सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

28.12.2018

सौभाग्य योजना के नामपर की जा रही खुलेआम अवैध वसूली पूरनपुर-पीलीभीत। सरकार की मंशा कुछ भी हो लेकिन कर्मचारी बदलने को तैयार नहीं है। सौभाग्य योजना के नामपर अवैध वसूली का धंधा जोरो पर है, इसकी लगातार शिकायत मिलने पर जिला पंचायत सदस्य अर्चना वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी सरकार जहां गरीबों को निशुल्क बिजली कनेक्शन देकर घरों में उजाला बांटने का काम कर रही है वहीं विद्युत विभाग इस योजना को पलीता लगाने पर उतारू है। सौभाग्य योजना के कनेक्शन धारकों से पर दो सौ रूपये से लेकर पांच सौ तक की खुलेआम वसूली हो रही है। 94वें गांवों में विद्युत विभाग के कर्मचारी बेखौफ होकर इस धंधे को अंजाम दे रहे है। जिला पंचायत सदस्य अर्चना वर्मा ने डीएम अखिलेश मिश्र को शिकायती पत्र भेजकर गांव रानीगंज, पिपरा, खाण्डेपुर, केसरपुर कलां में हो रही अवैध वसूली पर कार्रवाई कराने की मांग की हैं।  ----------------------- मनवाधिकार आयोग को भेजा शिकायती पत्र पूरनपुर-पीलीभीत। हिन्दू युवा वाहिनी के नगरध्यक्ष विष्णु वर्मा ने मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को शिकायती पत्र भेजकर कोतवाल केशव

27.12.2018

आठ करोड़ की लागत से बना आईटीआई कॉलेज खडर में तब्दील                                                                                     सपा सरकार में बना आईटीआई बन चुका है भूतहा पूरनपुर-पीलीभीत। सिमरिया में आठ करोड़ की लागत से बना आईटीआई कॉलेज अधूरा पडा है। यह कालेज तहसील पूरनपुर से मात्र तीन किलो मीटर के गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर में है। बच्चों की पढ़ाई के लिए शासन से 2009 में स्वीकृत हुआ था। आईटीआई कॉलेज सिमरिया में बनाया गया लेकिन पूरा कॉलेज भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया और आज तक अधूरा है। पूरा बजट खत्म हो गया और कॉलेज अभी भी अधूरा पडा है। यह कॉलेज तहसील क्षेत्र में मात्र एक है। लेकिन क्षेत्रीय विधायक व जिले की सांसद ने इस कॉलेज की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। कॉलेज का ढांचा तैयार होने के बाद इसे अधूरा छोड़ा गया है। कोई रास्ता भी नहीं है कि कॉलेज तक पहुंचा जा सके। इसके अलावा बिजली कनेक्शन भी नहीं कराया गया। बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ किया गया है। आईटीआई की पढ़ाई के लिए सैकड़ों छात्र छात्राएं बाहर के कॉलेज जाने को मजबूर है। इस कॉलेज की पढ़ाई पीलीभीत में होने की बात कही

26.12.2018

मर्डर केस के पीछे की पूरी कहानी नकार रही पुलिस 10 दिसंबर को अर्द्धनग्नावस्था में मिला था युवक का शव पूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस चौकी घुंघचिहाई क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर में 10 दिसंबर को खेत में मिले शव की शिनाख्त के बाद हत्या की आशंका जतायी जाने लगी है। इतना ही नही परिजन नामजद तहरीर लेकर थाना पुलिस के चक्कर काट रहे है। खेत में मिले शव की पहचान धनपाल पुत्र स्व0 मिश्री लाल निवासी कढैइया कनपारा के रूप में कर ली गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए पीलीभीत भेजा था लेकिन पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया। युवक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस उसे शराबी करार दे रही थी लेकिन जो बाते अब सामने आ रही उससे पता चलता है कि दाल में कुछ काला जरूर है। मृतक युवक धनपाल की मां सोमवती व उसका चाचा सेवाराम गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहा है। इंसेट- मां बोली मिस्ड कॉल बन गयी काल धनपाल के परिजनों की बातों में जरा भी सच्चाई है तो केस पलट सकता है, मृतक के हाथों में मिली रेत कहां से आयी जबकि वह गेंहू के खेत में

25.12.2018

सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरनपुर-पीलीभीत। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का 94वां जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सरकारी दफ्तरों में अधिकारी पूरे दिन मौजूद रहे। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के पार्टी कार्यालय पर पूर्व राज्यमंत्री डा0 विनोद तिवारी की उपस्थिति में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री के 94वें जन्मदिन के मौके पर उनके कार्यकाल में हुए कार्यों को स्मर्ण किया गया और केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पार्टी कार्यकर्ताओं को विस्तरित जानकारी दी गयी। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नगरध्यक्ष महेश चन्द्र मिश्रा, रमेश गुप्ता, अनुराग मिश्रा, अनुराग अग्निहोत्री, सांसद प्रतिनिधि राजू आचार्य, विधायक प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा, त्रिभुवन शर्मा, रामपाल शर्मा, जगन्नाथ वर्मा, रितुराज पासवान, राजमणि पासवान, नितिन वर्मा आदि लोग मौजूद रहें। --------------------------- लेखपाल पर दो लाख रूपये रिश्वत मांगने का आरोप पूरनपुर-पीलीभीत। एक चिकित्सक न

24.12.2018

शस्त्र लाइसेंस पर रिपोर्ट लगाने के दरोगा ने मांगे रूपये विधायक सचिव बोले एसपी से होगी भ्रष्टाचार की शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत। शस्त्र लाइसेंस की फाइल पर जांच आख्या लगाने के नामपर दरोगा ने विधायक सचिव से ही रूपये की मांग कर दी। रूपये मांगने की बात पर दरोगा का नाम पूछा गया तो वह सकपका गया और फाइल भिजवाने की बात कहने लगा। दरोगा की बेअदबी पर विधायक सचिव ने नाराज होकर इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दी और आडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक हटने के बाद लोग फाइले लेकर अधिकारियों के दफ्तरों घूम रहे है। राजस्व व पुलिस विभाग की जांच आख्या इन फाइलों में लगायी जा रही है। गांव गजरौला खास के ग्रामीण रामपाल शर्मा ने शस्त्र के लिए अवेदन किया और पुलिस की जांच आख्या लगवाने के लिए विधायक सचिव संतराम विश्वकर्मा से मिलकर पैरवी की। लेकिन इसका उल्टा असर हुआ और दरोगा ने विधायक सचिव संतराम विश्वकर्मा से फोन पर बात करने के दौरान रूपये की मांग कर दी। इसके बाद दरोगा का आडियो वायरल किया गया है। -------------------------- पुलिस ने दबोचा गोवध करने जा रहा युवक, तीन फर

23.12.2018

पूरनपुर दौरे पर पहुंचीं केन्द्रीय मंत्री ने की जनसभाएं पूरनपुर-पीलीभीत। जनपद में तीन दिवसीय दौरे पर आयीं केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने पूरनपुर क्षेत्र में जनसभाएं कर लोगों की समस्याएं सुनी। रविवार को घाटमपुर में एक बैंकटहाल में आयोजित सभा को संबोधन के बाद मेनका संजय गांधी का काफिला पूरनपुर पहुंचा। नगर पालिका की ओर से तहसील परिसर के सामने निर्माण कराये गए पिंक शौचालय का लोकार्पण करने के बाद क्षेत्रीय गांवों में सभाओं को संबोधित किया। केन्द्रीय मंत्री ने सभाओं में जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। इस दौरान मेला बचाओं संघर्ष समिति के लोग मेनका संजय गांधी से मिले और  रामलीला ग्राउन्ड की वाउन्ड्री कराने की मांग की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री के काफिले में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, प्रधान कौशल किशोर बाजपेई, राजमणि पासवान, परगट सिंह, गुरदेव सिंह, राजू आचार्य सहित मंत्री प्रतिनिधि संजीव वर्मा आदि उपस्थित रहे।  ---------------------- बंद घर से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल पूरनपुर-पीलीभीत। नगर के मोहल्ला कायस्थान में बीती रात्रि चोरों ने

22.12.2018

बैठक में मुस्लिम धर्मगुरूओं का तर्क......... देश प्रेम से प्रेरित होकर बनाया गया था झंडा, इसमें तिरंगे के अपमान जैसा कुछ नहीं पूरनपुर-पीलीभीत। तिरंगे जैसे झंडे को लेकर उपजे विवाद के बाद अब मुस्लिम धर्मगुरूओं ने अपनी आवाज बुलंद की है, एक बैठक में इस्लामिक संगठनों ने प्रशासनिक कार्रवाई को निंदनीय करार दिया और फर्जी मुकदमा वापिस लेने की मांग की। ग्याहरवी शरीफ के मौके पर नगर में निकाले गए धार्मिक जुलूस में तिरंगे जैसा झंडा फहराने पर हिन्दूवादी संगठन बुरा मान गए और आयोजन करने वालों के खिलाफ एसपी को ज्ञापन दे डाला। मामला चर्चा में आने के बाद वायरल वीडियो की पड़ताल की गयी तो पूरनपुर का निकला। इस प्रकरण के बाद हिन्दूवादी संगठन ने खुफिया एजेंन्सी पर भी सवाल खड़े किये गए और मामला राष्ट्रीय चिन्ह के अपमान का बताते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। इधर, मुकदमा लिखे जाने के बाद मुस्लिम धर्मगुरूओं ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए बैठक बुलायी और फर्जी मुकदमें को वापिस लेने की मांग रखी। आयोजक मौलाना फजले हक नूरी उर्फ अलीजान ने कहा पूरनपुर में दोनों कौमे मिलजुझ कर रहती आयी है कभी कोई बात न

21.12.2018

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरनपुर की छात्राओं का जलवा पूरनपुर-पीलीभीत। बेसिक की राज्य स्तरीय जूनियर स्तर की बालिका वर्ग में योगा प्रतियोगिता में पीलीभीत जिले को द्वितीय स्थान मिला है। बेसिक शिक्षा परिषद की राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 18 मंडलों का झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 20 और 21 दिसम्बर को आयोजित हुई। पीलीभीत जिले के ब्लॉक पूरनपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूंदीभूड़ के छात्रों ने बालिका वर्ग में जूनियर स्तर की योगा प्रतियोगिता में राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर पीलीभीत जिले का नाम रोशन किया है। पीलीभीत जिले से योगा टीम में जिला व्यायाम प्रभारी शिक्षक जितेंद्रपाल गंगवार, पूरनपुर ब्लाक व्यायाम शिक्षक अर्जुनसिंह गंगवार, खेल शिक्षक जितेन्द्रसिंह, केके सागर, राजेशमिश्रा, मनोजराणा के मार्गदर्शन में पीलीभीत जिले के छात्रों ने अपना परचम राज्य में लहराया। ----------------------- कलीनगर रोड पर शुरू हुआ निर्माण कार्य पूरनपुर-पीलीभीत। लम्बे समय से खराब पड़े कलीनगर रोड पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, पूरनपुर से कलीनगर को जाने वाल

20.12.2018

खासला पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति पर लगे गंभीर आरोप पूरनपुर-पीलीभीत। खासला पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति पर सरकारी धन गबन करने का गंभीर आरोप लगा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गयी है। थाना पूरनपुर के गांव रूरिया में संचालित विद्यालय खालसा पब्लिक स्कूल के खिलाफ मुख्यमंत्री सहित शासकीय अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजे गए है। गांव सबलपुर खास निवासी मुख्तयार सिंह पुत्र अमरीक सिंह ने प्रबंधन समिति पर सवाल खड़े करते हुए सरकारी धन का गबन करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा है कि जिस गाटा संख्या पर विद्यालय दर्शाया जा रहा वहां कोई स्कूल संचालित नहीं हो रहा है। -------------------------- अस्पताल की नीलामी को सीएमओ ने किया निरस्त पूरनपुर-पीलीभीत। राजकीय महिला चिकित्सालय की नीलामी को निरस्त कर दिया गया है। बुधवार को ब्लाक में स्थित जर्जर अस्पताल की नीमाली प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी और एक ठेकेदार को 53 हजार में बिल्डिंग सुपुर्द करने का फैसला कर लिया गया था। गुरूवार को इस बिल्डिंग पर हथौड़ा चलना था लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी सीमा अग्रवाल ने ऐन मौके पर नीलामी रद्द

19.12.2019

केन्द्रीय मंत्री के क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं की हो रही दुर्गति पशु प्रेम के दावे खोखले सड़क पर मर रहा गोवंश पूरनपुर-पीलीभीत। सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी को यूं तो दुनिया भर में पशु प्रेम के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके सांसदीय क्षेत्र पूरनपुर में प्रतिबंधित पशुओं की जो दुर्गति है वह किसी से छुपी नहीं है। गोवंश सड़क पर लावारिश होकर आवारा घूम रहे है और सड़क दुर्घटनाओं में घायल होकर तड़प तड़प कर मरने को मजबूर है। उत्तर प्रदेश की जानी मानी केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के संसदीय क्षेत्र पूरनपुर में गोवंश मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है, सड़कों पर लावारिश घूम रहे प्रतिबंधित पशु मानों वनवास काटने के समान है। बेघर हो चुके पशुओं के लिए कोई आशियाना, कोई ठिकाना नहीं है। खेतीवाड़ी से निकाले गए गोवंश आज आसरा विहिन हो चुके है और किसानों ने इनका त्याग कर दिया है। इसके बाद इस समस्या का कोई निदान न होने से जो दुर्गति हो रही है उसके परिणाम दर्दनाक है। इसकी जिंदा मिसाल है पिछले दो दिनों से कोतवाली गेट पर पड़ा बैल। उसके चारों पैर जख्मी होने के बाद सड़ रहे है। बैल कहां स

18.12.2018

स्वामी स्टेडियम में सीजनल विन्टर श्रृंखला मैच का शुभारम्भ पूरनपुर-पीलीभीत। स्वामी स्पोर्टस स्टेडियम में त्रिकोणीय श्रृंखला मैच का शुभारम्भ हुआ, इस श्रृंखला में मेरठ जोन, गोरखपुर व स्वामी स्पोर्टस एकादमी की टीम भाग ले रही है।        पहले दिन टूर्नामेन्ट के शुभारम्भ में गोरखपुर व स्वामी टीम के बीच हुआ। टास स्वामी की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुये 35 ओवर में 119 रन ही बना पाई जिसमें सर्वाधिक रनों का स्कोर सिमरन की ओर से रहा, उन्हांने ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। स्वामी टीम की ओर से अन्य किसी भी बल्लेबाज ने ठीक से प्रर्दशन नहीं किया। स्वामी की टीम निर्धारित 40 ओवर में मात्र 119 रन ही बना सकी। गोरखपुर टीम की ओर से 2 विकेट खो कर लक्ष्य को उन्होंने 25 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। गोरखपुर की ओर से उत्तम झॉ ने अच्छा प्रर्दशन किया। उत्तम झा ने 74 रनों का योगदान दिया व 3 विकेट भी लिए उनके इस शानदार प्रर्दशन के चलते उत्तम झॉ को मैन ऑफ मैच दिया गया। इंसेट- महिला खिलाड़ियों ने लगाये छक्के चौके स्वामी स्टेडियम में पहली बार मेरठ जोन से तीन महिला खिलाड़ी शामिल हुयी है, प