सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

27.08.2018

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए एसडीएम को सौंपी गई सहायता राशि

पूरनपुर-पीलीभीत। प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे केरल राज्य की आर्थिक मदद के लिए लोग आगे आ रहे है। सोमवार को चिकित्सक सहित समाज के बुद्धजीवी लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लिफाफे एसडीएम जेपी चौहान को सौंपे।



बाढ़ की मार से त्रस्त केरल राज्य के लोगों की आर्थिक सहायता के लिए देश भर से चंदा जुटाया जा रहा है। बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए समाज सेवी संस्थाएं व सामाजिक लोग सहायता राशि एवं सामग्री प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से केरल राज्य के लिए भेजने का नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। पूरनपुर से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक चंदे के रूप में नगर के बाल रोग विशेषज्ञ डा0 राजेश अग्रवाल मीनू व पूर्व स्वास्थ्य निरिक्षिका जगदम्बा देवी एवं शेरपुरकलां के प्रधानपति हाजी रियाजत नूर खां ने लिफाफे एसडीएम जेपी चौहान को सुपुर्द किये। इस मौके पर व्यापारी नेता विजयपाल विक्की, सपा नेता प्रवीन चौहान बाबू उपस्थित रहें। 

---------------------

फर्जी निस्तारण पर जिलाधिकारी को भेजा प्रार्थना पत्र

पूरनपुर-पीलीभीत। आईजीआरएस पर की गई शिकायत का फर्जी निस्तारण किये जाने से परेशान पूर्व सभासद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर जांच की मांग की है।



सपा नेता एवं पूर्व नामित सभासद नादिर रजा बरकाती ने मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराते हुए विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ पर उपभोगताओं का शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया था। इसके साथ ही कहा गया था कि विद्युत कर्मचारी/संविदाकर्मी गलत बिजली बिल भेजकर अवैध धन वसूली करते है। बिल ठीक करने व मीटर लगवाने/बदलवाने, बिजली सप्लाई वाधित होने पर विद्युत उपभोगताओं से रिश्वत वसूल करते आये है। इसकी जांच अधिशासी अभियंता अरविन्द कुमार को दी गई थी, आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों के पक्ष में फर्जी निस्तारण कर दिया। शिकायत का सही निस्तारण कराने के लिए नादिर रजा बरकाती ने डीएम डा0 अखिलेश मिश्रा को प्रार्थना पत्र भेजकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। साथ ही प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया है कि विद्युत विभाग उनपर झूठा मुकदमा करने की फिराक में हैं।

--------------------------------

दुर्घटना करके फरार हुए वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट

पूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस ने एक अज्ञात वाहन चालाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वाहन चालक पिता पुत्र का एक्सिडेंट करके भाग निकला था। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस कार्रवाई की गई है।



कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा कपूरपुर निवासी रामेश्वर दयाल पुत्र कुन्दन लाल के भाई रामचन्द्र व भतीजे रामकुमार को एक अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर फरार हो गया था। फोर व्हीलर गाड़ी का नंबर यूपी26 टी 2922 नोट कर लिया गया था। इसके आधार पर रामेश्वर दयाल ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं। दुर्घटना पिता पुत्र को काफी चोटे आई है। घायलों का उपचार प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा हैं।

-----------------------------

पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

पूरनपुर-पीलीभीत। तहसील कलीनगर की पुलिस चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक वारंटी को पकड़कर जेल भेजा हैं।



देर रात्रि गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों ने बच्चू सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी कलीनगर को गिरफ्तार कर लिया। बच्चू सिंह का वारंट जारी होने के बाद वह पुलिस उसकी गिफ्तारी की फिराक में थी।

-----------------------

गौमांस बिक्री करते कसाई दबोचा

पूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस ने एक कसाई को प्रतिबंधित पशु का मांस बिक्री करते हुए रंगे हाथों दबोचा है। कसाई के पास से करीब 6 किलो मांस व छुरी आदि बरामद हुई हैं।



गौमांस बिक्री करते पकड़ा गया आरोपी थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव डगा का रहने वाला है और लंबे समय से प्रतिबंधित मांस बिक्री कर रहा था। एसओ जितेन्द्र सिंह यादव के विशेष निर्देश पर पुलिस सर्च अभियान के दौरान आरोपी कसाई मुन्ना पुत्र अली अहमद निवासी डगा को गिरफ्तार किया गया हैं। कसाई के पास से मांस काटने के उपकरण व थैले में प्रतिबंधित पशु का 06 किलो बरामद मांस पुलिस ने कब्जे में लेकर नमूना जांच लैव को भेजा है इसके साथ ही आरोपी पर गोअधिनियम का मुकदमा पंजीकृत करने के बाद चालान कर दिया हैं।

---------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू