सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

27.05.2018

 विचार संकलन कॉलम में विशेष आर्टिकल
एक आवाज व्यवस्था परिवर्तन के लिए...
हुकूमत के फ़रमान की बेअदबी या नगरवासियों की बदनसीबी
रमज़ान शरीफ में भी नगर के खम्बों की लाइटें ख़राब. देहात में तो हैं ही नही।
इसे पूरनपुर देहात की बदनसीबी ही कहिये ।  
 

हमारे मुल्क हिन्दुस्तान की तहज़ीब यह है कि मुल्क में जब किसी त्योहार के आने की सुगबुगाहट होती है तो उससे पहले हुकूमत अपने तमाम कारिंदों को आँखों ही आंखों में आदेशित कर देती है कि सफाई व्यवस्थाएपानी की जरूरतें ए बिजली सप्लाईएलॉयन ऑर्डर आदि दुरुस्त कर दी जाएं ताकि त्योहार मनाने वालों को कोई दिक़्क़त ना होए इस बार रमज़ान शरीफ की आमद से पहले देश के वज़ीरे आज़म ने मन की बात कहते.कहते देशवासियों को मुबारक बाद के साथ आपसी मोहब्बत क़ायम करने की सलाह दी साथ ही पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के तरीके पर अमल करने की हिदायत भी दीएउत्तर प्रदेश के वज़ीरे आला ने पूरे रमज़ान शरीफ बेहतर बिजली सफाई व्यवस्था आदि रखने का अपने कर्मचारियों को आदेश दिया यह अलग बात कि इस पर प्रशासनिक अमला अमल नही कर सका साथ ही मुख्यमंत्री जी ने  लॉयन ऑर्डर का वक़ार ना टूटे इस पर सख़्ती भी दिखाई हालांकि छुटपुट घटनाओं में से एक घटना हमारे तहज़ीब वाले शहर पूरनपुर में भी घटी और ज़िले के आला पुलिस अधिकारियों ने तत्काल उसकी कमान अपने हाथ मे ली सुना है प्रशासन उस पूरे मामले पर नज़र रखे हुए है और भविष्य में कोई परेशानी ना आये इस पर पुलिस अधीक्षक बेहद गम्भीर महसूस हो रहे हैं उनकी काबिलियत और हस्सास सोच की वजह से ही इतनी बड़ी बात अमन व शांति में तब्दील हो गई हालांकि इस घटना का ज़िम्मेदार अबतक पुलिस की पकड़ से दूर। मुझे अफ़सोस के साथ लिखना पड़ रहा है कि हमारे अधिकारियों की पीस कमेटी की महफ़िल में बड़ी .बड़ी बातें होती हैं मगर उन पर अमल क्यों नही होता घ् आज अचानक फुर्सत के पलों में  मै नगर के वार्ड नम्बर अठारह ;18 जा पहुंचा वहाँ कुछ अहबाब से मुलाक़ात हुई मैने वहाँ की गलियों में अंधेरा पाया कुछ देर मै इस अहसास में था कि शायद बिजली नही है मगर दरवाजों पर लाल हरे मीटरों को जलता देख यह अहसास हैरत में बदल गया कि खम्बो पर लाइटें तो बड़ी.बड़ी लगी हैं आखिर जल क्यों नही रहीं तो मालूम हुआ कि यह सालों पहले की लाइटें लगी हैं और खराब हो गईं हैं नगर पालिका को कई बार अवगत कराया वार्ड के सभासद से गुज़ारिश की मगर कहीं से भी मुतमइनकिन जवाब नही मिला लोग थक हार कर खामोश बैठ गए मजबूरन रात के अँधेरे में नगर वासी नमाज़ आदि जाते हैं और उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ए नगर पालिका प्रशासन का रवैय्या देख कर मै सोचने लगा कि यह लापरवाही नही ज़ुल्म तानाशाही और तअस्सुब है ए इधर जब मेरी निगाह अपने पूरनपुर देहात इलाके में पड़ी तो मै सोचने लगा कि नगर में तअस्सुब और ना इन्साफी हो सकती है मगर देहात में कैसा तअस्सुब किस पर जुल्म यहाँ तो मुस्लिम प्रधान हैं (हालांकि इन पदों पर बैठने वालों के नज़दीक धर्म नही होता) रौशनी का एहतिमाम तो इन्हें हर हाल में कराना चाहिए यह अलग बात है सफाई व्यवस्था तो पूरनपुर देहात के क़रीब से भी नही गुज़री क्योंकि यहाँ कि अवाम वोट परस्त लोगों को सिर्फ वोट देती है और ब्रॉदरी और समाज मे ज़हर बोने वाले वोट कटुए इस मे ज़्यादा नुक़सान पहुँचाते हैं इन्हें अवाम को बे वक़ूफ़ बनाने के सिवा कुछ नही आता यहां की अवाम बिना पढ़े लिखे लोगों को जनप्रतिनिधि बनाने की आदी हो चुकी हैए कोई शराफ़त का नाटक करता है तो कोई गुंडई के बलबूते पर खुद को लीडर समझ कर बड़ी.बड़ी कुर्सियों पर क़ाबिज़ हो जाता है और चापलूस लोग उसकी जय जयकार करते रहते हैं इस का ही नतीजा है कि जानबूझकर तुम्हारे मुक़द्दस माह में भी तुम्हारी ख़बर नही ली यह तअस्सुब नही ला परवाही का नतीजा है तअस्सुब के तो मतालिब से भी यह लोग वाकिफ़ नही ऐसे में मै उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करूँगा कि रमज़ान शरीफ के महीने में मस्जिदों के आसपास या दीगर सार्वजनिक स्थलों व नगर देहात की गलियों में सफ़ाई व्यवस्था व रौशनी कराने की ज़हमत करें ताकि हम को भी सबका साथ.सबका विकास की सच्चाई का अहसास हो सके ।

 नोटर. वार्ड 18 के इश्तियाक़ उर्फ कल्लू भाई के आसपास ब्लॉक रोड और दीगर वार्डों  का जायज़ा लें

 पूरनपुर देहात की किसी गली का जायज़ा ले लें ख़ुसूसी तौर से वार्ड 15 की गलियाँ देखने की जहमत करें।

नूर अहमद अज़हरी
सुन्नी उलमा कौन्सिल ऑफ इण्डिया
---------------------------------------------------------------------
 खगोलीय रहस्यमयी घटना...


इस दिन परछाई भी छोड़ देगी आपका साथ..?
बुजुर्गों से सुना है कि हम अकेले नही हमारे साथ हमारा साया या परछाई सदा है वह हमारा साथ या पीछा कभी नहीं छोड़ती। दिलचस्प बात यह है कि इस सिद्धांत का भी अपवाद है। अमूमन प्रतिवर्ष दो बार ऐसा दिन आता हैए जब हमारी परछाई भी कुछ वक्त के लिए हमारा साथ छोड़ जाती है। खगोलशास्त्र में इस दिन को शून्य छाया दिवस या जीरो शैडो डे कहा जाता है।अगले माह तीन जून और उसके बाद नौ जुलाई को इस खगोलीय घटना से लोग रूबरू होंगे। छत्तीसगढ़ में इस दिन के वैज्ञानिक महत्व से छात्र.छात्राओं व आम लोगों को अवगत कराने की तैयारी की जा रही है।कर्क रेखा से भूमध्य रेखा के बीच व भूमध्य रेखा से मकर रेखा के बीच आने वाले स्थान पर शून्य परछाई दिवस आता है। इस दिन बहुत से खगोलशास्त्रीए भौतिकविद् और शिक्षक  व कुछ  जिज्ञासु शिक्षार्थी ए तर्कशील लोग कई अनोखे प्रयोग करते हैं जैसे .  वह इस खास पल में खड़े होकर अपनी परछाईं को ढूंढते हैंण् गिलास को उल्टा रखकर यह देखते हैं कि उसकी परछाईं किस तरफ आ रही है। दरअसल यह शून्य परछाई दिवस का वह क्षणए दिनभर के लिए नहींए बल्कि कुछ पलों के लिए दोपहर 12 बजे के आसपास होता है। परछाई ना बनने के घटनाक्रम को खगोल विज्ञानी जीरो शेडो डे या शून्य छाया दिवस कहते हैं। रविवि के कुलपति प्रोफेसर केसरी लाल वर्मा ने कहा कि जिन राज्यों में जीरो शेडो डे को देखा जा सकता है वहां जरूर लोगों को इस घटना के बारे में जरूर बताएं। गौरतलब होकि जीरो शेडो डे के समय परछाई एकदम से न तो गायब होती है और ना ही हमारा साथ छोड़ती है बल्कि वह हमारे अंदर ही कुछ समय के लिए समाहित हो जाती है।सूर्य के उत्तरायण और दक्षिणायण होने के दौरान 23ण्5 अंश दक्षिण पर स्थित मकर रेखा से 23ण्5 अंश उत्तर की कर्क रेखा की ओर सूर्य जैसे.जैसे दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर बढ़ता हैए वैसे.वैसे दक्षिण से उत्तर की ओर गर्मी की तपन दक्षिण गोलार्ध में कम होती जाती है और उत्तरी गोलार्ध में बढ़ती जाती है।सूर्य की किरणें पृथ्वी पर जहां सीधी पड़ती जाती हैए वहां उन खास स्थानों पर दोपहर में शून्य परछाई दिवस के दिन कुल पल के लिए स्थिति निर्मित होती है। ठीक उसी प्रकार उत्तर से दक्षिण की ओर सूर्य वापस आते समय ठीक मध्या. में उसी अक्षांश पर फिर से शून्य परछाई बनाता है। यानि कर्क रेखा से मकर रेखा के बीच दक्षिणायन होते सूर्य से यह दुर्लभ खगोलीय घटना दोबारा देख सकते हैं।पहली घटना दोपहर 12 बजे से तीन मिनट से पहले इस वर्ष शून्य छाया दिवस यानि जीरो शैडो डे की खगोलीय घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा में पहली बार तीन जून को दोपहर 11 बजकर 57 मिनट पर व दूसरी बार नौ जुलाई को 12 बजकर चार मिनट पर होने वाली है। जो पूरे देश.दुनिया के लिये कौतुहल का विषय बनी हुई हैए और लोग इस क्षंण का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना. कानपुर 
------------------------------------------------------------------------------
पांचवे दिन भी ग्रामीण डाकसेवक हड़ताल पर


सातवें वेतनमान को लागू करने की हो रहीं मांग

पूरनपुर-पीलीभीत। पांचवे दिन भी ग्रामीण डाक सेवक सातवें वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे रहे। कोतवाली रोड स्थित डाकघर में ग्रामीण डाकसेवक लगातार पांव दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे है।

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के वैनर तले समस्त ग्रामीण डाक सेवक सातवें वेतन आयोग का लाभ दिलाने की मांग करते हुए शनिवार को पाचवें दिन भी हड़ताल रहे। डाक विभाग के सभी कार्य करने के बावजूद ग्रामीण डाक सेवकों को विभाग अपना कर्मचारी मानने को तैयार नहीं हैं। वेतन के अलावा डीए इंकीमेंट, बोनस, छूट आदि की सुविधा नहीं दी जा रही है। हड़ताल केन्द्रीय महासचिव एएसएस के नेतृत्व पर चल रही है। हड़ताल में अजय सक्सेना, नेहा मिश्रा, संतराम मिश्रा, सुधाकर अवस्थी, ऊषा देवी, जयपाल सिंह चैहान, नीरज कुमार वर्मा, सुरेश चन्द्र, ओमप्रकाश, बाबूराम, विजयपाल सहित एक दर्जन लोग मौजूद रहे।

---------------------

ग्रामीणों ने की अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग
पूरनपुर-पीलीभीत। राज्य सरकार की 76 एकड़ भूमि पर 52 लोगों का पट्टा कराके कब्जा दिला दिया था। दबंगों ने उस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र भेजकर अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।



गांव खाण्डेपुर में राज्य सरकार ने 76 एकड़ भूमि का पट्टेदार ग्रामीणों का कब्जा करा दिया था। आरोप है कि तहमीना खान पत्नी वसीम वेग एवं वसीम बेग पुत्र खलीफ वेग ने तथ्यों को गुमराह करते हुए फर्जी बसीयत बनवाकर भूमि पर कब्जा कर लिया है। उक्त आरोपी ने कलीनगर तहसील के मैनी गुलड़िया में बीस एकड़ जमीन रमा मिश्रा पत्नी देवेन्द्र नाथ एवं अनवार अहमद पुत्र नवी अहमद को बेच दी है। उस जमीन पर फर्जी तरीके से पच्चीस लाख का लोन भी निकाला जा चुका है। उक्त भूमि सीलिग प्रकरण के बाद वर्तमान समय में अपर जिलाधिकारी पीलीभीत के न्यायलय में विचारधीन है। ऐसी दशा में उक्त भूमि राज्य सरकार की है। जिसपर तहमीना खान पत्नी वसीम वेग ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिसको हटाया जाना चाहिए। तहमीना ने 110 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है। भू माफिया तहमीना खान के पति बदमाश किस्म का व्यक्ति है जिसपर कई मुकदमें चल रहे है। आरोप है कि वसीम वेग पुलिस से मिलकर शेरपुर कलां में अवैध गोकशी का खुलेआम धंधा करा रहा है। नेपाल से बड़े पैमाने पर तस्करी करता है। शिकायतकर्ता में सुरेन्द्र कौर, जीत सिंह, जसवीर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरूनेक सिंह, चरनजीत सिंह, परविन्दर कौर, रंजीत कौर, राजविन्दर सिंह, कुलजीत कौर, सुखविन्दर सिंह, कश्मीर कौर, देवेन्द्र सिंह आदि लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

---------------------------

धारदार हथियार मारकर युवक को किया घायल

पूरनपुर-पीलीभीत। किसी बात को लेकर दोस्त ने दोस्त को धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।



थाना सेहरामऊ क्षेत्र के एक गांव सुल्तानपुर के रहने वाले ब्रजेश और सोनूे दोस्त थे। किसी बात को लेकर दोनों दोस्तो में झगड़ा हो गया। गांव वालों ने उस वक्त झगड़ा शांत करा दिया। एक दिन ब्रजेश गांव के बाहर खड़ा था इस दौरान रजिंश के चलते आरोपी सोनू ने पीछे से धारदार हथियार से बार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से घायल को पीलीभीत रेफर कर दिया गया। उक्त मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

-------------------------

सर्प के काटने से मासूम की मौत
पूरनपुर-पीलीभीत। सर्प के काटने से एक मासूम की मौत हो गई है। घर वालों का रो राकर बुरा हाल है।



गांव घुंघचिहाई के रहने वाले रंजीत कुमार की एक सात वर्षीय बेटी तनु है। गर्मी के चलते तनू अपनी मां के साथ जमीन पर लेटी थी। इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने काट लिया। सर्प के काटने से उसकी हालत बिगड़ने लगी। अचानक हुए हादसे में घर में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन बालिका को उपचार के लिए पीलीभीत ले जा रहे थे, इसी दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई। बालिका की मौत से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

------------------------

चैदहा वर्ष की किशोरी को लेकर फरार हुआ युवक

पूरनपुर-पीलीभीत। थाना क्षेत्र के गांव घुंघचिहाई में एक युवक 14 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों की गैर मौजूदगी में आरोपी किशोरी के साथ साथ दस हजार रूपये नगद व सोने चांदी के जेवर लेकर चंपत है। उक्त मामले में पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी हरिओम उर्फ विगाडू पुत्र राम निवासी सिमरिया ता0  अजीतपुर विल्हा के विरूद्ध सुसंगत धाराओं मंे मुकदमा पंजीकृत किया हैं।

---------------------------

ग्राहक के साथ मारपीट करने पर दुकान स्वामी पर केस

पूरनपुर-पीलीभीत। मोबाईल शाॅप पर ब्लूटूथ खरीदने आये एक फौजी के साथ मारपीट करने पर पुलिस ने दुकान स्वामी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की है।



निकट पुरानी स्टेट बैंक के पास एक दुकान से ब्लूटूथ खरीदा था। इसके बाद फौजी मंजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पिपरिया मझरा जब उसका कलर बदलने के लिए मोबाईल शाॅप पर पहुंचे तो दुकान स्वामी शाहशाह अली पुत्र इरशाद अली निवासी साहूकारा आग बबूला हो गए और ब्लूटूथ रोड पर फेक दिया। आरोप है कि उसके बाद विरोध करने पर मंजीत सिंह के साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिये। मामला थाने पहुंचा तो नगर पुलिस चैकी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने फौजी की ओर से मिली तहरीर पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।


------------------------

बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पूरनपुर-पीलीभीत।
कस्बा घुंघचिहाई में हुई 23 मई को सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



घुंघचिहाई निवासी छोटे लाल पुत्र गिरधारी बंडा रोड पर पत्नी राजो देवी के साथ 23 मई को खड़े थे। इस दौरान अनियंत्रित गति से आई बाइक संख्या यूपी 26 7424 ने राजो देवी को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में राजो देवी का सर फट गया और आनन फानन में सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया वहां अस्पताल पहुंचते ही राजो देवी की मौत हो गई। इसके बाद मृतिका के पति छोटे लाल ने बाइक चालक अनुराग भारद्वाज निवासी कसगंजा के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।

-------------------------

गन्ना जलाने के आरोप में भाई भतीजे पर रिपोर्ट

पूरनपुर-पीलीभीत। नरई जलाने के दौरान गन्ने में लगी आग से हुए नुकसान के बाद कृषक ने भाई भतीजे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।



मामला थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर का है। कृषक चिरौजी लाल ने सगे भाई विसम्बर दयाल व भतीजे अवधेश के खिलाफ गन्ने में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि भाई भतीजा नरई में आग लगा रहे थे जिसकी चपेट में आकर चिरौली लाल का गन्ना जल गया। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडे व दराती से हमला करके कृषक को पीटा।

---------------------

मंगनी के बाद शादी से किया इनकार, मुकदमा दर्ज

पूरनपुर-पीलीभीत। मंगनी करने के बाद रिश्ता करने से मना करने पर आधा दर्जन से अधिक लोगांे पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। मामला शेरपुर कलां के मोहल्ला कुरैशियान का हैं।



शेरपुरकलां निवासी निजामुद्दीन पुत्र मो0 इस्माईल ने पांच वर्ष पहले मोहल्ला कुरैशियान निवासी मो0 अहमद उर्फ सटल्लू के बेटे जुनैद के साथ बेटी शाजिया बी का निकाह तय किया था। मंगनी की रश्म आदयगी में रूपये 25786 नगद व सात तौले सोने के जेवर दिये थे। शादी वर्ष 2018 में होना निश्चित हुआ था। इसके बाद जब शादी का समय आया तो जुनैद के परिजनों ने घर आकर एक चार पहिया वाहन व ढाई लाख रूपये कैश की मांग करके रिश्ता करने इनकार कर दिया। समझौते के प्रयास किये गये लेकिन बात नहीं बनी। जिसपर निजामुद्दीन ने जुनैद, मो0 अहमद, रेहाना बेगम, तनवीर, इमरान उर्फ मुन्ना, परवेज, कु0 तमन्ना के खिलाफ दहेज अधिनियम की धाराओं के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कराया हैं।

-----------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू