सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

30.04.2019

शारदा नदी का जलस्तर बढ़ते ही ठप हुए बचाव कार्य हजारा-पीलीभीत। शारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से बचाव कार्य ठप हो गया है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। शारदा नदी के भू-कटान से राणा प्रतापनगर गांव को बचाने के लिए इन दिनो बाढ़ खंड ठेकेदार के माध्यम से शारदा नदी पर स्पर व कटर बनाने का काम चल रहा था। इधर, शारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से बाढ़ एवं बचाव कार्य तीन दिन से ठप हो गया है। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ जाने और बचाव कार्य ठप हो जाने के कारण मजदूर भी अपने घर चले गए है। शारदा नदी में अभी से पानी का उतार-चढ़ाव शुरू हो जाने से ग्रामीणां के माथे पर चिंता के बल पड़ गये है, वहीं भविष्य के खतरा को देखते हुए काफी चिंतित है। उधर, बाढ़ खंड के एक्सईएन शैलेश कुमार ने बताया है कि शारदा नदी का जलस्तर कम होते ही बचाव कार्य तत्काल शुरू करा दिया जाएगा। --------------------------- पुलिस चौकी के पास भिड़े छात्रों के गुट, खाकी रही बेखबर हाई प्रोफाइल स्कूल-कॉलेज में तैयार हो रही दबंग छात्रों की फौज इससे पहले भी हुए गोली काण्ड में जा चुकी है किसान नेता के भतीजे की जान

29.04.2019

शतचन्डी महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ आज अंतिम दिन होगा समापन पूरनपुर-पीलीभीत। 24 अप्रैल से चल रहे शतचन्डी महायज्ञ का 30 अप्रैल को समापन हो गया, इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा। गांव जटपुरा के शिव मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ 24 अप्रैल को हुआ था। इसके आयोजक में पीठाधीश्वर सन्त योगेश्वर महराज प्रतिभाग कर रहे है। महायज्ञ में गोवर्धन से पधारे वृजमोहन शर्मा शास्त्री भक्तो को मद् भागवत कथा का श्रवण करा रहे है। सात दिवस के कार्यक्रम का आज समापन हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीपाल सिंह, जगुनाथ सिंह, राम बहादुर, ओमप्रकाश, छोटे लाल, अन्नू सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे। ----------------------------- तीन दिन से गायब युवती का नहीं लगा सुराग पूरनपुर-पीलीभीत। तीन दिन पहले घर से बाहर गई युवती वापस नही लौटी। परिजनां ने युवती को काफी तलाश किया लेकिन तीन दिन बीत जाने पर भी गायब युवती का कोई सुराग नही लगा है।  रविवार को एसएसबी के जवानों ने एक युवती को महिला व पुरूष के साथ बार्डर सीमा पर हिरासत में लिया था। जांच पड़ताल के बाद मामला मानव तस्करी का

28.04.2019

नेपाली युवतियों को एसएसबी जवानों ने तस्करों से छुड़ाया हजार-पीलीभीत। इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तैनात एसएसबी जवानों ने मानव तस्करों से युवतियों को छुड़ाकर नेपाल प्रहरी को सौंपा है। नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तैनात 49वी वाहिनी एसएसबी की बीओपी चौकी बसही के कंपनी कमांडर रामचंद्र सिंह ने मानव तस्करों के चंगुल से दो नेपाली युवतियों को बंधन मुक्त कराया है, तस्कर भारत के रास्ते नई दिल्ली ले जाकर ओमान भेजना चाहते थे।  मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक उमेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल वीर सिंह, विकास आदि जवानों की टीम ने सीमा पर निगरानी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एक नेपाली युवक और एक महिला लड़कियों को लेकर जा रहे थे इस दौरान जवानों ने इनको धर दबोचा और कैंप मुख्यालय लाकर पूछताछ की तो नेपाली युवक ने अपना नाम भीम बहादुर बोहरा निवासी ग्राम ’ग’ गांव त्रिभुवन बस्ती, राजघाट थाना खाल्टे जिला सरहनी नेपाल बताया। वहीं महिला ने अपना नाम उर्मिला बाई वाइवा निवासी राजघाट थाना खाल्टे नेपाल बताया है, पकड़ी गई लड़की वाइवा निवासी है। पूछताछ में बरामद युवती ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर नेपाल से भार

27.04.2019

सनातन धर्म इण्टर कालेज व एपी ने शिक्षा क्षेत्र में बनाई अलग पहचान पूरनपुर-पीलीभीत। मध्य वर्गीय अभिभावकों के लिए मुफीद बन चुके नगर में संचालित आर्य पाठशाला व सनातन धर्म इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में नए आयाम गढ़े है, आर्य पाठशाला इण्टर कालेज में हाई स्कूल के परीक्षार्थियों का औसतन प्रतिशत 85.84 व सनातन धर्म इण्टर कालेज का रिजल्ट 80.66 रहा। सनातन धर्म इण्टर कालेज में हाईस्कूल व इण्टरमीडियट की परीक्षा में यूपी बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षार्थी नाजिया जमाल मंजरी ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो इण्टरमीडियट के परीक्षाफल में पहला स्थान आफताब अहमद के नाम रहा। आर्य पाठशाला इण्टर कॉलेज में अमीनत नाज ने हाईस्कूल की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं इण्टरमीडियट में आयुषी शर्मा ने विद्यालय में पहले स्थान पर कब्जा किया। इसके अलावा हाईस्कूल की परीक्षा में एपी कॉलेज से द्वितीय स्थान पर शिफा फातिमा ने 78.16, तृतीय स्थान पर नेहा वी ने 76.33 प्रतिशत अंक पाकर कालेज का नाम रौशन किया। आर्य पाठशाला इण्टर कॉलेज में बालिका वर्ग की इण्टरमीडियट की छात्रा

26.04.2019

झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा पूरनपुर में संचालित हो रहीं बिना चिकित्सक वाली जांच लैब, बन रहीं फर्जी रिपोर्टे पूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस ने एक झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा कायम किया है, आरोपित के विरूद्ध प्रभारी चिकित्साधिकारी की ओर से रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। पूरनपुर में बड़े पैमाने पर चल रहीं जांच लैब व फर्जी चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य के साथ सीधे तौर पर खिलबाड़ कर रहे है, स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते पूरनपुर क्षेत्र में फर्जी चिकित्सकों का मकड़जाल काफी तेजी से पांव पसार रहा है। नगर क्षेत्र में आलम यह है कि बिना डिग्री के तमात अस्पताल संचालित किये जा रहे है और चिकित्सा जगत के अधिकारी मौन धारण किये हुए है। उक्त मामले में भी लगातार शिकायतों के बाद स्वास्थ्य महकमें की नीद टूटने पर कार्रवाई अमल में लायी गई है। एमओआईसी डा0 छत्रपाल सिंह की ओर से अकरम अंसारी पुत्र नजर अहमद अंसारी मोहल्ला रजागंज के खिलाफ बिना डिग्री प्रैक्टिस करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैं।  ------------------------- गाली गालौज करते हुए युवक से की मारपीट पूरनपुर-

25.04.2019

नवजात शिशु की मौत पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ दी तहरीर पूरनपुर-पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में तैनात नर्सों की लापरवाही के चलते समय पर उपचार न मिलने से एक नवजात शिशु की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने थाने जाकर नर्सों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। मोहल्ला गनेशगंज निवासी गुलशेर अली पुत्र शमशेर अली की बहन हसीन बानो को बुधवार की रात्रि दो बजे प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया था। अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्सों ने गुमराह करते हुए वापस ले जाने के लिए कहा और प्रसव में देरी होने की बात कही। इसके बाद हसीन बानो को वाइक से ले जाने के दौरान एक नवजात शिशु को जन्म दिया। आरोप है कि उपचार न मिलने से इस अवोध शिशु की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ नर्सां के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम एवं प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर को संबोधित प्रर्थाना पत्र दिया है। ------------------------- तमंचे के बल पर नाबालिक के साथ दुराचार पूरनपुर-पीलीभीत। एक युवक ने परिजनों की गैर मौजूदगी में घ

24.04.2019

शारदा सागर डैम की पिचिंग कार्य में लगाई जा रही घटिया सामग्री पुराने पत्थर व नहर की रेत का हो रहा खुलेआम उपयोग पूरनपुर-पीलीभीत। शारदा सागर डैम में पिचिंग नाला निर्माण में घटिया सामग्र्र्री का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है। नाला में उपयोग की जाने वाली सामग्री पुरानी व घटिया है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के शारदा सागर डैम में पिचिंग का निर्माण किया जा रहा है। नाला कार्य में नाबालिक बच्चों से लगातार मजदूरी कराई जा रही है। ठेकेदार शारदा सागर डैम के पिचिंग निर्माण में पुराने पत्थर व नहर की रेत को इस्तेमाल में ले रहा है जोकि मानक के विपरीत है। जो सामग्री का उपयोग किया जा रहा है वह पुरानी है। निर्माण कार्य में पुरानी सामग्री को नया दर्शाकर लाखों रूपये गबन किये जा रहे है। इस काम को धरातल पर ठेकेदार अंजाम दे रहे है लेकिन अंदरूनी तौर पर संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत होने से बजट को ठिकाने लगाने का काम जोरो पर चल रहा है। घटिया निर्माण कार्य के प्रति स्थाई लोगों में रोष पनप रहा है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत लोगों को चुप रहने को मजबूर कर रही है। बरसात से पूर्व हो रहे निमार्ण कार्य में शा

23.04.2019

वोटर लिस्ट में नाम के बावजूद नहीं हुआ मतदान पूरनपुर-पीलीभीत। कई मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित रह गए, वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद पीटासीन अधिकारी ने वोट करने से रोक दिया। गांव अमरैया कलां में मतदाता बूथ पर पहुंचने के बाद भी अपना वोट डालने से वंचित रह गए। भाग संख्या-73 अमरैया कलां के मतदाता क्रम संख्या-55 फूलमती पत्नी ज्वाला प्रसाद, क्रम संख्या-85 विमला देवी पत्नी सरनाम सिंह, क्रम संख्या-176 कृष्णा देवी पत्नी सुरेशपाल मतदाता पर्ची एवं आधार कार्ड लेकर बूथ पर क वोट डालने पहुंचीं तो उन्हां पीटासीन अधिकारी ने यह कहकर रोक दिया कि आधार कार्ड में कुछ शब्द अशुद्ध है। इसके चलते मतदान अधिकारियों ने आधार कार्ड में कुछ शब्द अशुद्ध होने से महिला वोटरों को मतदान करने से वंचित कर दिया। इसके बाद मतदाताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारियों से की हैं। ------------------------- ट्राई साइकिल के बगैर मतदान करने पहुंचे दिव्यांग पूरनपुर-पीलीभीत। विधानसभा पूरनपुर में मतदान करने का उत्साह दिव्यांगो में भी देखने को मिला, कई बूथ पर ट्राई साइकिल

22.04.2019

कलियर शरीफ से लौट रहे कांग्रेसी नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल व एक अध्यापक की गई जान पूरनपुर-पीलीभीत। कलियर शरीफ दरगाह पर चादर पोशी कर घर लौट रहे एक कांग्रेसी नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की सूचना पर कोहराम मच गया और परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। पूरनपुर से कलियर शरीफ दरगाह पर चादरपोशी करने के लिए कांग्रेसी नेता राजिश खां निवासी मोहल्ला बमनपुरी व अध्यापक सरताज अली निवासी लाइनपार साहुकार, दानिश निवासी मोहल्ला बमनपुरी व सरताज अली निवासी मोहल्ला रजागंज गाड़ी से गए थे। दरगाह से घर लौटने के दौरान मुरादाबाद के गांव नूरपुर पास सड़क दुर्घटना में कांग्रेसी नेता राजिश खां व अध्यापक सरताज अली की मौत हो गई। सड़क हादसे में दानिश व सरताज अली गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल विवेकानन्द में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। -------------------------- 108 एम

21.04.2019

....और शांत हो गए चुनावी गलियारे, तलाश किये गए मयखाने अब शुरू हुआ कुन्डी खटकाओं अभियान   पूरनपुर-पीलीभीत। देर शाम चुनाव प्रचार प्रसार थमने के साथ ही दिनभर की थकान उतारने को कार्यकर्ता मयखाने की तलाश में निकले। लेकिन निर्वाचन आयोग की सख्ती के आगे उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा, क्योंकि सभी सरकारी शराब की दुकाने बंद रखने के आदेश थे। इसके अलावा एकाध जगहों पर शराब ब्लैक की गई। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार पूरनपुर में रविवार को थम गया, विधानसभा पूरनपुर क्षेत्र में आखिरी दिन एक प्रत्याशी ने रोड शो में भाग लिया और इसके बाद रवाना हुए। प्रचार सामग्री से जहां नगर, कस्बा व गांव देहात रंगे नजर आ रहे थे वहीं प्रसार रूकने के साथ ही बैनर, पम्पलेट हटा लिये गए। लोकसभा उम्मीदवार के काफिले, कार्यकर्ता व स्वयं प्रत्याशी निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद दूर दूर तक नजर नहीं आये। हालांकि जिलानिर्वाचन अधिकारी/डीएम वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार को जारी एक आदेश में मंगलवार 06 बजे तक चुनावी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। इसके बाद पूरनपुर में पुलिस ने एक घंटा पहले ही राजनैतिक दलों को प्रचार प्रसार रोकने की हिदा