सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विदेश से आए भारतीय को तलाश रही पुलिस

विदेश से आए भारतीय को तलाश रही पुलिस पूरनपुर-पीलीभीत।  कोरोना वायरस को लेकर अधिकारी कुर्सी छोड़कर विदेश से आए लोगों की तलाश में जुट गए है, चीन से आए रोग की रोक-थाम करने के लिए पुलिस व अधिकारी वर्ग युद्धस्तर पर धरातल पर नजर आने लगे हैं। शुक्रवार को एसडीएम हरिओम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने विदेश से आए लोगों की तलाश में अभियान चलाया। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने थाना/तहसील क्षेत्र के कई गांवों में ऐसे लोगों की तलाश की जो विदेश से आए हुए हैं। इस अभियान  को गांव गांव चलाने का निर्देश मिलते ही पुलिस विदेश से आए भारतीयों पर नजर रखे हुए हैं। ---------------------------------------

जनता कफ्र्यू के समर्थन में बंद रहेगी सब्जी मण्डी

जनता कफ्र्यू के समर्थन में बंद रहेगी सब्जी मण्डी पूरनपुर-पीलीभीत।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के बाद जनता कफ्र्यू को समर्थना मिल रहा है, पूरनपुर मण्डी समिति में सब्जी-फल आढ़तियों ने 22 मार्च को लेकर घरों में रहने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता को संदेश में की गई घोषणा 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के समर्थन में मंडी बंद करने का ऐलान किया है, 22 दिनांक को सब्जी मण्डी पूरी तरह बंद रहेगी। संगठन अध्यक्ष विजय पाल विक्की के नेतृत्व में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया हैं। बैठक में मंडी समिति संघ के अध्यक्ष विजयपाल विक्की, महामंत्री नावेद रजा, विनोद गुप्ता, ठाकुर श्याम सिंह, समसुद्दीन, साकिर, आकाश, जुबेर, रईस अहमद, अरविंद, महमूद हसन, महेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, रितेश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, राजू गुप्ता, मुखिया, रहमत, शब्बीर, उस्ताद, मनोज गुप्ता, जमाल अहमद, छोटे पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे। --------------------------------------------

पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप, एसपी से शिकायत

पुलिस  पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप, एसपी से शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत।  शेरपुर कलां में पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप लगा है, ग्रामीण ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित से की हैं। आरोप है कि बीती रात चार बजे एक उपनिरीक्षक दो-तीन सिपाहियों को लेकर घर के अन्दर घुस गया और महिलाआंे के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान भगदड़ में नाजिम के पैर की हड्डी फैक्चर हो गई। पुलिस कर्मिर्यों के आतंक से खौफ खाए नाजिम ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि पुलिस आये दिन घुस जाती है। महिलाओं एवं बच्चों को गालिया देते है और पुरूषों को गौकशी व चरस के धंधे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी मिल रही हैं। रात्रि 04 बजे कोतवाल सुरेश कुमार सिंह व एसआई अमित पाल सिपाहियों के साथ नाजिम पुत्र छोटे के घर में घुस गये और जमकर तोड़फोड़ की। नाजिम के परिजनों ने इस का विरोध किया तो उपनिरीक्षक अमित पाल ने मारपीट कर दी और इस दौरान नाजिम के पैर मंे फैक्चर हो गया। इसके साथ ही नाजिम मां को बचाने के दौर

अनियंत्रित कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, दुकानों में भगदड़

अनियंत्रित कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, दुकानों में भगदड़  पूरनपुर-पीलीभीत।  एक अनियंत्रित कार ने हड़कम्प मचा दिया। अचानक रोड पर भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए। हालांकि बाद में इस कार पर काबू किया गया। उससे पहले कई लोग हादसे का शिकार हो गए थे। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं। नगर के मोहल्ला कायस्थान में एक कार अचानक बेकाबू हो गई और बाइक चालक व पैदल जा रहे दिव्यांग को मारी टक्कर मार दी। कार इसके बाद भी नहीं रूकी और दो दुकानों का समान भी रौदते हुए आगे बढ़ती गई। कपड़ो में प्रेस लगा रहे व्यक्ति की मेज तोड़ दी और तीन लोगों को मामूली चोटे आयी हैं। कार को रोकने के बाद लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया हैं। यह जांच का विषय है कि दुर्घटना कैसे हुई। घायलों में बुन्दन ठेली वाला है, दूसरा रामेश्वर है जो भगवतापुर का रहने वाला है और तीसरा व्यक्ति सूरज है। मधु नामक महिला की किराने की दुकान में समान क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार दिया गया हैं। ----------------------------------------------

रोटरी क्लब ने संक्रमित रोग से मुक्ती को कराया हवन

रोटरी क्लब ने संक्रमित रोग से मुक्ती को कराया हवन पूरनपुर-पीलीभीत।  रोटरी क्लब ग्रीन की ओर से नगर की एक काॅलोनी में स्थित धार्मिक स्थल पर देश की सुख शांति के लिए हवन का आयोजन कराया। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान भी इस अनुष्ठान में शामिल हुए। रोटरी क्लब ग्रीन के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता एवं गायत्री परिवार के सौजन्य से शिव शक्ति धाम मंदिर में पुरोहित अनिल शास्त्री की मौजूदगी में कोरोना जैसे संक्रमित वायरस को वायुमंडल खत्म करने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में शैलेंद्र गुप्ता एवं गायत्री परिजन समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान भी उपस्थित रहे। इनके अलावा रोटरी नीरज गुप्ता, संदीप कुमार सिंह, संजीव अग्रवाल, संदीप गुप्ता एवं नारी शक्ति क्लब की अध्यक्ष अर्चना सिंगल ने भी पूजा अर्चना में भाग लिया। यज्ञ में आहुति देकर देश दुनिया की सुख शांति को प्रार्थना की गई। इस मौके पर शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में वरिष्ठ पत्रकार सतीश मिश्र सपरिवार उपस्थित रहे। धार्मिक आयोजन में पूजा अर्चना के लिए काॅलोनी से महिलाएं व पुरूष मंदिर में उपस्थि

मेडिकल स्टोर पर मास्क-सेनेटाइजर की हो रही कालाबाजारी

मेडिकल स्टोर पर मास्क-सेनेटाइजर की हो रही कालाबाजारी सीएमओ ने कहा साफ कपड़ा-रूमाल भी मुंह ढकने में उपयोगी पूरनपुर-पीलीभीत। मेडिकल स्टोर पर मॉस्क और सेनेटाइजर की ओवररेटिंग शुरू हो गई है। मेडिकल स्टोर पर 70 से 80 रुपये का मॉस्क बिक रहा है। सेनेटाइजर पर भी ओवररेटिंग हो रही है। कोरोना वायरस के डर को मेडिकल स्टोर वालों ने कमाई का धंधा बना लिया है और अनैतिक ढंग से मॉस्क और सेनेटाइजर की ओवररेटिंग शुरू कर दी है। कालाबाजारी पर रोक लग सके इसके लिए प्रशासन अलर्ट है। कोरोना वायरस को देखते हुए बाजार से हैंड सेनेटाइजर की शार्टेज है और लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर मास्क की कालाबाजारी होने लगी है। देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद बचाव के लिए तैयारियां हो रही हैं और लोगों को वायरस से बचाव की सलाह दी जा रही है। इसका पूरा फायदा उठाने के लिए मास्क की कालाबाजारी शुरू हो गई है। दूसरी ओर जिला मुख्य चिकित्साधिकारी सीमा अग्रवाल ने कहा है कि मास्क के अलावा घर का साफ कपड़ा भी मुंह ढकने में उपयोगी है, लोग इसको इस्तेमाल में ले सकते हैं। --------------------------------------------

श्रम कल्याण परिषद राज्य मंत्री से मिले संतराम विश्वकर्मा

श्रम कल्याण परिषद राज्य मंत्री से मिले संतराम विश्वकर्मा पिछड़े वर्ग के उत्थान को हुई चर्चा, लिखित पत्र भी सौंपा  पूरनपुर-पीलीभीत।  संतराम विश्वकर्मा ने श्रम कल्याण परिषद के दर्जा मंत्री से मुलाकात की। लखनऊ में राज्यमंत्री सुनील भराला से आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान को चर्चा हुई।प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पंडित सुनील भराला से पूरनपुर के संतराम विश्वकर्मा ने उनके आवास पर साथियों के साथ भेंट की और पीलीभीत जनपद में श्रमिकों के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। इसके साथ ही पीलीभीत में विश्वकर्मा समाज को राजनैतिक भागीदारी से अलग करने पर सवाल खड़े किए। राज्यमंत्री सुनील भराला ने संतराम विश्वकर्मा द्वारा दिये गए लिखित मांग पत्र पर निश्चित लाभ दिलाने का अश्वासन दिया। साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव को विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा के बारे में अवगत कराया हैं। ------------------------------------------

पीएचसी में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, शिविर में देखे मरीज

पीएचसी में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, शिविर में देखे मरीज पूरनपुर-पीलीभीत।  शेरपुर कलां के सरकारी अस्पताल में नोवल कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट रहा। चिकित्सकों ने कैंप लगाकर मरीजों का चेकअप किया और दवा वितरण की।  डा. आरिफ ने मरीजों को बताया कि खांसी या छींक के दौरान टेसू पेपर, रूमाल का इस्तेमाल करें। घर में सफाई का विशेष ध्यान रखे और हाथ साबुन से धोए। नोवल कोरोना वायरस केरल में पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों, क्लीनिक, पैथोलॉजी सेंटर को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई हैं। वायरस के देश में कई मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में अलर्ट जारी हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की ओर से जारी कोरोना वायरस की प्रभावी पहचान, सघन निगरानी, रोकथाम, बचाव व उपचार संबंधी दिशा-निर्देश भी भेजे हैं। निजी चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज पैथोलॉजी लैब आदि को दिशा निर्देशों का अध्ययन करने और कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है। ------------------------------------------

जख्मी गाय की इलाज के अभाव में मौत

जख्मी गाय की इलाज के अभाव में मौत हजारा-पीलीभीत।  गांव सिद्धनगर में एक गाय ने जख्मी हालत में कई महिनों तड़पते के दौरान इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। योगी सरकार में गौवंशीय पशुओं की इस तरह से हो रही मौत से गौरक्षा की पोल खुल रही है।    थाना क्षेत्र के गांव सिद्धनगर में नवयुवक मंगल दल के सदस्यों ने पत्राचार के माध्यम से गाय की नाजुक हालत की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। उसके बावजूद समय पर इलाज नहीं मिल पाने से मंगलवार को जख्मी गाय की मौत हो गयी है। ----------------------------------------

नौकरी के नाम पर हजारों की ठगी, पीड़ित ने हजारा थाने में दी तहरीर

नौकरी के नाम पर हजारों की ठगी, पीड़ित ने हजारा थाने में दी तहरीर  हजारा-पीलीभीत।  नौकरी दिलाने के नाम पर एक ग्रामीण को जालसाज ने जाल में फसाते हुए पैसठ हजार रूपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर जालसाज के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।    थाना क्षेत्र के गांव कबीरगंज निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति स्वामी दयाल ने थाने में पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया है कि लगभग 2 वर्ष पहले जिला लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर के एक गांव निवासी एक जालसाज ने उसे अपने षडयंत्र और जाल में फसाते हुए खाद्य एवं रसद विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए साढे तीन लाख रूपये की डिमांड की। पीड़ित युवक ने सरकारी नौकरी मिलने के लालच में तैयार हो गया और उसने एडवांस के रूप में 65 हजार रुपए उक्त जालसाज को दे दिया। धीरे-धीरे काफी समय बीत गया। लेकिन नौकरी नहीं मिली। युवक ने उक्त जालसाज से रुपए वापस मांगना शुरू किए तो जालसाज उल्टे ही पीड़ित युवक को धमकाने लगा और रुपए देने से इंकार कर दिया है। पीड़ित ने तहरीर देते हुए जाल साज के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने एवं रुपए वापस दिलाने की

ट्रांस शारदा क्षेत्र में एसीएमओ ने ग्रामीणों को बताए बचाव के टिप्स

ट्रांस  शारदा क्षेत्र में एसीएमओ ने ग्रामीणों को बताए बचाव के टिप्स हजारा-पीलीभीत।  करोना वायरस से बचाव के संबंध में डिप्टी सीएमओ मंगलवार को ट्रांस शारदा क्षेत्र में पहुंचकर जगह-जगह ग्रामीणों के बीच कोरोना वायरस से भयभीत न होने के साथ-साथ बचाव के तरीके बताए। अपर जिला चिकित्साधिकारी वीबी राम ने बताया है कि सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार से पीड़ित ग्रामीण से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें। दिन में कम से कम 4 से 6 बार साबुन से हाथ धोएं। साथ ही नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा सीएमओ डिप्टी सीएमओ को इसकी सूचना दें। डिप्टी सीएमओ हजारा थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेश कुमार, दीवान पुष्पेंद्र सिंह आदि के साथ पहुंचे फरियादियों को भी बचाव का टिप्स बताए है। ---------------------------------------------

अंतर्राष्ट्रीय पिलर तोड़ने के मामले में कार्रवाई शून्य

अंतर्राष्ट्रीय पिलर तोड़ने के मामले में कार्रवाई शून्य हजारा-पीलीभीत।  अंतरराष्ट्रीय पिलर तोड़े जाने के मामले में कार्रवाई शून्य स्तर पर है, अधिकारियों के आदेश पर हजारा पुलिस ने मौका मुआयाना किया था। आरोपित नेपाली नागरिक है इस लिए भारतीय पुलिस कार्रवाई बच रही है। इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के कंबोज नगर पुलिस चौकी एवं 49वीं वाहिनी एसएसबी पीलीभीत की बीओपी चौकी कंबोज नगर के सम्मुख नेपाल क्षेत्र में लगे अंतरराष्ट्रीय पिलर को नेपाल के ही ग्रामीणों के द्वारा तोड़कर क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में एसएसबी ने हजारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार व वरिष्ठ उप निरीक्षक सुशील कुमार एसएसबी प्रभारी एवं नेपाल प्रहरी के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर चुके हैं। मामला नेपाल का पाया गया इस लिए थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज करने से इन्कार कर दिया। इधर, तीसरे दिन एसएसबी ने हजारा थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए संपर्क किया तो एसएचओ राजेश कुमार मामला नेपाल का होने के कारण हज

नई तकनीक से गन्ना बुवाई कर रहे कृषक

नई तकनीक से गन्ना बुवाई कर रहे कृषक पूरनपुर-पीलीभीत।  खेतों में गन्ना बोने के लिए नई मशीन गन्ना रेजा आने से किसानों को काफी सहूलियत होने लगी है।       तहसील पूरनपुर के गांव अमरैयाकलां में खेतों में गन्ना बोने के लिए नई मशीन गन्ना रेजा आने से अब किसानों को काफी सहूलियत मिलने लगी है। गन्ना रेजा मशीन में खासियत यह है कि यह ट्रैक्टर से चलाने के बाद 5 लाइनें गन्ना बोने के लिए छोड़ती रहती है। फिर मजदूर पीछे लाइनों में गन्ना बोते है। गन्ना रेजा मशीन बाद में अन्य नई लाइनों के साथ दो लाइनें बोई हुई गन्ना मशीन साथ में पाटती रहती है। मशीन आने से किसानों को काफी सहूलियत मिलने लगी है। ----------------------------------------------

घुंघचिहाई के अस्पताल में लगे गंदगी के ढेर

घुंघचिहाई के अस्पताल में लगे गंदगी के ढेर  पूरनपुर-पीलीभीत।  सरकार कोरोना वायरस से बचने को साफ-सफाई रखने के लिए आदेश जारी कर रही है। दूसरी ओर सरकारी अस्पताल में लगे गंदगी के ढेर इन आदेशों की हकीकत बयां कर रहे हैं। घुंघचिहाई में ग्रामीण स्तर पर इलाज उपलब्ध कराए जाने को स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है। गांव के ही कुछ लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र की चाहर दीवारी तोड़ कर घरेलू कूड़ा, कचरा डालना शुरु कर दिया। इससे स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी के ढेर लग गए। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक ने कूड़ा डालने पर कई बार मना किया। इसके बावजूद भी कूड़ा डालने वाले नहीं माने। कई बार संबंधित अधिकारियों व ग्राम पंचायत प्रधान पति से भी शिकायत की गई। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अस्पताल के परिसर में घूरे के ढेर लगे हुए हैं। इसको लेकर अस्पताल आने वाले मरीजों मे रोष व्याप्त है। ----------------------------------------------

बैंड बाजा वाली शादी में निकाह न पढ़ाएं काजी : मुफ्ती साजिद हसनी

बैंड बाजा वाली शादी में निकाह न पढ़ाएं काजी : मुफ्ती साजिद हसनी पूरनपुर समेत आसपास के क्षेत्र में डीजे व बैंड बाजे पर सख्ती से पाबन्दी लगी हुई है            पूरनपुर-पीलीभीत।  किछौछा षरीफ के उलेमा आदर्ष षादी की मुहिम चला रहे हैं, षादियों में फिजूलखर्ची के लिए सख्त मना किया जा रहा है। इतना ही नहीं काजी को निर्देशित किया गया है   कवह खर्चीली शादियों में निकाह पढ़ाने न जाए। पीलीभीत से आए मुस्लिम धर्म गुरू मषहूर इस्लामिक स्कष्लर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी मौलाना, षैख सबीहुल हसन सोहरवर्दी बदायूं ने बरेली के बिथरी चैनपुर मे बीसलपुर से जाहिर अन्सारी की षादी में हिस्सा लिया। इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने कहा है कि इस्लाम में षादी रस्मो रिवाज नहीं बल्कि इबादत का दर्जा रखती है। षादी पैग़ंबरे इस्लाम की सुन्नत है, इस्लाम निकाह व षादी को आसान करने की षिक्षा देता है। इसके विपरीत लोग इसे मुष्किल बनाने में लगे हुए हैं। दिखावे की वजह से बहुत ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। फिजूलखर्ची को हराम करार दिया है, षरीयत की रोषनी में षादी व निकाह को सादगी के साथ करना चाहिए। नई रस्म व रिवाज और दहेज व

कच्ची शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

कच्ची शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ग्रामीण को कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। थाने लाने के बाद आरोपी को न्यायलय भेज दिया गया है। सोमवार को एसआई विजय प्रकाशे द्विवेदी ने मुखबिर की सूचना पर पप्पू सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी तकिया दीनारपुर को 20 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। मुखबिर ने सूचना दील कि आरोपी पप्पू सिंह घर के बाहर पिपिया रखकर कच्ची शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पाकर एसआई विजय प्रकाश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए  और आरोपित को रंगे हाथों दबोच लिया। मौके से पुलिस ने एक पिपिया जिसमें 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। उक्त मामले में आरोपी पप्पू सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके करके न्यायालय पेश किया गया है। -----------------------------------------

आंगनवाड़ी केन्द्र में लगा हैडपम्प खराब

आंगनवाड़ी केन्द्र में लगा हैडपम्प खराब पूरनपुर-पीलीभीत।  आंगनवाड़ी केन्द्र में लगा सरकारी नल कई वर्षो से खराब पड़ा हुआ है। लेकिन इस ओर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया। आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों को असुविधा हो रही हैं। ग्राम पंचायत सिमरिया में आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को पानी पीने के लिए एक हैंडपंप लगाया गया था। लेकिन पिछले एक वर्ष से वह सरकारी नल खराब पड़ा हुआ है। लेकिन अभी तक ठीक नही कराया गया है। इसके चलते केन्द्र में आने वाले बच्चों को पानी पीने के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बोरिंग सही ना होने से नल खराब हुआ है। प्रधान से कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन सरकारी नल को अभी तक ठीक नही कराया गया है। -----------------------------------------------

विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन लाल पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य से रहे विरत पूरनपुर-पीलीभीत।  सोमवार को वार कौंसिल के आवाहन पर प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने सरकार से विभिन्न मांगां को लेकर लाल पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया है। प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन सक्सेना ने वार कौंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर तहसील में विरोध प्रदर्शन किया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि वार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सीओपी कार्ड पूरे प्रदेश में मान्य हों। इसके साथ ही अधिवताओं को बैठने के लिए पक्का टीन शेट का निर्माण कराया जाए। अधिवक्ता कल्याण निधि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख रूपये की जाने की मांग की गई है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में महामंत्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, संजय सक्सेना, विश्वनाथ शुक्ला, नाजिम वेग, असलम खां, नईम खां, राजीव सक्सेना उर्फ राजू, सत्यनरायण मिश्रा, देवेन्द्र सक्सेना, अनिल सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे। ------------------------------------------------ 

निष्ठा प्रशिक्षण का आठवें बैच का समापन

निष्ठा प्रशिक्षण का आठवें बैच का समापन पूरनपुर-पीलीभीत।  सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पूरनपुर में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के पांच दिवसीय आठवें बैच का समापन हो गया है। कार्यक्रम में प्रशिक्षु अध्यापकों को विभिन्न कौशलों के माध्यम से शिक्षण कार्य को रुचिकर एवं प्रभावी बनाने के टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अवनीश अवस्थी, वीर सिंह, अरुण पटेल, अरुण कुमार कश्यप, अनामिका अवस्थी एवं एसआरपी मुकेश कुमार राठौर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल ने प्रशिक्षु अध्यापकों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए विद्यालय परिवेश को बेहतर बनाने एवं छात्र छात्राओं का आध्यात्मिक मानसिक व शैक्षणिक विकास करने को प्रेरित किया। समापन कार्यक्रम में आशेष कुमार अवस्थी, रोहित मिश्रा, सौम्या गुप्ता, साक्षी चौधरी, नीतू रानी, ममता, पूनम पाडेय, वेद प्रकाश, राधा कृष्ण कुशवाहा, रिपुल सिंह रावणा, डा0 आलोक अवस्थी, रूवी खान, सौरभ शुक्ला, हरदीप सिह व पूनम यादव आदि उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में अब तक ब्लॉक के

सफाई कर्मी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सफाई  कर्मी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन  हजारा-पीलीभीत।  पंचायत में तैनात सफाई कर्मी के नदारद रहने पर व साफ सफाई न होने से परेशान ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।   पूरनपुर तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव श्रीनगर में सफाई कर्मी के न आने और गांव के विद्यालय, सड़क, नालियों, सार्वजनिक स्थान सहित गांव में सफाई कार्य न किए जाने से गंदगी का सामराज्य फैला है। देश-दुनियां कोरोना वायरस को लेकर भयभीत है तो सफाई कार्य न होने और बीमारी फैलने की आशंका व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने सफाई कर्मी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी गांव में बहुत कम आते है, इसके चलते सफाई कार्य बाधित है और गंदगी होने से मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है। इसके साथ ही अधिकारियों से उक्त सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से विक्रम प्रसाद, राधे, हरदीप, अमित कुमार, राधेश्याम, नरेश, रतनलाल, गोविंद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ----------------------------------------------

रहस्यमय ढंग से गायब हुई बालिका, परिजनों ने थाने में दी तहरीर

रहस्यमय ढंग से गायब हुई बालिका, प रिजनों ने थाने में दी तहरीर पूरनपुर-पीलीभीत।  बालिका के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गांव के तीन लोगों पर बालिका को गायब करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आरोपितों पर कार्रवाई करते हुए बालिका को वरामद करने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बालिका के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि गांव के ही जेठ लालाराम के घर पर दामाद संजीव व पुत्री सीता निवासी ग्राम लवौया थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत रिश्तेदारी में आए थे। आरोप है कि दामाद संजीव ने बालिका को अल्ट्रासाउंड कराने के नामपर अस्पताल ले गए। इसके बाद संजीव, सीता घर वापस आ गए और बालिका का कुछ पता नही चला। बालिका की मां ने संजीव से किशोरी के बारे में पूंछा तो उसने बताया कि नन्हे धानुक, हरिओम धानुक, ललित धानुक व विशाल पुत्र गुरदेश बालिका को साथ ले गए हैं। किशोरी के परिजन हैरान हो गए और किशोरी को तलाश किया। लेकिन किशोरी का कुछ पता नही चल सका। इसके बाद किशोरी की मां ने थाने पहुंचकर संजीव, सीता, नन्हे धानुक, हरिओम धानुक, ललित धानुक व विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ---

खेत में मिली प्रतिबंधित पशु की खाल, अज्ञात पर केस

खेत में मिली प्रतिबंधित पशु की खाल, अज्ञात पर केस पूरनपुर-पीलीभीत।  गांव के बाहर एक खेत में पशुओं की खाल मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी। इस बीच पुलिस को सूचना दी गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाल को दफन करा दिया। रविवार को मोहल्ला लाइनपार साहूकारा के रहने वाले दिनेश पाण्डेय के खेत में प्रतिबंधित पशुओं की खाल पड़ी मिली। इसकी सूचना मोहल्ले में फैल गई और मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए खाल को कब्जे में लिया है। वहीं बता दे कि प्रतिबंधित पशुओं की हत्या रूकने का नाम नही ले रही है, जगह जगह पशुओं के अवशेष मिल रहे है। तस्कर खुलेआम पशुओं को काटकर बेच रहे है। लेकिन पुलिस उन्हें रोकने में असफल है। -----------------------------------------

530 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

530 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई विजय प्रकाश द्विवेदी ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव महन्द खास में दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सूचना पर एसआई मौके पर पहुंचे और युवकों को रूकने को कहा। लेकिन आरोपित भागने लगे। इसपर एसआई ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद जामा तलाशी लेने पर एक के पास से 260 ग्राम अवैध चरस व दूसरे के पास से 270 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपितों को थाने लाने के बाद पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना नाम इशरत उर्फ लल्ला व साजिद उर्फ नटिया निवासी मोहल्ला कुर्रैशियान शेरपुर बताया है। उक्त मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। --------------------------------------------

छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को पीटा

छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को पीटा पूरनपुर-पीलीभीत।  छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगो ने महिला को जमकर लात घूंसो से पीटा। महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव जितौरिया टांडा निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि गांव के ही माखन पुत्र ईश्वर दयाल व  इन्द्रपाल पुत्र मैकूलाल ने विवाहिता के साथ छेड़छाड़ कर दी। रविवार को आरोपितों ने महिला को पकड़कर अश्लील हरकत की। महिला ने इसका विरोध किया तो दोनों लात घूंसो से महिला की जमकर पिटाई लगा दी। इसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। ------------------------------------------

मण्डी स्थल में लगे लोहे के एंगल चोरी

मण्डी स्थल में लगे लोहे के एंगल चोरी पूरनपुर-पीलीभीत।  मण्डी स्थल में लगे लोहे के एंगल को रातों रात चोर चोरी कर लिए गए है। घटना की जानकारी लगने पर हड़कम्प मच गया। चौकी घुंघचाई बाजार की मंडी स्थल की हॉट पैठ की सपोट के लिए लगी लोहे की एंगल दिन और रात में चोरी कर लिए गए। बाजार में हर समय लोग मौजूद रहेते है। लेकिन फिर भी चोर उनके आखों में धूल झोककर एंगल को चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई हैं। -------------------------------------------

कच्ची शराब के साथ एक को दबोचा, पॉक्सो एक्ट में आरोपित की जेल

कच्ची  शराब के साथ एक को दबोचा, पॉक्सो एक्ट में आरोपित की जेल पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ग्रामीण को कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। थाने लाने के बाद आरोपी को न्यायलय भेज दिया गया है। शनिवार को उपनिरीक्षक निर्देश चौहान, आरक्षी टिंकू कुमार, आरक्षी अरुण कुमार ने मुखबिर की सूचना पर चंदन पासवान पुत्र छोटेलाल पासवान निवासी सिरसा थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को 55 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में आरोपी चंदनलाल पर मुकदमा अपराध संख्या 164/2020 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करके न्यायालय पेश किया गया है। उधर, थाना सेहरामऊ उत्तरी में पुलिस ने पाक्सो एक्ट वाछिंत जोगेन्द्र पुत्र जीयनलाल को गांव हीरपुर से गिरफ्तार करके जेल भेजा है।   -----------------------------------------

नेपाल सीमा पर तोड़ा गया अंर्तराष्ट्रीय पिलर, एसएसबी ने पुलिस को दी तहरीर

नेपाल सीमा पर तोड़ा गया अंर्तराष्ट्रीय पिलर, एसएसबी ने पुलिस को दी तहरीर पुलिस बता रही नेपाली पिलर को खुद नेपालियों ने तोड़ा हजारा-पीलीभीत।  बॉर्डर क्षेत्र में भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय पिलर को तोड़े जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची एसएसबी ने जांच पड़ताल कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए हजारा पुलिस को तहरीर दी है।     भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय स्तंभ संख्या 37 कंबोज नगर के पास नेपाली अंतरराष्ट्रीय पिलर नेपाल के ही ग्रामीणों के द्वारा तोड़े जाने की जानकारी होने पर 49वीं वाहिनी एसएसबी पीलीभीत की बीओपी चौकी कंबोज नगर एसएसबी प्रभारी निरीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसके साथ ही नेपाल एपीएफ फोर्स एवं नेपाल प्रहरी को इसकी सूचना देते हुए अपने उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराते हुए हजारा थाने पहुंचकर सूचना देते हुए अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी है। एसएसबी कंबोज नगर ने बताया कि नेपाल के अंदर नेपाली पिलर को नेपाल के ही ग्रामीणों ने तोड़ा है नेपाल प्रहरी ने एसएसबी को हजारा थाना क्षेत्र के गांव बेल्हा के कुछ ग्रामीणों के द्वारा भी पिलर तोड़ने की बात बताई है।

एडिडास कम्पनी ग्राहको को लगा रही चूना, मॉल व ऑनलाइन रेट विभन्न

एडिडास कम्पनी ग्राहको को लगा रही चूना, मॉल व ऑनलाइन रेट विभन्न    पूरनपुर-पीलीभीत। बरेली के फिनिक्स मॉल में खरीदारी के दौरान एक मीडिया कर्मी को करीब दो हजार रूपये का चूना लगा दिया। उनका कहना है कि जो फुटवियर उन्होंने खरीदे हैं वही ऑनलाइन कम्पनियां काफी कम रूपये में दे रही है। इससे साबित हो गया है कि बरेली के मॉल में जमकर ठगी की जा रही है। एक चैनल के पत्रकार सौरभ पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने एडिडास कम्पनी का जूता बरेली फिनिक्स मॉल से छह हजार नौ सौ निन्यानवे रूपये में खरीदा है। जबकि ऑनलाइन देखने पर उसी कम्पनी का जूता दो हजार रूपये कम का है। इससे उन्हे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। इससे साफ जाहिर होता है कि बरेली में खुले फिनिक्स मॉल में ग्राहको से ठगी की जाती है। ग्राहको से मनमाने दाम वसूले जा रहे है। फिनिक्स मॉल में ग्राहको से ऑनलाइन रेट से दो हजार रूपये ज्यादा का अंतर है। मॉल में ब्रांडेड खरीदारी करने पहुंच रहे लोगों को क्या पता कि उनके साथ वहां ठगी हो रही है। पूरे मामले में पत्रकार सौरभ पाण्डेय ने एडीडास कम्पनी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में जाने का मन बना लिया हैं। ----

माधोटांडा में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का होगा कायाकल्प, रोड के चौड़ीकरण की सिफारिस

माधोटांडा में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का होगा कायाकल्प, रोड के चौड़ीकरण की सिफारिस बीजेपी विधायक ने पत्र लिखकर मांगी एनओसी पूरनपुर-पीलीभीत।  गोमती उद्गम स्थल को जाने वाले सामान्य मार्ग को चौड़ा कराने के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने चौड़ीकरण के प्रयास शुरू किए हैं। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को पत्र लिखा है। गोमती नदी के पुनरुद्धार करने के लिए कई वर्षों से प्रयास चल रहे हैं। इस दौरान विधायक बाबूराम पासवान ने गोमती उद्गम स्थल को पर्यटन स्थल घोषित कराते हुए 78 लाख के कार्य प्रस्तावित कराए हैं। गोमती तक जाने के लिए जो मार्ग हैं वे काफी सामान्य होने से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए विधायक ने मार्ग को दो तरफ से चौड़ा कराने की ओर ध्यान दिया है। माधोटांडा -पूरनपुर रोड से लोहरपुरी गांव होते हुए गोमती उद्गम स्थल तक एवं गोमती उद्गम स्थल से पूरनपुर खटीमा रोड पर थाने के पास तक मार्ग को 7 मीटर चौड़ा बनाए जाने की तैयारी उन्होंने की है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग से बात हो जाने के बाद इस मार्ग को गन्ना विभाग व

हजारा पुलिस ने नेपाल सीमा पर तस्करों से बंधन मुक्त कराए गोवंशीय पशु

हजारा पुलिस ने नेपाल सीमा पर तस्करों से बंधन मुक्त कराए गोवंशीय पशु हजारा-पीलीभीत।  इंडो नेपाल बार्डर क्षेत्र में हजारा पुलिस ने आधा दर्जन गौवंशीय पशुओं को तस्करों से बंधन मुक्त कराया। इस दौरान तस्कर नदी में कूदकर भाग निकले।    हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे कंबोजनगर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश पाल, सिपाही रोबिन सिंह आदि पुलिसकर्मी के साथ नेपाल सीमा पर घेराबंदी करके नेपाल से भारत तस्करी कर लाये जाने रहे आधा दर्जन गौवंशीय पशु (बैल) को पकड़ लिया। लेकिन पशु तस्कर शारदा नदी मे छलांग लगाते हुए कूदकर भाग गये। पुलिस ने पकड़े गए गौवंशीय पशुओ को थाने ले आई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया है कि पशु तस्कर तो शारदा नदी का सहारा लेते हुए फरार हो गए। लेकिन पशुआें छुड़ा लिया गया है। पशुओं को देवीपुरा पशुशाला भेजा जा रहा है और अज्ञात तस्कर के खिलाफ पशु क्रूरता एंव गौवध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। -----------------------------------------------

युवक की मौत पर शोक जताने पहुंचे विधायक

युवक की मौत पर शोक जताने पहुंचे विधायक पूरनपुर-पीलीभीत।  युवक की मौत पर विधायक ने उसके घर पहुंचकर शोक जताया।  क्षेत्र के गांव चंदुइया निवासी फार्मर बलराज सिंह के पुत्र सूरत सिंह की कनाडा में मौत हो गई थी। इस मामले की जानकारी लगने पर शनिवार को भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने मृतक के घर जाकर शोक संवेदना जताई। उन्होंने मृतक के शव के भारत आने के बारे में जानकारी की और परिजनों के वहां जाने के विकल्पों पर भी चर्चा की। विधायक ने पीड़ित परिवार से कहा कि वह परिवार के साथ हैं और हर संभव मदद के लिए हर समय तैयार हैं। मृतक युवक के घर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। विधायक ने मृतक युवक के बाबा से मिलकर भी दुख जताया। विधायक के साथ लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, बालक राम, रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे। --------------------------------------------------

वांछित आरोपित गिरफ्तार

वांछित  आरोपित गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  कई महीनों से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। आरोपित को थाने लाने के बाद न्यायालय के लिए रवाना किया गया है। गांव लुकटिहाई टांडा निवासी होरीलाल पुत्र रोशन उर्फ रोहन 102/2020 धारा 420, 406, 467, 468, 471 में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। शनिवार को उपनिरीक्षक अवध बिहारी को मुखबिर ने सूचना दी कि वांछित आरोपित गांव में घूम रहा है। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक ने आरोपित होरीलाल को दबोच लिया। आरोपित को थाने लाने के बाद न्यायालय पेश किया गया है। ----------------------------------------

पुलिस ने जुंआ खेलते दो पकड़े

पुलिस ने जुंआ खेलते दो पकड़े पूरनपुर-पीलीभीत।  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुंआ खेलते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक युवक भागने में सफल रहा। पुलिस चौकी इंचार्ज निर्देश चौहान को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग जुंआ खेल रहे है। सूचना पाकर एसआई मौके पर जा पहुंचे। पुलिस को आता देख जुंआरी पत्ते फेंक कर भागने लगे। इसपर पुलिस ने भी उनका पीछा किया और दो युवकों को पकड़ लिया। वहीं एक युवक भागने में सफल हो गया। मौके से पुलिस ने 52 पत्ते व 890 रूपये बरामद किए है। इसके बाद दोनों युवको को थाने लाने के बाद पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम वेदप्रकाश पुत्र द्वारिका प्रसाद व दूसरे ने अपना नाम दीपक पुत्र नन्हे निवासी गांव भगवंतापुर बताया है। उक्त मामले में पुलिस ने वेदप्रकाश, दीपक व राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। -----------------------------------------------

दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर एक आरोपित को कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। थाने लाने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार को कांस्टेवल हरिनारायण गश्त पर निकले थे। इस दौरान गांव बिलहरी में सूचना मिली की हरीचन्द्र पुत्र तेजराम पिपिया लेकर कहीं जा रहा है। सूचना पाकर हरिनारायण मौके पर पहुंचे और युवक को रूकने के लिए कहा। लेकिन आरोपित भागने लगा। इसपर कांस्टेवल ने आरोपित को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के पास से दस लीटर कच्ची शराब  बरामद की है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपित हरीचन्द्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। ------------------------------------------------

नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप, केस दर्ज

नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप, केस दर्ज पूरनपुर-पीलीभीत।  तीन वर्ष पूर्व एक युवती के साथ दबंगो ने बेहोशी की हालत में बलत्कार किया था। इस मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने उक्त मामले में तीन वर्ष बाद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ दबंगो ने मिलकर जबरन बलत्कार करने की घटना को अन्जाम दिया था। पीड़िता ने दी तहरीर में बताया है कि उसके माता पिता रूद्रपुर काम करने के लिए गये थे। उसका भाई व युवती घर पर अकेली रहती थी। आरोप है कि 10 जनवरी 2017 को गांव के ही कौशल, मनोज, अनुज, पुत्रगण रघुवीर, नन्ही देवी पुत्री रघुवीर व डा0 किरन घर में गए और पीड़िता को मिठाई खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद पीड़िता के साथ बेहोशी की हालत में बलत्कार की घटना को अन्जाम दिया गया था। पीड़िता को होश आने पर उक्त लोगों ने जमकर पीटा और आरोपी कौशल ने शादी का झांसा देकर बात को दवा दिया। इसके बाद करीब दो साल तक आरोपी कौशल युवती के साथ दुराचार करता रहा। पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो उक्त आरोपित ने मना कर दिया। इसके बाद पी

सड़क हादसे के मामले में अल्टो चालक के खिलाफ मुकदमा

सड़क हादसे के मामले में अल्टो चालक के खिलाफ मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  खुटार हाइवे पर हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर अल्टो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को पूरनपुर-खुटार हाइवे पर अल्टो कार व बाइक में जोरदार टक्कर हो जाने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जाता है कि गांव सूरजपुर पुरौरिया निवासी रोशनलाल पुत्र रामस्वरूप पुत्री की विदा कराने के लिए गांव जेठापुर आये थे। शाम को वह गांव के ही राजेन्द्र पुत्र धर्मदास के साथ मोहनापुर बाजार गया था। बाजार से लौटाने के समय मोहनपुर जप्ती के पास पहुंचने पर सामने से आ रही अल्टो गाड़ी संख्या यूपी बीई 8509 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रोशनलाल व राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। हालत बिगड़ने पर बरेली रेफर कर दिया गया थ। इसके बाद घायल रोशनलाल के भाई अशोक ने थाने पहुंचकर अॅल्टो चालक सरताज पुत्र अलमुद्दीन निवासी थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव हरीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। --------------------------

प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचित अध्यक्ष सूर्य प्रकाश व मंत्री की सीट पर विमल कुमार का कब्जा

प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचित अध्यक्ष सूर्य प्रकाश व मंत्री की सीट पर विमल कुमार का कब्जा  @रामनरेश शर्मा पूरनपुर-पीलीभीत। प्राथमिक शिक्षक संघ के हुए चुनाव में अध्यक्ष सूर्य प्रकाश गंगवार, मंत्री विमल कुमार और कोषाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह भारी बहुमत से जीते।     शिक्षक संघ के चुनाव में कुल 655 वोट पड़े। मतगणना के दौरान 4 वोट निरस्त हो गए। अध्यक्ष पद में सूर्य प्रकाश गंगवार को 481 और रामाधार पांडेय को 174 मत मिले। अध्यक्ष पद में सूर्य प्रकाश गंगवार 307 वोटों से विजयी हुए। मंत्री पद में विमल कुमार को 301 वोट, राजेश कुमार को 186 वोट और पवित्रानन्दन सक्सेना को 164 मत प्राप्त हुए। मंत्री पद में विमल कुमार 115 वोटों से विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद में गुरुप्रीत सिंह को 453 वोट और प्रवेश कुमार राठौर को 198 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद में गुरप्रीत सिंह 255 वोटों से विजयी हुए।    सूर्य प्रकाश गंगवार का पूरा पैनल भारी बहुमत से विजयी हुआ। भारी जीत से ढोलक नगाड़ा बजाकर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर सन्तोष कुमार, देवेश कुमार, अर्जुन सिंह गंगवार, विश्वनाथ सिंह कुशवाहा, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, पू

बाइक चालक ने महिला को उड़ाया, गंभीर

बाइक चालक ने महिला को उड़ाया, गंभीर पूरनपुर-पीलीभीत।  एक महिला को आसाम हाइवे पर बाइक चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुई महिला को आनन फानन में सीएचसी के इमरजेंसी बार्ड में भर्ती कराया गया है। घुंघचिहाई चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक चालक ने पैदल जा रही महिला लक्ष्मी देवी पत्नी राजकुमार 30 को जोरदार टक्कर मार दी। घायल महिला घुंघचिहाई की रहने वाली है और गांव जाने के लिए चौराहा पार कर रही थी। इस दौरान हादसे का शिकार हो गई। बाइक चालक जसवीर सिंह पुत्र दिलवाग सिंह 25, के साथ मोटर साईकिल पर दलजीत कौर पत्नी दिलवाग सिंह 50 सफर कर रहे थे। सभी लोग हरदोई के रहने वाले बताये जा रहे हैं। दुर्घटना में बाइक सवार सहित तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। 108 एंबुलेंस से घायलों को पूरनपुर सीएचसी लाने के बाद गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। ---------------------------------------------

13-03 के एजेण्डा पर बरस गए बदरा, फिर जमकर हुआ हंगामा

13-03 के एजेण्डा पर बरस गए बदरा, फिर जमकर हुआ हंगामा कोरम पूरा न होने से टल गई क्षेत्र पंचायत की बैठक अगली बैठक आगामी 28 मार्च को होगी सम्पन्न पूरनपुर-पीलीभीत।  क्षेत्र पंचायत की बैठक में कोरम पूरा न होने से रंग में भंग मिल गया और घंटो झमेला चलता रहा। अंत में पुलिस ने ब्लाक पहुंचकर शांति व्यवस्था को दुरूस्त किया। कार्यालय क्षेत्र पंचायत की बैठक का एजेण्डा 13 मार्च यानी 13-03 का जारी किया गया था। इसको लेकर पहले ही आशंकाए जाहिर कीं जा रही थी। हालांकि किसी ने स्पष्ट रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी। शुक्रवार को बैठक की तैयारियों के पहले ही बारिश ने खलल डाला और उसके बाद बैठक का कोरम पूरा न होने से मीटिंग स्थगित कर दी गई। इसके बाद प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों में टकराव की स्थिति बन गई और खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुबे के आवास में जमाबड़ा लगना शुरू हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर अजब सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह ने हंगामा कर रहे प्रधान व बीडीसी सदस्यों को शांत कराया। इस संबंध में ब्लाक प्रमुख मनप्रीत कौर पत्नी अतेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवों की ला

गल्ला गोदाम में चल रहा घटिया निर्माण, अधिकारी मौन

गल्ला गोदाम में चल रहा घटिया निर्माण, अधिकारी मौन पूरनपुर-पीलीभीत। ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद गल्ला गोदाम का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया था। लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है और प्रशासन मौन है। ग्राम पंचायत घुंघचिहाई में स्थित गल्ला गौदाम काफी वर्षो से छत टूटी पड़ी थी। लेकिन इस और किसी का ध्यान नही गया। इसके चलते ग्रामीणों ने कई बार शिकायत कीं। इसके बाद सरकार हरकत में आई और गल्ला गोदाम का निर्माण कराने के लिए बजट पास किया। इसके बाद गल्ला गौदाम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लेकिन गल्ला गोदाम में हो रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहे है। लेकिन संबंधित अधिकारियों का इस और काई ध्यान नही दिया जा रहा है। गल्ला गोदाम में इस समय पुताई का कार्य चल रहा है लेकिन उसमें मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नही किया जा रहा है। इसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। -----------------------------------------

पूरनपुर के किसान ने ढूंढ निकाला चैनी-धान का विकल्प

पूरनपुर के किसान ने  ढूंढ  निकाला चैनी-धान का विकल्प पूरनपुर-पीलीभीत। कोर्ट के आदेश के बाद चैनी-धान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए चैनी धान लगाने वालों को चिन्ह्ति करके उनके खिलाफ नोटिस भेजना प्रारम्भ कर दिया है। इसके चलते गांव सबलपुर खास के एक किसान ने चैनी धान का विकल्प निकालकर उसकी जगह पर मूंगफली की फसल करने का फैसला लिया है। गांव सबलपुर खास निवासी रजनीश अग्निहोत्री के पास दो हैक्टेयर भूमि है, इसमें वह हर वर्ष चैनी धान की फसल लगाते आ रहे थे। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद चैनी धान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही चैनी धान की फसल लगाने वाले किसानों को नोटिस भेजा जा रहा है। इसके चलते गांव सबलपुर निवासी किसान रजनीश अग्निहोत्री के साथ ही अतिज अग्निहोत्री व प्रमोद अग्निहोत्री ने चैनी धान की जगह मूंगफली की फसल करने का फैसला लिया है। चैनी धान की फसल करने में किसानों की अधिकतम लागत लगती थी और पानी की खपत होती थी लेकिन मूंगफली की फसल में पानी की बचत भी होगी और इसके साथ ही किसान को कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त होगा। चैनी ध

दबंगों ने गन्ने व मक्के की फसल को जोतकर किया नष्ट

दबंगों ने गन्ने व मक्के की फसल को जोतकर किया नष्ट पूरनपुर-पीलीभीत।  दबंगो ने एक ग्रामीण को पट्टे में मिली भूमि पर खड़ी गन्ने व मक्के की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट कर दिया है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर उक्त लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव खिरकिया बरगदिया निवासी सलमान पुत्र इकराम ने दी तहरीर में बताया है कि नसबन्दी के दौरान उसे पट्टे द्वारा भूिम प्राप्त हुई थी। पीड़ित ने कहा कि उस भमि पर गन्ने व मक्के की फसल बो रखी थी। आरोप है कि गांव के ही ताहिर खां पुत्र अमीर हसन निवासी अहमदनगर पूरनपुर देहात ने साथी अफरोज पुत्र ताहिर, सद्दम पुत्र ताहिर व अकील खां पुत्र वशीर खां के साथ मिलकर जबरन टेªक्टर लेकर खेत में घुस गए और खेत में खड़ी गन्ने व मक्के की फसल को जोतकर नष्ट कर दिया। इससे पीड़ित सलमान को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर उक्त लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। --------------------------------------------------------

अधूरे मार्ग को बजट मिलने से खुशी

अधूरे मार्ग को बजट मिलने से खुशी पूरनपुर-पीलीभीत।  अधूरे डामर रोड, खंडजा, सीसी रोड आदि का निर्माण कराया जायेगा। बजट जारी होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिला पंचायत सदस्य अर्चना वर्मा ने एक पत्र में उल्लेख किया है  कि थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के वार्ड न0 08 में विकास कार्य अधूरे पड़े थे। सड़को का निर्माण नही कराया गया था। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके चलते सरकार ने गांव के विकास कार्य कराने के लिए 1.29 करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है। इससे गांव के विकास कार्य कराये जा सके। बजट के अन्र्तगत आने वाले विकास कार्य जैसे- गांव गढ़ाकला से थाना सेहरामऊ उत्तरी का 800 मीटर डामर रोड के लिए 38 लाख रूपये, गांव बहादुरपुर से वनविभाग की चैकी तक खडंजा निर्माण कराने के लिए 12 लाख, गांव जगतपुर से नहर की पुलिया तक खड़ंजा का निर्माण कराने के लिए 12 लाख रूपये सहित कई जगह के विकास कार्य कराने के लिए बजट जारी किया गया है। इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ---------------------------------------------------

सिमरिया गांव से पूर्णागिरी रथ के साथ भक्तगण रवाना

सिमरिया  गांव से पूर्णागिरी रथ के साथ भक्तगण रवाना पूरनपुर-पीलीभीत।  माता रानी के दर्शन के लिए गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर से एक जत्था रवाना हुआ है। जत्थे के लोग माता रानी के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए।  नगर से सटे गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर के निवासी बाबूराम राठौर ने घर में मां पूर्णागिरी मैया का हवन पूजन कराने के बाद भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही सुबह 11 बजे मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए सैकड़ों भक्तों का एक जत्था गांव से रवाना हुआ। भक्त मैया के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। पूर्णागिरी पदयात्रा को रबाना होने वालों में बाबूराम राठौर, बब्ल भैया, रामगुप्ता, मनोज, रिकू, आश्वनी कुमार, राकेश सक्सेना, धीरज सिंह राठौर, वीरपाल राठौर, गुड्डी देवी, राधेश्याम, बनबारी लाल, तोलेराम, झममनलाल, सेवाराम, प्रदीप कुमार, रामदास ,बाबा राजकुमार राठौर, नोखेदास, जोधेलाल, कुंदनलाल, रामगोपाल, नत्थूलाल, विनोद कुमार, सर्वोश कुमार आदि काफी भक्त शामिल रहे। ---------------------------------------

सेल्हा बाबा के मेले में पहले दिन पहुंचे सैकड़ों लोग

सेल्हा बाबा के मेले में पहले दिन पहुंचे सैकड़ों लोग पूरनपुर-पीलीभीत।  सेल्हा बाबा स्थान पर मेले का शुभारम्भ होने के बाद श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ रहा है, इसके साथ ही मेले में खेल तमाशे की दुकाने लग चुकी है। पीलीभीत तहसील कलीनगर क्षेत्र सेल्हा बाबा के उर्स को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। 13 मार्च से शुरू होने वाले उर्स में अभी से ही खेल तमाशा और दुकानें लगने लगी हैं। उर्स को लेकर मेले में लोग पहुंचने लगे हैं। तहसील कलीनगर के बराही रेंज के जंगल में सेल्हा बाबा की काफी पुरानी मजार है। हर साल उर्स के मौके पर विशाल मेला लगता है। इस उर्स में प्रदेश भर से हजारों जायरीन माथा टेकने आते हैं। इस बार सेल्हा बाबा का उर्स 13 मार्च से शुरु होना बताया जाता है। इसको लेकर मजार के आस पास साफ सफाई का काम चल रहा है। इसमें सैकड़ों की संख्या में बाहर से आकर लोग अपनी दुकानें लगाते हैं। अभी से ही काफी संख्या में दुकानदार सामान लेकर पहुंच गए हैं। मजार के आसपास अभी से ही दुकानें लग गई हैं। कई खेल तमाशे भी लगने लगे हैं। -------------------------------------------

आग लगने से कई एकड़ गन्ना जलकर खाक

आग लगने से कई एकड़ गन्ना जलकर खाक पूरनपुर-पीलीभीत।  अचानक लगी आग से कई एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग से किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरादपुर माती के समीप स्थित गन्ने के खेत में अचानक आग लग जाने से किसानों को लाखों रूपये की क्षति पहुंची है। गुरूवार को तेज हवा के चलते गन्ने की फसल में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ मिनटो में कई एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों को आग लगने की सूचना मिलने पर सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मिट्टी पानी डालकर आग पर काबू पाया। ------------------------------------- 

जयकारों के साथ माता पूर्णागिरी दर्शन को श्रद्धालु रवाना

जयकारों के साथ माता पूर्णागिरी दर्शन को श्रद्धालु रवाना पूरनपुर-पीलीभीत।  माता पूर्णागिरी के दर्शन के लिए इस बार भी नगर से पांच दर्जन श्रद्धालुओं का पैदल जत्था धूम-धाम के साथ रवाना हुआ। गाँव में जगह-जगह जत्थे में साथ चल रहे माता के सिंहासन की पूजा कर स्वागत किया गया। इससे पहले हवन पूजन किया गया। पदयात्रियों को तिलक लगाकर रवाना किया।  घुंघचिहाई  से माता पूर्णागिरी के दर्शन के लिए पहला जत्था गुरुवार को धूमधाम के साथ रवाना किया गया। हवन के बाद पैदल यात्रा में शामिल पांच दर्जन पदयात्रियों ने नगर में माता के जयकारों से साथ जुलूस निकाला। इस दौरान पदयात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। माता पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर रवाना किया गया। उनकी यात्रा में पद यात्रियों का हौंसला बढ़ाने के लिए भारी संख्या में महिलाएं भी ढोल नगाड़े की धुन पर भजन गाती चल रही थीं। महिलाओं ने नगर की बाहरी सीमा तक जाकर उन्हें विदाई दी। इस दौरान सागर विश्वास ,रवि त्रिवेदी, मिथिलेश गुप्ता ,लोकेश त्रिवेदी, जैनेंद्र मिश्रा, आकाश गुप्ता ,रंजीत सिंह यादव ,राजीव भारती ,सुमित भारती ,अशोक यादव ,सं