सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

31.03.2019

सांड से टकराकर बाइक सवार की मौत पूरनपुर-पीलीभीत। पेट्रोल पम्प से घर लौट रहे एक ग्रामीण की बाइक के सामने अचानक साड़ आ जाने से बाइक साड़ से टकरा गई। हादसे में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनापुर निवासी नवनीत शुक्ला घुंघचिहाई के उमाशंकर फिंलिग स्टेशन पेट्रोल पम्प के मैनेजर थे। शनिवार को पेट्रोल पम्प से घर लौट रहे थे। इस बीच डिग्री कालेज के पास अचानक बाइक के सामने सांड आ जाने से बाइक सांड से जा टकराई। हादसे में नवनीत शुक्ला गंभीर रूप से  घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई और घायल को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां नवनीत शुक्ला ने दम तोड़ दिया। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को शव को परिजनो को सौंप दिया है। शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को नवनीत शुक्ला का 11 बजे अ

30.03.2019

बीजेपी नेता ने ग्रामीण की जमीन पर किया अवैध कब्जा पूरनपुर-पीलीभीत। बीजेपी नेता पर एक ग्रामीण की जमीन कब्जाने का गंभीर आरोप लग रहा है। पीड़ित ने सेहरमऊ उत्तरी थाने में तहरीर देकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। मोहल्ला हबीबगंज गौटिया लाइनपार निवासी सुखलाल पुत्र रूद्दा प्रसाद ने दी तहरीर में बताया है कि पीड़ित की पैत्रिक जमीन सपहा चौकी सुल्तानपुर थाना सेहरमऊ में स्थित है। पीड़ित की जमीन पर बीजेपी नेता हंसराम राठौर पुत्र जवाहर निवासी सुल्तानपुर व सुखलाल के सगे भाई लाल बहादुर पुत्र रूद्दा व रामगोपाल, विनोद कुमार पुत्रगण विजयपाल बहादुर ने मिलकर जबरन कब्जा कर रखा है। सुखलाल खेती का हिस्सा मांगने के लिए गया तो बीजेपी नेता हंसराम राठौर ने मारपीट कर भगा दिया और वापिस आने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि पीड़ित ने कई बार लिखित शिकायती पत्र दी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कर्रवाई नहीं की हैं। ---------------------- सड़क हादसे में युवक घायल पूरनपुर-पीलीभीत। सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल  युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्ताल रे

29.03.2019

सड़क निर्माण के नाम पर मची लूट पूरनपुर-पीलीभीत। मार्च के माह में सरकारी धन की लूट नई बात नहीं है, इस लूट में फिलहाल कई गुना इजाफा हो चुका है। ठेकेदार पुरानी सड़क पर नई सड़क का निर्माण दर्शाकर लाखों रूपये की घपलेबाजी कर रहा है। सड़क का निर्माण कराने से पहले कार्य से संबंधित बोर्ड भी नही लगाया गया है।  अधिकारी चुनाव में व्यस्त है तो ठेकेदार इसका भरपूर फायदा उठाने में लगे हैं। मिसाल के तौर पर रमनगरा में 3 किलोमीटर  सड़क का निर्माण किया जा रहा है, इस सड़क का किस योजना के अंतर्गत निर्माण हो रहा है कोई बताने को तैयार नहीं है। बस ठेकेदार के इशारे पर लेबर लीपापोती करने में जुटी हुई हैं। रमनगरा बिजलीघर से एसएसबी कैंप तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। पुरानी सड़क को नया दर्शाकर सरकारी धन लूटने के मंसूबे से काम किया जा रहा है। घपलेबाजी को देखने के लिए कोई सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित नहीं है। ठेकेदार पुरानी सड़क पर ही नई सड़क का निमार्ण करके लाखों रूपयें की घपलेबाजी कर रहे है।  -------------------- स्टैटिक टीम के प्रभारी से भिडे़ गन्ना ठेकेदार  मामला ओवरलोड गन्ना भरे ट्रकों से बैरियर टूट

28.03.2019

सहपाठी छात्र-छात्रा का इश्क नहीं चढ़ा परवान तो लगाया मौत को गले घटनास्थल का निरीक्षण व परिजनों से जानकारी लेते एसपी  हजारा-पीलीभीत। इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना हजारा क्षेत्र के गांव कबीरगंज निवासी एक नाबालिक छात्र और थाना क्षेत्र के ही एक दूसरे गांव की निवासी नाबालिग छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते जीवन लीला समाप्त कर ली। लड़के ने फांसी पर लटक कर व छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किये। बीती रात हजारा थाना क्षेत्र के गांव कबीरगंज निवासी शिव कुमार के घर इनके साडू का लड़का लगभग तीन साल से रहकर पड़ोसी जिला लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में 11वीं की पढ़ाई कर रहा था। बीती रात पशुशाला में लगभग 11 बजे के आसपास रस्सी का फंदा डालकर उक्त नाबालिक छात्र ने लटक कर जान दे दी। मृतक के पेंट की जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है, सुसाइट नोम में आत्महत्या करने की बात लिखते हुए किसी अन्य को परेशान न करने की बात लिखी गई है। इसके अलावा हजारा थाना क्षेत्र

27.03.2019

पंजाबी भाषा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत पूरनपुर-पीलीभीत। पंजाबी अकादमी की ओर से पंजाबी विषय में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 15 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से समारोहपूर्वक वितरित की गई।     माधौपुर इटौरिया के गुरुनानक इंटर कालेज में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने बाले छात्रों के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष-2018 में गुरुनानक इंटर कालेज माधौपुर इटौरिया में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंजाबी विषय में 5 छात्रों ने 60 से 74 प्रतिशत तथा 10 छात्रों ने 75 प्रतिशत तक सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए। समारोह में पंजाबी अकादमी के अध्यक्ष गुरुभाग सिंह ने 75 प्रतिशत अंक पाने बाले 10 छात्रों में कर्मवीर कौर, किरनदीप कौर, मनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, उमनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, प्रदीप कौर, रजविंद्र कौर, मनप्रीत कौर को 5 हजार के चेक तथा 60 से 74 प्रतिशत अंक पाने बाले 5 छात्रों में गुरजंट सिंह, हरप्रीत सिंह, हरपिंदर सिंह, रजविंद्र कौर अमनदीप कौर को 3 हजार के चेक प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित किए। इस मौके पर प्रबंधक

26.03.2019

किसानों के दुश्मन राजनैतिक दल नहीं चाहते कि वह चुनाव लड़ेंः वीएम सिंह कार्यकर्ता सम्मेलन में दहाड़े किसान नेता पूरनपुर-पीलीभीत।  राष्ट्रीय किसान मजदूर पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरनपुर के लोगों पर उन्हें फक्र है, कोई पार्टी नहीं चाहती है कि किसान मजदूर एकजुट हों। वीएम सिंह ने कहा, अखिलेश सरकार ने 2013-14 में चीनी मिलें चालू नहीं की कराई तो मैं कोर्ट में गया और कोर्ट के आदेश पर सभी चीनीमिलें चालू कराकर किसानों को उनका हक़ दिलाया। चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां चीनीमिल मालिकों से मिलकर मुझे हराने का काम करती हैं, सरकारों के खिलाफ कोर्ट में केस लड़कर किसानों को हक दिलाने का काम करता आया हूं। आज मेरे साथी मुझसे कह रहे हैं कि मैं उन्हीं पार्टियों के आगे हाथ फैला कर टिकट माँगू। पूरे देश में हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 25 से 50 हज़ार तक राष्ट्रीय किसान मजदूर पार्टी के कार्यकर्ता है जो मेरी और किसानों की ताक़त है। उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगा तो अपनी पार्टी से और सांसद बना तो सबसे पहले

25.03.2019

खेत पर रखवाली कर रहे युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या घटना स्थल पर पहुंचे एसपी ने किया मौका मुआयना पूरनपुर-पीलीभीत। बीती रात खेत पर रखवाली करने गए एक ग्रामीण युवक की किसी ने धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। पुलिस चौकी हरिपुर के क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी महेश कश्यप पुत्र गंगाराम जंगली जानवरों से गेंहू की फसल की रखवाली करने के लिए रविवार की रात घर से गया था। देर रात्रि किसी अज्ञात हमलावर ने महेश पर धारदार हथियार से प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। महेश कश्यप 35 का शव सुबह देखा गया तो सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने मृतक के परिजनों से बात की और मौका मुआयना किया। शव के पास से पुलिस ने एक बांका भी बरामद किया है। इंसेट- हत्या के मामले में तीन नामजद महेश कश्यप की हत्या पर रहस्य बना हुआ है, फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गांव जटपुरा के ही रहने वाले मगलेश मिश्रा पुत्र श्रीशचन्द्र मिश्रा, मिढई कश्यप प

24.03.2019

पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवारी हासिल करने को मची होड़ चुनावी हलचल पूरनपुर-पीलीभीत। लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए स्थानीय नेताओं में दौड़ शुरू हो चुकी है, पूर्व राज्यमंत्री डा0 विनोद तिवारी दिल्ली में डेरा डाले हुए है। वहीं युवा नेता के रूप में पहचान बना चुके गुरूभाग सिंह भी लगातार प्रयासरत हैं। लोकसभा क्षेत्र 26 पीलीभीत-बहेड़ी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के नाम की घोषण में हो रही देरी को लेकर स्थानीय नेता इसका भरपूर फायदा उठाने में लगे है। भाजपा से टिकट हासिल करने की दौड़ में वर्तमान प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व राज्यमंत्री डा0 विनोद तिवारी सहित भाजपा महामंत्री रहे गुरभाग सिंह लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करीबी रिश्ते को लेकर गुरूभाग सिंह काफी चर्चा में है, वहीं पूर्व राज्यमंत्री डा0 विनोद तिवारी पार्टी के पुराने कद्दावर नेताओं में सुमार हो चुके है और इसे नाते वे उम्मीदवारी पर दाव लगाने का मन बना रहे है। हालांकि पीलीभीत के राजनैतिक इतिहास में मेनका गांधी का विरोध होना नई बात नहीं है, इससे पहले

23.03.2019

हाईकोर्ट का आदेश दरकिनार पूरनपुर में संचालित हो रहीं अवैध जांच लैब पीलीभीत में बैठा स्वास्थ्य विभाग का बाबू करता है अवैध वसूली पूरनपुर-पीलीभीत। हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए स्वास्थ्य विभाग मिलीभगत के चलते पूरे जनपद में बिना पंजीकृत लैब संचालित करवा रहा है, सूत्रों की माने तो जिला मुख्यालय पर बैठा स्वास्थ्य विभाग का एक बाबू हर माह लाखों रूपये की अवैध वसूली करता है। इसके चलते यह लैब खुलेआम संचालित की जा रही हैं। अभी हाल ही में हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य महकमे को जारी आदेश में हिदायत देकर कहा था कि बिना पंजीकृत पैथालॉजी लैब को दो दिन के अंदर बंद कराई जाये। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने खानापूरी करते हुए जिला मुख्यालय पर एक लैब को सीज किया था और शेष को क्लीन चिट दी। अकेले पूरनपुर में ही दर्जनों की संख्या में बिना रजिस्टेशन वाली पैथालॉजी लैब संचालित की जा रही है। कई बार यह निजी लैब गलत रिपोर्ट को लेकर काफी चर्चाे में रहीं और भारी हंगामा भी हुआ। संबंधित अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने से लैब संचालक गरीब, असहाय लोगों को आर्थिक व शारीरिक नुकसान पहुंचा रहे है। पूरनपुर में ब्ल