सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

28.04.2018

प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी के विरूद्ध व्यापारियों ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन पूरनपुर-पीलीभीत। सरकारी आदेश के बावजूद अभिभावकों को प्राइवेट स्कूलों में सहुलियत नही मिल पा रही है। इसको लेकर नगरजनों में भारी रोष व्याप्त है। शुक्रवार को एकत्र हुए व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौप कर कार्रवाई की मांग की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष हाजी लाडले के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए संयुक्त रूप ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सेन्ट जोसेफ, लकी चिल्ड्रन, अकाल अकेडमी सहित नगर क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों में खुलेआम सरकारी आदेशों की धज्जियां उठाई जा रही है। इन स्कूलों में अभिभावकों का लगातार शोषण किया जा रहा है। हर साल फीस बढ़ोत्तरी के साथ नए कोर्स बदलने की प्रथा लगातार संचालित की जा रही है। स्कूल के शिक्षक ट्यूशन के लिए दवाब बनाते है। बुक स्टोरांे से मोटा कमीशन पाने के बाद भी मेन्टीनेन्स फीस, बिल्ंिडग चार्ज, गेम्स फीस, लाइब्रेरी व जनरेटर खर्च के नामपर अवैध वसूली की जाती है। व्यापार म

27.04.2018

ग्रामीण की बाइक से गायब हुए 24 हजार मचा हड़कम्प पूरनपुर-पीलीभीत। बैंक आॅफ बड़ौदा से रूपये निकालकर रामलीला बाजार में खरीदारी करने गए एक ग्रामीण की बाइक से अज्ञात व्यक्ति ने 24 हजार रूपये लेकर फुर्रर हो गया। इसकी भनक लगते ही बाजार में हड़कम्प मच गया। गांव रम्पुराफकीरे से पूरनपुर आये ग्रामीण तिलकराम की बाइक से दिन दहाड़े 24 हजार रूपये उड़ा लिए। गाड़ी से रूपये गायब होने के बाद ग्रामीण ने शोर मचाना शुरू किया तो मार्केट में अफरा तफरी मच गई। लेकिन आरोपी किसी की नजर में नहीं  आया। आनन फानन में कोतवाली पहुंचे तिलकराम ने पुलिस के समक्ष बारदात बयां करते हुए तहरीर दी है। तिलकराम पुत्र रामविलास निवासी रम्पुराफकीरे रूपये लेने के लिए बैंक आॅफ बड़ौदा गया था जहां उसने बैंक से चैबीस हजार रूपये निकाले और कुछ खरीदारी करने के लिए रामलीला मैदान पहुुंचा। मेला बाजार में बाइक रोककर डिग्गी में रखा नेकर का कपड़ा निकालकर दर्जी को नाप कराने लगा। इस बीच बाइक की डिग्गी में रखे थैले पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हाथ साफ कर दिया। जब अंडरवियर की नाप देकर बाइक के पास पहुंचे तिलकराम ने देखा कि गाड़ी से थैला गायब हैं। इ

26.04.2018

पूरनपुर की सुन्दरता को गृहण लगा रहे व्यापारी, प्रशासन मौन रामनरेश शर्मा (सरल) पूरनपुर-पीलीभीत। जैसा कि पिछले सप्ताह दौरे पर आयीं केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने नगर में प्रवेश करने से पहले आसाम हाइवे पर लगे बड़े बड़े कूड़े के ढेर देखकर नाराजगी व्यक्त की थीं। उन्होंने कहा था कि पूरनपुर एक सुन्दर शहर इसे कूड़े के ढेर में तब्दील न करें, शायद उनके इस बयान को एक खबर की तरह पढ़कर नगर के संभ्रात लोग ही भूल गए।  हम बात कर रहे है नगर के पढ़े लिखे व्यापारियों की जो दुकान लगाते समय ये भूल जाते है कि वे दुकान के अंदर समान को सजा रहे है या फिर रोड पर। अतिक्रमण से नगर के मेन रोड तंग गलियों की तरह हो चुके है। इन मांर्गो पर घंटो जाम लगता है और कोई देखने वाला नहीं है। हा इतना जरूर है जब प्रशासन इन अतिक्रमणकारी व्यापारियों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी करता है तो संगठन के नामपर अधिकारियों की घेराबंदी शुरू हो जाती है। इसके साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान का रूख गरीब ठेला व फड़ लगाये लोगों को भुगतना पड़ता है। नाले के ऊपर व टीन सैट के नीचे कपड़े एवं तिरपाल टांगकर रास्तों को अवरूद्ध किया जा रहा है। इसक

25.04.2018

गोदाम की चाबी न देने पर राइसमिल कर्मचारी पर नायब ने बरसाये थप्पड़ पूरनपुर-पीलीभीत। गेंहू के गोदाम का निरीक्षण करने गए राजस्व अधिकारी ने दबंगई दिखाते हुए एक राइसमिल कर्मचारी की जमकर धुनाई लगा दी। कर्मचारी का गुन्हा सिर्फ इतना था कि उसने मालिक की गैर मौजूदगी में गोदाम की चाबी देने से साफ मना किया था। इसके साथ नायब साब अपनी गरिमा को भूलकर युवक पर टूट पड़े और थप्पड़ों की बरसात कर दी। इतना ही नहीं पुलिस बुलाकर युवक को गिरफ्तार करा दिया गया। गरीब हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन नायब ने एक न सुनी। युवक को कोतवाली लाकर नजरबंद कर दिया गया।  बीजेपी सरकार में अधिकारियों की बानगी सर चढ़कर बोल रही है। मामला हाथापाई तक पहुंच रहा है। पूरनपुर के सिरसा रोड पर गेंहू के गोदाम का निरीक्षण करने गए नायब साब अनुराग सिंह उस समय आपा खो बैठे जब वहां मौजूद कर्मचारी शंकर लाल ने गोदाम की चाबी देने से मना कर दिया। आरोप है कि नयाब ने मिल मालिक आकिल खां के आने का इंतजार नहीं किया और मिल कर्मचारी से कहासुनी के दौरान उसे थप्पड़ जड़ दिये। नायब तहसीलदार अनुराग सिंह के बाद साथ में मौजूद अधिकारियों ने भी हाथ साफ किये

24.04.2018

रोटरी क्लब ने कोतवाली में लगाया वाटर कूलर पूरनपुर-पीलीभीत। गर्मी के मौसम में कोतवाली पहुंचने वाले फरियादियों के लिए शीतल पेय जल का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को भी शुद्ध पेय जल उपलब्ध होगा।  सोमवार को रोटरी क्लब ग्रीन ने पूरनपुर कोतवाली में एक वाटर कूलर की स्थापना की है। वाटर कूलर का शुभारंभ सर्किल आफिसर कमल सिंह ने किया। रोटरी क्लब ग्रीन के संस्थापक डा0 दिनेश गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब लगातार नगर में पेय जल की सुलभ व्यवस्था के लिए प्रयासरत है। कोतवाली में 5वां वाटर कूलर क्लब की ओर से लगाया गया है। इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व तहसील भवन सहित अन्य सर्वजनिक स्थानों पर शुद्ध पेय जल की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाये गए है। इस मौके पर अध्यक्ष विनय गुप्ता, सचिव कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, सचिन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सभासद शैलेन्द्र गुप्ता, बृजेश गुप्ता, हर्ष गुप्ता, संजीव गुप्ता, इंस्पेक्टर योगेन्द्रपाल शर्मा, एसएसआई उदयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। ------------------------------- बिजली समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन आज पूरनपुर-पीलीभीत। गर्

23.04.2018

स्कूल चलों अभियान के अंतर्गत रैली आयोजित पूरनपुर.पीलीभीत। न्याय पंचायत पिपरिया दुलाई में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसाए पिपरिया दुलई व प्राथमिक विद्यालय पिपरिया दुलईए जेठापुर खुर्दए वक्तापुर एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पिपरिया दुलाई के छात्र.छात्राएं शामिल हुए। रैली को समाजसेवी संदीप खंडेलवाल व सह समन्वयक वासुदेव यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में उपस्थित बच्चे हाथ में नारे लिखित पट्टियां लेकर चल रहे थे।  पढ़ी लिखी लड़की रोशनी घर कीए आधी रोटी खाएंगे पर पढ़ने जरूर जाएंगेए शिक्षा है अनमोल रतनए पढ़ने का सब करो जतन  जैसे नारे लिखे गए थे।  इस मौके पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन पूनम कटियार व अन्य सहायक स्टाफ तथा संकुल प्रभारी वीरपाल सिंह. अशोक कुमार. राम सनेही. महेश कुमार. मोहम्मद कौसर आदि शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। ----------------------- बैकिंग योजनाओं की कैंप लगाकर दी जानकारी पूरनपुर-पीलीभीत। बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के एक दिवसीय कैंप में ग्र

22.04.2018

विश्व पुस्तक व कॉपीराइट दिवस 23 अप्रैल पर विशेष - दुनिया को जोड़तीं किताबें और साहित्य   आकांक्षा सक्सेना  - स्वतंत्र विचारक, ब्लॉगर कानपुर-पीलीभीत। हमारे देश की नींव प्रेम, सम्मान, ज्ञान और विज्ञान के प्रतीक महान वेदों, पुराणों, श्री रामायण,श्री भगवद्गीता, महाभारत, श्रीभागवत् महापुराण, कुरान,बाईविल, जेंद आवेस्ता वस्ता, गुरू ग्रंथ साहिब जैसे ज्ञान, वैराग्य, प्रेम, शांति और जीवन आनंद के कभी न खत्म होने वाले अनमोल खजानों से परिपूर्ण है। युगों पहले भगवान् गणेश जी और भगवान चित्रगुप्त जी व ऋषि-मुनि ताड़पत्र और भोजपत्र पर हाथ और लकड़ी की कलम या मोरपंख द्वारा लिखा करते थे पर आज समय ने करवट ली है और हम सब के लिये आधुनिक प्रिटिंग प्रैस तथा ऑनलाइन प्रिंटिंग भी व ऑनलाइन कॉपीराइट प्रोसिस भी मौजूद हैं। आज नेट पर फेक साहित्यकारों की इस कदर बाढ़ आ चुकी है कि जिनकी शायरी पढ़कर यही कहूंगी लिखने से पहले कृपया आप शायरों को पढ़ो और शायरी के हुनर सीखो वरना आज सोसल नेटवर्किन्ग साइट्स पर जैसी शायरी लिखी जा रही, सचमुच गालिब होते तो सुसाइड कर लेते। आज की आपाधापी जिंदगी में हम कॉमिक्स और चंपक, नंदनव

21.04.2018

गाली देने से मना करने पर दबंगो ने किराना व्यापारी को पटक कर पीटा पूरनपुर-पीलीभीत। दुकान के सामने गाली दे रहे दबंगो का विरोध करना एक किराना व्यापारी को भारी पड़ गया। विरोध के बाद दबंग सीधे दुकान में घुस आए और जमकर तोड़ फोड़ की। पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लोधीपुर इफ्तिखार खां पुत्र इकरार खां की किराना की दुकान है। शुक्रवार की शाम गांव का छुन्नन खां दुकान के सामने गाली गलौज कर रहा था। इसका किराना व्यवसायी इफ्तिखार खां ने तीखा विरोध किया तो आरोपी छुन्नन खां नेे मारपीट करना शुरू कर दी। इधर, छुन्नन खां के सगे भाईयों को किसी ने खबर देकर बताया कि किराना व्यापारी  इफ्तिखार खां के साथ आरोपी का झगड़ा हो रहा है। इसके बाद दुकान पर पहुंचे चुन्ने खां, नन्हें बाबू व मुन्ने बाबू पुत्रगण स्व0 मुन्ने खां ने जमकर हंगामा किया। दुकानदार को बाहर निकालकर जमकर पिटाई की और सामान इधर, उधर फेक दिया। तोेड़ फोड़ में करीब 20/25 हजार रूपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। दबंगो ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारनेे की धमकी दी है। दुकान मालिक इफ्तिखार खा

20.04.2018

उज्जवला दिवस पर एलपीजी पंचायतों में वितरित हुए फ्री गैस कनैक्शन पूरनपुर-पीलीभीत। 20 अप्रैल का दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महात्वकांक्षी योजना उज्जवला को सर्पित रहा। गैंस वितरक एजेंसियों ने चयनित पंचायतों में कैंप लगाकर गरीब महिलाओं को मुफ्त गैंस कनैक्शन जारी किये है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धुआं रहित अभियान गांव से लेकर घरों तक पहुंच रहा है। गरीब गृहणियोें को कच्ची मिट्टी के चुल्हे व धुआं से मुक्ती दिलाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार बड़े स्तर पर उज्जवला योजना का संचालन कर रहीं है। सरकार लगातार गरीब परिवारों को मुफ्त गैंस कनैक्शन जारी रहा रहीं है। शुक्रवार को गैंस वितरक एजेंसियों ने उज्जवला दिवस के रूप में बनाया। एलपीजी पंचायत जमुनिया खास में एक दिवसीय शिविर में मुख्य  अथिति रहे विधायक बाबूराम पासवान एवं पूर्व राज्यमंत्री डा0 विनोद तिवारी ने गरीब महिलाओं को साकार हरि एचपी गैंस वितरक की ओर से 120 गृहणियों को फ्री गैंस कनैक्शन आवंटित किये है। इस मौके पर विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान, ग्राम प्रधान शंकर सिंह, राजू आचार्य, प्रेमराज, लालता प्रसाद, रामलखन आदि लोग मौजूद

19.04.2018

बेटियों पर संकट बरकरार कलीनगर में 06 वर्षीय बालिका का कंकाल वरामद पूरनपुर-पीलीभीत। कठुआ काण्ड के बाद पूरे देश में बेटियों पर संकट के बादल छाये हुए है। कस्बा कलीनगर में एक सप्ताह पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुई बालिका का गेंहू के खेत में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। मोहल्ला पासवान की रहने वाली बालिका घर से अचानक गायब हो गई थी। इसको लेकर परिजनों ने माधोटांडा थाने में तहरीर देकर गुमशुदी दर्ज कराई थी। कस्बा कलीनगर की वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। बेटियों की हिफाजत को लेकर लोग भयभीत और डरे हुए है। पेशे से मजदूर गरीब महेश पासी के तीन बच्चे है। दो बेटियां व एक बेटे में 06 वर्षीय सुमन दूसरे नंबर की पुत्री थी। सुमन 12 अप्रैल की शाम को घर से अचानक गायब हुई और फिर लौटकर नहीं आई। पिता महेश पासी ने थाना माधोटांडा जाकर पुत्री की वरामदगी के लिए तहरीर देकर गुमशुदी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशदी तो दर्ज की लेकिन सुमन की तलाश में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। परिणाम स्वरूप गुरूवार को सुमन का कंकाल और कपड़े खेतों में पड़े  मिले। सुमन का कंकाल जहां वरामद हुआ है वे खेत उसके घर से करीब तीन सौ मीटर

18.04.2018

 जंगली जानवर को देखकर बाइक छोड़ भागा युवक पूरनपुर-पीलीभीत। बाइक के सामने से अचानक तेंदुआ आ जाने से बाइक सवार युवक मारे डर के बाइक छोड़कर एक ग्रामीण के घर में जाकर छिप गया। माधोटांडा क्षेत्र के गांव गभिया सहराई के रहने वाले संदीप कुमार गल्ला व्यापरी है। व्यापार के सिलसिले में नेपाल बार्डर के सटे गांव नौजल्हा गए थे। देर शाम जब वह लौट रहे थे। तभी अचानक उनकी बाइक के सामने तेंदुआ आ गया। इससे भयभीत होकर गल्ला व्यापारी ने एक ग्रामीण के घर छिपकर जान बचाई। इधर, ग्रामीणों ने जब शोर मचाना शुरू किया तब कहीं जाकर तेंदुआ जंगल की और भागा। इस घटना से गांव में हड़कम्प मचा रहा। --------------------- पुलिस ने पकड़े सात गोवंशीय पशु, कसाई फरार पूरनपुर-पीलीभीत। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सात गोवंशीय को कसाईयों के चंगुल से मुक्त कराया है। वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान कसाई भागने मेें सफल रहे। गांव कंजाखेड़ा के रास्ते ले जा रहे प्रतिबंधित पशुओं की मुखबरी होने पर पुलिस ने भगवन्तापुर रोड पर कसाईयों की घेराबंदी कर दी। इस कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भाग निकले जबकि प्