सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

31.07.2018

टीम नेकी की दीवार ने किया अस्पताल में पौधारोपण सीएमओ सीमा अग्रवाल ने बताया कि वे लोग पौधों को अपना नाम दें जिन्होंने नेकी की दीवार के वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया है पूरनपुर.पीलीभीत।  मंगलवार को टीम नेकी की दीवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण किया। टीम के सौजन्य से प्राप्त फलदार वृक्षों को सीएमओ सीमा अग्रवाल ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ संयुक्त रुप से अस्पताल प्रांगण में लगाये। अस्पताल में रोपे गए पौधों का नामकरण करने के लिए भी कहा गया है। सीएमओ सीमा अग्रवाल ने बताया कि वे लोग पौधों को अपना नाम दें जिन्होंने नेकी की दीवार के वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया है। इस मौके पर मुख्य रुप से डॉ अभिनव पाण्डेय. सर्जन डॉक्टर सुधाकर पांडे. डॉ के पी एस चौहान. डॉ अरविंद कुमार सिंह. एमओआईसी डॉ छत्रपाल. टीम नेकी की दीवार की ओर से गुरमेल सिंह नेकी. सोनू छीना. अमन. अनुज एवं संजू आदि लोग उपस्थित रहे। ----------------------------- बाढ़ चौकियों पर नहीं पहुंचीं स्वास्थ्य सेवाएं सीएमओ गंभीर पूरनपुर-पीलीभीत। बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य सेवाएं न पहुंचने पर सीएमओ गंभीर

30.07.2018

पॉलिथीन ना उपयोग करने की खाई कसम   पूरनपुर-पीलीभीत। समाज सेवी एवं गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल है पॉलिथीन इस्तेमाल ना करने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक विद्यालय घुँघचीहाई में छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। घुंघचिहाइ के प्राथमिक विद्यालय में संदीप खण्डेलवाल ने अध्यापकों ग्राम वासियों एवं बच्चों को "पॉलिथीन इस्तेमाल न करने" की शपथ दिलाई, इसके अलावा नव चेतना समिति के तत्वावधान में कक्षा 01 के लगभग 30 बच्चों को कॉपी, किताब, रबड़, पेंसिल, कटर बांटे गए एवं बच्चों को रोज स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर रविकांत त्रिवेदी एनपीआरसी, सायरा बानो रागिनी मिश्रा शिवम मिश्रा उमेश त्रिवेदी नीरज त्रिवेदी व अनेकों ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ------------------------------ --------------- 94 वे गांवों में जारी है कोटेदारों की हठधर्मी पूरनपुर.पीलीभीत। भ्रष्टाचार विरोधी   सरकार के सख्त रवैया के बाद भी 94 वे गांव के कोटेदारों में कोई भय नहीं है। नवदिया दुर्जननपुर के कोटेदार की मनमानी से राशन कार्ड धारक परेशान होकर आधा दर्जन   लोगों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्

29.07.2018

विश्वकर्मा महासंघ की मासिक बैठक आयोजित पूरनपुर-पीलीभीत। विश्वकर्मा महासंघ की एक अवाश्यक बैठक गांव दौलतपुर में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतराम विश्वकर्मा ने की और संचालन अनिल शर्मा ने किया। बैठक में विश्वकर्मा महासंघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने संबोधन में कहा कि हमारा समाज आज भी राजनैतिक दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। युवा पीढ़ी को इसको लेकर गंभीर होना चाहिए। समाज के बुद्धजीवी वर्ग को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सचेत करने की जरूरत हैं। बैठक में मुख्य रूप से रिटायर रेंजर राजाराम शर्मा ,  रामनिवास शर्मा प्रधान ,  जगन्नाथ शर्मा ,  राम राखन शर्मा ,  डा 0  सुरेन्द्र शर्मा ,  विनित कुमार शर्मा ,  लाल राम विश्वकर्मा ,  विनोद शर्मा ,  अरविंद शर्मा ,  सुनील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें। --------------------------------- गुरुपूर्णिमा पर्व पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा पूरनपुर.पीलीभीत। गुरुपूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य में गांव के सुप्रसिद्ध सन्त लालबाबा मन्दिर और तकियादीनारपुर के गुरु कृपा धाम मंदिर में विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।      पूरनपुर तहसील से करीब छः

28.07.2018

गोकशी के दौरान पुलिस कार्रवाई में दो कसाई गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने दो कसाईयों को रंगे हाथों गोवध करते गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक महिला व दो अन्य आरोपी पीछे के दरबाजे से भाग निकले। पुलिस ने पहचान के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शेरपुरकलां के मोहल्ला कुरैशियान में कार्रवाई को अंजाम दिया। एक घर से बड़ी मात्रा में गोमांस वरामद किया गया है और मांस काटने के औजार भी कब्जे में लिए गए है। कुछ आरोपी भागने में सफल रहे जबकि दो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उपनिरीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना के आधार पर दरोगा रोहित कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ मोहल्ला नूरीनगर निवासी महिला जाहिदा पत्नी स्व0 नन्हे के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जाहिदा सोनू पुत्र अकील अहमद व तौसीक पुत्र जमील अहमद के साथ पीछे के गेट से भाग निकली। पुलिस ने जाहिदा के घर से करीब 70 किलो गोमांस के साथ जब्बीर पुत्र अजीज अहमद नूरीनगर व शब्वीर पुत्र सद्दीक निवासी मो0 कुरैशियान शेरपुरकलां को गिरफ्तार किया है

27.07.2018

जिंदगी में एक बार हज करना मुसलमान पर फ़र्ज हैं : मुफ्ती पूरनपुर-पीलीभीत। आॅल इण्डिया उलेमा मशाइख बोर्ड की ओर से शहर से जाने बाले हाजियो के एजाज के लिए इस्तकवालिया प्रोग्राम का आयोजन किया गया । आॅल इण्डिया उलेमा मशाइख बोर्ड के पदाधिकारिये ने फूल मालाएँ पेश कर इस्तकवाल ” स्वागत “ किया ।धर्म गुरु इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने सफर ए हज के वारे मे विस्तार से बताया । उन्होने हज को जाने बाले हाजियों को हज की फजीलत व अहमियत के बारे मे विस्तार से अध्ययन कराया । मुफ्ती साजिद हसनी ने हज को जाने बाले  मो0 मेराज वली खा (सदर कमेटी जामा मस्जिद) उनकी पत्नी शब कदर बी बेटा मोहम्मद शहाब मास्टर रहमत शाह उनकी पत्नी नसीम बानो  शरीफ कुरैशी वालिदा (मा) सईदन मोहम्मद इब्राहीम को हज की दुआ पढ़कर मक्का मदीना शरीफ के लिए रबाना किया । मक्का मदीना शरीफ मे मुफ्ती साजिद हसनी व बोर्ड के पदाधिकारियों ने हाजियों से अपने हिन्दुस्तान की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगने की अपील की ।मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने बताया कि इस वर्ष पुरनपुर से हज को जाने बाले शुक्रवार के रोज हज हाउस के लिए रवाना होगाए। उनकी फ्ला

26.07.2018

सोने चांदी के गहने लेकर चंपत हुए चोर पूरनपुर-पीलीभीत। शेरपुरकलां के एक घर से चोरों ने लाखों रूपये का माल साफ कर दिया। उक्त मामले में पुलिस ने तीन दिन पश्चात रिपोर्ट दर्ज की हैं। मंगलवार 24 जुलाई की रात्रि शेरपुरकलां के मोहल्ला नौगवा में जहीर अहमद पुत्र हबीब अहमद के घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और 4500 रूपये नगदी सहित सोने की झुमकी, सोने का हार, सोने के पौडिल, अंगूठी व चांदी की पायल, एक मोबाइल सिम के साथ लेकर फरार हो गए। उक्त मामले में पुलिस को तहरीर दी गई थी। वारदात के तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं। ---------------------------- सवारियां भरने को लेकर विवाद में मैजिक चालकों को कोतवाल ने चेतावनी देकर छोड़ा पूरनपुर-पीलीभीत। पीलीभीत मैजिक अड्डे पर झगड़कर कोतवाली पहुंचे मैजिक चालकों को कोतवाल ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। गुरूवार को कुछ मैजिक चालक सवारी बैठाने को लेकर आपस में झगड़ा करके थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे।  कोतवाली में हो हल्ला से इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी का पारा चढ़ा तो सभ

25.07.2018

शिक्षामित्र के खिलाफ परिषदीय छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन पूरनपुर-पीलीभीत। ग्राम पंचायत फत्तेपुर में तैनात शिक्षामित्र के गलत आचरण से परेशान छात्र छात्राओं ने विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया। शिक्षामित्र पर आरोप है कि वह 11/12 बजे से पहले स्कूल नहीं पहुंचता। प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर में तैनात शिक्षामित्र शिवशंकर लाल के देर से स्कूल पहुंचने से परेशान छात्र छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया। बताया जाता है कि शिक्षामित्र डियूटी रजिस्टर पर साइन करके चला जाता है। इस बात की लगातार शिकायतें मिल रही थी। मंगलवार को ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू ने विद्यलाय जाकर चेक किया तो शिक्षामित्र 12ः45 पर स्कूल में मौजूद नही था। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में आये ग्रामीण व छात्र छात्राओं ने आरोपी शिक्षामित्र शिवशंकर लाल के खिलाफ प्रदर्शन करके व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की हैं। प्रदर्शन करने वालों में अरूण दीक्षित, शैलेन्द्र वाजपेई, राकेश राठौर, महेन्द्र मौर्य, राजेश राठौर, ग्यादीन आदि लोग मौजूद रहे। --------------------------- सवारियां भरने क

24.07.2018

टाईगर रिजर्व में लगे कैमरों की निगरानी नही कर पा रहा फारेस्ट विभाग पूरनपुर-पीलीभीत। पीलीभीत का जंगल आज भी अपराधियों के लिए कितना सुरक्षित है इस बात अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि लगातार विछले वर्ष से हिरपुर रेंज से वेशकीमती कैमरे चोरी किये जा रहे है। फारेस्ट विभाग इन चोरियों को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है। टाईगर रिजर्व के जंगल में वन्यजीव की रक्षा व गणना के लिए सरकारी कैमरे लगाये गए है। जंगल में लगे कैमरों को लेकर अपराधियों में खौफ होना चाहिए था कि कहीं वे सीसी कैमरों की जद में ना आजाए, लेकिन टाईगर रिजर्व में इसका उल्टा ही हो रहा है। लगातार विछले वर्ष से हरिपुर रेंज के नवदिया वीट से सीसी कैमरे चोरी किये जा रहा है। रेंज के वीट कक्ष 77/78 में दो कैमरे लगाये गए थे। रविवार 15 जुलाई की रात्रि अज्ञात चोरों ने इन कैमरों पर भी हाथ साफ कर दिया। वन रक्षक ज्ञानी सिंह ने दो कैमरा चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली पूरनपुर में दर्ज कराई हैं। ---------------------------- लड़खड़ाई विद्युत व्यवस्था के विरोध में व्यापारियों ने किया एसडीओ का घेराव पूरनपुर-पीलीभीत। नगर देहात

23.07.2018

बंद मकान में चल रहा गोवध का धंधा, पुलिस छापेमारी में दो गिरफ्तार अवैध पशु कटान पर पुलिस पूरी तरह रोक नहीं लगा पा रही है पूरनपुर-पीलीभीत। गोवध के मामले में लगातार कार्रवाई होने के बाद भी इस अवैध धंधे में कोई कमी नहीं आ रही है। नगर के मोहल्ला साहूकारा में पुलिस ने एक मकान में अवैध गोवध का मामला पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में दो कसाई मौके से दबोच लिये गए है जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। देर रात्रि शुरू होने वाले अवैध पशु कटान पर पुलिस पूरी तरह रोक नहीं लगा पा रही है, आज भी बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पशुओं का किराये के या फिर निजी मकानों में वध करने का धंधा चर्म सीमा पर है। नगर के मोहल्ला साहूकारा में नवी हुसैन नामक व्यक्ति घर के अंदर अवैध पशु कटान का धंधा संचालित कर रहा था। पुलिस ने मुखबिर की पर छापेमारी में उसकी रंगे हाथों गिरफ्तारी कर ली है। इसके साथ ही नवी हुसैन का साथी रेहान पुत्र वली हुसैन को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने घर के अंदर से पशु वध के उपकरण व 60 किलो गोमांस वरामद किया है। छापेमारी इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन एसआई रोहित कुमार ने प

22.07.2018

गुरभाग सिंह के नगर आगमन पर स्वागत में झूमे   भाजपाई राज्य निर्माण एवं श्रम विभाग विकास सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक एवं उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी में मुख्यमंत्री के द्वारा डायरेक्टर नामित होने की सूचना मिलने पर जनपद मे खुशी की लहर दौड़ गई पूरनपुर-पीलीभीत। गुरभाग सिंह के उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विभाग विकास सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक एवं उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी में मुख्यमंत्री के द्वारा डायरेक्टर नामित होने की सूचना मिलने पर जनपद मे खुशी की लहर दौड़ गई। सिख समाज का होने के कारण सिख समाज के लोगो में उत्साह देखने को मिला। गुरभाग सिंह ने मंच से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो पदभार दिया है उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। क्षेत्रवासियों की तरफ से भारतीय जनता पार्टी एवं योगी आदित्यनाथ का शुक्रगुजार हूँ। प्रथम बार गृह पूरनपुर आगमन पर सिख समाजए मेडिकल एसोसिएशनए राइस मिल एसोसिएशनए समाजसेवीए एवम भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह.जगह भव्य स्वागतए एवं माल्यार्पण किया गया। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के द्वारा उधम सिंह फिलिंग स्टेशन पर रंजीत सिंह के द्वारा अपने

21.07.2018

शाहजहांपुर ट्रेन डकैती में लूट-पाट का आरोपी पूरनपुर से गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत। एक सप्ताह पहले पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर में ट्रेन यात्रियों के साथ की गई लूट पाट का आरोपी पूरनपुर से गिरफ्तार किया गया है। वारदात के दौरान सशस्त्र बदमाशों ने रेलवे यात्रियों के साथ लूट पाट को अंजाम दिया था। जनपद शाहजहांपुर में 13 जुलाई की रात्रि लखनऊ से चंडीगढ जा रही ट्रेन को पुलिंग करके खनौतपुर पर रोक लिया गया था और बदमाश लूट के बाद फरार हो गए थे। ट्रेन में लूट की वारदात के बाद जांच में जुटी जीआरपी पुलिस ने पूरनपुर से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लूट-पाट के बाद बदमाशों ने जेवर एक ज्वैलर्स के यहां पूरनपुर के मोहल्ला चौक में बिक्री कर दिये। केस की छानबीन में जुटी जीआरपी पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सिविल पुलिस की मदद से लूट के आरोपी सलीम उर्फ कलुआ को अहमदनगर से पकड़ा है। आरोपी की निशानदेही पर शाहजहांपुर व पीलीभीत जीआरपी पुलिस ने एक ज्वैलर्स को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि लूट कांड का माल ज्वैलर्स के यहां बिक्री किया गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच गहनता से कर रही ह

20.07.2018

स्कूली छात्रा के साथ किया बलात्कार का प्रयास पूरनपुर-पीलीभीत। छात्रा पर बुरी नजर रख रहे दबंगो ने घर में घुसकर छात्रा के साथ जबरन दुराचार का प्रयास किया। जब बात नहीं बनी तो जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उक्त मामले में पुलिस को तहरीर दी गई हैं। शेरपुरकलां की एक छात्रा के साथ उसके घर में ही दबंगो ने घुसकर दुराचार का प्रयास किया। बहन के जागने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए है। छात्रा पढ़ाई के लिए लगातार पूरनपुर आ जा रही थी। युवक छात्रा पर बुरी नजर रख रहे थे। युवक छात्रा के रिश्तेदार है और घर आना जाना भी था। 19/20 जुलाई की रात्रि आरोपी युवक नईम, फईम, वसीम पुत्रगण यामीन निवासी साहूकारा घर में दाखिल हुए और छात्रा को दबोच लिया। एक कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत करने लगे। छात्रा की आवाज से जागी बहन ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित छात्रा ने आरोपी युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। --------------------------- पीडब्लयूडी की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा पूरनपुर-पीलीभीत। शेरपुरकलां में ईद