सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बकरी चोरी कर भाग रहे बाइक सवारों को ग्रामीणों ने दबोचा

  बकरी चोरी कर भाग रहे बाइक सवारों को ग्रामीणों ने दबोचा पूरनपुर-पीलीभीत।  घर में बंधी बकरी को चोर दिनदहाड़े खेलकर भाग रहे थे। इस दौरान गांव वालों ने चोर को दबोच लिया और जमकर पिटाई लगाने के बाद पुलिस को सौंपा है। गांव चांट फिरोजपुर मे बकरी चोरी कर ले जा रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जाता है कि गांव चांट फिरोजपुर निवासी रामविलास की बकरी दरवाजे पर बधी थी। ग्रामीण घर में था। इस दौरान दिनदहाड़े दो चोर बाइक सवार से सिकन्दर और हारुन आये और बकरी चोरी कर भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने चोर को बकरी ले जाते देख लिया। काफी पीछा करने के बाद ग्रामीणों ने बाइक सवारों को दबोच लिया। इसके बाद दोनों चोरों को बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में लेकर थाने लाई है। उधर, दिनदहाड़े घर के बाहर बंधी बकरी चोरी होने के सूचना से गांव में हड़कम्प मच गया। -------------------------------------

प्रथामिक विद्यालय में महाऋषि बाल्मीकि की मनाई जंयती

  प्रथामिक विद्यालय में महाऋषि बाल्मीकि की मनाई जंयती पूरनपुर-पीलीभीत।  शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय में महाऋषि बाल्मीकि की जंयती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर काफी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में देश की अखंडता को एक सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं रामायण के रचयिता महाऋषि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से मनाकर उन्हें याद किया गया। इसके साथ ही उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उनके जीवन पर प्रकाश ढलते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलते की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप् से ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित राजू प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष, सहायक अध्यापक मोहम्मद अलीम, अरुण दीक्षित, रचित दीक्षित, अमन पाण्डे, अंशुमान दीक्षित एवं रसोइया बहनों के साथ-साथ बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे। ------------------------------------------------

किसानों को भूमि में ट्राइकोडर्मा का प्रयोग करने के बताये उपाय

  किसानों को भूमि में ट्राइकोडर्मा का प्रयोग करने के बताये उपाय शरदकालीन गन्ने की खेतीबाड़ी को गाइड कर रहे गन्ना अधिकारी  पूरनपुर-पीलीभीत।  शुक्रवार को ज्येष्ठ गन्ना अधिकारी ने विभागीय समीक्षा बैठक में किसानों को भूमि में उपज रहे रोगों का बचाव करने के लिए ट्राइकोडर्मा को भूमि में प्रयोग करने के उपाय बताये है। उन्होंने कहा ि कइस दवाई से भूमि उपजाऊ व सभी रोगों को नष्ट करने में कारगर साबित होगी।  ज्येष्ट गन्ना अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव समीक्षा बैठक में ने किसानों को फसलों में गन्ना, गेहूॅ एचे सरसों में भूमि जनित रोगो जैसे -लाल सडन गेग, उकठा रोग झुलसा रोग आदि के बचाव के लिय खाली खेतो में 10 लीटर/एकड की दर से ट्राइकोडर्मा का प्रयोग करने के उपाय बताये। उन्होंने कहा कि ट्राइकोडर्मा भूमि में उपस्थित हानिकारक फॅफूदी को नष्ट कर भूमि में ऑक्सीजन की क्रिया शीलता को बढाता है। इसके साथ ही भूमि को भुरभुरी कर उसकी उपजाऊ क्षमता को बढता है। फसलो में मिट्टी से लगने वाले रोगो की रोकथाम भी करता है। गन्ने में इसका प्रयोग लाल सडन जैसी गम्भीर समस्या को काफी हद तक रोकता है। फसलो में सभी कृषक ट्राईकोडर्मा का

एन्टी रोमियों की टीम ने महिलाओं को किया जागरूक

एन्टी रोमियों की टीम ने महिलाओं को किया जागरूक पूरनपुर-पीलीभीत।  महिला जन शक्ति अभियान के तहत एन्टी रोमियों की टीम ने गांव पहुंचकर महिलाओं के साथ बैठक की। इसके बाद महिलाओं को आत्मरक्षा के टिप्स बताये। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने का काम रही है। इसको लेकर शनिवार को महिला जन शक्ति अभियान की बैठक गांव के प्रसिद्ध व प्राचीन लाल बाबा मन्दिर पर सम्पन्न हुई। बैठक को सम्पन्न करने के लिए पूरनपुर कोतवाली से चार सदस्यीय टीम गांव पहुँची। टीम में महिला कांस्टेवल अलका शर्मा, रश्मि चौहान, कांस्टेवल हरीश गोस्वामी एवं दीपक रंगा मौजूद रहे। गांव के समाजसेवी रविन्द्र कुमार ने घर-घर जाकर महिलाओं को बैठक की जानकारी दी और बुलाकर एकत्रित किया। अलका शर्मा ने बैठक में महिला सुरक्षा व जागरुकता के लिए चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी दी। योगी सरकार द्वारा महिला सुरक्षा जन शक्ति मिशन के बारे में लाल बाबा पर पहुँची महिलाओं को अवगत कराया।

भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी धान खरीद पूरी तरह ठप होने से परेशान है किसान पूरनपुर-पीलीभीत।  भाकियू ने शुक्रवार को धान खरद में हो रही परेशानियों को लेकर जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। साथ ही उन्होंने समस्याओं का समाधान न होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।  धान खरीद में किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी पुलकित खरे को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी को सौंपा है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर अचानक सेंटर बंद होने से किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों का हजारों कुन्तल धान सेंटरों पर पड़ा है। जो अभी तौला नहीं गया है। इसके साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि किसानों की समस्या का हल नहीं किया जाता तो भारतीय किसान यूनियन उग्र आन्दोलन को बाध्य होगी। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से तहसील अध्यश लालू मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामकुमार प्रजापति, बलजीत सिंह, घासीराम,

थाने में शिकायत करने गए फरियादी को सिपाहियों ने धुना

  थाने में शिकायत करने गए फरियादी को सिपाहियों ने धुना पूरनपुर-पीलीभीत।  मारपीट की शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को ही सिपाहियों ने जमकर पिटाई लगा दी। विरोध करने पर कमरे में ले जाकर पीड़ित को लात घूसों से जमकर पीटा। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मोहल्ला अहमदनगर निवासी सोनू पुत्र इकवाल अहमद ने एसपी जयप्रकाश को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि शुक्रवार को मझले पुत्र मोहम्मद शफीक अहमद निवासी गांव ढ़का पीड़ित सोनू के घर में घुस आये और गाली गलौज करने लगे। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो उक्त मझले ने पीड़ित सोनू की जमकर पिटाई लगा दी। मारपीट में सोनू के सिर में गहरी चोट आईं है। इसके बाद पीड़ित सोनू शिकायत करने कोतवाली पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान सोनू महिला कांस्टेवल को तहरीर दे रहा था कि पीछे से सिपाही प्रकाश, साजिद व दो अन्य सिपाहियों ने पीड़ित को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। विरोध करने पर सिपाहियों ने पीड़ित सोनू को कमरे में लेजाकर लात घुसों से जमकर पीटा। पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश को शिकायती पत्र भ

दुष्कर्म के मामले में तीन के खिलाफ मुकदम

  दुष्कर्म के मामले में तीन के खिलाफ मुकदम पूरनपुर-पीलीभीत।  एक साल पूर्व युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के परिजनों ने थाने में दी तहरीर में बताया था कि एक साल पूर्व युवती मामा के घर रिश्तेदारी में गई थी। आरोप है कि रिश्तेदारी में गई युवती के साथ उक्त संजीव वर्मा पुत्र रामदास निवासी मोहल्ला चौक ने जबरन बलात्कार किया। शोर शराबा मचाने पर उक्त आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इसके बाद युवती ने परिजनों को सारी बात बताई। इसपर युवती के परिजनों ने युवक से शादी करने के लिए कहा। लेकिन उक्त आरोपित संजीव वर्मा ने शादी करने से मना कर दिया। आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर उक्त लोग मारपीट करने पर उतारू हो गए। इसके बाद युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। एक साल बाद गुरूवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने का प्रयास किया। लेकिन युवती के परिजनों ने समझौता कराने से मना कर दिया। उक्त मामल

धान क्रय केन्द्र बंद होने से किसानों ने किया प्रदर्शन

  धान क्रय केन्द्र बंद होने से किसानों ने किया प्रदर्शन पूरनपुर-पीलीभीत।  गांव गौटिया (तकियादीनारपुर) में यूपीएसएस का धान क्रय केन्द्र पिछले तीन दिनों से बन्द होने से क्षेत्रीय किसानों ने क्रय केंद्र पर प्रदर्शन कर सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।            तहसील पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत तकिया दीनारपुर में यूपीएसएस का धान क्रय केंद्र लगाया गया था। क्षेत्रीय किसान कई दिनों से दिन-रात डेरा लगाकर बारी-बारी से किसान धान तुलवाने का इंतजार कर रहे थे। अचानक शासन से नया फरमान आने से धान क्रय केंद्र पर तीन दिनों से तौल बन्द होने से किसानों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। दर्जनों किसानों का हजारों कुंटल धान क्रय केंद्र पर खुले में तौल के लिए काफी दिनों से पड़ा हुआ है। तौल न होने से किसानों की धड़कने काफी बढ़ गई है। इधर, किसानों ने अचानक सेंटर बन्द किए जाने को गलत बताया है। उन्होंने मांग की है कि जिन एजेंसियों के धान क्रय केंद्र बन्द हुए है उनकी जगह पर दूसरी क्रय एजेंसियों के सेंटर तत्काल खोलें जाएं। धान क्रय केंद्र पर तीन दिनों से तौल ठप्प होने पर दर्जनों किसानों ने क्रय केंद्र पर प्

पूरनपुर में तेजी से पांव पसार रहा ऑनलाइन सट्टा

पूरनपुर में तेजी से पांव पसार रहा ऑनलाइन सट्टा पूरनपुर देहात के रजागंज में होता है संचालन पूरनपुर-पीलीभीत।  तमाम कोशिशों के बावजूद नगर में सट्टेबाजी पर रोकथाम नहीं लग पा रही है। गुरूवार को पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे एक और युवक को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस तीन लोगों को सट्टेबाजी के मामले में पकड़ चुकी है। उक्त मामले में पुलिस युवक को पकड़कर थाने लाई है। नगर में ऑनलाइन सट्टा तेजी से पांव पसार रहा है। लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है। ऑनलाइन सट्टेबाजी में लोग करोड़ो रूपये उड़ा रहे है, लेकिन इससे उनपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। नगर के हर गली व मोहल्ले में ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं है। युवा पीढ़ी सट्टेबाजी में बर्बाद हो रही है। इतना ही नहीं करोडां रूपये के इस ऑनलाइन सटटे में पुलिस भी मूकदर्शक बनी बैठी है। नगर में जोरों से सट्टेबाजी का धंधा पैर पसार चुका है। लेकिन पुलिस भी इस मामले में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है। तीन दिन पूर्व पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर की सर्राफा मार्केट से दो सटोरियों को दबोचा था। लेकिन फिर भी कई लोग

किसान क्रेडिट कार्ड की रकम डकार गए बैंक के दलाल

  किसान क्रेडिट कार्ड की रकम डकार गए बैंक के दलाल पूरनपुर-पीलीभीत।  एक वर्ष पूर्व बैक में लोन निकालने आये किसान को बैंक के दलालों ने चूना लगा दिया और लाखों रूपये हड़प लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस व एसपी से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद किसान ने कोर्ट का सहारा लिया। एक साल बाद कोर्ट के आदेश पर गुरूवार को पुलिस ने दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला रजागंज देहात वार्ड नम्बर 08 के रहने वाले इब्राहिम पुत्र स्माइल एक वर्ष पूर्व 18 सितम्बर 2019 को बैक ऑफ बड़ौदा में पांच लाख का लोन निकालने के लिए गए थे। आरोप है कि इस दौरान बैंक के दलाल विजय पाण्डेय व बब्लू पाण्डेय पुत्रगण कल्लू निवासी मोहम्मदपुर ने किसान के साथ धोखाधड़ी करते हुए तीन लाख 90 हजार रूपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। किसान को इसकी भनक लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद किसान ने दलालों से रूपये लौटाने के लिए कहा लेकिन उक्त लोगों ने रूपये लौटाने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित इब्राहिम ने थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने से परेशान किसान ने एसपी से गुहार लगाई और

एफसीआई केन्द्र प्रभारी पर अवैध वसूली करने का आरोप

  एफसीआई केन्द्र प्रभारी पर अवैध वसूली करने का आरोप पूरनपुर-पीलीभीत।  एक किसान ने मण्डी में लगे एफसीआई के केन्द्र प्रभारी पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। साथ ही किसान ने थाने में तहरीर देकर उक्त केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। गांव नवदिया नदी किनारे जुकना निवासी लखविन्दर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि 09 अक्टूबर को पीड़ित धान की तौल कराने के लिए मण्डी गया था। इस दौरान एफसीआई धान क्रय केन्द्र के प्रभारी ने पीड़ित से टोकन कटवाने पर ही धान की तौल करने के लिए कहा। इस दौरान रजविन्दर कौर का 100 कुंटल धान केन्द्र प्रभारी सतीश कुमार द्वारा खरीदा गया। आरोप है कि केन्द्र प्रभारी शतीश कुमार ने धान की तौल कराने के लिए किसान से पांच हजार रूपये की मांग की। इसपर किसान लखविन्दर ने रूपये दे दिए। आरोप है कि शेष बचा 200 कुंतल धान की तौल कराने के लिए सेंटर इंचार्ज ने 100 रूपये प्रति कुंतल लाने की बात कही। इसपर किसान ने कट्रोल रूम पर फोन करके पूरी जानकारी दी। इससे केन्द्र प्रभारी भड़क गया और धान को रिजेक्ट कर दिया। पीड़ित किसान ने बताया कि शेष बचा

तीन किसानों पर पराली जलाने के मामले में मुकदमा

  तीन किसानों पर पराली जलाने के मामले में मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  तीन किसानों पर पराली जलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम व चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया है। चौकी घुंघचिहाई क्षेत्र की दांदौल कालौनी निवासी संतलाल व उसके भाई बंसू ने खेत में खड़ी पराली में आग लगा दी। सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद व चौकी प्रभारी गौरव विश्नोई ने खेत का मौका मुआयना किया। उधर, गांव भायपुर में भी किसान अशोक कुमार ने पराली को जला दिया। मौका मुआयना करने पहुंचे लेखपाल महेन्द्र कुमार ने मामला सही पाया। उक्त मामले में तीनों किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। -----------------------------------

चालीस लीटर शराब के साथ पकड़ी गई महिला

  चालीस लीटर शराब के साथ पकड़ी गई महिला  पूरनपुर-पीलीभीत।  गश्त के दौरान पुलिस ने महिला समेत तीन युवकों को अवैध कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। थाने लाने के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। थाना सेहरामऊ की पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाते हुए शानू पत्नी छोटेलाल निवासी वांस बोझी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना हजारा की पुलिस ने धर्मेंन्द्र सिंह पुत्र गुरदयाल निवासी बाजार घाट को दबोच लिया। पुलिस ने युवक के पास से 10 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। इसके साथ ही थाना माधोटांडा की पुलिस ने दीपांकर मजूमदार पुत्र विकास मजूमदार व नंदू पुत्र धीरेन्द्र निवासीगण नकटाह नौजलिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। उक्त मामले में पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। -------------------------------------

मुकदमा लिखाये जाने की रंजिश में वादी को मिल रही धमकी

  मुकदमा लिखाये जाने की रंजिश में वादी को मिल रही धमकी पूरनपुर-पीलीभीत।  एक ग्रामीण ने पूर्व ब्रांच संचालक पर गाली गलौज करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। साथ ही उक्त ग्रामीण पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।  गांव जटपुरा निवासी सिमरनजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि पीड़ित एक ब्रांच पूरनपुर का वर्तमान संचालक है। पूर्व संचालक जगजीवन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी अशोक कालौनी से ब्रांच को लेकर 25 अगस्त को झगडा हो गया था। इसपर थाना पूरनपुर पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया था। जो विचारधीन चल रहा है। आरोप है कि उक्त रूपेन्दर कौर पत्नी जगजीवन सिंह, बाजवा व जगजीवन सिंह, बाजवा पुत्र महेन्द्र सिंह आये दिन मुकदमे को लेकर पीड़ित को रास्ते में रोककर अपशब्दो का प्रयोग करता है। साथ ही लगातार सोशल मीडिया पर भी गलत कमेंट डाल कर पीड़ित की छवि को धूमिल कर रहा है। इसको लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। ------------------------------

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में मुख्यवक्ता के रूप में शामिल हुए जिलाध्यक्ष

  भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में मुख्यवक्ता के रूप में शामिल हुए जिलाध्यक्ष हजारा-पीलीभीत।   ट्रांस शारदा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पीलीभीत भाजपा जिला अध्यक्ष ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी है।   तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र के शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कबीरगंज के परिसर में भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। ट्रांस क्षेत्र एवं नेपाल सीमावर्ती गांव के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में पहुंचे। शिविर प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीलीभीत के भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पार्टी के गठन आर एस एस पार्टी के उत्थान उद्देश्य क्रियाकलाप देश हित में कार्य करने सहित तमाम बिंदुओं पर भारतीय जनता पार्टी के जीवनी पर प्रकाश डाला और मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी देते दी। ग्रामीणों के लिए एवं गरीबों के

दहेज की मांग पूरी न करने पर बरेली में मार दी गई घुंघचिहाई की बेटी

  दहेज की मांग पूरी न करने पर बरेली में मार दी गई घुंघचिहाई की बेटी पूरनपुर-पीलीभीत।   दहेज की मांग पूरी न होने से ससुराल वालों ने विवाहिता को मौत के घाट उतारकर उसके शव को लटका दिया। इसकी सूचना जब मायके वालों को लगी तो हड़कम्प मच गया और परिजन मौके पर जा पहुंचे। लेकिन ससुराल वाले मौके से फरार हो चुके थे। इसके बाद मृतक विवाहिता के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव केशवपुर तालुके घुंघचिहाई निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रामऔतार ने बहन आरती देवी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से गांव ककरा कला थाना भुता जिला बरेली के निवासी कृष्ण अवतार पुत्र रामभरोसे लाल के साथ की थी। पीड़ित ने दहेज में कुर्सी, बेड, सोफा, व चार लाख रूपये नगद दिए थे। इसके साथ ही पीड़ित ने सुपर स्प्लेंडर गाड़ी और नाक की नथ, झुमके, कुंडल, एक सोने की चेन भी दी थी। लेकिन ससुराल वाले विवाहिता से आए दिन दहेज की मांग करते आ रहे थे। दहेग की मांग पूरी न होने से विवाहिता आरती देवी को प्रताड़ित करके मारपीट करते थे। विवाहिता 8 माह की गर्भ से थी। आरोप है कि 26 अक्टूबर को ससुराल वालों ने विवाहिता

कोरोना संक्रमण के चलते ईद-ए-मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी

  कोरोना संक्रमण के चलते ईद-ए-मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर खर्च होने वाली रकम से गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने की सलाह पूरनपुर-पीलीभीत।  ईद-ए-मिलादुन्नबी पर पूरनपुर- शेरपुर कलां समेत गांव देहात के  अंचलों में भी आगामी 30 अक्टूबर को निकलने वाला जुलूस-ए-मुहम्मदी स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते जुलूस न निकालने का फैसला किया गया है।   टीटीएस सदर मीनू बरकाती ने जिले भर की तमाम अंजुमनों से गुजारिश की है कि इस साल सभी लोग मिलकर कोविड-19 की गाइडलाइन पर अमल करते हुए घरों और मस्जिदों में जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी की महफिले आयोजित करें और नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नतों को बयान करके घरवालों को उस पर अमल करने की हिदायत दें। उन्होने कहा, इसबार वैश्विक महामारी से चलते ईद-ए-मिलादुन्नबी पर होने वाले आयोजनों पर खर्च होने वाली रकम को गरीब और जरूरतमंदों में बांट कर नबी की इबादत करें। गरीब बच्चों की फीस नहीं जमा हो पा रही है स्कूलों में उनकी फीस जमा करें, जिनके कारोबार बंद हो गए हैं उनके कारोबार में माली मदद करें, घरों में बीमार हों तो उनका इ

शौच करने गई युवती को दुष्कर्म की नियत से दबोचा

  शौच करने गई युवती को दुष्कर्म की नियत से दबोचा हजारा-पीलीभीत।  शौच करने गई एक युवती को युवक ने दुष्कर्म करने की नियत से दबोच लिया। शोर शराबा मचाने पर दबंग युवती को छोड़कर भाग गया। युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर दबंग युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि पीड़ित की पुत्री बुधवार को शौच करने के लिए खेत की तरफ गई थी। आरोप है कि पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के एक युवक ने युवती को दबोच लिया और दुष्कर्म करने की नियत से गन्ने के खेत में खींचने लगा। युवती के शोर मचाने पर युवक युवती को छोड़कर धमकी देते हुए भाग गया। युवती ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसपर परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और उक्त युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपित युवक को धर दबोचा और हवालात में बंद कर दिया है। इधर, हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशाद अहमद अंसारी ने बताया है कि महिला हेल्प डेस्क पर एक प्रार्थना पत्र आया था।ं दोनों पक्षों में आपसी विवाद के चलते दुष्कर्म करने की नियत की बात लिखते हुए प

महाऋषि वाल्मीकि जयंती को लेकर की बैठक

  महाऋषि वाल्मीकि जयंती को लेकर की बैठक पूरनपुर-पीलीभीत।  वाल्मीकि जंयती को लेकर बुधवार को वाल्मीकि युवा समिति की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।   महाऋषि वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि जयंती को लेकर आयोजक संरक्षक नीशू वाल्मीकि की अध्यक्षता में वाल्मीकि युवा समिति की बैठक बुलायी गयी। बैठक में होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया की 31-10-20 को सुबह 9ः00 बजे मोहल्ला कायस्थान में स्थित महाऋषि वाल्मीकि मंदिर पर हवन पूजन व भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। शाम को प्रसाद वितरण किया जाएगा। कोरोना काल प्रकोप के चलते शोभायात्रा में लोगो की संख्या अधिक होने पर नगर में शोभा यात्रा नही निकली जायगी। बैठक में अमन वाल्मीकि (सभासद), अनुराग राज, अभिषेक वाल्मीकि, हिमालय वाल्मीकि, सूर्या वाल्मीकि, मंदिर के पुजारी विक्की वाल्मीकि, अभय वाल्मीकि समाज के आदि लोग उपस्थित रहे। ----------------------------------------------

भारतीय किसान यूनियन ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

  भारतीय किसान यूनियन ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन पूरनपुर-पीलीभीत।  भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को समस्याओं का समाधान कराने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे को संबोधित ज्ञापन बीडीओ सुनील जायसवाल को सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि रामनगरा में शारदा नदी के पास लगाए जा रहे मार्जिनल बांध के निर्माण में मिट्टी की जगह बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इसपर तत्काल रोक लगाकर जनहानि को रोका जाए। साथ ही उन्होंने कहा थाना हजारा की न्याय पंचायत कबीरगंज के समस्त ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय व नालियों में पीला ईंट का प्रयोग, मानकों का फर्जी जॉब कार्ड बनवाकर, सरकारी धन का गबन ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा किया जाना बंद करवा कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। ग्राम प्रधान सचिव ग्राम पंचायत पिपरिया संतोष में पूर्व में बनी नालियों पर पत्थर डालकर पुलिया का निर्माण करवाया गया है उसकी जांच कराके उचित कार्रवाई ककिए जाने की म

प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने प्राइवेट कर्मचारियों के खिलाफ दिया पत्र

प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने प्राइवेट कर्मचारियों के खिलाफ दिया पत्र  पूरनपुर-पीलीभीत।  प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के महामंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर सीओपी नंबर लगवाने की मांग की है। इसके साथ ही प्राइवेट कर्मचारियों पर सवाल खड़े किये हैं।  प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने पत्र में बताया है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सीओपी नंबर का अंकित किया जाना आवश्यक है। बिना सीओपी नंबर के किसी भी अधिवक्ता का अभिभाषक पत्र अदालत में स्वीकार ना किया जाए। इसी परिप्रेक्ष्य में उप निबंधक कार्यालय में जो अधिवक्तागण दस्तावेज लेखन का कार्य करते हैं, उनके दस्तावेज में भी सीओपी नंबर अंकित कराया जाए। नए अधिवक्ताओं के लिए रजिस्ट्रेशन दिनांक 2 वर्ष तक की प्रैक्टिस में छूट है। अधिवक्ताओं की लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि न्यायालयों व कार्यालयों में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जो अवैधानिक हैं। न्याय अधिकारी कार्यालय अधीक्षक प्राइवेट कर्मचारियों को तत्काल हटाएं। इसको लेकर प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के महामंत्री कौशलेंद्र सिंह भदौरिया ने लिखित पत्र भेजकर सीओपी नंबर लगवान

पुलिस ने महिला समेत तीन को शराब के साथ दबोचा

  पुलिस ने महिला समेत तीन को शराब के साथ दबोचा पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने वांछित चल रहे आरोपित युवक को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस महिला समेत दो लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचकर थाने लाई है। उक्त मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।  थाना माधोटांडा क्षेत्र के कलीनगर वार्ड नम्बर 4 निवासी मटरू पुत्र हमीद पर थाने में गैगस्टर का मुकदमा दर्ज है। पुलिस पिछले कई महीनों से अपराधी की तलाश कर रही थी। लेकिन अपराधी मटरू पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपराधी मटरू को गिरफ्तार कर लिया है। उधर दूसरी तरफ पुलिस ने रेशम देवी पत्नी राजेन्द्र निवासी रूरिया सलेमपुर, सुन्दरलाल पुत्र बाबूराम निवासी पंजाबा व इकबाल पुत्र रहमतुल्ला निवासी शेरपुर कलां को दबोचा है। पुलिस ने आरोपितों के पास स 60 लीअर कच्ची शराब(प्रत्येक से 20 लीटर अवैध शराब) बरामद की है। उकत मामले में पुलिस ने चारों अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। -------------------------------------

दो गुटों में मारपीट के बाद कोतवाली पहुंचा मामला

  दो गुटों में मारपीट के बाद कोतवाली पहुंचा मामला  पूरनपुर-पीलीभीत।  दो गुटो में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। बीच बचाव होने के बाद मामला थाने पहुंचा। तहरीर में पीड़ित का आरोप है कि किशोरी के साथ छेड़छाड की शिकायत करने पर दूसरे गुट ने मारपीट की। उधर, दूसरे पक्ष का आरोप है कि उक्त लोगों ने जिला पंचायत चुनाव को लेकर गाली गलौज करते हुए जमकर पीटा।  गांव रूरिया सलेमपुर में दो गुट आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान गांव वालों ने मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों गुट थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। गांव रूरिया सलेमपुर निवासी रामऔतार सिंह पुत्र पीतम सिंह ने आरोप लगाया है कि पीड़ित की नावालिक पुत्री पूजा टहलने के लिए निकली थी। इस दौरान गांव के ही रवि पुत्र रामपाल व राहुल पुत्र महेन्द्र ने किशोरी को रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे। चीख पुकार मचाने पर उक्त लोग मौके से भाग गए। पीड़ित रामऔतार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान कप्तान से कर रहा था। आरोप है कि इसपर रवि, सोनू पुत्रगण रामपाल महेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, जयेन्द्र सिंह पुत्रगण गजराज सिंह, रामपाल सिंह पुत्र करन सिंह,

विद्यालय की दीवार में नकब लगाकर हजारों का सामान चोरी

  विद्यालय की दीवार में नकब लगाकर हजारों का सामान चोरी पूरनपुर-पीलीभीत।  एक विद्यालय को निशाना बनाते हुए चोरों ने बीती रात हजारों का सामन साफ कर दिया है, स्कूल प्रधानाचार्य की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई हैं। थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम जगतपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार की रात रात चोरों ने रसोई घर की दीवार काटकर अंदर रखा गया सामान चोरी कर लिया है, प्रातः स्कूल में तैनात शिक्षक जब वहां पहुंचे तो रसोईघर का ताला तोड़ा जा चुका था। स्कूल की दीवार टूटी हुई मिली और अंदर रखा हजारों रुपए का सामान बर्तन, गैस सिलेंडर गायब मिले। चोरों ने रसोई घर के गेट के ताले को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन ताला नही टूटा। इसके बाद चोरों ने दीवार में नकब लगा दिया और हजारों का माल साफ कर ले गए। इसके बाद स्कूल में तैनात शिक्षक जोगिंदर सिंह मौर्य ने थाना सेहरामऊ उत्तरी में चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ------------------------------------------

धान खरीद सेंटर पर हंगामे के बाद शुरू हुई तौल, दो दिन से ठप थी खरीद फरोख्त

धान खरीद सेंटर पर हंगामे के बाद शुरू हुई तौल, दो दिन से ठप थी खरीद फरोख्त हजारा-पीलीभीत।  धान क्रय केंद्र पर धान दिलवाने को लेकर किसान और केंद्र प्रभारी के बीच सोमवार को झड़प होने से क्रय केंद्र पर धान तौल बंद कर दी गई थी। मंगलवार को केंद्र बंद होने से आक्रोशित किसानों ने हंगामा किया तो उसके बाद खरीद शुरू की गई हैं। किसानों ने केंद्र ठेकेदार आशीष शर्मा के पहुंचने के बाद सुचारू रूप से तौल करने का आश्वासन मिलने पर हंगामा शांत हुआ और तय हुआ कि क्रय केंद्र पर आने वाले धान किसानों का क्रमवार धान तौल की जाएगी। किसानों ने सहमति व्यक्त किया इसके बाद धान तौल शुरू कराई गई। इस मौके पर गुरविंदर सिंह, इकबाल सिंह, गुरमीत सिंह, जगपाल सिंह, गुरु चरण सिंह, अमनदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह ज्योति, जसतीरथ सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे। बीते दिन सोमवार को कबीरगंज धान क्रय केंद्र पर बिना नम्बर धान तौल करवाने पर सेंटर इंचार्ज से किसानों का विवाद हो गया था। मंगलवार को विवादित दोनों पक्षों में आपसी समझौता कर धान की तौल शुरू करवा दी गई हैं। कबीरगंज में शारदा हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे पंचायत भवन में यूपी उपभोक्त

सांसद प्रभारी बताकर धान क्रय केंद्र पर काटा हंगामा

  सांसद प्रभारी बताकर धान क्रय केंद्र पर काटा हंगामा गाली गलौज के बाद केन्द्र प्रभारी ने थाने में दी तहरीर  हजारा-पीलीभीत।  ट्रांस शारदा क्षेत्र के कबीरगंज में लगे धान क्रय केंद्र पर सोमवार को किसानों ने धान तौल को लेकर केंद्र प्रभारी के साथ नोकझोक करते हुए हंगामा काटा, कबीरगंज धान क्रय केंद्र के प्रभारी जसतीर्थ सिंह ने हजारा थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि सोमवार को थाना क्षेत्र के पंजाब फार्म के इंद्रजीत सिंह ज्योति एवं हरविंदर सिंह ट्राली में धान लेकर सेंटर पर आए थे बगैर क्रय के तौल कराने को लेकर केंद्र प्रभारी प्रभारी से धान तुलवाने को लेकर बवाल करने लगे। केंद्र प्रभारी ने आरोप लगाया है कि उक्त दोनों किसानों ने गाली दी। गाली देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे इससे पहले 24 अक्टूबर को सांसद वरुण गांधी का प्रभारी बताकर एक नंबर से फोन करके केंद्र प्रभारी को अपने आपको सांसद प्रभारी हरीश गंगवार बताते हुए धान तौलने को कहा और धान नही तौलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। केंद्र प्रभारी ने तहरीर देकर पुलिस एवं अन्य अधिकारियों और केंद्र ठेकेदार को जानकारी दी है। हजारा थाना

भाजपा नेता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

  भाजपा नेता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी पुलिस ने दर्ज किया मामला पूरनपुर-पीलीभीत।  बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने भाजपा नेता को फोन पर पूरे परिवार समेत तील दिन के अन्दर जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा नेता ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी से प्रशासन में हड़कम्प मच गया। भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। उक्त मामले में भाजपा नेता ने कोतवाली में तहरीर दी है। मोहल्ला बमनपुरी निवासी प्रणव वाजपेई पिछले पच्चीस वर्षो से भाजपा कार्यकर्ता है और समाज हित में हमेशा कार्य करते आ रहे है। बीती रात भाजपा नेता के मोबाइल नम्बर 9412450038 पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नम्बर 7665921852 से फोन किया। आरोप है कि उक्त व्यक्ति फोन पर भाजपा नेता प्रणव वाजपेई व उनके पूरे परिवार को तीन दिन के अन्दर जान से मारने की धमकी देने लगा। विरोध करने पर फोन काट दिया। इससे सब हैरान हो गए और थाने में इसकी सूचना दी। थाने में सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। उक्त मामले में पुलिस ने भाज

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से युवक की मौत

  ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से युवक की मौत पूरनपुर-पीलीभीत।  धान बेचने जा रहा किसान का अचानक ट्रैक्टर-ट्राली खांई में पलट जाने से किसान की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। खीरी के सम्पूर्णानगर थाने क्षेत्र के वमनगर पुलिया के पास टै्रक्टर-ट्राली पलटने से चालक किसान की दबकर मौत हो गई है। हादसे के बाद आस-पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। बताया जाता है कि गांव सिद्धनगर निवासी लाडी रविवार की शाम धान बेचने के लिए टैक्टर-ट्राली से पलिया मंडी जा रहा था। इस दौरान सम्पूर्णा नगर थाने क्षेत्र के वमनगर पुलिया के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर-ट्राली अनियत्रिंत होकर पुलिया से नीचे पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक लाडी की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को बमुश्किल निकालकर शव को कब्ज

अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सोसाइटी के सदस्य बने रामनरेश शर्मा

  अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सोसाइटी के सदस्य बने रामनरेश शर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।  संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के अंतराष्ट्रीय पत्रकार संगठन के प्रेसीडेंट ग्रैंड मास्टर डॉ० जसवीर सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सोसाइटी का सदस्य मनोनीत किया है। देश के पत्रकारों के हित में अंतरराष्ट्रीय संगठन बेटियों को आत्मरक्षा के लिये आत्मनिर्भर बनाने की भी मुहिम चला रहा हैं। अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार संगठन दुनिया भर के पत्रकारों के हितों पर काम कर रहा है। विभिन्न देशों में संगठन से पत्रकार जुड़े हुए हैं। भारत में भी कई पत्रकारों को शामिल होने का मौका मिला है। उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत तहसील पूरनपुर के पत्रकार रामनरेश शर्मा को संगठन के प्रेसिडेंट डॉक्टर जसवीर सिंह ने सदस्य बनाया है। इस अभियान में हिंदुस्तान के तमाम पत्रकारों को जोड़ा जायेगा। दुनिया भर में हो रहे मीडिया कर्मियों पर अत्याचार को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार संगठन ने मुहिम शुरू की हैं। पत्रकार रामनरेश शर्मा ने बताया कि प्रेसिडेंट चाहते हैं कि भारत में मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को इस संगठन से जोड़ा जाए और उनके हित में अच्छे तरीके से

मंगलवार को पुलिस ने की रिकॉर्ड गिरफ्तारी, 11 गए जेल

  मंगलवार को पुलिस ने की रिकॉर्ड गिरफ्तारी, 11 गए जेल पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने मंगलवार को कच्ची शराब, वांछित अपराधी व जुआरियों की रिकार्ड गिरफ्तारी की है। उक्त मामले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा है। पुलिस ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। अपराधियों के धरपकड़ अभियान में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों को अलग-अलग मामले में पकड़कर जेल भेजा है। थाना पूरनपुर की पुलिस ने सीताराम पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी सबलपुर खास 10 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अनुज गुप्ता पुत्र हरिओम व गौरव गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता निवासीगण मोहल्ला साहूकारा को जुंआ खेलते रंगे हाथो दबाचा है। पुलिस ने मौके से 19200 रुपए व 52 पत्ते तहाश के बरामद किए है। कई महीनों से वांछित चल रहे आकाश पुत्र पूरनलाल निवासी पंकज कॉलोनी, राज कश्यप पुत्र लोकराम निवासी मोहल्ला कास्थान, सलार बक्श पुत्र अजमत व फुरकान पुत्र अयूब निवासीगण ज्ञानपुर को पुलिस ने मंगलवार को पकड़ लिया है। उधर, हजारा पुलिस ने रामकेवल पुत्र विदेशी निवासी राहुल नगर को 10 ली

मण्डी परिसर में चल रहा किसानों का धरना समाप्त

  मण्डी परिसर में चल रहा किसानों का धरना समाप्त पूरनपुर-पीलीभीत।  किसानों की विभिन्न समस्याओं की मांगे पूरी न होने से किसान नवीन मंडी परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे थे। लेकिन मंगलवार को एसडीएम के अश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया है। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की बात कही है। मंडी परिसर में 15 अक्टूबर को किसान विभिन्न समयाओं को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे थे। इसके बाद से लगभग ग्यारह दिन तक किसान धरने पर बैठे रहे और समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई। मंगलवार को एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाकर व उनकी समस्याओं का समधान कराने का आश्वासन दिया है। एसडीएम के अश्वासन पर किसानों ने चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को 12वें दिन स्थगित कर दिया। किसानों ने कहा कि सर्वप्रथम ग्रेड ए धान की तौल मंडी परिसर में तत्काल शुरू कराई जाए। इसके साथ ही प्रति सेंटर पर पांच कांटे और पांच डस्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मंडी गेट बंद होने के चलते बाहर ट्रॉलियों की लंबी कतार लग गई है, इससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटना होने की सम्भावना

रोटरी क्लब रॉयल्स ने महिला हेल्प डेस्क पर जाने सुरक्षा टिप्स

  रोटरी क्लब रॉयल्स ने महिला हेल्प डेस्क पर जाने सुरक्षा टिप्स पूरनपुर-पीलीभीत।  तहसील परिसर में महिला सुरक्षा हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, सोमवार को पूरनपुर रोटरी क्लब रायल्स की महिलाओं ने पहुंचकर डेस्क से महिलाओं की सुरक्षा के लिए जानकारी प्राप्त की। महिला की सुरक्षा के लिए हर थाने व तहसील परिसरों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है। इससे महिला महिला हेल्प डेस्क में समस्याओं को बता सकें। नगर की तहसील परिसर में भी पूछताछ केन्द्र के स्थान पर एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद व तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया है। सोमवार को पूरनपुर रोटरी क्लब रॉयल्स की महिलाओं ने तहसील परिसर में महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचकर महिला सुरक्षा की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिलाओं से कहा कि वो निडर होकर अपनी समस्याओं से लड़े और मुसीबत आने पर सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बरों पर फोन करके महिला हेल्प डेस्क पर सूचना दें। महिला हेल्प डेस्क महिलाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर रहेगी। इस अवसर पर क्षमा खंडेलवाल, मीनू अग्रवाल, दीपा गुप्ता, अर्चना सिंगल

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, घायल

  ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, घायल पूरनपुर-पीलीभीत।  ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आनन फानन में बाइक सवार को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कुर्रैया दुर्जनपुर कलां रोड पर घर वापस आते समय मनहरिया व सौंधा के बीच एक बाइक सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि गांव हरीपुर निवासी अमन 25 बाइक से किसी काम से बाहर गया था। वापस घर लौटते समय कुर्रैया दुर्जनपुर रोड पर पीछे से आ रहे तेजगति से ट्रक संख्या यूपी 25 एटी 8224 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद 108 एम्बुलेंस को फोन से सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इसके बाद युवक के घरवालों को यूचना दी गई। सूचना पाकर घरवालों के हाथ पैर कांप गए। इसके बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंचे है। ---------------------------------

एसपी को भेजा मारपीट करने का पत्र

  एसपी को भेजा मारपीट करने का पत्र पूरनपुर-पीलीभीत।  एक ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर महिला व उसके दामाद पर आये दिन गाली गलौज करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मोहल्ला साहूकारा निवासी यूसुफ शाह पुत्र शौकत शाह ने एसपी जयप्रकाश को भेज शिकायती पत्र में बताया है कि जिला बरेली क्षेत्र के गांव अलीगंज आंवला की रहने वाली महिला लुवाना का पीड़ित के पड़ोस में दामाद अफताव का घर है। आरोप है कि महिला आये दिन दामाद के घर आती जाती रहती है। आरोप है कि महिला लुवाना का लड़का पीड़ित की भतीजी को पहले ही भगा ले जा चुका है। इसके बाद भी पीड़ित ने महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कराई है। लेकिन उक्त महिला आये दिन पीड़ित के पुत्र व उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमदा हो जाती है। पीड़ित ने बताया कि तीन दिन पूर्व उक्त महिला लुवाना दामाद के घर आई और पीड़ित को व उसके पूरे परिवार के साथ जमकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर दामाद अफताव के साथ मिलकर मारपीट करने पर उतारू हो गई। साथ ही झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दे रही है। इसके चलते पीड़ि

सपा की नगर इकाई का किया गया गठन

  सपा की नगर इकाई का किया गया गठन  पूरनपुर-पीलीभीत।  सोमवार को समाजवादी पार्टी युवजन के जिलाध्यक्ष ने नगर कार्य कारणी गठन का आयोजन किया। इस मौके पर  जावेद मंसूरी को नगर महासचिव व विशाल यादव को नगर उपाध्यक्ष मनोनित किया गया।  समाजवादी पार्टी युवजन पूरनपुर नगर अध्यक्ष मन्जूर आलम उर्फ बन्टू खॉ के आवास पर जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा के निर्देश पर नगर कार्यकारणी गठन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बन्टू खां ने सभा को सम्बोधित करते हुए वीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि देश व प्रदेश में वीजेपी सरकार में दिन दहाडे महिलाओं पर उत्पीडन हो रहा है, युवा बेरोजगार घूम रहे है व किसान आत्म हत्या कर रहा है। नगर कार्यकारणी गठन में जावेद मन्सूरी को नगर महासचिव, विशाल यादव को नगर उपाध्यक्ष, शाहरूख खॉ को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। सपा नेता हाजी लाडले ने सभी कार्यकरताओं से 2022 के चुनाव में जी जान लगाने की अपील की। इस मौके पर राजेश यादव, रमेंश, ताहिर खॉ, हाजी दानिश, पवन यादव, जीशान कुरेशी, अशफाक हुसैन, नदीम अजहरी, पप्पू शाह, आरिश, फैजान खां, आरिफ अली, कासिंम, उर्वेश, इमरान खॉ, शाहिद सभी पदाधिकारियो को सम्मानित कि

दुष्कर्म के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा

  दुष्कर्म के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला अपनी बेटी के घर गई हुई थी। इस दौरान महिला की नाबालिक किशोरी घर में अकेली थी। आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर गांव के ही सईम व मोहसिक घर में घुस गए और किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर जबरन किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। चीख पुकार मचाने पर पड़ोसियों को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। परिजनों के घर लौटने पर किशोरी ने पूरी घटना बताई। इसके बाद किशोरी के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर उक्त सईम व मोहसिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ------------------------------------------------------

सर्राफा मार्केट में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा

सर्राफा मार्केट में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा ऑनलाइन सट्टे में प्रतिदिन खेला जाता है करोडां रूपये का खेल पूरनपुर-पीलीभीत।  तमाम कोशिशों के बावजूद नगर में सट्टेबाजी पर रोकथाम नहीं लग पा रही है। रविवार की शाम को भी पुलिस ने छापा मारकर आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कई लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से लाखों रुपए बरामद किए है। आईपीएल शुरू होते ही नगर में ऑनलाइन सट्टेबाजी शुरू हो जाती है। युवा पीढ़ी सट्टेबाजी में जोर-शोर से कदम रख रही है और लाखों रूपये लगाकर बर्बाद हो रही रही। इतना ही नहीं करोडां रूपये के इस ऑनलाइन सटटे में पुलिस भी मूकदर्शक बनी बैठी है। नगर में जोरों से सट्टेबाजी का धंधा पैर पसार चुका है लेकिन पुलिस को इसकी काई भनक तक नहीं है। लोग प्रतिदिन करोडां रूपये का ऑनलाइन सट्टा लगा रहे और हारकर मायूस घर लौटते है। लेकिन फिर भी उक्त लोग नहीं मान रहे है और ऑनलाइन सट्टे में रूपये लगा रहे है। रविवार की शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर की सर्राफा मार्केट में छापा मारा। इस दौरान मार्केट में भगदड़ मच गई। पुल

मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने लिया संकल्प

मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने लिया संकल्प हजारा-पीलीभीत।  एंटी रोमियो टीम ने नेपाल सीमावर्ती गांव में मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों को शपथ दिलाई है। प्रभारी निरीक्षक शमशाद अहमद व थाना की एंटी रोमियो टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में जाकर महिलाओ, बालिकाओ व माता पिता को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही मिशन शक्ति व महिला सशक्तिकरण के संबंध में महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर 1090, 102, 112 एवं 1098 सोशल मीडिया एवं साइबर सुरक्षा में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। पम्पलेट बांटते हुए छात्राओं, महिलाओं एवं ग्रामीणों को महिला सुरक्षा संबंधी कानून का पालन करने के साथ-साथ महिला संबंधी होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना थाने में देने की भी अपील की गई। थाना अध्यक्ष ने शपथ दिलाते हुए महिला सम्मान को विकास की धुरी बताते हुए महिलाओं के सम्मान करने की बात कही है। शारदीय नवरात्र के समापन और दशहरा पर बुराई पर अच्छाई की जीत की याद दिलाते हुए अच्छे कर्म करने का भी पाठ पढ़ाया है। एंटी रोमियो टीम ने नेपाल एवं

एंटी रोमियों की टीम ने महिला व बालिकाओं को किया जागरूक

एंटी रोमियों की टीम ने महिला व बालिकाओं को किया जागरूक पूरनपुर-पीलीभीत।  थाना सेहरामऊ उत्तरी की एंटी रोमियो टीम महिला सुरक्षा को लेकर लगातार सक्रिय दिख रही है। टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। मंगलवार सेहरामऊ उत्तरी की एंटी रोमियो टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम जगतपुर, जोगराजपुर, बबरौआ, महादेव, मढ़ाखुर्द कला, दौलतपुर सहित क्षेत्र के तमाम गाँवो में नारी सशक्तिकरण व मिशन शक्ति अभियान के संबंध में घूम-घूमकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया एवं महिलाओं व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। मिशन शक्ति व महिला सशक्तिकरण के संबंध में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर, 1090, 102, 112,एवं 1098 सोशल मीडिया एवं साइबर सुरक्षा में बरती जाने वाली सावधानियो से अवगत कराया। उनको स्वाबलम्बी, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जन जागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस सहायता 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 एंबुलेंस सेवा व

मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई दुर्गा पूजा

  मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई दुर्गा पूजा पूरनपुर-पीलीभीत।  घुंघचाई में स्थित देवी स्थल पर शारदीय व ग्रीष्मकालीन दोनों ही नवरात्रों में मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में काफी संख्या में लोग आकर देवी मां के परिक्रमा कर उनसे मनोकामना मांगते है। इस वर्ष कोविड-19 के नियमों का पालन कर मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन सामाजिक सहयोग से किया जाता है। एक दिन पहले ही मेले के आयोजन को लेकर देवी स्थान पर साफ सफाई का कार्य कराया गया। इसके बाद रविवार को भव्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में दोपहर से ही सैकड़ों भक्त जनों की भीड़ दिखाई देने लगी। मेले में पहुंचकर भक्तजनों ने देवी स्थान के परिक्रमा कर माथे पर तिलक बंधन कराया। पंडित रामप्रताप मिश्रा और विपिन शास्त्री ने हवन पूजन किया। वैदिक मंत्रौच्चारण के हवन में आहुति दी गई। दोपहर से शुरू हुए हवन पूजन का देर शाम समापन हुआ। भक्तों ने माता रानी के जयकारों से पूरे अखंड को भक्तिमय कर दिया। सभी भक्त माता रानी के भक्तिमय माहौल में संलिप्त दिखे। मेले में पहुंचे ग्राम वासियों के बच्चों ने खेल खिलौने खरीदे। इस मौके पर अरूणाशंकर शुक्ला, रामचंद्र मिश्रा, न

चालीस लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

  चालीस लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवकों को अवैध कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। थाने लाने के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। थाना पूरनपुर की पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाते हुए दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा पुत्र जागेन्द्र सिंह निवासी गांव कुरैया व जानकी प्रसाद पुत्र टीकाराम निवासी गांव पुन्नापुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किए है। उक्त मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। -------------------------------------------------

मंदिर परिसर में शौचालय बनने से ग्रामीणों में रोष

  मंदिर परिसर में शौचालय बनने से ग्रामीणों में रोष पूरनपुर-पीलीभीत।  सार्वजनिक शौचालय ग्राम पंचायत के कर्मचारी मंदिर परिसर के काफी अंदर मनमानी कर बनबा रहे है। ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही शौचालय मंदिर परिसर के बाहर बनबाने की मांग की है।          ग्रामीणों की सुविधा के लिए सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक सार्वजनिक शौचालय बनवाने के आदेश दिए है। लेकिन ग्राम पंचायत अमरैयाकलां के ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों ने गांव के लिए आया सार्वजनिक शौचालय गांव के मुख्य सार्वजनिक जगह पर न बनवाकर गांव के सुप्रसिद्ध लालबाबा मंदिर परिसर के मुख्य गेट से करीब 150 मीटर से अधिक दूरी पर एक एकांत जगह पर बनवाया जा रहा है। एक तरफ लालबाबा मंदिर परिसर के अंदर सार्वजनिक शौचालय एकांत जगह पर बनने से गांव के पवित्र आश्रम लालबाबा मंदिर की पवित्रता भी समाप्त होने लगेगी। वहीं दूसरी और ग्रामीणों को एवं बाहर से आने वाले कर्मचारियों को मंदिर परिसर के अंदर सार्वजनिक शौचालय का लाभ भी नहीं मिल सकेगा। ग्रामीणों को सार्वजनिक शौचालय सुप्रसिद्ध लालबाबा मंदिर परिसर के अंदर करीब 150 मीटर की दूरी पर एकांत जगह पर

छह माह पूर्व कटी माइनर की नहीं कराई गई मरम्मत

  छह माह पूर्व कटी माइनर की नहीं कराई गई मरम्मत पूरनपुर-पीलीभीत।  बरसात से कटी पड़ी खमरिया माइनर नहर को सिंचाई विभाग ने अभी तक नही जोड़ा है और न ही माइनर की घास-फूस की सफाई शुरू की गई है। इसको लेकर किसानों में रोष है।       तहसील क्षेत्र की खमरिया माइनर नहर को सिंचाई विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते अभी तक साफ-सफाई की शुरुआत नहीं की गई है। गांव अमरैयाकलां के पश्चिम खमरिया माइनर नहर एक स्थान पर काफी नीची है जो बरसात में हर बार कट जाती है। कटे स्थान पर एक पुलिया बनने की आवश्यकता है। लेकिन बरसात से कटी पड़ी माइनर को अभी तक सिंचाई विभाग ने नहीं जोड़ा है। जबकि सिंचाई विभाग कागजों में हर बार साफ-सफाई के नाम पर मोटी रकम व्यय कर लेता है। इधर, क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने सिंचाई विभाग के मंत्री को पत्र भेजकर बरसात में प्रति वर्ष कटने वाली नहर पर पुलिया बनवाने एवं कटी पड़ी नहर को जुड़वाने एवं घास-फूस की साफ-सफाई कराने की मांग की। पत्र भेजने वालों में रामकुमार, वीरु, महताबसिंह, वीरपाल, कृष्णासिंह, ओमप्रकाश, सियाराम, मदनपाल, महेशकुमार, नन्दराम, दीनदयाल, लालताप्रसाद, रामभरोसे, राजेशकुमार, रामकुमार,

ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गौरा-गौरी का विवाह

  ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गौरा-गौरी का विवाह पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्रामीण क्षेत्र में नवरात्र पर्व पर गौरा-गौरी का विवाह धूमधाम से मनाया गया। महिलाएं और बच्चे कागज और मिट्टी के चौकलों के साथ कुएं पर एकत्र हुए।         मालूम हो कि हिन्दू धर्म में नवरात्र में गौरा-गौरी के विवाह होने के पश्चात ही शादियों का शुभ मुहूर्त शुरू होता है। जब तक गौरा-गौरी का विवाह नहीं होता है, तब तक हिन्दू धर्म में शादियों का शुभारंभ नहीं होता है। क्षेत्र में यह परंपरा प्राचीन काल से निरंतर चली आ रही है। गांव की महिलाएं, पुरुष एवं सभी बच्चे शाम को एक निश्चित स्थान पर एकत्र होते है, इसमें पुरुष कागज व मिट्टी के चौकला एवं बच्चे मिट्टी के हुक्के और महिलाएं मिट्टी के गौरा-गौरी सजाकर लाते है। फिर सभी लोग शाम को कुएं की रश्म सात फेरों के साथ करके गौरी-गौरी का विवाह संपन्न कराते है। महिलाएं भुने हुए चना, मक्का, चावल आदि के फूले एक दूसरों को वितरण करते है। उसके बाद सभी लोग भजन कीर्तन करते है। सुबह को सभी लोग एक तालाब में ले जाकर चौकलों को विसर्जन कर देते है। अमरैयाकलां में संस्कार कराने वाले पंडित मोतीरा

गैस वेल्डिंग के दौरान ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप

  गैस वेल्डिंग के दौरान ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप पूरनपुर-पीलीभीत।  एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने ट्रक पर पानी मिट्टी डालकर आग पर बमुश्किल काबू पाया। माधोटांडा खटीमा रोड पर स्थित त्रिलोक सिंह के वर्क शॉप पर वेल्डिंग करते समय ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी तरह ट्रक में फैल गई। आग को देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। वर्कशॉप पर ट्रक पर वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ट्रक के बैट्रे तक पहुंच गई। इसके बाद आग ने विराट रूप धारण कर लिया और ट्रक धू-धू करके जलने लगा। आसपास मौजूद ग्रामीणों में आग को देखकर हड़कंप मच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर ट्रक पर मिट्टी पानी डालकर आग पर बमुश्किल काबू पाया। पुलिस को सूचना दी गई है। ---------------------------------

इटावा की निर्माण संस्था पूरनपुर में ब्लैक लिस्ट

  इटावा की निर्माण संस्था पूरनपुर में ब्लैक लिस्ट पूरनपुर-पीलीभीत।  रोडवेज बस अड्डा व महिला चिकित्सालय का निर्माण कर रही संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है, अभी हाल ही में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निर्माधीन अस्पताल का निरीक्षण किया था। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान की शिकायत पर संस्था के खिलाफ घटिया निर्माण कराने का मुकदमा भी कराया जा चुका हैं। डीएम पुलकित खेर ने मंगलवार को विधायक बाबूराम पासवान के साथ रूपये 50 लाख से अधिक लागत के कार्यों के अंतर्गत कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सूडा इकाई बरेली द्वारा पूरनपुर में स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया था। भौतिक सत्यापन के दौरान निर्माणाधीन महिला चिकित्सालय में प्रयोग हो रही ईट व अन्य सामग्री गुणवत्ता पर खरी नहीं उतरी। निर्माण कार्य धीरज तिवारी, फर्म मैसर्स श्रीसिद्धेश्वर इंजीनियर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जनपद इटावा कर रही हैं। आरोप है कि फर्म के ठेकेदार ने शासन की मंशा के विपरीत आर्थिक हितो को ध्यान में रखते हुए जानबूझकर निर्माणाधीन अस्पताल में घटिया सामग्री का प्रयोग किया हैं। इसके बाद जि

महिला ग्राम प्रधान पर गबन के आरोप सिद्ध, नोटिस जारी

  महिला ग्राम प्रधान पर गबन के आरोप सिद्ध, नोटिस जारी ग्राम निधि के खाते से पति के बैंक अकाउन्ट में ट्रांसफर कर दिये लाखों रूपये, जांच में खुली पोल हजारा-पीलीभीत।  ट्रांस शारदा क्षेत्र के हजारा क्षेत्र की पंचायत सिद्धनगर की प्रधान को घोटाले में दोषी पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सिद्धनगर की महिला ग्राम प्रधान नीरज मिश्रा को अभिलेखों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। उन पर विकास कार्य में खानापूरी कर धांधली करने का आरोप है। जांच रिपोर्ट में शिकायत सही मिलने पर ग्राम प्रधान को डीपीआरओ की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गांव के ही धीरेन्द्र कुमार ने जनसुनवाई पोर्टल पर गत वर्ष शिकायत की थी। ग्राम प्रधान नीरज मिश्रा पर पंचायत से लाखों रुपयों की खानापूर्ति, विकास कार्य में धांधली का आरोप लगाया हैं। 11 नवम्बर 2019 को शिकायत की जांच जिला कृषि उप निदेशक अधिकारी यशराज सिंह ने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान समेत ग्राम पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों की उपस्थिति में कई बिदुओं पर जांच की गई थी। इसमें गांव के विकास कार्यों में की गई वित्तीय अनिमित्ताय, ना

विद्यालय से हजारों रूपये का सामान चोरी

  विद्यालय से हजारों रूपये का सामान चोरी पूरनपुर-पीलीभीत।  चोरों ने एक स्कूल में धावा बोलकर हजारों रूपये का माल साफ कर दिया। चौकीदार की सूचना के बाद विद्यालय प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव नविदया लच्छन में स्थित विद्यालय पंडित करुणा शंकर-कृष्णा देवी एजुकेशनल अकैडमी नवादिया लच्छन जोगराजपुर में अज्ञात चोरों ने विद्युत मोटर व लोहे का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने विद्यालय ऑफिस के ताले तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके चलते ऑफिस में चोरी नहीं कर सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने चोरों के खिलाफ थाना सेहरामऊ उत्तरी में तहरीर दे दी हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल से नई पानी मोटर के अवाला लोहा व लकड़ी का सामान भी चोरी हुआ हैं, ताले टूटने की स्थिति में चोर बड़ी बारदात को अंजाम देने की योजना बनाकर स्कूल में दाखिल हुए होंगे। चौकीदार शिवकुमार की आहट के बाद भाग निकले। -------------------------------------------