सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑपरेशन कायाकल्प को सफल बनाने का लिया संकल्प

ऑपरेशन कायाकल्प को सफल बनाने का लिया संकल्प पूरनपुर-पीलीभीत।  बेसिक शिक्षा एवं पंचायती राज व्यवस्था में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में 189 प्रधानों की विशाल कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में विधायक बाबूराम पासवान मुख्य अतिथि रहे। खंड विकास अधिकारी नीरज दुबे एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल की उपस्थिति में विकास क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को ऑपरेशन कायाकल्प के विषय में विस्तार जानकारी दी गई। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम प्रधान को पंचायत के विद्यालय में निम्नलिखित बिंदुओं को प्राथमिकता के बारे में बताया गया। जैसे- विद्यालय की कक्षाओं के ब्लैक बोर्ड, वाइट बोर्ड, छात्र छात्राओं के लिए उनकी संख्या के अनुरूप अलग-अलग शौचालय, एवं मंत्रालय की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैंडवाशिंग, सिस्टम की सुविधा, विद्यालय की दीवारों एवं दरवाजे खिड़की पर इसकी बृहद मरम्मत का कार्य, यथासंभव फर्श में टाइल्स का लगाया जाना, विद्यालय में विद्युतीकरण की व्यवस्था कराना, किचन सेट का जीर्णोद्धार एवं सशक्तिकरण, रंगाई, पुताई, फर्नीचर, विद्यालय की चार दीवारी एवं गेट का निर्माण का

विधायक पुत्र ने गरीबों को बांटे कम्बल

विधायक पुत्र ने गरीबों को बांटे कम्बल पूरनपुर-पीलीभीत।  विधायक पुत्र रितुराज पासवान ने कई गांवों में सभाएं करते हुए गरीबों को कम्बल बांटे। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। ग्राम सपाहा, रानीगंज, महादेव माती, मुरादपुर, रसूलपुर, चतीपुर एवं निवाजपुर में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के पुत्र रितुराज पासवान पहुंचे। उनके आगमन पर गांव वालों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद रितुराज पासवान ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनके बीच जाकर समस्याओं को सुना। इसके बाद बृद्ध महिलाओं को रितुराज पासवान ने कम्बल वितरित किए। कड़ाके की ठंड में निशुल्क कम्बल मिलने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से चमक उठे। इसके बाद भाजपा सरकार की नीतियों से लोगों को रूबरू कराया। इस मौके पर अनुराग अग्निहोत्री, रामकेशन, मुरादपुर प्रधान रामरखन, संजीव सिंह, कानूनगो बलि अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।    ---------------------------------------

उप कृषि निदेशक ने किसानों से साठा धान न लगाने की बात दोहराई

उप कृषि निदेशक ने किसानों से साठा धान न लगाने की बात दोहराई जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने हाल ही में चैनी धान लगाने पर दिखाई थी सख्ती, अब कृषि विभाग ने चेताया रामनरेश शर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।  हाल ही में डीएम वैभव श्रीवास्तव ने साठा धान की फसल को प्रतिबंधित करते हुए जरूरी आदेश जारी किया था। इसके बाद भी भ्रमक स्थिति उत्पन्न होने पर उप कृषि निदेशक ने साठा धान की फसल को पूरी तरह प्रतिबंधित बताते हुए दलहनी फसले लगाने की सलाह दी है। पीलीभीत उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने आदेश जारी करते हुए किसानों को याद दिलाया है कि साठा धान की फसल में पानी खपत ज्यादा होती है, साठा की फसल में उर्वरक व कृषि रक्षा रसायनों, क्षम की अधिक आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ ही हर चौथे पांचवें दिन सिंचाई के लिए पानी की भी अत्याधिक आवश्यकता होती है। इससे साठा धान फसल लगाने से लागत भी बढ़ती है, वहीं दूसरी और भू-गर्म जल का अत्याधिक दोहन होने से भू-गर्म जल का स्तर भी गिरता है। इसके चलते हाल ही में डीएम वैभव श्रीवास्तव ने साठ धान की फसल को प्रतिबंधित कर दिया है। लेकिन भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने से किसान को लगता है क

राणाप्रताप नगर के विद्यालय की कई माह से नहीं हुई सफाई

राणाप्रताप नगर के विद्यालय की कई माह से नहीं हुई सफाई प्रधान के घर तक सिमटा गांव का स्वच्छता अभियान पूरनपुर-पीलीभीत।  ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव राणाप्रताप नगर में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गांव में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। गांव में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते गांव में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। साफ सफाई न होने से गांवों की नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं, सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। वहीं जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। अधिकतर सफाई कर्मी प्रधान के घर आसपास सफाई कर लौट जाते हैं। कर्मचारियों की मनमानी के चलते गांव में बीमारियां फैल सकती हैं। गांव के सरकारी स्कूलों में तक सफाई नही की जा रही है। राणाप्रताप नगर में तो छोड़िएं विद्यालय में भी सफाई कर्मी नहीं आता है। राणा प्रताप नगर के प्रधान के घर के आस पास तक ही सफाई कर्मी हर रोज सफाई करता नजर आता है। लेकिन गांव में एवं स्कूल में हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन सफाई कराई

समान वेतन को लेकर बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर

समान  वेतन को लेकर बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर पूरनपुर-पीलीभीत।  समान काम और समान वेतन को लेकर दो दिन के लिए बैंक कर्मी व बैंक मित्र हड़ताल पर है। बैंक कर्मी के हड़ताल पर चले जाने से बैंको में काम बन्द रहा। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कते हुईं।  बैंक कर्मी 31 जनवरी और 1 फरवरी तक मांगों को लेकर हड़ताल पर है, वहीं बैंक मित्रों ने भी बैंक कर्मचारियों का समर्थन देते हुए इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए काम बंद कर दिया है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की मांग है कि पर्याप्त लोडिंग के साथ वेतन पर्चीघटकों पर 20 प्रतिशत वृद्धि पर वेतन पुनरीक्षण समक्षोता, पांच दिवसीय बैकिंग, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना को समाप्त करने की मांग की है। इसक साथ ही परिवारिक पेंशन में सुधार, ठेका कर्मचारियों, बिजनेश कारपेन्डटस के लिए समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग की है। इसको लेकर शुक्रवार से बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर बैठे है। इसके चलते बैंकों में सारे काम बन्द चल रहे है। कामकाज बन्द होने से रूपये निकालने आ रहे ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ रहा है। बैंकिंग सेवाएं बाधित होने से पूरनपु

उप चुनाव में कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित

उप चुनाव में कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित पूरनपुर-पीलीभीत। शुक्रवार को प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन पूरनपुर के उपचुनाव में अधिवक्ता दुर्गेश सक्सेना व अरजिन्दर सिंह महल ने कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर जीत दर्ज की।प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन पूरनपुर के चुनाव में एक दिन पहले ही अध्यक्ष पद पर विपिन सक्सेना ने जीत दर्ज की थी। दूसरे दिन उप चुनाव में सीनियर कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव हुआ। निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता इफ्तखार खान की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। उप चुनाव में अधिवक्ता दुर्गेश सक्सेना ने 143 व अधिवक्ता अरजिन्दर सिंह महल ने 135 मत प्राप्त करके अपने प्रतिद्वंदी फकरूल मंजरी एड और राजकुमार एड को परास्त किया। जीत के बाद दोनों कनिष्ठ उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। नवगत अध्यक्ष विपिन सक्सेना ने निर्वाचित अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं।     --------------------------------------------

एसएसबी ने ग्रामीण के घर से बरामद किया लाखों का चाइनीज मटर

एसएसबी ने ग्रामीण के घर से बरामद किया लाखों का चाइनीज मटर हजारा-पीलीभीत।  इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तैनात 49वीं वाहिनी एसएसबी पीलीभीत की बीओपी चौकी बसही के प्रभारी निरीक्षक भेर जी सोडा को सूचना मिली कि सीमावर्ती गांव के सुख लाल यादव के घर में भूसे के ढेर में चाइनीस पीला मटर रखा हुआ है, इस पर सोडा ने सहायक उपनिरीक्षक बलवीर सिंह मुख्य आरक्षी रामनरेश, गौरव, संजीव महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी, मोनिका ठाकुर व संपूर्णानगर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सुखलाल के घर में से 51 बोरी चाइनीस पीली मटर बरामद की है। एक बाइक भी बरामद हुई है और मौके से तस्कर निकल गए। एसएसबी ने तीन लाख पन्द्रह हजार रुपए का सीजर बनाकर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। इंसेट- पंजाब पुलिस ने नेपाल सीमावर्ती गांव में मारा छापा पंजाब पुलिस ने इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना हजारा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दबिश देकर हड़कम्प मचा दिया। पुलिस के पहुंचने से ग्रामीणों में खलबली मच गई।   पंजाब प्रांत के जिला बठिंडा के थाना तलवंडी हब के एसआई सतनाम सिंह एवं महिला आरक्षी सर्वजीत कौर पुलिस टीम के साथ हजारा थाना क्षे

बसंत पंचमी पर एक दूजे के हुए 50 वर-वधु

बसंत पंचमी पर एक दूजे के हुए 50 वर-वधु भव्य तैयारियों के बीच संपन्न हुए आदर्श विवाह पूरनपुर-पीलीभीत।  बसंत पंचती के दिन भव्य तैयारियों के बीच 50 वर-वधु एक दूजे के हुए और वैवाहिक जीवन की शुरूआत की। परसादपुर में गौशाला पर आयोजित विशाल सामूहिक आदर्श विवाह में 50 नव युवक व युवतियों ने एक साथ चलने का संकल्प लिया। आदर्श विवाह में वर-वधु को आर्शीवाद देने के लिए प्रशासनिक अधिकारी व पूर्व राज्यमंत्री व विधायक उपस्थित रहे। गौशाला पर पिछले कई माह आदर्श विवाह की तैयारियां की जा रही थी। गुरूवार को बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती देवी के आर्शीवाद से वैवाहिक जीवन की शुरूआत हुई और एक साथ चलने का संकल्प लिया। सामूहिक विवाह में पचास कन्याओं ने हजारों बरातियों की मौजूदगी में वर को वरमाला पहनाकर जीवन साथी चुना। गायत्री परिजनों ने सामूहिक हवन, पूजन कर विवाह संपन्न कराये। नव विवाहित जोड़ों को विधायक बाबूराम पासवान व पूर्व राज्यमंत्री डा0 विनोद तिवारी समेत एसडीएम चन्द्रभानु सिंह ने आशीष प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य रूप अनन्तराम पालिया, संदीप खण्डेलवाल, गोपाल कृष्ण सक्सेना पूर्व विधायक, बलजीत सिंह खै

तीन जुआरी नगदी समेत गिरफ्तार

तीन जुआरी नगदी समेत गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने अभियान चलाकर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपितों के पास से नगदी व ताश पत्ते बरामद होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। पुलिस ने थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में जुआ खेल रहे ग्रामीण मेवाराम पुत्र  भगवान दीन, आशाराम  पुत्र राम अवतार, नन्हें पुत्र अहिबरन सिंह  निवासी सौंधा को हार जीत की बाजी लगाते दबोच लिया और मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई की। ताश पत्तों से जुआ खेलते समय गिरफ्तार हुए आरोपितों के पास से 2770 रुपये फड़ व 1250 जामा तलाशी में बरामद हुए हैं। ---------------------------------------

बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार घायल

बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार घायल पूरनपुर-पीलभीत।  बाइक की आमने सामने टक्कर होने से चार घायल हो गए है। घायलों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिला लखीमपुर क्षेत्र के गांव निवासी अर्जुन पुत्र जोगिन्दर व अर्जुन पुत्र श्यामबाबू गुरूवार को बाइक से ससुराल जा रहे थे। इस बीच रूरिया मोड़ पर गहलुईया जा रहे गांव वासुपुर निवासी महफूज पुत्र मखमूद व निसार पुत्री नसीम की बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। इसके बाद घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराके परिजनों को सूचना दे दी गई है। -------------------------------------------------

प्रधानपति के खिलाफ एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

प्रधानपति के खिलाफ एसडीएम को दिया शिकायती पत्र पूरनपुर-पीलीभीत।  एक महिला ने प्रधानपति पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है, आरोप है कि प्रधानपति ने जबरन भूमि को खाली कराके पीड़िता को बेघर कर दिया है। गांव सिमरिया तां0 महाराजपुर निवासी आशा देवी पत्नी राजू ने एसडीएम चन्द्रभानु सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके ससुर ने बीस साल पहले गांव में ही ग्राम समाज की गड्ढे वाली भूमि पर मिट्टी डालकर रहने योग्य बनाया था। इसके बाद कुछ सालों बाद महिला के ससुर ने जमीन को बेच दिया था। इसके बाद से महिला झोपड़ी डालकर जीवन यापन कर रही है। इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन के तहत पीड़िता को शौचालय आवंटित हुआ है और इसका निर्माण किया जा रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधानपति साबिर ने ग्रामीणों से सांठ-गांठ करके पीड़िता की भूमि को बलपूर्वक खाली करा दी। विरोध करने पर गाली गलौज किया। 27 जनवरी को प्रधानपति साबिर समर्थकों के साथ पीड़िता के घर में घुस गए और शौचालय को जबरन तुड़वा दिया। झोपड़ी को गिराकर भूमि खाली करा दी है। महिला ने इसका विरोध किया तो मारपीट करने पर उतारू हो गया। इसके बाद

कार्यशाला बैठक का आयोजन आज

कार्यशाला बैठक का आयोजन आज पूरनपुर-पीलीभीत।  परिषदीय स्कूलों के भवनों का कायाकल्प कराये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में ग्राम पंचायतों से प्रधान लेंगे।  परिषदीय स्कूलों के भवनों का कायाकल्प वृहद स्तर पर पूर्ण कराए जाने के लिए आपरेशन कायाकल्प के तहत खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुबे एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल के सामूहिक सहयोग से पूरनपुर तहसील क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों की एक कार्यशाला 31 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे ब्लाक सभागार पूरनपुर में आयोजित की जायेगी। आपरेशन कायाकल्प कार्यशाला के मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान रहेंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल ने बताया कि सरकार की पहल पर यह कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें तहसील क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान कार्यशाला में भाग अवश्य लें। ---------------------------------------------------

ट्रक व टेंपो की भिडंत में पांच घायल, दो की मौत

ट्रक व टेंपो की भिडंत में पांच घायल, दो की मौत पूरनपुर-पीलीभीत।  बीती रात मोहनपुर जप्ती स्कूल के सामने हाईवे पर ट्रक व टेंपो की भिड़ंत में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर 4 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। हरियाण मजदूरी करने गए सात लोग वापस लौटने समय हादसे का शिकार हो गए। दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। युवकों की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। गांव गोरा निवासी नसरूल्ला पुत्र सकरूल्ला ने दी तहरीर में बताया है कि उसका भाई मुस्तफा पुत्र सकरूल्ला गांव के ही साथी फैय्याज पुत्र अब्दुला व मनोज पुत्र बुद्धा, चन्द्रपाल, दुर्वेश पुत्र सोवरन लाल निवासी वेला थाना खुटार के साथ तीन दिन पहले मजदूरी करने के लिए हरियाणा गए थे। बारिश के चलते मजदूरी नहीं लग सकी। वहीं हरियाणा से सभी लोग पूरनपुर बीती रात टेंपों से गांव गोरा व बेला के लिए जा रहे थे। इस बीच मोहनपुर जप्ती स्क

प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विपिन सक्सेना

प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विपिन सक्सेना पूरनपुर-पीलीभीत।  गुरूवार को प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन पूरनपुर के चुनाव में विपिन सक्सेना ने बड़े अन्तर से प्रतिद्वंदी देव शर्मा विचित्र को मात देकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया। चुनाव परिणाम आने के साथ ही अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ सहयोगी वकीलों से आर्शीवाद प्राप्त किया और मिठाई बांटी। वर्ष 2020 के लिए प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन पूरनपुर के लिए अधिवक्ता विपिन सक्सेना व देव शर्मा विचित्र अध्यक्ष पद के दावेदार थे। 27 जनवरी को नाम वापसी की रस्म अदा की गई और चुनाव प्रचार तेज हुआ। दो दिन के अंर्तराल में 30 जनवरी गुरूवार को यूनियन के पदाधिकारियों के लिए मतदान किया गया। अध्यक्ष पद पर आये चुनाव परिणाम में भारी अंतर रहा। 61 मतों से विपिन सक्सेना अध्यक्ष निर्वाचित हुए और अधिवक्ता देव शर्मा विचित्र को मात्र 85 मत से संतोष करना पड़ा। महा सचिव पद पर कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया ने 20 मत से जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता अजीव कुमार मिश्रा 88 वोट के अंर्तर से विजय हुए। सह सचिव प्रकाशन के पद पर अधिवक्ता विष्णु वर्मा 56 मतों से निर

बाघ के हमले में साड़ की गई जान, दहशत

बाघ के हमले में साड़ की गई जान, दहशत हजारा-पीलीभीत। कबीर गंज बीट और हजारा थाने से चंद कदम की दूरी पर 90 एकड़ जंगल के नाम से जाने जाने वाला जंगल के समीप एक ग्रामीण के खेत में बाघ ने हमला कर एक साड़ को मौत के घाट उतार दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। कबीरगंज बीट के चौकी प्रभारी अरुण कुमार वन वाचर रियाज अहमद, सोमनाथ,रामकुमार शेरा आदि टीम मौके पर पहुंचकर बाग के पदचिन्ह को देखा और मृत सांड के शव को दफन कर दिया। उक्त जंगल के रास्ता राहुल नगर नौकाघाट को भी जाता है, बाघ की घटना से ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त है। बाघ की चहल कदमी से ग्रामीण खेतों में गन्ना छिलाई करने जाने से भी कतरा रहे हैं तो वहीं नौकाघाट को जाने वाले राहगीर भी काफी भयभीत व डरे सहमे हैं। इस मार्ग पर पहले भी बाघ ने एक गाय को हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया था इतना ही नहीं बार-बार चहल कदमी से ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं। तेंदुआ ने काफी आतंक मचाते हुए अशोकनगर जंगल के किनारे रहने वाले ग्रामीण भुनेश के पशुशाला में घुसकर एक बछड़े को मौत के घाट उतार दिया था और खेतों में रखवाली करने वाले ग्रामीणों पर भी हमलावर हो ग

बाढ बचाव कार्य से शारदा पार की आबादी को मिलेंगी सुरक्षा

बाढ  बचाव कार्य से शारदा पार की आबादी को मिलेंगी सुरक्षा  हजारा-पीलीभीत।  शारदा नदी विगत वर्षों से बाढ के दौरान भू-कटान कर रही थी। पहाड़ी नदी होने के चलते मैदानी इलाकों में सर्पाकार रूप से बहती हुई कटान करती है। लेकिन अब ऐसा नही होगा, बाढ़ खण्ड के अधिकारियों ने बाढ़ से बचाने के लिए दस अदद परक्यूपाइन स्टेंड व बैंक अप्रन बनाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए गए है। इससे आबादी वाले क्षेत्र को बाढ से राहत मिलेंगी।  जुलाई, अगस्त 2017 में ग्राम राणाप्रताप नगर, राजीवनगर, विजयनगर, गौतमनगर, नहरोसा, चिरैया टोला, कुलवा फार्म, चकलौआ फार्म, कुठिया गुदिया, टिब्भा, मलपुरी फार्म को निशाना बनाते हुए कटान शुरू हो गया था। इससे राणाप्रताप नगर में लगभग 2 किलोमीटर में कई एकड़ कृषि भूमि नदी में समा गई थी। जनता की मांग पर बाढ़ खंड के अधिकारियों ने कार्य कराके अस्थाई सुरक्षा प्रदान की है। वर्ष 2018 में जनप्रतिनिधियों एवं जनता की मांग पर कटान से निजात दिलाने के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों ने राणाप्रताप नगर, राजीवनगर एवं इसके आसपास वसे गांव को शारदा के कटान से बचाने के लिए परियोजनाओं के अंतर्गत दस अदद परक्यूपाइन स्टें

छेड़छाड़ के विरोध में किशोरी को पीटा

छेड़छाड़ के विरोध में किशोरी को पीटा पूरनपुर-पीलीभीत।  घर के बाहर फोन पर बात कर रही एक किशोरी के साथ दबंगो ने छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की। शोर शराबा सुनकर बचाने आई किशोरी की मां को भी उक्त लोगों ने बुरी तरह पीटा है। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर निवासी गुड्डी पत्नी इद्दू वक्श ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि उसकी पुत्री निशा घर के बाहर फोन पर बात कर रही थी। इसी बीच गांव के ही गंठा पुत्र रईसुद्दीन आ पहुंचा और किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर जकर पीटा। शोर शराबा सुनकर बचाने आई किशोरी की मां गुड्डी को भी गंठा व उसकी बहन, मां एवं पत्नी आयशा ने मिलकर किशोरी व उसकी मां को लात घूंसो से जमकर पीटा। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपित ने महिला के कुण्डल छीन लिए और एक मोबाइल व दस हजार रूपये छीन लिए है। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता गुड्डी देवी ने थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ------------------------------------------------

मनरेगा कर्मी के साथ मारपीट पर भड़के रोजगार सेवक

मनरेगा कर्मी के साथ मारपीट पर भड़के रोजगार सेवक रोजगार सेवकों ने ब्लाक परिसर में दिया धरना पूरनपुर-पीलीभीत।  ब्लाक प्रांगण में सोमवार को किसी काम से आये रोजगार सेवक व ठेकेदार में कहा सुनी हो गई। इसपर ठेकेदार भड़़क गया और रोजगार सेवक को जमकर पीट दिया। मंगलवार को रोजगार सेवक के साथ हुई मारपीट को लेकर ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में ब्लाक में धरना दिया गया। ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोमवार को दोपहर में रोजगार सेवक राजकुमार गौतम पुत्र छोटेलाल ग्राम पंचायत जयभद्र के साथ ठेकेदार अजीम पुत्र मतलूब की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इसपर ठेकेदार अजीम भड़क गया और रोजगार सेवक के साथ अभद्रता दिखाते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद बमुश्किल लोगों ने रोजगार सेवक को बचाया। रोजगार सेवक के साथ हुई मारपीट को लेकर मंगलवार को रोजगार सेवक एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानत रसूल के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिकयती पत्र देकर रोजगार सेवक धरने पर बैठे है। उनका कहना है कि जब तक ठेकेदार क

माइनर पर कब्जा कर लगा दी गेंहू की फसल

माइनर पर कब्जा कर लगा दी गेंहू की फसल पूरनपुर-पीलीभीत। दबंगों ने माइनर की जमीन पर अवैध कब्जा करके गेंहू की फसल लगा रखी है, लेकिन संबंधित अधिकारी मौन बैठे है। ग्रामीण विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से जमीनों पर अवैध कब्जा करते आ रहे है, लेकिन अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है। सरकार के सख्त रूख के बाद भी अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा रही है। नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह सरकारी जमीन अवैध कब्जे के गिरफ्त में है। ग्राम पंचायत बिलहरी के बाहर जहूरगंज रोड पर स्थित नाले की जमीन पर ग्रामीणों ने जबरन अवैध कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं जमीन को जोतकर उसपर गेंहू की फसल लगाई गई है। कुछ लोगों ने तो नाले की जमीन को पाटकर कब्जा कर रखा है, लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नही जा रहा है। मिलीभगत से ग्रामीण नाले की जमीन पर कब्जा जमाये बैठे है। सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा को हटवाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम है। राजस्व कर्मचारियों द्वारा जांच किए जाने पर बात का खुलासा किया जा सकता है। लेकिन अभी तक कोई राजस्व कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा है और न ही जांच की है।

वांछित आरोपित गिरफ्तार

वांछित आरोपित गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वाछित चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उपनिरीक्षक संजय यादव पुलिस टीम आरक्षी राहुल तोमर ने पास्को एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त रियासत शाह पुत्र लियाकत शाह निवासी घाटमपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रियाशत शाह पर कई मुकदमें दर्ज है, आरोपित पिछले कई महीनों से पुलिस के चंगुल से बचता आ रहा था। सोमवार को उपनिरीक्षक संजय यादव ने पुलिस टीम क साथ दबिश देकर आरोपित रियासत शाह को दबोच लिया और थाने लाने के बाद जेल भेज दिया है।े ------------------------------------------

ब्लाक संसाधन में पांच दिवसीस निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

ब्लाक संसाधन में पांच दिवसीस निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न पूरनपुर-पीलीभीत।  सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पूरनपुर में निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत 150 अध्यापकों का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक बाबूराम पासवान ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। दीक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल ने बताया कि ब्लाक पूरनपुर के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है, इसके लिए ब्लॉक से शासन द्वारा चयनित 5 केआरपी अनामिका अवस्थी, अरुण पटेल, अरुण कश्यप, वीर सिंह व अवनीश का पांच दिवसीय प्रशिक्षण लखनऊ में कराया जा चुका है। जिनके माध्यम से ब्लॉक के सभी 1298 शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण कराया जाएगा। कार्यक्रम में बृजेश शुक्ला, संतोष पासवान, सर्वेश स्वर्णकार, महेश बाबू, रेहाना, प्रवीण आरा, नाजिया समेत कई शिक्षक साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोहित मिश्रा ने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रत्येक अध्यापक छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु परिपूर्ण हो सकेगा। --------------------------

हजारा क्षेत्र मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

हजारा क्षेत्र मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस हजारा-पीलीभीत।  हजारा क्षेत्र के स्कूलों व सरकारी कार्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसके साथ ही सबको मिष्ठान वितरण किया गया।    थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डां मनोज कुमार, शांतिनगर पशु अस्पताल में प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा0 सौरभ सिंघई, हजारा थाना भवन पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल कबीरगंज में डा0 सुरेश चन्द्रा, वन रेंज संपूर्णानगर में वन क्षेत्राधिकारी आरपी रौतेला ने ध्वजारोहण किया। साधन सहकारी समिति कबीरगंज में अध्यक्ष पदम सिंह चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही बीओबी बैंक की शाखा कबीरगंज, सिद्धनगर डीसीबी बैंक की शाखा कबीरगंज व क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री, इंटर कालेज चंदिया हजारा में कही अध्यापक तो कहीं जनप्रतिनिधि ने ध्वजारोहण किया। हजारा थाना की कंबोजनगर व चंदिया हजारा पुलिस चौकी के अलावा इंडो नेपाल बार्डर क्षेत्र मे तैनात 49 वीं वाहिनी एसएसबी पीली

चीनीमिल में हो रहे फाल्ट से गन्ना किसान परेशान

चीनीमिल में हो रहे फाल्ट से गन्ना किसान परेशान पूरनपुर-पीलीभीत।  पूरनपुर चीनी मिल शुरू में तो कुछ दिनों तक तो ठीक चली लेकिन अब रोज रूक-रूक चल रही है जिससे किसानों को पर्याप्त सप्लाई पर्चीया नहीं मिल पा रही है। इसके चलते किसानों में काफी रोष व्याप्त है।  पूरनपुर चीनी मिल के शुरू होने के बाद कुछ दिन तक तो सही चली लेकिन अब चीनीमिल में कोई न कोई रिपेयरिंग की दिक्कत होने से चीनीमिल को बंद कर दिया जाता है। इससे गन्ना किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चीनीमिल की रिपेयरिंग के लिए हर पेराई सत्र में लाखों रुपयों का बजट आवंटित होता है। लेकिन स्थानीय अधिकारी गोल-माल के चलते घटिया क्वालटी का समान लगाकर चीनीमिल की रिपेयरिंग कर देते है। जिसके चलते चीनीमिल कुछ दिन चलती है और फाल्ट हो जाता है। जिससे क्षेत्र के किसानों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है। रविवार की रात खराबी के चलते चीनी मिल बन्द रही। जिससे गन्ना किसानों को पर्याप्त सप्लाई इनडेनट जारी नहीं हो रहा है। इसके चलते किसानों में काफी रोष पनप रहा है। -------------------------------------------

ग्रामीण क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों से निकाली गई प्रभातफेरी

ग्रामीण  क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों से निकाली गई प्रभातफेरी पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्रामीण क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रातः स्कूलों में प्रभातफेरी निकाली गई एवं इसके बाद स्कूलों में ध्वजारोहण हुआ और बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।         प्राथमिक विद्यालय खाता में ध्वजारोहण प्रधान सत्यवती यादव ने किया। यहां पर विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेश्वरी आदि मौजूद रही। अमरैयाकलां के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधान सत्यवती यादव ने किया। यहां पर अवधेश कुमार, कंचन कुशवाहा, सुनीता, शालिनी, उमाशंकर आदि मौजूद रहे। रघुनाथपुर के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधान हरिंदर सिंह ने किया। इस मौके पर संकुल प्रभारी ऋषि सक्सेना, ओमप्रकाश कुशवाहा, गायत्री पांडेय, इस्त्याक, शिवनन्दन पांडेय आदि मौजूद रहे। डूडा कालोनी नम्बर आठ के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधान सुखचैन सिंह ने किया। इस मौक पर सर्वेश कुमार स्वर्णकार, इंद्रजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इसके साथ स्कूल में बच्चों न

मृतक की जमीन हड़पने के मामले में प्र्रधान के खिलाफ एफआईआर

मृतक की जमीन हड़पने के मामले में प्र्रधान के खिलाफ एफआईआर पूरनपुर-पीलीभीत।  फर्जी विरासत दिखाकर मृतक की तीन एकड़ जीमी हड़पने के मामले में पुलिस ने राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं इस मामले में एसडीएम की जांच के बाद लेखपाल को निलबिंत किया जा चुका है। ेगांव खिरकिया बरगदिया निवासी फिंरगी पुत्र चतुरी की गांव में ही तीन एकड़ जमीन का पट्टा था, व्यक्ति के कोई संतान नही थी। ग्रामीण फिंरगी की मौत हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद ग्राम प्रधान लल्लन पुत्र सुखई ने षडयंत्र करके लेखपाल की मदद से और वोटर लिस्ट में अपने पिता सुखई का नाम बदलकर सुखई उर्फ फिंरगी कर लिया था। इसके बाद फर्जी विरासत दर्ज करवा ली और उसी फर्जी विरासत के आधार पर तीन एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था। वर्ष 2019 में गांव ढक्का निवासी रामसूरत पुत्र सुखदेव ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसडीएम चन्द्रभानु सिंह को प्रार्थना पत्र देकर भूमि को प्रधान से कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी। इसके बाद एसडीएम चन्द्रभानु सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जांच शुरू की ओर इसी मामले में एक लेख

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन ने डिप्टी कमांडेंट को किया सम्मानित

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन ने  डिप्टी कमांडेंट  को किया सम्मानित पूरनपुर-पीलीभीत।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर ने भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की बटालियन के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर के बैनर तले सर्वप्रथम वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके बाद इनरव्हील क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी मोनिका गुप्ता ने डिप्टी कमांडेंट को मोमेंटो देकर पुनः सम्मानित किया। इसके अलावा संस्था के सभी सदस्यों ने सीमा सुरक्षा बल के सभी जवानों को पैन देकर सम्मानित किया। पदाधिकारियों द्वारा सेना के सभी जवानों की वर्दी पर अलंकृत चिन्ह लगाकर सम्मानित किया। सेना के कमांडेंट द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी गई। उनके द्वारा रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर को 26 जनवरी की बधाई दी गई एवं उनके द्वारा क्षेत्र में कराए गए कार्यों को विस्तृत रूप से संस्था के चार्टर प्रेसिडेंट में अवगत कराया गया। भव्य समारोह में चार्

पूरनपुर में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

पूरनपुर में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  पूरनपुर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कई स्कूलों से लेकर कालेजों व सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराकर मिष्ठान वितरण किये गये। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कार्यालय पर ध्वाजा रोहण किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उधर, उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एसडीएम चन्द्रभानु सिंह ने ध्वाजा रोहण किया और मिष्ठान वितरण किया। तहसील भवन में तहसीलदार आशुतोष कुमार ने तिरंगे को सलामी दी। नगर पालिका में अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल लल्लन ने स्टाफ की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुबे ने झण्डा फहराकर मिष्ठान वितरण कराए। मण्डी में सचिव फतेहचन्द्र गंगवार ने ध्वाजा रोहण किया। बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ विष्णु भगवान पाण्डेय ने स्टाफ की उपस्थिति में तिरंगे को सलामी दी। कोतवाली में इंस्पेक्टर एसके सिंह ने पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में ध्वाजा रोहण  किया। इसके साथ ही सनातन धर्म इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य नरेश चन्द्र शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं सहित स्कूल का समस

स्कूल में मधुमक्खियां आने से मचा हड़कम्प

स्कूल में मधुमक्खियां आने से मचा हड़कम्प पूरनपुर-पीलीभीत। स्कूल में चल रही कक्षाओं में मधुमक्खियों का झुंड आने से छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। अध्यापकों ने आग जलाकर धुएं की सहायता से बमुश्किल मधुमक्खियों को भगाया।        प्राथमिक विद्यालय खाता में अपरान्ह सवा दो बजे कहीं से मधुमक्खियों का झुंड उड़ते हुए स्कूल में आ गया। जिसमें शिक्षण कार्य के समय सभी कक्षाओं में मधुमक्खियां भयंकर रूप से उड़ने लगी। इससे छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। अध्यापकों ने कूड़ा-करकट जलाकर धुएं के पास बच्चों को बैठाया और जल रही आग के धुएं से मधुमक्खियों को भगाया। कुछ देर बाद धीरे-धीरे मधुमक्खियां कूड़ा-करकट के जलने से निकलने वाले धुएं से भाग गई। तब जाकर बच्चों और अध्यापकों ने राहत की सांस ली। हालांकि किसी बच्चों को मधुमक्खियों से हानि नहीं पहुंची और स्कूल में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। -------------------------------------------------

वाछिंत चल रहा आरोपित गिरफ्तार

वाछिंत चल रहा आरोपित गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  कई महीनों से वाछिंत चल रहा आरोपित को पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया और थाने लाने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने कई महीनों से वछिंत चल रहे अभियुक्त प्रदीप सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी ग्राम कोन को गिरफ्तार किया है। कई अपराध करने के लिए आरोपित के खिलाफ थाने में मुकदमें दर्ज है। पिछले कई महीनों से आरोपित प्रदीप वाछिंत चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने घर में दबिश देकर आरोपित प्रदीप सिंह को दबोच लिया है। -----------------------------------------------------

एसडीएम ने बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

एसडीएम ने बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित पूरनपुर-पीलीभीत।  राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील सभागार पूरनपुर में एसडीएम ने नवीन मतदाताओं को पहचानपत्र वितरण किए। इसके साथ ही मतदेय स्थलों पर बेहतर कार्य करने वाले बीएलओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थलों पर बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को एसडीएम चन्द्रभानु सिंह ने प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग से प्राथमिक विद्यालय अमरैयाकलां की शिक्षामित्र कंचनदेवी कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय डूडा कालोनी नम्बर आठ के शिक्षामित्र सर्वेश कुमार स्वर्णकार, प्राथमिक विद्यालय सिमरिया ता0 महाराजपुर के शिक्षामित्र सोएब मंसूरी, प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर के प्रधानाध्यापक मुकेश बाबू, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सोमारानी, रीमा देवी, तरन्नुम बी, प्रीती मिश्रा शामिल है। इंसेट- विद्यार्थियों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ शनिवार को पंडित करूणा कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी में छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ ग्रहण कराई गई। पंडित करुणा शंकर कृष्णा देवी एजुकेशनल

20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपित को कच्ची शराब के साथ दबोच लिया और थाने लाने के बाद जेल भेज दिया है। गंव बिलहरी में शनिवार को पुलिस ने गश्त के दौरान विजयपाल पुत्र प्यारेलाल को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोच लिया है। बताया जाता है कि आरोपित कच्ची शराब को पिपियों में भरकर कही ले जा रहा था। इस बीच एसआई अमित कुमार ने गांव के बाहर पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब व दो पिपियां बरामद की है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपित विजयपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। ‘-----------------------------------------

थैले में रखे डेढ़ लाख रूपये किये साफ

थैले में रखे डेढ़ लाख रूपये किये साफ पूरनपुर-पीलीभीत।  बैंक से रूपये निकालकर घर जा रहे एक ग्रामीण रास्ते में पानी पीने के लिए रूका। इस बीच अज्ञात व्यक्ति ने रूपयों से भरा थैला चोरी कर लिया और फरार हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव मझरा ता0 महाराजपुर निवासी रमेशचन्द्र पुत्र राम इकबाल ने थाने में दी तहरीर में बताया हे कि वह दोपहर को फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में रूपये निकालने आये थे। बैंक से डेढ़ लाख रूपये निकालकर पीड़ित ने एक थैले में रख लिए और थैला बाइक में टांगकर घर वापस लौट रहा था। इस बीच माधोटांडा फाटक के आगे ठेका देशी शराब के पास बाइक को खड़ करके रमशचन्द्र पानी पीने लगा। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक से रूपयों का भरा थैला गायब कर दिया। काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नही चला। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ----------------------------------------

धनाराघाट पर रोटरी क्लब ग्रीन ने बांटे सन्त समाज को कम्बल

धनाराघाट  पर रोटरी क्लब ग्रीन ने बांटे सन्त समाज को कम्बल पूरनपुर-पीलीभीत।  शारदा नदी के घाट पर रामनगरिया में रोटरी क्लब ग्रीन की ओर से आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान पहुंचे और सन्त समाज को निशुल्क कम्बल वितरण किए। कार्यक्रम में नगर के प्रमुख लोगों ने भी प्रतिभाग किया।  शुक्रवार को रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर ने मौनी अमावस्या के मौके पर शारदा पार धनाराघाट पुल के पास राणाप्रताप नगर में साधु एवं संतों को 101 कंबलों का वितरण किया गया। इस मौनी अमावस्या के दिन साधु संतों ने स्नान करने के उपरांत कंबलो को स्वीकार किया। यह कार्यक्रम चार्टर प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर दिनेश गुप्ता एवं अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता के मध्य हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक बाबूराम पासवान ने भाग लिया। विधायक बाबूराम पासवान ने रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर के द्वारा कराए गए कार्यक्रम को संस्था के हित में एक अच्छा कदम बताया। रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के प्रति अपना एक विशिष्ट स्थान रखती है। इस मौके पर डॉक्टर दिनेश गुप्ता व शैलेंद्

चार बाइकों समेत ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार

चार बाइकों समेत ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार चोरी की बाइकों में शेरपुर कलां व पुवायां की गाड़िया शामिल पूरनपुर-पीलीभीत।  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को चोरी की गईं बाइको को बेचने जा रहे एक आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं एक आरोपित भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मौके से चार चोरी की बाइकें बरामद की है। शनिवार को एसआई अमित कुमार पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि हरिपुर रेंज के जंगलों में दो लोग चोरी की गई बाइकों को बेचने की बात कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर एसआई अमित कुमार पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आता देख आरोपित भागने लगे। इसमें से एक आरोपित को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से दो चोरी की बाइकें बरामद की है। आरोपित से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरशद उर्फ गुड्डू पुत्र जहीर खां निवासी मुझा खुर्द बताया है। इसके बाद जामा तलाशी लेने पर उसके पास से दो बाइक की आरसी बुक निकली। जिसमें बाइक संख्या यूपी 26 एम 8262 मोईन खां पुत्र बाबू खा निवासी नवदिया शेरपुर कलां की निकली है। वहीं दूसरी बाइक संख्या यूपी 27 एस 7246 अरविन्द कुमार

प्रगतिशील अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन पत्र

प्रगतिशील अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन पत्र वर्ष 2020 का चुनावी घमासान शुरू अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में पूरनपुर-पीलीभीत। प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन पूरनपुर का चुनावी बिगुल बज चुका है और पहले दिन 2 दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने अलग-अलग पदों पर नामांकन दाखिल किया है। शनिवार को प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी इफ्तखार खान व सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता लाल बहादुर कोहली ने चुनाव मैदान में उतरने वाले वकीलों से नामांकन पत्र प्राप्त किए। पूरनपुर से अध्यक्ष पद के लिए विपिन सक्सेना और देव शर्मा चुनाव मैदान में हैं तो वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सत्यनारायण मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, कुल 5 अधिवक्ताओं ने पर्चा भरा है। इनमें अधिवक्ता हरजिंदर सिंह महल, फखरुल इस्लाम मंजरी, दुर्गेश सक्सेना राहुल, रिफाकत अली व राजकुमार शामिल है। उधर, जूनियर पद के लिए अधिवक्ता कृपाशंकर, अमित विसरिया, शिवम और नईम खान चुनाव मैदान में हैं। महासचिव के लिए अधिवक्ता संजय विश्वास, कौशलेंद्र सिंह भदोरिया, लालाराम, मोहम्म

पीलीभीत में उल्टे तिरंगे पर इतराए कैबिनेट मंत्री और अधिकारी

शर्मनाकः पीलीभीत में उल्टे तिरंगे पर इतराए कैबिनेट मंत्री और अधिकारी पीलीभीत। रविवार को पूरा देश गणतंत्र दिवस के उत्सव में रंगा हुआ था तो दूसरी ओर पीलीभीत में आयोजित परेड में भाजपा के कैबिनेट मंत्री और अधिकारी उल्टे तरंगों पर इतरा रहे थे। खास बात यह है कि प्रशासनिक सोशल मीडिया सेल से यह फोटो वायरल हुए तो फिर पीलीभीत प्रशासन की फजीहत हो गई। पुलिस लाइन में रविवार को मौका था 71 वें गणतंत्र दिवस का, परेड के लिए भव्य तैयारियां की गईं थी और मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शिरकत कर रहे थे। शर्मसार करने वाली बात यह रही कि जिस मंच से भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को उद्बोधन करना था उसी पर दोनों साइडों में उलटे तिरंगे लगा दिए गए। कैबिनेट मंत्री के संबोधन के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने उसी मंच से शपथ दिलाई, लेकिन किसी ने उल्टे तरंगों पर ध्यान नहीं दिया। इंसेट- प्रशासन ने ना खेद जताया और ना फोटो हटाए गणतंत्र दिवस के दौरान माइक के पास लगाए गए उल्टे तरंगों के मामले में प्रशासन का रवैया त

प्रगतिशील अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन पत्र

प्रगतिशील अधिवक्ताओं ने भरे नामांकन पत्र वर्ष 2020 का चुनावी घमासान शुरू अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में @ रामनरेश शर्मा पूरनपुर-पीलीभीत। प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन पूरनपुर का चुनावी बिगुल बज चुका है और पहले दिन 2 दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने अलग-अलग पदों पर नामांकन दाखिल किया है। शनिवार को प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी इफ्तखार खान व सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता लाल बहादुर कोहली ने चुनाव मैदान में उतरने वाले वकीलों से नामांकन पत्र प्राप्त किए। पूरनपुर से अध्यक्ष पद के लिए विपिन सक्सेना और देव शर्मा चुनाव मैदान में हैं तो वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सत्यनारायण मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, कुल 5 अधिवक्ताओं ने पर्चा भरा है। इनमें अधिवक्ता हरजिंदर सिंह महल, फखरुल इस्लाम मंजरी, दुर्गेश सक्सेना राहुल, रिफाकत अली व राजकुमार शामिल है। उधर, जूनियर पद के लिए अधिवक्ता कृपाशंकर, अमित विसरिया, शिवम और नईम खान चुनाव मैदान में हैं। महासचिव के लिए अधिवक्ता संजय विश्वास, कौशलेंद्र सिंह भदोरि

पूर्व विधायक के आवास पर समाजवादी नेता का मना 96वां जन्मदिवस

पूर्व विधायक के आवास पर समाजवादी नेता का मना 96वां जन्मदिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर का 96वा जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। साथ ही उनके बताये गए पद्चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर का 96वां जन्म दिवस मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पीतमराम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर महान समाजवादी नेता थे उन्होंने सदैव गरीब, किसान एव मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष किया जिसको आज भी याद किया जा रहा है। ऐसे महान नेता को आज उनके जन्मदिवस पर हम लोग उनको याद करते है एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मेहनत से मिशन 2022 के लिए जुटने का भी आवाहन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजपाल भारती, राजाराम, तौफीक खान, मुकेश यादव, कुलविंदर सिंह, त

शार्ट सॉर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शार्ट  सॉर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान पूरनपुर-पीलीभीत।  दुकान में शार्ट सॉर्किट होने से अचानक आग लग गई। आग के चपेट में आकर दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। मोहल्ला गणेशगंज पूर्वी निवासी परवेज खान की बैटरी की दुकान है, शुक्रवार को अचानक बैटरा में शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया और आग की चपेट में आकर दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आनन फानन में लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग में पीड़ित को लाखों का नुकसान हुआ है। -----------------------------------------

दो दिन बाद बाइक चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

दो दिन बाद बाइक चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने दो दिन वाद पीड़ित की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौकी घुंघचिहाई क्षेत्र के गांव मदारपुर निवासी मुकेश सक्सेना पुत्र मदनलाल सक्सेना ने दी तहरीर में बताया है कि पीड़ित के पिता मदनलाल सक्सेना पुत्र राजाराम सक्सेना घुंघचिहाई से गांव वापस लौट रहे थे। इस बीच घुंघचिहाई मोड़ पर सामने से आ रही बाइक संख्या यूपी 26 एई 6930 बाइक चालक आकाश यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी गांव सिमरा ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार मदनलाल सक्सेना गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त मामले में पुलिस ने दो दिन बाद मुनीश सक्सेना की तहरीर पर बाइक चालक आकाश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। -----------------------------------------

मौनी आमावस्या पर श्रद्धालुओं ने शारदा नदी में लगाई डुबकी

मौनी आमावस्या पर श्रद्धालुओं ने शारदा नदी में लगाई डुबकी पूरनपुर-पीलीभीत।  मौनी अमावस्या पर शारदा नदी के धनाराघाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहां पर धार्मिक कार्यक्रम कर दान पुण्य किया और खिचड़ी का भंडारा भी किया। इस दौरान वहां पर मेला भी लगा और लोगों ने जमकर खरीददारी की। इसके अलावा गोमती उद्गम स्थल पर लोगों ने स्नान कर दान पुण्य किया। शुक्रवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर सुबह से ही लोगों का धनाराघाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रभात बेला में ही लोगों ने शारदा में डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। क्षेत्र के गांव अमरैया कलां, सबलपुर खास, मोहनापुर जप्ती, घुंघचिहाई, गजरौला खास, हुसैनापुर, बिलहरी, जहूरगंज, नजीरगंज सहित कई गांवों के लोगों ने शारदा नदी के तट पर जाकर स्नान किया और पूजन कर दान दिया। इस दौरान वहां पर मेला भी लगा और लोगों ने खरीददारी की। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने घाट पर पहुंचकर शारदा नदी में डुबकी लगाई और दान किया। इसके साथ ही घाट पर धार्मिक अनुष्ठान भी हुए। घाट पर अमरैया कलां के रामनरेश शर्मा व अन्य गांव के लोगों ने भंडारे का आयोजन किया

तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

तमंचे के साथ एक गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  शुक्रवार को पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को नाजायज तमंचे के साथ पकड़ लिया और थाने लाने के बाद जेल भेज दिया है। एसआई निर्देश सिंह चौहान शुक्रवार को पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे। इस दौरान शेरपुर तिराहे के आगे अयोध्या बैंकट हाल के पास एक युवक जाता हुआ दिखाई दिया। एसआई ने युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। जामा तलाशी लेने पर युवक के पास एक नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये है। आरोपी को थाने लाने के बाद पूंछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम तनवीर हसन पुत्र नजरूल हसन निवासी मोहल्ला रजागंज बताया है। पुलिस ने आरोपित युवक का मेडिकल कराने के बाद उसको जेल भेजा है। ------------------------------------------------

गन्ना कृषक महाविद्यालय में बेरोजगार मेले का किया गया आयोजन

गन्ना कृषक महाविद्यालय में बेरोजगार मेले का किया गया आयोजन पूरनपुर-पीलीभीत।  गन्ना कृषक महाविद्यालय में शुक्रवार को बेरोजगार मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में युवाओं ने नौकरी पाने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिले में युवा शक्ति का उद्ेदशय पूर्ण राष्ट्रहित में जोड़ने की परिकल्पना के साथ रोजगार मेले का आयोजन किये जा रहे है। रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जा रही है। ऐसे ही शुक्रवार को नगर के बाहर स्थित गन्ना कृषक महाविद्यालय में बेरोजगार मेले का आयोजन भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के नेतृत्व में किया गया। इस मेले में की प्रतिष्ठित कम्पनियां नाहर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, वर्द्यमान स्पिनिंग लिमिटेस, क्यस कौप लिमिटड आदि ने कॉउसिलिंग की। इसके साथ ही बरेली क्षेत्र से बॉब, एसबीआई, पेटीएम व मुरादाबाद क्षेत्र से एमबीआई कोर्डस, रूद्रपुर क्षेत्र से सिचेडर, इेक्ट्रानिक्स, हरिद्वार क्षेत्र से निकोन आदि कम्पनियों के लिए भी काउसिलिंग कराई गई। बेरोजगार मेले में 500 युवाओं का चयन विभिन्न कम्पनियों द्वारा किया गया। इसके साथ ही भाजपा विधायक बाबूराम पा