सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

27.01.2019

पूरनपुर में धूमधाम से मनाया गया 70वां गणतंत्र दिवस

पूरनपुर-पीलीभीत। पूरनपुर में 70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कई स्कूलों से लेकर कालेजों व सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराकर मिष्ठान वितरण किये गये।

भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने स्थानीय कार्यालय पर ध्वाजा रोहण किया। इस मौके पर विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा, राजमणि पासवान, रितुराज पासवान आदि उपस्थित रहें। उधर, उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एसडीएम जेपी चौहान ने ध्वाजा रोहण किया। तहसील भवन में तहसीलदार आशुतोष कुमार ने तिरंगे को सलामी दी। नगर पालिका में अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल लल्लन ने स्टाफ की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। इस मौके पर मुख्य रूप से ईओ मो0 हनीफ, वरिष्ठ लेखाकार अमित मिश्रा, सभासद शैलेन्द्र गुप्ता, दिनेश भारती उपस्थित रहें। ब्लाक में ब्लाक प्रमुख मनप्रती कौर पत्नी अतेन्द्रपाल सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने झण्डा फहराकर मिष्ठान वितरण कराए। मण्डी में सचिव सहदेव सिंह ने ध्वाजा रोहण किया। बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ विष्णु भगवान पाण्डेय ने स्टाफ की उपस्थिति में तिरंगे को सलामी दी। कोतवाली में इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने ध्वाजा रोहण  किया। गन्ना सोसाइटी में सचिव टीएन त्रिपाठी ने एसडीआई सुनील शुक्ला व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। सनातन धर्म इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य नरेश चन्द्र शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष दुष्यंत शुक्ला व स्कूल के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। लक्ष्य महाविद्यालय के प्रबंधक नितिन गुप्ता ने समस्त अध्यपकों की उपस्थिति में तिरगें को सलामी दी। गन्ना कृषक महाविद्यालय में पूर्व राज्यमंत्री डा0 विनोद तिवारी ने तिरंगा फहराया। सेंट जोसफ में फादर चिनप्पा ने ध्वजारोहण किया। घुंघचिहाई के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक देवेन्द्र त्रिवेदी व सदस्य अरूणा शंकर शुक्ला ने तिरंगे को सलामी दी। ठाकुर बलवंत सिंह इण्टर कालेज के प्रबंधक सौरभ प्रताप सिंह ने उर्फ अनुज ने ध्वजारोहण किया। साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष अनुपमा शुक्ला व सचिव मुनीश चन्द्र दीक्षित ने तिरंगा फहराया। सहकारी संघ लिमिटेड में अध्यक्ष पुत्र सुधांशु मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में ग्राम अध्यक्ष बालकराम व शिक्षक अनुपम शुक्ला ने तिरंगे को सलामी दी। कन्यापुर्व माध्यमिक विद्यालय घुंघचिहाई में संकुल प्रभारी रविकांत शुक्ला ने तिरंगा फहराया सांई गर्ल्स डिगी्र कालेज में पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण सक्सेना ने तिरंगा फहराया। गांव विलहरी में जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रामानन्द शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक विधालय हुसैनापुर में प्रधानपति रमाकान्त अग्निहोत्री ने तिरंगे को सलामी दी।   
----------------------------
बाइक-साइकिल की टक्कर में महिला घायल
पूरनपुर-पीलीभीत। बाइक और साइकिल की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस चौकी घुंघचिहाइ्र क्षेत्र के गांव अजीतपुर बिल्हा निवासी ग्राम प्रधान राजबहादुर की मां मोरबती पत्नी विश्रराम 60 जहुरगंज बेटी के घर जा रही थी। हरियाली बाजार के पास सामने से साइकिल आ जाने से बाइक और साइकिल में टक्कर हो गई। टक्कर लगने से महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर किया गया है।
--------------------
खड़े टै्रक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर
पूरनपुर-पीलीभीत। खडे़ टै्रक्टर में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टै्रक्टर का पहिया निकल गया। इससे ग्रमीण को काफी नुकसान हुआ है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैया कलां निवासी उलफत सिंह गन्ने की भरी ट्राली सेंटर पर ले जा रहा था। खाना खाने के लिए उलफत एक ढ़ावे पर रूक गया। खुटार की तरफ से तेजगति से आ रही ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर लगने से टै्रक्टर बुरीतरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे उलफत सिंह को काफी नुकसान हुआ है।
---------------------
पुलिस चौकी से चंद कदम दूर ब्लैक की गई शराब
पूरनपुर-पीलीभीत। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक तरफ पूरा देश देश खुंशियां मना रहा था। वहीं दूसरी और सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए शराब की बिक्री की गई।

गणतंत्र दिवस के दिन शराब की दुकानें बन्द कराने का आदेश दिया था। लेकिन दूसरी और सरकारी आदेश का उलंघन करते हुए पूरनपुर ठेका नम्वर 1 से पूरे दिन व शाम को दुकान का गेट बन्द करके इमरजेन्सी गेट से शराब बेची जा रही थी। जिसकी वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बार बार ऐसा करने पर भट्टी सेल्समेन हटा दिया जाता है, लेकिन अपना रूतवा व कंपनी की मिलीभगत से उसी भट्टी पर तैनात कर दिया जाता है।
------------------------
शारदा नदी के घाट पर अवैध वसूली कर रहे नाविक
पूरनपुर-पीलीभीत। ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोगों से नाविक अवैध वसूली कर रहे है, इसको लेकर सिकन्दर अली ने मुख्यमंत्री से आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।

एक साल पूर्व समस्त पैंटूनपुल व नौका घाट इत्यादि फ्री करते हुए आदेश जारी किया गया था। इसके विपरीत पूरनपुर में शारदा नदी के घनाराघाट पर पैंटूनपुल अत्याधिक विलम्ब से 21 जनवरी 2019 को तैयार किया गया। उसके पश्चात् आवगमन के लिए रास्ते को सही नही किये जाने से राहगीरों (वृद्धजनों/बीमारों) को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है। खास बात यह है कि यहां प्रदेश सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है। सरकार ने मुफ्त नाव की व्यवस्था की है तो वन विभाग नाविक की मिलीभगत से आने जाने वालों ने मोटी कमाई कर रहा हैं। शारदा नदी के राहुल नगर घाट पर संचालित नौका घाट पर जाने वालों से जबरन वसूली की जा रही है और विरोध करने पर शारदा नदी में फेंक देने की धमकी मिलती हैं। ग्रामीणों से नियमविरुद्ध धन उगाही बदस्तूर जारी है, राहुलनगर घाट पर प्रति  मोटरसाईकिल सवार से 50 रूपये की धन वसूली खुलेआम की जा रही है। जबकि शासन के आदेश के अनुरूप नाव घाट पर किराया वसूल करने के लिए जारी रेट लिस्ट का बोर्ड भी नही लगाया गया है। शिकायतकर्ता सिंकदर अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि संबंधित घाट पर किराया मूल्य को दर्शाने वाला बोर्ड लगाया जाए और अवैध धन वसूली पर पूरी तरह विराम लगे।
-----------------------------
पीपुल्स अवेयरनेस सोशल सोसायटी के नेतृत्व में हुए सांस्कृति कार्यक्रम

पूरनपुर-पीलीभीत। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पीपुल्स अवेयरनेस सोशल सोसायटी के नेतृत्व में सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाबी अकादमी के सदस्य गुरूभाग सिंह उपस्थित रहे।


26 जनवरी के उपलक्ष्य में क्रास दौड़, राष्ट्र भक्ती व खेल-कूद का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता में दानिश प्रथम मोहम्मद शाहिद द्वितिय व चमन प्रजापति तीसरे स्थान पर रहे। डांस प्रतियोगिता में तौहिद ग्रुप प्रथम चिल्लर पार्टी दूसरे स्थान पर रही। पीटी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बरहा पीलीभीत की उत्तर प्रदेश में द्वितिय स्थान पर रही। क्रास कंट्री प्रतियोगिता में बरेली के धर्मपाल प्रथम लखीमपुर के अमरीश द्वितिय व प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अकाल अकेडमी के छात्राएं प्रथम व सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र दूसरे स्थान पर रहे। इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल की छात्राएं तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया। पीपुल्स अवेयरनेस सोशल सोसायटी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया कर्मीयों व सम्मानित जनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संरक्षक अरशद खां पूर्व विधायक ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई व गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरभाग सिंह, असलम कुरैशी, पूर्व चैयरमेन मुन्ने मिंया अन्जाना, डा0 तेजू, विजयपाल विक्की, हाफिज नूर अहमद, रवि यादव, रमेश ठाकुर, सपा नेता नोमान अली वारसी, एसआई जितेन्द्र सिंह, नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष रेहान रजा खां, उपाध्यक्ष शोएब खां, महासचिव संजय खान शाहिद, कोषाध्यक्ष फिरोज खां, महासचिव हसमुद्दीन खां आदि लोग मौजूद रहे।
--------------------
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
पूरनपुर-पीलीभीत। युवा कांग्रेस की युवा क्रान्ती यात्रा पूरनपुर पहुचने पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय खान के नेत्तव में खमरिया तिराहे पर भव्य स्वागत किया गया।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास, प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव व प्रदेश महासचिव अशफाक सकलैनी का पूरनपुर पहुचने पर यूथ कंग्रेस के कार्यकार्ताओं ने फूल और मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने की। मंच का संचालन हरिराम गौतम ने किया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि युवाओं, बेरोजगार, किसानों व व्यापारियों के अच्छे दिन आने वाले है। इसमें सभी वर्ग मिलकर आगामी 2019 में राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है। पूर्व विधायक कंग्रेस कमेटी के सदस्य अरशद खां ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसान, युवाओं व बेरेजगारों के बारे में सोचा है। भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं व बेरोजगार व किसानों को धोखा देते हुए जुल्मेबाजी की है। कार्यक्रम में दूजा राम पाण्डेय, वीरेन्द्र रस्तोगी, मोइन खान, विशंभर दयाल मिश्रा, असलम खान गोरा, सरजील, मो0 जीसान आदि लोग मौजूद रहे।
----------------------------
यूथ ब्रिगेड कार्यकरणी के प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर मनाया जश्न
पूरनपुर-पीलीभीत। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की अनुमति से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की प्रदेश कार्यकरणी में इमदाद हुसैन खान को प्रदेश सचिव घोषित किया गया। 

समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुचांने का संगठन को निर्देशित किया गया है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव के आगमन पर रूरिया मोड़ पर प्रदेश सचिव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसमें पूर्व चेयरमेन मुन्ने मिंया अन्जाना पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अजय भारती, ग्राम प्रधान हसीनुल खान, मोहम्मद अकीक खां, फरिया तुल्ला खां, आहिद खां सैकड़ो सपा कार्यकर्ता व तमाम क्षेत्रवासी ने मिलकर जश्न मनाया।
-----------------
आदर्श कंधई बाल विधा मंदिर के छात्रों ने प्रभातफेरी निकालकर दिया शांती का संदेश 
पूरनपुर-पीलीभीत। गणतंत्र दिवस पर ’आदर्श कंधई बाल विद्या मंदिर’ अमरैया कला उर्फ गौटिया पुरनपुर में भी हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम के साथ स्कूल प्रांगण में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने विभिन्न तरह के देशभक्त प्रोग्राम पेश कर वहां मौजूद लोगों के मनमोहने का काम किया। प्रोग्राम से पूर्व स्कूली बच्चों ने कई गांवों में प्रभातफेरी निकालकर ग्रमीण लोगों को गणतंत्र दिवस के मायने समझाए। आयोजन के मुख्य अतिथि  केंद्रीय जन सहयोग एवं विकास संस्था, भारत समाचार के सदस्य व देश के वरिष्ठ पत्रकार रमेश ठाकुर रहे। उनकी मौजूदगी पाकर पूरा स्कूल स्टाफ खुश हुआ। उन्होंने अपने भाषण से बच्चों का मनोबल और उत्साह बढ़ाया। बच्चों को गणतंत्र के विषय में जागरूक किया। प्रोग्राम के दौरान बच्चे जमीन पर बैठे थे, तो उन्होनें स्कूल प्रबंधक को 2100 सो रुपए देकर बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था के लिए चटाईयों को खरीदने का भी आग्रह किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामगोपाल, अध्यापक कमलेश सिंह, अमरनाथ सिंह,  शिवनंदन सिंह, सुनीता देवी के अलावा स्कूल प्रबंधक रामअवतार सिंह, नेता सिंह आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।
-------------------------
मेरा रंग दे बसंती चोला की धुन पर झूमे विद्यार्थी 
पूरनपुर-पीलीभीत। ग्रामीण क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रातः स्कूलों में प्रभातफेरी निकाली गई तथा बाद में स्कूलों में ध्वजारोहण हुआ और बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्राथमिक विद्यालय खाता में ध्वजारोहण प्रधान सत्यवती यादव ने किया। इस अवसर पर विजयीलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, पूनम यादव, श्यामसिंह, राजेश्वरीदेवी मौजूद थी। चंदुइया के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्र0अ0 पवित्रानन्दन सक्सेना ने और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्र0अ0 संतोषकुमार ने किया। इस मौके पर एबीआरसी वासुदेव, भानुप्रताप, सूर्यप्रकाश गंगवार, विश्वनाथसिंह मौजूद थे।  अमरैयाकलां के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधान सत्यवती यादव ने किया। यहां पर कंचनदेवी कुशवाहा, उमाशंकर, अवधेश गौतम, सुनीता देवी मौजूद थी। खमरियापट्टी के गंगादास जूनियर हाईस्कूल में ध्वजारोहण प्रधानपति रामनिवास ने, रघुनाथपुर के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधान हरेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी ऋषि सक्सेना, मो0 रिजवान खां, ओमप्रकाश कुशवाहा, शिवनन्दन पांडेय आदि मौजूद थे।
------------------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू