सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

25.01.2019

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएचसी में आयोजित हुयी विचार गोष्ठी

पूरनपुर-पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी को संबोधित करते हुए एमओआईसी डा0 छत्रपाल सिंह ने इसका संचालन किया।

विचार गोष्ठी के आयोजन में सांसद प्रतिनिधि राजू आचार्य को आमंत्रित किया गया था इसके साथ ही नारी शक्ति क्लब की महिला सदस्यों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में भ्रूण हत्या पर विचार साझा किये गए। नर्स मेन्टर तारा तिवारी ने बेटियों पर स्वयं रचित कविता पाठ किया और कहा कि बेटियां किसी भी हाल में बेटों से कम नहीं है, उन्हें बेटी होने पर गर्व हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 छत्रपाल सिंह ने कहा कि बेटियां घर की रौनक होतीं हैं और यह निराशा का विषय नहीं होना चाहिए कि बेटी ने जन्म लिया है, बेटियां नहीं होंगी तो बेटे कहां से आएंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से नारी शक्ति क्लब की महिला सदस्यों के अलावा प्रधानपति लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सर्जन डा0 सुधाकर पाण्डेय, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी अजय शुक्ला, अनुज पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहें।
---------------------------
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज पूरनपुर में
पूरनपुर-पीलीभीत। यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में चल रही युवा क्रांति यात्रा को सफल बनाने के लिए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र यादव आज पूरनपुर पहुंच रहे है।

यात्रा पीलीभीत से होकर पूरनपुर आगमन करेंगी। इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास एवं भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा एलवारू सहित यूथ के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव मंच साझा करेंगे। पीलीभीत लोकसभा अध्यक्ष संजय खान शाहिद ने बताया कि युवा क्रांति यात्रा का आसाम रोड पर भव्य स्वागत किया जायेंगा उसके बाद एक जनसभा का आयोजन होगा।
-------------------------
मृतक घनश्याम दीक्षित को मोहरा बनाकर हड़पा गया किसानों का रूपया

पूरनपुर-पीलीभीत। केन्द्रीयमंत्री की खिलाफत के बाद अब मृतक गल्ला व्यवसायी घनश्याम दीक्षित की पत्नी सुनीता दीक्षित ने राईसमिलर्स के खिलाफ मोर्चा संभाला है, गुरूवार को उन्होंने एक प्रेस वार्ता में समरवीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।

गांव सबलपुर के गल्ला व्यापारी की मौत से उपजे विवाद में नित नया मोड़ सामने आ रहा है, जेल जा चुके राईसमिलर्स समरवीर सिंह के परिजनों ने बुधवार को मीडिया के सामने केन्द्रीयमंत्री मेनका संजय गांधी पर निर्दोष राईसमिलर्स समरवीर सिंह व उनके भतीजे गौरव सिंह पर गैंगस्टर की कार्रवाई कराने का संगीन आरोप लगाया था इसपर जवाबी हमला करते हुए मृतक घनश्याम दीक्षित की पत्नी सुनीता दीक्षित ने गुरूवार को जारी बयान में कहा है कि उनके पति को समरवीर सिंह ने मोहरे की तरह इस्तेमाल किया और अंत में जहर देकर हत्या कर दी। करीब 80 किसानों का करोड़ों रूपया भी राईसमिलर्स ने डकार लिया हैं। उन्होंने बताया कि समरवीर सिंह की राईसमिल ब्लैक लिस्ट में आने के बाद उनके पति को विश्वास में लेकर नई फर्म बनाकर गेंहू खरीद में करोड़ों का घोटाला एक सोची समझी साजिश है और इसके तहत गल्ला व्यवसायी को मौत के घाट उतारा गया हैं। काश्तकारों के बढ़ते दबाव में पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की हैं नाकि केन्द्रीय मंत्री के कहने पर।
---------------------------------
फावड़ा मारकर युवक का सिर फोड़ा
पूरनपुर-पीलीभीत। कूड़े के विवाद को लेकर एक ग्रामीण ने युवक पर फावड़े से प्रहार करके सिर फोड़ दिया। फौजदारी की घटना के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलहरी निवासी पंकज शुक्ला पुत्र सरनाम झाड़ू लगा रहा था। इसी बीच गांव के ही शान्ती स्वरूप पुत्र शिवराम, ब्रजेश शुक्ला पुत्र शन्ती स्वरूप एवं प्रियाशुं  आ धमके और कूड़े को लेकर विवाद शुरू कर दिया। पंकज के विरोध करने पर शान्ती स्वरूप ने फावड़ा उठाकर पंकज के सिर पर मार दिया। जिससे पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा है। पीड़ित ने शान्ती स्वरूप व दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
---------------------------
विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
पूरनपुर-पीलीभीत। कम दहेज मिलने से खफा पति ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना खुटार क्षेत्र के गांव रायपुर पटियट निवासी पुष्पलता की शादी एक वर्ष पूर्व रतन कुमार राठौर पुत्र पतिराखन निवासी सुआबोझ से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पति रतनकुमार विवाहिता को तंग करने लगा। विवाहिता को कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया गया। एक माह पूर्व आरोपित रतनकुमार ने विवाहिता पुष्पलता के साथ मारपीट की। इसकी सूचना माइके वालो को लगी तो भाई व पिता विवाहिता को लेने आये थे। ससुराल पक्ष के लागों ने विवाहिता के पिता व भाई से गाली गलोज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कातवाली जाकर पति रतनकुमार, देवर सुधीर कुमार, ससुर पतिराखन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
------------------------
दो वांरटी गिरफ्तार
पूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो वांरटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अली अहमद पुत्र अमीर वक्श निवासी गणेशगंज व सोनपाल पुत्र आदराम निवासी नवदिया टांडा क्षत्रपति के घर दबिश देकर दोनों वांरटियोंं को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली लाने के बाद उनका चालान किया गया है।
--------------------------
गणतंत्र दिवस महोत्सव की तैयारियां जोरा पर
पूरनपुर-पीलीभीत। विगत वर्षो की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र प्रेम से प्रेरित होकर पीपुल्स अवेयरनेस सोशल सोसाइटी भव्य कार्यक्रम की तैयारी में जुट गई है।

ब्लाक रोड स्थित साबरी अहाते पर गणतंत्र दिवस के मौके पर खेल, कूद, क्रास कन्ट्री दौड़ का भव्य आयोजन किया जा रहा है इसकी तैयारियां हो चुकीं है। सोसाइटी अध्यक्ष रेहान रजा खां ने बताया कि इस बार आयोजन में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष संजय खान शाहिद की उपस्थित में देश प्रेम को सर्पित कार्यकम होंगे।
---------------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू