सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

31.08.2019

पुलिस-पब्लिक के बीच संर्घष में कई घायल, प्रधान सहित दस को जेल 70-80 अज्ञात ग्रामीणों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज गांव पहुंचे विधायक बाबूराम पासवान व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पूरनपुर-पीलीभीत। बच्चा चोरी की सूचना पर गांव पहुंची डायल 100 पुलिस का गांव वालों से वीडीओ बनाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हवाई फायंिरंग कर दी। फायरिंग पर भड़के ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा। इसके साथ ही सुल्तानपुर चैकी से मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स ने हाथापाई शुरू कर दी और गांव में अफरा तफरी मच गई। रात्रि करीब दस बजे गांव में बवाल होने की सूचना पर डीएम वैभव श्रीवास्तव एसपी मनोज कुमार सोनकर के साथ जा धमके और इनके साथ ही पांच थानों की पुलिस गांव पहुंच गयी। पुलिस ने हंगामा कर रहे गांव वालों पर बल प्रयोग करके उन्हे खदेड़ दिया और जो ग्रामीण जहां मिला उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में प्रधान अनूप सिंह को दस लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना सेहरामऊ उत्तरी के 94वें गांव सौंधा में बीती रात सोनपाल शर्मा नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि बच्चा चोर ग

30.08.2019

तराई में चल रहे आधा दर्जन से अधिक फर्जी स्कूल पूरनपुर-पीलीभीत। तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांवो में विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से करीब आधा दर्जन फर्जी स्कूल संचालित हो रहे है। शिक्षा विभाग सब जानते हुए भी मौन है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मिलीभगत से चल रहे फर्जी स्कूल में बच्चों के अविभावकों से मोटी रकम वसूली जा रही है। लेकिन शिक्षा विभाग इन स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहा है। तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव में करीब आधा दर्जन फर्जी स्कूल संचालित है। लेकिन शिक्षा अधिकारी इन स्कूलों पर कोई कार्रवाई नही कर रहा है। इन स्कूलों का प्रतिवर्ष यह गोरखधंधा जारी रहता है। बच्चों के अविभावकों से मनमाने रूपये फीस के रूप में वसूले जाते है। विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से तराई क्षेत्र के बाबूराम मेमोरियल शिक्षा समिति स्कूल की मान्यता न होने पर भी फर्जी तरीके सें 75 बच्चों को शिक्षा दी जा रही है जोकि गैरकानूनी है। वहीं राजकीय विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल रमनगरा में भी यही स्थिति है इस स्कूल में 400 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आदर्श एजूकेशन स्कूल रानीगंज

28.08.2019

रासलीला के समापन पर कलाकारों का किया गया सम्मान पूरनपुर-पीलीभीत। श्रीकृष्ण जनमोत्सव के मौके पर चल रही चार दिवसीय रासलीला का कंस वध के साथ मंगलवार को समापान हो गया। आखिरी दिन की रासलीला देखने को हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोमती उद्गम स्थल पर पहुंचे। रासलीला के समापन पर कलाकरों को सम्मानित किया गया। गोमती उद्गम स्थल पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रासलीला का आयोजन 24 अगस्त से किया गया था। रासलीला में दूर दराज से पधारे कलाकारों ने सुन्दर प्रस्तुति दी और भक्तों को आनंदित कर दिया। रासलीला के अंतिम दिन कलाकारों की प्रतिभांए देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इसके साथ ही कृष्ण जनमोत्सव की कथा का वर्णन किया गया। अर्ध रात्रि तक चले कार्यक्रम के बाद श्रीकृष्ण ने कंस वध करके रासलीला का समापन किया। रासलीला के समापन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही कलाकरों को मंच पर बुलाकर गायत्री परिजन संदीप खण्डेलवाल, नवीन अग्रवाल व अशोक खण्डेलवाल ने माल्यार्पण कर व गायत्री मंत्र का पटका देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एडीएम न्यायिक देवेन्द्र कुमार मिश्रा, कलीनगर एसडीएम हरि

27.08.2019

कार चालक ने गाय को रौंदकर बाइक को मारी टक्कर पूरनपुर-पीलीभीत। बीती रात एक अनियंत्रित कार ने गाय को रौद दिया। इसके साथ ही सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों ने प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आसाम रोड पर चांट फिरोजपुर के पास स्थित बिजली घर के सामने कार संख्या यूपी 27 एएल 9293 ने हाइवे के किनारे खड़ी गाय को रौंद दिया। गाय के टक्कर लगने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक में जा भिड़ी। हादसे में गाय की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार प्रकाश कुमार व कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे के बाद घटना स्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और डायल 100 को फोन किया गया लेकिन डायल 100 मौके पर नही पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने प्राईवेट वाहन से घायलों को अस्पताल में भिजवाया है, दुर्घटना में घायल हुए युवकों की हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ------------------------------------------- निशुल्क ड्रेस पाकर बच्चों के चहरे खिले पूरनप

29.08.2019

पिपरिया दुलई के बा स्कूल में एसडीएम ने देखा छात्रावास पूरनपुर-पीलीभीत। बुधवार की रात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया, एसडीएम ने करीब आठ बजे पिपरिया दुलई में स्थित छात्रावास का जायजा लेते हुए व्यवस्थाएं चेक की। इस दौरान विद्यालय में वार्डन को न पाकर अभिलेखों का निरीक्षण किया तो पता चला कि वह अवकाश पर हैं। निरीक्षण के दौरान हड़कम्प मचा रहा। एसडीएम चन्द्रभानु सिंह ने गांव पिपरिया दुलई के बाॅ स्कूल का निरीक्षण किया और बालिकाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जमीनी हकीकत देखी। छात्रावास में खान पान की सामग्री को चेक किया और स्कूल से अनुपस्थित छात्राओं के फोन नंबर तलब करके उनके परिजनों से बात की। विद्यालय के अरीब करीब फैली गंदगी से नाखुश दिखे और साफ सफाई रखने को निर्देशित किया। रसोई घर, आवास, खाद्य व मीनू चार्ट आदि का निरीक्षण करते हुए बालिकाओं से बात की। देर रात्रि निरीक्षण के बाद अवकाश होने के बावजूद वार्डन पूनम कटियार गुरूवार को विद्यालय पहुंच गयीं। उन्होंने बताया कि वे अस्वस्थ्य चल रही हैं निरीक्षण का पता चलने पर विद्यालय आयीं हैं। --------------------------------

26.08.2019

कोंचिग से गायब हुआ प्रधान पुत्र मैलानी से बरामद पूरनपुर-पीलीभीत। दो दिन पूर्व कोंचिग से रहस्यमय ढंग से गायब हुए प्रधान पुत्र को मैलानी से बरामद किया गया है, परिजनों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक अतर सिंह ने मैलानी पहुंचकर किशोर को सकुशल बरामद कर लिया। परिजनों की मौजूदगी में बेटे से नाराजगी का सबब पूंछा गया तो सन्न रह गए। किशोर ने पुलिस को बताया कि वह गांव में ही पढ़ना चाहता है और पिता ने पूरनपुर के स्कूल में दाखिला करा दिया। इसके चलते किशोर कोंचिग से दोस्तों के साथ मैलानी चला गया था। इधर, गुमशुदी दर्ज होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो प्रधान पिता राजेश के पास आये एक फोन से सारा माजरा सामने आ गया।   94वें गांव जोगराजपुर दौलतपुर के प्रधान राजेश भारती का 14 वर्षीय पुत्र अशीष कुमार दो दिन पूर्व को कोंचिग सेंटर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। बताया जाता है कि बालक आशीष कुमार कोचिंग पढ़ने के लिए घर से आया और फिर नहीं लौटा। परिजनों को चिंता होने लगी और किशोर की तलाश में रिश्तेदारी व संबंधियों को खबर की गई। काफी तलाश करने पर भी आशीष का पता नही चला। इसके बाद घबराये पिता ने था

25.08.2019

सीएस की परीक्षा उर्तीण करके तान्या गुप्ता ने बढ़ाया पूरनपुर का मान पूरनपुर-पीलीभीत। आर्य परिवार की बेटी तान्या गुप्ता ने दिल्ली से सीएस की परीक्षां उर्तीण की है। छात्रा की कामयाबी पर परिजनों को बधाईयां मिल रही है, तान्या गुप्ता पूरनपुर से पहली बेटी है जिसने सीएस की परीक्षा उर्तीण करके परिजनों के साथ ही पूरनपुर का मान बढ़ाया हैं। पीयूष गुप्ता उर्फ सोनू आर्य की बेटी तान्या गुप्ता ने दिल्ली से सीएस की परीक्षा उर्तीण की है। सीएस की परीक्षा में उर्तीण छात्रा ने कामयाबी की बुलंदी को छुआ है और वह इस कामयाबी का श्रय दादा राजेन्द्र आर्य सहित परिजनों को दे रही हैं। छात्रा ने नगर के अलावा लखनऊ से शिक्षा ग्रहण की और बीकॉम की पढ़ाई वहीं पूरी की। इसके साथ ही पढ़ाई जारी रखी और लखनऊ से एलएलबी की परीक्षा अच्छे नम्बरों से उर्तीण होकर दिल्ली सीएस की पढ़ाई के लिए पहुंच गयी। अपने लक्ष्य को तय करने के बाद सफलता हासिल की। एलएलबी की परीक्षा पास करने के बाद छात्रा तान्या गुप्ता ने दिल्ली में सीएस का कोर्स पूरा किया। सीएस का रिजल्ट घोषित होने पर छात्रा के परिजन बेटी की कामयाबी पर फूले नही समा रहे हैं। --

24.08.2019

डीजे पर प्रतिबंध को लेकर भड़के व्यवसायी किया प्रदर्शन पूरनपुर-पीलीभीत। डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, इससे नगर में डीजे का किराया करने वाले दुकानदार भड़क गए और रोजी-रोटी पर संकट बताते हुए विरोध दर्ज कराया। शनिवार को डीजे पर प्रतिबंध को लेकर नगर के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। उच्चतम न्यायालय ने देश एवं प्रदेशभर में शादी और बारात में डीजे को गैरकानूनी करार देते हुए प्रतिबंध लगा दिया है। ध्वनि प्रदूषण के चलते यह फैसला सुनाया गया है। इससे नगर दर्जनों युवा डीजे का व्यवसाय कर रहे थे उन्होंने आर्थिक संकट बताते हुए बेरोगार होने का दावा करते हुए विरोध दर्ज कराया। डीजे व्यवसाय पर प्रतिबंध लगने पर उच्चतम न्यायालय के आदेश पर शादी बरातों में बजाना गैर कानूनी होगा। डीजे संचालकों के घर का खर्च डीजे से चल रहा था प्रतिबंध लगने के बाद नया व्यवसाय करना चुनौती पूर्ण है। आश्रित परिवार का पालन पोषण डीजे से होने वाली आय से होता है। डीजे पर प्रतिबंध लगने के बाद यह लोग बेरोजगार हो गए है। इसको लेकर शनिवार को नगर के डीजे व्यवसाय से जुड़े युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस

23.08.2019

हस्तिनापुर में पीलीभीत के उभरते कवि को मिला सम्मान पूरनपुर-पीलीभीत। हस्तिनापुर में हिन्दी साहित्य के महा कुम्भ में सैकड़ों कवि एवं शायर शामिल हुए। विशाल आयोजन में पीलीभीत के युवा कवि को गीत प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया है। हिन्दी साहित्य अकादमी मेरठ ने हस्तिनापुर जम्बूद्वीप में कवि कुम्भ में युवा कवि विकास आर्य स्वप्न सम्मानित हुए। कार्यक्रम का आयोजन विख्यात कवि सौरभ जैन सुमन की ओर से कराया गया था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अनामिका अम्बर रहीं। अनेक युवा कवियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों से आये सुप्रसिद्ध कवियों ने युवा कवियों का मार्गदर्शन किया और हिन्दी साहित्य के प्रति समर्पण की भावना बनाये रखने को प्रेरित भी किया। भव्य आयोजन में मुख्य रूप से डा0 प्रतीक गुप्ता, वेद ठाकुर, उमंग गोयल, अशोक नागर, पंकज अंगार, कमल आग्नेय, अमित शर्मा, मोहन मुन्तजिर आदि प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं से आयोजन में वाह-वाही लूटी। युवा कवियों की प्रस्तुती पर हिन्दी साहित्य अकादमी मेरठ की ओर से उन्हें पुरूस्कृत किया गया। हस्तिनापुर की सरजमी पर पीलीभीत का नाम