सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सहकारी क्रय विक्रय समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न

सहकारी क्रय विक्रय समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न पूरनपुर-पीलीभीत।  शनिवार को पूरनपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति लि0 की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकतम दुकानों व भवन के निर्माण के लिए चर्चा की गई। पूरनपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति लिव की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक शनिवार को समिति कार्यालय पर आहूत की गई। प्रभारी सचिव संजय सिंह ने बताया बैठक में अधिकतम दायत्व, समित का भवन मरम्मत एवं दुकानों का निर्माण, समिति का उपकेन्द्र खोलने सम्बंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए। समिति सभापति अशोक कुमार जायसवाल ने उपस्थित सदस्यों का आभार प्रगट करते हुए समिति को उन्नति की ओर ले जाने का आस्वासन दिया। बैठक में प्रभारी सचिव संजय कुमार, मुन्ना सिंह, प्रदीप कुमार सक्सेना, मनोज यादव, अवतार सिंह, प्रवेश भारती, सुभाष बाजपेई, हरी बाबू, गोविन्द, कढेर सिंह, रमेश देवल, विनीत, राहुल,विजय, प्रखर, सूरज सिंग, छविनाथ भारती सहित कई सदस्य मौजूद रहे। -----------------------------------

साधन समिति कबीरगंज का वार्षिक लाभ पौने एक करोड़

साधन समिति कबीरगंज का वार्षिक लाभ पौने एक करोड़ हजारा-पीलीभीत।  ट्रांस शारदा क्षेत्र की कबीरगंज साधन सहकारी समिति ने पौने एक करोड़ रुपए का लाभ अर्जित करते हुए किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखा, बैठक में वार्षिक बजट पर चर्चा हुई और भविष्य में किसान हित में काम करते रहने की रणनीति बनाई गई।    ट्रांस शारदा क्षेत्र के साधन सहकारी समिति कबीरगंज में शनिवार को वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। इसमेंं समिति के सदस्यों के अलावा अन्य ग्रामीण और किसान बैठक में उपस्थित हुए। बैठक के दौरान समिति के सचिव प्रहलाद सिंह ने वार्षिक लेखा-जोखा का विवरण देते हुए बताया कि समिति गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग पौने एक करोड़ रुपए अर्थात 78 लाख 21 हजार का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इसके अलावा 6 लाख 74 हजार रुपए किसानों के ऋण मोचन में जमा हुआ है। 57 लाख रुपए सदस्यों का शेयर के रूप में समिति में जमा है। इसके साथ ही समिति के अध्यक्ष पदम सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया है कि साधन समिति कबीरगंज में लगातार सुधार का प्रयास करते हुए एवं बकायेदारों किसानों से यो

मिट्टी डलवा रहे ग्राम दिव्यांग प्रधान पर जानलेवा हमला

मिट्टी डलवा रहे ग्राम दिव्यांग प्रधान पर जानलेवा हमला पूरनपुर-पीलीभीत।  सहकारी समिति में मिट्टी डलवा रहे ग्राम प्रधान पर कई लोगों ने हमला बोल दिया और जमकर पीटा। दिव्यांग प्रधान को बचाने आये उसके छोटे भाई पर धारदार हथियारों से प्रहार करके जख्मी कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में रेफर किया गया हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव दुधिया खुर्द निवासी ग्राम प्रधान चमन सिंह गांव में सरकारी समिति में मिट्टी डलवा रहे थे। इस बीच गांव के ही महेन्द्र पाल सिंह, संजीव सिंह, शैलेन्द्र सिंह पुत्र मलखान सिंह, अभिशेष सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह पुत्र करन सिंह, गौरव राज सिंह, तीर्थराज सिंह, धीरेन्द्र सिंह पुत्रगण गजेन्द्र पाल सिंह पुत्र करन सिंह ने उनपर हमला बोल दिया और जमकर लाठी डंडो से पीटा। शोर शराबा सुनकर बचाने आये प्रधान के भाई को भी उक्त लोगों ने दौड़ा-दोड़ाकर बुरीतरह पीटा। मारपीट में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को गंभीर अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसके बाद कोतवाली में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। -----------------------

विद्यालय की जमीन पर हो गए अवैध कब्जे, कैसे हो पढ़ाई

विद्यालय की जमीन पर हो गए अवैध कब्जे, कैसे हो पढ़ाई पूरनपुर-पीलीभीत।  विद्यालय प्रांगण में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, इसमें गोबर, घूरा आदि डालकर गंदगी फैलाई जा रही है। बच्चों की पढ़ाई ही नहीं खेलकूद प्रतियोगिताएं भी प्रभावित हो रही है।      पूरनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के मजरा मुझाकलां के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण पर लोगों ने पशुओं को बांधकर उसमें गोबर, घूरा, बठिया, कंडे आदि लगाकर स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके चलते विद्यालय में गंदगी फैली हुई है और बच्चों में बीमारी होने की आशंका बनी हुई है। स्कूली बच्चे खेलकूद को इधर-उधर तरस रहे है। स्कूली बच्चों और अध्यापकों को शिक्षण कार्य के समय गन्दी बदबू आने से उनमें संक्रामक रोग फैलने का भय सता रहा है। इधर, मुझाकलां के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वजाहत मियां ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में कुछ लोगों ने कई दिनों से अवैध कब्जा कर रखा है। लोगों से स्कूल से अवैध कब्जा हटाने को कई बार आग्रह किया गया। लेकिन अभी तक कब्जा नहीं हटाया गया। कब्जा हटाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर को लिखित पत्र भे

परिषदीय स्कूलों में अंकित होंगे स्लोगन

परिषदीय स्कूलों में अंकित होंगे स्लोगन पूरनपुर-पीलीभीत।  बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम के तहत परिषदीय स्कूलों की दीवारों पर स्वच्छता स्लोगन पेंट कराने का आदेश है। इसके माध्यम से लोगों को व्यक्तिगत साफ-सफाई के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ ही आस-पास गंदगी न फैलाने की सीख दी जाएगी।  सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक ने जनपद के सभी परिषदीय स्कूलों में पेंटिग कराने के आदेश दिए है। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का अनुपालन कराने को पत्र भेजा गया है। स्कूलों व शौचालय की दीवारों पर पेंट कराके स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा। जैसे स्कूल शौचालय का हो उपयोग, मिटे गंदगी, भागे रोग। खाने से पहले, शौच के बाद, साबुन से धोएं अपने हाथ। शौचालय के रख-रखाव की जब बारी, हम सबकी होती जिम्मेदारी।  स्कूलों की दीवारों पर स्वच्छता स्लोगन पेंट कराने के बाद छात्रों को इसके बारे में जानकारी दी जायेगी। ---------------------------------------------

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप पूरनपुर-पीलीभीत।  दहेज की मांग पूरी न होने से ससुराल वाले आये दिन विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। इसको लेकर विवाहिता के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव कटैइया निवासी कुलवन्त सिंह पुत्र फौजा सिंह ने अपनी पुत्री राजदीप कौर की शादी 10 अक्टूबर 2018 को अपरमपाल पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव हरिपुर किशनपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी के साथ की थी। पीड़ित ने बताया कि दहेज में 15 तोला सोना, चार लाख अस्सी हजार रूपये खाते में ट्रांसफर कर दिए थे और 10 लाख रूपये की नकदी दी थी। शादी के कुछ महीनों बाद विवाहिता के ससुर गुरमीत सिंह, सास कुलविन्दर कौर, पुत्र जसनप्रीत सिंह व पुत्री सुपरीत कौर दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उक्त लोग 20 लाख रूपये व एक डिजायर गाड़ी लाने का दवाब बनाने लगे थे। इसकी जानकारी विवाहिता के पिता को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन उक्त लोग अपनी बात पर अड़े रहे। इसके बाद विवाहिता के पिता ने रूपये जोड़कर विवाहिता को अस्ट्रेलिया भेज दिया। आरोप है कि विवाहिता के पिता पुत्र अपरमपाल सिंह

बिजली चोरी पाये जाने पर दी गई तहरीर

बिजली चोरी पाये जाने पर दी गई तहरीर पूरनपुर-पीलीभीत।  अवर अभियन्ता विद्युत उपकेन्द्र पूरनपुर ने बिजली चोरी के मामले में एक राइसमिलर्स के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि शनिवार को दोपहर संविदा कर्मचारी प्यारे लाल, सर्वेश कुमार व प्रमोद सैनी विद्युत चैकिंग करने के लिए शंकर राइसमिल में गए थे। उन्हांने बताया कि विद्युत चेकिंग के दौरान मोहल्ला बमनपुरी के एक राइसमिलर्स ने 65 मीटर काली केबिल जोड़कर कुल 70 मीटर केबिल को एलटी लाइन में कटिया जोड़कर वैलडर चला रहे थे। संविदा कर्मचारी ने मौके पर केबिल को उतारकर सील कर दी। पूरे प्रकरण की वीडियो ग्राफी की गई है, बिजली चोरी करने पर शुल्क जमा करने को कहा गया। लेकिन कोई शुल्क जमा न किये जाने और न ही विद्युत संबंधित को साक्ष्य प्रस्तुत करने पर अवर अभियन्ता विद्युत उपकेन्द्र उमेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। --------------------------------------------------

घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी

घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी पूरनपुर-पीलीभीत। घर के बाहर खड़ी बाइक चोर चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर बाइक चोरी की तहरीर दी गई।  कस्बा घुंघचिहाई निवासी पवन यादव पुत्र रामपाल यादव राम होटल में मैनेजर है। शनिवार को पवन यादव किसी काम से घर गए हुए थे। बाइक संख्या यूपी 26 यू 9160 को बाहर खड़ी करके घर चले गए। इसी बीच चोरों ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया और भाग गए।  इसके बाद जब पवन यादव घर से बाहर निकले तो बाइक वहां नही थी। काफी तलाश करने पर भी बाइक को कुछ पता नही चला। इसके बाद पीड़ित पवन यादव ने कोतवाली में तहरीर दी हैं।  -----------------------------------------

पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा  हजारा-पीलीभीत।  हजारा थाना क्षेत्र के निकट पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह मौरनिया गांधीनगर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर पूर्व में बनी ठोकर पर लगे सरकारी पेड़ इसमें सेमल के दो-तीन पेड़ कुछ लोगों ने चोरी से ठेकेदार को बेच दिये है। इधर ठेकेदार ने  नियम कानून को दरकिनार करते हुए चोरी से इन पेड़ों को कटवा लिया। लेकिन किसी ने वन विभाग और पुलिस को सूचना कर दी। इसपर हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व वरिष्ठ उप निरीक्षक सुशील कुमार टीम के साथ पहुंचकर मौके से 7 बोटा सेमल को कब्जे में लिया है। इसके साथ ही बूटा सिंह निवासी गौड़ी फार्म, रामपाल निवासी नहरोसा, गुड्डू खान निवासी आजाद नगर व अमित कुमार निवासी खीरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। उधर, संपूर्णानगर वन रेंज के वन दारोगा विमलेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर हरे वृक्षों को काटने के मामले मे जुर्माना लगाया है। -------------------------------------------

यूथ कांग्रेस ने भाजपा सांसद का फूंका पुतला

यूथ कांग्रेस ने भाजपा सांसद का फूंका पुतला पूरनपुर-पीलीभीत।  शुक्रवार को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओंं ने भाजपा सांसद का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की और महात्मा गांधी के हत्यारे की कड़ी आलोचना करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।   उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव के आवाहन पर पीलीभीत यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष संजय खान के नेतृत्व में विधानसभा पूरनपुर के नगर पालिका चौराहे पर संसद में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करते हुए विवादित बयान दिया था। इसको लेकर जिला यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय खान के नेतृत्व में भाजपा सांसद एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का पूरनपुर ब्लाक चौराहे पर पुतला दहन किया गया। संजय खान ने अपने बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की सदस्यता को रद्द करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करें और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं या फिर स्वीकार करें कि वह गांधीवादी सोच, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान को नहीं मानते है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर

हजारा पुलिस ने लकड़ी ठेकेदारों के खिलाफ चलाया अभियान, चार गिरफ्तार

हजारा पुलिस ने लकड़ी ठेकेदारों के खिलाफ चलाया अभियान, चार गिरफ्तार पूरनपुर-पीलीभीत।  हजारा पुलिस ने अभियान चलाकर लकड़ी का अवैध कटान करने वाले चार आरोपियोंं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  थाना हजारा पुलिस ने ठेकेदारों के विरूद्ध अभियान चलाकर सेमल के पेड़ काटने के मामले में दो को दबोचा कर जेल भेज दिया है। पुलिस को सूचना मिली की थाना हज़ारा क्षेत्र गेस्ट हॉउस से 500 मी0 दूरी पर नदी के किनारे अवैध सेमल की लकड़ी कटान किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कटान करते हुए दो आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम गुड्डू पुत्र महबूब खां निवासी आजाद नगर थाना हज़ारा व अमित कुमार पुत्र राम अवध सिंह बताया है। मौके से पुलिस ने 07 अदद सेमल के बोटा कब्जे में लिए है। पुलिस ने उक्त प्रकरण में दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। उधर, थाना हजारा क्षेत्र के गोड़ी फार्म कबीर गंज में अवैध शागोन की लकड़ी कटान करते दो आरोपितों को पकड़ा है। मौके से पुलिस ने 06 अदद शागोन के बोटा कब्जे में लिये है। दूसरे मामले में जुबेर पुत्र जित्तन खां निवासी पूरनपुर था

सड़क हादसों के नाम रहा शुक्रवार का दिन, पूरनपुर व हजारा में बच्चों सहित सात की दर्दनाक मौत, सात घायल

सड़क हादसों के नाम रहा शुक्रवार का दिन, पूरनपुर व हजारा में बच्चों सहि त सात की दर्दनाक मौत, सात घायल शादी समारोह से घर वापस लौटते वक्त हुआ हादसा पूरनपुर-पीलीभीत।  शादी समारोह से घर वापस लौट रहे 10 लोग कार दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसे में दो बच्चों समेत छः लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद रात्रि में ही एसपी व सीओ सिटी घटना स्थल पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बड़ी वारदात में छह लोगों की मौत से नगर में सनसनी फैल गई। बीती रात करीब 12 बजे थाना गजरौला क्षेत्र के बंगाली कालोनी के निकट पीलीभीत से पूरनपुर की ओर आ रही एक कार खराब मौसम के चलते अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। गाड़ी संख्या यूपी 26 वी 2095 में दस लोग सवार थे। हादसे में दो बच्चों समेत छः लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पूरनपुर की सुधीर कालोनी निवासी अश्वनी पुत्र राधाकृष्ण अपने परिवार के साथ कार से शादी समारोह से बीती रात घर लौट रहे थे। इस बीच थाना गजरौला क्षेत्र के

प्राथमिक विद्यालय में स्पोटर्स एवं कल्चरल मीट का किया आयोजन

प्राथमिक विद्यालय में स्पोटर्स एवं कल्चरल मीट का किया आयोजन पूरनपुर-पीलीभीत। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का एकेडमी स्पोटर्स एवं कल्चरल मीट का आयोजन किया गया। आयोजन में छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। माधोटांडा के प्राथमिक विद्यालय नम्बर-1 में दिव्यांग बच्चों का एकेडमिक स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट का आयोजन किया गया। आयोजन में सैकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में आये आगुन्तकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में लंबी दौड,़ कुर्सी दौड,़ गोला फेक, रस्साकशी आदि प्रतियोगिताएं कराने के साथ ही बेसिक शिक्षा के अध्यापकों का भरपूर सहयोग रहा। एक दिवसीय प्रतियोगिताओं के आयोजक अवनीश अवस्थी, प्रवेश राठौर, छोटेलाल के साथ विशेष शिक्षक अजय श्रीवास्तव, रामगोपाल पांडे, राजेश कुमार रहे। दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आगुन्तकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ के अलावा ग्रामीण बच्चे भी मौजूद रहे। ----------------------------------------------

किसान सेवा सहकारी समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न

किसान सेवा सहकारी समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न  पूरनपुर-पीलीभीत।  शेरपुर कलां सहकारी समिति की वार्षिक बैठक गुरूवार को संपन्न हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि  प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खान रहे। समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में धान व गेहूं क्रय केंद्र लगाए जाते थे। लेकिन कुछ समय से धान व गेंहू क्रय केंद्र नहीं लगाए जा रहे हैं। इससे जटपुरा, रुद्रपुर, टंडोला, लाह, हुसैनापुर, गजरौला खास, धक्का चांट, खिरकिया बरगदिया, अभयपुर जगतपुर पिपरिया जयभद्र इत्यादि के किसानों को धान बेचने के लिए दूर जाना पड़ रहा है। धान क्रय केंद्र लगाने की अब आने वाले समय में मांग भी की गई। सहकारी समिति पर शौचालय उपलब्ध न होने की बात कही गई। इसपर प्रधान पति ने आगामी समय में ग्राम निधि से शौचालय बनवाने की सहमति दी है। बैठक में सहकारी समिति के अध्यक्ष हाजी जफर खान ने किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने की बात कही। समिति सचिव राजेंद्र भारती ने वार्षिक बैठक का  आय व्वय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया। बैठक में मुख्य रूप से अच्छन शाह, सादिक अंसारी, फैसल खान, असलम बक्स, मुन्नन खान, शाहबाज खान, प्रधान पुत्र अरशद ख

पूरनपुर में बदला मौसम का मिजाज, बढ़ी ठंड

पूरनपुर में बदला मौसम का मिजाज, बढ़ी ठंड पूरनपुर-पीलीभीत।  गुरूवार को हल्की वारिश और ठण्डी हवाओं ने मौसम का रूख बदल दिया है, सर्दी की पहली वारिश से गर्म कपड़ो का बाजार बढ़ने की उम्मीद हैं। नवम्वर माह से ठन्डक बढ़ना शुरू हो गई है, हल्की वारिश व ठण्डी हवाओं के चलते ठंड का अहसास बढ़ गया है। गुरूवार को अचानक हुई वारिश से मौसम बदल गया और अंधी के साथ वारिश हुई। इससे मौसम सर्द हो गया है। पूरनपुर सहित तराई क्षेत्र में वारिश होने से गेहूं की फसल को फायदा होगा। गांव बिलहरी, हुसैनापुर, गजरौला खास, लहिया, टण्डोला, जहूरगंज, नजीरगंज शेरपुर आदि में अच्छी वारिश से ठंडक बढ़ी है। ------------------------------------------

अश्लील ड़ांस के दौरान बेकाबू हुई भीड़, वीडियो वायरल

अश्लील ड़ांस के दौरान बेकाबू हुई भीड़, वीडियो वायरल  पूरनपुर-पीलीभीत।  एक गांव में महिला डांसरों ने जमकर ठुमके लगाये, इससे गांव की भीड़ उत्तेजित हो गई और आयोजकों को कार्यक्रम रोकना पड़ा। अश्लील डांस बिना परमीशन कराया गया था और हंगामा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं।   कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर में अश्लील ड़ास कराया गया, पुलिस को इस कार्यक्रम की भनक तक न लगी और गांव में हंगामा होता रहा। प्रशासन की सख्ती के बाद भी अश्लील ड़ांस पर पूर्ण विराम नहीं लग पा रहा है। रात के अंधेरे में अश्लील डांस कराने वालों को पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। निजी कार्यक्रम में डीजे पर अश्लील डांस कराने का चलन बढ़ रहा है। पुलिस रात्रि गश्त की दम भरती है, लेकिन उसके बावजूद भी गांव देहात में अश्लील डांस कराने के वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर अगले दिन धमाल मचाते हैं। इससे पूर्व खमरिया पट्टी में एक घर में अश्लील डांस कराने के मामले में पुलिस को काफी फजियत झेलनी पड़ी थी और अंत में मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया जाता है कि पुलिस पहले इस तरह के आयोजन कराने की मौखिक अनुमति दे देती है और मामल

डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिल के नामपर पर हो रही अवैध वसूली

डिग्री कॉलेज में प्रैक्टिल के नामपर पर हो रही अवैध वसूली पूरनपुर-पीलीभीत।  सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद शिक्षा माफिया शिक्षा के नामपर छात्रों का दोहन करने से बाज नहीं आ रह है, ताजा मामला हाइवे पर संचालित एक डिग्री कॉलेज का है। कॉलेज में प्रैक्टिकल के नामपर छात्रों से सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। प्रदेश सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन स्थानीय शिक्षण संस्थान चन्द रूपये के लालच में छात्रों का आर्थिक शोषण करने में लगे हुए हैं। मामला नगर के बाहर स्थित एक डिग्री कॉलेज का है, शिक्षक छात्रों से प्रैक्टिकल के नामपर 200/ 500 रूपये वसूल रहे है। इतना ही नहीं प्रत्येक छात्र से रूपये न मिलने से कॉलेज से बहार करने की धमकियां दी जाती हैं और उनका फार्म जमा नहीं किया जा रहा है। इससे छात्र मजबूरन सुविधा शुल्क देने को बिबस है। परीक्षा फार्म भरने के बाद छात्र जब कॉलेज में फार्म जमा करने के लिए जाते है तो उनसे प्रैक्टिकल के नामपर रूपये जमा कराए जा रहे है। छात्रों के शोषण पर संबंधित विभाग मौन हैं और कॉलेज संचालक मनमानी करने को उतारू हैं। इससे छात्र बुरीतरह आहत है।

खेत पर जाने से रोक रहे दबंगों के खिलाफ थाने पहुंची महिला

खेत पर जाने से रोक रहे दबंगों के खिलाफ थाने पहुंची महिला पूरनपुर-पीलीभीत।  खेत में गेंहू की बुवाई करने से रोक रहे दबंगों के खिलाफ महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। गांव औरंगाबाद निवासी रामबेटी पत्नी राधेश्याम ने दिए तहरीर में बताया है कि पीड़िता की गाटा संख्या 231 रक्वा 2.129 है। महिला डेंगू बुखार से पीड़ित होने पर वह ईलाज करा रही है। इसके चलते महिला ने खेत में गेंहू की बुवाई नहीं करा सकी। आरोप है कि जब पीड़िता रामबेटी गेंहू की बुबाई करने पहुंची तो गांव के ही परमजीत कौर पत्नी सरजीत सिंह, सरजीत सिंह पुत्र नामालुम, गुरमुख सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, सजीदा खातून पत्नी अब्दुल कलाम, अब्दुल कलाम पुत्र नामालूम निवासी चौक पूरनपुर व शाहिद मोहम्मद पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी मझरा वघा, हरप्रीत सिंह पुत्र पवित्र सिंह ने खेत में बुवाई करने से रोक दिया। इसका विरोध करने पर पीड़िता के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। इसको लेकर पीड़िता रामबेटी ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर उक्त लोगों को के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पीड़िता को खेत में गेंहू की बुवाई कराने की मांग की हैं। ---------------------

चंदिया हजारा में महिला स्वयं सहायता समूह को मिला टै्रक्टर

चंदिया हजारा में महिला स्वयं सहायता समूह को मिला टै्रक्टर पूरनपुर-पीलीभीत। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को गांव चंदिया हजारा में मुख्य विकास अधिकरी ने गांव पहुंचकर टै्रक्टर की चाबी सौंपी। मजदूर महिलाओं की आजीविका सुदृढ करने की दिशा में विकास विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चंदिया हज़ारा के अंत्योदय स्वयं सहायता समूह को कृषि फॉर्म मशीनरी बैंक योजना के तहत इन सीटू यंत्र के साथ ट्रैक्टर की चाबी देकर रोजगार प्रदान किया। मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय ने समूह की महिलाओं को यंत्र के साथ टै्रक्टर सौंपा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे इन यंत्रों का प्रयोग करके ना सिर्फ अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें। इसके साथ ही कृषि अवशेषों का उचित प्रबंधन करते हुए पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करें। इस संबंध में क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएं। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी नीरज दुबे, सहायक विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह व सचिव मो इरफ़ान आदि उपस्थित रहे। --

नवगत भाजपा जिलाध्यक्ष का कुर्रैया में स्वागत

नवगत भाजपा जिलाध्यक्ष का कुर्रैया में स्वागत पूरनपुर-पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के नवगत जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह का कुर्रैया में प्रथम आगमन पर सिंहपुर मोड़ पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने प्रधान समर्थकों के साथ स्वागत किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह के स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, प्रदेश सचिव प्रधान संघ वीरेन्द्र प्रताप सिंह धु्रव, विधायक पुत्र रितुराज पासवान, रोहिताश पाण्डेय, जिलाउपाध्यक्ष प्रधान संघ मिलाप सिंह फौजी, प्रधान रामपाल सिंह, प्रधान रामकृष्ण, प्रधान शबीउल्ला, प्रधान अलाउद्दीन, प्रधान फिरोज, प्रधान जगदीश वर्मा आदि ने पुष्प भेंट करके जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया। -----------------------------------

फरार चल रही महिला वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

फरार चल रही महिला वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल हजारा-पीलीभीत।  गंभीर धाराओ मे वांछित महिला आरोपिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।   इंडो नेपाल बार्डर क्षेत्र के थाना हजारा की नेपाल सीमा की कंबोजनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बाजारघाट बैल्हा निवासी एक परिवार की दबंगई इस कदर हावी रही कि सरकारी सड़क को खोदकर रास्ता बंद कर दिया था और बैरियर लगाकर अवैध रूप से वसूली करने का मामला दर्ज किया गया। हजारा पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया था लेकिन पुलिस मुकदमे मे नामजद आरोपितों को पकड़ने जब भी जाती थी तो पूरा परिवार पुलिस पर लाठी-डंडे ईट पत्थर लेकर टूट पड़ता था। हद तो तब हो गयी जब महिला ने इंस्पेक्टर से उलझकर वर्दी फाड़ दी। इसके बाद पुलिस ने कई गंभीर धाराआें में मुकदमा दर्ज किया था और तलाश कर रही थी। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, कंबोजनगर चौकी प्रभारी सुरेश पाल, महिला उपनिरीक्षक सोनी शुक्ला, मुख्य आरक्षी गोपाल सिंह, सोहनलाल सिंह, आरक्षी शम्मी कुमार, पंकज कुमार, रवि कुमार ने टीम के साथ दबिश देकर फरार चल रही वांछित परमजीत कौर पुत

ग्रामीण क्षेत्र में लगे क्रय केन्द्रों पर हुआ जमकर फर्जीबाड़ा

ग्रामीण क्षेत्र में लगे क्रय केन्द्रों पर हुआ जमकर फर्जीबाड़ा  पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्रामीण क्षेत्र में लगे क्रय केन्द्रों पर जमकर घपला किया जा रहा है, सेन्टर पर न इंचार्ज है और खरीद फरोख्त करने के संसाधन। फर्जी खरीद के लिए क्रय केन्द्रों जोड़-तोड़ शुरू हो चुकी है, ग्रामीण क्षेत्र में लगे सेन्टर पूरी तरह संदेह के घेरे में हैं।  सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान को बेचने पहुंच रहे किसानों को अब भी लौटाया जा रहा है, लेकिन क्रय केन्द्र पर किसानों का धान नमी बताकर खरीदने से मना कर दिया गया। खरीद में क्रय केन्द्रों पर सक्रिय विचौलियां जमकर फायदा उठा रहे है। किसानों का धान औने पौने दामों में खरीद कर लाखों रूपए की कमाई कर ली। सरकार द्वारा धान रेट 1875 निश्चित किया गया। लेकिन किसानों को धान का रेट 1300 से लेकर 1500 रूपए प्रति कुन्टल की दर से खरीदा गया हैं। ---------------------------------

ओवर लोड वाहन दे रहे हादसे को दावत

ओवर लोड वाहन दे रहे हादसे को दावत  पूरनपुर-पीलीभीत।  गन्ने से भरे ओवरलोड वाहनों से आए दिन हादसे होने की संभवना बना रहती है, वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। सड़कों पर ओवरलोड से भरे ट्रैक्टर-ट्राली फर्राट भरते देखे जा सकते है। पूरनपुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किसानों का गन्ना खरीदने को चीनी मिलो के द्वारा क्रय केन्द्र खोले गए है। इन क्रय केन्द्रों पर ठेकेदार रोजाना कई क्विंटल गन्ने की खरीद कर ओवरलोड वाहनों से सप्लाई करते हैं। खरीए गए गन्ने को टै्रक्टर-ट्रालियों में ओवर लोड गन्ना भरकर चीनी मिलों को सप्लाई किया जा रहा है। इन ओवर लोड वाहनों की चपेट में आकर अक्सर राहगीर हादसे का शिकार होते रहे है। सडक दुर्घटनाओ को रोके जाने को लेकर संबंधित विभाग लोगों को जागरूक करता है। यातायात के नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई होती है, लेकिन गन्ने से भरे ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने को विभाग की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए। इसके चलते गन्ने से ओवरलोड भरे वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा हैं।   -------------------------------

कोर्ट के आदेश पर सात माह बाद लिखा गया हत्या का मुकदमा

कोर्ट के आदेश पर सात माह बाद लिखा गया हत्या का मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  खेत से जबरन मिट्टी निकालने में रोड़ा बने युवक को घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। मामले को छुपाने के लिए दुर्घटना का रूप दिया गया। हादसे में मौत होना बताकर मृतक के परिजनों को पांच लाख देने का प्रलोभन दिया गया और अंतिम संस्कार होने पर मुकर गए। इसके बाद न्याय पाने को मृतक का परिवार कोर्ट पहुंचा और सात माह बाद आधा दर्जन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया ता0 महाराजपुर में अप्रैल 2019 में जबरन मिट्टी निकालने को झगड़ा हो गया था गांव के मजरूद्दीन ने शहादत शाह का विरोध करते हुए मिट्टी खोदने से मना किया तो बात बढ़ गई। हालाकि गांव के लोगों ने बीच बचाव करा दिया था। इसके अगले दिन शहादत शाह मजरूद्दीन के घर पहुंचा और झगड़े के प्रकरण में समझौता कराने की बात कहकर उसे बुलाकर लाया। मजरूद्दीन भी टै्रक्टर ट्राली से मिट्टी निकालने का काम करता था इस लिए वह चला गया। उसके बाद मजरूद्दीन के भाई सिराजुद्दीन को खबर दी गई कि उसके भाई दुर्घटना में घायल हो गया है। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने देखा कि मजरूद्दीन अचेत

जन पहल से वर्चस्व में आएगीं विद्यालय प्रबंधन समिति

जन पहल से वर्चस्व में आएगीं विद्यालय प्रबंधन समिति पूरनपुर-पीलीभीत।  परिषदीय स्कूलों में संचालित विद्यालय समितियों को वर्चस्व में लाने के लिए सरकार ने जन पहल नाम से योजना शुरू की है, इसके अंर्तगत बीआरसी कार्यालय पर एक प्रशिक्षण गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में शिक्षक व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए।  खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पूरनपुर में जन पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। न्याय पंचायत रघुनाथपुर, पिपरिया दुलाई और रामपुरा फकीरे के समस्त विद्यालयों से विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव एवं अध्यक्ष ने प्रतिभाग किया। जन पहल प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना, गठन, कार्यकाल एवं समिति के कार्यों के साथ साथ शैक्षिक स्तर मे विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। विद्यालय में बेहतर प्रबंधन व्यवस्था बनाने के लिए समिति की सहभागिता और सक्रियता बढ़ाने पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में स्वयं खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल एबीआरसी नंदकिशोर, रिषी सक्सेना, वीरपाल, रहीस अहमद, रोहित मिश्र, वासुदेव यादव, भानू प्रताप उपस्थित रहे। संदर्भ दाता के रूप में विजय शर्मा और अरुण ने

छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला पहुंचा थाने

छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला पहुंचा थाने  हजारा-पीलीभीत। इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला थाने पहुंचकर अपनी नाबालिक पुत्री के साथ रास्ता रोककर युवकों ने छेड़छाड़ करने व धमकी देने के संबंध में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।     इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने हजारा थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया है कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री जो गांव के पास जिला खीरी के एक स्कूल की छात्रा है। थाना क्षेत्र के ही चार युवक छात्रा को रास्ते में घेरकर छेड़छाड़ करते हैं और बहला-फुसलाकर अपने साथ गलत हरकत करने के लिए दबाव बनाते है,ं इतना ही नहीं युवक धमकी देते हैं कि किसी दिन उक्त छात्रा को उठा ले जायेंगे। पीड़ित महिला ने तहरीर देकर युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ------------------------------

एसएसबी ने नेपाल सीमा पर पकड़ी कपड़े की तस्कर, एक दबोचा

एसएसबी ने नेपाल सीमा पर पकड़ी कपड़े की तस्कर, एक दबोचा हजारा-पीलीभीत।  भारत नेपाल सीमा पर तस्कर खुली सीमा का भरपूर फायदा उठाते हुए लगातार तस्करी की घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं जवानों ने एक तस्कर सहित लाखों रुपए का कपड़ा पकड़ा है।   49वीं वाहिनी एसएसबी पीलीभीत की बीओपी चौकी बसही के निकट भारत नेपाल सीमा के अंतर्राष्ट्रीय स्तंभ संख्या 200 के निकट भारत से नेपाल जा रहा कपड़ों का गट्ठर जवानों ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। इस घेराबंदी में एक तस्कर को तो जवानों ने दबोच लिया। लेकिन दूसरा तस्कर भागने में कामयाब रहा। जवानों ने कैंप मुख्यालय लाकर जानकारी की तो पता चला तस्कर अमन गुप्ता निवासी बसही थाना संपूर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी का रहने वाला है, जवानों ने पकड़े गए सामान का लगभग दो लाख साठ हजार रूपये का सीजर बनाकर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान बसही कैंप प्रभारी अशोक कुमार, सैनी मुख्य आरक्षी राजकुमार यादव, महेंद्र कुमार, पवन कुमार आदि शामिल रहे। इंसेट- वांछितों को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल  हजारा थाना की कंबोज नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटर गंज

प्रवासी पक्षियों का शिकार रोकने के लिए वन महकमा नहीं है गंभीर

प्रवासी पक्षियों का शिकार रोकने के लिए वन महकमा नहीं है गंभीर पूरनपुर-पीलीभीत।  साइबेरिया से मीलों की दूरी तय करके हर साल भारत आने वाले प्रवासी पक्षियों के वन महकमा गंभीर नहीं है, इसके चलते चोरी छुपे पक्षियों के शिकार पर अंकुश नहीं लग रहा है। शिकारी इन पक्षियों के शिकार के बाद नेपाल में अच्छे भाव में बेचते हैं।  साइबेरिया का मौसम सर्दियों में पक्षियों के रहने लायक नहीं रहता। नवंबर शुरू होते ही बर्फ जमने लगती है, साइबेरियन पक्षी प्रवास के लिए भारत का रुख करते हैं। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र की ओर कई दिनों की हजारों मील लंबी यात्रा करने के बाद साइबेरियन पक्षी पीलीभीत, इलाहाबाद और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों को आशियाना बनाते हैं। इन पंछियों की नजरे बड़ी तेज होती हैं और लंबी उड़ान भरने के लिए दुनियां भर में जाने जाते हैं। मंजिल तय करके के दौरान रास्ते में पड़ने वाले विजुअल, लैंडमार्क्स जैसे पहाड़ व नदियों आदि से गुजरते हुए पीलीभीत की तराई में पहुंचते हैं। माना जाता है कि करीब एक दशक पहले साइबेरिया सरकार इन पंछियों के पैरों में छल्ले नुमा ट्रांसमीटर लगाती थी। इससे दूरी का अंद

पुलिस ने बरामद किए आठ प्रतिबंधित पशु

पुलिस ने बरामद किए आठ प्रतिबंधित पशु पूरनपुर-पीलीभीत।  प्रतिबंधित पशुओं के वध की मुखबरी पर पुलिस ने घेराबंदी कर आठ पशुओं को जिंदा बरामद कर लिया है, लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपित गन्ने के खेतों से होकर भाग निकले। पुलिस ने फरार आरोपितों के विरूद्ध पहचान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया हैं। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक निर्देश चौहान व एसआई विजय प्रकाश द्ववेदी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए भगवंतापुर के गांव कंजाखेडा में गन्ने के खेत में प्रतिबंधित पशु होने की सूचना पर छापेमारी की। गन्ने की घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक गाय व सात वैल जिंदा बैल बरामद किये हैं। छापे के दौरान पशु तस्कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे और पीछा करने के बावजूद भाग निकले। पुलिस ने पहचान के आधार पर डम्पी, मोबीन व सुन्दर पुत्रगण सामलिया के विरूद्ध गोअधिनियम के अंर्तगत कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। प्रतिबंधित पशुओं को पुलिस ने डम्पी के खेत से बंधन मुक्त कराया है, बरामद पशुओं को गौशाला भेजा जाएगा। --------------------------------- 

हरियाणा में काम करने गया युवक लापता

हरियाणा में काम करने गया युवक लापता दो माह बीत जाने के बाद भी नही लगा सुराग एडीजी बरेली के आदेश की उड़ाई जा रही धंज्जिया पूरनपुर-पीलीभीत।  दो माह पूर्व एक युवक दोस्तों के साथ काम करने के लिए गया था। वहीं से युवक का कुछ पता नही चल सका। इसके बाद युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए एडीजी बरेली को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके चलते पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। दिलावरपुर निवासी लालाराम ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पुत्र गुड्डू को गांव के ही साथी 2 माह पूर्व हरियाणा मजदूरी करने के लिए ले गए थे। कुछ दिन काम करने के बाद साथ के ही 2 साथी घर वापस आ गए। लालाराम ने अपने पुत्र के बारे में जानकारी की तो उन्हें बताया कि उनका पुत्र गुड्डू पिंकू व राहुल के साथ में है। दोनों साथी भी घर वापस आ गए और उनसे लालाराम ने अपने पुत्र गुड्डू के बारे में पूछताछ की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद हत्या की आशंका जताते हुए पीड़ित ने एडीजी बरेली को शिकायत

दहेज की मांग पूरी न होने से विवाहिता को पीटा

दहेज की मांग पूरी न होने से विवाहिता को पीटा पूरनपुर-पीलीभीत।  दहेज की मांग पूरी न होने पर एक आरोपित पति ने विवाहिता को जमकर पीटा। इससे विवाहिता को काफी गंभीर चोंटे आईं है। इसके बाद विवाहिता के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव लाह निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बिहारी लाल ने अपनी पुत्री नन्ही देवी का विवाह दो वर्ष पूर्व रामकुमार पुत्र माखनलाल निवासी गजरौला खास के साथ किया था। विवाह के एक साल तक तो सब ठीक रहा लेकिन उसके बाद आरोपित पति व सास मोटर साइकिल व एक लाख रूपये नकदी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपित पति रामकुमार, सास चन्दा देवी व देवर विजय पाल ने एक राय होकर विवाहिता नन्ही देवी को जमकर लात घूंसो से पीटा। इससे विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। सुचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता ने नन्ही देवी का ईलाज कराया ओर मायके ले आये। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को घर में घुसने नही दे रहे है, दहेज की मांग पूरी न होने तक विवाहिता को घर में घूसने नही दिया जायेगा। इसके बाद पीड़िता ने 9 सितम्बर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मा

राह चलते युवक की पिटाई

राह चलते युवक की पिटाई पूरनपुर-पीलीभीत।  एक युवक को कुछ लोगों ने मिलकर जमकर पीटा। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव कबीरगंज निवासी अमरीश कुमार पुत्र रामाधन ने दी तहरीर में बताया है कि उसका भाई रजनीश कुमार बाजार में टहल रहा था। इस बीच गांव के ही छोटे मिश्रा, रमेश मिश्रा पुत्रगण रामरतन लाल आ पहुंचे और रमेश के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लात घूंसो से जमकर पीटा। पीड़ित बमुश्किल जान बचाकर वहां से भाग निकला लेकिन दबंगो ने रमेश का पीछा नही छोड़ा और पीड़ित के घर में घुसकर जमकर पीटा। इसके बाद गांव वालों को आता देख आरोपित जान से धमकी देकर निकल गए। इसके बाद पीड़ित के भाई अमरीश कुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ------------------------------------------

परिषदीय स्कूलों में संविधान दिवस पर दिलाई गई शपथ

परिषदीय स्कूलों में संविधान दिवस पर दिलाई गई शपथ पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में संविधान दिवस पर विशेष सभा का आयोजन किया गया। सभी बच्चों को शपथ दिलाई गई और संविधान दिवस के बारे में शिक्षकों ने बच्चों को विस्तार से जानकारी दी एवं विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।       प्राथमिक विद्यालय खाता में संविधान दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए और बच्चों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेश्वरी देवी मौजूद रही। अमरैयाकलां के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस पर बच्चों को शपथ दिलाकर विशेष सभा का आयोजन हुआ। यहां पर शिक्षक अवधेश गौतम, उमाशंकर, कंचनदेवी कुशवाहा, सुनीता देवी, शालिनी, रितु पांडेय आदि मौजूद रही। रघुनाथपुर के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी संविधान दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां पर संकुल प्रभारी ऋषि सक्सेना, ओमप्रकाश कुशवाहा, गायत्री पांडेय, शिवनन्दन पांडेय आदि मौजूद रहे। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय धरमंगदपुर, डूडा कालोनी नम्बर आठ, सुंदरपुर, लोधीपुर, हबीबगंज गौटिय

नगर पालिका कराएगी दो हजार श्रमिकों का पंजीयन

नगर पालिका कराएगी दो हजार श्रमिकों का पंजीयन एक सप्ताह में दुरूस्त होंगी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें पूरनपुर-पीलीभीत।  नगर पालिका परिषद में सोमवार को बार्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दो हजार श्रमिकों का पंजीयन कराने के अलावा खराब पड़ी लाईटों को दुरूस्त कराने का निर्णय लिया गया। संविधान दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन चैयरमेन प्रदीप कुमार जायसवाल उर्फ लल्लन की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में 70वें संविधान दिवस पर सभासदों को संवैधानिक आदर्शो, सस्थांओ, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करने, िंहंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ाने, सामाजिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करने व सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करने व स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़वा देने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही नगर में लगी लाइटों को दुरूस्त कराने के लिए चर्चा की गई। साथ ही संचारी रोग पर नियत्रंण करने के लिए भी चर्चा की गई। खस्ताहाल ठेलियों को नई बनाने के लिए वर्ता की गई। बैठक में चैयरमेन ने कहा कि नगर के श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान

गन्ना लदे वाहनों पर लगे म्यूजिक सिस्टम को पुलिस ने उतारा

गन्ना लदे वाहनों पर लगे म्यूजिक सिस्टम को पुलिस ने उतारा हजारा-पीलीभीत। गन्ना लदे वाहनों पर लगे म्यूजिक सिस्टम से यातायात नियमों का अवहेलना होने का हवाला देते हुए पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम उतरवा दिये और कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई करने की हिदायत दी।    थाना हजारा क्षेत्र के गन्ना क्रय केद्रों से गन्ना लेकर चीनीमिल संपूर्णानगर जाने वाले वाहनों में लगे बड़े-बड़े म्यूजिक सिस्टम, डेग से ध्वनि प्रदूषण होने का जिक्र करते हुए पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया और म्यूजिक सिस्टम उतरवा दिये। पुलिस वाहन चालकों को हिदायत देते हुए बताया कि तेज म्यूजिक से पीछे हॉर्न बजा रहे अन्य वाहनों की आवाज सुनाई नहीं देती है, इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, कंबोज नगर पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेश पाल के नेतृत्व में थाना के मुख्य गेट पर ही वाहनों की चेकिंग की गई और ऐसे वाहनों को रोककर म्यूजिक सिस्टम भी उतारा गया। वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अन्यथा म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ मिला तो मोटर अधिनियम के तहत चालान किया। इधर, गन्ना क्रय केंद्रों से चलने वाले ओ

वारंटी को पुलिस ने भेजा जेल

वारंटी को पुलिस ने भेजा जेल हजारा-पीलीभीत।  वाछित चल रहे वारंटी को पुलिस ने सोमवार को घर में दबिश देकर दबोच लिया और पीलीभीत न्यायालय भेजा है। थाना हजारा निवासी वारंटी दर्शन सिंह पुत्र टहल सिंह निवासी टिल्ला नंबर 4 महीनों से वांछित चल रहा था। पीलीभीत कोर्ट से वांरट जारी होने के बाद पुलिस ने वांरटी दर्शन सिंह को घर में दाबिश देकर गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय पीलीभीत भेजा है। वहीं हजारा पुलिस उच्चाधिकारियों के आदेश पर थाना क्षेत्र में वारंटियों के खिलाफ व कच्ची शराब और जुआरियों के खिलाफ भी धरपकड़ अभियान चलाते हुए कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कबीरगंज में युवा होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। लेकिन भनक लगते ही जुआरी मौके से भाग निकले। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि थाना क्षेत्र में इसी प्रकार की गलत कार्यों को नहीं होने दिया जायेगा। इधर, कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी के वारंटी सुखराम पुत्र राम भरोसे व रामदीन पुत्र बिहारी लाल निवासी उदयकरनपुर को पकड़कर जेल भेजा गया हैं। -------------------------------

राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक सम्पन्न  पूरनपुर-पीलीभीत।  राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को राम मनोहर लोहिया जिला पंचायत के गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुइ। इसमें क्षेत्र की तमाम समस्याओं पर चर्चा हुई और साथ ही बड़े पैमाने पर हो रही गौकशी पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में परिषद के प्रदेश महामंत्री रूमसिंह यादव ने पूरनपुर व बीसलपुर में बड़े पैमाने पर बेखौफ होकर की जा रही गौकशी पर गहन चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सांठ-गांठ से होने वाली गौकशी से सड़कों पर घूमने वाले गौवंशीय पशुओं के झुण्ड लुप्त प्राय हो चुके है। इससे हिन्दू कार्याकर्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है। बैठक में सुशील कुमार वर्मा को विभाग मण्डल, राजकुमार को विभाग अध्यक्ष, ओमकार पाण्डेय को जिला संगठन मंत्री, बजरंग सेना को विभाग मंत्री, राकेश कुमार को जिला महामंत्री, अनुज यादव को बजरंग सेना विभाग अध्यक्ष, जगदीश पाण्डेय जिला महामंत्री, विकास शर्मा जिला उपाध्यक्ष, विजय शर्मा जिला मंत्री पद के लिए मनोनित किया गया। --------------------------------------------

बाइक ने मारी साइकिल को टक्कर, तीन घायल

बाइक ने मारी साइकिल को टक्कर, तीन घायल पूरनपुर-पीलीभीत।  एक बाइक सवारी ने साइकिल को जोरदार टककर मार दी। हादसे में बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायलों का उपचार किया जा रहा है। मोहल्ला रजागंज निवासी जाकीर पुत्र नजीर हसन साइकिल से घर जा रहा था। इस बीच गंगा राईसमिल के पास पीछे से बाइक सख्या यूपी 26 डब्लू 9007 ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार जाकीर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बाइक सवार शिशुपाल पुत्र विजय पाल व ओमकार पुत्र प्रेमराज निवासी मुरादपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया हैं। घायलों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। --------------------------------------

युवती की सिफारिश पर पुलिस ने छोड़ा आरोपित

युवती की सिफारिश पर पुलिस ने छोड़ा आरोपित पूरनपुर-पीलीभीत।  एक दिन पूर्व लड़की भगाने के आरोप में पुलिस युवक को पकड़कर थाने लाई थी। दूसरे ही दिन एक युवती के कहने पर उस युवक को छोड़ दिया गया। इसके बाद युवक ने जमकर हंगामा काटा और आत्महत्या की धमकी देकर उत्पात मचाया। इससे हड़कम्प मचा रहा। थाना हजारा क्षेत्र के एक गांव की लड़की व युवक भाग निकले थे। इससे गांव में हडकम्प मच गया था और लड़की के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक व युवती को बरामद कर लिया। दूसरे ही दिन सोमवार को थाना हजारा क्षेत्र के एक गांव की युवती के कहने पर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। युवक ने छूटते ही लड़की को छोड़ने की बात कहीं लेकिन पुलिस वालों ने लड़की को नहीं छोड़ा। इससे क्षुब्द युवक बौखला गया और थाने के बाहर जमकर हंगामा काटा। इतना ही नही लड़की को न छोड़ने पर आत्महत्या की धमकी दे डाली। इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया। बरामद युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया गया हैं। ------------------------------------------------

किरतपुर गुरूद्वारे के प्रकरण में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

किरतपुर गुरूद्वारे के प्रकरण में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  शनिवार की रात गुरूद्वारे में हुई फायरिंग व पथराव को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है, पुलिस ने रंजीत सिंह की ओर से 23 नामजद व पांच अज्ञात के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया हैं। कीरतपुर जैनपुर में अथित गुरूद्वारे में निशान साहिब लगाने के बाद आये दिन फौजदारी की घटनाएं हो रही है, विवादित स्थल पर कब्जे को लेकर खीचतान जारी है, शनिवार की रात गुरूद्वारे पर अचानक कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था और फायरिंग व पथराव होने से अफरा तफरी मच गई थी। डायल 100 पर सूचना देकर दोनों गुट फरार हो गए। रविवार को हरिदेव सिंह ने समर्थकों के साथ पहुंचकर एसपी अभिषेक दीक्षित को प्रार्थना पत्र देकर बाबा बलजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह एवं रणजीत सिंह के साथ आये हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उधर, कीरतपुर के दूसरे सिख गुट ने कोतवाली पूरनलपुर पुलिस को तहरीर देकर गुरूदेव सिंह पुत्र प्रीतम सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व असलहा दिखाकर घर में रखा सारा सामान चोरी करने सहित गंभीर आरो

डीआई के छापे से हड़कम्प, सबलपुर में किया निरीक्षण

डीआई के छापे से हड़कम्प, सबलपुर में किया निरीक्षण पूरनपुर-पीलीभीत।  औषधि निरीक्षक की छापेमारी से हड़कंप मच गया और ज्यादातर मेडिकल बंद कर भाग निकले। पीलीभीत से पूरनपुर क्षेत्र के गांव सबलपुर पहुंचीं महिला औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने पांडे मेडिकोज पर छापेमारी करते हुए बिल एवं दवाओं का गहनता से निरीक्षण किया।  मेडिकल पर छापेमारी की सूचना से हड़कंप मच गया और गढ़वा खेड़ा सहित आस-पास के गांव में संचालित मेडिकल बंद हो गए। निरीक्षण के दौरान मेडिकल पर फार्मासिस्ट ना मिलने से उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है। उधर, हजारा में नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने दो युवकों को नशीली दवाओं की तस्करी में गिरफ्तार किया है। सीमा पर पकड़े गए युवकों की पहचान नेपाली नागरिकों के रूप में अर्जुन थापा व केशव लिंबू निवासी धनघड़ी, जिला कैलाली नेपाल के रूप में हुई है। एसएसपी ने नेपाली युवकों के पास से नशीली गोलियां एवं कैप्सूल बरामद किए हैं। पकड़े गए युवकों को नेपाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, एसएससी 49वीं के बसही चौकी प्रभारी अशोक कुमार सैनी मुखबिर की सूचना पर संयुक्त स्पेशल न

डीएम ने वेस्ट डी कम्पोजर एवं कैप्सूल का प्रयोग कर फसल अवशेष को कम्पोस्ट खाद के रूप परिवर्तित करने के सम्बन्ध में दी जानकारी

डीएम ने वेस्ट डी कम्पोजर एवं कैप्सूल का प्रयोग कर फसल अवशेष को कम्पोस्ट खाद के रूप परिवर्तित करने के सम्बन्ध में दी जानकारी पूरनपुर-पीलीभीत। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में माधौटांडा रोड़ पर स्थित जमुनिया खासपुर में पराली के उचित प्रबंधन के लिए निर्मित कैप्सूल एवं वेस्ट डी कम्पोजर के सम्बन्ध में किसानों को डेमो टेस्ट की जानकारी गोष्ठी में प्रदान की। डीएम ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि किसान बन्धु पराली खेत में किसी भी दशा में न जलाएं, क्योंकि फसल अवशेष जलाने से भूमि में उपस्थित जैविक कीट व उर्वरक तत्व नष्ट होने के साथ हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है एवं कीट मित्र व उर्वरक तत्व नष्ट होने से फसल की उत्पादकता कम हो जाती है। उन्होंने किसान भाईयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि फसल अवशेष के उचित प्रबन्ध के अनेकों उपाय है किसान बन्धु उनका उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पराली के प्रबन्धन के लिए कृषि वैज्ञानिको ने पराली को जैविक खाद के रूप में परिवर्तित करने के लिए रू0 20 के मूल्य में कैप्सूल विकसित कर उपलब्ध कराया गया है, इसका डेमो परीक्षण किसान भाईयों क