सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

28.01.2019

पासी समाज पर कमजोर पड़ रही स्थानीय जनप्रतिनिधि की पकड़
ईश्वर दयाल पासवान जिलाध्यक्ष पासी समाज पीलीभीत एवं पूर्व जिला प्रभारी बसपा कल्यान सिंह सरोज ने सैकड़ो लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता गृहण की

पूरनपुर-पीलीभीत। लोकसभा चुनाव से पहले जातिगत समीकरण बदलने शुरू हो गए है, पूरनपुर के एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के वोटरों में कांग्रेसियों ने सेधमारी कर दी है। 

चुनाव से पहले रूठने मनाने का दौर अरसे से चला आ रहा है, इसी क्रम में पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो में वशे पासी समाज के लोगों ने नाखुश होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामना उचित समझा है। इस बदलाव से कांग्रेसियों के चेहरे पर जहां चमक बढ़ी है तो सत्तारूढ पार्टी के स्थानीय जनप्रतिनिधि की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जातिगत वोटरों के आंकड़े पर सत्ता सुख भोग रहे स्थानीय प्रतिनिधि की गिरती साख से  कांग्रेसी मालामाल होते दिख रहे हैं। यूथ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शाहिद संजय खान के नेतृत्व में ईश्वर दयाल पासवान जिलाध्यक्ष पासी समाज पीलीभीत एवं पूर्व जिला प्रभारी बसपा कल्यान सिंह सरोज ने सैकड़ो लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता गृहण कर ली हैं। कांग्रेस में शामिल प्रमुख लोगों में प्रधान जगबत्ता देवी पासवान, सुल्तान, एवं पूर्व प्रधानों में छत्रपाल, राममूर्ति, प्यारे लाल, ओमपाल, इन्द्रजीत सरोज आदि लोग उपस्थित रहें।
-------------------------
इन्वर्टर की दुकानों पर खुलेआम बिक रहा तेजाब़
पूरनपुर-पीलीभीत। उच्चतम न्यायालय की रोक के बावजूद भी पूरनपुर में तेजाब को खुलेआम बिक्री किया जा रहा है, तत्कालीन उपजिलाधिकारी रहीं श्रद्धा शाण्डियायन ने अवैध रूप से तेजाब बिक्री पर रोक लगाते हुए प्रभावी कार्रवाई अमल में लायी थी। इस दौरान उनपर एक दुकानदार ने एसिड फेक दिया था और वह घायल भी हुयीं थीं। पुलिस कार्रवाई में इन्वर्टर व्यवसायी को जेल जाना पड़ा था। उसके बाद कुछ समय तक एसिड बिक्री पर रोक लगी और स्थांन्तरण के बाद यह धंधा फिर शुरू हो गया है। कोर्ट की रूलिंग के मुताबिक एसिड बिक्री से लेकर स्टाक तक का हिसाब रखना होता है और तेजाब खरीदने वाले व्यक्ति का पूरा पता रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश है, लेकिन इनसब को अनदेखा करते हुए इन्वर्टर बिक्रेता बड़ी मात्रा में तेजाब का स्टाक करके उसे खुलेआम बिक्री कर रहे हैं। ऐसे में एसिड अटैक की घटना होती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे।
---------------------------
समाज कल्याण विभाग ने शिविर लगाकर किये 140 रजिस्ट्रेशन

पूरनपुर-पीलीभीत। प्रदेश सरकार के फरमान पर समाज कल्याण विभाग ने तहसील प्रांगण में शिविर आयोजित करते हुए रजिस्ट्रेशन किये। एक दिवसीय शिविर में सैकड़ों लोगों ने पेंशन के लिए नए आवेदन किये।

गरीब, असहाय लोगों को पेंशन का लाभ पहुंचाने के लिए हाल ही में प्रदेश सरकार ने गांव गांव कैंप आयोजित करने के निर्देश जारी किये थे। इसके अनुपालन में सोमवार को तहसील परिसर में एडीओ समाज कल्याण ज्ञानचन्द आर्या ने शिविर का आयोजन किया। पहले दिन शिविर में करीब 140 लोगों ने पेंशन के आवेदन किया हैं। वृद्धा पेंशन, विधवा व विकलांगता पेंशन पाने के लिए कैंप में सैकड़ो की भीड़ उमड़ी इनमें ग्रामीण क्षेत्र के अलावा नगर देहात से भी तमाम लोग शामिल हुए। शिविर में मुख्य रूप से विकलांग कल्याण विभाग के दुर्गेश सिंह, संजीव सागर, महिला कल्याण विभाग से मनोज कुमार व अभिषेक शुक्ला उपस्थित रहें।
------------------------
मामी के निधन पर पूर्व चेयरमैन ने जताया शोक
पूरनपुर-पीलीभीत। पूर्व चेयरमैन मुन्ने मियां अंजाना की 110 वर्षीय मामी का सोमवार को प्रातः काल इन्तकाल हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं। मामी शफिया बेगम पत्नी स्व0 अब्दुल बशीर निवासी रजागंज के निधन पर पूर्व चेयरमैन ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं। इसके अलावा सपाईयों ने शोक संवेदना व्यक्त कीं। गमज़दा लोगों में सुरेश भईया, मो0 उमर अंसारी, नादिर रजा, अब्दुल फरीद, अब्दुल आढ़ती, वली हुसैन, मेंहदी हसन, शाहरूख खान आदि लोग शामिल हुए।
---------------------------
कोतवाली पूरनपुर को मिले 25 रंगरूट
पूरनपुर-पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए कोतवाली पूरनपुर को दो दर्जन से अधिक नए रंगरूट भेजे है। 

शांति व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए कोतवाली पूरनपुर में 25 नए रंगरूटो ने आमद दर्ज कराई, इससे उम्मीद की जा रही है कि पुलिस पहले के मुकाबले नए रंगरूटो के साथ अपराध व अपराधियों के खिलाफ अधिक मजबूती से खड़ी होगी। सभी पुलिस कर्मी वर्ष 2018 बैंच हैं।
---------------------------
मकरंदपुर में विद्युतीकरण के बाद भी नहीं रोशन हुआ गांव
पूरनपुर-पीलीभीत। सरकार जहां गरीबों के घर सौभाग्य योजना के अंर्तगत रोशन करने का दावा कर रही है, वहीं संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा हैं।

पूरनपुर डिवीजन के गांव मकरंदपुर में विद्युतीकरण के बाद भी सौभाग्य योजना का लाभ मिलना गांव वालां के लिए सुनहरे सपने से कम  नहीं है। गांव में बिजली पोल लग चुके है उनपर तार खिचे पड़े है और घरों में मीटर भी लगाए गए है, लेकिन अधिकारियों की घोरलापरवाही के चलते गांव में सप्लाई नहीं दी गई हैं। कई माह से परेशान गांव वाले सोमवार को उपजिलाधिकारी जे0पी चौहान से मिले और विद्युत विभाग की करतूत को बताते हुए बिजली सप्लाई दिलाने की मांग की हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से निजामुद्दीन, राना बेगम, उमर खां, गुच्छन, पप्पू आदि लोग मौजूद रहें।
----------------------------
पुलिस ने दर्ज की क्रास रिपोर्ट
पूरनपुर-पीलीभीत। दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने क्रास रिपोर्ट दर्ज की है।

मोहल्ला रंजागज देहात निवासी इरफान पुत्र चुन्ना मास्टर घर के बाहर बेठे हुए थे। तभी मोहल्ले के ही मुर्शेद हसन पुत्र अमीर हसन, रिजबान पुत्र मुर्शीद व लियकात पुत्र अवी हसन साजिद पुत्र शहजी निवासी ढका आ गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर जमकर मारपीट की। मारपीट में इरफान को काफी चोटे आई है। उक्त मामले में पुलिस ने क्रास रिपोर्ट दर्ज की है।
---------------------------
महिला के साथ की मारपीट
पूरनपुर-पीलीभीत। एक महिला को दो लोगों ने मिलकर जमकर पीटा। मारपीट में महिला को काफी चोटे आई है। महिला ने कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव फतेहपुर निवासी मीना देवी पुत्री लालाराम सुबह कूड़ा डाल कर घर वापीस आ रही थी। इसी बीच गांव के ही शिवचरन पुत्र नीलकंठ की पत्नी आ गई और किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। झागड़ा देख शिवचरन आ पहुंचा ओर गाली गलोज करने लगा। मीरादेवी ने इसका विरोध किया तो शिवचरन व उसकी पत्नी ने मिलकर मीरादेवी को लात घूसों से पिटाई लगा दी। मारपीट में मीरादेवी को गंभीर चोंटे आईं है। पीड़ित ने थाने जाकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
------------------------
ग्रामीण के साथ विवाहिता फरार
पूरनपुर-पीलीभीत। गांव के ही एक ग्रामीण विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले गया। लेकिन ग्रामीण पर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाई कराने की मांग की है।


कोतवाली क्षेत्र के गांव कढ़ेरचौरा निवासी प्रसादी लाल पुत्र ईश्वरी प्रसाद ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही रामपाल पुत्र रामासरे ने अज्ञात महिला की मदद से प्रसादी लाल की पत्नी को 14 दिसम्बर को बहला फुसलाकर भगा ले गया। इसकी जानकारी पीड़ित ने कोतवाली में दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की। छोटे बच्चों के भारण पोषण का अधिकार वापस दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है।
------------------------
एमओआईसी के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पूरनपुर-पीलीभीत। पूर्व सभासद नादिर रजा बरकाती ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कार्यवाहक अधीक्षक को हटाने की मांग की हैं।

सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर तैनात अधिक्षक रविन्द्र सिंह बीमारी के कारण छुट्टी पर है। कार्यवाहक अधिक्षक डा0 छत्रपाल मरीजों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करके भगा देते है। 24 जनवरी को पूर्व सभासद नादिर रजा बरकाती रिश्तेदार को एंटी रैबीज का टीका लगवाने गए थे। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में तैनात कार्यवाहक अधीक्षक डा0 छत्रपाल ने इंजेक्शन न होने की बात कहकर भगा दिया। ज्ञापन देने वालों में खालिद रजा बरकाती, शिवा खां, मासूम अलि, शाहरूक खान, फरजन्द हुसैन, रहमत आलम आदि लोग मोजूद रहे।
------------------------
गांव का नाम रोशन करने वाले छात्र को प्रधान ने किया सम्मानित

पूरनपुर-पीलीभीत। प्राथमिक विद्यालय खाता के छात्र मंडल स्तर पर प्रथम स्थान पाने पर ग्राम प्रधान एवं संकुल प्रभारी ने समारोह पूर्वक छात्र को सम्मानित किया।

बेसिक शिक्षा परिषद की 34वीं मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिता पीलीभीत के गांधी स्टेडियम में 14 दिसम्बर से 16 दिसंबर को 4 जिलों के छात्रों के बीच हुई थी। जिसमें प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में पूरनपुर तहसील क्षेत्र के खाता के प्राथमिक विद्यालय के छात्र ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से मंडल में प्रथम स्थान पाकर छात्र सौरभ यादव द्वारा पूरनपुर का ही नहीं जिला पीलीभीत का नाम मंडल में रोशन हुआ। छात्र के प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों के साथ गांवों में भी काफी खुशी देखी जा रही है। छात्र द्वारा मंडल में जीत हासिल करने के बाद ग्राम प्रधान सत्यवती यादव, रघुनाथपुर के संकुल प्रभारी ऋषि सक्सेना एवं विद्यालय परिवार द्वारा मंडल में अपना परचम लहराने बाले छात्र सौरभ यादव को समारोह पूर्वक सम्मानित किया और ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने बाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में संकुल प्रभारी ऋषि सक्सेना, प्रधान सत्यवती यादव, प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, श्यामसिंह, पूनम यादव, राजेश्वरी देवी, रागिनी देवी, अनुज यादव, अमन यादव आदि मौजूद रहे।
------------------------------
लक्ष्य से अधिक हुए सामूहिक विवाह के रजिस्ट्रेशन
गौशाला पर बसंत पंचमी को संपन्न होंगी 56 कन्याओं की शादियां

पूरनपुर-पीलीभीत। गौशाला पर होने वाले विवाह कार्यक्रम के लिए 51 शादियों का लक्ष्य रखा गया था लेकिन रजिस्टेशन अधिक होने से अब 56 कन्याओं की शादी का इन्जाम किया जा रहा हैं।

माता भगवती देवी गौशाला पर आगामी 10 फरवरी बसंत पंचमी के दिन होने वाले 51 आदर्श विवाह के लिए दुल्हन की तरह सजाने चमकाने का शुरू कर दिया गया है गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने बताया कि 56 रजिस्ट्रेशन हो गए हैं, तय समय पर विवाह संस्कार वैदिक मंत्र उच्चारण के मध्यम से 10 फरवरी को सम्पन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। विवाह स्थल पर भंडारे की व्यवस्था की जाएगी। नव दंपति को उपहार, जैसे पलंग रजाई, गद्दा, तकिया चद्दर, डिनर सेट, साड़ी, मिष्ठान, टिफिन, मेकअप किट, बाल्टी, जग आदि वस्तुएं वर वधू को समाज के सहयोग से दी जाएगी।
------------------------------------
      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू