सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

31.07.2019

पब्लिक इण्टर कालेज में विज्ञान संगोष्ठी एवं प्रतियोगिताओं का किया आयोजन पूरनपुर-पीलीभीत। पब्लिक इण्टर कालेज में जीव विज्ञान एवं जलजनित रोगों पर संगोष्ठी व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में दूषित जल से होने वाले रोगों और उनसे बचाव के तरीके बताए गये। संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जीव विज्ञान प्रवक्ता साजिद खाँ ने कहा कि जल का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है, स्वच्छ जल हमें जीवन देता है, वहीं गन्दा जल या प्रदूषित जल पीने से हम अनेक रोगों से घिर जाते हैं। प्रदूषित या गन्दे जल में उपस्थित जीवाणुओं, विषाणुओं, परजीवी के अण्डों आदि के चलते टाईफाइड, पीलिया, हैजा, दस्त, पेचिश, अतिसार, हिपेटाईटिस, जापानी बुखार आदि रोग उत्पन्न हो जाते हैं। गन्दा पानी पीने से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। दूषित जल पीने से पूरे विश्व में करीब 10 से 20 लाख मौतें दस्त या पेचिश होने से होती हैं, इनमें से 90 प्रतिशत पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे होते हैं। प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम ने बच्चों को जल जनित रोगों से बचाव के तरीके बताए। इसके बाद पोस्टर प्रतिय

30.07.2019

तेंदुआ की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत हजारा-पीलीभीत। उत्तर लखीमपुर खीरी वन प्रभाग संपूर्णानगर वन रेंज और हजारा थाना क्षेत्र के गांव अशोकनगर में तेंदुआ की चहल कदमी से ग्रामीणों के होश उड़ गए हैं, क्षेत्र में दहशत मची हुई हैं।      संपूर्णानगर वन रेंज एवं हजारा थाना क्षेत्र के गांव अशोकनगर जंगल कॉलोनी निवासी सोनू चौधरी व राजेंद्र सिंह अपने खेत में चारा काटने के लिए गए हुए थे। खेत में चारा काट ही रहे थे कि चरी के खेत से अचानक एक  तेंदुआ निकल कर सुतिया नाला की तरफ जाने लगा। अचानक सामने तेंदुआ को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और वहां से जान बचाते हुए भागकर अन्य ग्रामीणों को बताया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे मगर तेंदुआ तब तक सुतिया नाला के तरफ जा चुका था। ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी सुभाष चंद वर्मा को दूरभाष पर सूचना दिया है। इससे पहले कबीर गंज मार्ग के किनारे भी ग्रामीणों ने तेंदुआ देखा था। क्षेत्र में तेंदुआ की चहल कदमी से ग्रामीणों में भय और दहशत के साथ हड़कंप मचा हुआ है। अशोकनगर जंगल कॉलोनी में कुछ माह पहले भी तेंदुआ ने आतंक मचाते हुए दो गोवंश पशुओं को पशुशाला

29.07.2019

तिरंगे के साथ शारदा नदी से जल लेने रवाना हुए कांवरिया दो दिन के बाद सिरसा के जंगल में स्थित सुप्रसिद्ध शिव मंदिर पर पहुंचेंगा कांवरियों का जत्था पूरनपुर-पीलीभीत। गांव सुखदासपुर से शारदा नदी पर जल लेने गए कांवरियों के जत्थे का गांव के मुख्य तिराहे पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने कांवरियों के स्वागत के साथ ही धार्मिक कार्यक्रम भी किया, बड़ी संख्या में लोग भजनों पर झूमते रहे।      सुखदासपुर गांव से करीब 45 कांवरियों का जत्था 28 जुलाई को शारदा नदी पर जल भरने के लिए रवाना हुआ। दो दिवसीय पैदल यात्रा के बाद शारदा नदी से जल भरकर इकोत्तरनाथ मंदिर जाते समय दूसरे दिन सुखदासपुर गांव के मुख्य तिराहे पर पहुंचे। यहीं उन्होंने विश्राम किया। ग्रामीणों ने कांवरियों के स्वागत के लिए रात्रि में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कांवरियों ने भजन गाकर ग्रामीणों को भक्तमय कर दिया। ग्रामीणों ने इस अवसर पर सभी को प्रसाद वितरण किया। सोमवार को कांवरियों की पैदल यात्रा सुबह के समय इकोत्तरनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई। इस मौके पर आत्माराम कुशवाहा, रामवरन, कृपालसिंह, रवि, द्वारिका प्रसाद, विनोद

28.07.2019

सेंट जोसेफ अधिगृहणित तालाब पर दहाड़ी प्रशासन की जेसीबी पूरनपुर-पीलीभीत।  बहु चर्चित तालाब पर रविवार को प्रशासन की जेसीबी मशीन दहाड़ी और तालाब कब्जा मुक्त कराने की मुहिम का आगाज हो गया, पूरनपुर देहात में करीब चालिस तालाबों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा होना बताया जा रहा है और समय समय पर शिकायतें हुई है लेकिन अभी तक धरातल पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई थी। रविवार को एसडीएम चन्द्र भानु सिंह के निर्देशन में तालाब से कब्जा हटाने का काम शुरू हो गया हैं। पूरनपुर देहात के नक्शे में गाटा संख्या 650 का तालाब सेंट जोसेफ स्कूल ने कब्जा कर लिया था और इस एक एकड़ के तालाब का स्वरूप बदलकर मामूली जलासय में तब्दील कर दिया गया था। कई बार इस तालाब से संबंधित शिकायतें हुई और मामला तूल पकड़ा चला गया। अंत में इस मामले को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने संज्ञान में लिया और एसडीएम चन्द्र भानु सिंह के निर्देशन में तहसीलदार आशुतोष कुमार व इंस्पेक्टर केके तिवारी की तय रणनीति के तहत रविवार को तालाब की खुदाई प्रारंभ करा दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाल केशव कुमार तिवारी व रा

27.07.2019

शांतिनगर में बाढ़ शरणालय परिसर में दिया गया प्रशिक्षण आशा बहू, आंगनबाड़ी व एएनएम हुई शामिल हजारा-पीलीभीत। ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव शांति नगर में बाढ़ शरणालय परिसर में पीस संस्था एचडीएफसी बैंक के सहयोग से एक दिवसीय ट्रिपल ए का प्रशिक्षण दिया गया।  संस्था के प्रतिनिधि सर्वेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव शांतिनगर में बाढ़ शरणालय भवन में एक दिवसीय क्षेत्र की आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका और एएनएम को ट्रिपल ए कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक मनोरमा ने मौजूद आशा बहू, आंगनवाड़ी कार्यकत्री और एएनएम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षा, साफ-सफाई सहित सरकारी योजनाओं से लोगों को जानकारी देने आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर हजारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार, संस्था प्रतिनिधि सर्वेश शुक्ला, प्रशिक्षिका मनोरमा, दुष्यंत कुमार, ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। ----------------------------------------------------- पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ एसडीएम को

26.07.2019

किशनपुर हरिपुर के ग्रामीणों ने चकबन्दी कराने को सौंपा ज्ञापन ग्राम प्रधान पर लगाये गंभीर आरोप पूरनपुर-पीलीभीत। गांव किशनपुर हरिपुर के ग्रामीणों ने नायब को ज्ञापन देकर चकबन्दी कराने की मांग की है, इसके साथ ही ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाये हुए बड़े काश्तकारों का संरक्षण करने की शिकायत की हैं। शुक्रवार को तहसील प्रांगण पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार अनुराग सिंह को संयुक्त ज्ञापन देकर पंचायत में चकबन्दी कराने की मांग की है, आरोप है कि प्रधान के संरक्षण भू-माफिया जंगल आदि की जमीन पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किये हुए है। पड़ोसी गांवों में चकबन्दी होने के बाद भी किशनपुर हरिपुर को अनदेखा किया गया। सिख समुदाय के लोगों पर जंगल की जमीन जोतने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है। गांव में चारागाह से लेकर कब्रिस्तान व चकरोड पर अवैध कब्जे हैं। चकबन्दी की मांग करने वालों में राम सागर, मुजाहिद अली, सुनील कुमार, अरविन्द कुमार, श्रीकृष्ण, राजेन्द्र, चन्द्रपाल, रामरतन, राम आसरे, अनिल, नियामतुल्ला, ओमप्रकाश, बब्लू, इन्द्रजीत, धर्मपाल, रामचरन, राधे चरन, तेज राम, रोशन लाल, सरेन्द्र आदि शामिल है

25.07.2019

टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की लापरवाही ने ली बाघिन की जान ग्रामीणों पर आतंक बनकर टूटने वाला बाघ नहीं बल्कि घायल बाघिन थी आठ घंटे बाद भी जख्मी बाघिन को नहीं मिला उपचार, तड़प कर मरी बाघिन पूरनपुर-पीलीभीत। फॉरेस्ट अधिकारियों की लापरवाही ने घायल बाघिन की जान ले ली है, एक दिन पूर्व मटैना कालोनी के ग्रामीणों पर बाघिन ने हमला कर दिया था और गांव वालों व बाघिन के बीच घंटों संघर्ष हुआ। हमले में नौ लोग घायल हुए थे और  हमेशा की तरह अधूरे संसाधनों के साथ पहुंचे टाइगर रिजर्व के अधिकारी मुंह ताकते रहे। देर से पहुंची पुलिस ने तो अपना काम किया लेकिन टाइगर रिजर्व के अधिकारी अपना दायित्व नहीं निभा सके। स्वास्थ्य विभाग की 2 गाड़ियां गांव पहुंचकर घायलों को अस्पताल ला रही थी तो वहीं कुछ वाचर खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। गांव वालों पर करीब 2ः00 बजे हमला हुआ और 2 घंटे के अंतराल में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाने के बाद पीलीभीत रेफर कर दिया गया। उधर, संघर्ष में घायल बाघिन को अनदेखा किया गया और लखनऊ से ट्रेंक्युलाइज करने का आदेश ना मिलने की बात कहकर पीटीआर के अधिकारी  तमाशबीन बने रहे। इसको लेकर

24.07.2019

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का निरीक्षण करने लखनऊ से पूरनपुर पहुंचे जेडी 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान अस्पताल तक आकर लौट गए संयुक्त निदेशक मरेलिया डा0 आलोक कुमार पूरनपुर-पीलीभीत। बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों से बचाव व उपचार के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है, कार्यक्रम के अंर्तगत स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण माह अभियान चला रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए दस विभाग लगाये गए है। यह अलग बात है कि अभियान धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है, अभियान की सफलता इस बात से ही लगाई जा सकती है कि लखनऊ निदेशालय से पहुंचे जेडी हेल्थ डा0 आलोक कुमार सीएचसी आकर लौट गए हैं। संचारी रोग नियंत्रण माह में स्वास्थ्य विभाग संयुक्त तरीके से गांव गांव में मलेरिया, डेगू जैसी बीमारियों की रोक-थाम के लिए जागरूता अभियान संचालित करता है और प्राथमिक तौर पर कुछ दवाएं भी वितरित करता है। ग्राम पंचायतों की मदद से गांव गांव में साफ सफाई अभियान चलाया जाता है और नालियों में मच्छर मार दवा का छिड़काव करना होता है। लेकिन यह सब अभिलेखों में ही अंकित कर लिया जाता है और धरातल पर एक

23.07.2019

.......मिलने गए थे गर्लफ्रेंड से और धर ले गई पुलिस, कई हिरासत में एंटी रोमियो अभियान के अंर्तगत हजारा पुलिस ने विद्यालय के पास खड़े युवाआें पर की कार्रवाई पूरनपुर-पीलीभीत। एंटी रोमियो अभियान के तहत हजारा पुलिस ने एक विद्यालय के पास जमघट लगाये युवकां को हिरासत में लेकर कड़ी फटकार लगाई और अभिभावकों को थाने बुलाकर उन्हें सुपुर्द किया। बताया जाता है कि युवक स्कूल के बाहर गर्लफ्रेंड से मिलने गए थे और पुलिस के एंटी रोमियो अभियान में धर लिए गये।   थाना हजारा क्षेत्र के गांव कबीरगंज के शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के पास एक धार्मिक स्थल में विद्यालय की छुट्टी के समय दर्जनों युवक जमघट लगाकर बैठ जाते है और मोबाइल पर तेज ध्वनि में गाना सुनते है। इसके साथ ही शोर शराबा भी करते है। विद्यालय के निकट युवकां के जमघट लगाने से छात्राओं को काफी परेशानी होती थी। इसको लेकर शिक्षकों की शिकायत पर एंटी रोमियो अभियान के अंर्तगत युवकों को हिरासत में लिया गया। अभियान थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर एसएसआई सुनील कुमार, एसआई सरोज कुमार व यशपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर कबीरगंज के रहने वाल