सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

30.07.2019

तेंदुआ की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत
हजारा-पीलीभीत। उत्तर लखीमपुर खीरी वन प्रभाग संपूर्णानगर वन रेंज और हजारा थाना क्षेत्र के गांव अशोकनगर में तेंदुआ की चहल कदमी से ग्रामीणों के होश उड़ गए हैं, क्षेत्र में दहशत मची हुई हैं।
     संपूर्णानगर वन रेंज एवं हजारा थाना क्षेत्र के गांव अशोकनगर जंगल कॉलोनी निवासी सोनू चौधरी व राजेंद्र सिंह अपने खेत में चारा काटने के लिए गए हुए थे। खेत में चारा काट ही रहे थे कि चरी के खेत से अचानक एक  तेंदुआ निकल कर सुतिया नाला की तरफ जाने लगा। अचानक सामने तेंदुआ को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और वहां से जान बचाते हुए भागकर अन्य ग्रामीणों को बताया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे मगर तेंदुआ तब तक सुतिया नाला के तरफ जा चुका था। ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी सुभाष चंद वर्मा को दूरभाष पर सूचना दिया है। इससे पहले कबीर गंज मार्ग के किनारे भी ग्रामीणों ने तेंदुआ देखा था। क्षेत्र में तेंदुआ की चहल कदमी से ग्रामीणों में भय और दहशत के साथ हड़कंप मचा हुआ है। अशोकनगर जंगल कॉलोनी में कुछ माह पहले भी तेंदुआ ने आतंक मचाते हुए दो गोवंश पशुओं को पशुशाला से खींच कर मौत के घाट उतार दिया था। मंगलवार को तेंदुआ की दस्तक लोगों के जहन में दहशत कर गयी हैं।
------------------------------------
जल संरक्षण को एक दिवसीय कार्यशाला में प्रधान-सचिव प्रशिक्षित
पूरनपुर-पीलीभीत। मंगलवार को ब्लाक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए और उन्होंने जल संरक्षण के संबंध में प्रधान-सचिव को प्रशिक्षण दिया।
अधिकारियों ने जल संरक्षण से संबंधित कार्यशाला में भू-जल का महात्व बताते हुए दिशा निर्देश दिए गए। जिला मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, डीडीओ योगेन्द्र सिंह पाठक, पीडी अनिल कुमार, डीसी मनरेगा लाल सिंह व बीडीओ नीरज दुबे ने भाग लिया। उन्हांने कहा कि जल संरक्षण अभियान के तहत भू-जल को बचाना होगा और पौधारोपण सहित अन्य प्रयास करने होंगे। ग्राम पंचायत में जल संरक्षण को विशेष कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर कराना होगा। विकास खण्ड पूरनपुर के अंतर्गत आने वाले गांव के प्रधानों को बीडीओ नीरज दुबे ने जनप्रतिनिधियों को अपने गांव में पीने के पानी का उपयोग आवश्यकता अनुसार करने व तालाब पोखर के पानी को संरक्षित करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बरसात के पानी को एकत्र करने के लिए गांव में तालाब खुदवाये जा रहे है और इसके साथ ही पंचायत स्तर पर गड्ढे निर्माण कराये जाने हैं।
इंसेट-
कुर्सी न मिलने पर जमीन पर बैठे प्रधान
सभागार में प्रधानों के बैठने की उचित व्यवस्था न होने पर मामला गरमा गया और प्रधान नाराज होकर जमीन पर जा बैठे। पूरे प्रकरण को लेकर ब्लाक में अफरा तफरी मच गई और खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुबे ने बमुश्किल प्रधानों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद संबंधित कर्मचारियों की फटकार लगाई गई और ब्लाक सभागार में कुर्सियों की व्यवस्था करा दी गई। 
---------------------------------------
अंहिप ने जर्जर मार्ग दुरूस्त कराने को एसडीएम से की मुलाकात
पूरनपुर-पीलीभीत। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के महामंत्री ने एसडीएम को मांग पत्र सौंपकर जर्जर मार्ग को ठीक कराने की मांग की है।

मोहल्ला लाईनपार देहात क्षेत्र के साहूकारा हबीबगंज गौटिया में तीस साल पुराने जर्जर मार्ग का अभी तक निर्माण नही कराया गया है। इससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। आरोप है कि कई बार इस समस्या से खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया लेकिन फिर भी कोई परिणाम नही निकला। तीस सालों से इस मार्ग का निर्माण नही हुआ है, ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। इसको लेकर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के महामंत्री ओमकार पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी चन्द्रभानु सिंह को मांग पत्र देकर मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है। मांग करने वालों में तहसील अध्यक्ष गोपाल सिंह, जिलामंत्री सुनील कुमार वर्मा, रामदयाल, रामचन्द्र, तोताराम, चन्द्रपाल, रामकुमार, रामऔतार, प्रेमपाल आदि लोग मौजूद रहे।
-----------------------------------------
अर्थव को नम आंखो से दी अंतिम विदाई
पूरनपुर-पीलीभीत। दो दिन पूर्व कस्बा कलीनगर में एक मासूम बालक की आईसक्रीम की ठेली में दम घुटने से मौत हो गई थी। मासूम की मौत के बाद कस्बा में कोहराम मच गया था। इसके बाद मंगलवार को मासूम बालक के अंतिम संस्कार में सैकड़ो लोग शामिल हुए और कस्बे में मातम छाया रहा। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

तहसील कलीनगर के कस्बा में व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय गुप्ता का छोटा बेटा अर्थव की दो दिन पूर्व आईसक्रीम की ठेली में छुपने के दौरान दम घुटने से मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि अर्थव बच्चों के साथ लुकाछुपी खेल रहा था। इसी दौरान अर्थव छिपने के लिए घर से बाहर खड़ी आईसक्रीम की ठेली में घुस गया था। ठेली में घुसते ही ढक्कन बंद हो गया। इससे वह अन्दर ही झटपटाता रहा और दम घुटने से अर्थव की मौत हो गई थी। मासूम की मौत के बाद कस्बे में सनसनी फैल गई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मंगलवार को अर्थव का अंतिम संस्कार किया गया। अर्थव को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों लोग शामिल हुए और नम आंखो से विदाई दी। इसके साथ ही व्यापरियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
----------------------------------------------
युवक पर किया जानलेवा हमला, रिपोर्ट
पूरनपुर-पीलीभीत। एक युवक पर देर शाम कुछ लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया और दौड़ाकर पीटा। युवक ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। हमले में युवक को गंभीर चोटे आईं है। पीड़ित ने कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव रम्पुरा ता0 महाराजपुर निवासी अकरम पुत्र असलम ने दी तहरीर में बताया है कि सोमवार को घुंघचिहाई चौराहे पर अचानक दीपक उर्फ दीपू पुत्र रमेश ढावा वाले, अग्रेंज सिंह, सोनू खैरा व आलोक गुप्ता ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने तलवार  व हाकी से प्रहार करके लहूलुहान कर दिया। आरोपितों ने जान से मारने की नियत से दौड़ाया और हाकी डंडो से पीड़ित को जमकर पिटाई लगा दी। अकरम मौके से भागकर कोतवाली पहुंचा और आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया हैं।
------------------------------------------------
एक्सिडेंट के मामले में केस दर्ज
पूरनपुर-पीलीभीत। फरवरी माह में हुए एक्सिडेंट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, दुर्घटना में घायल युवक के चाचा ने तहरीर देकर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं।

थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव चतीपुर निवासी रामकुमार पुत्र लल्लू सिंह के भतीजे को 22 फरवरी 2019 को टंडौला में मुर्गी फार्म के पास बाइक संख्या यूपी 26 एस 5210 ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। हादसे के दौरान बाइक पर अनिकेत सिंह व हिमांशु नामक युवक घायल हुए थे। दुर्घटना के बाद अनिकेत सिंह का उपचार चल रहा था। सोमवार को रामकुमार ने उक्त चालक के विरूद्ध मामला दर्ज करा दिया हैं।
----------------------------------
चाकू की नोक पर हजारों रुपए छीना
हजारा-पीलीभीत। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण से चाकू की नोक पर हजारों रुपए की नकदी और मोबाइल छीन लिया है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव रामनगर टपरा निवासी विनय कुमार पुत्र राम लखन ने हजारा थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि वह अपने बच्चों का एडमिशन और ड्रेस बनवाने के लिए बाइक को चौबीस हजार रूपये में संपूर्णानगर में एक दुकानदार के हाथ 26 जुलाई को बेच दिया था। बाइक की रकम को लेकर अपने घर आ रहा था कि रामनगर निवासी वेदप्रकाश ने पीछे से आकर उसको अपने झांसे में ले लिया और चीनी मिल के पीछे नाला के किनारे ले जाकर चाकू की नोक पर उससे जबरदस्ती 24 हजार रुपए और लगभग दस हजार रूपये कीमत का एक मोबाइल छीन लिया। पीड़ित के साथ काफी मारपीट भी किया और चाकू दिखाते हुए किसी को बताने या थाने में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि घटनास्थल संपूर्णानगर थाना क्षेत्र का है, हजारा थाने से संबंधित मामला नहीं हैं।
------------------------------
विवाहिता को लेकर हुआ रफूचक्कर
हजारा-पीलीभीत। एक ग्रामीण ने हजारा थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया है कि 29 जुलाई को वह मजदूरी करने के लिए क्षेत्र में ही गया हुआ था उस समय उसकी पत्नी बच्चों के साथ घर पर ही थी इसी दौरान पास के ही रहने वाले एक फार्मर का पुत्र पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित ने तहरीर में सोने के दो गहने और घर में रखा दस हजार की नगदी भी लेकर जाना बताया है। विवाहिता मासूम बच्चे को घर पर सोता छोड़कर उक्त युवक के साथ चली गई है। विवाहिता का पति जब घर आया तो उसने आस-पड़ोस और इधर उधर काफी जानकारी की मगर कोई जानकारी नहीं लग सकी इसके बाद जानकारी कर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाते हुए तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि तहरीर के आधार पर एसआई यशपाल सिंह को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा गया है।
------------------------------------


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू