सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

30.11.2018

मेला समाप्त होने के बाद भी खाली नहीं हुआ रामलीला मैदान रामलीला मेला मैदान में धीरे धीरे बोया जा रहा अतिक्रमण का बीज, नींद में मेला कंट्रोलर पूरनपुर-पीलीभीत। प्रशासन पचास साल पुराना अतिक्रमण खाली कराने के बाद शायद गहरी नींद सो गया है, उधर मेला समाप्त होने के बाद भी लोग मैदान खाली करने के पक्ष में नहीं है। रामलीला मेला मैदान में रोज नए तख्त जमाये जा रहे हैं। पूरनपुर के ऐतिहासिक रामलीला मेला मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद प्रशासन एक बार फिर कुंभकरर्णी नीद सोया हुआ है, इस बार प्रशासन की मंशा क्या? है किसी को नहीं पता। रावण वध के बाद भी रामलीला मैदान में दुकानें सजी हुयी है। मेला कंट्रोलर स्वयं तहसीलदार है उसके बाद भी बांस, पल्ली लगाकर दुकानें संचालित हो रही है। मौजूदा समय में करीब एक दर्जन से अधिक लोग रामलीला मेला मैदान में जम चुके है और दुकानें संचालित हो रहीं हैं। इस बात से शायद प्रशासनिक अधिकारी अंजान है या फिर कोई और मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। लेकिन कड़वा सत्य यह है कि रामलीला मेला मैदान में धीरे धीरे अतिक्रमण का बीज बोया जा रहा है। समय रहते प्रशासन को

29.11.2018

कच्चे रास्ते का सर्वे करने पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पिछले 57 दिनों से चल रहा है सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना पूरनपुर-पीलीभीत। तराई को जाने वाले कच्चे रास्ते पर सड़क निर्माण की मांग कर रहे लोगों की मेहनत रंग ला रही है, करीब 57 दिन के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दो किमी रास्ते का सर्वे किया। तराई में वसे किसानों को होने वाली असुविधा का संज्ञान लेते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर सिंह पिछले 57 दिनों से धरना दे रहे है। चूका बाजार को जाने वाले रास्ते पर सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोग 02 अक्टूबर से धरना दे रहे है। धरने पर बैठे लोगों को भारी समर्थन मिलने के साथ ही राजनैनिक व सामाजिक सहयोग प्रदान हो रहा है। धरना स्थल पर केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के दूत कमलकांत के अलावा स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डा0 विनोद तिवारी समर्थकों के पहुंच चुके है। प्रशासनिक अफसर भी सक्रियता बनाएं हुए है। पीटीआर में स्थित करीब दो किमी रोड को पक्का निर्माण कराने के लिए 02 अक्टूबर से धरना दिया जा रहा है। भाकियू के जिलाध्यक्ष रमेश चन

28.11.2018

खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य विकास अधिकारी ने   किया शुभारंभ  पूरनपुर-पीलीभीत। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर पीलीभीत के तत्वाधान में आयोजित प्रथम तीन दिवसीय  जनपदीय बीटीसी, डीएलएड खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ने स्वामी स्पोर्ट्स स्टेडियम पूरनपुर में किया। मुख्य विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडे की उपस्थिति में कार्यक्रम का आगाज किया गया। प्रतियोगिता में डायट बीसलपुर समेत सभी बी0 टी0 सी0 एवं डी0 एल0 एड0 कॉलेज प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान स्वामी एजुकेशन महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्प्रिंग डेल कॉलेज पीलीभीत के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत प्रतियोगियों द्वारा मार्च पास्ट की गई। मुख्य अतिथि ने सलामी ली। इसके उपरांत मुख्य अतिथि राजीव मिश्र ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई। मशाल को प्रज्वलित कर एवं गुब्बारों को हवा में उड़ा कर खेल का आनंद बढ़ाया। 100 मीटर बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पहले दिन

27.11.2018

करतूत दरोगा की हटाये गए थानाध्यक्ष सेहरामऊ उत्तरी   पीटीआर में रेत खनन का मामला, संदिग्ध है सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज की भूमिका पूरनपुर-पीलीभीत। रेत खनन को लेकर हुई कार्रवाई में टाईगर रिजर्व में एक वन दरोगा को निलंबित कर दिया गया और रेंजर से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। लेकिन रेत का खनन एक दूसरा पहलू भी सामने आ रहा है, शायद इस पर अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया।  पीटीआर से हो रहे रेत खनन के लिए जितना दोषी फारेस्ट विभाग है उतना ही पुलिस महकमा। रेत खनन करने वाला थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव दुर्जनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। लेकिन जहां से रेत खनन हो रहा था वहां से पुलिस चौकी सुल्तानपुर करीब है और बताया जाता है। रेत खनन के मामले में चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है, इधर पुलिस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अतर सिंह को सेहरामऊ उत्तरी से हटाकर अमरिया भेजा गया। पुलिस विभाग इस कार्रवाई को छुपाने का प्रयास करता रहा और करीब तीन दिन बाद स्थांन्तरण की कार्रवाई समाने आयी। रेत खनन को लेकर हो रही चर्चा में कहा जा रहा है दरोगा की करतूत के चलते थानाध्यक्ष को हटाया गया है जबकि

26.11.2018

अब आसान नहीं होगा नगर में फ्लेक्स बोर्ड लगाना नगर पालिका गंभीर बुलायी बैठक, निर्धारित होंगी दरें पूरनपुर-पीलीभीत। सरकारी गैर सरकारी इमारतों पर शुभकामनाएं वाले फ्लेक्स बोर्ड लगाकर नेतागिरी चमकाने वाले लोगों के बुरी खबर है, नगर में बढ़ रहे अनाधिकृत रूप वाले कचरे को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने बोर्ड की बैठक बुलायी है। मुफ्त की नेतागिरी करके सरकारी गैर सरकारी इमारतों को बदसूरत करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गयी है, बड़ी संख्या में एैसे बैनर, बोर्ड लगाये गए है जो सिर्फ इमारतों को ही नहीं जान माल को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त है। नगर में व्यवसायिक होर्डिग, कट ऑफ बैनर आदि पटे पड़े है जोकि नगर की सुन्दरता को दूषित कर रहे है। इस प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने आगामी 30 नवम्बर को पालिका बोर्ड की बैठक बुलायी है। बैठक का ऐजण्डा क्षेत्रान्तर्गत में लगाये गए होर्डिंग का निरीक्षण एवं शुल्क निर्धारित करना है। -------------------------- बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरों ने लगाया तीसरी बार नकब                            

25.11.2018

मुस्लिम धर्मगुरूओं में गुटबाजी के बाद थाने पहुंचा दूसरा पक्ष पूरनपुर-पीलीभीत। एक दिन पहले थाने पहुंचे समुदाय विशेष के लोगों ने इंस्पेक्टर कानून व्यवस्था को तहरीर देकर व्हाट्सब गु्रप पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मुफ्ती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया और मुफ्ती के पक्ष में कोतवाली पहुंचे लोगों ने विरोध दर्ज कराया। शनिवार को हाफिज नूर अहमद अजहरी व सपा के प्रदेश महा सचिव मो0 मियां उर्फ छोटे खां के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे कारी फिरोज खां ने मुफ्ती साजिद हसनी के खिलाफ तहरीर देकर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। रविवार को मुफ्ती साजिद हसनी की ओर से कोतवाली पहुंचे लोगों ने कड़ा विरोध जताते हुए कारी फिरोज खां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस को बताया कि कारी पर अपराधिक प्रवृत्ति व्यक्ति है और छः साल की बालिका के साथ रेप के मामले में जेल काट चुका है। कारी फिरोज खां द्वारा लगाये गए आरोपों को गलत बताया। आरोप है कि उक्त व्यक्ति अयोध्या मसले पर जन भावनाओं को भड़काने की कोशिश करता है। कारी के खिलाफ कोतवाली में विरोध दर्ज कराने पहुंचे लोगो

24.11.2018

फर्जी मुफ्ती के खिलाफ लामबंद हुए समुदाय विशेष के लोग थाने में दी गयी सरकारी शिक्षक के विरूद्ध तहरीर पूरनपुर-पीलीभीत। इस्लाम धर्म के लोगों को गुमराह कर रहे एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ समुदाय विशेष के लोग थाने पहुंचे और शख्त कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। विवाद सोशल साइट व्हाट्सब गु्रप पर अभद्र टिप्पणी करने से शुरू हुआ, बताया जा रहा है कि पूरनपुर में रह रहा एक सरकारी अध्यापक अपने आपको धर्मगुरू बताकर लोगों को भड़काने व गुमराह करने का काम कर रहा है। आरोप है कि वह फर्जी मुफ्ती है। विवादित गु्रप का एडमिन एक थैला छाप डाक्टर बताया जा रहा है। कोतवाली पहुंचे कारी फिरोज खां प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अवाम संगठन ने इंस्पेक्टर कानून व्यवस्था आरके कश्यप को बताया कि मसलके इमामे आजम के नाम से संचालित व्हाट्सब गु्रप पर एडमिन फर्जी डाक्टर अरशद की शरारत से साजिद हस्नी नामक व्यक्ति अपने आपको मुफ्ती लिखकर अवाम को बरगलाने का काम कर रहा है, पूरनपुर में आला हजरत चाहने वाले लोग रहते है। इससे शहर के हालात पर पर बुरा असर पड़ सकता है। फर्जी मुफ्ती सरकारी शिक्षक है और आला हजरत इमाम अहमद रजा ख

23.11.2018

गन्ना किसानां के लिए केन्द्रीय मंत्री ने जताई चिंता मेनका संजय गांधी ने गन्ना मंत्री को लिखा पत्र पूरनपुर-पीलीभीत। सहकारी चीनीमिल में मन माने ढंग से किये जा रहे काम को केन्द्रीय मंत्री ने संज्ञान में लेते हुए गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री को पत्र भेजकर चीनीमिल चलवाने की पैरवी की है। केन्द्रीय मंत्री एवं पीलीभीत सांसद मेनका संजय गांधी ने कृषकों की शिकायत पर सरेश राणा, गन्ना मंत्री को पत्र भेजकर सहकारी चीनीमिल में खानापूरी करने की बात कही है, इसके साथ ही महाप्रबंधन पर क्षेत्रीय गन्ना किसानों को परेशान करने का आरोप भी लगाया है। केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने प्रदेश शासन को भी पत्राचार किया है, उन्होंने उच्चस्तरीय समिति से पूरनपुर सहकारी चीनीमिल की जांच कराने की पैरवी की है। ---------------------- पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर पूरनपुर-पीलीभीत। पति की गैर मौजूदगी में बहनोई के साथ उसके घर गयी विवाहिता को सनकी पति ने फोन पर गालियां दी और छोड़ने की धमकी दे डाली। इससे परेशान महिला ने थाने में तहरीर देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नगर

22.11.2018

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न विधायक बाबूराम पासवान ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत पूरनपुर-पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। पिपरियादुलई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में ब्लाक क्षेत्र के संकुल क्षेत्र के छात्रों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया।     ब्लाक क्षेत्र की सभी खेलकूद की प्राथमिक स्तर में ओवरलाल प्रथम विजेता संकुल भगवंतापुर और द्वितीय विजेता प्राथमिक स्तर में संकुल रघुनाथपुर रही तथा व्यक्तिगत चैंपियनशिप धुरियापलिया की रोशनी को मिला। इस प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि विधायक बाबूराम पासवान, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ0 इन्द्रजीत प्रजापति थे। बीएसए ने ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैंपियनशिप धुरियापलिया की रोशनी को दिया तथा बीईओ लक्ष्मीनारायण और प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री सूर्यप्रकाश गंगवार ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बादशाह वर्मा और राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ओमशर्मा को पुरस्कृत किया।दूसरे दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में ब

21.11.2018

जुलूस ए मोहम्मदी के सफल आयोजन पर प्रशासनिक अधिकारी सम्मानित पूरनपुर-पीलीभीत। ईद मिलादुन्नवी के पाक मौके पर देहात व पूरनपुर कस्बा में जुलूस निकाला गया। नवी की शान में बच्चे व जवान जुलूस में शामिल हुए। मुस्लिम धर्म गुरूओं की सरपरस्ती में जुलूस नगर की प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। पूरनपुर, शेरपुर कलां, कल्यानपुर, लोधीपुर व कलीनगर में ईद मिलादुन्नवी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी का शानदार आगाज हुआ। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एक कंपनी पीएससी फोर्स बाहर से मंगाई गयी थी। तहसील पूरनपुर व कलीनगर में जुलूस ए मोहम्मदी पूरी तरह शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार जुलूस ए मोहम्मदी के साथ बने रहे। ईद मिलादुन्नवी के जुलूस में मुख्य रूप से शहर मुफ्ती व मुस्लिम धर्म गुरू के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सफल आयोजन पर सपा के प्रदेश महा सचिव मो0 मियां उर्फ छोटे खां के नेतृत्व में एसपी बालेन्दु भूषण सिंह, एसडीएम जे0पी0 चौहान, सीओ कमल सिंह, नायब अनुराग सिंह, इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौ0 आमिर रजा खां