सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

24.08.2019

डीजे पर प्रतिबंध को लेकर भड़के व्यवसायी किया प्रदर्शन
पूरनपुर-पीलीभीत। डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, इससे नगर में डीजे का किराया करने वाले दुकानदार भड़क गए और रोजी-रोटी पर संकट बताते हुए विरोध दर्ज कराया। शनिवार को डीजे पर प्रतिबंध को लेकर नगर के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया है।

उच्चतम न्यायालय ने देश एवं प्रदेशभर में शादी और बारात में डीजे को गैरकानूनी करार देते हुए प्रतिबंध लगा दिया है। ध्वनि प्रदूषण के चलते यह फैसला सुनाया गया है। इससे नगर दर्जनों युवा डीजे का व्यवसाय कर रहे थे उन्होंने आर्थिक संकट बताते हुए बेरोगार होने का दावा करते हुए विरोध दर्ज कराया। डीजे व्यवसाय पर प्रतिबंध लगने पर उच्चतम न्यायालय के आदेश पर शादी बरातों में बजाना गैर कानूनी होगा। डीजे संचालकों के घर का खर्च डीजे से चल रहा था प्रतिबंध लगने के बाद नया व्यवसाय करना चुनौती पूर्ण है। आश्रित परिवार का पालन पोषण डीजे से होने वाली आय से होता है। डीजे पर प्रतिबंध लगने के बाद यह लोग बेरोजगार हो गए है। इसको लेकर शनिवार को नगर के डीजे व्यवसाय से जुड़े युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन गांव-देहातों में डीजे को बजने से नही रोक पा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया गया है, आरोप है कि ग्रामीण आंचलों में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पानी फेरा जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में अनमोल डीजे, सनी डीजे, जीतू डीजे, जनता डीजे, रोक स्टार डीजे, शेरे पंजाब डीजे, बालाजी डीजे, मां दुर्गा डीजे, शर्मा डीजे, अमर डीजे, राम कृष्ण डीजे, न्यू बाला डीजे सहित दर्जनों डीजे व्यावसायी मौजूद रहे।
-----------------------------------------
श्रीराधा माधव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जनमोत्सव
पूरनपुर-पीलीभीत। श्रीराधा माधव मंदिर में शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जनमोत्सव को लेकर राधा माधव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए जुटी। इसके बाद राधा माधव की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई और जन्मोत्सव मनाया गया।

नगर में स्थित श्रीराधा माधव मंदिर में देर रात कृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर भक्तों से खचाखच भरा रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से भी सैकड़ो लोग मंदिर पर पहुंचे और धार्मिक आयोजन में भाग लिया। गांव से आने वाले भक्तों की संख्या अधिक रही। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर राधा माधव संकीर्तन को लेकर भी राधा माधव मंदिर में चहल पहल रही। श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया। इसके बाद मंदिर में श्रीकृष्ण की मूर्ति को स्थापित किया गया और श्रीराधा कृष्ण की जय जयकार से पूरा मंदिर गूंज उठा। इस अवसर पर श्रद्धालु स्त्री पुरूषों ने जन्माष्टमी का व्रत व उपवास कर भगवान राधा माधव के मंदिर मे पूजा अर्चना की। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पुलिस प्रशासन चौकस रहा। शांति व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस प्रशासन ने मंदिरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया। इसके अलावा नगर के सभी धार्मिक स्थल देखते ही बन रहे थे। पूरी रात्रि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। बड़े हुनमान मंदिर, शनि देव मंदिर, श्रीसीता राम मंदिर, श्री ठाकुर द्वारा मंदिर, लाइनपर देवीस्थान मंदिर की भव्यता देखने लायक रही।
----------------------------------------------
देह व्यापार के विरोध पर विवाहिता को घर से निकाला
पूरनपुर-पीलीभीत। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को देह व्यापार के धंधे में धकेलने का प्रयास किया गया और विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

थाना पलिया कलां क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी पुत्री की शादी 05 वर्ष पूर्व  थाना पूरनपुर के गांव घुंघचिहाई में टिंकू पुत्र फूलचन्द से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति विवाहिता को कम दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था। पति टिंकू, ससुर फूलचन्द, सास, ननद नन्ही देवी पत्नी भोले निवासी जिला रामपुर, देवर पिंकू पुत्र फूलचन्द व ननदोई सर्वेश पुत्र नामालूम निवासी नाहेल दहेज से संतुष्ट नही थे और आये दिन दहेज की मांग को गाली गलौज कर रहे थे। इतना ही नहीं दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट की गई और ससुर फूलचन्द ने विवाहिता को देह व्यापार में उतारने का दबाव बनाया। इसका विरोध करने पर विवाहिता के साथ अमानवीय सलूक किया गया और घर से बाहर कर दिया। उक्त मामले में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
-------------------------------
भ्रष्टाचार की शिकायत पर ग्राम पंचायत मंहद खास के वित्तीय अधिकार सीज
पूरनपुर-पीलीभीत। विकास खण्ड पूरनपुर की ग्राम पंचायत मंहद खास के वित्तीय अधिकार सीज कर दिये गए है, इससे पहले पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। ग्राम पंचायत में लाखों रूपये का गबन सामने आया है और लगातार शिकायतें की जा रही थी। जिला कृषि अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर डीएम ने सख्त कार्रवाई की हैं।
मंहद गांव के रहने वाले रवि कुमार पुत्र पूरनलाल ने शिकायत करते हुए प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप लगाये थे। उक्त प्रकरण की जांच जिला कृषि अधिकारी एवं तकनीकी सहयोग के लिए अवर अभियन्ता को नामित किया गया था। तीन बिन्दुओं पर प्रधान एवं सचिव को दोषी पाया गया। गांव में रामकुमार पुत्र सुन्दरलाल के आवास का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उनका पहले से ही लिन्टरयुक्त कमरा बना हुआ है। आत्माराम के घर से बोधी के घर तक इंटरलाकिग कार्य पर रू0 190537. 00, कान्ता प्रसाद के घर से लालाराम के घर तक इंटरलाकिंग पर 0243449. 00 एवं रामदुलारे के घर से सालिक राम की दुकान तक नाली निर्माण व इंटरलांकिग पर 352486ः00 का व्यय किया गया। लेकिन निर्माण कार्यों से संबंधित टेण्डर/कुटेशन आमंत्रित नहीं की गई, जोकि शासकीय नियमो की अनदेखी करना है। कान्ता प्रसाद के घर से लालाराम के घर तक इंटरलाकिग कार्य में प्राक्कलन के अनुसार धनराशि मु00 2.50, 364.00 एवं रामदुलारे के घर से सालिकराम की दुकान तक नाली व इंटरलांकिग कार्य में के अनुसार धनराशि 03,62,200. 00 हैं। इस कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जिला पंचायत राज अधिकारी से नहीं ली गयी है। उक्त मामले में 08 जुलाई 2019 को प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और 07 दिन के अन्दर जबाव मांगा था। स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर पंचायत सचिन कुमार निलम्बित किया गया। इसके बाद जिला कृषि अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर प्रधान व ग्राम पंचायत मंहद खास के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई। पंचायत से निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों की सूची 03 दिन के अन्दर उपलब्ध कराने की हिदायत भी दी गई हैं।
---------------------------------------------
मान्यता के अतिरिक्त क्लासें चलाने पर स्कूलों को नोटिस
पूरनपुर-पीलीभीत। मान्यता के अतिरिक्त क्लासें चलाने वाले स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी किये गए है। इससे फर्जी क्लास संचालित करने वाले स्कूलों में हड़कम्प मचा हुआ है। 
तहसील कलीनगर की नोडल अधिकारी ने स्कूलों का निरीक्षण किया और बिना मान्यता के क्लासें संचालित होना पाया है। इसमें कलीनगर के बाबूराम मेमोरियल शिक्षा समिति बांसखेड़ा, सार्वजनिक विद्या मंदिर पबिलक स्कूल रमनगरा, बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल बांसखेड़ा, सरला चिलड्रन पेराडाइज स्कूल सिमरा ता0 महाराजपुर, पब्लिक जूनियर हाई स्कूल रमनगरा, गुरूनानक जूनियर हाई स्कूल मझरा, आदर्श एजूकेशन स्कूल रानीगंज मथना, स्वामी विवेकानन्द जूनियर हाई स्कूल पुरेना ता0 महाराजपुर, सरदार निरंजन सिंह जूनियर हाई स्कूल रमनगरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में मान्यता के अनुरूप क्लासे न पाकर अतिरिक्त कक्षाओं के छात्र शिक्षा ग्रहण करते मिले। 06 से 08 तक की मान्यता वाले शिक्षण संस्थानों में 09 से 12 तक के छात्रों की अतिरिक्त क्लासें लगाई जा रही है। शनिवार को नोडल अधिकारी ने संबंधित स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद नोटिस जारी किये है। नोटिस जारी होने पर स्कूल प्रधानाचार्य/प्रबंधकों में हड़कम्प मचा हुआ हैं।
-------------------------------------------------


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू