सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

29.06.2019

प्रस्तावित जमीन पर नगर पालिका परिषद बनाएगी बारात घर व दुकानें नपा की सामान्य बैठक में कई प्रस्ताव पर लगी सहमति की मोहर, ई-रिक्शा चालकों से वसूल होगा टैक्स पूरनपुर-पीलीभीत। नगर पालिका बोर्ड की सामान्य बैठक अध्यक्ष प्रदीप कुमार लल्लन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में उपस्थित सभासदों ने बेबाकी से चर्चा की।  नपा बैठक में अतिक्रमण को लेकर ज्यादातर सभासद एकमत दिखायी दिये और अधिशासी अधिकारी मो0 हनीफ पर बरस पड़े, ईओ पर आरोप है कि नगर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण नहीं करते। मौके की नजाकत को समझते हुए ईओ मो0 हनीफ ने अतिक्रमण हटाओं अभियान की गेंद प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम के पाले में उछालते हुए स्पष्ट किया कि इस संबंध में जिलाधिकारी ने एक समिति का गठन किया है और उपजिलाधिकारी अध्यक्ष है व सीओ को अतिक्रमण हटाने के लिए नामित किया गया हैं। नगर पालिका की बैठक में अहम प्रस्ताव माधोटांडा रोड किनारे स्थित जमीन पर बारात घर व व्यवसायिक दुकानें निर्माण कराने का रहा। इसके साथ ही ई-रिक्शा चालकों पर टैक्स लगाने पर सहमित बनी। अभी तक नगर पालिका ई-रिक्शा वालों से कोई कर वसूल नहीं कर

28.06.2019

कलीनगर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई धरना दे रहे 21 लोगों पर दर्ज किया आपराधिक मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत। कलीनगर तहसील में भाकियू आन्दोलन कर रही है, इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए विगत 25 जून को भीम आर्मी के मुखिया चन्द्र शेखर आजाद ने कलीनगर पहुंचकर संबोधन किया था। धरना के 18 दिन पूरे हो रहे हैं। वहीं गुरूवार को तहसील प्रशासन ने चुपचुपाते धरना दे रहे 21 लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तहसीलदार आनन्द प्रकाश राय की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा थाना माधोटांडा में पंजीकृत कर लिया गया है, मुकदमें में जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र दद्दा व उसके सहयोगी पं0 चेतन्य देव मिश्रा सहित 21 लोगों को शामिल किया गया है, इससे हड़कम्प मचा हुआ हैं।   शुक्रवार को धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र दद्दा ने कहा कि प्रशासन लगातार माफियाओं को बचाने के प्रयास कर रहा है, माफियाओं के हौंसले बुलन्द हैं। तहसील प्रशासन ने पक्की सड़क से रामकोट गाँव को जाने वाली सड़क में मिट्टी डलवाकर ऊँचा करने के बजाय जेसीबी मशीन से खुदवा कर इतना नीचा करवा दिया है कि बरसात का पानी कच्चे मार्ग से ऊपर बहने लगेगा। बरसात में

27.06.2019

हिन्दू युवा वाहिनी की ब्लाक इकाई का किया गया गठन पूरनपुर-पीलीलीभीत। हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष ठाकुर मनीष सिंह के निर्देश पर पूरनपुर ब्लाक इकाई का गठन किया है। ब्लाक इकाई के गठन में मोहित वर्मा को ब्लाक अध्यक्ष, छोटेलाल को ब्लाक प्रभारी, रामकृपाल राठौर को सह प्रभारी, अभिषेक गुप्ता को ब्लाक संयाजक, राकेश पासवान को सहसंयोजक, अमन वाल्मीकी को उपाध्यक्ष, राहुल रस्तोगी को उपाध्यक्ष, राजीव वर्मा को उपाध्यक्ष, रोहित कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष, अमित कमार को संगठन मंत्री, प्रदीप राज इन्दर को महामंत्री, रोहित गुप्ता को ब्लाक मंत्री, अमित कुमार को मंत्री, मनोज कुमार को मंत्री, राकेश कुमार गुप्ता को मीडिया प्रभारी, आकाश कुमार को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यालय पर ब्लाक अध्यक्ष मोहित वर्मा सहित ब्लाक टीम के सभी सदस्यों को नगर अध्यक्ष विष्णु वर्मा ने मनोनय पत्र वितरित किया। -------------------------------------- धार्मिक स्थल पर निर्माण कार्य कराने की मांग  पूरनपुर-पीलीभीत। हिन्दु युवा वाहिनी नगरध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मंदि

26.06.2019

एमओआईसी ने सफाई कर्मी के खिलाफ दी तहरीर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही उठापटक के बीच स्वास्थ्य कर्मी एवं अधिकारी आमने-सामने  पूरनपुर-पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में शिकायतों के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारी ही आमने सामने आ चुके हैं, इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही है। 2 दिन पूर्व एक शिकायत के संदर्भ में बयान दर्ज कराने आए पीलीभीत के युवक ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर गंभीर आरोप थे। इस प्रकरण की जांच करने पहुंचे एसीएमओ के साथ अस्पताल में एक सफाईकर्मी ने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज कर दी। मीटिंग के दौरान सफाई कर्मचारी के हंगामे से अफरा तफरी मच गई और आनन-फानन में जांच अधिकारी अस्पताल से चलते बने। हालांकि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ छत्रपाल सिंह इस अनुशासनहीनता पर कार्यवाही करते हुए सफाई कर्मचारी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की पैरवी की है। ---------------------------------- झारखंड में हुए मॉब लिचिंग के मामले में कार्रवाई की मांग पूरनपुर-पीलीभीत। देश में बढ़ती मॉब लिचिंग की घटनाओं एवं बढ़ती अराजकत

25.06.2019

कलीनगर मेंं संचालित धरने में जान फूंकने पहुंचे रावण पूरनपुर-पीलीभीत। कलीनगर में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने में उस समय भूचाल आ गया जब भीम आर्मी के मुखिया चन्द्र शेखर आजाद उर्फ रावण ने दस्तक दी, पुलिस प्रशासन के अलावा सैकड़ो लोग सिर्फ रावण को सुनने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे। किसान आंदोलन तहसील कलीनगर के गांव लैहारी में वशे सैकड़ो बंगाली समाज के लोगों के लिए मताधिकार एवं जमीनी पट्टो की मांग कर रहा है, दो दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र दद्दा व उनके सहयोगी चेतन्य देव मिश्रा पर गंभीर आरोप लगे थे। उसके अगले दिन भीम आर्मी के मुखिया चन्द्र शेखर आजाद उर्फ रावण ने कलीनगर में दस्तक दे दी। इससे प्रशासन अलर्ट हुआ और कलीनगर में चल रहे धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। पूरनपुर के ज्यादातर अधिकारी भी कलीनगर में ही नजर आये। मामले को तूल पकड़ता देख एसडीएम कलीनगर जंग बहादुर यादव ने 15 दिन के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, फिलहाल किसान यूनियन धरना जारी रखेगा। भारतीय किसान यूनियन के धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी जंग बहादुर यादव, तहसीलदार आनन्द

24.06.2019

अब पूरनपुर की बहू ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब @रामनरेश शर्मा पूरनपुर-पीलीभीत। मुंबई में आयोजित आईएम पावर फुल संस्थान के कंपटीशन में पूरनपुर की बहू ने मिसेज इंडिया 2019 का खिताब जीत कर पूरनपुर का नाम रोशन किया है, यह कार्यक्रम विगत 20 जून को मुंबई में आयोजित किया गया था। अभी हाल ही में पूरनपुर की हिना खान ने ग्लैमर की दुनिया में अपना नाम दर्ज कराते हुए पूरनपुर को एक नई पहचान से नवाजा था। हिना खान पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज निवासी शरीफ खान की पुत्री है और बेहद मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी आज वह विज्ञापन एवं सीरियल में काम करके अच्छी पोजीशन पर है। इधर, ब्लॉक रोड पर स्थित पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले चिकित्सक डॉक्टर राजेन्द्र कुमार पांडे की पुत्रवधू अंजू गौनिया पांडे पत्नी कपिल पांडे ने मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में मिसेज इंडिया 2019 का खिताब जीतकर इतिहास रचा है। वे पेशे से प्रोफेशन हैं और उनकी 07 साल की बेटी मेहल पांडे है पति कपिल पांडे एक कंपनी में जनरल मैनेजर की जॉब करते हैं। आई एम पावरफुल मिसेज इंडिया 2019 के कार्यक्रम में देश भर से तमाम महिलाएं शामिल हुई थी। मिस

23.06.2019

गोमती नदी का पुल अधूरा बनाए जाने से ग्रामीणों में रोष पूरनपुर-पीलीभीत। निर्माणाधीन कलीनगर मार्ग पर पहले से जर्जर गोमती नदी का पुल आधा अधूरा बनाए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। दो तहसीलों को जोड़ने वाला पूरनपुर-कलीनगर मार्ग करीब साढ़े बारह किलोमीटर लम्बा है। इसमें हॉटमिक्स मार्ग निर्माण के लिए करीब 19.45 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। कार्यदायी संस्था करीब साढ़े 5 माह से हॉटमिक्स निर्माण कार्य किया जा रहा है। मार्ग के निर्माण के साथ-साथ पुलियों व पुलों का भी निर्माण चल रहा है। लेकिन कार्यदायी संस्था पुलियों व पुलों के निर्माण में अनदेखी कर रहें है। गांव नवदिया धनेश के पास मार्ग पर कई वर्षो पुराना तीन स्लीपों वाला गोमती नदी का पुल है जो पहले से जर्जर होने के चलते कई बार क्षतिग्रस्त भी हो चुका है। लेकिन कार्यदायी संस्था ने तीन स्लीपों वाले पुल को एक स्लीप वाले पुल का नया लिंटर डाला गया है और दो पुराने स्लीपों को मार्ग के दोनों ओर 50-50 सेंटीमीटर बढ़ाकर उस पर पैराफिट करने की तैयारी की जा रही है। इससे गोमती नदी का तीन स्लीपों वाला पुराना पुल नया दिख सके। इसके अलावा गांव अमरैयाकलां की म

22.06.2019

नोडल अधिकारी व विधायक ने जल संरक्षण कार्यक्रम में किया श्रमदान डीएम सहित मुख्स विकास अधिकारी ने पौधा रोपण कर जल संरक्षण को दिलाई शपथ पूरनपुर-पीलीभीत। शनिवार को विकास खण्ड पूरनपुर में जल संरक्षण के अंर्तगत तालाब खुदाई का कार्य शुरू किया गया, कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आये नोडल अधिकारी, आयुक्त बरेली मण्डल एवं जिलाधिकारी ने श्रमदान किया। जल संरक्षण को आयोजित कार्यक्रम में श्रमदान करने से विधायक बाबूराम पासवान भी पीछे नहीं रहे उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुबे के साथ ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र पढ़कर सुनाया और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। प्रदेश भर में मनरेगा के अंर्तगत होने वाले विकास कार्यों के माध्यम से जल संरक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में गांव के सरपंच को खत लिखकर पर्यावरण संतुलन व जल संरक्षण की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को देकर तालाब, पोखर के उत्थान के साथ वृक्षा रोपण पर बल दिया है। पौधा रोपण व जल संरक्षण के कार्यक्रम को धरातल पर सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए है। कार्यक्रम के

21.06.2019

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरनपुर में हजारों ने किया योगाभ्यास पूरनपुर-पीलीभीत। सनातन धर्म इण्टर कालेज में पंतजलि योग समिति के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का भव्य कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में शामिल हजारों लोगों ने मिलकर योगाभ्यास किया। अतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी चन्द्रभानू सिंह, क्षेत्राधिकारी कमल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुबे, चिकित्साधिकारी डा0 अमित गुप्ता, भाजपा लोकसभा अधिकारी पूरनलाल लोधी, रजनीश पाण्डेय, हर्षित काशी, अन्नतराम पालिया व्यावस्थापक गौशाला, डा0 तेजबहादुर सिंह, आदित्य मोहन वीरू, अनुराग मिश्रा, राजेश्वर मिश्रा, निश्चल पाण्डेय तहसील प्रभारी, हेमलता वर्मा, विष्णु वर्मा, अमन वर्मा, डा0 पल्लवी, प्रधानाध्यापक नरेशचन्द्र शुक्ला, डा0 सत्यपाल शर्मा प्रभारी भारत स्वाभिमान योजना, चैतन्य देव मिश्रा, मोहन सिंह जिला संगठन सचिव पतंजलि, विकास त्रिवेदी, अंशु गुप्ता आदि लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ योगाभ्यास किया। योगाचार्य कु0 रजनी वर्मा, योगाचार्य ब्रजेश योगी व अरूण योगी ने