सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

30.10.2018

शादी का झांसा देकर बनाएं नाजायज संबंध अब कर रहा शादी से इनकार मजार पर जाते वक्त जबरन गन्ने के खेत में खीजकर किया दुराचार शादी का दबाव पड़ने पर फेसबुक पर अपलोड कर दिये फोटो पूरनपुर-पीलीभीत। शादी का झांसा देकर एक युवती से लगातार एक साल तक नाजायज संबंध बनाने के बाद युवक ने शादी से स्पष्ट मना कर दिया। इतना ही नहीं दबाव पड़ने पर सोशल साइट फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दिये, फोटो वायरल होते ही गांव में हायतौबा होने के बाद मामला थाने पहुंचा। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नामजद तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुरकलां में एक युवती का प्रेम संबंधों की आड़ में यौन शोषण किया गया और शादी के लिए मुंह खोलने पर फेसबुक पर फोटो वायरल कर दिये गए। युवती के फोटो वायरल होते ही हंगामा खड़ा हो गया और आरोपित युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। शेरपुर कलां निवासी युवक नदीम पुत्र पप्पू उर्फ बाबा ने एक युवती को प्रेम संबंधों में फंसा लिया और मोबाईल पर बात शुरू कर दी। करीब एक साल तक चले प्रेम संबंधों में उस समय दरार पड़ गई जब नदीम ने कपड़े की खरीदरी करने गई युवती

29.10.2018

पुलिस की फाइलों में गुम होकर रह गया विधवा मां का लाल न्याय पाने को अधिकारियों के दफ्तरां की खाक छान रही दुखियारी मां रामनरेश शर्मा (सरल) पूरनपुर-पीलीभीत। एक दुखियारी मां का बेटा पुलिस की फायलों में गुम हो चुका है, ये बात कुछ अटपटी जरूर लगेंगी लेकिन सत्य है। पुलिस दबाव में चोरी गई भैंस को ढूढ़कर ला सकती है तो एक व्यक्ति को खोजना बड़ी बात नहीं। वहीं, सामने एक मजबूर मां हो तो उसे कोई भी बाहर का रास्ता दिखा सकता है, फिर पुलिस तो पुलिस है। खास तौर पर यूपी पुलिस बिना प्रेसर काम करने की आदी नहीं हैं। हम बात कर रहे है माधोटांडा पुलिस की, जहां एक दुखियारी मां का बेटा फायलों में गुम हो गया है और पुलिस इस केस में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। बेटा खोने के गम में पागल सी लगने वाली मां रोज सुबह बेटे की खोज में घर से निकल जाती है, उसे यह भी पता नही होता कि रात कहां होगी। लेकिन इन सब बातों से पुलिस विभाग को कोई सरोकार नहीं है। गंगादेई पत्नी स्व0 हरमेश लाल नामक महिला थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव मैनाकोर्ट की रहने वाली है और उसका 35 वर्षीय बेटा जसपाल 21 अगस्त 2017 से लापता है। गंगाद

28.10.2018

कृषि मंडी के बजाय हाईवे पर हो रही धान खरीद बंडा पूरनपुर नेशनल हाईवे पर घुघचिहाई पेट्रोल पंप के पास बिचौलियां धडल्ले से धान की सीधी खरीद कर रहे है पूरनपुर-पीलीभीत। सड़क पर हो रही धान की खरीद पर विभागीय अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। या फिर जानबूझकर अनजान बन रहे हैं। यहां हजारों कुंटल धान की खरीद कर लोडिंग का काम दिन रात चल रहा है। धान माफिया मंडी शुल्क को चूना लगाने का काम कर रहे हैं साथ ही राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। शासनादेश के बाद स्पष्ट किया गया कि धान की खरीद के चलते किसानों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए‌। लेकिन सरकारी आदेशों का धरातल पर कोई असर नहीं दिख रहा है। बंडा पूरनपुर नेशनल हाईवे पर घुघचिहाई पेट्रोल पंप के पास बिचौलियां धडल्ले से धान की सीधी खरीद कर रहे है। सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली एकत्रित हो जाते हैं और हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम में फंसे तमाम राहगीर रोष व्यक्त करते हैं। राहगीरों की समस्या को दरकिनार करते हुए बिचौलिया धान खरीद में मशगूल नजर आते हैं। लेकिन संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलत

27.10.2018

सोयावीन की रखवाली कर रहे ग्रामीण की फरसा से गर्दन काटकर हत्या हत्या की सूचना पर पहुंचे एसओ दुर्गा सिंह, मौके पर बरामद हुआ आलाकत्ल पूरनपुर-पीलीभीत। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा में सोयावीन की रखवाली कर रहे एक ग्रामीण की गर्दन काटकर र्निमम हत्या कर दी गई। वारदात शुक्रवार रात्रि की है। सुबह शव देखे जाने पर सनसनी फैल गई और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। गांव वीरखेड़ा स्थित फार्मर भोला सिंह की जमीन पर सोयावीन की रखवाली कर रहे ग्रामीण जयराम 45 पुत्र गंगाराम निवासी हरिपुर फुलहर की 26/27 अक्टूबर को देर रात फरसा से प्रहार करके हत्या कर दी गई। शनिवार को सुबह खेत पर गए ग्रामीणों ने शव देखा तो हड़कम्प मच गया और पुलिस को इत्तला की गई। खेत पर जयराम 45 व माधोटांडा का रहने वाला लालाराम झोपड़ी डालकर सोयावीन रखाने का काम करते थे। 25 अक्टूबर को दोनों में जानवर भगाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जयराम की हत्या के बाद से लालाराम फरार है। पुलिस को शक है कि लालाराम ने ही जयराम पुत्र गंगाराम की हत्या की है। मर्डर की सूचना पर गांव पहुंचे निरीक्षक दुर्गा सिंह ने मौका मुआयाना किय

26.10.2018

कुकर्मी ने बालिका को हवस मिटाने की नियत से दबोचा धर्म गुरू के दरबार पहुंचा मामला पुलिस रही बेखर पूरनपुर-पीलीभीत। लाख कोशिशों के बाद भी आधी आबादी सुरक्षित सांस नहीं ले पा रही है, कब कौन शैतान बनकर आवरू को नोचने पर उतारू हो जाये कुछ कहा नही जा सकता। नगर के एक मोहल्ला में एक कुकर्मी अधेड़ ने आठ वर्षीय बच्ची को घर बुलाकर दुराचार करने का प्रयास किया। एन वक्त पर मोहल्ले के ही लोगों ने आपित्तजनक हालत में उसे पकड़ लिया और शोर मचाकर लोगों को अश्लील हरकत करने के वाले में बताया तो सनसनी फैल गई। मामला समुदाय विशेष का था इस लिए कुकर्मी को थाना पुलिस न लाकर धर्म गुरूओं के यहां ले जाया गया। सूत्रों की माने तो कुकर्मी के लिए धर्म गुरू ही सजा मुर्कर करेंगे। इससे पहले भी आरोपित कुकर्मी ने एक बालक के साथ दुराचार किया था और इस घटना को कुकर्मी ने शादी के महज चार पांच दिन पहले ही अंजाम दिया था। घिनौनी हरकत के बाद कुकर्मी की शादी भी टूट गई। शुक्रवार को आरोपित ने फिर एक बार पड़ोस में रह रही बालिका को बुरी नियत के चलते दबोच लिया दुराचार करने का प्रयास किया। मामला पकड़े जाने पर मोहल्ले में जम

25.10.2018

दिल्ली तक पहुंची तराई के धरने की गूंज पूरनपुर-पीलीभीत। तहसील कलीनगर में तराई क्षेत्र के बाशिंदों के लिए करीब 02 किलोमीटर कच्ची सड़क को  पक्का कराने के लिए दो अक्टूबर से धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर सिंह से मिलने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री  मेनका संजय गांधी के सचिव कमलकांत धरना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बात की। तराई क्षेत्र के दर्जनों गाँव को जोड़ने वाले लैहारी जंगल का रास्ता पक्का बनवाने की मांग को लेकर 23वे दिन भी धरना जारी रहा। बरसात के दिनों में होने वाली दिक्कतों से परेशान स्थानीय लोग सड़क निर्माण के लिए लगातार 23 दिनों से धरना दे रहे हैं। गुरुवार को धरने पर महिला एवं बाल  विकास मंत्री मेनका संजय गांधी के सचिव कमलाकांत पहुँचे और सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। धरने में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर सिंह, अंग्रेज सिंह अंदोलन प्रभारी, भगवान सिंह, लखविंदर सिंह, मुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहें। ------------------------------ ------- स्वास्थ्य विभाग ने टीकारण को लेकर बनाई रणनीती पूरनपुर-पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र