सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एसडीएम ने मंडी पहुंचकर हाथों हाथ बिकवाया किसान का धान

एसडीएम ने मंडी पहुंचकर हाथों हाथ बिकवाया किसान का धान धान बिकते ही किसान के चेहरे पर आयी चमक. बोला आप मण्डी नहीं आते साहब! तो धान नहीं तुलता पूरनपुर.पीलीभीत।   अधिकारी कुर्सी का मोह छोड़कर जमीनी स्तर पर काम करें तो नतीजे सुखद ही होंगे। इसकी मिसाल गुरूवार को मण्डी पूरनपुर में देखने को मिली। एक किसान जो कई दिन से धान देकर लौट रहा था पलक छपकते ही उसका धान अच्छे मूल्य में बिक्री हो गया। एसडीएम मण्डी पहुंचे और क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इससे मण्डी में हड़कम्प मचा रहा और कई किसानों का भला हो गया। धान खरीद को लेकर तीखी आलोचना का सामना कर रहे अधिकारी आखिरकार मण्डी की ओर पहुंच ही गए। उपजिलाधिकारा चन्द्रभानु सिंह व मण्डी सचिव फतेहचन्द्र गंगवार ने मण्डी में लगे क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और आढितों को बुलाकर मौके पर मौजूद किसानां का धान हाथों हाथ बिक्री करा दिया। इससे बाद किसानों ने एसडीएम को धन्यवाद भी कहा और बोले साहब! आप नहीं आते तो धान खरीद नहीं होती। एसडीएम के मण्डी पहुंचने की खबर पर कई राइस मिलर्स भी पीछे पीछे पहुंच गए और बोली में भाग लिया। उपजिलाधिकारी चन्द्रभान

एसडीएम ने मण्डी में खड़े खड़े बिकवाया किसान का धान

एसडीएम ने मण्डी में खड़े खड़े बिकवाया किसान का धान धान बिकते ही किसान के चेहरे पर आयी चमक. बोला आप मण्डी नहीं आते साहब! तो धान नहीं तुलता पूरनपुर.पीलीभीत। अधिकारी कुर्सी का मोह छोड़कर जमीनी स्तर पर काम करें तो नतीजे सुखद ही होंगे। इसकी मिसाल गुरूवार को मण्डी पूरनपुर में देखने को मिली। एक किसान जो कई दिन से धान देकर लौट रहा था पलक छपकते ही उसका धान अच्छे मूल्य में बिक्री हो गया। एसडीएम मण्डी पहुंचे और क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इससे मण्डी में हड़कम्प मचा रहा और कई किसानों का भला हो गया। धान खरीद को लेकर तीखी आलोचना का सामना कर रहे अधिकारी आखिरकार मण्डी की ओर पहुंच ही गए। उपजिलाधिकारा चन्द्रभानु सिंह व मण्डी सचिव फतेहचन्द्र गंगवार ने मण्डी में लगे क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और आढितों को बुलाकर मौके पर मौजूद किसानां का धान हाथों हाथ बिक्री करा दिया। इससे बाद किसानों ने एसडीएम को धन्यवाद भी कहा और बोले साहब! आप नहीं आते तो धान खरीद नहीं होती। एसडीएम के मण्डी पहुंचने की खबर पर कई राइस मिलर्स भी पीछे पीछे पहुंच गए और बोली में भाग लिया। उपजिलाधिकारी चन्द्रभानु सिंह

सीमा पर विदेशी मदिरा सहित एक शराब तस्कर को पुलिस ने दबोचा

सीमा पर विदेशी मदिरा सहित एक शराब तस्कर को पुलिस ने दबोचा हजारा-पीलीभीत।  नेपाल सीमा पर शराब की तस्करी को धरपकड़ के तहत हजारा पुलिस ने विदेशी मदिरा सहित एक शराब तस्कर को धर दबोचा है।   इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना हजारा के थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि अवैध रूप से कच्ची शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। बीती देर शाम चंदिया हजारा पुलिस चौकी के एचसीपी उमेश सिंह, कांस्टेबल रणंजय सिंह, राजकुमार सिंह देर शाम चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि उसी दरमियान एक ग्रामीण को आते देखा जिसे रोककर तलाशी लिया तो उसके पास से नेपाल निर्मित शराब के 45 पव्वा शीशी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी ख्यालीराम निवासी लईया टंडोला कोतवाली पूरनपुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। -------------------------------------------

पूरनपुर से बाइक चोरी करके भाग रहे ऑटो लिफ्टर की दुर्घटना में मौत, बाइक बरामद

पूरनपुर से बाइक चोरी करके भाग रहे ऑटो लिफ्टर की दुर्घटना में मौत, बाइक बरामद पलिया पुलिस की तफ्तीश में खुलासा, नेपाल में बेचीं जा रही चोरी की बाइकें पूरनपुर पुलिस ने दबोचा दूसरा बाइक चोर पूरनपुर-पीलीभीत।  भारत से चोरी की गईं बाइकों को खुलेआम नेपाल में बिक्री किया जा रहा है, खुली सीमा होने के चलते ऑटो लिफ्टरों का धंधा खूब चल निकाला है। पलिया पुलिस की तफ्तीश में मिले सुराग से पूरनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की बाइक बिक्री को जाते समय एक ऑटो लिफ्टर की दुर्घटना में मौत हो गई और दूसरा पूरनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। केस की प्राथमिक जांच पड़ताल में चोरी की बाइकों को नेपाल में बिक्री करने का खुलासा हुआ हैं। पूरनपुर से आए दिन बाइक चोरी होना आम बात हो गई है, घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को पलक झपकते चोरी कर लिया जाता है। ऑटो लिफ्टर पुलिस के लिए सिर दर्द बनते जा रहे है। इस दौरान पलिया पुलिस ने पूरनपुर पुलिस से संपर्क साधा और बाइक चोरी करने वाला धर लिया गया। पूरनपुर में रहकर बाइकों को चोरी करके नेपाल में बिक्री करने का धंधा खूब चल रहा था। पलिया का ऑटो लिफ्टर गैंग पूरनपुर में सक्रिय

भैय्यादूज खिलाकर लौट रही दरोगा की पत्नी दुर्घटना में घायल

भैय्यादूज खिलाकर लौट रही दरोगा की पत्नी दुर्घटना में घायल पूरनपुर-पीलीभीत।  भैय्यादूज खिलाकर लौट रही दरोगा की पत्नी बच्चों के साथ दुर्घटना का शिकार हो गयी। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया और उसके बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस चौकी घुंघचिहाई क्षेत्र के गांव भैसासुर निवासी दरोगा राजपाल की पत्नी वीरामती मायके से भैयादूज खिलाकर लौट रही थी। माधोटांडा-पीलीभीत हाइवे पर मण्डी के पास एक वाहन की चपेट में आने से घायल हो गईं। उसके साथ सविता 22 व रजनीश 25 भी बाइक पर सवार थे। बाइक रजनीश चला रहा था जोकि महिला का देवर बताया जा रहा है और सविता पुत्री है। उपनिरीक्षक राजपाल वर्तमान में लखनऊ में तैनात है। वीरामती 40 मायके गुहाय थाना क्षेत्र माधोटांडा से लौटकर ससुराल भैसासुर जा रहीं थीं। इस बीच पूरनपुर मण्डी के पास हादसे में घायल हो गईं। बाइक रजनीश को काफी चोटे लगी होने के चलते पीलीभीत रेफर किया हैं। ------------------------------------

हाथियों ने तबाह कर दी पिपरा में किसानों की गन्ने की फसल

हाथियों ने तबाह कर दी पिपरा में किसानों की गन्ने की फसल पूरनपुर-पीलीभीत।  बाघ के बाद अब किसानों के लिए हाथी परेशानी का सबब बन चुके है, आये दिन पूरे झुन्ड के झुन्ड किसानों की फसल को बर्बाद करके निकल जाते है। फसल सुरक्षा की दृष्टि से लगाये तार को पल भर में रौदकर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे है। हाथी फारेस्ट विभाग के लिए भी सिर दर्द बने हुए हैं। रात के अंधेरे में फसलों के मैदान तबाह हो रहे हैं।    पीटीआर की जद में कृषि करने वालों को बाघ निवाला बना रहे थे। दूसरी ओर हाथी किसानों की फसले नष्ट करने में लग गए है। इस बिकट समस्या का कोई निदान न होने से कृषक भारी परेशानी में हैं। बताया जाता है कि नेपाल में वनाक्षेत्र कम होने से हाथियों के झुन्ड भारतीय सीमावर्ती जंगल में प्रवेश कर गए है और रात्रि के दौरान गन्ने की फसल पर टूट रहे हैं। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों के पास इस समस्या का कोई निदान न होना बताया जा रहा है। किसानों की मेहनत व कर्ज लेकर तैयार की फसल पर हाथी तबाही मचा रहे है और संबंधित अधिकारी किसानों से बचते नजर आने लगे हैं। 94वें पिपरा मुजप्ता व सुल्तानपुर में हाथियों ने जमकर

गन्दगी से पटी नालियों से संक्रामक बीमारियां फैसले की आशंका

गन्दगी से पटी नालियों से संक्रामक बीमारियां फैसले की आशंका पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्राम पंचायत शेरपुर कलां की नालियों में पटी गंदगी पटी पड़ी है, गंदगी से बीमारियों को दावत दे रही है। क्षेत्र में इस समय वायरल फीवर का प्रकोप है। गांव शेरपुर कलां में सबसे अधिक लोग वायरल की चपेट में हैं। अधिकांश घरों में दो -चार मरीज पड़े हैं।  गांव में संक्रामक फैलने की संभावना के चलते दहशत है और अधिकांश नालियों में गंदगी भरी पड़ी है। कूड़ा से नालियां चोक हैं। गंदा पानी बह रहा है। गंदगी में मच्छर पनप रहे है। बड़े पैमाने पर लोग बीमारी से ग्रस्त होने का अनुमान है। गांव में जगह जगह कूड़े के ढेर भी दिखाई दिए हैं जो संक्रामक रोगों को दावत दे रहे हैं। सफाई व्यवस्था पर सरकार काफी खर्च कर रही है। इसके बाद भी गांवों से गंदगी दूर नहीं हो सकी। मुख्य सड़कों पर ही सफाई दर्शाकर बाकी अंदर गांव में नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं। मच्छर मारने के लिए दवा के छिड़काव में खानापूर्ति की गई। शेरपुर कलां के ग्राम पंचायत अधिकारी गांव नही पहुंचते है, इससे पूरी तरह सफाई नहीं होती है। सचिव की नियुक्ति होने के बाद भी गांव को अनदेखा कर रहे ह

ओवर लोड ट्राले की चपेट में आये छात्र की दर्दनाक मौत

ओवर लोड ट्राले की चपेट में आये छात्र की दर्दनाक मौत पूरनपुर-पीलीभीत।  धान लेकर सड़क पर फर्राटा भर रहे ओवर लोड ट्राले की चपेट में आकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। छात्र पूरनपुर के एक कॉलेज में साईकिल से जा रहा था। खमरिया लिंग रोड पर जसवंती राइसमिल के आगे दुर्घटना का शिकार हो गया। घायल छात्र को पूरनपुर स्वास्थ्य केन्द्र लाने के बाद पीलीभीत रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में छात्र ने परिजनों की गोद में आखिरी सांस ली। मौत के साथ ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे और गांव में सन्नाटा सा पसर गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी ग्रामीण रामआसरे का 12 वर्षीय पुत्र कल्लू उर्फ धु्रव नगर के पंचमदास इण्टर कॉलेज का छात्र था। बुधवार को कल्लू उर्फ धु्रव गांव से स्कूल के लिए साईकिल से निकाला था और करीब आधा किसी दूरी पर सामने से आ रहे टै्रक्टर संख्या यूपी 31 जेड 8920 की चपेट में आ गया। टै्रक्टर चालक ने दो बड़े ट्राले जोड़ रखे थे जोकि दुर्घटना के सबब बने। छात्र को घायल अवस्था में सीएचसी के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे तत्काल पीलीभीत रेफर कर दिया। छात्र धु्

शेरपुर कलां में लगा विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कैंप

शेरपुर कलां में लगा विधिक साक्षरता शिविर एवं जागरूकता कैंप  पूरनपुर-पीलीभीत। ग्राम पंचायत शेरपुर कलां में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय में न्यायालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मैं विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। विधिक शिविर को संबोधित करते हुए प्रधान पति हाजी रियाजत खान ने 14 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी और छोटे-छोटे मुकदमे लोक अदालत के माध्यम से समाप्त करने कि अपील की। पीलीभीत से आए पैरा लीगल वॉलिंटियर सचिन पांडे ने गांव वालों को बैंक ऋण, बिजली बिल जमीनी विवाद के निदान को जानकारी प्रदान की। कैंप में प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खां, कानूनगो श्रीनिवास, लेखपाल कपिल, सलमान खान, अच्छन शाह, मौलाना अजमल खान, नदीम हसन खान, रिजवान बेग, समी अंसारी, जरूरदीन खां, शाहरुख बेग, हाज़ी महफूज खां, नसीमुद्दीन, शमशीद, असलम शाह आदि लोग मौजूद रहे। ------------------------------------    

एसपी साहब! 3 साल से जमा अंडर पोस्टिंग है सिपाही

एसपी साहब! 3 साल से जमा अंडर पोस्टिंग है सिपाही पूरनपुर-पीलीभीत। कोतवाली में कई वर्षों से तैनात सिपाही ट्रांसफर होने के बावजूद भी अंगद के पैर जमाए हुए हैं, बताया जाता है कि विभागीय अधिकारियों से साठगांठ कर कोतवाली पूरनपुर में तैनात है। मैजिक अण्डा व ईको गाड़ी, भूसी भरे ओवर लोडिंग ट्रक व लकड़ी कटान, सट्टा एवं  चरस सप्लायर से साठगांठ कर रहे मोटी कमाई करने में माहिर हैं। पुलिस विभाग में चर्चा यहां तक है कि संबंधित पुलिस कर्मी इंचार्ज को कमाई का  हिस्सा देकर कृपा का पात्र बना हुआ है। लगातार काफी समय से तैनात सिपाही ने क्षेत्र में दबदबा बना रखा है और इसके चलते ही  पेशेवर लोगों से झूठी तहरीर दिलवा कर अवैध वसूली करने में व्यस्त है। धन वसूली करते ही सांठगांठ कर मामले को कोतवाली के बाहर ही रफा-दफा करवा देता हैं, सिपाही को लेकर यह चर्चा आम है कि कई बार ट्रांसफर होने के बावजूद भी साठगांठ की बदौलत कोतवाली पूरनपुर में जमा हुआ है। फिलहाल सिपाही पर पुलिस विभाग के अधिकारी कृपा बनाए हुए हैं। ---------------------------------------------------------------

सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की दर्दनाक मौत

सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की दर्दनाक मौत पूरनपुर-पीलीभीत।  खुटार से लौट रहे एक वृद्ध की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उन्हें गहलुइया मोड़ पर एक अज्ञात वाहन रौदता गुजर गया। घायल अवस्था में साधू को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद पीलीभीत रेफर कर किया। रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव बिलहरी के रहने वाले साधू महेश चन्द्र मिश्रा खुटार देवकली आश्रम गए हुए थे। मंगलवार को टैम्पू से लौटकर गांव को आ रहे थे। खुटार हाइवे पर उतने के दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। इसके बाद एम्बुलेंस से उनको सीएचसी में लाकर प्राथमिक उपचार किया गया। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिये गए। बताया जाता है गजरौला क्रास करते ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद काफी देर से एम्बुलेंस पहुंची थी। लोगों की माने तो सही समय पर उपचार मिलता तो महेश चन्द्र मिश्रा की जान बच सकती थी। हादसे में मौत होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हैं। -----------------------------------------

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, केस दर्ज

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, केस दर्ज पूरनपुर-पीलीभीत।  एक युवती से कई बरस तक शादी का झांसा देकर युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा और बाद में निकाह करने से इनकार कर दिया। मामला परिजनों तक पहुंचा तो युवती को जलील किया गया और अपमानित करके भगा दिया। इसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित युवक व उसके परिजनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैं। नगर के मोहल्ला रजागंज निवासी युवक रेहान का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि रेहान युवती से लगातार निकाह करने की वादा करके उसका शोषण करता रहा और जब बाद शादी को आयी तो आरोपित युवक मुकर गया। इसके बाद मामला मोहल्ले में चर्चा का विषय बना और शादी के लिए दबाव बनाया गया। लेकिन युवक व उसके परिजन किसी कीमत पर शादी करने को राजी नहीं हुए। युवती के इसके बाद आरोपित रेहान, ताज मोहम्मद, जीशान, अरमान व शाजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस कार्रवाई के साथ ही मोहल्ले में हड़कम्प मचा हुआ हैं। ---------------------------------------

भैय्या की सलामती को बहनों ने व्रत रखकर की दीर्घायु की कामना

भैय्या की सलामती को बहनों ने व्रत रखकर की दीर्घायु की कामना पूरनपुर-पीलीभीत।  शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को भैयादूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। दो तहसीलों का संयुक्त पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा कोई वाहन न चलाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।       भैयादूज के पावन पर्व पर बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर एवमं गोला (नारियल) आदि भेंट कर मिठाई खिलाई। तथा भाइयों ने बहनों को दक्षिणा  भेंट की। इस पावन मौके पर क्षेत्र के कई मार्गों पर काफी चहल-पहल रही। इसके अलावा पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा कोई वाहन की व्यवस्था न करने से राहगीरों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। कई राहगीरों ने मार्ग पर वाहन की कोई व्यवस्था न होने से पैदल यात्रा का ही सहारा लिया। जबकि इस मार्ग पर गांव खाता, सुखदासपुर, अमरैयाकलां,  गौटिया, तकियादीनारपुर, नवदियाधनेश, रम्पुराफकीरे, सबलपुर, ककरौआ, देवीपुर, चित्तरपुर, करलिया, दोदपुर, केशरपुर, भीमपुर नौगजा तथा तहसील कलीनगर क्षेत्र के दर्जनों गांवों का आवागमन रहता है। ऐसा लगता है कि संबधित अधिकारियों ने कलीनगर रूट डग्ग

आश्रय विहीन गरीबों के घर किया दीप दान

आश्रय विहीन गरीबों के घर किया दीप दान पूरनपुर-पीलीभीत। आश्रय हीन लोगों के घर रोशन करने के लिए नेकी कार्यकर्ताओं ने विशेष कार्यक्रम के अंर्तगत गरीबों को दीप दान किये। सोशल वर्क करने वाली संस्था नेकी की दीवार ने युवाओं के जहन में जगह बना ली है, एक आवाज पर दर्जनों युवा अपने प्रतिष्ठान छोड़कर गरीबों की सेवा के लिए खड़े हो जाते हैं। दीपावली के मौके पर नेकी की दीवार के सदस्यों ने गरीबां के घर रोशन करने को सरसों ऑयल व दीप वत्ती दान कीं। सड़क किनारे रह रहे निराश्रित लोगों को यह किट पूरी तरह निशुल्क प्रदान की गई। झोपड़ी व टाट फाट्टो में रह रहे गरीबों से मुंह फेरने वाले नेता व अधिकारियों के लिए संस्था ने आईना दिखाने का काम किया। इस काम के लिए पहले ऐसे गरीब परिवारों को चिहिन्त किया गया जो वर्षों से पूरनपुर के आस-पास तिरपाल आदि में रहकर गुजर वसर कर रहे है उसके बाद टीम वर्क में दीप दान की किट संबंधित परिवार को उपलब्ध कराई गई। एक छोटी सी पहल ने गरीब बच्चों ही नहीं बड़े बुर्जुगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। इसके साथ ही सीएचसी में भर्ती मरीज- तीमारदारों का दुख बांटते हुए सामुदायिक स्व

पत्नी को वैवाहिक सुख से महरूम रखने वाले शिक्षक पर जिलाधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा

पत्नी को वैवाहिक सुख से महरूम रखने वाले शिक्षक पर जिलाधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत। एक सरकारी शिक्षक पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाकर महिला आयोग सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की थी। शिकायती पत्र पर शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू की गई और मामला सही पाए जाने पर महिला थाने में गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है। पूरनपुर क्षेत्र के गांव फतेहपुर में तैनात शिक्षक पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र प्रेषित किए थे। विवाहिता ने शिकायती पत्रों के माध्यम से अधिकारियों को बताया था कि उसका पति चरित्रहीन है और कोचिंग पढ़ने आ रही छात्राओं से अवैध संबंध है। इतना ही नहीं पत्नी के रहते हुए भी अध्यापक चोरी छुपे अपनी शिष्या के साथ सैर सपाटे को अक्सर निकल जाया करता है। पीड़ित विवाहिता ने वैवाहिक जीवन की दुहाई देते हुए अधिकारियों से पत्राचार करते हुए शिक्षक सहित 5 लोगों पर जान माल का खतरा बताते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। महिला उत्पीड़न को देखते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आरोपित शिक्षक के

अजगर की दहशत व बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में मची खलबली

अजगर की दहशत व बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में मची खलबली हजारा-पीलीभीत। उत्तर लखीमपुर खीरी वन प्रभाग संपूर्णानगर वन रेंज एंव हजारा थाना के निकट कबीरगंज बीट के जंगल अशोकनगर में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में खलबली मची हुई है, पशुपालक पशुओं के लिए खेतों में चारा लेने जाने से भी कतरा रहे हैं। इतना ही नहीं राहुल नगर नौकाघाट का रास्ता भी इसी जंगल से होकर निकलता है। पूरनपुर पीलीभीत जाने वाले ट्रांस क्षेत्र के लोगों में भी आवागमन में खतरा को लेकर भय व्याप्त है।          संपूर्णानगर वन रेंज के वन दारोगा  ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव ने बताया है कि अशोकनगर जंगल और सुतिया नाला के पुल सहित खेतों के आसपास और जंगल में बाघ की चहलकदमी देखी गई है। ग्रामीणों को आगाह किया गया है कि सावधानी बरतें और झुंड के साथ ही पशुओं के लिए चारा आदि लेने जाएं। उधर, उत्तर लखीमपुर खीरी वन प्रभाग संपूर्णानगर वन रेंज के अंतर्गत लखीमपुर खीरी व पीलीभीत परिक्षेत्र की किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर के परिसर में एक विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जिसपर वन दारोगा ज्ञानेंद्र

दीप महोत्सव पर रोशन हुए ग्रामीण आंचल व शहर

दीप महोत्सव पर रोशन हुए ग्रामीण आंचल व शहर ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्रामीण आंचल से लेकर शहरी आबादी में दीपावली पर्व की धूम रही, लोगों ने शाम को दीप प्रज्वलित कर माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश जी का पूजन किया। घरों के अंदर मिट्टी दीप जलाकर प्रकाश पर्व मनाया गया। दीपावली पर्व पर बच्चों एवं बड़ों ने पटाखे फोड़े और आतिशबाजी का आनन्द लिया। महिलाओं ने पूड़ी-पकवान बनाए। पर्व पर एक दूसरों को शुभकामनाएं दी गई। उधर, ग्रामीण क्षेत्र में गोवर्धन पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को घरों में गाय के गोबर से महिलाओं ने गोवर्धन की प्रतिमा बनाई। इसके बाद महिलाओं ने व्रत रखकर विधि-विधान से गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की गई। कई जगह घरों में भजन कीर्तन भी किए गए और परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। बच्चों ने गोवर्धन पर्व पर भी पटाखे चलाए। क्षेत्र के गांव खाता, अमरैयाकलां, सुखदासपुर, रघुनाथपुर, देवीपुर, महादिया, रम्पुराफकीरे, नवदियाधनेश, सबलपुर, तकियादीनारपुर, नवदियाटोडरपुर आदि कई गांवों में गोवर्धन पूजा धूमधाम से की गई। ------------

पूर्वांचल की तर्ज पर नेपाल सीमा पर भी छठ पूजा की शुरू हुई तैयारी

पूर्वांचल की तर्ज पर नेपाल सीमा पर भी छठ पूजा की शुरू हुई तैयारी हजारा-पीलीभीत।  पूर्वांचल में विशेष रूप से बिहार में मनाए जाने त्योहारों में शामिल छठ पूजा की तैयारी तराई के नेपाल बॉर्डर पर भी शुरू हो गई है। छठ बेदी की साफ सफाई के साथ छठ पूजा की छठा भी नेपाल सीमा पर बिखरने को आतुर हो उठी है।    पूर्वांचल में मनाए जाने वाला छठ पूजा की धूम हजारा क्षेत्र सहित समूचे नेपाल बॉर्डर पर भी देखने को मिलता है। हजारा थाना क्षेत्र के 17 ग्राम पंचायतों में लगभग अधिकतर गांव में पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं, हजारों की संख्या में पूर्वांचल के लोग इस छठ पूजा में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। छठ पूजा के दौरान व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर पुत्र, पति, परिजनों की दीर्घायु, सलामती, खुशहाली के लिए यह कठोर व्रत करती हैं। खास बात यह है कि इस छठ पूजा पर्व में डूबते सूर्य को भी अर्घ्य देकर पूजन किया जाता है, तत्पश्चात उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे के कठोर व्रत का पारण होता है। छठ पूजा दीपावली के ठीक छठवें दिन मनाया जाता है। इस दौरान शारदा नदी के तट, पोखर, तालाब, नाला के किनारे सीमें

हजारा में सक्रिय हुए पशु चोर गिरोह, पुलिस को नहीं खबर

हजारा में सक्रिय हुए पशु चोर गिरोह, पुलिस को नहीं खबर हजारा-पीलीभीत।  ट्रांस शारदा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से मवेशियों की चोरी की वारदातें बढ़ गई है।     थाना क्षेत्र के गांव भुरजूनियां फार्म के निवासी गुरदयाल सिंह की रात को एक भैंस व पड़ोसी रामराज की एक पड़िया रात को चोर घर से खोल ले गये है। गुरदयाल सिंह ने बताया कि मवेशियों को चारा डालने के लिए गये तो भैंस को न पाकर उसके होश उड़ गये। काफी तलाशने के बावजूद भी पता नहीं चल सका है। क्षेत्र में भैंस चोर गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। क्षेत्र में कहीं न कहीं भैंस चोरी की वारदातें हो रही है। पहले भी थाना क्षेत्र के ही गांव श्रीनगर निवासी एक ग्रामीण की भी चार भैंस चोरी हो गई थी। पीड़ित ग्रामीण ने हजारा थाने मे तहरीर दिया था मगर पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नही कर सकी है। पड़ोसी जिला लखीमपुर खीरी के थाना सम्पूर्णा नगर क्षेत्र के अन्तर्गत गांव पैड़िया निवासी हरपिन्दर सिंह की जानवरां को भी चोर रात के अंधेरे में पशुशाला से खोलकर गये थे। काफी खोजबीन के बाद हजारा थाना क्षेत्र के गांव सिंघाङा उर्फ टाटरगंज से मिली थी। चोरी की वारदातें बढ़

पटाखे की चिंगारी से जलकर राख हुआ छप्पर पोश घर

पटाखे की चिंगारी से जलकर राख हुआ छप्पर पोश घर                                                                                      राजकुमार राठौर पूरनपुर-पीलीभीत। बीती रात एक पटाखे से निकली चिंगारी ने गरीब के आशियानें को राख कर दिया, आग लगने से हड़कम्प मच गया। लेकिन अनाज व घरेलू सामान को बचाया नहीं जा सका। नगर से सटे गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर में बीती रात दीपावली की खुशी में पटाखे दगाये जा रहे थे। इस दौरान किसी तरह की एक चिंगारी ने गरीब के घर को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीण छेदा लाल का पुत्र अजय कुमार बीवी बच्चों के साथ अलग छप्पर पोश घर में रहता है। फेरी करके परिवार का खर्चा चला रहा था अचानक रात में उसके छप्पर पर पटाखे की चिंगारी गिर गई और देखते ही देखते पूरा छप्पर जलने लगा। मोहल्ले वालों ने बड़ी मुश्किल सें आग पर काबू पाया। घर मे रखा खाने का सामान विस्तार चारपाई कुछ पैसे रखे थे। वह जलकर राख हो गये। आग से करीब पचास हजार का नुकसान होना बताया जा रहा। गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। अजय वर्मा की दीपावली में परिवार की खुशियां मातम में बदल चुकीं हैं। आग की सूच

रंगगोली प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदूषण मुक्त दीपावली बनाने का संदेश दिया

विद्यालय की छात्राओं ने दीप उत्सव पर बनाई मनमोहक रंगगोली पूरनपुर-पीलीभीत।  94वें गांव जोगराजपुर में स्थित विद्यालय की छात्राओं ने दीप उत्सव पर रंगगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए सुन्दर रंग गोली बनाकर सबका मन मोह लिया। रंगगोली प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदूषण मुक्त दीपावली बनाने का संदेश दिया गया। पंडित करुणा शंकर कृष्णा देवी एजुकेशनल एकेडमी में छात्राओं ने शिक्षकों की देखरेख में हरित रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया गया और विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने छात्र-छात्राओं से आतिशबाजी का प्रयोग ना के बराबर करने का सुझाव दिया। पटाखे अभिभावकों की देखरेख में ही दगाने को कहा। इस मौके पर प्रदुम मिश्रा, रोहित शुक्ला, मुन्नालाल, आकांक्षा गुप्ता, पारुल जायसवाल, रजनी वर्मा, मुस्कान जायसवाल, नेहा सरोज, सरस्वती, नीतू मिश्रा सहित रामदेवी, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा गुप्ता व पारुल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया गया। -----------------------------------------

किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर उग्र आन्दोलन छेड़ने की चेतावनी

कृषकों पर हो रहे मुकदमों के विरोध में भाकियू ने दिया ज्ञापन पूरनपुर-पीलीभीत।  पराली जलाने पर अनगिनत किसानों पर मुकदमें हो रहे है, यह सिलसलि लगातार जारी है। इसको लेकर भाकियू ने तहसील परिसर में किसानों से संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक की और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। पूरनपुर व कलीनगर तहसील के किसानों पर पराली जलाने पर प्रशासनिक अधिकारी मुकदमा दर्ज करा रहे है, दर्जनों किसान पराली फूंक कर पुलिस की नजरों में अपराधी बने हुए है। मुकदमे दर्ज होने से किसानों में हड़कम्प मचा हुआ है। समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान तहसील परिसर में जुटे और विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए धान की सीधी खरीद, गन्ना का बकाया भुगतान कराने की मांग प्रमुखता से रखी गईं हैं। भाकियू नेता मंजीत सिंह ने डीएम वैभव श्रीवास्तव को संबोधित ज्ञापन नायब अनुराग सिंह की उपस्थिति में तहसीलदार आशुतोष कुमार को सौंपा है। किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर उग्र आन्दोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी गई हैं

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने किया रात्रि पैदल गस्त

त्योहारों  के मद्देनजर पुलिस ने किया रात्रि पैदल गस्त हजारा-पीलीभीत।  धनतेरस छोटी दिवाली, बङी दिवाली, भैया दूज, डाला छठ सहित त्योहारों के मद्देनजर इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना हजारा के थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक सुशील कुमार व मुख्य आरक्षी सोहन पाल सिंह, आरक्षी सत्येंद्र कुमार, रवि कुमार, सचिन कुमार, राकेश शर्मा आदि ने थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्द के अलावा सुरक्षा की भावना से संदिग्ध लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। अपराधियों पर पैनी निगाह रखने के उद्देश्य थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर रात्रि पैदल गश्त किया गया। इस दौरान संदिग्ध लोगों को रोककर जामा तलाशी सहित वाहनों आदि को भी चेक किया। उधर, हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि त्योहारों के मद्देनजर पूरे थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही है साथ ही संदिग्ध और सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। ------------------------------------

अधेड़ ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अधेड़ ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पूरनपुर-पीलीभीत। एक अधेड़ ग्रामीण ने बाग के एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। ग्रामीण की मौत से गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव रायपुर के बाहर एक बाग के पेड़ में एक अधेड़ ग्रामीण ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जाता है कि मृतक इशामुल्ला गोरा गांव का बताया जा रहा है। घर में आपसी झगड़े के चलते ग्रामीण ने आत्मघाती कदम उठाया है। शनिवार को बाग में अधेड़ का शव लटकते देख हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद घटना की जानकरी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा है। वहीं ग्रामीण की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ------------------------------------------- परेशानी पूछने पर भावुक हो उठा बुजुर्ग किसान बोला कोई धान नहीं तौल रहा पूरनपुर में किसानों की दुर्दशा के लिए अधिकारी

परेशानी पूछने पर भावुक हो उठा बुजुर्ग किसान, धान खरीद में देखें किसानों की दुर्दशा

परेशानी पूछने पर भावुक हो उठा बुजुर्ग किसान, पूरनपुर में किसानों की दुर्दशा के लिए अधिकारी जिम्मेदार पूरनपुर-पीलीभीत। धान क्रय केंद्रों पर किसानों की क्या दुर्दशा है यह किसी से छुपी हुई नहीं है, पूंजीपति राइस मिलर्स और अधिकारी मिलकर खुलेआम किसानों को लूटने का काम कर रहे है। किसानों को धान का समर्थन मूल्य तो छोड़िए लागत की रकम भी नहीं मिल रही है। पूरनपुर क्षेत्र में 1200 से लेकर 14 सौ रुपए धान प्रति कुंटल विक्रय किया जा रहा है। मंडी समिति में एक धान क्रय केंद्र पर 1 सप्ताह से रह रहे किसान से परेशानी के बारे में पूछा गया तो वह भावुक हो उठे और बोले बहुत दिक्कत है कोई उनका धान नहीं खरीद रहा है। बूढ़े किसान की आंखों में छलके आंसू ने वह सच्चाई बयां की है जो हर किसान के चेहरे पर देखी जा सकती है। राइस मिलर सीधी खरीद में व्यस्त हैं और धान क्रय केंद्र पर अवस्थाएं हावी है, इसके चलते किसान दीपावली के त्यौहार में भी दिवालिया सा हो गया है। ऑनलाइन सत्यापन ना होने से भी किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ------------------------------------------------------------------------

मृतक आश्रित को एसडीएम ने दिया सुकन्या योजना का आशीर्वाद

मृतक की पत्नी को नेकी की दीवार ने दी सहायता पूरनपुर-पीलीभीत।  मृतक की पत्नी की नेकी की दीवार ने सुकन्या समृद्धि योजना के अन्र्तगत हजारों रूपये की सहायता की है। इस मौके पर एसडीएम ने महिला को रूपये देकर उनकी बच्ची के भविष्य के लिए कामना की। गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर की रहने वाली रामदेवी पत्नी मनोज कुमार पति की मृत्यु के बाद से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। किसी तरह से काम काज करके अपने बच्ची का लालन पालन करती है। गुरूवार को इसकी जानकारी नेकी के दीवार के लोगों को पता चला तो उन्हांेने धनतेरस की पूर्व संध्या पर एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम चन्द्रभानु सिंह के हाथों से मृतक मनोज कुमार की पत्नी रामदेवी को 16100 सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करवाये है। साथ ही उनकी छोटी बच्ची के भविष्य के लिए कामना की है। इस मौके पर गुरमेल सिंह, अधिवक्ता मुकेश गुप्ता, अमनदीप सिंह खालसा, खुशप्रीत सिंह, अमृत सिंह, निर्मल सिंह ढिल्लो, दुर्गेश सक्सेना राहुल, राजकुमार राठौर, महेश आजाद, आदि लोग उपस्थित रहे। -------------------------------------- कोर्ट के आदेश पर दस माह बाद दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा दस

डॉ. मृदुल को अग्रवाल सभा पूरनपुर ने किया सम्मानित

डॉ. मृदुल को अग्रवाल सभा पूरनपुर ने किया सम्मानित पूरनपुर-पीलीभीत। अमेरिका में रहकर हिन्दी और साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाली अग्रवाल समाज की पूरनपुर की बेटी डॉ. मृदुल कीर्ति के काफी समय बाद अपनी जन्मभूमि पूरनपुर में आगमन पर अग्रवाल सभा की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया।  उनसे आशा की गई कि वह दीर्घायु होने के साथ विश्व भर में हिन्दी और हिन्दुस्तान की पहचान इसी तरह बनाती रहें। डॉ. मृदुल पूरनपुर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. राजेश अग्रवाल की बुआ हैं। संगीता सिंघल ने उन्हें अपनी पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के अलावा अनिल सिंघल, डॉ. राजेश, नीरज जैन, संगीता सिंघल, राकेश, सचिन, अंकित, नितेश अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

आज निकलेगी सांई बाबा की भव्य पालकी, यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के दूर होते हैं सब दुख

आज निकलेगी सांई बाबा की भव्य पालकी पूरनपुर-पीलीभीत।  सांईं बाबा की भव्य पालकी गुरूवार को धूमधाम से निकाली जायेगी। इसकी तैयारिया पूर्ण है। सांईं बाबा की पालकी में सैकड़ों भक्त शामिल होकर पालकी के साथ भजन कीर्तन करते हैं। मोहल्ला कायस्थान कल्पना नर्सिंग होम से हर गुरूवार को सांईं बाबा की पालकी निकाली जाती है। यह सिलसिला वर्षों से निरंतर जारी है, विधिवत पूजन, हवन उपरांत साईं बाबा की पालकी निकाली जाती। सांई बाबा की पालकी कल्पना नर्सिंग होम से पकड़िया चैराहा ब्लाक रोड, स्टेशन रोड व प्रमुख चैराहों से होकर नर्सिंग होम पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसके बाद इस पालकी में र्सांइं बाबा व अन्य भगवान की सुन्दर झांकी देखने को मिलती है। वहीं नगर के सैकड़ो लोग सांईं बाबा की पालकी में शामिल होकर भजन कीर्तन में प्रतिभाग करते हैं। इस दौरान गली चौराहों पर सांई बाबा की पालकी का पूजन किया जाता है। आयोजकों में मुख्य रूप से डा0 मंयक सक्सेना, सुनील सक्सेना, विजय दीक्षित, हैपी मिश्रा, राहुल सक्सेना, पवन खण्डेलवाल, जगदीश कनौजिया, कुणाल भारती, अखिलेश, दीपक आदि शामिल रहेंगे। ------------------------------------

नीलामी में शामिल ना होने वाले 10 राइस मिलर्स को नोटिस

नीलामी में शामिल ना होने वाले 10 राइस मिलर्स को नोटिस पूरनपुर-पीलीभीत।  समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत मंडी समिति में पहुंचकर नीलामी प्रक्रिया में शामिल ना होने वाले राइस मिलर्स को चिन्हित करके लाइसेंस निलंबन का नोटिस दिया गया है, इससे हड़कंप मचा हुआ है। धान खरीद में घपले बाजी को रोकने के लिए संबंधित अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए मंडी समिति में संचालित नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने वाले राइस मिलर के लिए उपस्थिति रजिस्टर की स्थापना कराई है, इस रजिस्टर के माध्यम से उन राइस मिल मालिकों को चिन्हित किया गया है जो नियमानुसार मंडी समिति ना पहुंचकर सीधी खरीद करने में व्यस्त हैं। मंडी सचिव फतेहचंद गंगवार ने नीलामी प्रक्रिया में ना पहुंचने वाले राइस मिल अग्रवाल राइस मिल, अग्रवाल इंड्रस्ट्रीज, बालाजी इंडस्ट्रीज, भारत राइस मिल, गुरुकपा राइस मिल, गर्ग एग्री फूडस, कुमार राइस मिल, शिवा राइस मिल, शिरडी राइस मिल, श्री राम इंडस्ट्रीज को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है, इससे हड़कंप मचा हुआ है। ------------------------------------

फिर लटक गया ग्राम पंचायत अमरैया कलां का राशन कोटा, गांव में रोष

कोरम पूरा न होने पर खुली बैठक में नहीं हुआ राशन कोटा का आवंटन, ग्रामीणों में रोष पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में 8 माह से निरस्त चल रही राशन की दुकान का खुली बैठक में कोरम पूरा न होने से राशन कोटा का आवंटन टल गया और खुली बैठक बेनतीजा रही। पूरे गांव से अकेलेएक महिला ने राशन की दुकान के लिए आवेदन किया था। कोरम का अभाव बताते हुए महिला का आवेदन अस्वीकार कर दिया गया।    ग्राम पंचायत अमरैयाकलां की राशन दुकान 8 माह से निरस्त चल रही थी। ग्रामीणों को दूसरे गांव जाकर राशन लाना पड़ रहा हैं। राशन की दुकान के चयन के लिए इससे पूर्व 15 जुलाई-19 को प्राथमिक विद्यालय अमरैयाकलां में खुली बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी मो0 इरफान ने निर्विरोध नेमवती पत्नी राजेश कुमार के नाम प्रस्ताव पास किया था। लेकिन सम्बन्धित कर्मचारियों की लापरवाही से राशन की दुकान का खुली बैठक में किया गया प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को राशन चयन की दुकान के लिए अमरैयाकलां के प्राथमिक विद्यालय में दोबारा खुली बैठक उद्योग सेवा व्यवसाय(एडीओ) सुरेंद्र सिंह, सचिव हरवंश कुमार ने प्रधा

भाजपा मंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए सपा के पूर्व विधायक बने चर्चा का विषय

भाजपा मंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए सपा के पूर्व विधायक बने चर्चा का विषय पूरनपुर-पीलीभीत।  नगर पंचायत कलीनगर में पहुंचे प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री के स्वागत में भाजपाई ही नहीं सपा के कद्दावर नेता भी शामिल हुए और मंच भी साझा किया। इस पूरे प्रकरण से नई बहस छिड़ गई है। एक निजी कार्यक्रम में शमिल होने बदायूं से कलीनगर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने सी0एण्ड0जे इंटर काॅलेज में स्व0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष की प्रतिमा पर माला अर्पण की और इंटर काॅलेज में बनी नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। भाजपा मंत्री के स्वागत में कलीनगर के स्थानीय सपा नेता भी शामिल हुए। इसको लेकर नगर पंचायत में नई बहस छिड़ गई है। स्वागत में उपस्थित भाजपाईयों से अधिक सपा के पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना के शामिल होने की चर्चाएं गर्म रही। विशेष कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री डा0 विनोद तिवारी, भाजपा विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान, कलीनगर चेयरमैन ताहिर खां, न्यूरिया चेयरमैन, जहानाबाद चेयरमैन, मझौला चेयरमैन व एसडीएम कलीनगर हरिओम शर्मा, तहसीलदार राकेश

पुलिस ने शारदा की तलहटी में पकड़ी शराब भट्टी दो को भेजा जेल

पुलिस ने शारदा की तलहटी में पकड़ी  शराब भट्टी दो को भेजा जेल हजारा-पीलीभीत।  हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बनने वाली कच्ची शराब के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। साथ ही छापेमारी कार्यवाई में शारदा की तलहटी मे टीमें शराब की भट्टी सहित शराब बनाने के उपकरण कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा है।     इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना हजारा के थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर और मुखबिर की सूचना के आधार पर कच्ची शराब के खिलाफ धर पकड़ अभियान के तहत थाना क्षेत्र के बिनोवा नगर के निकट शारदा की तलहटी में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की एक भट्टी व 10 क्विंटल से अधिक लहन नष्ट किया गया है। इस कार्रवाई में मौके से कच्ची शराब बनाने के लिए यूरिया, पतीला, ड्रम, पाइप सहित अन्य शराब बनाने के उपकरण के साथ 52 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। साथ ही अभियुक्त रामनाथ सिंह एवं कलवंत सिंह निवासी भानपुरी खजुरिया थाना संपूर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी को पकड़कर इनके खिलाफ आबकारी

जीसीए मार्केटिंग कंपनी निवेशकों का धन लेकर चंपत

जीसीए मार्केटिंग कंपनी निवेशकों का धन लेकर चंपत पूरनपुर-पीलीभीत। जमा राशि पर अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर जमा किए गए लाखों रुपए लेकर एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पूरनपुर से फरार हो गई है, इससे निवेशकों में हड़कंप मचा हुआ है। खास बात यह है कि जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से संचालित ब्रांच कोतवाली रोड पर कई साल तक लोगों को ठगने का काम करती रही और संबंधित अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। करीब दो-तीन साल पहले कोतवाली रोड पर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक ऑफिस का संचालन शुरू हुआ था। इसके बाद गांव गांव कमीशन एजेंट बनाए गए थे। पूरनपुर क्षेत्र में कम समय के दौरान जीसीए मार्केटिंग कंपनी ने देखते ही देखते करोड़ों रुपया अर्जित कर लिया। बाकायदा निवेशकों को इस दौरान जमा राशि पर तयशुदा ब्याज का भुगतान किया गया। लेकिन इसके बाद कंपनी कहां गायब हो गई कोई नहीं जानता। कमीशन एजेंटों के संपर्क में आए निवेशकों ने जब रुपए वापस करने को कहा तो इस घपले की परतें खुलना शुरू हो गई है। पूरनपुर क्षेत्र के गांव मुझा कलां निवासी फार्मर मंजीत सिंह ने पूरे प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऑनलाइ