सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

30.09.2018

तराई में बारिश के बाद धान की फसल सड़ने की कगार पर रिपोर्ट@रामनरेश शर्मा पूरनपुर-पीलीभीत। एक पखवाड़ा पूर्व हुई बारिश ने धान की फसल को भारी नुकान पहुंचाया हैं, खास तौर पर तराई के खल्ला खेतों में पानी भर जाने से धान की तैयार फसल सड़ने की कगार पर हैं। बेमौसम हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो पहुंचाई लेकिन दूसरी ओर अन्नताओं की कमर तोड़ने का काम भी किया हैं। पूरनपुर क्षेत्र के तराई इलाके में एक पखवाड़े के बाद भी बारिश का पानी खेतों में भरा हुआ हैं। खेत से पानी का निकास न होने पर धान की तैयार फसल को काफी नुकसान हुआ। बारिश से जहां धान की फसल खेतों में सड़ रही हैं तो हवा से गन्ने को भारी नुकसान पहुंचा हैं। किसान नेता मंजीत सिंह ने किसानों की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन से सर्वे कराने सहित मुआवजा दिलाने की मांग की हैं। उन्होंने ने राजस्व कर्मचारियों को गांव भेजकर सर्वे कराने की मांग की हैं। ----------------------------- मेला मैदान का मसला निपटाने को पूरनपुर में जुटेंगे अधिकारी तहसील भवन में मीटिंग आज पूरनपुर-पीलीभीत। रामलीला मेला मैदान खाली कराने के लिए उ

29.09.2018

प्रदेश सरकार की योजनाओं से रूबरू कराने गांव पहुंचे विधायक पूरनपुर-पीलीभीत।  प्रदेश सरकार की योजनाओं से गांव वालों को रूबरू कराने के लिए भाजपा विधायक बाबूराम पासवान समर्थकों के साथ गांव गांव में सभाएं आयोजित कर रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को विधायक ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में सभाएं कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान किया। लोस चुनाव करीब आते देख सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक, मंत्री गांव की ओर दौड़ रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचाने के लिए विधायक, मंत्री एवं कार्यकर्ता कमर कस चुके हैं। पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने शनिवार को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआें के प्रसार-प्रचार के लिए स्वयं कमान संभाली। विधायक ने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के गांव सुखदासपुर, खाता, अमरैयाकलां, महंद खास, नवदिया धनेष, सबलपुर खास व हरिपुर मु0 फुलहर का दौरा कर सभाएं आयोजित की। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंर्तगत निर्माण कराये जा रहे सुलभ शौचालय व प्रधानमंत्री आवासों की प्रगति रिपोर्ट देखी। इस दौरा

28.09.2018

पूरनपुर की  सड़कों पर दिखा भारत बंद का असर पूरनपुर-पीलीभीत। सरकार के खिलाफ भारत बंद का असर पूरनपुर की सड़कों पर देखने को मिला। छोटी-बड़ी दुकान पर ताले लटके नजर आये। भारत बंद का लगातार प्रचार, प्रसार कराया गया था, उसके बाद भी दूर-दराज लोग सड़कों पर भटकते हुए देखे गए। शुक्रवार को पूरनपुर में भारत बंद का असर देखने को मिला। व्यापारियों की एकता के आगे छोटी, बड़ी दुकाने बंद रहीं। केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में एक तरफा दुकानें बंद की गई। करीब एक सप्ताह से भारत बंद का ऐलान कराया जा रहा था, उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से विशेष रणनीती तैयार की गई थी। भारत बंद के दिन सर्राफा मार्केट से लेकर मेन बाजार व गारमेंन्ट स्टोर पूरे दिन बंद रहे। एक दिवसीय हड़ताल के दौरान मेडिकल भी पूरी तरह बंद रखे गए थे, इससे ग्रामीण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर के स्टेशन चौहारे पर एकत्र व्यापारियों ने सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद की। व्यापारी नेता एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने व्यापारियों को संबोधित किया। इस दौरान मुख्य रूप से शैलेन्द्र गुप्ता, महामंत्र

27.09.2018

सहायक गोदाम प्रभारी मर्डर केस में कोतवाल ने घंटों की पूछताछ पूरनपुर-पीलीभीत। एसडब्ल्यूसी सहायक गोदाम प्रभारी मर्डर केस में पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं, गुरूवार को इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने अकेले में मृतक कर्मचारी के परिजनों से घंटों पूछताछ की। सोमवार 24 सितंबर को एसडब्ल्यूसी सहायक गोदाम प्रभारी राधेश्याम शर्मा की होटल में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को पीएम रिपोर्ट आने के बाद सनसनी फैल गई थी। उसके बाद पुलिस ने मृतक राधेश्याम के बेटे अजय कुमार की तहरीर पर आरोपित पुलिस कर्मी राहुल पांचाल व एसडब्ल्यूसी के मैनेजर पंकज वर्मा व एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कोतवाल केशव कुमार तिवारी संबंधित गोदाम पर पहुंचे और पड़ताल की। इसके साथ गुरूवार को शाहजहांपुर से थाने पहुंचे मृतक राधेश्याम के परिजनों से कोतवाल ने बंद कैबिन में घंटों पूछताछ की। पुलिस हत्या के केस को सुलझाने में लगातार प्रयासरत हैं। -------------------------- जिला पंचायत सदस्य ने की विद्युतीकरण कराने की मांग पूरनपुर-पीलीभीत

26.09.2018

गला दबाकर की गई थी सहायक गोदाम प्रभारी की हत्या पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा पूरनपुर-पीलीभीत। सोमवार को होटल में ठहरे प्रभारी गोदाम की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया हैं, जैसा कि परिजन चीख चीखकर हत्या के आरोप लगा रहे थे। पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई हैं कि सहायक गोदाम प्रभारी राधेश्याम शर्मा की गला दबाकर हत्या की गई और बाद में शव को टीवी स्टेंड से लटकाया गया। सोमवार 24 सितंबर को पैतृक गांव गादियाना शाहजहांपुर से लौटे सहायक गोदाम प्रभारी एस0डब्लयूडी0सी राधेश्यमा की नगर के राम होटम में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। हत्या को  आत्महत्या करार देने के लिए कातिल ने शव को प्लास्टिक की रस्सी से टीवी स्टेंड में लटका दिया था। हत्या के बाद परिजनों को सूचना दी गई थी जिनके आने पर कमरा खुलवाया गया। एक कुर्सी के पास नंगे पांव राधेश्याम शर्मा का शव लटका मिला था। मृतक का बेटा अजय कुमार लगातार एसडब्ल्यूसी मैनेजर पंकज वर्मा व पुलिस कर्मी राहुल पांचाल पर ब्लैकमेल व हत्या करने का गंभीर आरोप लगा रहा था। मंगलवार को आई पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण

25.09.2018

मुफ़्ती-ए-आज़म हिंद कान्फ्रेंस के साथ संपन्न हुआ कुल शरीफ़ पूरनपुर-पीलीभीत। शेरपुर कलां बाजार में तहरीक ए तहफ्फुजे सुन्नियत टी0 टी0 एस0 की तऱ़फ से  मुफ्ती-ए-आजम हिन्द कांफ्रेंस आयोजित की गई। कान्फ्रेंस में मकामी व बैरूनी शोरा-ए किराम- ने शिरकत फरमाकर अपने उम्दा कलाम से समां बांध दिया। शेरपुरकलां में मुफ्ती ए आजम ए हिन्द कान्फ्रेस का आगाज करते हुए नईम तहसीनी बरेलबी ने  फरमाया: जला सकती नहीं नारे जहन्नम उसको महशर में, जिले हासिल तुम्हारी है हिमायत या रसूलल्लाह। उन्होने नात ए मुफ्ती आजम पढ़ कर महफिल में जोश भर दिया। कारी जुल्फिकार रजा अमरोहा ने नियाजमत करते हुये फरमाया रखा है इसलिए महशर का जलसा रब तआला ने, के दिखलाएगा सबको तेरी इज्जत या रसूलल्लाह। हाफिज आसिफ ने अपना कलाम पढ़ते हुए कहा, मेरा सोया मुकद्दर या नबी बेदार हो जाए। मौलाना रिजबान रजा अजहरी ने तकरीर करते हुये कहा, हुजूर मुफ्ती ए आजम ने अपनी जिन्दगी सच्चाई के रास्ते पर चलकर गुजारी और मुफ्ती आजम ने फतबा देकर बता दिया की हुकूमत तो बदल सकती है, लेकिन बरेली का फतबा नही। मौलाना नाजिम रजा मुरादाबादी ने हुसैन के मानने बालो कर्ब

24.09.2018

एससी-एसटी के विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना पूरनपुर-पीलीभीत। नवीन मंडी स्थल पूरनपुर में फल एवं सब्जी संघ ने एससी एसटी एक्ट के विरोध में एक बैठक आयोजित की। बैठक के माध्यम से संशोधित कानून को वापस लेने की मांग की। विरोध में व्यपारियों ने वोट हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा के नारे लगाए। बैठक में प्रदेश संयोजक सर्व समाज एकता मोर्चा के हरिओम बाजपेई ने कहा कि इस काले कानून को तत्काल वापस लेना चाहिए और सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करें, पूरा देश नफरत की आग से जल रहा है। केंद्र सरकार को चाहिए देश में विकास और भाईचारा कायम रखने की योजना बनाये, नाकि नफरत फैलाने वाले कानून। फल एवं सब्जी संघ के अध्यक्ष विजयपाल विकी ने कहा कि देश में नफरत ही नफरत पैदा हो गई है जो देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत खतरा है। सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने काला कानून लाकर देश के लिए बहुत बड़ा खतरा मोल लेने का काम किया हैं, इसे तत्काल महामहिम राष्ट्रपति महोदय को वापस लेना चाहिए। चुनाव के दौरान वोट हाशिल करके और उसके बाद जनता पर जबरन ऐसे कानून थोप दिए जा रहे हैं, इस देश में राजनीतिक दलों

23.09.2018

70 किलो मांस के साथ आरोपित गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक घर से बड़ी मात्रा में काले पशु का मांस बरामद किया हैं, मांस बिना लाइसेंस बिक्री किया जा रहा था। इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। नगर के मोहल्ला साहूकारा में बंद घरों में बड़े पैमाने पर गैर कानूनी ढंग से काले पशुओं का कटान शुरू हो चुका हैं। पुलिस ने लगातार दूसरा मामला दर्ज किया हैं। इससे पहले उपनिरीक्षक विजय प्रकाश द्विवेदी ने शेरपुर तिराहे से 80 किलो मांस के साथ आरोपित इरफान व नदीम को गिरफ्तार किया था। रविवार को नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिर्नेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर लाइनपार स्थित शीबू पुत्र असलम कुरैशी के मकान पर छापेमारी कर 70 किलो मांस बरामद किया। वहीं मौके पर आरोपित शीबू को भी हिरासत में लिया गया हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 429 का मुकदमा कायम किया हैं। ---------------------------- अस्पताल में जन्मा मेढ़क की शक्ल वाला नवजात शिशु पूरनपुर-पीलीभीत। अस्पताल में एक प्रसूति महिला ने अजीबों गरीब बच्चे को जन्म दिया। इसके साथ ही अस

22.09.2018

इस्लाम की खातिर कुर्बान हुए इमामे हुसैन : मुफ्ती पूरनपुर-पीलीभीत। नगर में आल इण्डिया उलेमा मशाइख बोर्ड व अनजुम ए कुरैश कुरैशियान के बैनर तले 10 दिवसीय जिक्रए शोहदाये करबला कान्फ्रेन्स मो0 मदीना नगर व कुरैशियान में आयोजन किया गया। सरपस्ती कारी शान मोहम्मद हशमती ने की। कॉन्फेंस के मुख्य अतिथि इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी रहे। कुरान की तिलाबत से कारी शान मोहम्मद हशमती ने शुभारंभ किया । बरेली शरीफ से आए मौलाना फुरकान रजा ने हजरत इमामे हुसैन की जीवनी पर रोशनी डालते हुए खिराजे अकीदत पेश किया उन्होंने इमामे हुसैन व करवला की तारीख ब्यान की मदीना नगर में इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी ने कहा कि मोहर्रम अजमत व फजीलत बरकतों का महीना है। यह पहला इस्लामी महीना है इस माह में नवासए रसूल हजरत इमामे हुसैन ने करबला में कुर्बानी देकर शहादत का दर्जा पाया और इस्लाम के परचम को बुलन्द किया। इस महीने की 10 तारीख को इस्लाम को बचाते हुए (करबला के मैदान) में बातिल यजीद से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान करदी और दुनिया को यह पैगाम दे दिया कि कभी भी बातिल के आगे सर नहीं झुकाना चाहिए उन्होंने बताया कि ‘‘हु

21.09.2018

20.09.2018

एसडीएम कोर्ट के फैसले पर रामलीला बचाओं संघर्ष समिति ने बांटी मिठाई पूरनपुर-पीलीभीत। रामलीला मैदान को लेकर चले आ रहे विवाद में एसडीएम न्यायालय के फैसले के बाद नया मोड़ आ गया। वर्षों से रामलीला मेला मैदान को कब्जा मुक्त कराने की लड़ाई लड़ रही रामलीला बचाओं संघर्ष समिति ने इस फैसले का जोरदार ढंग से स्वागत किया और मेला मैदान में मिठाई बांट कर खुशियां मनाई। एसडीएम कोर्ट ने गुरूवार को मेला से संबंधित ऐतिहासिक फैसला सुनाकर तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया हैं। रामलीला मेला मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने को लंबे समय से रामलीला बचाओं संघर्ष समिति प्रयासरत रही हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार से लेकर हाईकोर्ट तक विवाद चला आ रहा था। पुरानी कमेटी पर कई गंभीर आरोप लगने बाद रामलीला बचाओं संघर्ष समिति वर्चस्व में आयीं। इसके बाद से लगातार मेला मैदान खाली कराने की तानातानी बनी हुई थी। इस बीच लगातार दो बार हिन्दू युवा वाहिनी के नगध्यक्ष विष्णु वर्मा ने अपने खून से पत्र लिखकर शासन प्रशान को भेजे। हाल ही में तीन दिन के दौरे पर आयीं केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी को मैदान से संबंधित पत्