सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सुन्दर झांकियों से सजाया गया माता दुर्गा का विशाल दरबार

सुन्दर झांकियों से सजाया गया माता दुर्गा का विशाल दरबार
नगर के मोहल्ला कायस्थान में नौ दिन चलेगा धार्मिक अनुष्ठान
कार्यक्रम की भव्यता को देखने उमड़ रहे सैकड़ो श्रद्धालु
पूरनपुर-पीलीभीत। गत वर्ष की तरह इस बार भी मां भगवती का चतुर्थ विशाल दरबार का आयोजन किया गया है, आयोजन मां भगवती दुर्गा मण्डल की ओर से किया जा रहा हैं।

धार्मिक कमेटी के नगर अध्यक्ष कमल किशोर के नेतृत्व में विशाल आयोजन किया जा रहा है, मोहल्ला कायस्थान में कल्पना नर्सिंग होम के सामने जन सहयोग से मां भगवती दुर्गा मण्डल पूरनपुर की ओर से माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया है। इसमें झरने से होते हुए ऊंचे-नीचे पहाड़ व पानी की गुफा दरबार को भव्यता दी गई है। मां भगवती के दरबार में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच कर माता के दर्शन कर रहे है। दरबार में वक्ताओं ने सुन्दर झाकियों व भजनों से भक्तों का मनमोह लिया। दरबार में प्रातः 08 बजे व शाम 08 बजे आरती का समय रखा गया है। वहीं रात्रि 09 बजे से झाकियों एवं भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है, रात्रि के 12 बजे तक निरंतर माता की भेंटे सुनने वालों की भीड़ उमड़ रही है। धार्मिक आयोजन 29 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 09 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन करने के बाद आयोजन का समापन किया जायेगा। कार्यक्रम में लगतार चौथे वर्ष डा0 मयंक सक्सेना मिंकू, अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा रिंकू व मोहित जौहरी शीलू अहम योगदान करते आये है, इस बार भी भव्य आयोजन में मां भगवती दुर्गा मण्डल पूरनपुर के पदाधिकारी रात-दिन श्रमदान कर रहे हैं। 
--------------------------------------------
डीजे प्रतिबंध के आदेश की रातभर उड़ीं धज्जियां, लगे अश्लील ठुमके
हाल ए खाकीः न रात्रि गश्त और न कोर्ट के आदेश की तमन्ना
पूरनपुर-पीलीभीत। रात डीजे को प्रतिबंधित करने के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं गई, खास बात यह रही कि ग्राम प्रधान ने मंच पर बैठकर जमकर नोट उड़ाये। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के एक गांव में पूरी रात झकरा की सुन्दर बालाएं डीजे पर ठुमके लगातीं रहीं और गश्त का दम भरने वाली खाकी दूर-दूर तक नजर नहीं आयी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव जेठापुर खुर्द कलां में बीती रात जमकर अश्लील डांस हुआ, इस डांस में सुन्दर बालाओं पर नोट लुटाने को लेकर कई बार गांव वाले अपस में भिड़े। ग्राम पंचायतों में चुनावी माहौल बन गया है और प्रधानी का चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले उम्मीदवार पब्लिक को रिझाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। वोट हासिल करने के लिए धार्मिक आयोजन से लेकर अश्लील डांस कराये जाने की परम्परा चली आ रही है, इस बार भी गांव देहात में चुनावी रंग चढ़ता दिखाई दे रहा है। भावी उम्मीदवार कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं। इसी क्रम में गांव जेठापुर में एक नवजात शिशु के जन्म पर अश्लील डांस का इंतजाम कराया गया था। बताया जाता है कि वर्तमान प्रधान पति ने मंच पर बैठकर जमकर डांस का आनन्द लिया और इस बात का ख्याल भी नहीं किया कि नवदुर्गा के पवित्र दिन चल रहे है तो अश्लील डांस से परहेज किया जाये। डीजे बजाने पर कोर्ट का सख्त आदेश होने के बाद भी पूरी रात जमकर ठुमके लगाये गए और धज्जियां उड़ा दी गईं। रात भर डीजे पर गदर चलता रहा और पुलिस को भनक तक न लगी, या यूं कहिये कि संबंधित दरोगा व सिपाहियों का पहले से ही इंतजाम हो गया था और इसके चलते ही गांव नहीं पहुंचे। उक्त प्रकरण के सामने आने से पुलिस की रात्रि गश्त न करने की पोल भी खुली हैं।
---------------------------------------------
जमीनी विवाद में भांजे ने मामा पर किया हमला
पूरनपुर-पीलीभीत। जमीनी विवाद के चलते एक भांजे ने मामा को जमकर लाठी डंडो से पीटा। मारपीट में ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर भांजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव शहबाजपुर निवासी सुखविन्दर सिंह ने दी तहरीर में बताया है कि उसके भांजे मिन्टू के साथ जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इसपर मिन्टू बौखला गया और सुखविन्दर सिंह की लाठी डंडो से जमकर पीटाई लगा दी। मारापीट में सुखविन्दर सिंह को गंभीर चोटे आई है। उक्त मामले में पुलिस ने सुखविन्दर का मेडिकल कराकर पीड़ित की ओर से आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
---------------------------------
वांरटी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूरनपुर-पीलीभीत। एक साल से फरार आरोपित युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पकड़ लिया और कोतवाली लाकर जेल भेजा है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारंटी युवक को पकड़कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि एक साल पूर्व सुनील कुमार पुत्र दाताराम पर पूरनपुर कोतवाली में धारा 394 के अंर्तगत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके बाद से आरोपित फरार चल रहा था। सोमवार को कोतवाल अतर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
---------------------------------------
हाईवोल्टज आने से विद्युत उपकरण फुंके
पूरनपुर-पीलीभीत। गांव खमरिया पट्टी में हाईवोल्टेज आने से करीब आधा दर्जन घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए। इससे उपभोक्ताओं को काफी नुकसान पहुंचा है।

रविवार की देररात हाईवोल्टज कंरट आने से घरों में लगे विद्युत उपकरण फुंक गए। बताया जाता है कि गांव खमरिया पट्टी के घरों में हाईवोल्टेज कंरट दौड़ गया। इससे घरों में लगे पंखे, बल्ब टीवी आदि विद्युत उपकरण खराब हो गए। ग्रामीणों ने आनन फानन में विद्युत कर्मचारियों को फोन करके विद्युत सप्लाई को बंद कराया। गांव के करीब आधा दर्जन घरों में हजारों के विद्युत उपकरण जल गए है। अचानक हाईवोल्टेज आने से ग्रामीणों को हजारों रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
--------------------------------------------
खेत में लगी मोटर चोरी
पूरनपुर-पीलीभीत। खेत में लगी पानी की मोटर को चोर चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चेर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव सुआबोझ निवासी रामप्रसाद ने बताया कि उनके खेत में पानी लगाने वाली मोटर लगी थी। बीती रात चोर मोटर को चोरी कर ले गए। चोरी की भनक लगने पर रामप्रसाद ने खेत पर जाके देखा तो चोर भाग चुके थे। इसके बाद पीड़ित रामप्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उक्त मामले में जांच की जा रही है।
-----------------------------------
तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन
पूरनपुर-पीलीभीत। पब्लिक इण्टर कालेज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का सोमवार को समापन हो गया है। शिविर में छात्र छात्राओं ने टेंट निर्माण, बिषम परिस्थितियों में भोजन बनाना, मीनार बनाना और सांस्कृतिक कार्योक्रमां के साथ शिविर का समापन किया।

स्काउट गाइड शिविर में मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना, प्रबन्धक रजत सक्सेना, प्रधानाचार्य राजेश कुमार, गौतम, प्रशिक्षक यौगेश मौर्य व कार्यक्रम प्रभारी सुशील कुमार मौर्य ने छात्र छात्राओं के बनाये गए टेंटो का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर खीर, पूड़ी, खिचड़ी, पकौडी, पराठा आदि पकवान बनाए। टेंट निर्माण व पकवान में प्रथम स्थान टाइगर टोली, द्वितिय स्थान सरोजनी नायडू व तितीय स्थान डा0 एपीजे अब्दुल कलाम की टोली ने प्राप्त किया। इस अवसर पर साजिद खां, श्याम नारायण, रामबाबू शर्मा, रजनीश यादव, विमल गुप्ता, उमाशंकर चौरसिया, हरीश कुमार, धर्मपाल, अरविन्द कुमार, अजीत सिंह, गाइड कैप्टन प्रज्ञा वर्मा, सायमा बी, सन्दीप कुमार आदि लोग उपस्थित ाे।
---------------------------------------------------
प्याज पर मंहगाई को लेकर सपाईयों ने किया प्रदर्शन
पूरनपुर-पीलीभीत। प्याज के बढ़ते दामों को लेकर नगर के गांधी पार्क में सोमवार को सपाईयों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मंहगाई सरकार के नियंत्ररण से बाहर हो गई और देश व प्रदेश में अव्यवस्थाएं हावी है।


प्याज की बढ़ती कीमत के लिए प्रदेश सरकार के जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, कस्बा से लेकर गांव तक प्याज के लिए हाहाकार मचा हुआ है। मांग और आपूर्ति में काफी फर्क है, इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है। शहर में इन दिनों प्याज की कीमत सेब के बराबर पहुंच गई है। प्याज की इतनी अधिक कीमत से लोगों की परेशानी बढ़ हो रही है। एक पखवाड़ा के अंदर प्याज की कीमतों में जबरदस्त उछाल आई है। बाजार में एक किलो प्याज की कीमत 60 से 80 रुपए है, प्याज की बढ़ी हुई कीमत के चलते गृहणियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। पिछले माह जो ग्राहक सब्जी मंडी से 15 से 20 रुपए किलो तक प्याज खरीद रहे थे, वही अब 60-80 रुपए किलो खरीद रहे हैं। इसको लेकर सपा के तौफिक अहमद कादरी के नेतृत्व में सोमवार को लोगों ने गांधी पार्क में माला डालकर जोरदार प्रदर्शन किया है और धरने पर बैठे है। प्रदर्शन करने वालों में अहीद खां, रजनीश वर्मा, ओमकार गुप्ता, मुशाहिद अली, मंजूर हसन, बड़े, नन्हे, सुधीर गुप्ता, सुरेश कठोरिया, मनोज कुमार, अंग्रेज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इंसेट-
प्याज पर हंगामा लहसन पर सन्नाटा
मंहगे प्याज को लेकर राजनैतिक दल सरकार को घेर रहे है, सपा, सहित अन्य पार्टियों को कोई मुद्दा नहीं मिला तो प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़क पर उतर गई है। वहीं लहसन पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, जबकि प्याल के मुकाबले लहसन तीन गुना अधिक मंहगा है। बाजार में प्याल 60 रूपये किलो मिल रहा है तो लहसन ने सारी हदे पार कर दी है। लेकिन लहसन पर कोई हंगामा नहीं है, वर्तमान में लहसन को 200 रूपये प्रति किलो बिक्री किया जा रहा हैं।
-------------------------------------
बाइक भिड़ंत में दो घायल
हजारा-पीलीभीत। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से दो लोग जख्मी हो गए। हजारा पुलिस ने घायलों को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया है।          सोमवार को थाना क्षेत्र के कुठिया गुदिया का मजरा चकलौआ फार्म निवासी नरेंद्र सिंह बाइक से संपूर्णानगर जा रहे थे कि मौरनिया गांधीनगर गांव में मुख्य मार्ग पर आमने सामने एक युवक की बाइक से भिड़न्त हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर पड़े रहे। मौके पर आ रहे हजारा थाने की गाड़ी में मौजूद सिपाही रवि कुमार, सत्येंद्र सिंह, सचिन ने घायलों को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर हजारा पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचना दी। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि अगर किसी की तरफ से कोई तहरीर मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
-------------------------------------
पूरनपुर पुलिस चौकी पर गश्त के लिए नहीं कमाई को निकलते है सिपाही
चोरी का लोहा पकड़कर छोड़ने के मामले में चर्चा में आया सिपाही, इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी पर हावी है नटवरलाल सिपाही
पूरनपुर-पीलीभीत। नगर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही चर्चा में बने हुए है, काफी समय से चौकी पर तैनात सिपाही काले कारनामे करने के लिए जाना जा रहा है। सोमवार को एक नया कारनामा सामने आया है, मजे की बात यह है कि पूरे मामले की जानकारी न तो चौकी प्रभारी को है और न ही इंस्पेक्टर को। उधर, सिपाही ने चोरी का लोहा कबाड़खाने से पकड़कर और छोड़ भी दिया। इस कारनामे में सिपाही ने चोर व कबाड़ी से हजारों रूपये छटक लिये हैं।

पूरनपुर रेलवे स्टेशन से चोरी किया गया लोहा धनाराघाट रोड पर एक कबाड़ वाले को बेचा गया था इसकी भनक सिपाही को लगी तो सिपाही ने पहले चोर को दबोचा और फिर कबाड़ी की खबर ली। सिपाही ने कबाड़खाने में पहुंचकर खाकी का रौब झाड़ते हुए जमकर हंगामा काटा और चोरी का लोहा खरीने के आरोप में व्यक्ति विशेष को जेल भेजने की धमकी देकर पलक झपकते हजारों रूपये सीधे कर लिये। इसके बाद चोर का नंबर लगा और उससे भी वसूली की गई। मोटी रकम वसूलने के साथ ही सिपाही की चर्चा में आ गया और मामला धीरे-धीरे सामने आया। सिपाही की करतूत खुलते ही नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक निर्देश चौहान ने हाथ खड़े कर दिये और कुछ बताने से इन्कार कर दिया। सिपाही के कारनामे से संबंधित निरीक्षक अतर सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही। मजे की बात यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी नगर पुलिस चौकी प्रभारी व इंस्पेक्टर सिपाही से मामले की जानकारी करने से कतराते नजर आये। बताया जाता है कि हाल ही में सिपाही का तबादला हुआ था और सांठ-गांठ के चलते दोबारा पूरनपुर चौकी पर तैनात किया गया हैं।
---------------------------------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू