सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लाखों की ब्राउन शुगर समेत दो तस्कर दबोचे

लाखों की ब्राउन शुगर समेत दो तस्कर दबोचे हजारा-पीलीभीत।  एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान दो तस्करों को लाखों रुपए की ब्राउन शुगर समेत दबोचा है। तस्कर भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे। पकड़े गए तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।     49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की बीओपी बसई प्रभारी निरीक्षक भेरजी सोडा ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सम्पुर्णा नगर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम शाम को 5,30 वजे पेट्रोलिंग के लिए रवाना की गई। अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 200(770) के निकट संयुक्त गश्त कर रहे थे। इस दौरान पीलर संख्या 200 से 700 मीटर भारत की ओर दो लोग मोटरसाइकिल से भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे। संदेह के आधार पर दोनों लोगों को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 41.160 ग्राम ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गयी। माल का 22 लाख 65 हजार रुपए का सीजर बनाया गया है। पकडे गए दोनों तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम बग्गा सिंह पुत्र उपदेश सिंह, दूसरा मुनेंद्र सिंह प

अवैध लकड़ी कटान के साथ पकड़ा गया एक आरोपी

अवैध लकड़ी कटान के साथ पकड़ा गया एक आरोपी 13 के खिलाफ की गई कार्रवाई, 10 नामजद पूरनपुर-पीलीभीत।  जंगल में चोरी चुपे लकड़ी काटकर ले जा रहे आरोपी को सामाजिक वानिकी की टीम ने पकड़ लिया। वहीं आरोपी के साथी रात का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। उक्त मामले में पूरनपुर रेंज अधिकारी ने ने दस लोगों को नामजद किया है और तीन अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लकड़ी ठेकेदार सरकारी पेड़ो को भी काटने से पीछे नहीं हट रहे है, शुक्रवार को जंगल से पेड़ो का अवैध कटान करके भाग रहे आरोपी को सामाजिक वानिकी की टीम ने रंगे हाथो दबोच लिया है। बताया जाता है कि गोपालपुर रेंज में कुछ लोग सागोन की लकड़ी का अवैध कटान करके डीसीएम में लादकर ले जाने की फिराक में थे। इस दौरान गश्त पर निकली सामाजिक वानिकी की टीम ने उन्हें देख लिया। पास जाने पर उक्त लोग भागने लगे। टीम ने एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वन विभाग ने मौके स एक डीसीएम व सागोन की लकड़ी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फैजान पुत्र जलालुद्दीन निवासी शेरपुर बताया है। उक्त मामले में पूरनपुर रेंज अधिकारी मोहम्मद अय्यू

गांव में चौपाल लगाकर किसानों को किया जागरूक

गांव में चौपाल लगाकर किसानों को किया जागरूक पूरनपुर-पीलीभीत।  सछास के निवर्तमान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कई गांवों में किसानो के बीच चौपाल लगाकर किसानों को कृषि कानून के नुकसान के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही कहा कि सपा ही किसानों की सच्ची हितैषी है। सछास निवर्तमान जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिमरिया ता0 महाराजपुर, नजीरगंज, शेरपुर कला, पूरनपुर देहात में पहुंचकर किसानों को कृषि कानून के दुष्परिणाम गिनाए। इसके साथ ही किसानों के बीच चौपाल लगाकर उनको जागरूक किया गया। साथ ही ये भी आश्वस्त किया कि किसानों को आवाज को दबाने नही दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी उनके हितों की लड़ाई लड़ने के लिए हर बलिदान देने को तैयार है। इस दौरान सछास के जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी ने “किसानों के बीच चौपाल लगाकर एवं खेतों में घूमकर किसानों को जागरूक किया। सम्बोधन में उन्होंने कहा कि देश के किसानों की हालत नही बदली तो आने वाला कल बहुत परेशानी भरा होगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे प्रहार कर किसानों के शोषण का आरोप लगाया। किसानों की लड़ाई सपा पूरे प्रदेश में लड़

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल पूरनपुर-पीलीभीत।   ससुराल से घर वापस लौट रहे बाइक सवारों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गांव रम्पुरा फकीरे निवासी ठाकूर प्रसाद पुत्र हजारी लाल पत्नी अलफा देवी व बच्चे के साथ ससुराल गए हुए थे। शुक्रवार को वह बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान खमरिया पट्टी के पास सामने से आ रहे तेजगति ट्रेटक्र ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक पर सवार ठाकूर प्रसाद, पत्नी अलफा देवी व उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ------------------------------------------

लैब की जांच करने पीलीभीत से पहुंचे एसडीएम

लैब की जांच करने पीलीभीत से पहुंचे एसडीएम पूर्व में की गई शिकायतों की हो रही पुनः जांच-पड़ताल पूरनपुर-पीलीभीत।  पूर्व में की गई शिकायतों पर गुरूवार को पीलीभीत से पूरनपुर पहुंचे एसडीएम ने तहसीलदार के साथ लैब पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इससे लैब संचालकों में हड़कम्प मच गया। नगर में फर्जी संचालित लैब पर कार्रवाई न होने से लैब संचालक मरीजों से मनमाने रूपये वसूल करते है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर गुरूवार को पीलीभीत एसडीएम योगेश कुमार गौड़ व तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी मोहल्ला गणेशगंज में संचालित लैब पर जांच करने पहुंचे। जांच में एसडीएम ने लैब का लाइसेंस के बारे में पूछा और दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। लैब संचालक ने जरूरी कागजात अधिकारियों को पेश किए है। हालांकि कोई नया मामला नहीं है, कोर्ट में शिकायत होने के बाद एक बार पुनः लैब की जांच पड़ताल की जा रही है। -----------------------------------

पूरनपुर पहुंचे डीआईजी ने जाना तराई का हाल, कोविड-19 को लेकर किया जागरूक

पूरनपुर पहुंचे डीआईजी ने जाना तराई का हाल, कोविड-19 को लेकर किया जागरूक पूरनपुर-पीलीभीत।  किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट है, इसको लेकर शुक्रवार को डीआईजी पूरनपुर पहुंचे और थाना प्रभारी से गापनीय मीटिंग की। इसके बाद पुलिस बल के साथ डीआईजी तराई क्षेत्र का हाल जानने के लिए निकले। इस बीच उन्होंने किसानों से मिलकर कोविड-19 के बारे में जागरूक किया और उन्हें किसान आंदोलन में शामिल न होने के लिए भी कहा गया। कृषि बिल को लेकर दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन में पूरनपुर के सैकड़ो किसान शामिल होने के लिए रवाना हो रहे है। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पूरनपुर में तीन दिन पूर्व लखनऊ से स्पेशल टीम तहसील में डेरा जमाए बैठी है। दिल्ली जा रहे किसानों को समझाकर उन्हें रोका जा रहा है, लेकिन कई किसान मान नहीं रहे है और दिल्ली जा रहे है। शुक्रवार को डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय पूरनपुर पहुंचे और थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह के साथ गोपनीय मीटिंग की। साथ ही उन्होंने सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद डीआईजी पुलिस बल के साथ सरदारों के झाले, गुरूद्वार

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन

सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन कृषि ईकाई समेत मण्डी परिसर में हुआ भव्य आयोजन पूरनपुर-पीलीभीत।   शुक्रवार को स्वः अटल बिहारी वाजपेई की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। साथ ही उनके चित्र पर पुष्प् माला अर्पित कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई। इसके बाद प्रधानमंत्री का किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कृषि ईकाई पर शुक्रवार को भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती धूमधाम से मनाई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उधर, गांव सुल्तानपुर मंडल में शुक्रवार को स्वः अटल बिहारी बाजपेई की जंयती एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला महामंत्री लेखराज भारती ने अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उकी जंयती धूमधान से मनाई गई। इसके साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। इसके बाद प्रधानमंत्री का किसान संवाद कार्यक्रम में भाजना के जिला महामंत्री लेखराज भारत

भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग

भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा जमाए बैठे दबंगों के खिलाफ ग्रामीण ने सहायक कलेक्ट्रेट को पत्र भेजकर भूमि को कब्जा मुक्त कराके कब्जेदारों क खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। गांव गुलड़हा निवासी रामपाल पुत्र रामप्रसाद ने सहायक कलेक्ट्रेर को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत में भूमि गाटा संख्या 94 रक्बा 0.5990, चकरोड भूमि गाटा संख्या 102 रक्बा 0.2470 खाद्य के गड्ढ़े भूमि खाता संख्या 128 रक्बा 0.5020 रास्ते के रूप में दर्ज है। आरोप है कि गांव के ही धनीराम, रामदीन भगवानदास पुत्रगण लेखराज, मेवाराम, शिवकुमार, लायकराम पुत्रगण गेंदनलाल, छेदालाल पुत्र भूपराम व सत्यप्रकाश पुत्र बुद्धसेन ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर पीड़ित ने कई बार लिखित शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़ित ने उच्च न्यायालय इलाहबाद में याचिका दायर की। इसपर उच्च न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग को कार्रवाई करने के आदेश दिए है। ------------------------------

भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर डीएम से शिकायत

भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर डीएम से शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत।  नगर के एक युवक ने जेई व सचिव पर विकास कार्यों में घपलेबाजी करने का आरोप लगाकर डीएम से शिकायत की है। साथ ही जांच कराके कार्रवाई करने की मांग की गई है। मोहल्ला साहूकारा लाइनपार के रहने वाले संदीप कुमार शर्मा ने जेई व सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर डीएम पुलकित खरे से शिकायत की है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि मोहल्ला साहूकारा लाइनपार वार्ड नम्बर 03 में नाली व मिट्टी का निर्माण कार्य कराया गया है। आरोप है कि निर्माण कार्य में जेई व सचिव ने जमकर घपलेवाजी करते हुए लाखों रूपये डकारे है। ग्राम विकास अधिकारी मेहरवान सिंह राना व जेई सालिक राम दो माह से न तो फोन उठा रहे है और नही ब्लाक परिसर में बैठकर ड्यूटी कर रहे हैं। आरोप है कि दोनों दबंग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए अपनी मर्जी के हिसाब से ग्राम पंचायय में गुणवत्ता विहीन कार्य करा रहे है। इसको लेकर संदीप शर्मा ने तहसील परिसर में पहुचकर जेई सालिक राम, ग्राम विकास अधिकारी मेहरवान सिंह राना के अलावा ठेकेदार के खिलाफ विकास कार्यों की जांच कराने के लिए लिखित शिकायत पत्र जिलाधिकारी पुलक

पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण को धुना

पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण को धुना पूरनपुर-पीलीभीत।  पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने एक ग्रामीण को जमकर धुना और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद ग्रामीण ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। मोहल्ला साहूकारा लाइनपार निवासी शफीक अहमद पुत्र वसीर अहमद ले थाने में तहरीर देकर बताया है कि मोहल्ले के ही हनीफ पुत्र अजीमुल्ला, तस्लीम पुत्र अजीम, साकिर व नीसरत पुत्री हनीफ के साथ पीड़ित की पुरानी रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि रंजिश के चलते उक्त लोगों ने पीड़ित के लड़के को रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर पीड़ित की जमकर पिटाई लगा दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। ------------------------------------

भ्रष्टाचार के खिलाफ 23 दिसम्बर से भाकिमयू देगी धरना

भ्रष्टाचार के खिलाफ 23 दिसम्बर से भाकिमयू देगी धरना पूरनपुर-पीलीभीत।   भ्रष्टाचार के विरोध में भाकिमयू ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आगामी 23 दिसम्बर को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन की लिखित सूचना जारी की है। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार रमेश चन्द्र दद्दा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में बताया है कि तहसील पूरनपुर के गांव रामकोट व लैहारी में निवास कर रहे हिंदू बंगाली समुदाय के वोट माफियाओं के दबाव व भ्रष्टाचार और मनमानी के चलते नहीं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी सर्वे के अनुसार लगभग 37 हजार हिंदू बंगाली निवास कर रहे हैं, इनमें कुछ एक को छोड़कर किसी के भी पास नागरिकता प्रमाण पत्र नहीं है। लेकिन गांव रामकोट व लैहारी में निवास कर रहे हिंदू बंगाली समुदाय के लोगों को छोड़कर और सभी के वोट बनाए गए है। आरोप है कि तहसील पूरनपुर में सबसे अधिक भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिनके पास पैसे नहीं है उनकी पत्रावालियां तहसील में पड़ी धूल चाटती रहती हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों की शिकायतें जिलाधिकारी से लेकर राज्य व केंद्र सरकार तक करने के बावजूद कर्मचारियों के

किसानों के लिए आसान नहीं होगी दिल्ली की डगर, पूरनपुर पहुंची लखनऊ से स्पेशल टीम

किसानों के लिए आसान नहीं होगी दिल्ली की डगर, पूरनपुर पहुंची लखनऊ से स्पेशल टीम रामपुर में एनकांउटरमैन के नाम से जानें जाने वाले आईपीएस अधिकारी अजयपाल शर्मा समेत पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने जमाया पूरनपुर में डेरा बरेली से पहुंचे मण्डलायुक्त व डीआईजी ने गोमती गुरूद्वारा में किसानों के साथ की बैठक नाइट स्टे करेंगे पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरनपुर-पीलीभीत।   एग्रीकल्चर बिलों को लेकर किसान आंदोलन तूल पकड़ रहा है, दिल्ली में जमा हो रहे देश भर के किसानों को देखते हुए सरकारें गंभीर होती नजर आ रही है। जनपद पीलीभीत की बात करें तो पूरनपुर तहसील मिनी पंजाब कहा जाता है, दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पूरनपुर से लगातार बड़ी संख्या में किसान रवाना हो रहे है। किसानों को रोकने के लिए अब प्रशासनिक अधिकारी सीधे सड़क पर उतर आए है। मंगलवार को लखनऊ से पहुंचे आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की और किसानों को किसी भी तरह रोकने की रणनीति बनाई है। इसके अलावा बरेली मण्डलायुक्त रणवीर प्रसाद एवं डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय भी पूरनपुर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से बात

गन्ने से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे लोग

गन्ने से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे लोग पूरनपुर-पीलीभीत।  शाहगढ़ मथना रोड पर एक गन्ने से भरा ट्रक अचानक पलट गया। ड्राइवर ने कूदकर बमुश्किल जान बवाई। इससे एक बड़ा हादस होने से टल गया। वहीं रोड खराब होने से हादसे आम बात हो गई है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मथना जप्ती में एक गन्ना भरा ट्रक शाहगढ़ मथना रोड पर पलट गया। मथना जप्ती से शाहगढ़ को जाने वाला रोड जर्जर होने वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गन्ना क्रय केंद्र से एक ट्रक गन्ना भरकर पीलीभीत फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान गन्ना सेंटर से कुछ ही दूरी पर ट्रक का एक तरफ का हिस्सा फट जाने से सारा गन्ना रोड पर बिखर गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पीछे कोई वाहन न होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। मथना जप्ती के गन्ना इंचार्ज देशराज वर्मा ने बताया कि ट्रक का एक हिस्सा फट जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया था। दूसरा ट्रक बुलाकर बिखरे हुए गन्ने को लोड करवाया जा रहा है और जल्द ही पलटे ट्रक को सीधा करवा कर रास्ता खुलवाया जाएगा। इस दौरान रोड के दोनों तरफ

साईकिल व बाइक की भिंडत में दो गंभीर

साईकिल व बाइक की भिंडत में दो गंभीर पूरनपुर-पीलीभीत।  बाइक व साईकिल की आमने सामने भिडंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया है।   पिपरिया दुलाई एफसीआई गोदाम के पास साइकिल और बाइक की जोरदार भिड़ंत होने से दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए है। साइकिल सवार हरेंद्र पुत्र श्यामाचरण निवासी गांव जेठापुर कहीं जा रहे थे। इस दौरान पिपरिया दुलई एफसीआई गोदाम के पास बाइक सवार मनोज पुत्र नन्हे लाल उम्र 22 निवासी पिपरिया दुलाई की टक्कर साइकिल से हो गई। हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। ----------------------------------------

विवाहिता ने ससुर पर लगाया दुराचार करने का आरोप, मुकदमा

विवाहिता ने ससुर पर लगाया दुराचार करने का आरोप, मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।   एक ससुर ने रिश्ता को कलकिंत करते हुए बहू को हवस का शिकार बना लिया। उसके साथ जबरन दुराचार किया है। विवाहिता के शोर मचाने पर उक्त ससुर ने पीड़िता को जमकर पीटा और घर से निकलाने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी पांच वर्ष पूर्व शिवम मिश्रा पुत्र कृष्ण पाल मिश्रा निवासी पूरनपुर चीनीमिल कम्पाउड से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुर कृष्णपाल सास कृष्ण लता व उसका पति शिवम मिश्रा विवाहिता पर कम दहेज को लेकर प्रताड़ित करते आ रहे थे। उक्त लोगों ने विवाहिता से दहेज में पांच लाख की मांग रखी। विवाहिता के मना करने पर उक्त लोगों ने मिलकर विवाहिता को जमकर पीटा। आरोप है कि 20 दिसम्बर 2020 को उक्त ससुर कृष्णपाल मिश्रा ने पति को रूपये देकर कहीं बाहर भेज दिया। इसके बाद ससुर ने विवाहिता का हाथ पकड़ लिया और कमरे में खींचकर उसके साथ जबरन दुराचार किया। शोर शराबा मचाने पर उक्त ससुर ने जान से मारने की धमकी देकर विव

ट्रैक्टर-ट्राली से दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, हाईवे जाम

ट्रैक्टर-ट्राली से दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका, हाईवे जाम गुस्साए किसानों ने किया चक्काजाम पूरनपुर-पीलीभीत।   सोमवार को एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने पीलीभीत-खुटार हाइवे एनएच 730 पर किसान व टैक्टर टालियों को दिल्ली जाने से रोक लिया गया। इससे गुस्साए किसानों ने हाइवे के बीचो-बीच बैठकर चक्का जाम कर दिया। आंदोलन जाम में फंसे वाहनों की काफी लंबा जाम लगा रहा। किसान नेता वीएम सिंह की चेतावनी के बाद भी पुलिस प्रशासन ने आंदोलन में जा रहे टै्रक्टर-ट्रालियों को खुटार हाइवे पर रोक लिया। इससे किसान काफी नाराज हुए और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर उन्होंने चक्का जाम कर दिया। थाना सेहरामऊ उत्तरी की चौकी गढ़वा क्षेत्र में पंजाब पैलेस के पास ट्रैक्टर-ट्राली से किसान आंदोलन मे भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे। इसकी भनक पुलिस प्रशासन को लगी तो सीओ, एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और किसानों को टै्रक्टर-ट्राली समेत रास्ते में रोक लिया। इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही। प्रशासन ने किसानों को दिल्ली जाने से तो रोक लिया पर किसान पंजाब पैलेस के स

कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पत्ति घायल

कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पत्ति घायल पूरनपुर-पीलीभीत।  माधोटांडा रोड पर पीछे से आ रही एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। गांव लोधीपुर निवासी खुर्शीद पुत्र रशीद 30 और उनकी पत्नी तबस्सुम बाइक से पूरनपुर कपड़े खरीदने आए थे। कपड़े खरीदने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान माधोटांडा रोड पर रघुनाथपुर नहर के पास पीछे से आ रही तेजरफ्तार अल्टो कार ने वाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वाइक अपियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को आनन फानन में 108 एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। -----------------------------------

अजगर निकलने से मचा हड़कम्प

अजगर निकलने से मचा हड़कम्प हजारा-पीलीभीत।  चीनीमिल में अचानक अजगर निकलने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने बमुश्किल अजगर पर काबू पाकर उसे जंगल में छोड़ा है। रविवार को किसान सहकारी चीनीमिल संपूर्णा नगर में अचानक एक विशाल अजगर निकल पड़ा। कर्मचारियों ने जब अजगर को देखा तो अफरा तफरी मच गई। इसके बाद वीरेंद्र सिंह सिक्योरिटी गार्ड ने रेंज अधिकारी आर पी सिंह रौतेला को सूचना दी। सूचना पर अमल करते हुए वन दरोगा किसन कश्यप ने रामकुमार (सेरा) विक्रम शर्मा, हरीश, राहुल, संजय, हीरा लाल, धर्मेन्द, महेंद्र, राकेश ने अजगर को पकड़कर संपूर्णा नगर के सिंगाही बीट के बुझिया जंगल मे छोड़ दिया है। --------------------------------------------

तस्करी के माल समेत एसएसबी ने पकड़ी दो महिलाएं

  तस्करी के माल समेत एसएसबी ने पकड़ी दो महिलाएं हजारा-पीलीभीत।  इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तैनात एसएसबी ने नेपाल सीमा पर भारत से तस्करी कर नेपाल ले जा रही दो महिलाओं को समान सहित दबोच लिया। माल का सीजर बनाते हुए कस्टम विभाग के सुपुर्द किया है।     इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तैनात 49 वी वाहिनी एसएसबी पीलीभीत की बीओपी चौकी बसही के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर की सूचना पर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय स्तंभ संख्या 770/3(201) के निकट एसएसबी जवान अमर भारती, महिला आरक्षी भावना व रश्मि दरियाल ने साइकिल पर गट्ठर लेकर भारत से नेपाल जा रही दो महिलाएं को धर दबोचा और कैंप कार्यालय लाकर पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने अपना नाम जानकी जेसी निवासी बूटा बारी वार्ड नंबर 4 जिला कंचनपुर नेपाल व दूसरी महिला ने अपना नाम गौरी पुंडेल निवासी गटईया वार्ड नंबर 1 जिला कंचनपुर नेपाल बताया है। एसएसबी ने महिलाओं के पास से कपड़े जूता के साथ दो साइकिल बरामद की है। पकड़े गए माल का इक्यावन हजार छह सौ रूपये का सीजर बनाते हुए कस्टम विभाग के सुपुर्द किया है। उधर, बसही बीओपी चौकी प्रभारी निरीक्षक भेर

चूका स्पॉट की तरह गोमती उद्गम स्थल पर बन रही हट

चूका स्पॉट की तरह गोमती उद्गम स्थल पर बन रही हट पूरनपुर-पीलीभीत।   गोमती उद्गम स्थल पर सौदर्यीकरण शुरू कराया गया है, माधोटांडा ग्राम प्रधान व गोमती उद्गम स्थल के कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए एसडीएम चंद्रभानु सिंह की मौजूदगी में धार्मिक स्थल को पर्यटक क्षेत्र के रूप में तब्दील किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी चन्द्रभानु सिंह गोमती उद्गम स्थल पर विकास कार्य में निरंतर प्रयासरत है और अमरिया एसडीएम बनाए जाने के बाद भी उन्हें एक बार फिर गोमती उद्गम स्थल के सौदर्यीकरण की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि तत्कालीन डीएम डा0 अखिलेश कुमार मिश्र के अथक प्रयास के बावजूद गोमती जलाशय से अविरल धार प्रवाहित नहीं हो सकी। वर्तमान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एक बार पुनः गोमती उद्गम स्थल के सौंदर्यीकरण का वीणा उठाया है। गोमती उद्गम स्थल पर्यटक स्थल में तब्दील होने के बाद चूका की तरह नजर आएगा। यहां पर हट, कैंटीन और लोगों को बैठने की सामुचिक जगह होगी। पीटीआर से अनुमति मिलने के बाद जंगली पशुओं को भी रखने की तैयारी है। इसके अलावा वृक्षारोपण के साथ नर्सरी भी तैयार की जा रही है। पौधों की रंगाई-पुताई का कार्य

चचेरी बहन को लेकर फरार पति के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा

  चचेरी बहन को लेकर फरार पति के खिलाफ विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा विवाहिता के विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी पूरनपुर-पीलीभीत।  कम दहेज मिलने से नाराज पति चचेरी बहन को लेकर ही भाग निकला। उक्त मामले में पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  गांव नवदिया शेरपुर कलां की रहने वाली आरजू बी का गांव के ही नावेद अहमद पुत्र बुन्दन के साथ 2008 से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की के घरवालों को पता लगने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद दोनों पक्षों का पुलिस ने समझोता करा दिया। 20 अगस्त 2020 को दोनों की शादी करा दी गई। आरोप है कि शादी के बाद से उक्त लोग विवाहिता को प्रताड़ित करते आ रहे है। आरोप है कि पति नावेद अहमद, ससुर बुन्दन, सास शमशुन निशा, ननद नईम बी, चमन बी, बब्बू, रिजबान, शब्बो उर्फ शबिया पुत्र रहीसुद्दीन व सीमा पत्नी रहीसुद्दीन व रहीसुद्दीन निवासी नवदिया शेरपुर ने मिलकर एक एकड़ जमीन की लालच में उक्त पति नावेद अहमद को उसकी चचेरी बहन के साथ भगा दिया। विवाहिता को इकसी जानकारी हुई तो उसने इसका विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों

दिल्ली के अंदोलन में जा रहे किसानों को रोके जाने से वीएम सिंह नाराज

दिल्ली के अंदोलन में जा रहे किसानों को रोके जाने से वीएम सिंह नाराज पूरनपुर तहसील प्रभारी की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया पूरनपुर-पीलीभीत।   दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रदेश भर से किसान लगातार पहुंच रहे है, इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट है और शुक्रवार की रात्रि खुटार-पीलीभीत हाइवे पर पुलिस ने रात्रि के दौरान किसानों के वाहन रोक लिए। पुलिस कार्रवाई से नाराज किसान हाइवे पर ही बैठकर हंगामा करने लगे। उसके बाद पुलिस ने सभी वाहन खुटार थाना लेजाकर किसानों नजरबंद रखा और सुबह छोड़ा। पूरे मामले की शिकायत किसान नेता वीएम सिंह से तहसील प्रभारी अनन्त अग्रवाल ने कर दी। उसके बाद ही वीएम सिंह ने बयान जारी किया है कि किसानों को अनावश्यक परेशान न किया जाए, अन्यथा हाइवे पूरे तरह से जाम कर दिए जाएंगे। कृषि कानून के विरोध में गुस्साए किसान संगठन दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे है। किसानों का समर्थन करने के लिए पूर प्रदेश से लोग आगे आ रहे है। इधर, पुलिस पूरे मामले को लेकर अलर्ट है और आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रहे किसानों व नेताओं को नजरबंद किया जा

अस्पताल में शुरू कराया गया वार्षिक अलाव

अस्पताल में शुरू कराया गया वार्षिक अलाव पूरनपुर-पीलीभीत।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (महिला वार्ड) में एक माह के लिए मरीजों व उनके परिजनों को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए गायत्री परिजन सन्दीप खंडेलवाल ने अलाव की व्यवस्था की है। शुक्रवार को इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अलाव प्रारंभ किया गया इसका विधिवत उद्घाटन एमओआईसी डॉक्टर प्रेम सिंह की मौजूदगी में किया गया। सर्दी में भारी संख्या में मरीज और उनके परिजनों गर्मा-गर्म चाय और बिस्कुट भेट किए गए। इससे सभी के चेहरे खिल गए। सभी ने अलाव का खूब आनंद लिया। इसके साथ ही लोग गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल को आशीर्वाद देते दिखे। वही एमओआईसी ने भी उनके इस प्रयास के लिए उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं दी। --------------------------------------------

भारत-नेपाल सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सीमा पर की गश्त

भारत-नेपाल सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सीमा पर की गश्त हजारा-पीलीभीत।  भारत व नेपाल की सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सीमा पर अवैध आवाजाही व अवैध तस्करी को रोकने के लिए गश्त की गई है।   इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तैनात 49 वी वाहिनी एसएसबी पीलीभीत की बीओपी चौकी कमलापुरी एवं नेपाल की एपीएफ फोर्स ने संयुक्त रुप से भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त करते हुए अवैध रूप से आवाजाही, अवैध तस्करी को रोकने और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए सीमावर्ती ग्रामीणों को भी प्रोत्साहित किया है। यहां बता दें कि इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा बंद है, इसके बाद भी कुछ अराजक लोग चोरी-छिपे सीमा पारकर भारत से नेपाल तो नेपाल से भारत आवाजाही कर रहे हैं। इसको रोकने के लिए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रुप से सीमा पर गश्त करते हुए ऐसे लोगों पर पैनी निगाह रखते हुए आवाजाही न करने की चेतावनी दी है। इस संयुक्त रूप से गस्त में एसएसबी कमलापुरी के प्रभारी निरीक्षक जयंत सरकार, एसआई जीआर सोलंकी, आरक्षी गौरव कुमार, नेमीचंद नेपाल, एपीएफ बल के

सचिव पर विकास कार्य में कमीशन लेने का आरोप

सचिव पर विकास कार्य में कमीशन लेने का आरोप पूरनपुर-पीलीभीत।  ग्रामीण ने सचिव पर विकास कार्य में धांधली बाजी करते हुए कमीशन लेने का आरोप लगाया है। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर जांच कराके कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण नदीम खान अजहरी ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाकर बीडीओ से शिकायत की है। शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के सचिव मेहरवान राणा प्रत्येक सड़क, नाला-नाली का विकास कार्य 40 प्रतिशत कमीशन पर करते है। आरोप है कि उक्त सचिव आई हुई धनराशि में से 60 प्रतिशत धनराशि ही विकास कार्य में लगाते है। शेष 40 प्रतिशत कमीशन अपने जेव में रखते है। इसके चलते ग्राम पंचायत में विकास कार्य पूर्ण नहीं हो पाते है। ग्रामीण ने बताया कि सचिव से बात के दौरान उन्होंने खुद 40 प्रतिशत कमीशन लेने के बात कही है। ग्रामीण के पास इसकी रिकार्डिग भी मौजूद है। इसको लेकर ग्रामीण नदीम खान अजहरी ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर सचिव के खिलाफ जांच बैठाकर कार्रवाई करने की मांग की है। ------------------------------------

हजारा थाना परिसर में किया गया पौधारोपण

हजारा थाना परिसर में किया गया पौधारोपण  हजारा-पीलीभीत।  संसद भवन की बुनियाद रखने के उपलक्ष्य में थाना हजारा के हेड मुहर्रिर ने र्प्यावरण को बनाए रखने के लिए थाने में पौधरोपण किया। साथ ही पंयावरण के बारे में मौके पर मौजूद लोगों को जानकारी दी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन की बुनियाद 10 दिसंबर को रखी थी। इसके उपलक्ष्य में इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना हजारा में पर्यावरण बनाए रखने एवं हरियाली कायम करने के लिए संसद भवन की बुनियाद की याद को बरकरार रखने के लिए थाना परिसर में पौध रोपण किया गया है। हजारा थाना के हेड मुहर्रिर सोहन पाल सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा संसद भवन की बुनियाद के उपलक्ष्य में बरगद का वृक्ष लगाते हुए अन्य वृक्षों का पौधा रोपण किया है। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी, हेड मुहर्रिर सोहन पाल सिंह, मुख्य आरक्षी सुरेश चंद्र मिश्रा, चौकीदार फेकू, बैजनाथ आदि लोग मौजूद रहे। ------------------------------------------

सिंचाई विभाग की लापरवाही ने डुबोई कई एकड़ गेंहू की फसल

सिंचाई विभाग की लापरवाही ने डुबोई कई एकड़ गेंहू की फसल किसानों में भारी रोष पूरनपुर-पीलीभीत।  शुक्रवार को अचानक खारजा नहर कटने से किसानों की कई एकड़ गेंहू की फसल जलमग्न हो गई है, इससे किसानों की काफी फसल बर्बाद भी हो गई है। इसके चलते किसानों में सिचांई विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। खारजा नहर में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने से सैलाब जैसी स्थिति पैदा हो गई और किसानों के खेत व घरों में पानी भर गया। सिचांई विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की कई एकड़ गेंहू की फसल सैलाव में बह गई है। खारजा नहर क किनारे ज्यादतर किसानों ने गेंहू की फसल बो रखी है। फसल अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हो पाई थी कि सिंचाई विभाग की लापरवाही उजागर हो गई। खारजा नहर में पानी छोड़ने से पहले सिंचाई विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया और क्षता से अधिक पानी छोड़ दिया। इससे खारजा नहर ने उफान मार दिया। उफान मारते ही नहर कट गई और गांव प्रसादपुर के किसानों की फसल बहने लगी। साथ ही पड़ोस में रह रहे फार्मरों के घरों में भी पानी भरे लगा। अचानक खारजा नहर कटने से आस-पास की गेंहू की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। मौके पर पहुंचे किसानों ने इसकी

ट्रक व वैन की टक्कर में दो घायल

ट्रक व वैन की टक्कर में दो घायल तिलक समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा पूरनपुर-पीलीभीत।   तिलक समारोह से लौटने के दौरान शाहबाज गुरूद्वारे के पास एक ट्रक व वैप की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। आनन फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं ट्रक चालक मौके से भागने में सफल हो गया। घुंघचिहाई हाईवे पर शाहबाजपुर गुरुद्वारे के पास ट्रक और इको की भिड़ंत होने से ट्रक पलट गया और इको सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पूरनपुर सीएससी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों इको सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मोहल्ला लाइनपार के रहने वाले शिलाल ने अपनी पुत्री की शादी उदरहा गांव में तय की है। गुरूवार को शिववाल रिश्तेदारों के साथ तिलक लेकर गए थे। शाम को लौटने के दौरान शाहबाज गुरूद्वारे के पास सामने से आ रहे तेजगति ट्रक से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आकाश कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी इंदरा बरखेड़ा और प्रेम प्रकाश पुत्

सचिव के खिलाफ सीडीओ को दिया शिकायती पत्र

सचिव के खिलाफ सीडीओ को दिया शिकायती पत्र  हजारा-पीलीभीत।  जिला पंचायत पीलीभीत के सदस्य ने ग्राम सचिव की मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत करते हुए सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।   जिला पंचायत पीलीभीत के वार्ड नंबर एक के जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह ने हजारा क्षेत्र में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सचिव तुलाराम पर ट्रांस शारदा क्षेत्र एवं नेपाल सीमावर्ती गांव में घटिया सामग्री से शौचालय व आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है। इसके अलावा क्षेत्र में कम आने व ग्रामीणों का फोन ना उठाने के साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रूपये मांगने आदि के आरोप लगाते हुए पीलीभीत के मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर सचिव तुलाराम के खिलाफ जांच कराने व सचिव के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी सचिव तुलाराम की अधिकारियों को पत्र देकर शिकायत की है। ------------------------------------------

सर्द हवा व कड़कड़ाती ठंड से ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोग बेहाल

सर्द हवा व कड़कड़ाती ठंड से ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोग बेहाल  अलाव लगाने के नहीं किए गए इंतजाम हजारा-पीलीभीत।  गुरुवार को सर्द हवा चलने और कड़कड़ाती ठंड से ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल हो गया है। लेकिन इसके बाद भी अलाव जलाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए है।  तहसील के ट्रांस शारदा क्षेत्र एवं नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली और ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया। सुबह कुछ समय के लिए सूर्य देव के दर्शन हुए उसके बाद एकाएक मौसम बिगड़ गया और सर्द हवाएं चलने लगी। ठंड हवाएं चलने से गलन भरी ठंड पड़ने लगी और लोगों का हाल बेहाल हो गया। किसान खेतों में गन्ना की छिलाई, फसलों की रखवाली, पशुओं के लिए चारा आदि लेने जाने से भी कतराने लगे तो वही कामगार मजदूर वर्ग पेट की आग बुझाने के लिए मजबूरी बस कप कपाती ठंड में काम करने को मजबूर हो गए। प्रदेश सरकार ने हर जगह अलाव जलाने रैन बसेरा आदि की व्यवस्था करने एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने का आदेश दिए है। लेकिन सरकार के आदेश ट्रांस शारदा क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान थाना, अस्पताल, बैंक, ड

मुख्यमंत्री के सम्मेलन में शामिल हुए पूरनपुर के हजारों किसान

मुख्यमंत्री के सम्मेलन में शामिल हुए पूरनपुर के हजारों किसान पूरनपुर-पीलीभीत।  किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए विधायक पुत्र ने पहले ही गांव-गांव जाकर किसानों को जानकारी दे दी थी। गुरूवार को हजारों की संख्या में किसानों ने आसाम हाइवे पर एकत्र हुए और विधायक के नेतृत्व में बरेली में हो रहे किसान सम्मलेन के लिए बसों से रवाना हुए है। बरेली में होने जा रही भाजपा की रैली में शामिल होने के लिए पूरनपुर से भाजपा के हजारों कार्यकर्ता व किसान गुरूवार को रवाना हुए। विधायक बाबूराम पासवान के पुत्र व भाजपा नेता ऋतुराज पासवान की अगुवाई में यह सभी किसान व कार्यकर्ता बसों व निजी कारों से रवाना हुए हैं। विधायक पासवान लखनऊ से सीधे बरेली पहुंच चुके हैं। रितुराज पासवान ने बताया 2,000 से अधिक कार्यकर्ता बसों व कारों से बरेली रवाना हुए हैं। यह लोग बरेली पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। किसान सम्मलेन में भाग लेने के लिए किसान पहले से तैयार थे ओर गुरूवार को सभी किसान आसाम हाइवे पर एकत्र हुए और विधायक पुत्र रितुराज के अगुवाई में किसान बसों से बरेली के लिए रवाना हुए है। ------

लेखपाल ने गरीबों को वितरित किए कंबल

लेखपाल ने गरीबों को वितरित किए कंबल पूरनपुर-पीलीभीत।  कड़ाके की ठंड में बचने के लिए प्रशासन ने गुरूवार को गरीबों को कंबल वितरण किए। ठंड में कम्बल पाकर गरीबों के खुशी से चेहरे खिल उठे।   पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम अमरैया कला में लाल बाबा आश्रम पर लेखपाल आलोक पांडे ने गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। वर्तमान में बहुत ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ठंड से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। कुछ गरीब असहाय लोग हैं जो गर्म कपड़े खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों के लिए प्रशासन के राजस्व विभाग ने कंबल वितरण कराए।  गांव के रविंद्र कुमार ने गरीबों के लिए कंबल वितरित किए। कम्बल पाने वालों में शांति देवी, छोटेलाल, महेश, बाबूराम, कधई लाल आदि को कंबल दिए गए है। इस मौके पर लेखपाल आलोक पांडे, रूमसिंह यादव, रामू, राजेश कुशवाहा, रामप्रसाद आदि लोग मौजूद रहे। ----------------------------------------------

संविदा पर नौकरी दिलाने के नामपर हड़पे लाखों रूपये

संविदा पर नौकरी दिलाने के नामपर हड़पे लाखों रूपये पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध मुख्यमंत्री से की शिकायत पूरनपुर-पीलीभीत।   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संविदा के पद पर नौकरी लगवाने के नामपर एक ठग ने युवक से लाखों रूपये ठग लिए। युवक को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रूपये वापस दिलाने की मांग की है। चौकी घुंघचिहाई क्षेत्र के गांव घाटमपुर निवासी रवि वर्मा पुत्र रामबाबू वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि दो वर्ष पूर्व अर्जून पुत्र बिहारीलाल निवासी अजमतनगर थाना ककौरी लखनऊ ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संपिदा कर्मचारी के पद पर नौकरी लगवाने के लिए कहा था। आरोप है कि उक्त अर्जुन ने नौकरी लगवाने के नामपर पीड़ित से तीन लाख पच्ची हजार रूपये नगद लिए थे। दो साल बीत जाने के बाद भी उक्त आरोपित युवक ने न तो नौकरी लगवाई है और न ही पीड़ित का रूपया वापस किया। इससे युवक को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने रूपये वा

शॉर्ट-सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शॉर्ट-सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान पूरनपुर-पीलीभीत।  स्टेशन रोड पर स्थित सलीम बैटरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग का धुआं उठता देख बंद दुकान में लोगों के होश उड़ गए और अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया है। स्टेशन रोड पर सलीम बैटरी वालों की एक दुकान है। सोमवार को सप्ताहिक बंदी के चलते दुकान बंद थी। बंद दुकान के अन्दर बैटरों में शार्ट सर्किट होने से अचाकन दुकान में आग लग गई। आग का धुंआ बाहर निकलता देख लोगों में भगदड़ मच गई और सलीम बैटरी वालों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दुकान के स्वामी व अन्य लोगों ने मिलकर आग पर मिट्टी पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखे लाखों रूपये की बैटरी, इन्बेटर आदि सामान जलकर खाक हो गया। दुकान के मालिक ने बताया कि आग में उसका लाखों रूपये का नुकसान पहुंचा है। पूरे मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है। --े-----------------------------------------------------

कुपोषित बच्चों के जांच शिविर में पहुंचे बीडीओ

कुपोषित बच्चों के जांच शिविर में पहुंचे बीडीओ पूरनपुर-पीलीभीत।  शेरपुर कलां में बच्चो को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिये बाल पोषण योजना का संचालन किया जा रहा है। हर सप्ताह बच्चो का वजन करने के साथ ही उसकी स्थिति की जांच कराई जा रही है। शेरपुर कलां प्राइमरी स्कूल में पंहुचे पूरनपुर विकास खंड अधिकारी और डाक्टर की टीम ने अतिकुपोषित और कुपोषित बच्चों का वजन कराया। आंगनबाड़ी केन्द्र पर चालीस बच्चे पंजीकृत पाए।   विकास खंड अधिकारी सुनील जायसवाल ने एएनएम और आंगनबाडी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि वह बच्चों की देखभाल करें। उन्होंने अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी पर भेंजे जाने एवं उनके इलाज एवं खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा कुपोषित नही बचना चाहियें। एनआरसी पर कुपोषित बच्चो को निशुल्क इलाज और खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने कहा गर्भवती महिलाओं को भी सभी आवश्यक टीके लगाए जाए और कुपोषित बच्चों को प्रयास करके शीध्र ही सामान्य की श्रेणी मे लाया जाए। अतिकुपोषित श्रेणी के बच्चों का वजन कराया जाए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि गर्भव

गन्ने का बकाया भुगतान न होने पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

गन्ने का बकाया भुगतान न होने पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन 15 जनवरी तक बकाया भुगतान देने का चीनीमिल प्रशासन ने दिया लिखित आश्वासन  हजारा-पीलीभीत।  गन्ने का पिछला भुगतान न मिलने से परेशान किसानों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए चीनीमिल संपूर्णानगर का घेराव किया। चीनीमिल प्रशासन ने 15 जनवरी तक संपूर्ण बकाया भुगतान करने का लिखित आश्वासन देने के बाद ही धरना समाप्त हुआ।    सोमवार को लखीमपुर खीरी- पीलीभीत परिक्षेत्र की किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर गेट के सामने संपूर्णानगर-कबीरगंज मार्ग पर खीरी पीलीभीत के सैकड़ों किसान पहुंचे और चीनीमिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए रोड पर बैठकर पिछला गन्ना भुगतान देने की मांग करने लगे। किसानों के तेवर और नाराजगी को देखते हुए चीनीमिल प्रशासन की ओर से मुख्य गन्ना अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे और किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि 18 दिसंबर तक लगभग बारह करोड़ पचास लाख रूपये का भुगतान शीघ्र किसानों के संबंधित बैंकों में भेज दिया जाएगा। इसके बाद यह भी चीनीमिल प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया है कि 15 जनवरी 2021 तक किसानों का पिछला गन्ने का बकाया भुगतान

सड़क हादसे में मासूम घायल

सड़क हादसे में मासूम घायल हजारा-पीलीभीत।  थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में एक मासूम बुरी तरह जख्मी हो गई। तो वही बाइक सवार भी चुटैल हो गए हैं।   थाना क्षेत्र के रामनगर तिराहा पर गांव रामनगर निवासी जितेंद्र कुमार पत्नी व 2 वर्षीय बच्ची को लेकर संपूर्णानगर से रामनगर घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान हजारा थाना के निकट मौरनिया गांधीनगर मजदूर बस्ती के पास दो युवक डीजल लेकर संपूर्णानगर से उसी बाइक के पीछे आ रहे थे। अचानक बाइक मोड़ देने से दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई और महिला की गोद में छोटी बच्ची  उछलकर दूर जा गिरी। रोड पर गिरने से मासूम लहूलुहान हो गई तो वही दोनों बाइक सवारों को भी काफी चोटें आई हैं। घायल बच्ची को आनन फानन में संपूर्णानगर ले जाया गया जहां उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई।  -------------------------------------------

दलालों के माध्यम से बृद्धा पेंशन बनवाने का आरोप

  दलालों के माध्यम से बृद्धा पेंशन बनवाने का आरोप पूरनपूर-पीलीभीत।  एक वृद्ध महिला ने पेंशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के चलते अभी तक वृद्धा की पेंशन नहीं बन पाई है। इसको लेकर महिला काफी परेशान है।  गाँव जगतपुर निवासी अमितगिरी ने बताया है कि उनकी मां मीना देवी पत्नी बद्री गिरि ने समाज कल्याण पोर्टल पर 06 अक्टूबर 2020 को वृद्धा पेंशन आनलाइन करवा कर उसके अगले दिन ही खंड विकास अधिकारी पूरनपुर को सत्यापन करवा के एडीओ समाज कल्याण के समकक्ष स्वयं जमा करके आई थीं। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 312611415061 है, आवेदन किए गए पत्र में खंड विकास अधिकारी पूरनपुर के हस्ताक्षर भी किए गये हैं और एडीओ समाज कल्याण के लिए मार्किंग भी की गई है। पत्र संग्लनक के तौर पर महिला का आधार, बैंक खाता सं०, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर आईडी, आदि की प्रतिलिपि भी दी गई है। पूरे अभिलेख जमा होने के बाद भी ब्लाक के समाज कल्याण अधिकारी असंतुष्ट है और वृद्धा महिला की पेंशन बीच में लटका रखी है। आरोप है कि अधिकारियों ने गांव क्षेत्र पर दलालों को सेट किया है, उनके माध्यम से आवेदन प्रक्रिया करके पेंशन ब

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर किसान संगठन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर किसान संगठन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन पूरनपुर-पीलीभीत।  तीन नए अध्यादेश व डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने राष्ट्रपति को संबांधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। साथ ही उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान कराने की मांग की है। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ढाई सौ से अधिक किसान एवं कृषि मजदूर संगठन घटक है, राकिमस ने पत्र लिखकर  बताया है कि भारत सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान जो तेज हमले देश भर के किसान पर किया है इसके चलते पूरे प्रदेश में सरकार का विरोध किया जा रहा है। सरकार ने तीन नए आध्यादेश  परित किए है,ं जो ग्रामंचल में तमाम किसानों की व्यवस्था को खाद्यान की खरीद, परिवहन भंडार, प्रसंस्करण बिक्री समेत तमाम खाने के श्रंखला को ही बड़ी कंपनियों के हवाले कर देगी। साथ ही किसानों के साथ छोटे दुकानदारों एवं छोटे व्यवसायियों को बर्बाद कर देगी। इससे विदेश में घरेलू कारपोरेट तो मालामाल हो जाएंगे प्रदेश के सभी मेहनती विशेष कार्य किसानों नष्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही सरकार ने बिजली की दरों पर भी बढोत्तरी की है। इसके चलते लोगों

आरोपियों की गिरफ्तारी को पत्रकारों ने कोतवाली गेट पर दिया धरना

आरोपियों की गिरफ्तारी को पत्रकारों ने कोतवाली गेट पर दिया धरना चौकी इंचार्ज को हटाए जाने पर अड़े मीडिया कर्मी पूरनपुर-पीलीभीत।   पत्रकार पर जानलेवा हमले के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए पत्रकारों ने कोतवाली गेट पर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। साथ ही हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी कर चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की मांग पर अड़े हुए है।  प्रेस क्लब पूरनपुर के महामंत्री व अमृत विचार के तहसील प्रभारी योगेश कुमार वर्मा पर कुछ दिन पूर्व घर जाते समय दबंगो ने रास्ते में गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया था। हमले में पत्रकार को काफी चोटें आई थी। इसके बाद पत्रकार संगठन ने थाने पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद प्रेस क्लब पूरनपुर के अध्यक्ष ताहिर खान के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की मांग की गई थी। ज्ञापन देने के बाद भी अभी तक हलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके साथ ही आरोपियों का अभी तक प

हजारा पहुंचे एआरटीओ ने दो गाड़ियों को किया सीज

हजारा पहुंचे एआरटीओ ने दो गाड़ियों को किया सीज हजारा-पीलीभीत।  एआरटीओ ने शनिवार को अचानक हजारा क्षेत्र में पहुंचकर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान एआरटीओं ने दो गाड़ियों को सीज किया है। एआरटीओ की भनक लगते ही वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया तो ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक जहां के तहत ठप कर दिए गए।     शनिवार को पीलीभीत के एआरटीओ हजारा थाना क्षेत्र में पहुंचे और वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। संपूर्णानगर, शांति नगर मार्ग से एक लोडर गाड़ी को पकड़ लिया। कागजात व टैक्स पैड ना होने पर गाड़ी को सीज कर दिया तो वही एचपी गैस एजेंसी कबीरगंज की सिलेंडर भरी गाड़ी के भी कोई कागजात ना होने और काफी समय से टैक्स पैड ना होने के चलते दोनों गाड़ियों को सीज कर हजारा थाने के सुपुर्द किया है। एआरटीओ के चेकिंग अभियान से क्षेत्र में वाहन स्वामियों में दहशत के साथ हड़कंप मच गया। यहां बता दें की गन्ना क्रय केंद्रों से ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक वाहन लगातार चलते हैं लेकिन एआरटीओ की सूचना मिलते ही ओवरलोड गन्ना भरे ट्रकों को जहां का तहां रोक दिया गया। ----------------------------------------------

पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

  पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई पूरनपुर-पीलीभीत।   स्कूल से पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके चलते दबंगो ने विद्यायल की नीव के नीचे मिट्टी खोदकर खेत में डाल रहे है। इसको लेकर प्रधानाध्यापिका ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। गांव खता में स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि स्कूल में लगे आम, जामुन व शीशम के पेड़े को चोरी चुपे पड़ेसी प्रकाश यादव पुत्र भगवानदीन ने काट लिए और ले जाने लगे। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को दी। इसके बाद प्रधानाचार्य ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ को तो कब्जे में ले लिया लेकिन उक्त दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते दबंगो के होसले बुलन्द है। आरोप है कि कार्रवाई न होने से दबंग प्राथमिक विद्यालय की नींव के चीचे मिट्टी निकालकर खेत में डाल रहे है। इससे विद्यालय भवन को क्षति पहुंचने की आशंका बनी हुई है। प्रधानाध्यापिक के मना करने पर उक्त लोग झगड़ा करन

पूर्व मुख्यमंत्री के आवाह्न पर निकाली किसान पदयात्रा

  पूर्व मुख्यमंत्री के आवाह्न पर निकाली किसान पदयात्रा पूरनपुर-पीलीभीत।  शनिवार को सपा के पूर्व मुख्यमंत्री के आवाह्न पर सपा के कार्यकर्ताओं ने किसान पदयात्रा निकालकर किसानों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्होंने काला कानून के बारे में किसानों को जानकारी दी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाह्न पर किसान विरोधी, काला कानून, किसान गोष्ठी के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने के लिए समाजवादी कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर इसके खामियां बता रहे है। शनिवार को सपाईयों ने ग्राम टांडा छत्रपति में धान के सेंटर पर पहुंच कर किसानों की समस्या जानी। उन्होंने बताया कि किसानों की स्थिति बहुत खराब है, सेंट्रो पर बिचौलिया हावी है। उत्तर प्रदेश सरकार के वादे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अजय भारती ने बताया कि आगामी 14 दिसम्बर को किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी और उसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाएगा। इसके साथ ही रुद्रपुर, अभयपुर ज., जगतपुर, टांडा छत्रपति गांव में जाकर किसानों को जागरूक किया है। किसान गोष्ठी

मुख्यमंत्री की महिला हेल्पलाइन पर फोन करने के बाद भी महिला को नहीं मिला न्याय

मुख्यमंत्री की महिला हेल्पलाइन पर फोन करने के बाद भी महिला को नहीं मिला न्याय भ्रष्टाचार पुलिस से तंग आकर महिला ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रार्थना पत्र पूरनपुर-पीलीभीत।  शादी के बाद से ही एक युवक विवाहिता के साथ मारपीट व शारीरिक उत्पीड़न करता आ रहा है। इसको लेकर महिला ने थाने में तहरीर दी। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। इसके बाद विवाहिता ने 1090 पर फोन करके पूरी सूचना दी और न्याय की गुहार लगाई। लेकिन महिला को कोई न्याय नहीं मिला। भ्रष्टाचार पुलिस से तंग आकर महिला ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर कलां निवासी बॉबी पत्नी रेशम सिंह का विवाह आठ वर्ष पूर्व हुआ था। विवाहिता के तीन बच्चे भी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही उक्त पति रेशम सिंह विवाहिता के साथ मारपीट व शारीरिक उत्पीड़न करता आ रहा है। पहले तो महिला ने कुछ ध्यान नहीं दिया लेकिन बात बढ़ने पर महिला ने थाने में तहरीर दी और कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस उल्टा पीड़िता पर ही मुकदमा दर्ज करके जेल भेज देने की धमक

किशोरी को भगाने के मामले में मुकदमा

किशोरी को भगाने के मामले में मुकदमा पूरनपुर-पीलीभीत।  स्कूल में परीक्षा देने गई एक छात्रा को कुछ दबंग बहला फुसलाकर भगा ले गए। छात्रा के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव के रहने वाले एक ग्रामीण की पुत्री नगर के एक इण्टर कॉलेज में 12 की छात्र है। स्कूल में वर्तमान समय में परीक्षाएं चल रहे है। छात्रा स्कूल में कक्षा 12 की परीक्षा देने गई थी। आरोप है कि इस दौरान उक्त उदित पांडे, विपिन पांडे उर्फ विक्की निवासी मोहल्ला बमनपुरी के साथ ललुआ, हिमांशु, गुल्लू पुत्रगण ललुआ पीड़ित की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गए। छात्रा के परिजनों की इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने छात्रा को काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ तहरीर दी। उक्त मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। -------------------------------

पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की मांग  मांगे पूरी न होने पर धरना प्रर्दशन की दी चेतावनी पूरनपुर-पीलीभीत।  एक हफ्ते पूर्व एक पत्रकार के साथ मारपीट करने के मामले में शुक्रवार को प्रेस क्लब पूरनपुर के अध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा है। इसके साथ ही उन्होंने चारों नामजद आरोपियों को पकड़कर जेल भेजने की मांग की है। समस्या का समाधान न होने पर प्रेस क्लब पूरनपुर ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। पांच दिसंबर की शाम को प्रेस क्लब पूरनपुर के महामंत्री व अमृत विचार हिंदी दैनिक समाचार पत्र के तहसील प्रभारी पत्रकार योगेश वर्मा पर कुछ लोगों ने अकारण हमला कर दिया था। पूरे मामले में पूरनपुर कोतवाली में नीलेश पांडे पुत्र सतपाल पांडे मोहल्ला साहूकारा लाइनपार, रोहित सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइनपार देहात वार्ड नंबर 3 को नामजद करते हुए 2 अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं अज्ञात हमलावरों की पहचान अंकित दीक्षित पुत्र रमेश दीक्षित और दीपक शर्मा पुत्र टीकाराम श

इंडो नेपाल बार्डर पर 200 करोड़ की लागत से बनेगा हाईवे

इंडो नेपाल बार्डर पर 200 करोड़ की लागत से बनेगा हाईवे  हजारा-पीलीभीत।   इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में हाईवे निर्माण के लिए थाना हजारा में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम ने की, इसके अलावा वन विभाग, बाढ़ खंड, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे। शनिवार को पूरनपुर के एसडीएम राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में हाईवे सड़क का निर्माण कराने को लेकर थाना हजारा परिसर में बैठक की गई। बैठक में पीडब्ल्यूडी पीलीभीत के एई हंसाराम ने मीटिंग में प्रतिभाग कर रहे विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि वन अधिनियम अधिकार 2006 के बिंदुओं के आधार पर सड़क निर्माण कार्य में कहीं आदिवासी आबादी आदि का हनन तो नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा है तो पहले उनकी समस्याओं का निराकरण कराने के बाद ही हाईवे सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी ने बैठक में बताया कि उक्त हाईवे सड़क निर्माण कार्य के लिए 2010 में स्वीकृति मिली थी। उस समय लगभग 200 करोड़ों रुपए के बजट से हाईवे सड़क निर्माण कार्य होना था। इधर, हाईवे निर्माण के लिए भौगोलिक एवं भौतिक सत्यापन के बाद डामर की

कोरोना के बाद मार्केट पर पड़ी किसान आंदोलन की मार

कोरोना के बाद मार्केट पर पड़ी किसान आंदोलन की मार ट्रांसपोर्ट सेवा प्रभावित, सर्दी के मौसम में मार्केट से गायब हो रही वैरायटी पूरनपुर-पीलीभीत।  ठंड बढ़ने से रेडीमेंट बाजार में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ी है, इसके अलावा शादियों का सीजन भी पूरे सबाब पर है। ठंड के मौसम में कुछ गर्म हो या, न हो लेकिन, मौसमी रेडीमेंट कपड़ों का बाजार गर्म हो चुका हैं। शीत लहर के बीच कोरोना का दंश झेल रहे बाजार में हलकी फुलकी तेजी देखी जा रही हैं। लेकिन खास बात यह है कि मार्केट से माल ही गायब है। इसका कारण दिल्ली में किसान आंदोलन व कोरोना प्रकोप बताया जा रहा हैं। बाजार की रौनक को लेकर भी दुकानदार आशंकित है कि हिन्दू पंचांग के हिसाब से विवाह सीजन इस पखवाड़े के साथ ही समाप्त हो रहा है और माल न मिल पाने से सर्दी का मौसम भी हाथ से निकलता दिखाई दे रहा हैं। -------------------------------------------------