सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

28.02.2019

गन्ना पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न पूरनपुर-पीलीभीत। बरेली मंडल के नव नियुक्त गन्ना पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उप गन्ना आयुक्त बरेली के निर्देश व जिला गन्ना अधिकारी की उपस्थिति में एल0 एच0 चीनी मिल के कलीनगर फार्म पर किया गया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बरेली परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त सत्येंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में एस0सी0डी0आई0 सुनील शुक्ल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी एस0सी0डी0आईं0 राम भद्र द्विवेदी ने पौधशाला के अधिष्ठापन व संबंधित अभिलेखों के रखरखाव  एवं सचिव पीलीभीत जितेंद्र कुमार ने समिति सदस्यता व कृषि निवेशों के वितरण पर जानकारी दी। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर के उप निदेशक पी0के0कपिल ने गन्ने की वैज्ञानिक खेती व गन्ना शोध परिषद के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस0 पी0 सिंह ने गन्ने के रोग व उपचार पर प्रशिक्षण प्रदान किया। उप गन्ना आयुक्त बरेली सत्येंद्र सिंह ने कर्मचारी आचरण नियमावली एवं अनुशासन प्रक

26.02.2019

भारी ओलावृष्टि से पट गए गेंहू के खेत और घर आंगन पूरनपुर-पीलीभीत। बुधवार को पूरनपुर क्षेत्र में भारी ओला वृष्टि से खेतों में लहलहा रही गेंहू की फसल को भारी नुकसान हुआ है, घर आंगन से लेकर खेतों तक सफेद वर्फिली चादर नजर आयी। करीब दस मिनट की बारिश के साथ हुई ओला वृष्टि ने किसानों के चेहरे मायूस कर दिये। ओला वृष्टि से गेंहू की तैयार फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है और सरसों पूरी तरह नष्ट हो गयी। ओला वृष्टि से हुए नुकसान से गन्ने की फसल भी दूर नहीं रह सकी और खेतों में गन्ना हल्की बारिश व ओला वृष्टि के जमीन पर गिर गया। गेंहू की फसल तैयार है और बारिश, ओला वृष्टि से गेंहू की दर में गिरावत होना संभव है, वहीं निचली खेतों में लगा गेंहू जमीन पर गिरने के बाद सड़ सकता है इस परिस्थति में संबंधित किसानों को भारी आर्थिक क्षति होगी। रमनगरा के छप्परपोश घरों में ओला वृष्टि आफत बनकर टूटी, लोगों ने पक्के घरों में आश्रय लेकर अपनेआप को सुरक्षित किया।        --------------------- आग का गोला बनी वैन पूरनपुर-पीलीभीत। खड़ी गाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो

26.02.2019

एमओआईसी ने महिला काउंसलर की लगाई फटकार पूरनपुर-पीलीभीत। अपना रूप छोड़कर अस्पताल में भटक रही महिला काउन्लर की प्रभारी चिकित्साधिकारी ने जमकर फटकार लगा दी और कार्यप्रणाली में सुधार लाने को निर्देशित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात महिला काउन्लर सरोजनी रूम में न मिलने से प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 छत्रपाल सिंह भड़क गए और महिला कर्मचारी की फटकार लगा दी। इसके साथ ही संबंधित कर्मचारी को आचरण में सुधार लगाने की नशीहत दी गयी हैं।  ------------------------- बाइक की टक्कर से दो छात्र घायल पूरनपुर-पीलीभीत। बाइक की आमने सामने टक्कर से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटना में घायल हुए दोनों छात्र सरस्वती विद्या मंदिर के हाईस्कूल के छात्र है, यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा पूरनपुर के पब्लिक इण्टर कालेज से देकर घर लौट रहे अभिनाश कश्यप पुत्र बसंत लाल व मोहम्मद सैफ अन्सारी पुत्र मोहम्मद नवी निवासी कलीनगर गांव खाता के पास पहुंचे कि सामने से तेजगति से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हाद

25.02.2019

सीमावर्ती ग्राम पंचायत में अधिकारियों को गुमराह कर डकारी जा रही ग्राम निधी पूरनपुर-पीलीभीत। विकास विभाग के अधिकारियों की पहुंच से दूर नेपाल सीमावर्ती ग्राम पंचायत में सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए मनमाने तरीके से पंचायत सचिव ग्राम निधि को दीमक की तरह चट कर रहे हैं, मनमानी का आलम यह है कि शासनादेश को डस्टबिन में डालते हुए एक एस्टीमेट को तीन जगह विभाजित कर लाखों रुपए का गबन कर लिया गया है। भारत नेपाल सीमा से सटी हुई ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार पूरे शवाब पर है, इन पंचायतों में सचिव अशिक्षित प्रधानों के अलावा विभागीय अधिकारियों को भी गुमराह करने में कामयाब हो रहे हैं। शासनादेश के विपरीत एस्टीमेट बनाकर ग्राम निधि से लाखों रुपए निकालकर गबन कर लिए जाते हैं और जिले पर बैठे आला अधिकारियों को भनक तक नहीं लगती। मिसाल के तौर पर पूरनपुर विकासखंड की पंचायत बूंदीभूड़ के विकास कार्य संदेह के घेरे में हैं, जहां लाखों रुपए के एस्टीमेट तो बनते हैं लेकिन उनपर न तो ब्लाक में तैनात जेई के हस्ताक्षर कराए जाते हैं और ना ही जिले पर स्वीकृति के लिए भेजा जाता है। आलम यह है कि एस्टीमेट तैयार होते ह

24.02.2019

संचार सुरक्षा के अंर्तगत भारत नेपाल के अधिकारियों ने की बैठक पूरनपुर-पीलीभीत। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मुस्तफ़ाबाद गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर की अध्यक्षता में नेपाल के अधिकारियों के साथ एक अवाश्यक बैठक सम्पन्न हुयी। संचार योजना एवं सुरक्षा संबंधी बैठक के आयोजन में नेपाल के जनपद कंचननगर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कंचननगर के अलावा अपर जिलाधिकारी पीलीभीत रोहित मिश्रा सहित आलाधिकारियों ने प्रतिभाग किया और बैठक के पश्चात जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने थाना माधोटांडा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथ सुंदरनगर पिलर न0-17, बूंदी भूड़, बन्दरबोझ आदि बूथों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। संयुक्त वार्ता में सीमा क्षेत्र के गांव वालों को सुरक्षा व्यवस्था का पूरा भरोसा दिलाया गया। --------------------------- एसएसबी व नेपाल प्रहरी ने की सीमा पर संयुक्त गश्त हजारा-पीलीभीत। श्रीनगर के पुलवामा में आतंकी घटना के मद्देन

23.02.2019

बच्चों के विवाद में हैवानियत की शिकार हुई महिला पूरनपुर-पीलीभीत। बच्चों के मामूली विवाद में एक महिला को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा गया, दबंगों पर इस कदर हैवानियत सवार हुई कि महिला का मुंह गिद्ध की तरह नोच कर उसे घायल कर दिया। शुक्रवार को देर रात्रि मोहल्ला करीमगंज में बच्चों में झगड़ा होने के बाद कुछ लोगों ने परवीन पत्नी अब्दुल सत्तार के घर धावा बोल दिया और महिला के विरोध करने पर हमलावर हो गए। मोहल्ले के नजर अहमद, मजर व जफर और शाहनबाज़ ने परवीन को बुरी तरह पीटा। वारदात के दौरान मौके पर पहुंची डायल 100 को देखकर आरोपित फरार हो गए। इसके बाद घायल महिला को कोतवाली गया। इंसेट- मेडिकल कराने से बचती रही पुलिस महिलाओं के साथ होने वाली वारदातों के लिए स्थानीय पुलिस भी कम दोषी नहीं है, उक्त घटना में भी कोतवाली पुलिस की लापरवाही सामने आई। झगड़े के तुरंत बाद मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने तो अपना काम किया और पीड़ित महिला परवीन पत्नी अब्दुल सत्तार को थाने लाकर मेडिकल कराने को कहा। लेकिन कोतवाली पुलिस मेडिकल कराने में ना नुकुर करती नजर आई और काफी समय तक महिला को थाने में रोकने के

22.02.2019

सगाई के दिन ग्रामीण युवक को लगा मौत का करंट घर में मचा कोहराम, खुशी के दिन पसर गया मातमी सन्नाटा पूरनपुर-पीलीभीत। सगाई वाले दिन युवक को जनरेटर का करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। देर शाम सगाई का प्रोग्राम था इसकी तैयारी कर रहे युवक को करीब दिन के 10 बजे जनरेटर का करंट लग जाने से मौत हो गयी।  कंरट लगने से भगदड़ मच गयी और आनन फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। गांव धर्मापुर में विजयपाल पुत्र द्वारिका प्रसाद 22 बोर्ड में चार्जर लगा रहा था कि अचानक कंरट आने से जोरदार झटका लगा। इसके बाद विजयपाल बुरीतरह झुलस गया मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पहुचे, जहां चिकित्सकों ने विजयपाल को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर घर वालों का रो-रोकर बुराहाल है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को विजयपाल की सगाई होने वाली थी। लेकिन होनी को शायद यह मंजूर नहीं था और सगाई वाले दिन ही विजयपाल की मौत होने से खुशीयां मातम में बदल गई। ---------------------- युवा कल्याण महासभा की बैठक सम्पन्न पूरनपुर-

21.02.2019

मूल सुविधाओं से वंचित शारदा पार के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन दो पंचायतों के फेर में उलझे हैं शारदा कटान पीड़ित हजारा-पीलीभीत। शारदा नदी के कटान से बेघर हुए ग्रामीणों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, कटान पीड़ित दो पंचायतों के बीच फसकर चक्कर काटने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए विकास कराने की मांग की है। थाना क्षेत्र के शारदा नदी के कटान से प्रभावित गांव भरतपुर और अशोकनगर के लगभग 35 परिवार रामनगर के निकट झोपङी बना कर रह रहे हैं बरसों पहले कटान हो जाने से यह लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। गांव में कुछ परिवार अशोकनगर गांव के हैं तो कुछ परिवार भरतपुर गांव के हैं इसी गांव में रहने वाले एलबीएस इंटर कॉलेज चंदिया हजारा के सेवानिवृत अध्यापक मदन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके गांव में खङंजा तक नहीं लगा है इसके चलते बरसात होने पर कीचड़ और जल भराव से समस्या होती है, निकलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण कीचड़ में फस कर गिरकर चोटिल हो जाते हैं, उन्होंने बताया भरतपुर के ग्राम प्रधान रामाज्ञा प्रसाद से खङंजा लगवाने के लिए कहा तो उन्होंने अशोकनगर प्रधान

20.02.2019

आतंकी घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी अलर्ट  पीलीभीत-हजारा। देश में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी अलर्ट हो चुकी है, सीमा सुरक्षा बल के जवान लगाकर नेपाल सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। देश में आतंकी घटनाओं व अभी हाल में हुए भारतीय सेना के जवानों पर हमला में 40 जवान शहीद हो जाने को मद्देनजर रखते हुए 49 वी वाहिनी एसएसबी पीलीभीत के बीओपी चौकी सिंघाड़ा और टाटरगंज, कंबोज नगर, टिल्ला नंबर 4, शारदा पुरी, कमलापुरी, बड़ा मजरा, बसही, आजाद नगर आदि में तैनात जवान भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता के साथ सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। भारत नेपाल सीमा की खुली सीमा से कहीं आतंकी सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी न करदें इसलिए सीमा की सुरक्षा को लेकर एसएसबी जवान मुस्तैदी से पैनी निगाह रखे हुए है, सीमा पर गश्त बढ़ा दी गयी है आने जाने वालों पर विशेष निगाह रखते हुए उनकी तलाशी ली जा रही है। इसी क्रम में कमलापुरी एसएसबी कैंप के प्रभारी निरीक्षक अंकित कुमार ने खजुरिया एसएसबी चेक पोस्ट पर स्वयं उपस्थित होकर चेकिंग अ

19.02.2019

ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप किया प्रदर्शन पूरनपुर-पीलीभीत। नगर से सटे गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर के मौजा राजीवनगर में ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और सफाई कर्मचारियों से दो हजार रुपये माह वसूल करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान की सह पर सफाई कर्मी गांव नहीं आते। राजीवनगर के वार्ड 15 में भयंकर गंदगी फैली हुयी है और यह स्थिति बरसात में अत्याधिक खराब हो जाती हैं। गली, रास्ते में काफी पानी भर जाता है गांव में नाली निर्माण नहीं कराया गया है और खड़न्जा नही डाला गया है। कई सालों से राजीवनगर में सफाई कर्मचारी नहीं आते है, यही हाल गांव सिमरिया गांव की गलियों व नालियों का है जहां गंदगी से भयंकर दुर्गन्ध उठ रही है। सफाई कर्मी के गांव न आने से बीमारियां व मच्छर पनप रहे है। ग्रामीणों ने प्रधान पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। दिव्यांग ग्राम पंचायत सदस्य बजलुद्दीन ने प्रधान पर सफाई कर्मियों से अवैध बसूली करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रधान पति ने पांच पांच हजार रूपये आवास दिलाने के नाम पर वसूल किये और उसके बाद भी आवास नहीं दिए गए हैं।