सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डीएम ने वेस्ट डी कम्पोजर एवं कैप्सूल का प्रयोग कर फसल अवशेष को कम्पोस्ट खाद के रूप परिवर्तित करने के सम्बन्ध में दी जानकारी

डीएम ने वेस्ट डी कम्पोजर एवं कैप्सूल का प्रयोग कर फसल अवशेष को कम्पोस्ट खाद के रूप परिवर्तित करने के सम्बन्ध में दी जानकारी
पूरनपुर-पीलीभीत। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में माधौटांडा रोड़ पर स्थित जमुनिया खासपुर में पराली के उचित प्रबंधन के लिए निर्मित कैप्सूल एवं वेस्ट डी कम्पोजर के सम्बन्ध में किसानों को डेमो टेस्ट की जानकारी गोष्ठी में प्रदान की।

डीएम ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि किसान बन्धु पराली खेत में किसी भी दशा में न जलाएं, क्योंकि फसल अवशेष जलाने से भूमि में उपस्थित जैविक कीट व उर्वरक तत्व नष्ट होने के साथ हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है एवं कीट मित्र व उर्वरक तत्व नष्ट होने से फसल की उत्पादकता कम हो जाती है। उन्होंने किसान भाईयों को सम्बोधित करते हुये कहा कि फसल अवशेष के उचित प्रबन्ध के अनेकों उपाय है किसान बन्धु उनका उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पराली के प्रबन्धन के लिए कृषि वैज्ञानिको ने पराली को जैविक खाद के रूप में परिवर्तित करने के लिए रू0 20 के मूल्य में कैप्सूल विकसित कर उपलब्ध कराया गया है, इसका डेमो परीक्षण किसान भाईयों को दिखाया गया। इसका उपयोग कर 1 एकड़ की पराली को 15 दिन में जैविक खाद के रूप में गला कर उपयोग की जा सकती है। इसके साथ ही किसान बन्धु वेस्ट डी कंपोजर नामक दवाई के उपयोग के माध्यम से भी पराली का उचित प्रबन्धन किया जा सकता है रू0 20 मूल्य के वेस्ट डी कम्पोजर के माध्यम से 10 मी0 टन पराली को खाद के रूप में परिवर्तित की जा सकती है। इस सम्बन्ध में किसानों को जैविक कम्पोस्ट खाद तैयार की विधि के सम्बन्ध में भी प्रयोगात्मक जानकारी गोष्ठी के उपरान्त प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने किसान बन्धुओं से अनुरोध करते हुये कहा कि आप सभी इन उपायों का उपयोग करते हुए पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं और साथ ही भूमि की उर्वरता को भी बढ़ाएं। आयोजित गोष्ठी में जिला कृषि अधिकारी ने फसल अवशेष को जलाने से होने वाले नुकसानों के सम्बन्ध में किसान बन्धुओं को अवगत कराते हुये कहा कि पराली जलाने से मिट्टी में उपलब्ध उर्वरक पदार्थ नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश आदि नष्ट हो जाते है और साथ ही उपयोगी कीट मित्र भी नष्ट हो जाते है इससे मिट्टी की उर्वरकता शक्ति कम हो जाती है। आयोजित गोष्ठी के उपरान्त जिलाधिकारी ने खेतों में पहुंच कर किसान बन्धुओं को वेस्ट डी कम्पोजर के माध्यम कम्पोस्ट खाद तैयार करने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के लिए डेमो परीक्षण करवाकर कार्य विधि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। परीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने जैविक कम्पोस्ट खाद तैयार करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि फसल अवशेष को गड्ढ़े में डालकर पानी छिड़काव के उपरान्त वेस्ट डी कम्पोजर का छिड़काव तीन स्तर में करने के उपरान्त ढक दिया जाये। उसके उपरान्त लगभग 15 दिन बाद फसल अवशेष जैविक खाद के रूप में परिवर्तित हो जायेगा जिसका उपयोग खेतों में खाद के रूप में किया जा सकेगा। जानकारी प्रदान करने के दौरान स्वयं डीएम ने गड्ढे़ में उतरकर फसल अवशेष को दबाने की प्रक्रिया व उस पर पानी छिड़काव करने के उपरान्त वेस्ट डी कम्पोजर के छिड़काव कर जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को वेस्ट डी कम्पोजर का 10 ली0 का घोल उपलब्ध करा दिया जाये और गांव के कृषक बन्धु मनरेगा के माध्यम से फसल अवशेष को जैविक खाद के रूप में परिवर्तित कर सकते है। इसके साथ ही साथ उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये जिससे कृषक बन्धु इसका पूर्ण लाभ उठा सकें। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अतुल सिह, उपजिलाधिकारी पूरनपुर, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
---------------------------------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू