सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

31.01.2019

मिट्टी खनन करके दौड़ रहा टै्रक्टर ट्राली नहर में पल्टा पूरनपुर-पीलीभीत। नगर सटे गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर में हो रहे मिट्टी खनन पर रोक नहीं लग पा रही है, मिट्टी खनन करके हवा में दौड़ते वाहन किसी रोज दुर्घटना का सबब बन सकते है। गुरूवार को एक टै्रक्टर मिट्टी भरी ट्राली सहित नहर में जा गिरा। इससे वहां भगदड़ गच गयी। तहसील प्रशासन व पुलिस की मिलीभगत से लगातार अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। इस खेल में तहसील प्रशासन के अधिकारी ही सरकार को लाखों रूपयें रॉयल्टी का चूना लगाने पर उतारू है। मिट्टी खनन अधिकारी से लेकर प्रशासनिक अफसर सटीक जबाव नहीं दे रहे है इससे साफ होता है कि एकाध परमीशन की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। सिमरिया गांव मे रात- दिन मिट्टी खनन होता है। रोड पर निकलना मुश्किल भरा ही नहीं जानलेवा साबित हो सकता है खनन करके दौड़ रहे वाहन यमदूत के समान है। गुरूवार को ढका नहर में एक मिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और चालक बाल बाल बच गया। सूत्रों की माने तो एक खेत की परमीशन दर्शाकर कई खेतां की मिट्टी निकाली जाती है। दूसरे खेत की परमीशन दिखाकर संबंधित अधिकारियों

30.01.2019

केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने पूरनपुर में की जनसभा पूरनपुर-पीलीभीत। केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने पूरनपुर में कोतवाली रोड स्थित महेन्द्रा टावर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। वे ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करने पहुंचीं थीं।  बुधवार को पूरनपुर पहुंचीं केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे हर माह चालिस घरों का भ्रमण करतीं हैं। उन्हांने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा एकजुट होकर भाजपा को हराने की हर संभव प्रयास करेंगी लेकिन जनता इनके मंसूबे जान चुकी है, आगामी चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएंगी। क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य से उनकी ग्राम सभा मेंं गरीबों को शौचालय व आवास दिलाने को कहा। केन्द्रीय मंत्री ने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि हर गांव में बिजली पहुंचा दी गई है और 45000 निःशुल्क कनैक्शन भी करवाए गए। एक लाख अस्सी हजार से अधिक शौचालय बनवाए गए है। एक लाख पचास हजार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुकें हैं एवं एक लाख बीस हजार परिवारों को गैस

29.01.2019

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अपर पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित पूरनपुर-पीलीभीत। कस्तूरी महोत्सव पीलीभीत में आयोजित क्ले मालडिंग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय में सम्मानित किया गया।      पूरनपुर के आरएसआरडी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आलोक रस्तोगी, अर्पित कुशवाहा  और प्रियांशु पांडेय ने कस्तूरी महोत्सव पीलीभीत में क्ले मालडिंग प्रतियोगिता के तहत स्वच्छ भारत अभियान, बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ, टाइगर रिजर्व चौकी नम्बर एक के मॉडल बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया था। कस्तूरी महोत्सव में पूरनपुर के छात्रों ने मॉडल के अच्छे प्रदर्शन करने पर पीलीभीत एएसपी रोहित मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट अर्चना द्विवेदी ने आरएसआरडी सरस्वती विद्या मंदिर पूरनपुर के छात्र आलोक रस्तोगी, अर्पित कुशवाहा और प्रियांशु पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रों के क्ले  मालडिंग प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्रों को प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने सम्मानित किया। ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने बाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य य

28.01.2019

पासी समाज पर कमजोर पड़ रही स्थानीय जनप्रतिनिधि की पकड़ ईश्वर दयाल पासवान जिलाध्यक्ष पासी समाज पीलीभीत एवं पूर्व जिला प्रभारी बसपा कल्यान सिंह सरोज ने सैकड़ो लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता गृहण की पूरनपुर-पीलीभीत। लोकसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरण बदलने शुरू हो गए है, पूरनपुर के एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के वोटरों में कांग्रेसियों ने सेधमारी कर दी है।  चुनाव से पहले रूठने मनाने का दौर अरसे से चला आ रहा है, इसी क्रम में पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो में वशे पासी समाज के लोगों ने नाखुश होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामना उचित समझा है। इस बदलाव से कांग्रेसियों के चेहरे पर जहां चमक बढ़ी है तो सत्तारूढ पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधि की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जातिगत वोटरों के आंकड़े पर सत्ता सुख भोग रहे स्थानीय प्रतिनिधि की गिरती साख से  कांग्रेसी मालामाल होते दिख रहे हैं। यूथ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शाहिद संजय खान के नेतृत्व में ईश्वर दयाल पासवान जिलाध्यक्ष पासी समाज पीलीभीत एवं पूर्व जिला प्रभारी बसपा कल्यान सिंह सरोज ने सैकड़ो लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी की

27.01.2019

पूरनपुर में धूमधाम से मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस पूरनपुर-पीलीभीत। पूरनपु र में 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कई स्कूलों से लेकर कालेजों व सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराकर मिष्ठान वितरण किये गये। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने स्थानीय कार्यालय पर ध्वाजा रोहण किया। इस मौके पर विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा, राजमणि पासवान, रितुराज पासवान आदि उपस्थित रहें। उधर, उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एसडीएम जेपी चौहान ने ध्वाजा रोहण किया। तहसील भवन में तहसीलदार आशुतोष कुमार ने तिरंगे को सलामी दी। नगर पालिका में अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल लल्लन ने स्टाफ की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। इस मौके पर मुख्य रूप से ईओ मो0 हनीफ, वरिष्ठ लेखाकार अमित मिश्रा, सभासद शैलेन्द्र गुप्ता, दिनेश भारती उपस्थित रहें। ब्लाक में ब्लाक प्रमुख मनप्रती कौर पत्नी अतेन्द्रपाल सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने झण्डा फहराकर मिष्ठान वितरण कराए। मण्डी में सचिव सहदेव सिंह ने ध्वाजा रोहण किया। बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ विष्णु भगवान पाण्डेय ने स्टाफ की उपस्थिति में तिरंगे

24.01.2019

पूरनपुर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली पूरनपुर-पीलीभीत। तहसील परिसर में स्कूल एवं कालेज के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। शुक्रवार को स्कूल व कालेज के बच्चों ने मतदान जागरूकता रैली का आयेजन किया। रैली में छात्र छात्राओं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। रैली में आये सभी छात्र छात्राओं को तहसील परिसर में शपथ दिलाई गई। इस मौके पर एसडीएम जेपी चौहान, तहसीलदार आशुतोष कुमार, लक्ष्य डिग्री कालेज प्रधानाचार्य डा0 अरविन्द दीक्षित, कालेज प्रबन्धक नितिन गुप्ता, अवनीश शुक्ला, डा0 वन्दना शर्मा, अनुज शुक्ला, आदित्य कुमार व सरस्वती विद्या मंदिर, ईश्वर अकेडमी, सनातन धर्म इण्टर कालेज आदि स्कूल व कालेज शामिल रहे। ------------------------------- गन्ना कृषक महाविद्यालय में चल रहे क्रीड़ा उत्सव का समापन पूरनपुर-पीलीभीत। गन्ना कृषक महाविद्यालय में हो रहे क्रीड़ा उत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 विनोद तिवारी पूर्व राज्यमंत्री रहे उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करते

25.01.2019

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएचसी में आयोजित हुयी विचार गोष्ठी पूरनपुर-पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी को संबोधित करते हुए एमओआईसी डा0 छत्रपाल सिंह ने इसका संचालन किया। विचार गोष्ठी के आयोजन में सांसद प्रतिनिधि राजू आचार्य को आमंत्रित किया गया था इसके साथ ही नारी शक्ति क्लब की महिला सदस्यों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में भ्रूण हत्या पर विचार साझा किये गए। नर्स मेन्टर तारा तिवारी ने बेटियों पर स्वयं रचित कविता पाठ किया और कहा कि बेटियां किसी भी हाल में बेटों से कम नहीं है, उन्हें बेटी होने पर गर्व हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 छत्रपाल सिंह ने कहा कि बेटियां घर की रौनक होतीं हैं और यह निराशा का विषय नहीं होना चाहिए कि बेटी ने जन्म लिया है, बेटियां नहीं होंगी तो बेटे कहां से आएंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से नारी शक्ति क्लब की महिला सदस्यों के अलावा प्रधानपति लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सर्जन डा0 सुधाकर पाण्डेय, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी अजय शुक्ला, अनुज पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहें। ---------------------------

23.01.2019

गन्ना कृषक महाविद्यालय में आयोजित हुई क्रीड़ा प्रतियोगिता पूरनपुर-पीलीभीत। गन्ना कृषक महाविद्यालय में तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बरेली से आए उप गन्नायुक्त डा0 सतेन्द्र सिंह ने खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। बुधवार को बंडा रोड पर स्थित गन्ना कृषक महाविद्यालय में क्रीड़ा उत्सव का जोरदार ढंग से आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप गन्नायुक्त रहे। छात्रों के बौद्धिक व शरीरिक विकास के संबंध में टिप्स भी दिये गए। आयोजन के पहले दिन बालीवाल, खोखो, वैडमिन्टन, लंबी दौड़, छलांग व सौ मीटर की दौड़ का फाइनल मैच का मुकाबला हुआ। सौ मीटर दौड़ में शहनाज बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं नीतू ने सैकेन्ड व नीशा देवी तीसरे नंबर पर रहीं। महा विद्यालय के प्रचार्य डा0 सुधीर शर्मा ने बताया कि आयोजन तीन दिन तक चलेगा, इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिए मुख्य अतिथि गन्नायुक्त डा0 सतेन्द्र सिंह ने कम्प्यूटर शिक्षक की निःशुल्क व्यवस्था कराने सहित कैरियर काउन्सिंलग की सहायता प्रदान करने का आश्वान दिया हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीआई सुनील शुक्ला, सचिव टीएन त्रिपाठी, अनूप शुक्ला, डा0

22.01.2019

फरवरी माह से गांव में अंगूठा लगाकर मिलेगा राशन पूरनपुर-पीलीभीत। शहर, कस्बो में सफलता के बाद अब पूर्ति विभाग गांवो में भी पास मशीन से राशन वितरण कार्य को लागू करने जा रहा है, फरवरी माह से ग्रामीणों को भी इसी मशीन के माध्यम से गल्ला मिलना शुरू होगा। तहसील पूरनपुर में इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी हैं। फरवरी माह से योजना के अंर्तगत ग्रामीणों को राशन सामग्री वितरण की जाएंगी। ऑनलाइन राशन वितरण प्रणाली के अनुसार पूर्ति विभाग अब गांव देहात में भी पास पशीन पर अंगूठा लगाकर राशन देने का काम करेंगा। पूरनपुर में इसकी पूरी तैयारी कर हो चुकी है, कार्यालय पूर्ति निरीक्षक से लगभग सभी उचित दर विक्रेताओं को पास मशीन दी गयी है। पूर्ति निरीक्षक रजनीश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि पूरनपुर के सभी गांव ऑनलाइन राशन प्रणाली से जोड़ दिये गए है और फरवरी से इस योजना का लाभ गांव वालों को मिलने लगेंगा। -------------------------------- हाइवे पर एडीएम न्यायिक ने पकड़ा अवैध खनन पूरनपुर-पीलीभीत। स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा अवैध खनन चर्म सीमा पर है, खनन अधिकारी पीलीभीत में बैठकर इन माफियाओं से मोटी रकम