सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

28.07.2019

सेंट जोसेफ अधिगृहणित तालाब पर दहाड़ी प्रशासन की जेसीबी
पूरनपुर-पीलीभीत। बहु चर्चित तालाब पर रविवार को प्रशासन की जेसीबी मशीन दहाड़ी और तालाब कब्जा मुक्त कराने की मुहिम का आगाज हो गया, पूरनपुर देहात में करीब चालिस तालाबों पर अनाधिकृत रूप से कब्जा होना बताया जा रहा है और समय समय पर शिकायतें हुई है लेकिन अभी तक धरातल पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई थी। रविवार को एसडीएम चन्द्र भानु सिंह के निर्देशन में तालाब से कब्जा हटाने का काम शुरू हो गया हैं।

पूरनपुर देहात के नक्शे में गाटा संख्या 650 का तालाब सेंट जोसेफ स्कूल ने कब्जा कर लिया था और इस एक एकड़ के तालाब का स्वरूप बदलकर मामूली जलासय में तब्दील कर दिया गया था। कई बार इस तालाब से संबंधित शिकायतें हुई और मामला तूल पकड़ा चला गया। अंत में इस मामले को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने संज्ञान में लिया और एसडीएम चन्द्र भानु सिंह के निर्देशन में तहसीलदार आशुतोष कुमार व इंस्पेक्टर केके तिवारी की तय रणनीति के तहत रविवार को तालाब की खुदाई प्रारंभ करा दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाल केशव कुमार तिवारी व राजस्व निरीक्षक लेखराज शर्मा व लेखपाल विकास मौर्य ने तालाब का सीमांकन किया और नक्श नजरी के मुताबिक तालाब की खुदाई कराई हैं। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों पर तालाब न खोदे जाने का काफी दबाव था उसके बाद भी सेंट जोसेफ स्कूल के अंदर मौजूद तालाब से कब्जा हटाने को आयी जेसीबी मशीन नहीं रूकी। तालाब को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रशासनिक अधिकारियों के काम की सरहाना भी की हैं।
इंसेट-
विकास विभाग कराएंगा सौंदर्यकरण
तालाब कब्जा मुक्त होने के साथ ही विकास विभाग इसको प्राथमिकता में लेकर सौंदर्यकरण कराएगा। एसडीएम चन्द्रभानु सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुबे को तालाब कब्जा मुक्त कराने की जानकारी देने हुए निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर तालाब को प्राथमिकता में लेकर सौंदर्यकरण कराया जाये। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात से संबंधित कर्मीचारी भी उपस्थित रहे। 
------------------------------------------
शास्त्रीनगर से कांवरियों का जत्था रवाना, जय भोलेनाथ के लगे जयकारे
हजारा-पीलीभीत । ट्रांस शारदा क्षेत्र के शास्त्री नगर से रविवार को सैकड़ों कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। हर हर महादेव और बम बोल के जयकारे लगाते नाचते गाते हुए छोटीकाशी के लिए रवाना हो गये है।

शास्त्री नगर के पूर्व प्रधान वशिष्ट कुमार मौर्या ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम शास्त्री नगर, हजारा, भरतपुर, नेहरू नगर और रामनगर समेत कई गांव से लगभग 200 कांवरियों का जत्था छोटीकाशी गोला गोकरण नाथ भगवान शिव के दर्शन एवं जलाभिषेक करने के लिए रविवार को निकले है। कांवरियों का जत्था ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार शास्त्रीनगर से चलकर हजारा व नेहरू नगर, भरतपुर, रामनगर होते हुए संपूर्णानगर पहुंचेगा और वहां से पलिया तक जायेंगे। पलिया से पैदल चलकर छोटीकाशी अर्थात गोला गोकरण नाथ के दरबार में पहुचेंगे। भगवान शिक के दर्शन कर पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक करेंगे। जत्थे में पुनीत यादव, किशन यादव, शास्त्री नगर से योगेश कुमार, सत्येंद्र मौर्य, मनोज मौर्या, राजकुमार, राजेश कुमार, अभिमन्यु चौहान, रोहित शर्मा सहित अन्य कांवरिये शामिल है।
--------------------------------------
मां की मौत बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा सदमे में गई जान
पीएम रिपोर्ट आने से पहले ही बेटे ने छोड़ दी दुनिया
पूरनपुर-पीलीभीत। शनिवार को दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद दूसरे दिन बेटे की मौत होने से सनसनी फैल गई। मां के मरने के सदमे ने उसकी जान ले ली। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला युवक मां की मौत के दूसरे दिन चल वसा। गांव वालों ने नम आंखों से चंदा आदि करके उसका अंतिम संस्कार कराया हैं।


चौकी घुंघचिहाई क्षेत्र के गांव सिमरिया ता0 अजीतपुर बिल्हा निवासी महिला रामलली शनिवार को खाना बनाने के दौरान दीवार के नीचे आ गई थी और हादसे में उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने महिला को दीवार से निकाल लिया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट आने से पहले ही रामलली का बेटा रामकेशन मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और इसी सदमे की वजह से रविवार को उसकी मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से गांव में अफरा तफरा मच गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि दो माह पूर्व मृतक युवक की पत्नी की मौत हो गई थी। रामकेशन के छह बच्चे है जो अनाथ हो गए हैं। 
इंसेट-
पोस्ट मार्टम कराने के पक्ष में नहीं था मृतक
एक दिन पहले ही दीवार के नीचे दबकर मां रमलली की मौत हुई थी। पुलिस शव को पीएम के लिए भेज रही थी और रामकेशन मां का पोस्ट मार्टम कराने के पक्ष में नहीं था। बताया जाता है कि पोस्ट मार्टम हाउस से ही उसकी तबियत खराब होती गई और रिपोर्ट आने से पहले ही बेटे रामकिशन ने दम तोड़ दिया। इससे घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दो दिन में एक ही घर से मां-बेटे की मौत हो जाने से गांव में सनसनी फैल गई है।
-------------------------------------
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने की बैठक
पूरनपुर-पीलीभीत। रविवार को सभासद तौफिक अहमद कादरी के नेतत्व में सपा कार्याकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में बढ़ी हुई मिलावटी खोरी, बनावटी दूध, मिलावटी तेल व मिठाईयों में लगे एल्युमिनियम वर्क पर चिंता जाहिर की और मिलावटी खाद्य पदार्थो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

बैठक में सपा नेता और सभासद तौफिक अहमद कादरी ने कहा कि मानव जीवन को खिलवाड़ बनाकर रख दिया है, मिलावट खोरी चरम सीमा पर है। चंद मुनाफे के लालच में जिन्दगी को दुश्वारी में डाला जा रहा है। मिठाईयों एल्युमिनियम वर्क लगा कर बेंची जा रही है, फलों को खतरनाक केमिकल और कार्बेट से पकाकर बेच रहे है। लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए है। सपा नेता महेश आजाद व अहीद खां ने कहा कि फूड इंस्पेक्टर खानापूर्ति कर शहर में मिलावट को बढ़ावा दे रहे है इसके चलते धंधा चरम पर है। मिलावटखारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वालों में अग्रेंज सिंह, ऋषभ सिंह, ब्रजपाल, ओमकार गुप्ता, नदीम अंसारी, आसिम रजा, समी रजा, बलकार सिंह आदि लोग शामिल हैं।
-----------------------------------
पीटने के दौरान युवक को सर्प ने डसा
पूरनपुर-पीलीभीत। पीटने के दौरान एक युवक को सर्प ने डस लिया। आनन फानन में परिजनों ने अचेत युवक को माधोटांडा के हरिपुर में लेजाकर झाड़ फूंक कराई। इसके साथ ही चिकित्सक से उपचार भी लिया गया हैं।
तहसील कलीनगर वार्ड नम्बर 09 निवासी राजकुमार राठौर के घर में एक सर्प निकल आया। राजकुमार के बड़े बेटे संजय राठौर ने सर्प को डंडे से मार दिया। सर्प को मरा जानकर वह जैसे ही उसे लेकर चला कि सर्प ने युवक को डस लिया। इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया और आनन फानन में युवक के परिजनों ने हरिपुर लेजाकर झाड़ फूंक कराई। उसके घंटो बाद युवक को होश आया। फिलहाल युवक की हालत में सुधार होना बताया जा रहा हैं।
---------------------------------------
बाघ प्रकरण में भाकियूअ ने दी आन्दोलन की चेतावनी
पूरनपुर-पीलीभीत। गांव मटेहना कॉलोनी में हुए बाघ हमले में पुलिस ने ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसको लेकर भाकियूअ ने रोष व्यक्त करते हुए आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।

भारतीय किसान यूनियन (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को आन्दोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। संगठन ने लिखित बयान में बताया गया है कि मटेहना कालोनी में बाघ के अटैक में कई किसान घायल हो गए थे। घायल किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें से राधे श्याम की गंभीर स्थिति होने से मौत हो गई थी। आरोप है कि पुलिस व वन कर्मियों ने किसानों को प्रताड़ित व धन उगाही करने के लिए बाघ को मारने का मुकदमा दर्ज किया है। इससें किसानों में काफी रोष व्याप्त है और भाकियूअ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता के निर्देश पर महासचिव संजीव सरन सक्सेना व प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश गौड़ ने पुलिस प्रशासन को आन्दोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
----------------------------------
सावन के त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए की गई बैटक
पूरनपुर-पीलीभीत। सावन के त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए तहसील कलीनगर में एसडीएम जंगबहादुर सिंह यादव ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी त्यौहार को सौहार्द पूर्वक मनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।

थाना माधोटांडा में रविवार को एसडीएम कलीनगर जंग बहादुर सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी कमल सिंह, थाना प्रभारी उमेश सोलंकी, एसआई बालकराम, संजीव कुमार, पवन शर्मा, देवेंद्र कुमार, हरिशंकर यादव, अजीत मलिक, शकील, बलवीर ने थाने पर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सावन माह के त्यौहार रक्षाबंधन एवं बकर ईद त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए ग्रामीणों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर संभ्रांत लोगों में नसीम खान, पवन जयसवाल, डॉ राम बहादुर शर्मा, धनीराम कश्यप, राममूर्ति, इजहार खान, प्रधान रामकुमार हसम, तुल्ला खान, बलविंदर सिंह, लालाराम, राम सनेही, भास्कर गोपाल वर्मा, मुन्नालाल पासवान, शिव कुमार, फकीरे लाल, शेर मोहम्मद, हरप्रसाद, दिनेश कुमार, कुलदीप सिंह, सभासद नरेश प्रजापति, जहीन, मोबीन, अरविंद राठौर, कैलाश पासवान, राजीव राठौर, राजेश भारती, निजामुद्दीन खान, इबरार खान व सत्यनारायण मौजूद रहे।
--------------------------------------------------


टिप्पणियाँ

  1. सेंट जोसेफ मे खोदा गया तालाब भविष्य में किसी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है (धर्मेंद्र सिंह चौधरी)

    जवाब देंहटाएं
  2. सेंट जोसेफ मे खोदा गया तालाब भविष्य में किसी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है (धर्मेंद्र सिंह चौधरी)

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू