमारी करते हुए अलग-अलग जगह से कच्ची शराब के साथ पांच आरोपितों को हिरासत में लिया है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी करते हुए ओमकार पुत्र खरमाई लाल निवासी ग्राम सिमरिया थाना पूरनपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने धर्मेन्द्र पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम धुरिया पलिया थाना माधोटांडा  के पास से 10 लीटर अवैध शऱाब बरामद की है। उधर, थाना हजारा की पुलिस ने अभियान के तहत केहर सिंह उर्फ काठी पुत्र गुजर सिंह निवासी वमनफरी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा है। सूरजपाल उर्फ पावा पुत्र सुरजन सिंह निवासी ग्राम सिंहनगर थाना हजारा से पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। उक्त मामले में पुलिस ने पांचों आरापितों के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इंसेट- पुलिस ने युवक के पास से बरामद किया अवैध तमं

दीवार में दबकर ग्रामीण की मौत

दीवार में दबकर ग्रामीण की मौत पूरनपुर-पीलीभीत।  घर में साफ सफाई कर रहे पति पत्नी के ऊपर दीवार गिर जाने से पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मदद करने का अश्वासन दिया है। तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव जमुनिया खास में एक घर की दीवार गिरने से ग्रामीण की मौत हो गई है। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि श्रीराम व उनकी पत्नी घर की साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक दीवार भरभराके उनके ऊपर गिर गई। दीवार गिरने से दौनों लोग उसके नीचे दब गए। शोर शराब सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल दोनों को दीवार के नीचे से निकला। लेकिन ग्रामीण की मौत हो चुकी थी और महिला गंभीर रूप से घायल थी। इसके बाद आनन फानन में महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंचे कलीनगर एसडीएम व तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को हर सम्भव आर्थिक मदद दिलाने का अश्वासन दिया है। -----------------------------------------

भैंस चोरी करने के मामले में दी तहरीर

भैंस चोरी करने के मामले में दी तहरीर पूरनपुर-पीलीभीत।  पशुशाला में बंधी भैंस को रात्रि में चोर खोलकर फरार हो गए। पीड़ित को इसकी जानकारी लगी तो उसने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी बादशाह की पशुशाला में भैंस बंधी थी। रात को ग्रामीण सोने के लिए चला गया। इस दौरान चोरों ने आकर पशुशाला में बंधी तीन भैंस को खोल लिया और दवे पांव गांव से फरार हो गए। सुबह जब पीड़ित ने पशुशाला में जाकर देखा तो भैंस नही थी। इसके बाद ग्रामीण बादशाह ने भैंसो की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चल सका। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। --------------------------------

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल पूरनपुर-पीलीभीत।  बाइक की टक्कर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। गांव नदहा निवासी बालकराम साइकिल से कढ़ेरचौरा रिश्तेदारी में गये थे। वापस घर लौटते समय हाइवे पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाइक सवार ने साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकल सवार बालकराम रोड पर जा गिरा। हादसे में बालकराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस से पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। -------------------------------

गांव में विकास कार्य न होने से डीएम से शिकायत

गांव में विकास कार्य न होने से डीएम से शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत।  गांव में विकास कार्य न होने से गांव वालों ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाकर डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर गांव में विकास कार्य कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत अमरैया कलाँ में विकास कार्य के नाम पर कागजों में ही खानापूर्ति की गई है। गांव में नाम मात्र के लिए एक खडंजा कार्य विधायक निधि से बनाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि खंडजे को छोड़कर पूरे गांव की सड़कें तालाब बनी हुई हैं। ग्रामीण तालाब रूपी सड़क से निकलने को मजबूर हैं। कई बार ग्रामीण सड़क पर गिरकर घायल भी हो चुके हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी बिल्कुल बेखबर हैं। इसके साथ ही सरकार ने ग्राम पंचायत में करोड़ो रूपये की लागत लगाकर मनरेगा भवन का निर्माण कराया। लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सेवक ने कभी भी बैठकर ग्रामीणों की समस्या को नहीं सुना और न ही किसी प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस प्रकार ग्रामीण सरकारी योजनाओं से हमेशा वंचित रहते हैं। कायाकल्प योजना के तहत ग्राम पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमरैयाकलां में और प्राथमिक विद्यालय खाता में बाउंड्र

जर्जर खंड़जे की मरम्मत कराने की मांग

जर्जर खंड़जे की मरम्मत कराने की मांग पूरनपुर-पीलीभीत। कई महीनों से जर्जर पड़े खड़ंजे का निर्माण कराने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन अभी तक खड़ंजे का निर्माण नही कराया गया है। इससे यही साबित होता है कि अधिकारी ग्राम पंचायतों में कोई ध्यान नही दे रहे है। ग्राम पंचायत जगतपुर निवासी अरविन्द कुमार पुत्र शंकरलाल ने खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुवे को प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव में जर्जर खड़ंजे व नालियों के निर्माण की मांग की थी। लेकिन अभी तक खड़ंजे व नाली का निर्माण नही कराया गया है। गांव में गंदगी के ढ़ेर लगे है। बरसात के मौसम में खड़ंजे में दलदल हो जाने से लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही नालियों की साफ सफाई न होने से नानी गंदगी से बजबजा रही है। लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान इस और कोई ध्यान नही दे रहे है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्व्त है। --------------------------------------------

पूरनपुर में सपा का नया चेहरा होंगे प्रदीप सोनकर

पूरनपुर में सपा का नया चेहरा होंगे प्रदीप सोनकर पूरनपुर-पीलीभीत। पूरनपुर की राजनीति में सपा का एक नया चेहरा जुड़ रहा है, इसको लेकर अन्य राजनैतिक दलों में कानाफूसी शुरू हो गई हैं। रविवार को स्वस्थ होकर पूरनपुर पहुंचे प्रदीप सोनकर से मिलने सपा कुनबा से कई दिग्गजों ने गोपनीय मुलाकात की। देश में फिलहाल कोनोरा काल चल रहा है तो दूसरी ओर प्रदेश की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी सपा जमीनी तौर पर समर्थकों के बीच पहुंचने का काम कर रही है, राजनैतिक दल कोई भी हो। लेकिन यूथ लावी की बात करें तो सपा में सबसे मजबूत शाखा मानी जाती हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप सोनकर ने पूरनपुर में सपाई से संपर्क किया। पार्टी के आवाह्न पत्रक वितरित किए। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व छात्र नेता जगदेव सिंह जग्गा, जगजीत सिंह, सुनील वर्मा, लालजीत वर्मा, दिलीप वर्मा, रमाकांत वर्मा, राजेश सोनकर मौजूद रहे। ---------------------------------------

अवैध तमंचा रखने के आरोप में युवक को जेल

अवैध तमंचा रखने के आरोप में युवक को जेल पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने एक शेरपुर कलां के युवक को अवैध तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा हैं। गस्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे बब्लू पुत्र जमशेद निवासी शेरपुर कलां, मोहल्ला मटकुन्ना के पास एक 315 बोर का देसी तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। आरोपी ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने बिना मौका गवाएं उसे धर दबोचा। कोतवाली लाने के बाद अवैध असलाह रखने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। मेडिकल चेकअप के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। ------------------------------------

भ्रष्टाचार के लपेटे में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षक

भ्रष्टाचार के लपेटे में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षक भ्रष्ट शिक्षा विभाग के लिए कोई मायने नहीं रखते राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पूरनपुर-पीलीभीत।  राज्य से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक को सेवानिवृत्त होने के साथ ही भ्रष्टाचार से दो दो हाथ करने पड़ रहे है, शिक्षक ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि रिटायरमेंट के बाद उनके विभागीय अधिकारी ऐसा बर्ताव करेंगे। अधिकारियों से शिकायत करके थक चुके शिक्षक ने आखिर में सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ दी हैं। नगर के रामलीला मैदान में रह रहे शिक्षक ओम शर्मा 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हो गए। रिटायरमेंट के बाद शिक्षक पेंशन के लिए पांच माह से सरकारी दफ्तरों में जूते घिसने को मजबूर है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं। शिक्षा विभाग ने राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने के बाद शिक्षक ओम शर्मा को सरआंखो पर बैठाया जरूर होगा। लेकिन अब सेवानिवृत्त होने के साथ ही अपमानित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा। भ्रष्ट आचरण से पीड़ित शिक्षक ने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए संबंधित अधिकारियों पर तीखे प्रहार किये हैं। उन्होंने लिखा कि अधिकारी व

माधोटांडा में चोरी का पैनल समेत आरोपी गिरफ्तार

माधोटांडा में चोरी का पैनल समेत आरोपी गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने तीन व्यक्ति को चोरी के पैनल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी मुखबरी होने पर हुई। चोरी का माल बरामद होने पर आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चोरी के मामले में भेज भेजे गए हैं। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव सेल्हा से पुलिस ने सोलर पैनल व गैस चूल्हा और इनर्वटर चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेल्हा के आरोपी नीलकण्ठ मण्डल पुत्र निखिल मण्डल, सुखदीप पुत्र सफल सिंह निवासी पुरैना व राजीव राय पुत्र दीपांकर राय को गांव पचपेड़ा से दबोचने में कामयाबी हासिल की। तीनों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया हैं। पुलिस ने प्राथमिकि दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेजा हैं। -------------------------------------

गेहूं बेचकर भी किसानों को नहीं मिली कीमत, डीएम से शिकायत

गेहूं बेचकर भी किसानों को नहीं मिली कीमत, डीएम से शिकायत यूपीएसएस क्रय केन्द्र का कारनामा, पांच माह बाद भी किसानों के हाथ खाली पूरनपुर-पीलीभीत।  क्रय केन्द्र पर गेंहू बेचकर भी किसानों के हाथ खाली है, लंबा समय होने पर जिला पंचायत सदस्य ने किसान हित में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर फसल का भुगतान कराने की मांग की हैं। गेंहू खरीद को वर्ष 2020-21 में गांव गोरा, धनेगा व केसरपुर के किसानों की सुविधा को यूपीएसएस क्रय केन्द्र स्थापित किया गया था। 2020 अप्रैल में गेंहू की खरीद की गई। लेकिन एक दर्जन से अधिक किसानों का भुगतान संबंधित एजेंसी ने नहीं किया है। पांच माह होने के बाद दर्जनों किसान गेंहू की फसल के भुगतान के लिए दर दर भटक रहे हैं। गेंहू का भुगतान फंस जाने की चिंता के बाद किसानों ने जिला पंचायत सदस्य अर्चना वर्मा को आपबीती सुनाकर गेंहू की कीमत दिलाने की गुहार लगाई हैं। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य अर्चना वर्मा ने डीएम पुलकित खरे को मांग पत्र भेजकर किसानों का बकाया भुगतान कराने की मांग की हैं, उन्होंने पत्राचार में उल्लेख किया है कि बैंक आदि से कर्जा लेकर तैयार की गई फसल का भुगतान न ह

बच्चों पर हमलावर हो रहे अवारा जानवार, रोष

बच्चों पर हमलावर हो रहे अवारा जानवार, रोष पूरनपुर-पीलीभीत। नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही के चलते अभी तक सड़कों पर जानवर गंदगी फैला रहे थे। लेकिन अब आवारा जानवरों ने बच्चों पर हमला करना शुरू कर दिया हैं। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त हैं। सफाई कर्मचारी जानवरों को दरबे में न बांधकर आवारा घूमने के लिए नगर में छोड़ देते है, रविवार को आवारा घूम रहे सूअर बच्चों पर हमलावर हो गए। इसमें एक तीन वर्षीय बालक एकलव्य को चोट आई और दांत भी लग गया। गणेशगंज में बच्चे पर हमला होने के साथ ही लोगों में रोष फैल गया और घायल एकलव्य गुप्ता पुत्र विजेन्द्र गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर उपचार कराया गया। -------------------------------------