सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

28.05.2018

नैनीताल में पूरनपुर के जीनियस छात्रों ने बढ़ाया पीलीभीत का मान   पूरनपुर-पीलीभीत। पूरनपुर क्षेत्र में  प्रतिभाओं की कमी नहीं हैए इसकी मिसाल इंटरमीडिएट के अंक पत्र में देखने को मिली है। नगर के मोहल्ला गणेशगंज निवासी प्रतिष्ठित राइस मिलर्स शैलेंद्र गुप्ता के बच्चों ने नैनीताल में पूरनपुर का गौरव बढ़ाने का काम किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 93: अंक पाकर निमिष बिड़ला व निमिषा बिड़ला 91:  सुपुत्री शैलेन्द्र गुप्ता ने परिजनों का स्वप्न साकार करने के साथ.साथ जनपद पीलीभीत का भी मान बढ़ाया है। नैनीताल के मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर एवं बिड़ला विद्या मंदिर के छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक पाए हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आते ही व्यापारी एवं राइस मिलर्स शैलेन्द्र गुप्ता के घर जश्न का माहौल है। वर्तमान में राइस मिलर्स एसोसिएशन के महामंत्री एवं नगर पालिका परिषद से पांचवी बार सभासद निर्वाचित शैलेन्द्र गुप्ता के दोनों बच्चे जुड़वां हैं और एक साथ रहकर नैनीताल में पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों छात्र.छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त होने की जानकारी के बाद गुप्ता परिवार को मित्

27.05.2018

 विचार संकलन कॉलम में विशेष आर्टिकल एक आवाज व्यवस्था परिवर्तन के लिए... हुकूमत के फ़रमान की बेअदबी या नगरवासियों की बदनसीबी रमज़ान शरीफ में भी नगर के खम्बों की लाइटें ख़राब. देहात में तो हैं ही नही। इसे पूरनपुर देहात की बदनसीबी ही कहिये ।     हमारे मुल्क हिन्दुस्तान की तहज़ीब यह है कि मुल्क में जब किसी त्योहार के आने की सुगबुगाहट होती है तो उससे पहले हुकूमत अपने तमाम कारिंदों को आँखों ही आंखों में आदेशित कर देती है कि सफाई व्यवस्थाएपानी की जरूरतें ए बिजली सप्लाईएलॉयन ऑर्डर आदि दुरुस्त कर दी जाएं ताकि त्योहार मनाने वालों को कोई दिक़्क़त ना होए इस बार रमज़ान शरीफ की आमद से पहले देश के वज़ीरे आज़म ने मन की बात कहते.कहते देशवासियों को मुबारक बाद के साथ आपसी मोहब्बत क़ायम करने की सलाह दी साथ ही पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के तरीके पर अमल करने की हिदायत भी दीएउत्तर प्रदेश के वज़ीरे आला ने पूरे रमज़ान शरीफ बेहतर बिजली सफाई व्यवस्था आदि रखने का अपने कर्मचारियों को आदेश दिया यह अलग बात कि इस पर प्रशासनिक अमला अमल नही कर सका साथ ही मुख्यमंत्री जी ने  लॉयन ऑर्डर का वक़ार ना टूटे इस

26.05.2018

पेट्रोल मूल्य बढ़ोत्तरी के विरोध में दहन किया पेट्रोलियम मंत्री का पुतला पूरनपुर-पीलीभीत। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दमों के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया गया। मूल्य बढ़ोत्तरी होेने से लगातार लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। विरोध प्रदर्शन युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय खान शाहिद के नेतृत्व में किया गया। ब्लाक रोड पर एकत्र हुए युवा कांग्रेस कमेटी के एक दर्जन से अधिकारी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्री भारत सरकार के पुतले को पीटने के बाद आग के हवाले कर दिया। युकां अध्यक्ष शाहिद संजय खान ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य बढ़ोत्तरी से किसान से लेकर व्यापारी वर्ग तक परेशान और लाचार है। तेल के रेट बढ़ने के साथ ही ट्रांस्पोर्ट सेवाओं में बढ़ोत्तरी होगी जिसके बाद अप्रत्यक्ष रूप से कई वस्तुएं महंगी हो जायेंगी। बीजेपी सरकार में आम आदमी पर अनावश्यक रूप से महंगाई का भार थोपने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के पुतले को नारेबाजी के साथ दहन कर दिया। इस दौरान शाहिद संजय खान, सुमित कुमार, उस्मान शाह, पंकज मिश्रा, आसिम अली, संतराम, अफजल खान,

25.05.2018

गंगा दशहरा पर श्रद्धांलुओं ने लगाई आस्था की डुबकी पूरनपुर-पीलीभीत। मल मास शुरू होने से पूर्व ज्येष्ठ पक्ष की दशमी को गंगा  दशहरा के पावन त्यौहार पर हजारांे भक्तों ने नदियों में श्रद्धा की डुबकी लगाकर हर हर गंगे का जाप किया। धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी औैर धार्मिक अनुष्ठान के साथ पुण्य दान किये।  हिन्दू धर्म में गंगा दशहरा का बड़ा महात्व है। वेद पुराणों की मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ पक्ष दशमी के दिन मां गंगा की पूजा अर्चना व स्नान जीवन के सारे पाप धो देतीं हैं। गुरूवार को गंगा दशहरा के पावन अवसर पर स्थानीय लोगों ने मीठे शर्बत के स्टाल लगाकर राहगीरों का गला तर किया। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग माधोटांडा गोमती उद्गम स्थल सहित शारदा घाट, त्रिवेणी घाट पहुंचेे और आस्था की डुबकी लगाकर दान पुण्य किया। दशहरा के दिन खिचड़ी दान करने का बड़ा महात्व बताया जाता है। जो लोग आर्थिक तंगी के चलते भण्डारे आदि करने में असमर्थ हैं वे लोग गरीब, असहाय एवं साधू संतो को खिचड़ी दान करके पुण्य कमाते है। गंगा स्नान पर विशेष रूप से गोमती उद्गम स्थल के साथ साथ शारदा घाट व सिरसा के जंगल में बाबा इक्कोत

24.05.2018

गेंहू की तौल न होने पर चिलचिलाती धूप में किसानों ने मण्डी गेट पर दिया धरना   पूरनपुर-पीलीभीत। मण्डी में लगे गेंहू क्रय केन्द्रों पर तौल न होने से भड़के किसानों ने मेन गेट पर हंगामा करते हुए गेंहू क्रय करने की मांग की।   आगामी 15 जून को सेन्टर बंद हो रहे है। इधर क्रय केन्द्रों पर पड़े गेंहू की खरीद न होने से अन्नदाता परेशान हो रहा है। संबंधित अधिकारी सेन्टर छोड़कर जा चुके है और ठेकेदार किसानों से सीधे मुंह बात नहीं कर रहे है। आरोप है कि सेन्टरों पर माफियाओं का गेंहू तौला जा चुका है वास्तविक किसान आज भी लाइन में है। फर्जीबाड़े की जांच हो तो गेंहू क्रय केन्द्रों की कलई खुल सकती है। बुधवार को मण्डी परिसर में लगे गेंहू क्रय केन्द्रों पर तौल न होने से किसानों ने जमकर हंगामा किया और गेंहू की होली जलाकर विरोध दर्ज कराया। किसानों का समर्थन करते हुए भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने मण्डी गेट पर तालाबंदी कर दी और विरोध में धरना दिया। धरना देने वालों में फौजी सूरत सिंह, रामकुमार पाण्डेय, स्वराज सिंह, रजत वर्मा, अमरीक सिंह, हरप्रीत सिंह, नेतराम, रामसनेही, सुखचैन

22.05.2016

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ चंडी महायज्ञ पूरनपुर.पीलीभीत। दिव्य शक्ति पुँज महाकाली शक्तिपीठ श्री नागराज मंदिर में आठवां सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ और भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया।  तहसील पूरनपुर से छह किलोमीटर दूर पूरनपुर.माधोटांडा मार्ग के पश्चिम गांव तकियादीनारपुर के दिव्य शक्ति पुँज महाकाली शक्तिपीठ श्री नागराज तपोभूमि मंदिर के महंत सूरजगिरि एवं नैमिषधाम से पधारे यज्ञाचार्य रितेश शास्त्री ने मंत्रोचारण के साथ पूजन कर समारोह का शुभारम्भ कराया। इसके बाद गांव में बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलश रखे चल रही थी। पूरे गांव में भ्रमण के बाद कलश यात्रा समारोह मंदिर स्थल पर पहुंचकर समाप्त हो गई।  सात कुंडीय सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में बैठने हेतु देवेंद्र पांडेय, सतेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह, रामऔतार सिंह, शिशुपालसिंह आदि सात भक्तों ने मंदिर स्थल पर अपना मुंडन कराया।  मंदिर के महंत सूरजगिरि ने बताया कि यज्ञ प्रतिदिन सुबह 7 से 11 तक होगा। दिव्य पीठ और यज्ञ परिक्रमा सुबह 8 से 12 बजे तक होगी। साथ ही श्र

21.05.2018

डीजल के बढ़ते दामों पर भड़के लोग किया जोरदार प्रदर्शन पूरनपुर-पीलीभीत। डीजल के बढ़ते दामों पर भड़के मिनी ट्रक यूनियन के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों पर रोक नही लग रही है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर बार डीजल के दामों पर वृद्वि हो रही है। डीजल के बढते दामों के विरोध में मिनी ट्रक के पूर्व अध्यक्ष विजयपाल विक्की के नेतृत्व में सोमवार को माधोटांडा रोड निकट मंडी समिति में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वालों में ईशाक अहमद, रईस अहमद, आकाश, सुभाष, सहवास, जुबेर अहमद, हैदर अली, मिथलेश, फिरोज अहमद, जमील खान, सूरज यादव, शंकर गोविंद, परितास, हरिदास, भोला आदि बड़ी सख्यां में लोग उपस्थित रहे। ------------------------- शारदापार से की जा रही लकड़ी की तस्करी पूरनपुर-पीलीभीत। रात के अंधेरे में धनारापुल से पुलिस व वनकर्मी की मिलीभगत से लकड़ी की तस्करी कर शारदा पार ले जायी जा रही है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव में लकड़ी तस्करी का धंधा जोरों से चल रहा है। पुलिस व वनकर्मी की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर लकड़ी का

20.05.2018

टाईगर रिजर्व में बाघ का कंकाल मिलने से मचा हड़कम्प पूरनपुर-पीलीभीत। टाईगर रिजर्व से सगे गांव डगा में बाघ का कंकाल मिलने से हड़कम्प मच गया और आनन फानन में फारेस्ट अधिकारी मौके पर पहुंचे। वराही रेंज वन क्षेत्र में करीब दो माह पुराना बाघ का सड़ा गला शव बरामद होने टाईगर रिजर्व अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। करीब दो बजे खारजा नहर की दायी पटरी पर बाघ का शव देखा गया। इसके बाद अफरा तफरी मच गई। बाघ को मरे दो माह से अधिक भी हो सकते है। फारेस्ट विभाग ने बाघ का कंकाल जहां से बरामद किया है उसपर घास जम चुकी है। इससे यही पता चल रहा है टाईगर रिजर्व में वन्य जीवों की पूरी तरह माॅनिटरिंग नहीं हो रही है। खारजा नहर शाईफन के पास मिले बाघ के कंकाल को फारेस्ट विभाग ने आईबीआर भिजवाया है। बाघ के शव की सूचना पर पहुंचे सीएफओ पिनाकी प्रसाद ने बताया कि उन्हें प्रतीत होता है कि बाघ की मौत बिष भरे मांस खाने से हुई है। बाकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेंगा। -------------------------- 15 जून के बाद किसानों को नहीं मिलेंगे गेंहू के खरीदार पूरनपुर-पीलीभीत। गेंहू खरीद में घपला होना नई बात नही

19.05.2018

दलालों का अड्डा बनती जा रहीं पूरनपुर की बैंके पूरनपुर-पीलीभीत। बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है इसकी वानगी बैंकिग सेवाओं में देखने को मिल रही है। दलालों के माध्यम से शाखा प्रबंधक किसानों का खून चूसने का काम करते हैं। पूरनपुर की ज्यादातर बैंको में दलालों के माध्यम से व्यापार किया जा रहा है। किसानों से मोटी रकम लेने के बाद ही उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। क्रेडिड कार्ड से लेकर चालू खाता खुलवाने के नामपर बैंकों में जबरदस्त भ्रष्टाचार व्याप्त है। इस संबंध में हाल ही में वसीम वेग पुत्र खलील वेग निवासी गणेशगंज ने बैंक शाखाओं में चल रहे दलालों के अड्डों की कलई खोलते हुए वित्त मंत्रालय भारत सरकार को शिकायती लेटर भेज चुके है। लेकिन इसकी कार्रवाई जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिली। आलम ये है कि ब्लाक रोड पूरी तरह दलालांे की मण्डी बन चुका है। जहां बैंको में पूरे दिन दलाल शाखा प्रबंधक की आवभगत करते है और किसान मजदूरों को लूटने का काम कर रहे हैं। -------------------- अवैध खनन माफिया के खिलाफ कोतवाली पहुंचा किसान नहीं हुई कार्रवाई पूरनपुर

18.05.2018

रमजान के पहले दिन शरारती तत्वों ने की नापाक हरकत प्रशासन की सूझबूझ से टल गई बड़ी घटना पूरनपुर-पीलीभीत। माह ए रमजान के पहले दिन कुछ शरारती तत्वों ने पूरनपुर की गंगा जमनी तहजीब को नुकसान पहुंचाने की नापाक कोशिश की लेकिन समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ से मामला शांत हुआ। वर्ष 2016 में मुझा रोड के खेतों में स्थित मजार में घुसकर चादर व चराग बिखेर देने के बाद बड़ा हंगामा हुआ था। दो साल बाद शुक्रवार को किसी शरारती तत्वों ने मजार में दाखिल होकर तोड़फोड़ कर दी। सुबह इसकी खबर आग की तरह क्षेत्र में फैलने के बाद जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को सरपट पूरनपुर के मुझा रोड स्थित मजार पर पहुंचना पड़ा। पुलिस अधीक्षक वालेन्दु भूषण सिंह स्वयं बारदात स्थल पर जा धमके। इसके  बाद प्रशासनिक अफसरों का काफिला घटना स्थल पर पहुंचा। मजार की देख रेख कर रहे मोर्हरम अली की तहरीर पर खेत स्वामी रामऔतार पाण्डेय, राहुल, पियूष पाण्डेय, अरविन्द व कुछ अज्ञात लोगों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके साथ ही मजार पर हुई क्षति की भरपाई के लिए राजदार व मजदूर लगाकर निर्माण करा दिया गया। प

17.05.2018

रामलीला प्रकरण पर बोले डीएम कब्जा कराने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई पूरनपुर-पीलीभीत। रामलीला मैदान को कब्जा मुक्त कराने के लिए मुहिम चला रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मेला मैदान को अतिक्रमणकारियों से खाली कराने के लिए कोर्ट से लेकर जमीनी लड़ाई लड़ी जा रही है। पूरनपुर के ऐतिहासिक रामलीला मेला का अस्तिृत्व बचाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। लेकिन अधिकारियों के टुलमुल रवैय से रामलीला मैदान अतिक्रमण मुक्त नहीं सका। तत्कालीन एसडीएम रहे शशि भूषण राय ने मेला मैदान को कब्जा मुक्त कराने के लिए गंभीरता दिखाई थी। विड़म्वना यह रही कि इस दौरान उनका स्थांन्तरण सीतापुर में हो गया और रामलीला प्रकरण वहीं के वही हैं। इस बार हिन्दू युवा वाहिनी के नगरध्यक्ष विष्णु वर्मा की शिकायत पर सीएम कार्यालय लखनऊ से अजय सिंह, विशेष कार्याधिकारी ने जिलाधिकारी डा0 अखिलेश मिश्र को प्रभावी कार्रवाई के लिए लिखा है। इससे हिन्दूवादी संगठनों में एक बार फिर उम्मीद की किरन जागी है। रामलीला प्रकरण के मामले में जिलाधिकारी डा0 अखिलेश मिश्र ने कहा कि पहले उन लोगों के विरूद्ध कार्रवाई होगी जिन लोगों ने रामलीला मैदान

16.05.2018

ग्राम पंचायत सिमरिया में खेल मैदान से किया जा रहा रेत खनन पूरनपुर-पीलीभीत। नगर से सटी ग्राम सभा के खेल ग्रांउड से रेत माफिया दिनदहाड़े खनन कर रहे है। पुलिस प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया ता0 माहराजपुर में आईटीआई कालेज में बने लाखों रूपये के खेल ग्रांउड से खनन माफिया रेत दिनदहाड़े अवैध खनन कर रहे है। सूत्रों की माने तो ग्राम प्रधान एवं पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से खेल मैदान से रेत खनन का धंधा फलफूल रहा है। पुलिस प्रशासन देख कर भी अनदेखा कर रहा है। खेल मैदान में बड़े बड़े गढ्ढे रेत माफियों ने कर दिए है। सुबह तड़के ही डलवों से खेल मैदान से रेत खनन का धंधा शुरू हो जाता है, इसके बाद उसे बिक्री या फिर स्टाक कर लिया जाता है। ऐसा चलता रहा तो आईटीआई कालेज की दीवारे इन्हीं बड़े बड़े गढ्ढों में समा जायेंगी। ग्राम प्रधान गौटिया में विकास कार्य करा रहे जिसमें खेल मैदान से रेत खनन करके सरकारी धन को ठिकाने लगाने का किया जा रहा है। ढका मोहल्ला के कुछ पेशेवर रेत माफिया प्रधान के इसारे पर  बेखौफ होकर रेत खनन का काम कर रहे हैं। ---------------------------

15.05.2018

जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मण्डी सचिव को सौपा पूरनपुर-पीलीभीत।   किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन नेे जिलाधिकारी को संबोेधित ज्ञापन मण्डी सचिव को सौपा है। भाकियू ने मांग पत्र में पांच बिन्दुओं पर समस्याओं के निदान कराने की मांग की है। मंगलवार को भाकियू के नेतृत्व मंे किसानों ने मण्डी सचिव सहदेव सिंह को लिखित ज्ञापन सौपा हैं। सरकारी क्रय केन्द्रों पर बिचैलियों के माध्यम से गेंहू खरीद किया जा रहा है। मण्डी पूरनपुर में 15 दिनों से किसान गेंहू की फसल लेकर रूके हुए है उसके बाद भी इनका गेंहू तौला नहीं जा रहा है। जिन किसानों का गेंहू क्रय केन्द्र पर तुल चुका है उनके बैंक खातों में रूपये न भेजे जाने से समस्या बनी हुई है। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान मय ब्याज के कराने की मांग ज्ञापन में शामिल की गई है। इसके साथ भाकियू ने जिलाधिकारी अखिलेश मिश्र को भेजे ज्ञापन में चीलीमिल गन्ना सीओ पर किसानों के साथ र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस मौके पर मंजीत सिंह वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष, सुल्तान खान त0अध्यक्ष, बालकराम, रामकुमार प्रजापति, मनवीर सिंह, स्वराज सिंह आदि म