सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वाछिंत चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाछिंत चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  वाछिंत चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को सिलेंडर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को थाने लाने के बाद जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाछिंत चल रहे सोलीन कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी मीरगढ़ सुल्तानपुर माली थाना वेहट व वाहिद अंसारी पुत्र मो0 हुसैन निवासी जाया मस्जिट बिलसण्डा को सिलेंडर चेरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित कई माह से पुलिस से बचते फिर रहे थे। लेकिन शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उक्त मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों का चालान काटकर जेल भेज दिया है। --------------------------------------

देख रेख के अभाव में नरेगा भवन बना खण्डहर

देख रेख के अभाव में नरेगा भवन बना खण्डहर पूरनपुर-पीलीभीत।  कई लाख रूपये की लागत से बना नरेगा भवन देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो गया है। लेकिन ग्राम प्रधान को इसकी कोई जानकारी नही है। ग्रामीण का कहना है कि ग्राम प्रधान इस और देखने भी नही आते है। इसके चलते नरेगा भवन की फर्स व दीवारें टूट गई है। प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों के लिए लाखों रूपये खर्च करके नरेगा भवन बनवाए है, लेकिन देखरेख के अभाव में मनरेगा भवन खंडहर में तबदील होते जा रहे है। लेकिन संबंधित अधिकारी इस और कोई ध्यान नही दे रहे है। मामला ग्राम पंचायत लाह का है। ग्राम पंचायत में बने नरेगा भवन की वर्षों से साफ सफाई नही की गई है। इसके चलते नरेगा भवन की फर्स व दीवरें अधिकतर टूटी पड़ी है। इसके साथ ही नरेगा भवन के आस-पास गंदगी के ढ़ेर लगे है। ग्रामीण का कहना है कि ग्राम प्रधान इस और कोई ध्यान नही दे रहे है। सरकार प्रतिवर्ष नरेगा भवन की साफ-सफाई के लिए हजारों रूपयें का बजट पास करती है, लेकिन ग्राम प्रधान उस बजट को डकार लेते है। इसके चलते नरेगा भवन की साफ-सफाई नहीं हो पा रही है। पंचायत स्तर पर स्वच्छ भा

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव पूरनपुर-पीलीभीत।  जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्ष के आठ लोग बुरी तरह घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। गांव रूरिया सलेमपुर में दो पक्षों में टकराव होने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट में दोनों तरफ के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। गांव रूरिया निवासी राकेश पुत्र प्यारेलाल, सुलेखा देवी, लक्ष्मी देवी, सोदरा देवी का गांव के ही नेता राम, श्याम चरण, दुर्गेश, रंजीत व सियाराम के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। गुरूवार को दो पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्ष के आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। ----------------------------------------

मुंसिफ कोर्ट की मंजूरी को शासन ने इलाहबाद हाइकोर्ट से मांगी अनुमति

मुंसिफ कोर्ट की मंजूरी को शासन ने इलाहबाद हाइकोर्ट से मांगी अनुमति पूरनपुर-पीलीभीत।  अधिवक्ता काफी समय से पूरनपुर में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना के लिए मांग करते चले आ रहे है, अब जाकर शासन स्तर पर भाजपा विधायक के पत्र को संज्ञान में लिया गया है। मुंसिफ कोर्ट की मंजूरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव ने इलाहबाद हाईकोर्ट से मंजूरी के लिए पत्र लिखा है। सपा शासन काल से ही प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने पूरनपुर में मुंसिफ कोर्ट को बनवाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक मुंसिफ कोर्ट की स्थापना नही कराई गई है। उनका कहना था कि पूरनपुर में न्यायालय न होने से वादकारियों को दिक्कते उठानी पड़ रही है। वादकारियों को पीलीभीत न्यायालय जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ती है, इससे वादकारियों का पैसा व समय दोनां ही बर्बाद होते है। इसको लेकर प्रगतिशील अधिवक्ता ने विधायक को पत्र सौंपकर पूरनपुर में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना कराने की मांग की थी। अधिवक्ताओं की मांग को पूरा करते हुए भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने शासन को मुंशीफ कोर्ट की स्थापना कराने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष

झूठी सूचना देने के मामले में दो का चालान

झूठी सूचना देने के मामले में दो का चालान पूरनपुर-पीलीभीत।  फायरिंग की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने मामला झूठा पाया। इसपर पुलिस ने मौके पर मौजूद दो लोगों को पकडकर शांतिभंग में चालान कर दिया है। पुलिस को गांव सिकहरना में फायरिंग की सूचना मिलने पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लेकिन उधर, मामला मारपीट का पाया गया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने मौके पर दो लोगों को पकड़ लिया और थाने लाने के बाद शांतिभंग में चालान कर दिया है। ----------------------------

विद्यार्थियों की ड्रेस तैयार करेंगे स्वयं सहायता समूह

विद्यार्थियों की ड्रेस तैयार करेंगे स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत स्तर पर होगा ड्रेस सिलाई का काम, महिलाओं को घर में मिलेंगा स्वरोजगार पूरनपुर-पीलीभीत। शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे महिला स्वयं सहायता समूह को परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं की यूनिफॉर्म सिलाई का काम दिया गया है, अब पहले की तरह ठेका प्रथा न होकर गांव देहात की महिलाओं को काम दिया गया हैं। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में ड्रेस वितरण व सिलाई को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए शासन ने महिला समूह को सिलाई का काम सौंपा है, इस पहल से स्वयं सहायता समूह में कार्य करने वाली महिलाओं को स्वरोजगार देने की योजना को बल मिलेंगा और विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही ड्रेस उपलब्ध होगी। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए बीईओ सुरेश पाल के स्तर से स्वयं सहायता समूहों को कपड़ा आदि प्रदान कर दिया गया हैं। पूरनपुर ब्लाक स्तर पर कई महिला समूह सक्रिय हैं और लाक डाउन में भी इन समूहों ने पकड़े के मास्क बनाकर मिसाल पेश कर चुके हैं। स्कूल यूनिफॉर्म ने स्वयं सहायता

तीन बाइक समेत दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

तीन बाइक समेत दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने हरिपुर के जंगल से दो ऑटो लिफ्टरों को तीन बाइक के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की है, आरोपी भागने की फीराक में थे। लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में बाइक चोरी करने की बात कबूल की हैं। उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने गश्त के दौरान मुखबिर की खास की सूचना पर तीन चोरी की गाड़िया बरामद की है। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव मुझा के रहने वाले उमैद उर्फ गुडडू पुत्र ताहिर को उसके साथी हरद्वारी लाल पुत्र सीताराम निवासी ददूरी गांव थाना बण्डा शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों काफी समय से बाइक चोरी को अंजाम दे रहे थे। चोरी की गई बाइक की नंबर प्लेट बदल कर गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने तीनों गाड़ी कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया हैं। -------------------------------

मुक्ति धाम में देव प्रतिमा खण्डित करने पर रिपोर्ट

मुक्ति धाम में देव प्रतिमा खण्डित करने पर रिपोर्ट पूरनपुर-पीलीभीत।  आसाम रोड पर मुक्ति धाम में देव प्रतिमा खण्डित होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। मुक्ति धाम में सर्प को तोड़ दिया गया था। वारदात को लेकर जन भावनाएं आहत होते देख तत्काल पुलिस ने मौका मुआयाना किया और अधिवक्ता रंजनीश कुमार सक्सेना की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं। मामले की तफ्तीश की जा रही हैं। इससे पहले पुलिस सर्प को बंदर द्वारा तोड़े जाने की बात कह चुकी है। लेकिन लोगों में रोष को देखते हुए मुकदमा लिखा गया हैं। ----------------------------------------

गैस सिलेंडर चोरी करते दो धरे गए

गैस सिलेंडर चोरी करते दो धरे गए पूरनपुर-पीलीभीत।  एक घर में चोरी की नियत से घुसे दो लोगों को परिवार के लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा में जगदीश के घर बीती रात दो लोग दाखिल हो गए और गैस सिलेन्डर चोरी कर भागने लगे। आहट होने पर परिवार के लोग जाग गए और दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। रात में ही जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले किये गए। दोनों की पहचान टिंकू पुत्र विजय व ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र बृजपाल निवासी बिलहरी के रूप में हुई हैं। पुलिस ने चोरी का सिलेंडर भी बरामद किया हैं। चोरी के मामले में दोनों के खिलाफ जगदीश की पुत्री रूची सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। ------------------------------------

यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने की अधिकारियों संग बैठक

यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने की अधिकारियों संग बैठक कोरोना संकट काल में बाजार का समय परिवर्तन करने की मांग पूरनपुर-पीलीभीत।  व्यापार मण्डल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी के अवाह्रन पर एक अवाश्यक बैठक व्यापारियों एवं अधिकारियों के मध्य रखी गई। स्टेशन चौहारे पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के बैनर तले कोरोना का खतरा कम करने की रणनीति पर बैठक बुलाई गई। व्यापारियों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपा और बाजार खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन करने की मांग रखी। मांग पत्र में नौ से तीस बजे तक पूरा बाजार खोले जाने, दूध की आपूर्ति सुबह छह से दस बजे तक, मेडिकल का समय प्रातः नौ से शाम पांच बजे करने के संबंध में पत्र दिया गया हैं एवं शनिवार व रविवार को पूर्ण लाक डाउन पर व्यापारी सहमत हैं। इस दौरान मुख्य रूप से प्रान्तीय उपाध्यक्ष नेता हंसराज गुलाटी, जिला प्रभारी अशोक खण्डेलवाल, संरक्षक फारूख अहमद आढ़ती, अध्यक्ष मो0 जाहिद खां, नगरध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, नगर महामंत्री दीपक अग्रवाल, प्रान्तीय मंत्री विजय पाल विक्की, सुख अमृत पाल सिंह सोनू छीन

पम्पिंग सेट का पंखा चोरी

पम्पिंग सेट का पंखा चोरी पूरनपुर-पीलीभीत।  खेत में पम्पिंग सेट का रखा पंखा अज्ञात चोरों ने रात्रि में चोरी कर लिया है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।       कोतवाली पूरनपुर के गांव अमरैयाकलां निवासी राजेन्द्र कुमार राजपूत का धान की सिंचाई के लिए इंजन और पंखा खेत पर रखा था। बीती रात में अज्ञात चोरों ने खेत से पंखा चोरी कर लिया है। किसान को इसकी जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया। इसके बाद राजेन्द्र कुमार राजपूत ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। किसान ने पंखे की कीमत करीब 10 हजार रुपए बताई है। -----------------------------------

रजिस्टर्ड डाक गायब होने पर किसान ने विभाग को भेजा पत्र

रजिस्टर्ड डाक गायब होने पर किसान ने विभाग को भेजा पत्र  पूरनपुर-पीलीभीत।  गांव के एक किसान की रजिस्टर्ड डाक एक माह बीतने के बाद अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से पत्र भेजकर की गई है।        गांव अमरैयाकलां निवासी विरसा सिंह पुत्र दीवान सिंह की एक रजिस्टर्ड डाक संख्या-494073606 जून के महीने में बजाज आलियांज लाइफ इंसोरेंस कम्पनी लिमिटेड भेजा गया था। कम्पनी द्वारा रजिस्टर्ड डाक एक माह पूर्व से भेजी गई अभी तक किसान को प्राप्त नहीं हुई है। जब इस सम्बन्ध में प्रार्थी ने उपडाकघर के पोस्ट मास्टर से सम्पर्क किया। तो उन्होंने कोई संतोषजनक जबाब न देते हुए रजिस्टर्ड डाक उल्टा कम्पनी में सम्पर्क करने को बोल दिया है। रजिस्टर्ड डाक एक माह में प्राप्त न होने पर किसान विरसा सिंह ने निरीक्षक डाक विभाग पीलीभीत सहित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर डाकविभाग की जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है। ---------------------------------------

स्थानांतरित कर्मचारियों को रिलीव कराने की मांग

स्थानांतरित कर्मचारियों को रिलीव कराने की मांग पूरनपुर-पीलीभीत।  कई वर्षों से तहसील व ब्लाक में पैर जमाए बैठे भ्रष्ट अधिकारियों को हटाने व पूर्व में किए गए स्थानांतरित कर्मचरियों को रिलीव कराने को लेकर गुरूवार को विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन श्रम कल्याण परिषद राज्य मंत्री को भेजा है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि तहसील व ब्लाक में कई वर्षों से अधिकारी पैर जमाए बैठे है। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत हो गई है कि कोई भी अधिकारी तबादला कराना ही नहीं चाहता है। उन्होंने बताया कि कई ऐसे अधिकारी है, उनका पूर्व में तबादला हुआ था। लेकिन स्थानांतरित कर्मचारी उच्चाधिकारियों से सांठ-गांठ करके तबादला रूकवा लेते है। आरोप है कि अधिकारी मनमानी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक नही सुनते। इसके चलते गुरूवार को भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ पूर्व बृज क्षेत्र संयोजक व विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सन्तराम विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन श्रम कल्याण परिषद राज्य मंत्री सुनील भराला को भेजकर पूर्व

शिकायत लेकर घर गए ग्रामीण को पीटा

शिकायत लेकर घर गए ग्रामीण को पीटा पूरनपुर-पीलीभीत।  शिकायत लेकर घर गए एक ग्रामीण ने जमकर लात घूंसो से पीट दिया। ग्रामीण ने कोतवाली पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। मोहल्ला सूफी नगर निवासी भूरा पुत्र मुंशी ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि गंठा पुत्र रहसुद्दीन ने पीड़ित की पुत्री को लात मार दी थी। इसकी शिकायत बालिका ने घर पर दी। इसपर ग्रामीण शिकायत लेकर गंठा के घर गया था। आरोप है कि इसपर आरोपित भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आये इरफान व इमरान को गंठा, आजाद पुत्र जलालुद्दीन, छोटा व कलुआ पुत्रगण रहीसुद्दीन ने मिलकर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। इसपर दोनों के सिर पर काफी गहरी चोट आईं है। इसके बाद ग्रामीण ने कोतवाली पहुंचकर दबंगो के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। -----------------------------------------------

जान से मारने की धमकी देने पर कोतवाली में दी तहरीर

जान से मारने की धमकी देने पर कोतवाली में दी तहरीर पूरनपुर-पीलीभीत।  एक बैंक एजेंट के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। इसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव कीरतपुर ता0 माधोटांडा निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र जगतार सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि पीड़ित डेढ़ वर्ष से पंजाव नेशनल बैंक में रिकवरी एजेन्ट के रूप में नियुक्त है। आरोप है कि इससे पूर्व में बैंक में रिकवरी एजेंट मोईन खान पुत्र रहीस खां निवासी शेरपुर को भ्रष्टाचार व अवैध वसूली करने के मामले में निकाल दिया गया था। आरोप है कि 01 जुलाई को मोईन खान ने रूपये देकर फिर से रिकवरी एजेंट के रूप में नियुक्ति करा ली है। लेकिन पीड़ित अंग्रेज सिंह को अभी तक नही हटाया गया है। आरोप है कि आरोपित मोइन खां ने पीड़ित अंग्रेज सिंह के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की। विरोध करने पर उक्त आरोपित ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इससे पीड़ित ने भयभीत होकर थाने पहुंचकर आरोपित मोईन खां के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। ----------------------------------

भाजपा नेता ने बाढ़ खण्ड में घपले को लेकर सीएम को भेजा पत्र

भाजपा नेता ने बाढ़ खण्ड में घपले को लेकर सीएम को भेजा पत्र पूरनपुर-पीलीभीत।  बाढ़ खण्ड के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शारदा नदी कटान को रोकने के कोई उपाय नहीं किए गए है। शारदा नदी कटान करने पर आस-पड़ोस के गांव प्रभावित हो रहे है। इतना ही नही बाढ़ आने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। इसके चलते भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक राजा ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में बताया गया है कि बारिश के दौरान शारदा नदी की तबाही से दर्जनों गांव समा जाते है और सैकड़ो लोग प्रत्येक वर्ष बेघर हो जाते है। इस आपदा को रोकने के लिए शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष करोड़ों रूपये का बजट स्वीकृत किया जाता है। लेकिन बाढ़ खण्ड विभाग की लापरवाही के चलते बजट का सदुपयोग नही हो पाता है। उन्होंने बताया कि शारदा नदी का जलस्तर कम होने पर बाढ़ खण्ड विभाग द्वारा शारदा नदी के प्वांइटों पर ठोकरे बनाई जाती तो शारदा नदी के कटान को रोका जा

शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से फटा बांध, हड़कम्प

शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से फटा बांध, हड़कम्प  एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा, बोले स्थिति नियंत्रण में हजारा-पीलीभीत।  पहाड़ों एवं मैदानी भागों में लगातार हो रही बारिश और बनबसा बैराज से लगभग ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शारदा नदी उफना गई है। इससे निचले भागों में बाढ़ आने और शारदा का तेज बहाव होने के चलते राणा प्रताप नगर में बनाया गया ढौला नूमा बांध टूट गया। सूचना पर बाढ़ खंड के अधिकारियों के अलावा पूरनपुर के उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचें और शारदा नदी का जायजा लिया है।      बनबसा बैराज से बुधवार को लगभग दो लाख अड़तीस हजार क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़े जाने से लगातार हो रही बारिश के चलते शारदा नदी का जलस्तर एका-एक बढ गया है। इसके चलते ट्रांस शारदा क्षेत्र के निचले भागों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इतना ही नहीं शारदा नदी का तेज बहाव होने से विगत वर्षो सत्र से पहले बाढ़ खंड के द्वारा राणा प्रताप नगर दक्षिण दिशा में शारदा नदी के किनारे ढौला नूमा बांध का निर्माण कराया गया था। पानी के तेज बहाव से टूट गया और तेज बहाव खेतों की तरफ होने से नहरोसा गन्ना क्रय केंद्र मार्ग सह

उपडाकघर का सर्वर खराब होने से रोष

उपडाकघर का सर्वर खराब होने से रोष पूरनपुर-पीलीभीत। शहर के दोनों डाकविभाग का सर्वर खराब होने से रजिस्ट्री न होने से महिलाएं काफी परेशान है। रक्षाबंधन का पर्व करीब आने से महिलाओं को चिंता होने लगी है। इसके चलते महिलाओं में काफी रोष व्याप्त है।        रक्षाबन्धन का पर्व करीब आ रहा है, जिन महिलाओं के भाई बाहर है, उनकों महिलाएं डाक के द्वारा राखी भेजती है। लेकिन इस बार उपडाकघर का सर्वर खराब होने से रजिस्ट्री नही हो पा रही है। इससे महिलाओं को चिंता होने लगी है, कि इस बार राखी नही भेज पायेंगी। पूरनपुर के उपडाकघर एवं गणेशगंज में सर्वर खराब होने से कोई भी रजिस्ट्री नही हो पा रही है। इससे महिलाएं भाईयों के लिए राखी नहीं भेज पा रही है। इससे लोगों में डाक विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। रक्षाबंधन के बड़े पर्व पर डाक विभाग को कोई अस्थाई व्यवस्था करनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा न होने से लोगों में रोष व्याप्त है। ----------------------------------

छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल हजारा-पीलीभीत।  रात के अंधेरे मे विधवा महिला के घर में गाँव का एक युवक जबरदस्ती करने लगा महिला ने शोर मचाया तो युवक फरार हो गया। पुलिस ने मामले की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल भेज दिया है।   थाना क्षेत्र के गाव शांतीनगर निवासी दीन दयाल पुत्र श्यामलाल ने बुधवार की रात शराब के नशे में घर के पड़ोस की विधवा महिला के घर में सोते समय घूस गया मच्छरदानी लगाकर चारपाई पर अकेली महिला को सोता देख उसके बिस्तर पर पहुचकर छेड़छाड़ करने लगा महिला द्वारा शोर मचाने पर जब गाँव के लोग इकटठा हो गये हंगामा होने पर भीड़ एकत्र हो गयी। मौके पर पहुंची 112 गाड़ी ने युवक को पकड़कर थाने लाई। महिला ने थाने जाकर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व जबरदस्ती करने की तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक राजवंसी ने बताया है कि तहरीर पर आरोपित दीन दयाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। ----------------------------------

बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने पर बढ़ा शारदा का जलस्तर

बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने पर बढ़ा शारदा का जलस्तर हजारा-पीलीभीत।  पहाड़ों व मैदानी भागो में लगातार हो रही बारिश के कारण बनबसा बैराज से बुधवार को अपराह्न तीन बजे दो लाख उन्नीस हजार क्यूसेक पानी शारदा नदी में पानी रिलीज किया गया है। इसके चलते शारदा नदी उफन पर है। बाढ़ की आशंका को लेकर ट्रांस शारदा क्षेत्र में दहशत हैं।    ट्रांस शारदा हजारा क्षेत्र में पानी छोड़े जाने से किसानों की फसले जलमग्न हो गई है। दूसरी ओर गांव में बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है। शारदा का पानी क्षेत्र में आने के भय से ग्रामीण बाढ़ आने की संभावना से भय के साये में रहने को मजबूर हो रहे हैं। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया हैं। राणा प्रताप नगर, नहरोसा, सिद्धनगर, श्रीनगर, कबीर गंज, अशोक नगर सहित अन्य गावों में बाढ़ का पानी आने का खतरा बना हुआ है। इधर, बाढ़ की संभावना को देखते हुए राजस्व टीम क्षेत्र मे पहुंच गई है और स्थलीय जायजा लिया जा रहा है। -----------------------------------

अधिवक्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प

अधिवक्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प पूरनपुर में दस नए पॉजिटिव मरीज व माधोटांडा में मिले पांच  पूरनपुर-पीलीभीत।  तहसील परिसर में एक अधिवक्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से तहसील परिसर में हडकम्प मच गया। देखते ही देखते पूरा तहसील अधिवक्ताओं से खाली हो गया। मंगलवार को अधिवक्ताओं की जांच कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तहसील में कैंप लगाया था। कैम्प में अधिवक्ताओं की जांच की गई। जांच के बाद एक अधिवक्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पूरा तहसील खाली हो गया। इसके साथ मौके पर एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद ने पहुंचकर तहसील को सील कराने के आदेश दिए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को माधोटांडा व पूरनपुर से चार सौ सैंपल लिए। इसमें 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। माधोटांडा के पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प मचा हुआ है। ---------------------------------------------

बाइक चोरी की रिपोर्ट

बाइक चोरी की रिपोर्ट पूरनपुर-पीलीभीत।  पिछले माह बैंक के पास से चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला गनेशगंज निवासी आयुष कुमार पुत्र उमेशचन्द्र बैंकिग के काम से कोतवाली रोड पर स्थित कैनरा बैंक गए थे। आयुष कुमार ने बाइक को बाहर खड़ी कर दी और बैंक के अन्दर चले गए। वापिस लौटने पर बाइक संख्या यूपी 26 पी 9997 चोरी हो गई। इसके बाद बाइक चोरी की तहरीर थाने में दी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। पुलिस ने बुधवार को उक्त मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। ----------------------------------------   

मण्डी से गायब हो गया कई कुंतल लोहा व त्रिपाल

मण्डी से गायब हो गया कई कुंतल लोहा व त्रिपाल चंदिया हजारा के एक फॉमहाउस पर जमा है लोहा पूरनपुर-पीलीभीत।  ई-नेम ऑफिस एवं कृषक आश्रय केन्द्र की स्थापना के लिए मण्डी परिसर की जगह खाली कराके टीनसेट, पाइप व लोहे के एंगल व त्रिपाल को हटा दिया गया था। मण्डी के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने मण्डी से लोहा व त्रिपाल गायब करते हुए चंदिया हजारा के एक फॉमहाउस पर जमा किया हैं। इसका वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कम्प मचा हुआ है। पूरनपुर मण्डी समिति में ई-नेम ऑफिस व कृषक आश्रय केन्द्र की स्थापना का काम चल रहा है, मण्डी परिसर की जगह खाली की गई तो तमाम लोहा, सीमेंट की चादर, पाइप हो हटाया गया। इस लोहे पर मण्डी के एक कर्मचारी ने नियम खराब कर डाली और रातों रात कई कुन्टल लोहा गायब कर दिया। मण्डी में किसान व आढ़ती को दिए जाने वाले त्रिपाल भी मण्डी से फार्महाउस पहुंचाए गए हैं। मजे की बात यह है कि किसी व्यक्ति ने इस सब की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी तो मण्डी समिति कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ हैं। त्रिपाल मण्डी में आढ़तियों को बरसात के पानी से बचने के लिए दिया जाता हैं। इसके साथ ही लोहे की नीलामी

मकान के विवाद में दी लूटपाट करने की तहरीर

मकान के विवाद में दी लूटपाट करने की तहरीर पूरनपुर-पीलीभीत।  मकान के बंटवारे को लेकर शुरु हुए विवाद में लूटपाट करने की तहरीर दी गई है, उक्त मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। नगर के मोहल्ला बमनपुरी में स्थित एक मकान में बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में विवाद छिड़ गया। मंगलवार को मारपीट होने पर पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों का शांति भंग में चालान किया था। लेकिन उसके बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ और देर शाम को लूट पाट करने की तहरीर दी गई है। मोहल्ला बमनपुरी निवासी प्रमोद पांडे पुत्र बुद्ध सेन पांडे ने पिता एवं सगे भाई शिव शंकर पांडे, अखिलेश पांडे एवं उनके रिश्तेदार राम जी पांडे, अभिषेक उर्फ उदित पांडे निवासी मोहल्ला करीमगंज पर घर में घुसकर रुपए 50 हजार नगदी व सोने चांदी का जेवर लूटने का गंभीर आरोप लगाया है। विरोध करने पर मारपीट करने का भी उल्लेख किया गया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ---------------------------------------

तमंचे के बल पर युवती से दुराचार

तमंचे के बल पर युवती से दुराचार पूरनपुर-पीलीभीत।  एक युवती ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। देर रात परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची युवती ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। लेकिन कार्रवाई न होने पर पूरा परिवार रात भर तहसील में ही बैठा रहा। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है।  कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में गंभीर आरोप लगाकर ग्रामीण के विरोध कार्रवाई की मांग की है, आरोप है कि छोटे पुत्र प्यारे परिजनों की गैर मौजूदगी में घर में दाखिल हुआ और चारपाई पर सो रही युवती से तमंचे के बल पर युवती के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर गोली मार देने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बलात्कार पीड़िता ने आरोपी की करतूत घरवालों को बताई तो हड़कंप मच गया। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पहुंची युवती ने पुन्नापुर टांडा निवासी आरोपी छोटे के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। तहरीर पर कोई कार्रवाई न होने से पीड़िता का पूरे परिवार ने पूरी रात तहसील में बिताई है। इसके बाद सुबह से ही थाने के चक्कर लगा रही है। ले

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट पूरनपुर-पीलीभीत।  रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव सिमरिया ता0 अजीतपुर विल्हा में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष के 9 लोग घायल हो गए थे। घायलों को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जय देवी पत्नी चंपत, धीरज, प्रदीप, महावती, विमला, बिठौली ,मीरा देवी, विशाल व विद्यावती का दूसरे पक्ष सुरेश, काशीराम, अंगूरा देवी, लालू, मंजू से रास्ते को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। इससे भगदड़ मच गई और किसी तरह मोहल्ले वालों ने आकर मारपीट को शांत कराया। मारपीट में एक पक्ष के जय देवी पत्नी चंपत, धीरज, प्रदीप, महावती, विमला, बिठौली ,मीरा देवी, विशाल व विद्यावती बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी लाया गया। इसमें से व

तेज बारिश होने से रास्ता बना तालाब

तेज बारिश होने से रास्ता बना तालाब विकास कार्य के नामपर की जा रही खानापूरी पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्राम पंचायत में कच्चे रास्तों का निर्माण न होने से रास्ते तालाब में तब्दील हो गई है। इससे लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व अधिकारियों की लापरवाही के चलते विकास कार्य नही कराये जा रहे है। इससे ग्राम पंचायत में कई कच्चे रास्तों का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है। निर्माण कार्य न होने से बरसात के मौसम में रास्तों पर गंदा पानी भर जाता है। इससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार भारी बजट देकर ग्राम पंचायत में कच्चे रास्तों का निर्माण कार्य करा रही है। लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव भारी बजट को ठिकाने लगाने में लगे हुए है। मामला ग्राम पंचायत मुजफ्फरनगर का है, कच्चे रास्तों पर खडण्जा निर्माण न होने से रास्ते दलदल में तब्दील हो गए है। बरसात के मौसम में तेज बारिश होने से रास्ते कीचड़ से भर जाते है। रास्ते से निकलने वाले लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना होता है। बड़ी बात यह है कि ग्राम प्रधान

मारपीट के मामले में तीन पर मुकदमा

मारपीट के मामले में तीन पर मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  एक महिला के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। मोहल्ला गणेशगंज निवासी राजरानी की मोहल्ले के ही रामू, राकेश व दुर्वेश के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपितों ने महिला को रास्ते में राक लिया और गाली गलोज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले वालों में महिला को बचाया। इसके बाद महिला राजरानी ने थाने में तहरीर दी। उक्त मामले में पुलिस ने रामू, राकेश व दुर्वेश के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। ------------------------------

अजगर निकलने से मचा हड़कम्प

अजगर निकलने से मचा हड़कम्प पूरनपुर-पीलीभीत।  घर के पीछे अजगर निकलने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अजगर पर काबू पाया है। हजारा क्षेत्र के गांव कृष्णनगर बालपुर निवासी बिन्नू सिंह के घर के पीछे एक अजगर निकलने से गांव में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर काफी लोग जमा हो गए। इसके बाद वनाधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वनाधिकारियों ने बमुश्किल अजगर पर काबू पाकर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। अजगर के पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ------------------------------------------

दिव्यांग महिला ने प्रभारी निरीक्षक से की शिकायत

दिव्यांग महिला ने प्रभारी निरीक्षक से की शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत।  बच्चो के विवाद में एक ग्रामीण ने किशोर की जमकर पिटाई लगा दी। किशोर की मां ने थाने में प्रभारी निरीक्षक से शिकायत की है। गांव महन्द खास निवासी दिव्यांग महिला ने दी तहरीर में बताया है कि उसका पुत्र विशाल घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच बच्चों में लड़ाई हो गई। इसपर गांव के ही रामकुमार व रामचन्द्र पुत्रगण इन्दल मौके पर आ गये और किशोर विशाल के साथ मारपीट करने लगे। इसकी जानकारी बच्चों ने महिला को दी, लेकिन महिला दोनों पैरो से विकलांग होने से उसकी किसी ने एक न सुनी। इसके बाद महिला ने प्रधान से इसकी शिकायत की लेकिन प्रधान ने चुप रहने की सलाह दी। इसपर दिव्यांग महिला ने थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ---------------------------------------

खेत पर जा रहे ग्रामीण को पीटा

खेत पर जा रहे ग्रामीण को पीटा पूरनपुर-पीलीभीत।  खेत पर जा रहे एक ग्रामीण को उक्त लोगों ने रास्ते में रोककर जमकर पीटा। युवक को बचाने आये परिजनों को भी दबंगो ने लात घूंसो से पीट दिया। इसके बाद युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव महन्द खास निवासी राजू पुत्र रामचन्द्र ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह और उसके परिजन रामचन्द्र पुत्र मैकूलाल, कमलेश पत्नी रामचन्द्र खेत पर जा रहे थे। इस दौरान गांव के ही प्रदीप पुत्र त्रिलोक व उसके साथियों ने पीड़ित को रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीड़ित राजू व उसके परिजनों की जमकर पिटाई लगा दी। उक्त मामले में दोनों पक्ष थाने पहुंचे है। --------------------------------

ग्रामीण ने जबरन राजीनामा कराने का लगाया आरोप

ग्रामीण ने जबरन राजीनामा कराने का लगाया आरोप पूरनपुर-पीलीभीत।  तीन दिन पूर्व एक किशोरी का अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में ग्रामीण ने चौकी में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। इसके बाद ग्रामीण ने उक्त लोगों पर जबरन राजीनामा कराने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। चौकी घुंघचिहाई क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि तीन दिन पूर्व किशोरी का अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में राजकुमार, फूलचन्द्र, रामभजन पुत्रगण सीताराम निवासी डूडा व बब्लू पुत्र पीरअलि निवासी घाटमपुर के खिलाफ चौकी घुंघचिहाई में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की थी। आरोप है कि पुलिस व उक्त लोग मिलकर पीड़ित से जबरन राजीनामा कराने पर उतारू है। पीड़ित के मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसको लेकर पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। ----------------------------------

रेलवे क्रासिंग को खुलवाने को लेकर रेल मंत्री को भेजा मांग पत्र

रेलवे क्रासिंग को खुलवाने को लेकर रेल मंत्री को भेजा मांग पत्र पूरनपुर-पीलीभीत। रेलवे विभाग द्वारा सेहरामऊ जोगराजपुर रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 161 बंद करने के निर्णय से क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। इसको लेकर विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने श्रमिक कल्याण मंत्री को संबोंधित मांग पत्र रेल मंत्री को भेजा है। जोगराजपुर में रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 161 को बंद करने के निर्णय से ग्रामीणों में काफी रोष पनप रहा है। रेलवे विभाग ने क्रासिंग पर गेट का कार्य व कर्मचारियों के रहने के लिए क्वाटर भी कम्पलीट कर लिया है। इसके बाद भी रेलवे प्रशासन ने गेट बंद करने का अचानक निर्णय से ग्रामीणों में भारी रोष पनप रहा है। करीब 20-25 ग्रामों का रेलवे क्रासिंग गेट नंबर 161 मुख्य रास्ता है। इसके चलते ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है। इसको लेकर विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष सन्तराम विश्वकर्मा ने श्रमिक कल्याण मंत्री सुनील भराला को संबोंधित मांग पत्र रेल मंत्री को भेजकर क्रासिंग गेट खुलवाने की मांग की है। ------------------------------------- 

उपचार के दौरान बछिया की मौत, आरोपी को जेल

उपचार के दौरान बछिया की मौत, आरोपी को जेल पूरनपुर-पीलीभीत।  कसाई से बंधनमुक्त कराई घायल बछिया ने शनिवार को पूरनपुर पशु चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ गौकशी का मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा है। गांव सुआबोझ निवासी विजेन्द्र कुमार पुत्र सन्तराम की बछिया को एक कसाई वध करने की नियत से गन्ने के खेत में ले गया था। इस दौरान उसे गांव वालों ने दबोच लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना करते हुए आरोपित को हिरासत में लिया। साथ ही घायल बछिया को पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। लेकिन दूसरे ही दिन घायल बछिया ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपित सरताज पुत्र साबिर निवासी घाटमपुर के खिलाफ गौकशी का मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा है। -------------------------------------

दीवार तोड़कर खेत पर लगी पानी मोटर चोरी

दीवार तोड़कर खेत पर लगी पानी  मोटर चोरी पूरनपुर-पीलीभीत।  बीती रात चोरों ने दीवार को तोड़कर मोटर चोरी कर ले गए। मोटर चोरी होने की जानकारी होने पर ग्रामीण ने पुलिस को जानकारी दी। गांव महुआ गुंदे निवासी हरीश मिश्रा की खेत में लगी मोटर पम्प चोर चोरी कर ले गए। बताया जाता है कि हरीश मिश्रा का खेत खंडेपुर के पास में है। फसल की सिंचाई के लिए किसान ने खेत में मोटर लगाई थी। बीती रात चोरों ने साइड की दीवार तोड़ दी और मोटर खोल ले गए। ग्रामीण ने मोटर चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी है। चोर बड़ी आसानी से मोटी से मोटी दीवार को तोड़कर मोटर चोरी कर ले जाते है। ग्रामीण ने बताया कि इससे पहले कई गांव से मोटर खुल चुके है। लेकिन पुलिस चोरों का कोई सुराग नही लगा पाई है। --------------------------------------------

शादी का दबाव बनाने पर परिजनों ने दी तहरीर

शादी का दबाव बनाने पर परिजनों ने दी तहरीर पूरनपुर-पीलीभीत।  एक नावालिक किशोरी को एक युवक फोन करके उसपर शादी करने का दबाव बना रहा है। इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को लगी तो उक्त युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। नगर के एक मोहल्ले निवासी ग्रामीण की किशोरी को युवक ने चाउमीन में कोई पदार्थ खिलाकर जाल में फंसा लिया है। आरोप है कि उक्त युवक फोन पर किशोरी से जबरन घर से उठाने व शादी करने के लिए कह रहा है। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने आरोपित युवक के घर जाकर इसकी शिकायत की। लेकिन उक्त आरोपित के घर वाले पीड़ित के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ---------------------------------------

दुराचार के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा

दुराचार के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा पूरनपुर-पीलीभीत।  एक युवती को शादी का झांसा देकर आरोपित ने उसके साथ दुराचार किया था। उक्त मामले में पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपित फरार चल रहा था। उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ विकास ने शादी का झांसा देकर दुराचार किया था। इसके बाद युवती गर्भ से हो गई। शादी के लिए कहने पर आरोपित ने मना कर दिया था। युवती ने जब दबाव बनाया तो उक्त आरोपित ने युवती के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद युवती के पिता ने आरोपित विकास व उसके माता पिता के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपित विकास को गिरफ्तार किया है। ---------------------------------

कोरोना वायरस की दहशत में विद्युत विभाग, आपूर्ति बाधित

कोरोना वायरस की दहशत में विद्युत विभाग, आपूर्ति बाधित पूरनपुर-पीलीभीत।  विद्युत विभाग में तीन दिनों में तीन मरीजों की पॉजिटीव रिपोर्ट आने से विद्युत विभाग दहशत में है। इसको लेकर विद्युत कर्मचारी काम-काज छोड़कर जांच कराने में जुटे हुए है। इसके चलते विद्युत आपूर्ति बुरी तरह बाधित है,  बिजली न मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कोविड-19 महामारी पूरे चरम पर है, मरीजों की संख्या घटने का नाम ही नहीं ले रही है। पूरनपुर के विद्युत उपकेन्द्र में तैनात कार्यकारी सहायक ने बरेली सीएचसी में जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी। इससे विद्युत विभाग में हड़कम्प मचा। इसके बाद एक दिन भी नहीं बीता और माधोटांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच के दौरान विद्युत एक्सईएन कोरोना पॉजिटिव पाये गए। इसके बाद वि़द्युत विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है और काम काज छोड़कर संबंधित कर्मचारी जांच कराने की जुगत तलाश रहे हैं। वि़द्युत विभाग में अफरा तफरी के बीच नगर व देहात क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई हैं। फिलहाल विद्युत विभाग में डिविजन अधिकारी संक्रमित होने के बाद दहशत है। इससे विद्युत कर्मचारियों ने काम-काज छो

जानवर बांधने का विरोध करने पर युवक को पीटा

जानवर बांधने का विरोध करने पर युवक को पीटा पूरनपुर-पीलीभीत। जगह में जबरन जानवर बांधने का विरोध करने पर उक्त लोगों ने युवक को जमकर पीटा। युवक को बचाने आये परिजनों को भी आरोपितों ने लात घूंसो से पीट दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। गांव महन्द खास निवासी रवि कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि गांव के ही मोतीराम पुत्र सुखलाल पीड़ित की जगह पर जबरन जानवर बांध रहे थे। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो उक्त मोतीराम व उसके पुत्र राकेश, रमेश, सुरेश ने एकजुट होकर युवक को जमकर पीटा। शोर शराबा सुनकर रवि कुमार को बचाने आये परिजनों को भी उक्त लोगों ने लात घूंसो से पिटाई लगा दी। मारपीट में ग्रामीण को गुम चोटे आई है। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। -----------------------------------

दरवाजा लगाने के विरोध में महिला को पीटा

दरवाजा लगाने के विरोध में महिला को पीटा पूरनपुर-पीलीभीत।  खाली पड़ी भूमि पर दरवाजा लगा रहे लोगों को मना करने पर उक्त लोग भड़क गए और महिला को जमकर पीटा। मारपीट में महिला को गुम चोटे आई है। इसके बाद महिला के पुत्र ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गांव महन्द खास निवासी ललित कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि पीड़ित की पुश्तैनी जगह में एक कुंआ है। कुंए के पड़ोस में जमीन खाली पड़ी है। पीड़ित ने बताया कि उसका पड़ोसी रामकुमार, विजय पाल, नन्दकिशोर, मनोज कुमार, जगतपाल पुत्र रामकुमार, खान सिंह राठौर पुत्र द्वारिका प्रसाद के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि शुक्रवार को खान सिंह व उसके साथी दंबगई के बल पर जमीन पर कब्जा करने की नियत से दरवाजा लगा रहे थे। विरोध करने पर पीड़ित की मां को उक्त लोगों ने जमकर पीटा। मारपीट में महिला को गुम चोटे आईं है। उक्त मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ---------------------------------------

विद्युत एक्सईएन कोरोना पॉजिटीव, हड़कम्प

विद्युत एक्सईएन कोरोना पॉजिटीव, हड़कम्प पूरनपुर-पीलीभीत।  शुक्रवार को माधोटांडा अस्पताल में जांच के दौरान विद्युत एक्सईएन की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। इससे विद्युत विभाग में हड़कम्प मच गया। एक दिन पहले भी विद्युत उपकेन्द्र के कार्यकारी सहायक कोरोना पॉजिटीव पाये गए थे। विद्युत उपकेन्द्र पूरनपुर के एक्सईएन अरविन्द कुमार की रिपोर्ट पॉजिटीव आने से विद्युत विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। माधोटांडा अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लोगों की जांच कर रही है। शुक्रवार को कोविड-19 की जांच की गई। जांच में विद्युत डिविजन के एक्सईएन अरविन्द कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे विद्युत विभाग में सनसनी फैल गई है। एक दिन पहले कार्यकारी सहायक विश्वजीत गोला ने बरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराई थी। रिपोर्ट आने पर वह कोरोना पॉजिटीव पाये गए हैं। ------------------------------------

जिला योजना की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न

जिला योजना की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न पूरनपुर-पीलीभीत।  शुक्रवार को जूम एप के माध्यम से जिला योजना की एक बैठक प्रभारी मंत्री मा0 स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्वाचन क्षेत्र के 94वें गांव में दो मार्गो का बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। बैठक में मुरादपुर माती से ककरौआ तक नहर रोड 750 मी0 व गांव जगतपुर गन्ना सेन्टर से रायपुर विचपुरी की और अवशेष भाग 800 मी0 गन्ना विभाग से पीसी हेतू प्रस्ताव दिया था। सदस्य जिला पंचायत अर्चना वर्मा ने बताया कि गतवर्ष 2019-20 में प्रस्तावित जिला पीलीभीत के विकास वजट 265 करोड़ 19 लाख में से 149 करोड़ 12 लाख 46 हजार रूपये ही अवमुक्त हो सके है। प्रस्तावित वजट 56 प्रतिशत ही जिले में आ सका है। उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ का जिले में वजट प्रस्तावित किया जाये। जिससे कि आधा बजट ही जिले को मिल जाये तो सड़के गड्ढ़ा मुक्त हो सकेगी। बैठक में बजट बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। कहा गया है कि वजट बढ़ने से जर्जर भवन वाले स्कूल व ग्रामीण स्तर पर बने प्रा0 स्वास्थ्य केन्द्र, नवीन स्वास्थ्य केन्द्र में आधुनिक सुविधायें व जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा

कोविड-19 की जांच कराने को माधोटांडा में लगी लम्बी लाइन

कोविड-19 की जांच कराने को माधोटांडा में लगी लम्बी लाइन सोशल डिस्टेंस हुई तार-तार पूरनपुर-पीलीभीत।  कोविड-19 की जांच कराने के लिए आये लोगों को किट न होने पर वापस लौटना पड़ा। अस्पताल में लगी लम्बी लाइन को स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने में लगा है। माधोटांडा अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लोगों की जांच कर रही है। इसमें कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव आ चुकी है। शुक्रवार को अस्पताल में किट खत्म हो जाने से जांच कराने आये लोगों की लम्बी कतार लग गई। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को किट खत्म होने की बात कहकर लौटाया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग सोशल डिस्टेंस को गंभीरता नहीं ले रहा है। जांच कराने आये लोगों की लगी लम्बी कतार से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई।  ----------------------------------------

भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में दो पर मुकदमा

भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में दो पर मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने के मामले में पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। गांव महुआ गुंदे में सरकारी पड़ी भूमि पर गांव के ही बृजगोपाल व सुशील ने अवैध कब्जा करके उसपर टीनशेड डाल रखा है। इसके साथ ही बची हुई भूमि पर धान की रोपाई कर दी है। राजस्व व चकबंदी की टीम जांच के लिए गांव पहुंची। जांच के दौरान भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया। इसपर लेखपाल सुनील कुमार ने थाने में तहरीर देकर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ---------------------------------- 

पंचायती चुनाव के उम्मदीवारों को प्रदेश सरकार ने दिया झटका

पंचायती चुनाव के उम्मदीवारों को प्रदेश सरकार ने दिया झटका ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान की जगह एडीओ होंगे प्रशासक पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार अभी से सपने सजाए बैठे थे। लेकिन प्रदेश सरकार ने एक ही झटके में पानी फेर दिया। सरकार ने ग्राम पंचायत में होने वाले ग्राम प्रधान के चुनाव कोरोना महामारी के चलते टाल दिए है। इसके साथ प्रधान की जगह एडीओ पंचायत व क्षेत्र पंचायत की जगह एसडीएम को प्रशासक बनाया जाना है। कोविड19 महामारी के चलते ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के होने वाले चुनाव को प्रदेश सरकार ने रद्द कर दिया है। इससे उम्मीदवारों को जोर का झटका लगा है। ग्राम पंचायत चुनावों की तिथि आने उम्मीद लगाए लोगों को निराशा मिली हैं। लेकिन कोरोना महामारी ने सभी उम्मीदवारों के सपने चकनाचूर कर दिए। कोविड-19 महामारी थपने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच शुक्रवार को प्रदेश सरकार की ओर से बयान में कहा गया कि ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के चुनाव को टाल दिया है। हालांकि अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर लगना शेष हैं। ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के चुनाव न होने से उम्

गन्ने के खेत में गौकसी करने पहुंचे आरोपित को दबोचा

गन्ने के खेत में गौकसी करने पहुंचे आरोपित को दबोचा पूरनपुर-पीलीभीत।  एक व्यक्ति को सुआबोझ में गौकसी करने की नियत से बछिया ले जाते देख गांव वालों ने दबोचा लिया। ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में हरकत होने पर घेराव कर कसाव को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे निरीक्षक आरोपी को कोतवाली लेकर आए हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव घाटमपुर निवासी सरताज पुत्र साबिर को सुआबोझ में एक जीवित बछिया के साथ दबोचा गया है,  आरोप है कि संबंधित व्यक्ति गौकसी करने गन्ने के खेत में पहुंचा था। ग्रामीणों ने शोर मचाकर आरोपी को घेर लिया और पुलिस को खबर कर दी। मौके पर पहुंचे निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने आरोपी को हिरासत में लिया है। गन्ने के खेत से गोवंशीय पशु को भी सकुशल बरामद कर लिया गया हैं। ---------------------------------------

भारत-नेपाल बॉर्डर पर नहीं रूक रहा यूरिया तस्करी का धंधा

भारत-नेपाल बॉर्डर पर नहीं रूक रहा यूरिया तस्करी का धंधा हजारा-पीलीभीत।  भारत नेपाल सीमा पर यूरिया खाद तस्करी का धंधा जोरों पर चल रहा है। तस्कर कृषि अधिकारियों से सांठ-गांठ कर भारत से खाद की तस्करी नेपाल कराने में लगे है। लेकिन अधिकारियों को कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बीती रात एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर 22 कट्टे यूरिया के पकड़े है। लेकिन तस्कर रात का फायदा उठाकर भाग निकले। नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में यूरिया खाद की ब्लैकमेलिंग चरम सीमा पर है। तस्कर भारत से कृषि अधिकारियों से सांठ-गांठ करके यूरिया खाद की तस्करी करने में जुटे है। इतना ही नही भारत में यूरिया खाद का मूल्य 299 रूपये प्रति बोरी है, लेकिन उधर नेपाल में तस्कर हजारों रूपये में बिक्री करते है। इधर प्राइवेट दुकानदार किसानों को यूरिया खाद नही दे रहे है। इससे किसान परेशान होकर सोसाएटी भाग रहे है। लेकिन सोसाएटी से भी किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। बड़ी बात यह है कि जब यूरिया खाद की मारामारी है तो भारत से नेपाल भेजी जा रही है। इससे साफ जाहिर होता है तस्करी के धंधे में संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत चल रही है। इसके चलते त

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के पत्र को भी इंग्लिश स्कूल में नहीं मिली मान्यता

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के पत्र को भी इंग्लिश स्कूल में नहीं मिली मान्यता सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्र को प्रवेश से रोका पूरनपुर-पीलीभीत। सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य ने शिक्षाधिकारी के पत्र को मान्यता न देते हुए एक छात्र को प्रवेश से रोक दिया है। इसको लेकर छात्र के पिता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर प्रधानाचार्य व मैनेजर पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। मोहल्ला बमनपुरी निवासी कपिल गुप्ता पुत्र राकेश कुमार ने सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य व मेनेजर पर छात्र का प्रवेश प् करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है। शिकायती पत्र में बताया है कि पीड़ित का पुत्र अर्थव गुप्ता का निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार का ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन संख्या 33360 है, इसमें लॉटरी में पीड़ित के पुत्र का नाम 18 नम्बर पर है। पीड़ित के पुत्र को सेंट जोसेफ स्कूल में आवंटित किया गया है। इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा एक आदेश पत्र भी प्राप्त कराया गया था। पीड़ित आदेश लेकर सेंट जोसेफ स्कूल में छात्

रहस्यमय ढंग से गायब अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी

रहस्यमय ढंग से गायब अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी हजारा-पीलीभीत।  गांव भुरजुनिया में घर से गायब एक अधेड़ युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। भुरजुनिया निवासी मृतक जीत सिंह पुत्र निरंजन सिंह आयु 55 वर्ष पेशे से ट्रक चालक था कि लॉकडाउन के चलते मार्च माह से घर में रह रहा था। 19 जुलाई को घर से अचानक गायब हो गया था। इसकी सूचना परिजनों ने हजारा थाने में देकर कार्रवाई की मांग की थी। चौथे दिन गांव के ही दलबीर सिंह के खेत में गूलर के पेड़ के पास टेक लगाकर बैठे हुए अवस्था में मृत पाया गया है। गांव के जसवंत सिंह खेत की तरफ जब चारा लेने गए तो शव को देखकर परिजनों को सूचना दी। मृतक का भतीजा दलजीत सिंह ने पुलिस को सूचना देकर ट्रक ड्राइवर जीत सिंह का शव मिलने की बात कही। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक, राजवंशी वरिष्ठ उप निरीक्षक सुशील कुमार, एसआई नंदकिशोर सहित दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। पुलिस ने परिजनों से आवश्यक जानकारी कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक राजवंशी ने बताया है कि प्रथम दृष्ट

पूर्व विधायक के आवास पर कांग्रेसियों का स्वागत

पूर्व विधायक के आवास पर कांग्रेसियों का स्वागत पूरनपुर-पीलीभीत।  गुरूवार को पूर्व विधायक अरशद खां के आवास पर स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर काग्रेंसी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर पीलीभीत काँग्रेस पार्टी का जिलाउपाध्यक्ष पद पर अनवर खान अनू, राधेश्याम सागर व जिला महासचिव ईश्वर दयाल पासवान व जिला सचिव कल्याण सिंह सरोज को मनोनित किया गया। इन सभी पदाधिकारियों का यूथ काँग्रेस जिला अध्यक्ष संजय खान के नेतृत्व में माल्यार्पण कर मिठाई एक दूसरे को खिलाकर मुबारक बाद दी गई। इस मौके पर पूर्व विधायक अरशद खान ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में बिल्कुल सही फैसला लिया है, नवनियुक्त पदाधिकारी नियुक्त किये गये वह सब जमीन से जुडें लोग है। काँग्रेस पार्टी 2022 में मजबूत होकर उभरेगी। इस मौके पर दूजा राम पाण्डेय, विनय पासवान, मोईन खां अजहरी, शाहिद खान लाला, संदीप कुमार, विकास सागर, वारिस अली, सैफ रजा मोन्टू, शेखू बाबा खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। --------------------------