सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

28.11.2018

खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य विकास अधिकारी ने  किया शुभारंभ 

पूरनपुर-पीलीभीत। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर पीलीभीत के तत्वाधान में आयोजित प्रथम तीन दिवसीय  जनपदीय बीटीसी, डीएलएड खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ने स्वामी स्पोर्ट्स स्टेडियम पूरनपुर में किया।

मुख्य विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडे की उपस्थिति में कार्यक्रम का आगाज किया गया। प्रतियोगिता में डायट बीसलपुर समेत सभी बी0 टी0 सी0 एवं डी0 एल0 एड0 कॉलेज प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान स्वामी एजुकेशन महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्प्रिंग डेल कॉलेज पीलीभीत के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत प्रतियोगियों द्वारा मार्च पास्ट की गई। मुख्य अतिथि ने सलामी ली। इसके उपरांत मुख्य अतिथि राजीव मिश्र ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई। मशाल को प्रज्वलित कर एवं गुब्बारों को हवा में उड़ा कर खेल का आनंद बढ़ाया। 100 मीटर बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पहले दिन बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में क्रिकेट, खो खो, कबड्डी, वालीबॉल की प्रतियोगिताओं आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के आयोजन समिति में डाइट प्राचार्य पन्नाराम गुप्ता, आदेश कुमार सिंह, सावित्री देवी, गोपाल कृष्ण शर्मा, सर्वेश गंगवार, स्वामी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक गुरभाग सिंह, प्राचार्य विनोद कुमार, कोच अमन वर्मा, रवि यादव, जे0 एम0 बी0 इंस्टिट्यूट से एन0 एम0 सक्सेना, डॉ तृप्ति मिश्रा, डॉ ज्योति मिश्रा, स्प्रिंगडेल कॉलेज से डॉ अतुल मिश्रा, आदेश कॉलेज से भुपाल राम, शफी डिग्री कॉलेज से ब्रजेश कुमार, निशा गर्ल्स कॉलेज से तेजेन्द्र गंगवार, साईं गर्ल्स डिग्री कॉलेज से स्वर्ण कौर आदि उपस्थित रहे। संचालन डायट बीसलपुर के प्रशिक्षु सुमित सक्सेना ने किया।
29 नवम्बर को दूसरे दौर की प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराया जाएगा।
--------------------------------------------------
एकल अभियान के अंतर्गत कराया गया शारीरिक अभ्यास

पूरनपुर-पीलीभीत। एकल अभियान अंचल पूरनपुर के संच शाहगढ़ और कलीनगर के आचार्यों के मासिक अभ्यास वर्ग में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम का पूर्वाभ्यास कर शारीरिक अभ्यास कराए गए।  
     ग्राम पंचायत अमरैयाकलां के प्राथमिक विद्यालय खाता में संच शाहगढ़ और कलीनगर के आचार्यों के मासिक एकल अभियान का मासिक अभ्यास वर्ग हुआ। वर्ग के शुभारम्भ से पहले सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके वर्ग का शुभारम्भ हुआ। इसमें जिला संगठन मंत्री कप्तानसिंह ने आगामी माह में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम का पूर्वाभ्यास कराया और गांव में प्रभातफेरी निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया तथा गांव को स्वालम्बी बनाने का आह्वान किया। इस मासिक अभ्यास वर्ग में सभी आचार्यों को योगा एवमं शारीरिक अभ्यास कराए गए और कहा सभी लोग समाज में समरस्ता का भाव जगाए और भारत सम्रद्ध बनें तथा प्रत्येक परिवार शिक्षित एवमं संस्कारिक बनें। इस वर्ग में करीब 58 आचार्यों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला संघठन मंत्री कप्तानसिंह, अंचल कार्यालय प्रमुख राजकुमार, संच प्राथमिक शिक्षा प्रमुख सरिता देवी, रामसनेही, ओमशर्मा, रूबी देवी, नवलकिशोर पांडेय, पूनम यादव, विजयपाल वर्मा, अनुपम शर्मा, विमला देवी, माला देवी, सुनील कुमार, चित्रसेन, प्रदीप, अमित, रमेश, जमुना देवी, सोनी देवी, गुड्डी देवी, रेखा देवी, कोमल देवी, लक्ष्मी देवी, श्रद्धा देवी, प्रेमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------
94वें गांवों के लिए जल्द शुरू होगी रोडवेज बस सेवा

केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने दिलायी मंजूरी

पूरनपुर-पीलीभीत। 94वें गांवों में वसे लोगों के लिए अच्छी खबर है, केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने इन गांवों के लिए बस सेवा शुरू करा दी है। रेलवे सेवाएं बंद होने के साथ ही 94वें गांवों के लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व में की गयी जनसभाओं में स्थानीय लोगों ने मेनका संजय गांधी के समक्ष परेशानी बयां की थी। इसका संज्ञान लेते हुए बस सेवा को मंजूरी दी गयी है।



पीलीभीत सांसद एवं केन्द्रीय मेनका संजय गांधी के अथक प्रयास के बाद दो नए रूट पर परिवहन विभाग की नई बसे शुरू हुयीं हैं। अभी तक इन गांवों में यातायात के संसाधनों का अभाव था। जनपद शाहजहांपुर से अलग हुए 94वें गांव को पहली पर बस सेवा से जोड़ जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। कुरैया कलां से पूरनपुर होते हुए पीलीभीत बरेली तक रूट निर्धारित किया गया है और दूसरी बस जोगराजपुर से पीलीभीत व बरेली तक शुरू की गयी हैं। एआरएम पीलीभीत राकेश कुमार ने बताया कि दोनों रूटों पर बस सेवा सुचारू रूप से शुरू कर दी गयी है, इससे स्थानीय लोगों को फायदा मिलेंगा।

-----------------------

सौभाग्य योजना के नामपर ग्रामीणों से हो रही अवैध वसूली

पूरनपुर-पीलीभीत। गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर सरकार जहां घरों को रौशन कर रही है, वहीं विद्युत कर्मचारी बिजली मीटर लगाने के नामपर अवैध वसूली करके सरकारी योजना को पलीता लगाने में जुटे है।



ब्लाक रोड पर स्थित गांव सूफीनगर, राजीवनगर व सिमरिया ता0 महाराजपुर में बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने के बाद भी विभागीय अफसर आंखे ने खोल रहे है। मुफ्त कनेक्शन को विद्युत कर्मचारी का एहसान मानकर गांव वाले लिखित शिकायत करने से डर रहे है, लेकिन ऐसे भी तमाम लोग है जो इस भ्रष्टाचार को खुली आंखों से देखकर बीजेपी सरकार को कोस रहे है। इन गांवों में एक माह पहले लगाये गए बिजली मीटर की एबज में प्रति एक घर से दो रूपये की अवैध वूसली की गयी हैं। विडम्वना यह है कि उसके बाद भी कनेक्शन धाराकों को अभी तक बिजली सप्लाई नहीं दी गयी है। इससे गांव में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष पनप रहा हैं।

-------------------------- 

दो महिलाओं के बाद तीसरा हत्यारोपित गया जेल

पूरनपुर-पीलीभीत। एक घर में सुनोजित ढंग से हमला करके बुजुर्ग को लाठी डंडो से पीट पीटकर मारने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इससे पहले दो महिलाएं जेल जा चुकीं हैं।



थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव कढैर चौरा में 13 नवंबर को मामूली विवाद के बाद कन्धई लाल, प्रेमराज, चम्पा देवी, रेवती व पूजा ने एक साथ हमला करके ग्रामीण सुखलाल को लहुलुहान कर दिया था। घाव गहरे होने पर ग्रामीण को सुखलाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने मृतक सुख लाल के पुत्र राजपाल वर्मा की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस कार्रवाई में दो महिलाआें के बाद बुधवार को कन्धई लाल की गिरफ्तारी करके उसे जेल भेजा गया हैं।

-----------------------

बिना बात गाली गलौज करके पीटा, रिपोर्ट

पूरनपुर-पीलीभीत। एक व्यक्ति को बिना बात पीटने पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।



कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां में किसी बात को लेकर हुयी बहस बाजी के बाद दो युवकों ने एकराय होकर ग्रामीण को पीट दिया। आरिफ पुत्र आरिफ की ओर से दर्ज मामले में पुलिस को बताया गया कि वह किराने से खरीदारी करके लौट रहा था। इस बीच वहां आये अजमल पुत्र अफजल व जवैर पुत्र तफज्जर खां ने रोक लिया और गाली देने लगे विरोध करने पर लात घूसों से जमकर पीटा।

-----------------------

खस्ता हाल सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन

पूरनपुर-पीलीभीत। वर्षों से खराब पड़ी सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया और लोनिव के खिलाफ नारेबाजी की।



कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया अजीतपुर विल्हा में बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में हाथ खड़े किये और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया। करीब छः साल से खराब पड़ी सड़क निर्माण की मांग को लेकर गांव वाले मैदान में आये और विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन करने वालों में सुरेश कुमार, पूरन लाल, मनीराम, ग्यादीन, धर्मेन्द्र आदि लोग शामिल हैं।

-----------------------


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू