सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुन्दर झांकियों से सजाया गया माता दुर्गा का विशाल दरबार

सुन्दर झांकियों से सजाया गया माता दुर्गा का विशाल दरबार नगर के मोहल्ला कायस्थान में नौ दिन चलेगा धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम की भव्यता को देखने उमड़ रहे सैकड़ो श्रद्धालु पूरनपुर-पीलीभीत। गत वर्ष की तरह इस बार भी मां भगवती का चतुर्थ विशाल दरबार का आयोजन किया गया है, आयोजन मां भगवती दुर्गा मण्डल की ओर से किया जा रहा हैं। धार्मिक कमेटी के नगर अध्यक्ष कमल किशोर के नेतृत्व में विशाल आयोजन किया जा रहा है, मोहल्ला कायस्थान में कल्पना नर्सिंग होम के सामने जन सहयोग से मां भगवती दुर्गा मण्डल पूरनपुर की ओर से माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया है। इसमें झरने से होते हुए ऊंचे-नीचे पहाड़ व पानी की गुफा दरबार को भव्यता दी गई है। मां भगवती के दरबार में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच कर माता के दर्शन कर रहे है। दरबार में वक्ताओं ने सुन्दर झाकियों व भजनों से भक्तों का मनमोह लिया। दरबार में प्रातः 08 बजे व शाम 08 बजे आरती का समय रखा गया है। वहीं रात्रि 09 बजे से झाकियों एवं भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है, रात्रि के 12 बजे तक निरंतर माता की भेंटे सुनने वालों की भीड़ उमड़ रही है। धार्मिक आयोजन 29 सितम्बर स

विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गांव के लोगों के सहयोग से चल रहा था धार्मिक अनुष्ठान पूरनपुर-पीलीभीत। एक सप्ताह से गांव में चल रहे धार्मिक आयोजन का रविवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के दौरान कन्याभोज कराया गया और विशाल भण्डारे में गांव के सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए। आयोजन जनसहयोग से चल रहा था। कथावाचक राजकुमारी शास्त्री के मुखार बिन्दू से श्रीमद्भागवत कथा सुन्दर वर्णन किया गया। ब्लाक रोड पर स्थित गांव सिमरिया ता. महाराजपुर में धार्मिक स्थान पर एक सप्ताह से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। कथावाचक कुरावली मैनपुरी एटा से गांव पहुंचीं थीं। राजकुमारी शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा का सुन्दर वर्णन किया और श्रोताओं को भागवत कथा में वर्णित ईश्वर को प्राप्त करने के सदमार्ग से आवगत कराया। भागवत कथा के दौरान सातों दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालू पहुंचे और कथा का आनंद लिया। शनिवार को हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन हुआ और भागवत कथा का समापन कर दिया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी बाबा नोखे दास, कमेटी के सदस्य तोलेराम वर्मा, सुरेश शर्मा, कोटेदार मिश्रीला

कलियुग के भगवान पुस्तक का भव्य विमोचन

     कलियुग के भगवान पुस्तक का भव्य विमोचन        पुस्तक विमोचन में शामिल हुए भाजपा विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री पूरनपुर-पीलीभीत। 94वे गांव सपहा के पण्डित जियालाल उच्चतर विद्यालय में भाजपा विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री की उपस्थिति में कलियुग के भगवान का भव्य विमोचन किया गया। आयोजन पत्रकार एवं कवि सतीश मिश्र के नेतृत्व में किया गया था। कार्यक्रम में हिन्दी साहित्य से जुड़े कवि एवं गजलकार शामिल हुए। पुस्तक विमोचन के शुभारंभ पर माता सरस्वती के चित्र पर मात्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व राज्यमंत्री डा0 विनोद तिवारी, हिन्दी साहित्य के जाने माने आचार्य देवेन्द्र देव उपस्थित रहेे। शनिवार को विद्यालय में विचार एवं कवि गोष्ठी आयोजित की गई। इसके साथ ही पुस्तक विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, समाजसेवी संदीप खण्डेलवाल, गुरमेल सिंह, अनिल शुक्ला, प0 रामाऔतार शर्मा, श्रीकान्त सिंह, आलोक मिश्रा, राजू आचार्य, हाजी रियाजत नूर खां, अनशुमाली दीक्षित आदि लोग उपस्थित हुए और आयोजक पत्रकार एव

विद्युत विभाग के खिलाफ व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

विद्युत विभाग के खिलाफ व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन पूरनपुर-पीलीभीत।  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिजली पोल को ठीक नहीं कराया गया तो उग्र आन्दोलन करेंगे। व्यापारी नेता हाजी लाडले ने बताया कि मोहल्ला साहूकारा वार्ड नम्बर 08 में कब्रिस्तान वाली गली में कई दिनों से बिजली पोल गिरा पड़ा हुआ है। इसकी सूचना बिजली विभाग को कई बार दी गई, लेकिन अभी तक खम्भे को ठीक नही कराया गया है। तार काफी नीचे झूल रहे है इससे गली में निकलने वालों लोगों के लिए खतरा मडरा रहा है। शुक्रवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष हाजी लाडले के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करने वालों में प्रान्तीय उपाध्यक्ष अजमेर सिंह छीना, प्रान्तीय मंत्री राजेन्द्र कुमार आर्य, जिला उपाध्यक्ष दुष्यंत शुक्ला, युवा अध्यक्ष हरगोविंद वाजपेई, युवा महामंत्री मनोज कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम प्रजापति, उपध्यक्ष जावेद मंसूरी, वन्टू खां,

सीज गुरूद्वारे को खोलने गयी टीम बैरंग लौटी

सीज गुरूद्वारे को खोलने गयी टीम बैरंग लौटी पूरनपुर-पीलीभीत। कीरतपुर में गुरूद्वारे की सील खोलने गयी टीम को बैरंग लौटना पड़ा, गुरूद्वारा में प्रशासन ने नायब को रिसीवर नियुक्त किया है। गुरूद्वारा को खोले जाने से संबंधित आदेश होने पर नायब तहसीलदार अनुराग सिंह व सीओ कमल सिंह पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे थे। लेकिन किन्ही कारण वश सील नहीं खोली गई। करीब एक साल पहले गांव कीरतपुर में कथित गुरूद्वारे में निशान साहिब न लगाने को लेकर सिख समाज दो गुटो में बट गए और विवाद के बाद तहसीलदार ने डीएम के आदेश पर गुरूद्वारा सीज कर दिया था। इस दौरान मामला कोर्ट में चला गया और 03 सितम्बर को बाबा बलजीत सिंह ने समर्थकों के साथ विवादित गुरूद्वारे पर कब्जा करने का प्रयास किया था। इससे तनाव फैल गया और मामले में विवाद होने की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जा धमके। नायब तहसीलदार अनुराग सिंह व निरीक्षक अतर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर गुरूद्वारे में दाखिल लोगों को बाहर निकाल दिया पुनः तालाबंदी कर दी थी। गुरूवार को नायब तहसीलदार अनुराग सिंह, इंस्पेक्टर अतर सिंह, व अजब सिंह, माधोटांडा

सनातन धर्म इण्टर काॅलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण समापन

सनातन धर्म इण्टर काॅलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण समापन पूरनपुर-पीलीभीत। सनातन धर्म इण्टर काॅलेज में तीन दिन से चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया है। प्रशिक्षण शिविर प्रभारी जिला संगठन कमिश्नर गाइड, शालिनी पाण्डेय, अभिषेक कुमार एवं रजत सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। स्काउट गाइड प्रशिक्षण के पहले दिन छात्र-छात्राओं को नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना व सेल्यूट के बारे में जानकारी दी गई। दसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा, रस्सी गांठ व फांसे बांधना एवं आपदा प्रबन्धन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को अंितम दिवस के समापन पर छात्र-छात्राओं को टेंट बनाना, भोजन बनाने का आयोजन हुआ। इस आयोजन में छात्राओं ने हर्षोल्लास पूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला सचिव स्काउट सतेन्द्र मोहन शर्मा एवं प्राधानाचार्य नरेशचन्द्र शुक्ला ने सयुक्त रूप से चम्पा टोली को प्रथम, महान टोली को द्वितिय व रानी टोली को त्रितीय स्थान प्रदान किया। आयोजन में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। ------------------------------------- पुस्तक विमोचन समारोह 28 सितम्बर को पूरनपुर

शिकारी के जाल में फंसा मिला तेंदुआ, सूचना पर दौड़े वनविभाग के अधिकारी

शिकारी के जाल में फंसा मिला तेंदुआ, सूचना पर दौड़े वनविभाग के अधिकारी पूरनपुर-पीलीभीत। टाइगर रिजर्व के बराही रेंज के अंतर्गत सेल्हा वीट के किनारे एक खेत में तेंदुआ शिकारियों के जाल में फंसा मिला। ग्रामीणों ने तेदुंए को जाल में फंसे देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। साथ ही टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को इसके बारे में बताया। ग्रामीणों की सूचना पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तेंदुए का जाल काटकर निकाला है। पीटीआर मंे तमाम बंदिशों और कार्रवाई के बाद भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज में बाघों का शिकार थम नहीं रहा है। अधिकारियों के आने की भनक उन्हें मिल जाती है। मौके पर अधिकारी तो पहुंच जाते हैं, लेकिन उन्हें वहां पर जाल के अलावा कुछ नहीं मिल पाता है। सरकार जंगल व बाघों की सुरक्षा के लिए इतनी सारी योजनाए संचालित कर रही है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से बाघों पर खतरा मडरा रहा है। आये दिन बाघ के शव मिल रहे है, कही जहर से बाघ की मौत हो रही है तो कही कोई शिकारी जाल बिछाकर बाघों को मार रहे है। मंगलवार को ऐसी ही घटना सामने

23.09.2019

सरकार विरोधी रैली में लगे लोकतंत्र बचाओं के नारे माले कार्यकर्ताओं ने टाईगर रिजर्व को बताया किसान विरोधी पूरनपुर-पीलीभीत। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सरकार विरोधी रैली का आयोजन किया, नगर में दर्जनों माले कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में तहसील भवन पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार के राजस्व लेखाकार को सौंपा। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी लेनिनवादी ने का0 सईद खां के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए नगर में विशाल रैली का आयोजन किया गया। विरोध दर्ज कराने के बाद भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क मंे संकेतिक धरना दिया। इस दौरान नई तहसील भवन पहुंचे माले कार्यकर्ताओं ने पूरनपुर विधान सभा क्षेत्र में रह रहे लोगों की समस्याओं से संबंधित लिखित ज्ञापन तहसीलदार के राजस्व लेखाकार नन्हे लाल को सौंपा है। माले कार्यकर्ताओं ने रैली व धरना के माध्यम से टाईगर रिजर्व का दर्जा समाप्त करने, राहुल नगर में कटान पीड़ितों के लिए स्थाई ठोकर निर्माण, मटैहना के बाघिन प्रकरण में ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमा वापिस लेने, ट्रांस शारदा क्षेत्र में वन कर्मियों की गोली से मरने

22.09.2019

हाईकोर्ट का आदेश नही मानते प्रशासनिक अधिकारी लैब संचालिका ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कराया आवगत, लगाई न्याय की गुहार दो विभागों में उलझा प्रयोगशाला का प्रकरण पूरनपुर-पीलीभीत। नगर पूरनपुर में कई सालों से संचालित लैब प्रकरण में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है, हाल ही में लैब को सील कर दिया गया था। इस प्रकरण में लैब संचालिका महिला ने उच्चाधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद पीड़िता ने हाईकोर्ट की शरण ली और हाईकोट ने लैब मालिक के पक्ष में निर्णय लिया। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश की प्रशासनिक अधिकारी अवमानना करते हुए लैब संचालक को दफ्तरों के चक्कर कटा रहे हैं।  केरल के मूल निवासी लीलाम्मा जार्ज मैग्रा डाइग्नानेस्टिक ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया है कि कुछ वर्षों से वह नगर पूरनपुर में आकर रह रहीं है। नगर में पैथोलोजी लैब का व्यवसाय है। पीड़िता ने बताया कि पैथोलोजी मैग्रा डाइग्नोसिटक प्राइवेट लि0 वर्ष 2019 का पंजीयन नवीनीकरण के लिए औपचारिकताओं को पूरा करते हुए आवेदन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पीलीभीत में किया था। पंजीयन लिपिक नाहिद ने अन्य लैब

21.09.2019

बच्चों को स्कूल ला रही मैजिक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन छात्राएं गंभीर चालक की लापरवाही के चलते हुआ हादसा, रिश्तेदार को सौंप दी गाड़ी पूरनपुर-पीलीभीत। गांव केशवपुर के पास शनिवार को बच्चे ला रही एक मैजिक अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई। हादसे में तीन छात्राओं सहित गाड़ी चालक घायल हुआ है। दुर्घटना के दौरान ग्रामीणों की मदद से मैजिक में फंसी छात्राओं को निकाला गया। घायलों को एम्बुलेंस से पूरनपुर सीएचसी लाने के बाद पीलीभीत रेफर कर दिया। गोमती गुरूद्वारे के पास स्थित बीके पब्लिक स्कूल की एक मैजिक छात्रों को लाते समय पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक सहित तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयी है। बताया जाता है कि माधोपुर निवासी मैजिक चालक लवजीत सिंह अपने रिश्तेदार मनप्रीत को तीन चार दिन से छात्रों को स्कूल छोड़ने के लिए मैजिक से भेज रहा था। शनिवार को चालक मनप्रीत बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए मैजिक को तेजगति से दौड़ा रहा था इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। दिलावरपुर से बच्चों को लेकर स्कूल जाते समय गांव केशवपुर के पास मैजिक का एक्सिडेंट हो गया। दर्दनाक हादसे को