सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन चुनाव आज

विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन चुनाव आज पूरनपुर-पीलीभीत।  विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन चुनाव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई। इसके लिए एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर तैयारियां परखी। निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। एमएलसी शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए मंगलवार को पूरनपुर एवं ट्रांस शारदा क्षेत्र के शिक्षक मतदान कर सकेंगे। विधान परिषद शिक्षक का निर्वाचन 1 दिसम्बर को होना है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रातः 08 बजे से पोलिंग बूथ पर मतदान किया जा सकता है। चुनाव के लिए पूरनपुर तहसील में पोलिंग बूथ बनाए गए है और हर पोलिंग बूथ पर कोविड-19 की हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इससे मतदान करने आने वाले मतदाताओं की स्कैनिंग की जाएगी और मास्क पहनकर ही मतदान होगा। एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद व तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने तहसील परिसर में व्यवस्थाएं देखी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए निरीक्षक हरिशंकर वर्मा ने पोलिंग बूथ का जायजा लिया। पूरी सुरक्षा के साथ ही मतदान किया जाएगा। तहसील परिसर में कुल तीन बूथ बनाएगें है और खास बात यह है कि म

मैरिज एनिवर्सरी पर दम्पति ने बाइक चालकों को बांटे हेलमेट

मैरिज एनिवर्सरी पर दम्पति ने बाइक चालकों को बांटे हेलमेट पूरनपुर-पीलीभीत।  सोमवार को गायत्री परिजन ने मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किए। साथ ही बाइक चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई। गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने मैरिज एनिवर्सरी को यादगार बनाते हुए यातायात माह के समापन व गंगा स्नान, देव दीपावली जैसे पावन पर्व के अवसर पर पत्नी समेत गोमती गुरुद्वारा छीना रिसोर्ट गोमती उद्गम स्थल आदि पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किए। इसके साथ ही उन्होंने बाइक चालकों से हेलमेट का सदैव उपयोग करने की सलाह दी और दूसरों को भी जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने सभी से कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन की सदैव रक्षा करती है। इसके विपरीत नशा व मोबाइल का प्रयोग ड्राइविंग के समय खतरनाक साबित होना बताया। .इससे पूर्व भी समजसेवी सन्दीप खंडेलवाल ने कई बार हैलमेट वितरित किए। --------------------------------------

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाल बाबा मन्दिर पर चला भंडारा

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाल बाबा मन्दिर पर चला भंडारा पूरनपुर-पीलीभीत।  कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व के उपलक्ष्य में गांव के सुप्रसिद्ध सन्त लालबाबा मन्दिर पर श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।       तहसील से करीब छह किलोमीटर दूर गांव अमरैयाकलां में सुप्रसिद्ध सन्त लालबाबा मन्दिर का प्राचीन स्थल है। इस मन्दिर पर जो भक्त सच्चे मन से सीताराम-राधेश्याम जाप करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। ग्रामीणों ने कार्तिक पूर्णिमा/गंगा स्नान के पर्व के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया। आयोजन से पूर्व मंदिर पर पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा मन्दिर पर क्षेत्र के दूरदराज से आए हुए सभी भक्तों ने मन्दिर पर भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रामकृष्ण, रामू, लालाराम, वीरु राजपूत, दिनेश कुमार सक्सेना, प्रेमपाल, विपिन कुमार, प्रेमराज, रविन्द्र कुमार, मोतीराम, छोटेलाल, मोहनलाल, दयाराम, रामप्रसाद, गंगाराम, राजू, फूलचंद, सियाराम, रामभजन आदि मौजूद रहे। ------------------------------------

मोबाइल छीनते आरोपी दबोचा

  मोबाइल छीनते आरोपी दबोचा पूरनपुर-पीलीभीत।  मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उकत मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देर शाम को मेन मार्क्रेट में मोबइल से बात करते जा रहे युवक से उचक्कों ने मोबइल छीन लिया और भागने का प्रयास करने लगा। घटना के दौरान भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने लाई। उक्त मामले में पुलिस ने विश्वजीत गोला पुत्र रामप्रकाश निवासी फतेहगंज, बरेली की ओर से आरोपी विकास पुत्र छेटे लाल निवासी पंकज कालोनी गली नम्बर 09 पर मुकदमा दर्ज किया है। ----------------------------------------------

ट्रांस शारदा क्षेत्र से पहुंचे सिक्ख संत ने किसानों के लिए चलाया लंगर

ट्रांस शारदा क्षेत्र से पहुंचे सिक्ख संत ने किसानों के लिए चलाया लंगर दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए की गई लंगर की व्यवस्था हजारा-पीलीभीत।  नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गुरुद्वारा नानकसर खजुरिया सिद्धनगर के संत बाबा ने किसानों के लिए दिल्ली के कुंडली बार्डर पर लंगर चलाया। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लंगर छका।  कृषि कानून के विरोध में किसानों के दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर प्रदर्शन करने के दौरान पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच झड़पों की कई विडियो व तस्वीरें देखने को मिली थीं। उन्हीं में एक दिल को छू लेने वाला विडियो भी देखने को मिला था। इसमें गुरुद्वारा से आये हुए लंगर को प्रदर्शनकारी एवं पुलिस कर्मी एक साथ बैठकर छक रहे थे। दो दिन तक हरियाणा बार्डर पर प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार किसानों को दिल्ली जाने की अनुमति मिल गई है। कोई किसान भूखा न रहे इसके लिए दिल्ली के कई गुरुद्वारों में से सैकड़ों सेवादार लंगर तैयार करने के बाद वितरित कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में किसानों के लिए नेपाल सीमा के लखीमपुर खीरी जिले के गुरुद्वारा नानकसर खजूरिया सिद्धनगर के स्वर्गवासी संत बाबा सुलक

पुलिस ने पकड़ा रेत से भरा ट्रक, सात पर मुकदमा

  पुलिस ने पकड़ा रेत से भरा ट्रक, सात पर मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।   खरजा नहर के पास एक रेत से भरे ट्रक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लेकिन रेत माफियां भागने में सफल हो गए। उक्त मामले में वुलिस ने सिंचाई विभाग के सींचपाल की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दज्र किया है। सिंचाई विभाग के सींचपाल पंचम लाल हमराही मोरपाल, जू0ई0 रोहित कुमार के साथ गश्त पर निकले थे। इस दौरान हरदोई ब्रांच नहर के पास पहुंचने पर देखा कि एक ट्रक संख्या यूपी 26 टी 4688 रेत से भरा खड़ा था। रेत अधिक मात्रा में होने से ट्रक फंस गया था। रेत माफिया रेत को पलट कर ट्रक को निकालने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर पहुंचने पर उक्त ट्रक चालक व उसके साथी भाग निकले। उन्होंने बताया कि रेत नहर की पटरी को काटकर ट्रक में भरा गया थां सूचना पर माधोटांडा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को निकालने की कोशिश की। लेकिन रेत अधिक मात्रा में भरे होने से ट्रक नहीं निकला। इसके बाद जेसीबी से ट्रक को निकालकर थाने लाया गया है। उक्त मामले में पुलिस ने सिंचाई विभाग के सीचपाल पंचम लाल की तहरीर पर सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोमती उद्गम स्थल के सौदर्यीकरण की प्रक्रिया तेज, डीएम ने किया निरीक्षण

गोमती उद्गम स्थल के सौदर्यीकरण की प्रक्रिया तेज, डीएम ने किया निरीक्षण पूरनपुर-पीलीभीत।  रविवार को डीएम ने गोमती उद्गम स्थल पहुंचकर सौदर्यीकरण के लिए योजनाबद्ध तरीके से अधिकारियों के साथ बैठक की और ऐतिहासिक माधोटांडा के उद्गम स्थल को सजाने सवांरने के लिए स्थानीय अधिकारियों से बात की है। जिलाधिकारी ने गोमती उद्गम स्थल का निरीक्षण किया और साफ सफाई कराने के दिशा निर्देश दिए। कलीनगर तहसील क्षेत्र के माधोटांडा में स्थित सुप्रसिद्ध गोमती उद्गम स्थल पर सौदर्यीकरण का कार्य होना है, डीएम पुलकित खरे ने पूर्व में निरीक्षण के दौरान गोमती उद्गम स्थल पर सौदर्यीकरण कराने के लिए कहा था। इसको लेकर रविवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे गोमती उद्गम स्थल पहुंचे थे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गौमती जलाशय की साफ-सफाई व उसमें मौजूद कछुओं की देखरेख पर विशेष ध्यान देने की बात कही। गोमती उद्गम स्थल की धार को अवरिल प्रवाहित करने के लिए दोवारा से प्रयास करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही आदर्श गौशाला निर्माण कराने के लिए भी कहा गया है। डीएम ने गोमती उद्गम स्थल को धार्मिक मान्यता के अलावा पीटीआर में आने वाले पर्यटकों के ल

घर में आग लगने से दो भैंसे जिंदा जलकर मरी, लाखों का नुकसान

  घर में आग लगने से दो भैंसे जिंदा जलकर मरी, लाखों का नुकसान हजारा-पीलीभीत।  घर में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग की चपेट में आकर दो भैंसो की जलकर मौत हो गई और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीण के शोर शराबा मचाने पर लोगों ने आकर मिट्टी पानी डालकर आग पर बमुश्किन काबू पाया। इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के हजारा थाना की कंबोज नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव टांगिया कंबोज नगर गांव में बीती रात शिवजग पुत्र राम सजीवन के घर में अज्ञात रूप से अचानक आग लग गई। ग्रामीण एवं परिजन जब तक उठ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग ने झाले में बंधी 2 भैंस को चपेट में ले लिया। भैंस आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस कर मर गई। तो वही घर में रखी एक बाइक भी जलकर राख हो गई। इतना ही नहीं घर में रखे अन्य घरेलू सामान भी जलकर राख हो गए हैं। आग की लपटें देख परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्र होकर बहुत ही मुश्किल से आग पर काबू पा सके। यहां बता दें कि कुछ माह पहले भी टांगिया गांव में अचानक आग लग जाने से दर्जनों घर जलकर नष्ट हो गए थे। वही ट्रैक्टर बाइक साइकिल सहित अन्य घरेलू

थाना हजारा का पुलिस अधीक्षक ने किया मुआयना

थाना हजारा का पुलिस अधीक्षक ने किया मुआयना हजारा-पीलीभीत।  इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना हजारा में रविवार को पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर थाने का मुआयना एवं निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान कमी पाये जाने पर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की।     पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश रविवार को दोपहर बाद इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना हजारा में पहुंचे और थाना परिसर में थाना प्रभारी के द्वारा बनाया जा रहा महिला हेल्प डेस्क कक्ष का सर्वप्रथम निरीक्षण किया। निरीक्षण में थाने में लगाए गए महिला हेल्प-डेस्क को अनुपयुक्त बताते हुए नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद महिला एवं पुरूष आरक्षी बैरक का निरीक्षण करने के बाद मेस, बंदी ग्रह, माल खाना, प्रधान कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, बैरक आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए प्रधान कार्यालय में हेड मुहर्रिर के रहने की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त की। इतना ही नहीं पूरे थाना परिसर का भ्रमण कर हर बिंदुओं पर जानकारी ली। वही थाना परिसर भूमि एवं कृषि विभाग की भूमि की भी जानकारी की है। थाना परिसर में कबाड़ के रूप में पड़ी लकड़ी एवं बाइक वाहन आदि को नीलामी प्रक

एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी के लिए पूर्व विधायक ने मांगे वोट

एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी के लिए पूर्व विधायक ने मांगे वोट पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं सछास के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने विभिन्न शिक्षक संगठनों एव शिक्षकों के बीच घूमकर सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे।  सपा के पूर्व विधायक पीतमराम ने शिक्षकों से कहा कि आज पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार में शिक्षकों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ गई है। अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले शिक्षकों के ऊपर लाठीचार्ज करने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षकों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ाई लड़ेगी। सपा की सरकार आने के बाद कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सचालन शिक्षक हित में सपा द्वारा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी संजय मिश्रा को जिताने की अपील की। इस दौरान उनके साथ सछास जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी ने भी शिक्षकों से जनसपंर्क कर उनसे वोट देने की अपील की। सम्बोधन में उन्होंने भी प्रदेश सरकार पर शिक्षकों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कई साथी छात्र जीवन से जुड़े है वह अब शिक्षक हो गए है और उनके वोट भी है जो बढ़ी संख्य

दो किशोरियों को अपहरण करने का केस दर्ज

  दो किशोरियों को अपहरण करने का केस दर्ज पूरनपुर-पीलीभीत।   एक ग्रामीण ने दबंगो पर लाखों रूपये के साथ दो किशोरियों का अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। उक्त मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव सबलपुर निवासी नन्दलाल पुत्र नत्थू लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गांव के ही बब्लू, रमेश के घर पर विजय पुत्र देवदास, ईश्वर दयाल व धनदेवी निवासीगण कन्धार थाना बंडा शाहजंहापुर रवि निवासी सिरसा रूके हुए थे। आरोप है कि पीड़ित घर पर नहीं था। इस मौके का फायदा उठाकर विजय पुत्र देवदास, रवि, ईश्वर दयाल व धनदेवी पीड़ित की पुत्री नीरजवती व भतीजी माधुरी देवी का अपहरण कर ले गए। आरोप है कि दबंग घर में रखे 60 हजार रूपये व सोने चांदी के गहने भी अपने साथ ले गए है। पीड़ित को इसकी जानकारी हुई तो परिजनों ने किशोरियों को काफी तलाश किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर दबंगो के खिलाफ तहरीर दी। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। --------------------------------------

आबकारी टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ी कच्ची शराब

आबकारी टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ी कच्ची शराब दो महिलाओं समेत चार को भेजा जेल पूरनपुर-पीलीभीत।  आबकारी टीम ने छापेमारी करते हुए चार लोगों के पास से भारी मात्रा में कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किए है। चारों को थाने लाने के बाद मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल है। शासन के विशेष परिवर्तन अभियान में आबकारी निरीक्षक दीपेन्द्र कुमार त्रिपाठी स्टाफ के प्रधान आबकारी देवदत्त यादव, त्रिलोचन सिंह, जयप्रकाश सिंह, आबकारी सिपाही प्रकाश टामटा, बेनीलाल ने थाना माधोटांडा पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के काई गावों मे शराब की छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो महिलाओं सहित चार लोगो को भारी मात्रा में शराब के साथ जेल भेजा गया। पकड़े गए आरोपी में ओमपाल सिंह पुत्र बृजपाल सिंह के पास से पुलिस ने 80 लीटर शराब, 500 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के समस्त उपकरण बरामद किए है। इसके साथ ही गगनदीप सिंह पुत्र करन सिह निवासी नवदिया के पास से 20 लीटर शराब बरामद हुई है। शान्ति देवी पत्नी स्व मुक्ताप्रसाद व कमला देबी पत्नी स्व रामस्वरूप निवासीगण ककरौआ थाना माधोटांडा के पास से

गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों ने ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप गन्ना माफिया पर्यवेक्षक एवं लिपिक की मिलीभगत से किसानों की पंर्ची पर खरीद रहे गन्ना पूरनपुर-पीलीभीत।   गन्ना क्रय केन्द्र पर किसानों ने ठेकेदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए अपर गन्ना आयुक्त से शिकायत की है। साथ ही किसानों ने आरोप लगाया है कि गन्ना माफिया पर्यवेक्षक एवं लिपिक से साठगाठ कर गन्ना क्रय केन्द्रों पर जमकर धांधली करने में जुटे है।  क्षेत्र में गन्ना क्रय क्रेन्द खुलते ही गन्ना माफिया हरकत में आ गए है और क्रय केन्द्रों पर जमकर धांधली शुरू कर दी है। 94वें गांव में लगे गन्ना क्रय केन्द्र पर किसानों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाकर अपर गन्ना आयुक्त से शिकायत की है। किसानों ने बताया है कि दि किसान सहकारी चीनीमिल ने किसानों की सहायता के लिए गांव जगतपुर में गन्ना क्रय केन्द्र लगाया है। इसका ढुलान का ठेका ठेकेदार सुभाष मिश्रा निवासी महुआगुंदे को दिया गया है। आरोप है कि ठेकेदार क्रय केन्द्र से गन्ने का उठान न कराके अन्य क्षेत्र से 150 रूपये में गन्ना खरीद कर क्रय केन्द्र जगतपुर दिखा रहा है। इसके चलते क्रय केन्द्र पर जा

छेड़खानी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

छेड़खानी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।   छेड़खानी के मामले में पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर उक्त आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि पीड़ित की बहन चार पांच महीने से घर पर मेहमानी में आई हुई थी। आरोप है कि 27 नबम्वर को पीड़ित की बहन घर के बाहर लगे नल पर बर्तन धो रही थी। इस दौरान पड़ोस का अमित कुमार पुत्र बेंचेलाल आ गया और महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उक्त युवक ने महिला के कपड़े फाड़ दिए। शोर शराबा मचाने पर घरवालों को आता देख आरोपित भाग निकला। इसके बाद महिला के भाई ने थाने में तहरीर दी। उक्त मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त आरोपित अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। -------------------------------

ट्रांस शारदा क्षेत्र में घटिया सामग्री से बन रही पुलिया

  ट्रांस शारदा क्षेत्र में घटिया सामग्री से बन रही पुलिया  हजारा-पीलीभीत।  ट्रांस शारदा क्षेत्र के शारदा कटान पीड़ित गांव में ग्रामीणों के आवागमन के लिए सरकारी धन से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी से शिकायत की है।     ट्रांस शारदा क्षेत्र के शारदा कटान पीड़ित गांव राणा प्रताप नगर का मजरा राजीव नगर जो वर्ष 2011 में शारदा नदी के कटान की भेंट चढ़ गया था। उक्त गांव के ग्रामीण कबीरगंज के पास रह रहे है।ं ग्रामीणों को नाला पार कर गांव में प्रवेश करना पड़ता है। उक्त नाला पर लाखों रुपए के बजट से सरकार के द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन उक्त पुलिया में खड़ंजा एवं पीली ईट के प्रयोग के साथ बालू व मोरंग का प्रयोग कर मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं किया जा रहा है। उक्त कार्य एक ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। कार्य गुणवत्ता विहीन किए जाने से शनिवार को ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद से शिकायत करते हुए गुणवत्ता पूर्वक मानक के

सार्वजनिक शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग, प्रदर्शन

  सार्वजनिक शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग, प्रदर्शन हजारा-पीलीभीत।  नेपाल सीमावर्ती गांव में बन रहे सरकारी सार्वजनिक शौचालय में बड़े पैमाने पर गोलमाल किया जा रहा है। संबंधित सचिव की मिलीभगत से मानक की अनदेखी कर निर्माण कार्य कराए जाने से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। सार्वजनिक शौचालय निर्माण में मानक के अनुरुप सामग्री प्रयोग नहीं किए जाने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और गुस्साए ग्रामीणों ने सचिव व ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है।      इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के हजारा थाना क्षेत्र के गांव शास्त्री नगर में लाखों रुपए की लागत से सरकारी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार शौचालय निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे है। मोरंग के जगह पर रेत का प्रयोग किया जा रहा है, वही सीमेंट की मात्रा भी मानक के अनुरुप नहीं प्रयोग की जा रही है। इतना ही नहीं शौचालय निर्माण में लगायी जा रही ईंट भी घटिया किस्म की है और तो और विभाग के किसी भी जिम्मेदार की देखरेख में कार्

पांच दिवसीय प्रभात फेरी सम्पन्न

पांच दिवसीय प्रभात फेरी सम्पन्न पूरनपुर-पीलीभीत।  पांच दिनों से चल रही प्रभात फैरी का शुक्रवार को पांचवें दिन कजरा सिंह सभा गुरूद्वारे में समापन हुआ है।  गांव कजरी निरंजनपुर के सेंटर गुरुद्वारा से पांच दिवसीय प्रभातफेरी का आयोजन हर साल की भांति किया गया। शुक्रवार को 5वें दिन की प्रभात फेरी का समापन कजरा सिंह सभा गुरुद्वारा में हुआ। रोज की भांति प्रभात फेरी कजरी गुरुद्वारा से नगर कीर्तन करती हुई कजरा पहुंची। इसके बाद संगत ने प्रभात फेरी का स्वागत किया। प्रभातफेरी गुरद्वारा गढ़वा खेड़ा, कजरी अंडबोझि में भी गई। कुलदीप सिंह, अवतार संधू व जसवीर कौर आदि ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। संगत को लंगर भी चलाया गया। प्रभात फेरी में प्रधान सोनी, खालसा कुलदीप सिंह, पाल सिंह, भजन सिंह बाबा, रंजीत सिंह बाबा, गुरमुख सिंह, जोगिंदर सिंह, सरवन सिंह आदि मौजूद रहे। पूरनपुर से विशेष तौर पर गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी ने सैनिटाइजर का प्रयोग किया। --------------------------------

ग्राम समाज की सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने पर मुकदमा

  ग्राम समाज की सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने पर मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्राम समाज की सम्पत्ति को नुकासन पहुंचाकर गेंहू की फसल बोने पर लेखपाल की तहरीर पर ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लेखपाल रूपेश कुमार गुप्ता ने चकरोड जोतकर ग्राम समाज की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मोहल्ला साहूकारा के रहने वाले मोहम्मद अहमद, अफरोज अहमद, फिरोज अहमद, अजीज अहमद, शकील अहमद, आजम अहमद, अनीश अहमद, नदीम अहमद, तस्लीम मोहम्मद, मोहम्मद रहीश मोहम्मद मुस्तकीम ने चकरोड को जोतकर उसपर गेंहू की फसल बो दी है। शिकायत पर जांच करने पहुंचे लेखपाल रूपेश कुमार गुप्ता ने मामला सही पाया। इसके बाद थाने में तहरीर देकर ग्यारहों लोगों के खिलाफ ग्राम समाज की सम्पत्ति को नुकासान पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। ------------------------------------------

शनिदेव मन्दिर की रखी गई आधारशिला, भूमि पूजन

शनिदेव मन्दिर की रखी गई आधारशिला, भूमि पूजन पूरनपुर-पीलीभीत।  ट्रांस शारदा क्षेत्र में प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर परिसर सिद्धनगर में जिला महामंत्री ने शनि महाराज जी के मन्दिर का भूमि पूजन किया। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।    शुक्रवार को ट्रांस शारदा क्षेत्र के सिद्धनगर में स्थित सिद्ध बाबा मन्दिर पर शनिदेव महाराज के मन्दिर का भूमि पूजन भाजपा के जिला महामंत्री लेखराज भारती ने किया।  भूमि पूजन मे जिला मंत्री महादेव गाईन, मंदिर कमेटी अध्यक्ष महेंद्र सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी हरदेव सिंह, मंडल महामंत्री विजय सिंह, देवेन्द्र सिंह नेगी, इंद्रजीत राजपूत, पूर्व प्रधान संजय पांडे, विनोद सिंह, राजकुमार सिंह, शिवनाथ, प्रमोद शर्मा, रामप्रयाग सिंह, पुजारी राजेंद्र शमा, नरेंद्र गुप्ता, हरेंद्र गुप्ता, विजय सिंह, मुन्ना सिंह, कल्लू, रोहित गुप्ता, रजनीश सहित तमाम लोग मौजूद रहे। ---------------------------------

चारा लेने गई महिला के साथ जबरन बलात्कार का प्रयास

  चारा लेने गई महिला के साथ जबरन बलात्कार का प्रयास पूरनपुर-पीलीभीत।   चारा लेने के लिए गई एक महिला को युवक ने बुरीनियत के चलते दबोच लिया और उसके साथ जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया। शोर शराबा मचाने पर उसकी सहेली ने आकर महिला को बमुश्किल बचाया। इसके बाद उक्त युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस के कार्रवाई न करने पर महिला ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। थाना सेहरामऊ उत्तरी थाने क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के साथ एक युवक ने दो हफ्ते पूर्व जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। बताया जाता है कि एक गांव की रहने वाली दलित महिला दो हफ्ते पूर्व अपनी सहेली के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गई थी। आरोप है कि चारा काटने के दौरान इशत्याक पुत्र अकबर निवासी रायपुर आ गया और महिला को बुरीनियत के चलते दबोच लिया। इसके बाद युवक ने महिला को खेत में खींचकर बलात्कार करने का प्रयास किया। चीख पुकार मचाने पर महिला की सहेली ने आकर महिला को बमुश्किल बखया। इसके बाद उक्त आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देकर फरा

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया वीरांगना ऊदादेवी शहीदी दिवस

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया वीरांगना ऊदादेवी शहीदी दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  रविवार को विश्व हिन्दू परिषद ने वीरागंना ऊदादेवी का शहीद दिवस धूमधाम से मनाया। इसके बाद उनके चित्र पर फूल माला डालकर जीवनी पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विश्व हिन्दू परिषद ने रविवार को वीरांगना ऊदादेवी शहीद दिवस प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मवीर आर्य पूर्व प्रधानाचार्य ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक गुरुभाग सिंह जिला महामंत्री, हरीबाबू पासवान ने किया। रामप्रसाद सरोज पूर्व प्रधानाचार्य गुरु नानक इंटर कॉलेज ने सहभागिता करते हुए ऊदा देवी पासी के जीवनी पर प्रकाश डाला और पासी समाज को प्रेरित किया। इसके साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने संबोधन करते हुए कहा कि 1857 स्वतंत्रता संग्राम में 36 अंग्रजों को मारकर वीरांगना ऊदादेवी पासी शहीद हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की जननीतियों के बारे में लोगों को बताया और कहा कि बीजेपी सरकार जातिगत राजनीति नहीं कर

ईट भट्टे पर मजदूरी कर रही महिला के साथ मुंशी ने किया दुष्कर्म

ईट भट्टे पर मजदूरी कर रही महिला के साथ मुंशी ने किया दुष्कर्म पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल पूरनपुर-पीलीभीत।  ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रही एक महिला के साथ मुंशी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। मुंशी ने वारदात को अंजाम उस समय दिया जब युवती शौच के लिए एक गन्ने के खेत में गई थी। इस दौरान मुंशी ने युवती को जबरन पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपित मुंशी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में एक ईट भट्टे पर काम करने वाली महिला के साथ भंटे के मुंशी ने जबरन दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर उक्त आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उक्त मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर उसपर मुकदमा दर्ज किया है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव धनेगा में एक ईट भट्टे महिला अपने परिवार के साथ ईट थपाई का काम करती थी। 20 दिसम्बर 2020 को युवती के परिजन दवाई लेने के लिए गए थे। महिला शाम को भाभी के साथ भट्टे के पास वाले एक गन्ने के खेत में शौच के लिए गई थी। इस बीच भट्टे के मुंशी अजीजू पुत्र अब्दूल रहमान निव

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का सपाईयां ने मनाया 82वां जन्मदिन

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का सपाईयां ने मनाया 82वां जन्मदिन पूरनपुर-पीलीभीत।  रविवार को समाजवादी पार्टी से पूरनपुर पहुंचे प्रदीप सोनकर के नेतृत्व में युवाओं ने सपा मुखिया का जन्मदिवस मनाया और उनकी लम्बी आयु के लिए कामना कीं। इसके साथ ही नगर में सछास के पूर्व जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी के आवास पर पार्टी संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन मनाया गया।    समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप सोनकर के नेतृत्व में रविवार को युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। इसके साथ ही उन्होंने उनकी लम्बी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद सपाईयों ने एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर पवन यादव, नाजिम खान, दिलशाद खान, सोनी सिंह, बलपंत सिंह, पप्पू शाह, सिकन्दर अली, अजीज अहमद आदि सपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उधर, सछास के पूर्व जिलाध्यक्ष नोमान के आवास पर सछास कार्यकर्ताओं ने सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वा जन्मदिन आवास पर एकत्रित होकर केक काटकर मनाया। साथ ही जन्मदिन की

टेण्डर तक सीमित रहा सुल्तानपुर-सपहा खड़ंजा निर्माण कार्य, बन्दरबांट की आशंका

टेण्डर तक सीमित रहा सुल्तानपुर-सपहा खड़ंजा निर्माण कार्य, बन्दरबांट की आशंका पूरनपुर-पीलीभीत।  सुल्तानपुर से सपहा मार्ग का निर्माण टेंडर होने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है। इसके चलते स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है। बताया जाता है कि अधिकारियों की मिलीभगत से खड़ंजे के निर्माण लिए आया बजट डकार लिया गया है। वहीं लाखों रूपये के टेंडर में घोटाला होने की आशंका है। सुल्तानपुर से सपहा को जाने वाले मार्ग की लंबाई करीब दो से ढ़ाई किलोमीटर है। मार्ग पिछले कई वर्षो से कच्चा पड़ है, इससे लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है। पूर्व में बीडीओ सतीश कुमार पाण्डेय ने क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना में मार्ग पर खड़ंजा निर्माण के लिए टेण्टर निकाला था। बड़ी बात यह है कि उनका तो ट्रांसफर हो गया। लेकिन खड़ंजा का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है। बताया जाता है कि लाखों रूपये के टेण्टर में अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर घोटाला किया गया और सारे रूपयों का बंदरबाट कर लिया गया। टेण्डर होने के बाद भी ग्रामीण कच्चे रास्ते से निकलने को मजबूर है। इतना ही नहीं मार्ग को अण्डरग्राउंड करके रूपयों को निकाल लिया गया है। बरस

सिमरिया अजीतपुर बिल्हा से मण्डी में शिफ्ट किया गया सेंटर रातों-रात गायब

सिमरिया अजीतपुर बिल्हा से मण्डी में शिफ्ट किया गया सेंटर रातों-रात गायब किसानों का उत्पीड़न जारी, नहीं तौला गया धान पूरनपुर-पीलीभीत।   मण्डी में लगे धान क्रय केन्द्र पर सेंटर प्रभारी व ठेकेदार मौके पर नहीं है। इसके चलते किसानों को धान तुलवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान करीब बीस दिनों से धान लेकर क्रय केन्द्र पर मौजूद है और धान तुलने में नहीं आ रहा हैं। गांव सिमरिया ता0 अजीतपुर बिल्हा में लगे धान क्रय केन्द्र को एक किसान के ऑडियो वायरल होने से हटाकर मण्डी में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन सेंटर प्रभारी व ठेकेदार के तेवर नहीं बदले है और मण्डी में लगे धान क्रय केन्द्र से गायब है। किसान धान लेकर सेंटर पर कई दिनों से इंतजार कर रहे है। लेकिन सेंटर प्रभारी मौके पर नहीं मिलते। इसके चलते किसानों का धान नहीं तुल पा रहा है। धान की तौल न होने से किसान काफी परेशान है। किसानों का धान सेंटर पर तुलने के लिए पड़ा रहता है और सेंटर प्रभारी का पता ठिकाना नहीं है। सेंटर प्रभारी व ठेकेदार की मनमानी के चलते किसानों का धान खुले आसमान की नीचे पड़ा है। इसके चलते किसानों को काफी परेशानियां उठानी

तंत्रविद्या कर नाबालिक को भगा ले गया युवक

तंत्रविद्या कर नाबालिक को भगा ले गया युवक पूरनपुर-पीलीभीत।  नावालिक के परिजनों ने उक्त युवकों पर तंत्र-मंत्र करके लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। उक्त मामले में पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नावालिक लड़की को कुछ लोग 11 दिसम्बर 2020 की रात को बहला फुसलाकर भगा ले गए। नावालिक लड़की के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर देवेन्द्र, ओमप्रकाश, रामकिशन व सुनील निवासी गजरौला खास पर लड़की पर तंत्र-मंत्र करके भगाने का आरोप लगाया है। लड़की के परिजनों ने लड़की को काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर उक्त लोगों के खिलाफ तहरीर दी। उक्त मामले में पुलिस ने नौ दिन वाद देवेन्द्र, ओमप्रकाश, रामकिशन व सुनील के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। ------------------------------------------- 

डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मना छठ पूजा का महापर्व

  डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मना छठ पूजा का महापर्व हजारा-पीलीभीत।  नेपाल सीमा सहित ट्रांस शारदा क्षेत्र में छठ महापर्व के अवसर पर जगह-जगह बने छठ वेदी पर व्रत धारी महिलाओं ने पहुंच कर धूमधाम के साथ सुसज्जित छठ बेदियों पर पूजा अर्चना करते हुए अस्तगामी सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजन किया।    छठ महापर्व के अवसर पर शुक्रवार को क्षेत्र के गांव राणा प्रताप नगर, राजीव नगर, गौतम नगर, कोठिया गुदिया, विजय नगर, श्रीनगर, मौरनिया गांधीनगर,  अशोकनगर, शांति नगर, रामनगर, नेहरू नगर, चंदनगर, शास्त्री नगर, सिद्ध नगर, टांगिया आदि गांव के किनारे पोखर, तालाब, सुतिया नाला, शारदा नाला के किनारे बने छठ वेदी पर गांव एवं क्षेत्र की 36 घंटे का निर्जला व्रत धारण करने वाली व्रत धारी महिलाएं नवीन वस्त्रों से सुसज्जित होकर एवं छठ मैया के प्रसाद के रूप में तरह-तरह के पकवान मौसमी फल आदि से सुसज्जित डलिया सिर पर डाल रखकर के समूह के साथ छठ मैया का पारंपरिक गीत “कांचे ही बांस की महंगी बहंगी लचकत जाए“ आदि गीत गाते हुए छठ बेदी स्थल पर पहुंचकर विधि विधान के साथ हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ पूजा अर्चना करने के पश्चात अस्तगामी सू

कार की टक्कर से दम्पत्ति घायल

  कार की टक्कर से दम्पत्ति घायल पूरनपुर-पीलीभीत।  बंडा हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास एक कार की टक्कर से बाइक पर सवार दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बंडा हाईवे पर बलरामपुर चौकी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास कार की टक्कर से बाइक पर सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए  दोनों को सीएससी लाने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि सर्वेश कुमार निवासी थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले है। युवक की ससुराल बंडा क्षेत्र में है। युवक अपनी पत्नी बेला के साथ ससुराल में आया हुआ था। घर वापस लौटने के दौरान बंडा हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेजगति से कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर पलअ गई। हादसे में दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों घायलों को

सीएचसी में प्रसव के दौरान अवैध वसूली की शिकायत

सीएचसी में प्रसव के दौरान अवैध वसूली की शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत।  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात स्टाफ पर मदद फॉउंडेशन के अध्यक्ष ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर सीएमओ को शिकायत पत्र भेजा हैं। मदद फॉउडेशन के अध्यक्ष सैय्यद जुल्फिकार अली ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल को संबोधित पत्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रेम सिंह राजपूत को सौंपकर सीएचसी में तैनात एएनएम एवं स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डाक्टर न होने से रात्रि में एएनएम एवं स्टाफ नर्स आर्थिक लाभ के लिए प्रसूति महिलाओं व उनके परिजनों को नार्मल डिलीवरी में दिक्कतों के नामपर बच्चें के जान-माल का खतरा बताते हुए पूरनपुर में फर्जी अवैध ऑपरेशन थियेटर संचालकों के पास महिलाओं को भेज देती है। इसको लेकर मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद जुल्फिकार अली ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल को संबोधित पत्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रेम सिंह राजपूत को सौंपा है। साथ ही समस्या को गंभीरता से लेते हुए जांच कराके स्टाफ व फर्जी ऑपरेशन थ्रियेटर ओटी संचालकों के वि

ऑडियो वायरल होने के बाद गांव से हटाया गया सेंटर, मंडी में शिफ्ट

  ऑडियो वायरल होने के बाद गांव से हटाया गया सेंटर, मंडी में शिफ्ट किसान को तीसरी बार मिला आश्वासन नही तुला धान पूरनपुर-पीलीभीत।  किसान के एक ऑडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कम्प मचा दिया। इसके बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करते हुए सेंटर को गांव से हटाकर मंडी में शिफ्ट कर दिया है। वहीं किसान को पुनः अश्वासन दिया गया है। गांव सिमरिया ता0 अजीतपुर बिल्हा में लगा धान क्रय केन्द्र पर तैनात केन्द्र प्रभारी पर किसान हरनीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी शहबाजपुर ने फर्जी खरीद करने का आरोप लगाया था। धान की तौल न होने से परेशान किसान ने ऑडियों में आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। इसका ऑडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर हड़कम्प मच गया। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद ने किसान से फोन पर बात करके मामला शांत कराया। दूसरे दिन अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर में लगा सीपीएफ धान क्रय केन्द्र को हटाकर मण्डी में शिफ्ट कर दिया है। लेकिन किसी भी कृषक का धान नहीं तौला जा सका। फिलहाल किसानों को एक फिर अश्वासन दिया है कि उनके धान की तौल कराई जायेग

उठान न होने से फुल हुए मंडी के टीन शेड, धान खरीद चौपट

  उठान न होने से फुल हुए मंडी के टीन शेड, धान खरीद चौपट पूरनपुर-पीलीभीत।  मंडी से धान का उठान न होने से टीन शेड फुल हो चुके है। इसके चलते धान खरीद भी पूरी तरह चौपट हो गई है। इसके चलते बारदाना खाली नही हो रहा है। इससे धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को काफी दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। मण्डी समिति में लगे धान क्रय केन्द्र पर खरीद ठप है। परिणाम स्वरूप मण्डी में लगी धान की बोरियां से टीन शेड फुल हो चुके है और बारदाना भी खाली नही हो रहा। अटैच राइसमिलर्स और ठेकेदार मंडी से धान उठाने में कोई रूचि नही रहे है। मण्डी से बाहर किसान लम्बी कतार लगाये है, लेकिन उनके धान की तौल ढर्रे पर नहीं है। किसान धान की तौल के चक्कर में परेशान हो रहा है, गेंहू बुवाई का समय है और कृषक परिवार धान लेकर सेन्टरों पर मौजूद हैं। क्रय केन्द्रों पर तौला गया धान मण्डी में लगा हुआ है और अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं पहुंच रहा हैं। कई सेन्टर प्रभारी प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में धान उठान की समस्या से आवगत करा चुके है। लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका। इसके चलते किसानों को कई दिनों तक मंडी में ही रूकना पड़ रहा है। ऐसे

बॉर्डर क्षेत्र में बहने लगी पूर्वांचली छठ मैया की बयार

  बॉर्डर क्षेत्र में बहने लगी पूर्वांचली छठ मैया की बयार नहाए खाए के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय त्यौहार हजारा-पीलीभीत।  इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र सहित समूचे ट्रांस शारदा क्षेत्र में पूर्वांचली त्यौहार छठ मैया की बयार बहने लगी है, जगह-जगह बने छठ बेदी की साफ-सफाई रंग रोगन का कार्य शुरू हो गया है। वहीं पूरे क्षेत्र में डाला छठ पूजन की तैयारी जोरो पर है। पूर्वांचल में मनाया जाने वाला विशेष त्यौहार डाला छठ का पूजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विधि विधान के साथ व्रतधारी महिलाएं बनाने की तैयारी कर चुकी है, इस त्यौहार में खास बात यह है कि उगते हुए सूरज को तो सभी प्रणाम करते हैं। इस त्यौहार में डूबते हुए सूर्य देव की भी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जाता है। दीपावली त्यौहार के 6 दिन पश्चात डाला छठ पूजन होता है इस त्यौहार में व्रत धारी महिलाएं 36 घंटे की कठोर निर्जला व्रत रहकर अपने पुत्र पति परिवार की लंबी आयु, शुभकामना, खुशहाली व सलामती का व्रत रखती हैं। 19 नवंबर की शाम को विशेष पकवान खाने के बाद महिलाओं का व्रत छठ मैया के रूप में शुरू हो जाता है। 20 नवंबर को रंग रोगन से सुसज्जित क्षेत्र के तालाब

दुराचार के मामले में जेल गए आरोपियों के रिश्तदार बना रहे राजीनामा का दबाव

दुराचार के मामले में जेल गए आरोपियों के रिश्तदार बना रहे राजीनामा का दबाव पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से की शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत।  ए क नाबालिक किशोरी के साथ जबरन दुराचार करने एवं जान से मारने का प्रयास करने के मामले में आरोपियों को जेल हो गई। लेकिन उकत आरोपियों के रिश्तेदार पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहे है। पीड़ित के मना करने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसको लेकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी करीब दो माह पहले परिजनों के साथ जलौनी लकड़ी लाने में मदद करने के लिए गई थी। गांव वालों को किशोरी बेहोशी की हालत में मिली तो अफरा तफरी मच गई ओर किशोरी को पीलीभीत के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशोरी के होश में आने के बाद उसने बताया था कि उसके साथ कामता प्रसाद पुत्र कन्धई व ध्यान सिंह पुत्र लखपत निवासी आन्नदपुर उर्फ भगवन्तापुर ने बारी-बारी से जबरन दुराचार किया और जाने से मारने की नियत से किशोरी के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया था। इसकी शिकायत परिजनों ने 13 सितम्ब

बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

  बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति पूरनपुर-पीलीभीत।  बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी की गुरूवार को जिला महामंत्री शिक्षक निर्वाचन विधानसभा प्रभारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम में पूरनपुर व जनपद के तमाम भाजपाई उपस्थित रहे। चुनाव को लेकर भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसको लेकर रणनीति तैयार हैं। निर्वाचित बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने विधानसभा में तीन बूथों के मतदाताओं से संपर्क के लिए 10 मतदाताओं पर एक कार्यकर्ता नियुक्त किया और सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि मतदाता गुरुजन है उनसे सम्मान सहित आदर पूर्वक संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिसिंह ढिल्लों के पक्ष में वोट की अपील को कहा गया। विधानसभा प्रभारी लेखराज भारती ने बताया कि पूरनपुर में शिक्षक रहे हैं, शिक्षक सम्मान का भूखा होता है और उसे कुछ नहीं चाहिए। पार्टी द्वारा निर्धारित गुरूजन मतदाताओं का बूथ स्तर पर सम्मेलन निर्धारित किया गया।  सम्मेलन पूरनपुर विधानसभा के तीनों बूथो पर  होगा। नगर एवं देहात दोनों बूथों का सम

किसान ने लगाया फर्जी खरीद करने का आरोप, आत्मदाह की दी धमकी

  किसान ने लगाया फर्जी खरीद करने का आरोप, आत्मदाह की दी धमकी पूरनपुर-पीलीभीत।   धान क्रय केन्द्र पर हो रहे धीमी धान खरीद के चलते एक किसान ने धान क्रय केन्द्र के प्रभारी पर फर्जी धान खरीद करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं किसान का धान न तुलने से किसान ने आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कम्प मच गया।  सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर फर्जीवाड़ा शुरू हो गया। इतना ही केन्द्र प्रभारी धान की तौल को धीमा करके मोटे रूपये कमाने में लगे हुए है। किसानों का धान क्रय केन्द्रों पर कई दिनों से पड़ा है और कोई न कोई बहाना बनाकर उनके धान को तौला नहीं जा रहा है। इसके चलते किसान काफी परेशान है। उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर भी केन्द्र प्रभारी ने कृषक का धान नहीं तौला तो किसान ने धान के ढेर में आम लगाकर स्वयं आत्मदाह करने की धमकी दे डाली। इसे अधिकारियों में खलबली मची और किसान से फोन पर संपर्क कर उसे समझा बुझाकर शांत किया। गांव सिमरिया ता0 अजीतपुर बिल्हा में लगा धान क्रय केन्द्र पर तैनात केन्द्र प्रभारी पर किसान हरनीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी शहबाजपुर ने फर्जी खरीद करने

विद्युत पोल टूटने से बिजली व्यवस्था ठप, ग्रामीणों में रोष

  विद्युत पोल टूटने से बिजली व्यवस्था ठप, ग्रामीणों में रोष पूरनपुर-पीलीभीत।  विद्युत पोल टूटने से गांव की बिजली पूरी तरह ठप हो गई। लेकिन अभी तक विद्युत विभाग से कोई कर्मचारी पोल को ठीक करने नहीं पहुंचा है। इसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष पनप रहा है। विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते एक जगह नहीं कई जगह विद्युत पोल टूटे हुए पड़े है, लेकिन अभी तक उन्हें ठीक नहीं कराया गया है। वहीं विद्युत पोल टूटे होने से गांव की पूरी तरह बिजली ठप्प पड़ी है। गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर को जाने वाले मार्ग पर एक विद्युत पोल टूटकर पीचे गिर गया है। बड़ी बात यह है कि सूचना देने के बाद भी विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी पोल को ठीक करने नहीं पहुंचा है। विद्युत पोल टूट जाने से गांव की बिजली भी 24 घंटे से ठप्प पड़ी है। इससे गांव वालों में काफी रोष देखा जा सकता है। -----------------------------------------------

भाकियू ने किसानों की समस्या को लेकर की पंचायत

  भाकियू ने किसानों की समस्या को लेकर की पंचायत पूरनपुर-पीलीभीत।  किसानों की समस्याओं को लेकर गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील परिसर में बैठक की गई। बैठक में किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद भाकियू ने समस्याओं का समाधान कराने के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को तहसील कार्यालय पूरनपुर में एक बैठक की गई। बैठक में धान किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानों को धान की तौल कराने में 10 से 15 दिन का समय लग रहा है, धान क्रय केंद्र की तोल क्षमता प्रतिदिन की 1000 कुंटल की जाए। ज्यादातर धान खरीद केंद्रों पर बारदाने की समस्याएं होने से धान की तौल बंद हो गई है बारदाने की व्यवस्था तत्काल कराई जाए। जिले में कई क्रय एजेंसियों के धान खरीद केंद्र बंद होने से किसानों का धान नहीं तुल पा रहा है। जिन एजेंसियों के धान खरीद केंद्र बंद हो गए हैं उनके स्थान पर अन्य विभागों के धान खरीद केंद

धार्मिक स्थल को कब्जा मुक्त कराने को उपमुख्यमंत्री से मिले प्रचारक

  धार्मिक स्थल को कब्जा मुक्त कराने को उपमुख्यमंत्री से मिले प्रचारक पूरनपुर-पीलीभीत।  लाला बाबा आश्रम की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए संगठन के प्रचारक उपमुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे। इसपर उपमुख्यमंत्री ने तत्काल डीएम को लाइन पर लेकर आश्रम की भूमि को कब्जा मुक्त कराके कमेटी का गठन करने को कहा है। गांव अमरैया कलां में स्थित लाला बाबा आश्रम की काफी भूमि है। उस भूमि पर कब्जा कर सम्पत्ति को दुरूपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही मन्दिर के रूपये को मन्दिर में न लगाकर बंदरवाट किया जा रहा है। इसको लेकर आरएसएस के प्रचारक रविन्द कुमार नंद ने कई बार शिकायत की। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। सोमवार को ग्रामीणों ने कालीदास मार्ग लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या के आवास पर मिलना हुआ। इसपर मंत्री ने तत्काल पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे को लाइन पर लेकर लाल बाबा आश्रम की कमेटी बनाकर भूमि खाली कराने को कहा और जमीन पर कब्जा करने वालों को भूमाफिया घोषित कराके उनपर कार्यवाही करने की बात कही है। -----------------------------------------

बालक के साथ गंदी हरकते करते हुए की मारपीट

  बालक के साथ गंदी हरकते करते हुए की मारपीट पूरनपुर-पीलीभीत।  एक महिला ने ग्रामीण पर बालक के साथ गंदी हरकते करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही महिला ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर बालक का मेडिकल कराके आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गांव शेरपुर कलां मोहल्ला इस्लामनगर निवासी एक महिला ने थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि आदिल पुत्र अतीक व आमिर पुत्र भोला आये दिन दरवाजे पर खड़े होकर पुत्र के साथ अश्लील हरकतें करते है। पुत्र के मना करने पर गाली गलौज व मार पीट करते है। आरोप है कि उक्त लोग पुत्री को देखकर अश्लील बाते करते है। आरोप है कि उक्त दोनो लोगों ने पीड़िता के पुत्र के साथ गंदी-गदी हरकते की एवं उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इसकी बालक ने अपने परिजनों को दी। इसपर बालक की मां ने उक्त लोगों के घर पर शिकायत की। लेकिन उकत लोगों ने पीड़िता के साथ गाली गलौज की। इसके बाद मोहल्ले वालों ने समझौता करा दिया। मंगलवार को पीड़िता का पुत्र आदिल काम करने के लिये जा रहा था कि रास्ते मे ंआमिर , आदिल, अमन व दो लडके अज्ञात ने पुत्र को बुरी तरह लात घूसो व

ई-रिक्शा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो घायल

  ई-रिक्शा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो घायल पूरनपुर-पीलीभीत।  ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।  पूरनपुर हरियाली बाजार के पास में शटरिंग का सामान भरकर ले जा रहे ई-रिक्शा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र  गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है। गांव जादौपुर गहलुईया निवासी फतशेर खा उम्र 70 व उनका पुत्र रुहाव शेर खां बाइक से पूरनपुर आ रहे थे। इस दौरान शटरिंग का सामान लेकर गहलुईया जा रहे ई-रिक्शा चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। उक्त मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को गिरफ्त में लेकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। --------------------------------------------

किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने को मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

  किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने को मुख्यमंत्री को भेजा पत्र पूरनपुर-पीलीभीत।  सदस्य जिला पंचायत ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रधान प्रबंधक को सौंपकर किसान का पिछले वर्ष का गन्ने का बकाया भुगतान कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सम्पूर्णा नगर में क्रय केन्द्र खुलवाने की मांग की है। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व सदस्य जिला पंचायत मंजीत सिंह ने किसानों का बकाया भुगतान कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन प्रधान प्रबंधक को सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि कोविड-19 के चलते किसानों ने सम्पूर्णानगर चीनी मिल में को गन्ना आपूर्ति करा दिया था। क्षेत्र में 90 प्रतिशत गन्ने की खेती की जाती है। किसानों का घर का पालन पोषण भी चीनी मिल के भुगतान पर ही टिका रहता है। पिछले वर्ष 2019-20 का गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। गन्ना भुगतान न होने से किसान काफी समस्याओं से जूझ रहें है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों के अन्दर करने की बात कही गई थी। लेकिन किसानों का भुगतान नहीं किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सम्पूर्णा

विद्यालय परिसर बना नशेड़ियों का अड्डा, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं!

विद्यालय परिसर बना नशेड़ियों का अड्डा, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं! पूरनपुर-पीलीभीत।  प्राइमरी स्कूल की दीवरों का निर्माण नहीं कराया गया है। इसके चलते स्कूल में चोर उचक्को व नशाखोरी करने वाले डेरा जमाए हुए है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने स्कूल की टूटी दिवार की मरम्मत नहीं कराई है। इसको लेकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर टूटी दीवार की मरम्मत कराने की मांग की है। सरकार प्राइमरी स्कूलों की मरम्मत कराने के लिए करोड़ो रूपये खर्च करती चली आ रही है। लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी स्कूलों की मरम्मत न कराके मोटे बजट को ठिकाने लगाने का काम कर रहे है। स्कूलों की मरम्मत न होने से स्कूल में चोर उचक्के घुसकर चोरी कर ले जाते है। वहीं शाम होते ही नशाखोरी करने वाले लोग स्कूल के अन्दर डेरा जमकार बैठ जाते है। मना करने पर लड़ा्र झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। मामला नगर के प्राथमिक विद्यालय 01 का है। पिछले कई वर्षो से स्कूल की वाउड्रीवाल गिर गई है। लेकिन शिक्षा विभाग का इस और कोई ध्यान नहीं जा रहा है। वाउड्रीवाल गिरने से विद्यालय में असमाजिक तत्व, नशाखोर व अन्

महिला समूह को काम न मिलने पर किया प्रदर्शन

  महिला समूह को काम न मिलने पर किया प्रदर्शन. पूरनपुर-पीलीभीत।   एक ग्राम पंचायत की दर्जनों महिलाओं ने खण्ड विकास कार्यालय में प्रदर्शन कर मनरेगा के अर्न्तगत काम दिलाने की मांग की है । गांव जेठापुर कलां खुर्द की रहने वाली दर्जनों महिलाओं ने खण्ड विकास कार्यालय पर प्रार्थना पत्र में देकर बताया है कि दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह, गायत्री महिला स्वयं सहायता समूह, वैष्णो महिला स्वयं सहायता समूह व लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह जेठापुर खुर्द की महिलाएं है। महिलाओं ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा का कार्य चल रहा है। इसके लिए महिनाओं ने ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक से मनरेगा के अर्न्तगत कार्य करने के लिए कई बार कहा। लेकिन अभी तक महिलाओं को कार्य नहीं दिया गया है। इससे पूर्व भी ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक ने सिर्फ दो दिन के लिए ही मनरेगा के अर्न्तगत कार्य दिया था। इसके बाद से अभी तक महिलाओं को कार्य नहीं दिया गया है। इससे महिलाएं काफी परेशान है। इसको लेकर मंगलवार को दर्जनों महिलाओं ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर मनरेगा के अर्न्तगत कार्य दिलाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र

खाद्य सुरक्षा टीम ने की नगर में छापेमारी, मिठाई की दुकानों से लिए सैंपल

  खाद्य सुरक्षा टीम ने की नगर में छापेमारी, मिठाई की दुकानों से लिए सैंपल पूरनपुर-पीलीभीत ।  डीएम के निर्देशन में पीलीभीत से आयी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई दुकानों से सैंपल लिए। टीम की छापेमारी से मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कम्प मचा रहा।  डीओ शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कस्बा घुंघचिहाई से जय गुरू देव मिष्ठान भण्डार से खोया का नमूला जांच के लिए लिया है, दूसरे प्रतिष्ठान दीपक-ओमकार स्वीस्ट्स की दुकान से भी मिठाई का सैंपल भरा गया हैं। इधर, नगर में सबसे पहले टीम प्रीत रेस्टोरेंट की दुकान पर पहुंची और सैंपल भरे। उसके बाद स्टेशन रोड पर खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार से बंगाली मिठाई का नमूना लिया गया हैं। टीम की छापेमारी से नगर में हड़कम्प मचा रहा। सैंपलिंग के दौरान डीओ शशांक त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार, कीर्ति आनन्द व सुभाष यादव और राम मिलन राणा मौजूद रहे। ---------------------------------------

मोदी-योगी का अश्लील पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

  मोदी-योगी का अश्लील पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में युवक के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की गई हैं। शेरपुर कलां के मोहल्ला इस्लाम नगर में अफसान उर्फ महबूब खान नामक युवक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के चित्र को आपत्तिजनक तरीके से एडिट करते हुए फेसबुक पर वायरल कर दिया। पोस्ट वायरल होने के साथ ही साइबर अपराधों पर नजर रख रही पुलिस ने आरोपी को ट्रेस करते हुए मुकदमा दर्ज किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध हरिपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई अवध बिहारी ने मुकदमा पंजीकृत कराया हैं। गिरफ्तारी के बाद गांव में हड़कम्प मचा हुआ हैं।   ------------------------------------------

पूर्व प्रधान के साथ मारपीट का मामला पहुंचा थाने

  पूर्व प्रधान के साथ मारपीट का मामला पहुंचा थाने  हजारा-पीलीभीत।  पूर्व प्रधान के साथ गांव के ही एक युवक के साथ कहासुनी हो गई और मामला तूल पकड़ गया। दोनों के बीच गाली गलौज होने लगा, जिस पर युवक ने पूर्व प्रधान की पिटाई कर दी। इसके साथ मामला थाने पहुंच गया और पुलिस को तहरीर दी है।     थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर के पूर्व प्रधान राधेश्याम राव है, वर्तमान में उनकी माता विद्या कुमारी गांव की प्रधान है। रविवार को अधिकारियों की जांच टीम ट्रांस शारदा क्षेत्र में पहुंची कि इस दौरान गांव के ही अमरीक सिंह उर्फ निक्का भी मौके पर मौजूद थे। किसी बात को लेकर पूर्व प्रधान एवं प्रधान पुत्र राधेश्याम राव एवं अमरीक सिंह के बीच कहा सुनी होने लगी और मामला गाली गलौज तक पहुंच गया। देखते ही देखते उक्त युवक ने पूर्व प्रधान की पिटाई लगा दी। मौजूद अन्य लोगों ने दोनों को छुड़ाया और इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पूर्व ग्राम प्रधान ने तहरीर में उक्त युवक पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भद्दी गाली देने के अलावा जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। उधर, हजारा थाना प्रभारी

धार्मिक स्थल से लौट रही महिला के साथ गैंग रेप, मुकदमा दर्ज

  धार्मिक स्थल से लौट रही महिला के साथ गैंग रेप, मुकदमा दर्ज पूरनपुर-पीलीभीत।  एक महिला ने पिता पुत्रों पर गैंग रेप करने का मामला दर्ज कराया गया है, खास बात यह है कि मुकदमा पुलिस ने न लिखकर कोर्ट के आदेश पर पंजीकृत किया हैं। घटना को करीब ढाई माह बीत चुके है और उसके बाद कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई हैं। आरोपी नगर के मोहल्ला हबीबगंज के पिता पुत्रों को ठहराया गया है, आरोप है कि चार अगस्त को धार्मिक स्थल से लौट रही महिला को पिता लालाराम व उनके दो पुत्र सर्वेश, राजेश ने दबोच लिया और हथियारों की दम पर जबरन गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि महिला ने पुलिस को मामले की तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा आरोपी के घर शिकायत लेकर गए महिला के पति पर हमला किया गया और आरोपियों ने मारपीट की। इसके बाद महिला ने कोर्ट में अपील करते हुए पिता-पुत्रों पर गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कायम करा दिया।   ----------------------------------

शौचालय की जांच के दौरान घटिया निर्माण मिलने पर अभियंता ने फटकारा

शौचालय की जांच के दौरान घटिया निर्माण मिलने पर अभियंता ने फटकारा हजारा-पीलीभीत।  ट्रांस शारदा क्षेत्र में शासन के प्राथमिकता वाले विकास कार्य के तहत मोटे बजट से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य मानक के विपरीत घटिया निर्माण सामग्री से कराए जाने पर जांच में पोल खुली और अभियंता ने एक शौचालय को फेल करते हुए तुड़वाने का निर्देश दिया हैं। पूरनपुर ब्लाक से आरएस अभियंता शालिगराम एवं तकनीकी सहायक राजीव भारती ने ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा के साथ ग्राम पंचायत पहुंचकर शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य देखने के लिए नहरोसा में निरीक्षण किया। निर्माण कार्य पर संतुष्टि जताई है और इसके अलावा राणाप्रताप नगर में बने रहे सार्वजनिक शौचालय मानक के विपरीत और घटिया निर्माण सामग्री से निर्माण कराए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए शौचालय निर्माण कार्य को फेल कर दिया गया है। घटिया निर्माण को तोड़कर दोबारा मानक के अनुरूप काम करने की हिदायत दी गई हैं। इसके अलावा टीम कबीरगंज, श्रीनगर, भरतपुर, कुठिया गुदिया में बन रहे शौचालय के निर्माण