सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया। थाने लाने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने एक ग्रामीण के घर से कच्ची शराब बरामद की है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने शेर सिंह पुत्र रामपाल निवासी वार्ड नंबर 5 कस्बा कलीनगर थाना माधोटांडा के घर में घुसकर तलाशी ली। तलाशी लेने पर आरोपित के घर से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। इसके बाद आबाकारी टीम ने आरोपित शेर सिंह को पकड़कर थाने में पेश किया। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है। ------------------------------------------------

नगर पालिका में बोर्ड की सामान्य बैठक सम्पन्न

नगर पालिका में बोर्ड की सामान्य बैठक सम्पन्न पूरनपुर-पीलीभीत।  नगर पालिका परिषद में रविवार को बोर्ड की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी गंभीर विषयों पर विचार विमर्श किए गए। रविवार को नगर पालिका में बोर्ड की एक सामान्य बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन चैयरमेन प्रदीप कुमार लल्लन के नेतृत्व में किया गया। इसके साथ ही बैठक में गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टी करने के लिए चर्चांए की गई। नगर पालिका परिषद में निप्रयोजन पड़ी सामग्री को चिन्हीकरण एवं उनकी नीलामी पर विचार साझा किए गए। इसके साथ ही समय-समय आने वाली आपदाओं की जानकारी एवं उनके बचाव के लिए विचार विमर्श किया गया। बार्ड की बैठक में मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी आरके भार्गव, वरिष्ठ लेखाकार अमित मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। -------------------------------------------

जमीनी विवाद में किशोरी को पीटा

जमीनी विवाद में किशोरी को पीटा पूरनपुर-पीलीभीत।  नीव तोड़ रहे चाचा को मना करने पर आरोपित ने किशोरी को लात घूसों से जमकर पीटा। इसके बाद किशोरी के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपित चाचा के खिलाफ तहरीर दी है। गांव भगवंतापुर निवासी जयंती प्रसाद अपनी जगह में मकान बनाने की तैयारी कर रहे है, इसको लेकर उन्होंने नीव को भरवा दिया है। रविवार को चाचा रामपाल पुत्र श्यामलाल, संजीव पुत्र रामपाल व राजीव पुत्र रामपाल शराब पीकर आये और नीव तोड़ने लगे। इस बीच किशोरी गीता वहां पहुंच गई और इसका विरोध किया तो आरोपित उग्र हो गए और तीनों ने मिकलर किशोरी गीता को लात घूसों से जमकर पीटा। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। -------------------------------

हादसे में जख्मी गाय का ग्रामीणों ने किया उपचार

हादसे में जख्मी गाय का ग्रामीणों ने किया उपचार पूरनपुर-पीलीभीत।  किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक गाय बुरी तरह घायल हो गई थी। रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने गाय को असहाय सड़क पर देखकर गाय का उपचार किया है।  रविवार को गांव भूपसिंह के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक गाय बुरी तरह घायल हो गई थी। इसके बाद वह काफी देर तक सड़क पर पड़ी रही लेकिन आने जाने वाले लोगों ने उस और कोई ध्यान नही दिया। इस बीच गुलरिया भूपसिंह के प्रधान ने गाय को जख्मी सड़क पर पड़ा देखा तो उन्होंने फोन से लोगों को बुला लिया और उसका उपचार किया है। -----------------------------------

साठा की फसल पर रोक लगने पर किसान मजदूर यूनियन ने मनाई खुशी

साठा की फसल पर रोक लगने पर  किसान मजदूर   यूनियन ने मनाई खुशी पूरनपुर-पीलीभीत।  किसान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष ने साठा फसल पर रोक लगने पर आपस में खुशी जाहिर की और एक दूसरे का मुंह मीठा किया।  साठा की खेती पर रोक लगने के बाद से लोगों में काफी खुशी देखी जा सकती है। जिले की उपजाऊ जमीन को साठे धान बहुत अधिक नुकसान पहुंचा रहे थे। किसानों को कर्ज के अलावा कुछ हासिल नहीं हो रहा था। इतना ही नही साठा धान लगाने से धान की मुख्य फसल में कीड़े मकोड़े दुगनी रफ्तार से हमला करके फसल को बर्बाद करते आ रहे थे। साथ ही धान की मुख्य फसल राइस मिलर औने-पौने दामों में लुटते रहे। दूसरी तरफ पेस्टीसाइड कम्पनीयो की निगाह गिद की तरह पीलीभीत की तरफ थी। साठा की फसल पर सरकार द्वारा रोक लगा दिए जाने से किसान व उसकी जमीन दोनों को राहत मिली है। इसके चलते सोमवार को किसान मजदूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने सभी किसान भाईयों को बधाई देते हुए आपस में खुशी जाहिर की । -----------------------------------

गांव पहुचंने पर हिन्दूवादी नेता का हुआ भव्य स्वागत

गांव पहुचंने पर हिन्दूवादी नेता का हुआ भव्य स्वागत पूरनपुर-पीलीभीत।  गांव रघुनाथपुर पहुंचने पर हिन्दूवादी नेता मनोज का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त रहा। सोमवार को 12ः00 बजे राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग सेना के राष्ट्रीय संरक्षक मनोज कुमार आगरा से पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के गांव रघुनाथपुर में राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें। गांव पहुंचने पर लोगों ने हिन्दूवादी नेता का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही एक दिवसीय हिन्दू सम्मेन को संबोधित करते हुए उन्होने प्रमुख तथ्यों पर विचार साझा किए। उनके कार्यक्रम को सुनने के लिए सैकड़ों लोग शामिल हुये। इस मौके पर मुख्य अतिथि रिंकू कुशवाहा, गोविंद वर्मा उर्फ गुड्डू फौजी, शिवकुमार, राम भजन यादव, सुनील कुमार वर्मा, रूम सिंह यादव, राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग सेना के संरक्षक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार वर्मा ने कियां --------------------------------------

भट्टा स्वामी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

भट्टा  स्वामी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज पूरनपुर-पीलीभीत।  अवर अभियन्ता विद्युत उपकेन्द्र पूरनपुर ने बिजली चोरी के मामले में भट्टा स्वामी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। रविवार का मनोज कुमार अवर अभियंता विद्युत उपकेन्द्र पूरनपुर लाइनमैन धनीराम, रघुविन्दर, मुकेश व विनोद के साथ विद्युत चेकिंग करने के लिए गांव गुलड़िया भूपसिंह के पास भट्टे पर गए थे। उन्हांने बताया कि विद्युत चेकिंग के दौरान भट्टा मालिक एहसान अहमद केबिल को एलटी लाइन में कटिया जोड़कर चोरी चुपे विद्युत का उपयोग कर रहा था। संविदा कर्मचारी ने मौके पर केबिल को उतारकर सील कर दी। इसके बाद ग्रामीण से विद्युत कनेक्शन की रशीद देने को कहा गया लेकिन उक्त एहसान अहमद ने कोई भी विद्युत संबंधित को साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किये। इसके चलते अवर अभियन्ता विद्युत उपकेन्द्र मनोज कुमार ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। --------------------------------------------------

प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन की चुनावी बैठक सम्पन्न

प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन की चुनावी बैठक सम्पन्न पूरनपुर-पीलीभीत।  प्रगतिशल अधिवक्ता एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष संजय सक्सेना की अध्यक्षता में एक चुनावी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चुनाव से संबंधित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। पूरनपुर में प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव होने है, इसके लिए चुनाव मैदान में उतरने वालों अधिवक्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को निवर्तमान अध्यक्ष संजय सक्सेना ने चुनावी कार्यक्रम घोषित करने के लिए मीटिंग हॉल में एक आवश्यक बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया गया कि 15 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलेगा। इसक साथ ही 15 जनवरी से 22 जनवरी तक सदस्यों पर आप्त्ति, 23 को अन्तिम सूची,  25 जनवरी को नामांकन व 27 को जांच व नाम वापसी और 30 जननवरी को चुनाव व परिणाम घोष्ति किए जायेंगे। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी इफ्तिखार अहमद खान व सहायक अधिकारी लालबहादुर पुली का चयन हुआ है। --------------------------------------------------

सामान न लौटाने के विवाद में क्रास रिपोर्ट

सामान न लौटाने के विवाद में क्रास रिपोर्ट पूरनपुर-पीलीभीत।  दुकान पर सामान लौटाने गए एक बालक को दुकानदार ने जमकर पीट दिया। इसके बाद बालक के पिता ने दुकानदार के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला अहमदनगर निवासी शहंशाह पुत्र काले खां का पुत्र गांव के ही मुन्ना पुत्र पुत्तन के दुकान पर सामान लौटाने गया था। इस बीच दुकानदार मुन्ना ने सामान लौटाने से मना कर दिया और गाली गलौज की। विरोध करने पर बालक को जमकर लात घूंसो से पीटा। इसके बाद बालक के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं दूसरी और मुन्ना पुत्र पुत्तन ने भी थाने में शहंशाह पुत्र काले खां के खिलाफ तहरीर दी है। उक्त मामले में पुलिस ने दोनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। -------------------------------------------------

बीजेपी सरकार की योजनाओं का अधिकारी उड़ा रहे हैं धज्जियां

बीजेपी सरकार की योजनाओं का अधिकारी उड़ा रहे हैं धज्जियां हजारा-पीलीभीत।  प्रदेश सरकार ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण को विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, इनमें जन सुनवाई मोबाईल एप मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 का प्रमुख है। लेकिन शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी गुमराह करने में लगे हुए हैं।      ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव राणाप्रताप नगर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य शशिकला शर्मा के पति अजय शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जनसुनवाई पोर्टल 1076 पर नवंबर माह में राणाप्रताप नगर में लोक निर्माण विभाग पीलीभीत के अधिकारियों की देखरेख में ठेकेदार के द्वारा लगभग 300 मीटर सीसी मार्ग का निर्माण लाखों रुपए की बजट से कराया गया है। उक्त सीसी मार्ग मानक और गुणवत्ता के विपरीत डामर सड़क के ऊपर ही सीसी मार्ग का निर्माण करा दिया गया है, जो मानक के विपरीत है। शिकायत को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराया था। इसपर लोक निर्माण विभाग पीलीभीत के अधिशासी अभियंता को मौके पर जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नामित किया गया है। लेकिन उक्त अधिशासी अभियंता ने गुमर

रोटरी क्लब ग्रीन ने सीनियर सीटीजन समारोह का किया आयोजन

रोटरी  क्लब ग्रीन ने सीनियर सीटीजन समारोह का किया आयोजन गरीब नागरिकों को सम्मान के साथ मिला गर्म अंग वस्त्र पूरनपुर-पीलीभीत।  रोटरी क्लब ग्रीन संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सांई श्रद्धा बैंकट हॉल में सीटीजन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में सीनियर सिटीजन को सम्मान पूर्वक गर्म अंग वस्त्र उपहार देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर की ओर से शैलेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में सीनियर सिटीजन समारोह का कार्यक्रम साईं संध्या बैंकट हाल में रखा गया। इस मौके पर नगर के 200 सीनियर सिटीजन को उपहार स्वरूप कम्बल प्रदान किये गए और पुष्प देकर सम्मानित भी किया गया। संस्था के द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कराई गई। इस मौके पर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में रोटरी क्लब ग्रीन के पूर्व पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। इसमें मुख्य रूप से डॉक्टर दिनेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता, महामंत्री अमित गुप्ता, युवा सदस्य दीपक अग्रवाल, टीटू खंडेलवाल, डिंपल शर्मा, रोशन लाल अग्रवाल एवं काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। सीनियर सिटीजन ने संस्था

मतदेय स्थलों के बूथों पर आवेदकों ने जमा किए फॉर्म

मतदेय स्थलों के बूथों  पर आवेदकों ने जमा किए  फॉर्म पूरनपुर-पीलीभीत।  विधानसभा संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान पर आवेदकों ने मतदेय स्थलों के बूथों पर पहुंचकर प्रारूप-6, 7, 8 व 8क फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा किए।      भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान पर मतदेय स्थलों के बूथों पर बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों की ड्यूटी तहसील कार्यालय द्वारा लगाई गई थी। विशेष अभियान पर बीएलओ ने अपने बूथों पर बैठकर लोगों से प्रारूप-6, 7, 8 और 8क फार्म जमा किए। भाग संख्या-71 प्राथमिक विद्यालय खाता में बीएलओ राजेश्वरी देवी, पदाभिहित अधिकारी विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, भाग संख्या-73 में बीएलओ कंचनदेवी, 72 में बीएलओ श्रीपाल शर्मा, पदाभिहित अधिकारी उमाशंकर, भाग संख्या-75 रूरियासलेमपुर में बीएलओ उर्मिलादेवी, भाग संख्या-57 सबलपुर मु0रम्पुराफकीरे में जगवीर वर्मा, भाग संख्या-266, 267और 268  हबीबगंज गौटिया में बीएलओ सर्वेशकुमार स्वर्णकार, अंशिका गुप्ता, पूनम देवी, पदाभिहित अधिकारी मो0 नूरखां, भाग संख्या-80, 81 धरमंगदपुर में बीएलओ अरविंद शर्मा, रिंकू विश्वास, भाग संख

अपर शिक्षा निदेशक ने किया मॉडल स्कूल का निरीक्षण

अपर शिक्षा निदेशक ने किया मॉडल स्कूल का निरीक्षण   पूरनपुर-पीलीभीत।  शनिवार को लखनऊ से पहुंचीं अपर शिक्षा निदेशक ने पीटीआर घूमने के बाद चांटफिरोजपुर के मॉडल स्कूल का निरीक्षक किया। अचानक हुये निरीक्षण से विभागीय अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा।   बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ की अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने शनिवार को पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में दो दिन बिताये और पीटीआर के जंगल का आनन्द लिया। इसके बाद पूरनपुर विकासखंड के अंर्तगत आने वाले मॉडल इंग्लिश मीडियम विद्यालय का बारिकी से निरीक्षण किया। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चांटफिरोजपुर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कायाकल्प एवं विद्यालय के परिवेश को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। विद्यालय के अध्यापक अरुण पटेल एवं अनुभव त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना की गई और साथ ही पाठ्यक्रम के अनुरूप शिक्षण पर बल दिया। इस मौके पर बीईओ सुरेश पाल, रोहित मिश्रा, प्रधानाचार्य वेद प्रकाश, जसप्रीत कौर, प्रीति, बबिता समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। ------------------------------------------

आगरा से रघुनाथपुर पहुंचेंगे हिन्दुवादी नेता मनोज

आगरा से रघुनाथपुर पहुंचेंगे हिन्दुवादी नेता मनोज पूरनपुर-पीलीभीत। आगरा से गांव रघुनाथपुर पहुंच रहे हिन्दूवादी नेता मनोज को सुनने के लिए सैकड़ों हिन्दू समुदाय के लोग पहुंचने का अनुमान है, कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी विशेष सतर्क रहेगा। हिन्दूवादी नेता का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत समारोह रखा गया हैं। सोमवार को 12ः00 बजे राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग सेना के राष्ट्रीय संरक्षक मनोज कुमार आगरा से पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के गांव रघुनाथपुर में राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। इसके साथ ही एक दिवसीय हिन्दू सम्मेन को संबोधित भी करेंगे। प्रदेश में सीएए व एनआरसी पर मचे बवाल को लेकर हिन्दूवादी नेता की सभा पर विशेष नजर रखी जाएंगी। फिलहाल तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल होने की बातें कही जा रही हैं। --------------------------------------

विधायक पुत्र ने गरीबों की समस्याएं सुन बांटे कम्बल

विधायक पुत्र ने गरीबों की समस्याएं सुन बांटे कम्ब ल पूरनपुर-पीलीभीत। विधायक पुत्र रितुराज पासवान ने कई गांवों में सभाएं करते हुए ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कराने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। ग्राम आनन्दपुर उर्फ भगबन्तापुर गुलडहा खास, पताबोजी टाण्डा छत्रपति में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के पुत्र रितुराज पासवान पहुंचे। उनके आगमन पर गांव वालों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद रितुराज पासवान ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनके बीच जाकर समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने समस्याएं रखी। समस्याएं सुनकर रितुराज पासवान ने मौके पर निवारण कराने का दावा किया और संबंधित अधिकारी को आवगत कराया। इसके साथ ही भाजपा सरकार की नीतियों से लोगों को रूबरू कराया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। शनिवार को गांव जहूरगंज, सौंधा व पजाबा में विधायक पुत्र रितुराज पासवान ने नायब अनुराग सिंह के साथ पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें निस्तारित किया। इसके बाद बृद्ध महिलाओं को रितुराज पासवान ने कम

धनाराघाट लूटकांड के दो और आरोपित गिरफ्तार

धनाराघाट लूटकांड के दो और आरोपित गिरफ्तार हजारा-पीलीभीत।  धनाराघाट जाने वाले मार्ग के पास अज्ञात बदमाशों ने दर्जनों बाइक सवार राहगीरों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस लगातार लूटकांड का पर्दाफाश करने के लिए जुटी रही। लगातार प्रयास सघन तलाशी अभियान एवं संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई से हजारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।  लूटकांड मामले में हजारा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह एवं लूटकांड मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ नेपाल सीमावर्ती गांव बमनपुरी भगीरथ का मजरा कंबोज नगर में दबिश देकर लूट कांड में शामिल बंटी उर्फ सूरज सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। वही पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल दो अन्य लुटेरे पुप्पी उर्फ मलकीत सिंह एवं बूटा सिंह निवासीगण कंबोज नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लूटकांड मामले की जांच कर रहे टीम के प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि 9 दिसंबर को धनाराघाट को जाने वाले मार्ग जंगल के पास

तहसील पहुंचने वालीं महिलाओं को नही मिल रहे कम्बल

तहसील पहुंचने वालीं महिलाओं को नही मिल रहे कम्बल पूरनपुर-पीलीभीत।  तहसील परिसर मे दो दिन से कम्बल की आस लगाए बैठी गरीब महिलाओं को कम्बल नही मिले है, इससे गरीब महिलाएं को ठंठ में पूरे बैठने के बाद शाम को निराश होकर लौटना पड़ा। शीतलहर में पड़ रही कड़ाके की ठंठ को लेकर शासन द्वारा कम्बल वितरित किए जाने खबर सुनकर दो दिन से महिलाएं तहसील परिसर में जमा हो रही है। तहसील परिसर में दो दिन से गरीब असहाय महिलाएं कम्बल की राह में बैंठी हुई है और उन्हें प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजरअंदाज कर रहे है। आलम यह है कि तहसील में इन लोगों की बात सुनने वाला भी कोई नही है। इससे महिलाए काफी परेशान है। शुक्रवार की सुबह से महिलाएं कम्बल की आस में तहसील परिसर में आकर बैठ जाती है और पूरा दिन बीत जाने के बाद लौट रही हैं। शनिवार को भी दर्जनों महिलाएं व एकाध पुरूष तहसील पहुंचे और शाम को घरों को चले गए।  ---------------------------------------- 

प्रयोगात्मक परीक्षाएं आज

प्रयोगात्मक परीक्षाएं आज पूरनपुर-पीलीभीत।  नगर के सनातन धर्म इण्टर कॉलेज में आज से इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हुई है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 29 से 03 जनवरी तक चलेगी। यह जानकारी कॉलेज के प्रधानाध्यापक ने दी है। उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को रसायन विज्ञान, 30 को जीव विज्ञान, एवं 03 जनवरी को नैतिक खेल एवं शारिरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जायेगी। इसके साथ ही हाईस्कूल के छात्र छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा 05 जनवरी को नैतिक खेल एवं शारिरिक शिक्षा की होगी। इसके साथ ही प्रधानाचार्य नरेशचन्द्र शुक्ल ने सभी छात्र-छात्राओं को समय से उपस्थित रहने की हिदायत दी हैं। -------------------------------------------------

जबरन रिटायर करने के मामले में डीएम से शिकायत

जबरन रिटायर करने के मामले में डीएम से शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत।   गन्ना कृषक महाविद्यालय की प्रचार्य को छळ माह पूर्व ही रिटायर किया जा रहा है, इसका विरोध करते हुए छात्र नेता नोमान अली ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर प्रचार्य को समय से पहले रिटायर न करने की मांग की है। गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर की हिंदी प्रवक्ता नसरीन बानो की सेवानिवृत्त होने की आयु पूरी हो रही है, इसमें अभी छह माह का समय है। लेकिन प्रबंध समिति की बैठक में उनको छळ महीने पहले ही रिटायर किया जा रहा है। प्रबन्धक समिति की इस कार्रवाई पर ऐतराज जताते हुए नोमान अली वारसी ने अनुचित ठहराया है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की नियामावली के अनुसार किसी भी प्रवक्ता को मध्यम सत्र में रिटायर नही किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इसी महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 महेन्द्र सिंह रिटायर हुए थे। इसके चलते छात्र नेता नेमान अली वारसी ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को शिकायती पत्र भेजकर प्राचार्य नसरीन बानों को सत्र से पहले रिटायर न कराने की मांग की है। ------------------------------------------

रमनगरा घाट के किनारे मिले हिरन के सींग

रमनगरा घाट के किनारे मिले हिरन के सींग पूरनपुर-पीलीभीत।  शारदा नदी के रमनगरा घाट के पास गश्त के दौरान एसएसबी को हिरण के सींग मिलें है, इससे पीटीआर में हड़कम्प मच गया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने हिरण के सींग को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत आने वाले रमनगरा घाट के पास शनिवार को हिरण के सींग बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भारत नेपाल सीमा पर चौकसी करने वाली सशस्त्र सीमा बल की 49वीं वाहिनी नगरिया कट के एसआई शेर सिंह जवानों के साथ सीमा क्षेत्र में तस्करी की सूचना पर गश्त के दौरान रमनगरा घाट के पास तस्करी को ले जाये जा रहे हिरण के सींग बरामद किए। इससे हड़कम्प मच गया और वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के आलाधिकारियों ने हिरण के सींग को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। ------------------------------------

सड़क दुर्घटना में तीन घायल

सड़क दुर्घटना में तीन घायल पूरनपुर-पीलीभीत। बाइक व साईकिल की आमने सामने भिड़ंत हो जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएची में भर्ती कराया गया है। एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव करेलिया कुर्रैया निवासी वीरपाल 28 सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। रात्रि करीब आठ बजे बाइक और साईकिल की टक्कर हो जाने से मल्लपुर खजुरिया निवासी दोदराम 40, राजीव व वीरपाल निवासीगण करेलिया कुर्रैया को गंभीर चोटे आईं है। करेलिया कुर्रैया के पास मढ़ी के सामने कोहरा होने पर बाइक सवार ने साईकिल वालों को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद तीनों घायलों को देर रात्रि पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया था। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद वीरपाल को पीलीभीत रेफर किया गया है। --------------------------------------------------------

प्रयोगात्मक परीक्षाएं 28 दिसम्बर से

प्रयोगात्मक परीक्षाएं 28 दिसम्बर से पूरनपुर-पीलीभीत।  नगर के आर्य पाठशाला इण्टर कालेज में आगामी 28 दिसम्बर से इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 28 से 31 तक चलेगी। यह जानकारी कॉलेज के प्रधानाध्यापक ने दी है। उन्होंने बताया कि 28 दिसम्बर का रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जायेगी। इसके साथ ही 30 व 31 को नैतिक खैल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रयोग्तामक परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी। इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को समय से उपस्थित होने की अपील की हैं। ----------------------------------------------

गन्ना कृषक महाविद्यालय में नियुक्तियों पर उठे सवाल

गन्ना कृषक महाविद्यालय में नियुक्तियों पर उठे सवाल पूरनपुर-पीलीभीत।  गन्ना कृषक महाविद्यालय में नियुक्तियों पर सवाल उठने शुरू हो गए है। छात्र नेता नोमान अली वारसी ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में हो रही नियुक्तियों में पारदर्शिता नही बरती जा रही है।  गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर की हिंदी प्रवक्ता नसरीन बानो जिनकी सेवानिवृत्त होने की आयु पूरी हो रही है, इसमें अभी समय भी है लेकिन प्रबंध समिति की बैठक में उनको सत्र से पूर्व ही पद मुक्त कर दूसरी नियुक्ति कर दी गई है। प्रबन्धक समिति की इस कार्रवाई पर ऐतराज जताते हुए नोमान अली वारसी ने अनुचित ठहराया है, उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में हो रही नियुक्तियों में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है साथ ही महाविद्यालय में गुटबाजी सामने आ रही है। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में एक राजनीतिक दल विशेष के लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके साथ ही प्राचार्य मनमानी पर उतारू है। नोमान अली वारसी ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में समाजवादी छात्र सभा रणनीति तय करते हुए आंदोलन को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही ह

दहेज हत्या में शामिल महिला को पुलिस ने भेजा जेल

दहेज हत्या में शामिल महिला को पुलिस ने भेजा जेल हजारा-पीलीभीत।  बॉर्डर क्षेत्र की कंबोज नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव निवासिनी एक महिला को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।    हजारा थाना पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि टाटरगंज मे दहेज के लिए अपनी बहू को जान से मारने के मामले में शामिल उसकी सास प्रकाश कौर पत्नी स्वरूप सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यहां बता दें कि राघवपुरी निवासी सतनाम कौर की शादी टाटरगंज के निवासी स्वरूप सिंह के पुत्र के साथ प्रेम विवाह के रूप में हुई थी जिसे बाद में ससुरालियों ने दहेज के लालच में प्रताड़ित कर जान से मार दिया था। इस मामले में प्रकाश कौर भी शामिल थी जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। --------------------------------------

धनाराघाट लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

धनाराघाट  लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार हजारा-पीलीभीत।  इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना हजारा के धनाराघाट मार्ग पर हुई लूट कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है।   हजारा थाना क्षेत्र के शारदा नदी के धनाराघाट पैंटून पुल मार्ग पर जंगल के किनारे 9 दिसंबर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने दर्जनो बाइक सवार राहगीरों को बंधक बनाकर उनके साथ लूटपाट करते हुए नगदी मोबाइल आदि सामान लूट लिया था। इतना ही नहीं बदमाशों ने राहगीरों पर जानलेवा हमला करने की नियत से फायरिंग भी की थी। पुलिस लगातार लूट कांड का पर्दाफाश करने के लिए जी जान से लगी हुई थी। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक सुशील कुमार मय पुलिस टीम के साथ दिन रात शारदा नदी की तलहटी और नौकाघाट के अलावा धनाराघाट पेंटूल मार्ग पर दिन रात वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर लूट का पर्दाफाश करने में जुटी रही। इसी कड़ी में हजारा पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता मिली पुलिस ने धनाराघाट मार्ग पर हुए लूट कांड मे

जुमे की नामाज को लेकर पुलिस बल रहा अलर्ट

जुमे की नामाज को लेकर पुलिस बल रहा अलर्ट पूरनपुर-पीलीभीत।  शुक्रबार को जुमे की नमाज को लेकर नगर में सीओं के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा और गतिविधियों पर नजर रखी गई। जुमें की नामाज पूरी होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा से सबक लेते हुए शुक्रवार को पुलिस बल पूरी तरह चौकन्ना रहा। नगर में मस्जिदों के बाहर व चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। शुक्रवार को जुमें की नामाज को लेकर सीओ कमल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल अलर्ट रहा। स्टेशन चौराहे से लेकर ब्लाक चौराहे तक पुलिस तैनात रहा और एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी गई। इसके साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिदों में दोपहर में जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज पूरी होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस मौके पर सीओ कमल सिंह, इंस्पेक्टर अतर सिंह व समस्त पुलिस बल मौजूद रहा। ------------------------------------

लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस पूरनपुर-पीलीभीत।  शीतलहर की छुट्टी पड़ने के बाद दम्पति को अपने परिवार के साथ फॉमहाउस घूमना मंहगा पड़ गया। इधर, चोरों ने घर में दाखिल होकर लाखों रूपये का समान साफ कर लिया और फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला बमनपुरी निवासी मनजेत सिंह पुत्र अजीत सिंह बच्चों को लेकर 25/26 की रात फॉमहाउस धुरिया पलिया घूमने के लिए गए थे। इस दौरान घर में कोई नही था इसी का फायदा उठाकर चोर घर में दाखिल हो गए और घर में रखे सोने चांदी के बेशकीमती जेवरात व चालीस हजार रूपये की नकदी को साफ कर लिया और रफूचक्कर हो गए। सुबह जब मनजेत सिंह फॉमहाउस से वापस घर लौटे तो घर का ताला टूटा देख हैरान हो गए और घर के अन्दर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। लाखों की चोरी के बाद घर में हड़कम्प मच गया और मनजेत सिंह ने कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस विवेचना में जुट गयी हैं। ----------------------------------------------------

जिला पंचायत की दुकानों पर कब्जे के मामले में जांच शुरू

जिला पंचायत की दुकानों पर कब्जे के मामले में जांच शुरू पूरनपुर-पीलीभीत। जिला पंचायत की दुकानों पर अवैध कब्जे को लेकर एक अधिवक्ता ने शिकायत की थी। इसको लेकर तहसील प्रशासन ने  जांच शुरू कर दी है। अधिवक्ता असलम खां ने जिला पंचायत की दुकानों पर अवैध कब्जेदारी की शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की थी। करीब एक पखवाड़ा के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और अवैध कब्जेदार समेत जिला पंचायत को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही दुकानों से संबंधित अभिलेख तलब किए गए है। दुकानों पर कब्जे के मामले में एडीएम ने नायब तहसीलदार अनुराग सिंह को जांच सौंपी है। दुकानों पर मालिकाना हक जता रहे चेतन्यदेव मिश्रा को नोटिस जारी किया गया है और उनसे जिला पंचायत की दुकानों पर कब्जेदारी से संबंधित स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उधर, दूसरी और जिला पंचायत कार्यालय से भी दुकानों से संबंधित जानकारी मांगी गई है। नायब अनुराग सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत पर उन्हें जांच सौंपी गई है, पूरे मामल की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजी जायेगी। ------------------------------------

प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन की चुनावी बैठक 30 को

प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन की चुनावी बैठक 30 को पूरनपुर-पीलीभीत। प्रगतिशल अधिवक्ता एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष संजय सक्सेना ने आगामी 30 दिसम्बर को एक मीटिंग बुलाई है। बैठक में चुनाव से संबंधित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जायेगी। पूरनपुर में प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव होने है, इसके लिए चुनाव मैदान में उतरने वालों अधिवक्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार को निवर्तमान अध्यक्ष संजय सक्सेना ने चुनावी कार्यक्रम घोषित करने के लिए सोमवार 30 दिसम्बर को अधिवक्ता मीटिंग हॉल में 12 बजे एक आवश्यक बैठक बुलाई है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ही चुनावी कार्यक्रम पर सर्वसम्मति से आगे की रणनीति बनाई जायेगी। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी का चयन होगा और उसके बाद अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत सचिव आदि के लिए अधिवक्ता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। --------------------------------------------------

अधूरे आवास के मामले में लाभार्थी समेत प्रधान के खिलाफ तहरीर

अधूरे आवास के मामले में लाभार्थी समेत प्रधान के खिलाफ तहरीर  हजारा-पीलीभीत।  ट्रांस शारदा क्षेत्र एवं इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के गांव में बुधवार को पीलीभीत के परियोजना अधिकारी मौके पर पहुंचे और अधूरे आवासों की जांच की। अधूरे आवास पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान एवं लाभार्थी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।    परियोजना अधिकारी आनंद कुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा तकनीकी सहायक राजीव भारती के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के गांव बमनपुरी भागीरथ, टाटर गंज, बेल्हा में पहुंचे और 3 साल पहले स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की जमीनी हकीकत देखी। इस दौरान दर्जनों आवास अधूरे पड़े देख परियोजना अधिकारी ने लाभार्थियों से बात की। लाभार्थियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा ग्राम प्रधान ने यह कहकर ले लिया गया कि वह स्वयं मकान बनवा कर देंगे। अब न मकान बना और न ही रुपए वापस मिल रहे है। इस पर अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। परियोजना अधिकारी आनंद कुमार ने बताया है कि बमनपुरी भागीरथ गांव में 36 एवं बेल्हा में 2

इंडो नेपाल क्षेत्र में मना पूर्व प्रधानमंत्री एवं मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन

इंडो नेपाल क्षेत्र में मना पूर्व प्रधानमंत्री एवं मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन हजारा-पीलीभीत।  इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र एवं ट्रांस शारदा क्षेत्र में मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मनाया है।   शारदा क्षेत्र के रामनगर मंडल के भाजपा अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को शांति नगर गांव के बाढ़ शरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन के तहत भारत के पूर्व स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी देते हुए जन्मदिन मनाया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के रामनगर मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनता के कल्याण के लिए चलाए जा रही योजनाओं और विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मदन मोहन मालवीय का भी जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी सु

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, रिपोर्ट

दो पक्षों  में जमकर हुई मारपीट, रिपोर्ट हजारा-पीलीभीत।  थाना क्षेत्र के एक गांव में कुत्ते के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।      चंदिया हजारा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव की मजदूर बस्ती चंदिया हजारा निवासी ममता देवी पत्नी शिवमंगल ने थाने में दी तहरीर देकर गांव के ही प्रणय सरकार और इनके परिजनों पर पालतू कुत्ते को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मारपीट की है। इधर, दूसरे पक्ष की आरती सरकार ने अपने कुत्ते को दूसरे पक्ष द्वारा बाइक से टक्कर मारकर पैर तोड़ देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उक्त मामले में हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है, मारपीट गाली गलौज हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा हैं। ------------------------------------------

सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन

सुशासन दिवस के रूप में मना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन पूरनपुर-पीलीभीत।  भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अलट बिहारी वाजपेई का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। भाजपाईयों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सुशासन दिवस मनाया।पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सुशासन दिवस को पुष्पांजलि अर्पित की गई। नगर भाजपा इकाई के आयोजन में मुख्य अतिथि जिला मंत्री गौरव अवस्थी, जिला महामंत्री गुरभाग सिंह, पूरनपूर मंडल अध्यक्ष आशीष शुक्ला, जिला आईटी संयोजक सुमित कुमार गंगवार, पूर्व नगरध्यक्ष महेश मिश्रा की उपस्थित में सुशासन दिवस मना। उधर, मोहल्ला कायस्तान पानी वाली टंकी के पास पूर्व एसडीओ राजाराम शर्मा के निवास पर बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन सन्तराम विश्वकर्मा पूर्व भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ वृज क्षेत्र संयोजक ने किया। इस मौके पर कई वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अटल

मिट्टी तेल से तर विवाहिता पहुंची कोतवाली, हड़कम्प

मिट्टी तेल से तर विवाहिता पहुंची कोतवाली, हड़कम्प पूरनपुर-पीलीभीत। एक महिला ने पति समेत ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है, गांव सिमरिया ता0 अजीतपुर विल्हा निवासी विवाहिता की शादी पूरनपुर के गांव रम्पुरा कपूरपुर में हुई थी। आरोप है कि बुधवार को महिला को जलाने का प्रयास किया गया। इसके बाद महिला कोतवाली पहुंची और कार्रवाई को तहरीर दी। पिंकी देवी पुत्री छेदा लाल का विवाह रम्पुरा कपूरपुर में आदेश नामक युवक से हुआ था। आरोप है कि पति आये दिन विवाहिता को तंग करता था और जान से माने की धमकियां दे रहा था। बुधवार को पिंकी देवी पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। विवाहिता ने घर से भागकर जान बचाई और कोतवाली पहुंची। इससे हड़कम्प मच गया और महिला को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया हैं। ------------------------------------------------------- 

सूर्यास्त के साथ ही बंद हो जायेगा शारदा नदी का पेंटून पुल

सूर्यास्त के साथ ही बंद हो जायेगा शारदा नदी का पेंटून पुल आपराधिक गतिविधियों को रोकने में कामयाब होगा पुलिस का नया नियम हजारा-पीलीभीत।  इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना हजारा पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान के साथ संदिग्ध लोगों की भी जांच पड़ताल की।   हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर पूरे थाना क्षेत्र एवं चंदिया हजारा कंबोज नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस की टीम बनाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आवागमन करने वाले या थाना क्षेत्र में रहने वाले ऐसे सभी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है जो बाहर से आकर रहकर धंधा कर रहे हैं या संदिग्ध प्रतीत होते हैं। पुलिस ने धनारा घाट पेटून मार्ग के अलावा नौकाघाट कबीरगंज, राहुल नगर आदि घाटों पर भी सघन चेकिंग तलाशी अभियान चलाया। धनारा घाट मार्ग पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस घटना की पुनरावृति रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से क्षेत्र में चेकिंग एवं तलाशी अभियान चला रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कु

विवाहिता ने सास-ससुर के खिलाफ दी तहरीर

विवाहिता ने सास-ससुर के खिलाफ दी तहरीर  हजारा-पीलीभीत।   एक विवाहिता ने थाने पहुंचकर ससुर और सास के खिलाफ तहरीर दी है।    थाना हजारा क्षेत्र के गांव कबीर टिब्बा निवासिनी चंद्रावती ने थाने में तहरीर देते बताया है कि उसके ससुर लालमन और उसकी सास फुलझरी देवी आए दिन उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करते रहते है। ससुर लालमन शराब पीकर रोज ही घर में उत्पात मचाता है और मना करने पर डंडा लेकर मारने पीटने लगता है विवाहिता ने कई बार समझाने का प्रयास किया। लेकिन सास व ससुर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और प्रताड़ित कर घर से भगाने की धमकी दे रहे है। पीड़िता थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने उक्त मामले की जांच कराने का आदेश दिया हैं। ------------------------------------

सीएए व एनआरसी पर समुदाय विशेष का भ्रम दूर करेंगे उलेमा

सीएए व एनआरसी पर समुदाय विशेष का भ्रम दूर करेंगे उलेमा पूरनपुर-पीलीभीत।  नागरिकता संशोधन बिल को लेकर फैल रहे भ्रम की स्थिति को साफ करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अब मुस्लिम धर्म गुरू भी समुदाय विशेष के लोगों को समझाने का काम करेंगे। गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके लिए होमवर्क कर लिया है। प्रदेश में अमन की फिजा खराब न हो इसके लिए पूरे देश के बुद्धीजीवी देशवासियों से अमन की अपील कर रहे है। इधर, पूरनपुर में एसडीएम चन्द्रभानु सिंह ने दूसरी बार उलेमाओं की एक विशेष बैठक बुलाकर जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं। उलेमाआें के साथ हुई बैठक में एसडीएम चन्द्रभानु सिंह ने मुस्लिम धर्म गुरूओं को बताया कि नमाज अदा कराने के साथ ही नागरिकता संशोधन बिल को लेकर फैल रहे भ्रम को भी दूर करने का काम करें। इससे अमन व शांति सौहार्द बना रहे। बैठक में सीओ कमल सिंह, नगर चौकी प्रभारी निर्देश चौहान आदि शामिल हुए। ---------------------------------------

प्रशासनिक अधिकारियों ने लगवाए अलाव

प्रशासनिक अधिकारियों ने लगवाए अलाव पूरनपुर-पीलीभीत।  गुरूवार को भी ठंड का कहर जारी रहा, पूरे दिन लोग घरों से बाहर नहीं आये। जरूरतमंद लोग ही मार्केंट में दिखे और ज्यादातर सड़के खाली रही। ठंड से बचाव के लिए प्रशासनिक अधिकारी ऑफिस छोड़कर बाहर आये और नगर में कई जगह अलाव की व्यवस्था कराई। गुरूवार को तहसीलदार आशुतोष कुमार व नायब अनुराग सिंह की जोड़ी ने आमजन के लिए अलाव लगवाने का काम किया। सबसे पहले तहसील में आने वाले दूर दराज के लोगों के लिए परिसर में अलाव की व्यवस्था कराई गई। उसके बाद नगर के चौराहो को चिन्हित कर अलाव लगाये गए हैं। -----------------------------------------

जिंदा जलाने के मामले में आधा दर्जन नामजद

जिंदा  जलाने के मामले में आधा दर्जन नामजद पूरनपुर-पीलीभीत।  दो दिन पूर्व विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस कठोर कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन महिला -पुरूष को नामजद किया है। गांव रम्पुराकपूरपुर के आदेश पुत्र गंगाराम की पत्नी पिंकी देवी पुत्री छेदा लाल ने कोतवाली पहुंचकर ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाये थे। दहेज में कार न मिलने से खफा ससुरालीजन विवाहिता को मारना चाहते थे और साजिशन मिट्टी तेल डालकर मारने का प्रयास किया गया। इसके बाद कोतवाली पहुंची पिंकी देवी के पिता छेदा लाल की तहरीर पर पुलिस ने पति आदेश, गंगाराम, लज्जावती, रामा, राविन्दर निवासी रम्पुरा कपूरपुर व गोपाल निवासी ककरौआ के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया हैं। उधर, विवाहिता द्वारा ड्रामा बनाए जाने के चर्चें भी गांव में आम हैं। -----------------------------------------

गौकशी कर रहे आरोपित को पुलिस ने दबोचा, एक फरार

गौकशी कर रहे आरोपित को पुलिस ने दबोचा, एक फरार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गन्ने के खेत से एक गौवध के आरोपित को दबोच लिया है, इस दौरान दूसरा आरोपित भागने में सफल रहा। दोनों की पहचान के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद हुआ हैं। उपनिरीक्षक अब्दुल समीद को मुखबिर खास ने सूचना देकर बताया कि जादोपुर गहलुईया में गन्ने के खेत में छिपकर प्रतिबंधित पशुओं का वध किया जा रहा है। पक्की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गन्ने के खेत को घेर लिया और आरोपितों को ललकारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पचास किलो गोमांस के साथ कुल्हाड़ी, छुरी आदि भी कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया हैं। गौकशी सनब्बर पुत्र वसब्बर निवासी गहलुईया के खेत में की जा रही थी। छापेमारी के दौरान बिलाल पुत्र हामिद रजा निवासी हरिपुर कलां दबोचा गया है जबकि दूसरा आरोपित नसरत पुत्र नूरा भाग निकला। एसआई अब्दुल समीद की ओर से दोनों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच उपनिरीक्षक अभय कुमार पाण्डेय करेंगे। -------------------------------

नागरिकता संशोधन बिलः हजारा थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

नागरिकता संशोधन बिलः हजारा थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक  हजारा-पीलीभीत। नागरिकता संशोधन बिल पर भ्रमक स्थिति को साफ करने के लिए थाना हजारा में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने क्षेत्र से आए आगुन्तकों से जानकारी साझा करते हुए बताया की नागरिकता संशोधन बिल मामले में सरकार किसी के खिलाफ जास्ती नहीं कर रही है और ना ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है। अराजक तत्वों के द्वारा भ्रामक और अधूरी बातें बता कर अफवाह फैला कर लोगों को भयभीत करने का काम कर रही है देश के अंदर रहने वाले सभी धर्मों का सम्मान करने के साथ-साथ किसी को देश से बाहर निकालने की बात कहने वाला वह कोरी अफवाह फैला रहा है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अफवाह पर ध्यान ना देकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सुशील कुमार, एसआई सरोज कुमार के अलावा बलजीत सिंह जटाना, कुलदीप सिंह, राम दास, लालचंद निषाद, प्रधान रामाज्ञा प्रसाद, सर्वेश कुमार, सुरेश सिंह, रहमत अली, रामाज्ञा,

महिला लेखपाल ने जीवित ग्रामीण को दर्शाया मृत

महिला लेखपाल ने जीवित ग्रामीण को दर्शाया मृत शौचालय की पात्रता सूची का घर बैठे किया सर्वे, ग्रामीण को बताया मरा पूरनपुर-पीलीभीत।  शौचालय सूची की बिना जांच किए ही एक लेखपाल ने ग्रामीण को मृत दर्शा दिया है, इसके चलते ग्राम प्रधान ने लेखपाल पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।  गांव तकिया दीनारपुर की ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि शौचालय लाभार्थियों की सूची हल्का लेखपाल करिश्मा राठौर को पात्रता व अपात्रता की जांच करने के लिए गई थी। आरोप है कि हल्का लेखपाल ने सूची का गांव में मौके पर जांच नही की और मनमानी करते हुए बिना जांच किए ही सूची में कृमांक 18- 2000305953 पर अंकित डाल सिंह पुत्र मुंशी सिंह को मृतक दर्शा दिया। ग्रामीण डाल सिंह जीवित है। इसकी जानकारी जब पीड़ित को लगी तो उसने इसका विरोध किया। आरोप है कि लेखपाल करिश्मा राठौर झगड़े पर उतारू है। इसके बाद पीड़ित डाल सिंह ने ग्राम प्रधान को पूरी जानकारी दी। ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए

गन्ना बिक्री के रूपये मांगने पर दौड़ाकर पीटा

गन्ना बिक्री के रूपये मांगने पर दौड़ाकर पीटा पूरनपुर-पीलीभीत।  गन्ना बेचकर रूपये मांगने गए युवक को दौड़ाकर पीटा और जाति सूचक गालियां दी गई। पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र देव नरायन ने गांव के ही मुनीश, रवि पुत्रगण हीरा लाल को गन्ना बिक्री किया था। गन्ने का रूपये मांगने गए सर्वेश के साथ गाली गलौज किया गया और घर में पकड़कर पीटा। आरोप है कि मुनीश की बुआ ने करछुली से प्रहार करके घायल कर दिया। मारपीट से हड़कम्प मच गया और बमुश्किल गांव वालों ने बीच बचाव किया। कोतवाली पहुंचे सर्वेश ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं। -------------------------------------------  

मकान पर अवैध कब्जे का प्रयास, रिपोर्ट

मकान पर अवैध कब्जे का प्रयास, रिपोर्ट पूरनपुर-पीलीभीत।  एक महिला के मकान पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर महिला को उसके पुत्र के साथ तलवार लेकर दौड़ाया। पीड़िता ने पुलिस की मदद से आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। नगर के मोहल्ला वमनपुरी की रहने वाली महिला भगवानदेई पत्नी ओमकार के मकान पर अमरीक सिंह, गुरजीत सिंह व बलकार सिंह पुत्रगण देवा सिंह ने अजीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह के सहयोग से मकान पर हक जमाते हुए कब्जे का प्रयास किया और विराध करने पर महिला भगवानदेई को जान से मारने की नियम से नंगी तलवार लेकर दौड़ाया। महिला का आरोप है कि आरोपित फर्जी वैनामा दिखाकर मकान पर कब्जा करना चाहते है। इसके साथ ही महिला को अपमानित करते हुए जाति सूचक गालियां दी। उक्त प्रकरण में महिला की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। ------------------------------------------

मीडिया कर्मी से मोबाईल छीनने का प्रयास

मीडिया कर्मी से मोबाईल छीनने का प्रयास पूरनपुर-पीलीभीत।  डीस टीवी का रिचार्ज कराके घर लौट रहे एक पत्रकार से काली पल्सर सवार युवकों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। लेकिन मोबाइल छीनने में असफल रहे। इसके बाद मीडिया कर्मी ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पंकज कालेनी निवासी संजय शुक्ला ओके इण्डिया न्यूज चैनल के जिला सांवदाता है, बीती शाम वह डीस टीवी का रिर्चाज कराके घर लौट रहे थे। इस बीच वी बाजार के सामने कोतवाली की ओर से तीन नकाबपोश बदमाश काली पल्सर से आये और संजय शुक्ला से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इससे पहले भी इस मार्ग पर मोबाइल छीनने की घटना हो चुकी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक उन बदमाशों का कोई सुराग नही लगा पायी है। इसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद है और ऐसी घटनाओं को अन्जाम दे रहे है। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। ----------------------------------------------------

आज मनाया जायेगा पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन

आज मनाया जायेगा पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरनपुर-पीलीभीत।  पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बड़ी धूमधाम से मनाये जाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। भाजपाई आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मनाएंगे।  बुधवार को 11बजे भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म महोत्सव का कार्यक्रम किया जायेगा। यह कार्यक्रम पानी वाली टंकी के निकट पूर्व एसडीओ राजाराम शर्मा के निवास स्थान पर सुनिश्चत किया गया हैं। भाजपा कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म उत्सव में सम्मिलित होंगे। यह जानकारी पूर्व भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ब्रज क्षेत्र संयोजक सन्तराम विश्वकर्मा ने दी हैं। ------------------------------------

बॉर्डर क्षेत्र के गांव में मिनी स्टेडियम को तलाशी जा रही जमीन

बॉर्डर  क्षेत्र के गांव में मिनी स्टेडियम को तलाशी जा रही जमीन पूरनपुर-पीलीभीत।  बॉर्डर क्षेत्र के गांव में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है, भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने खेल मैदान के लिए मुख्यमंत्री को पत्राचार किया था। इसके बाद बॉडर एरिया के गांव में मिनी स्टेडियम के लिए जमीन तलाशी जा रही हैं। गांव स्तर पर स्टेडियम न होने से खिलाड़ी प्रतिभाओं का प्रदर्शन नही कर सकते। इसके चलते विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर भेजकर बार्डर क्षेत्र के गांव में मिनी स्टेडियम बनाने की मांग रखी थी। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने मिनी स्टेडियम की स्वीकृति देते हुए गांव को चिन्हित कराने के आदेश जारी किये हैं। इसके बाद विधायक बाबूराम पासवान ने बार्डर क्षेत्र के गांव बन्दरभोज, बैल्हा, नौजल्हा नकरहा, बूंदीभूड़, ढकिया ता0 महाराज, महाराजपुर, रमनगरा, गभिया सरहाई, नगरिया खुर्द कलां, धुरिया, पलिया, सिमरा ता0 पचपेड़ा, पचपेड़ा ता0 महराजपुर, राजपुर ता0 महराजपुर व मटैया लालपुर को चिन्हित किया हैं। उन्होंने बताया है कि जिन गांव में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए जमीन म

छेड़छाड़ के मामले में चार वन कर्मियों के खिलाफ मुकदमा

छेड़छाड़ के मामले में चार वन कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  शराब के नशे में धुत वन कर्मियों ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चौकी घुंघचिहाई क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने वनकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में महिला ने बताया था कि बीती रात वह पुत्र के साथ सो रही थी। इस बीच गांव के नन्हेलाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी पुन्नापुर जितौरिया सुभाष पुत्र किशोर लाल निवासी कुर्रेया थाना खुटार व सत्यपाल सिंह, वनकर्मी रामलाल व राजेश कुमार पुत्र जागनलाल उसके घर में घुस आये और महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर बचाने आये महिला के पुत्र को उक्त लोगों ने जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराके कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने एसपी अभिषेक दीक्षित के आदेश पर कार्रवाई करते हुए नन्हेलाल पुत्र मिश्रील

विद्युत विभाग ने हरे पेड़ पर लगा दिये हाईटेंशन लाइन के इंसुलेटर

विद्युत विभाग ने हरे पेड़ पर लगा दिये हाईटेंशन लाइन के इंसुलेटर पूरनपुर-पीलीभीत।  घुंघचिहाई के एक राइसमिल से िइंडस्ट्रियल लाइन दूसरी राइस मिल को विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। नवनिर्मित लाइन निकालने में आडे आ रहे हाइवे पर खडे़ पेड़ों की मोटी टहनियों को विभाग की बगैर अनुमति के ही काट दिया गया। यही नहीं बिजली लाइन को खंभे लगाने की वजाए पेड़ की टहनियों में ही इंसुलेटर लगाकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पेड़ में लगे इंसुलेटर से करंट उतरने का खतरा बना हुआ है। अर्थिंग से इंसुलेटर के पास कई जगह पेड़ भी जल गए हैं। लाइन को इंडस्ट्रियल लाइन को मनमाने तरीके से हाईवे से अंडर ग्राउंड न करके ओवरराइट पोल लगाकर पूरनपुर -मैगलगंज नेशनल हाईवे के ऊपर से लाइन को निकाला गया है, इससे हाईवे पर निकलने वाले बड़े वाहन करंट की चपेट में आ सकते है। इंडस्ट्रियल लाइन कृषि विभाग की लाइन से सटाकर निकाली गई है, इससे लगातार कृषि विभाग की लाइन में अर्थिंग आती रहती है। कृषि विभाग की लाइन में विद्युत आपूर्ति वाधित हो रही है। विद्युत आपूर्ति वाधित होने के चलते सरकारी नलकूपों से सिंचाई व्यवस्था बाधित है। इससे किसानों को भार