सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संपादकीय! बाबा रामदेवः घर का जोगी जोगिया, आन गांव का सिद्ध

संपादकीय!
बाबा रामदेवः घर का जोगी जोगिया, आन गांव का सिद्ध
बाबा रामदेव कोरोना वायरस की दवा को लेकर एक बार फिर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं, बाबा ने दावा किया है कि उनकी बनाई दवा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को मात देने में उपयोगी है। इस घोषणा के बाद राजनैतिक और व्यवसायिक उथल.पुथल के साथ बाबा रामदेव का विरोध चरम सीमा पर है। अब बात करें कि आखिर भारतीय साधु बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की दवा कैसे बना ली। जबकि पूरी दुनिया के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में सफल नहीं हुए। बाबा रामदेव की दवा सबसे पहले राजनीतिक द्वेष भावना का शिकार हुई और फिर सरकार ने भी तरह.तरह की तोहमतें लगाकर बाबा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सवाल यह उठता है कि क्या बाबा रामदेव ने वाकई में कोरोना वायरस की दवा बना ली है, इस परिस्थिति में सरकार को बाबा की औषधि का परीक्षण कराना चाहिए और कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों पर प्रयोग करना था। लेकिन उसका उल्टा ही हुआ दवा कोरोना वायरस को मात देने में कितनी सफल है इस बात पर मंथन एवं परीक्षण ना करके विरोध किया जा रहा है कि आखिर बाबा ने कोरोना वायरस की दवा कैसे बना ली।
इस बात पर कहा जाए तो बाबा रामदेव भारतीय जरूर हैं, लेकिन उन्होंने जो पूरी दुनिया में आयुर्वेद और योगाचार्य का लोहा मनवाया भारत में उसी चमत्कार को नमस्कार किया जा रहा है। भारत में एक कहावत है कि ‘‘घर का जोगी जोगिया, आन गांव का सिद्ध,, अर्थात- हमारे यहां अपनों की कद्र नहीं होती। हां, इतना जरूर है कि व्यक्ति विशेष की कामयाबी पर अंग्रेजी मुहर लगने के बाद उस व्यक्ति को सर आंखों पर बिठा लेते हैं। इसी समस्या से बाबा रामदेव आजकल जूझ रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वाले लोगों का दोहरा चरित्र भी सामने आया है कि एक तरफ भारत को आत्मनिर्भर बनाने के सपने दिखाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद से निर्मित कोरोना वायरस की दवाई का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। सीधे तौर पर कहा जाए तो बाबा रामदेव ने पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं का ठेका लेने वाले अंग्रेजों के स्वास्थ्य संगठन को चेतावनी दे डाली है। इसका ही परिणाम है कि सरकार बाबा रामदेव को प्रोत्साहन देने के बजाय खामोश करने में भलाई समझ रही है। इसके अलावा राजनीतिक विरोध का सबब सिर्फ इतना है कि बाबा रामदेव भगवा वस्त्रों में है और बीजेपी विरोधी दल हर भगवा वस्त्र पहने व्यक्ति का विरोध करना पार्टी हित समझते हैं। बाबा का विरोध कर रहे लोगों को यह समझना चाहिए कि वैश्विक महामारी के दौर में भारत दवा बनाने में सफल हुआ तो निश्चित हर भारतीय का सर गर्व से दुनिया भर में ऊंचा होगा। भारतीयों को यह भी भूलना नहीं चाहिए कि कुछ समय पहले ही भारत में अमेरिका जैसे संपन्न देश को मेडिसन देकर उसकी मानवीय मदद की है और यही भारतीय संस्कार हैं। यह परम्परा जारी रखना हर भारतीय का कर्त्वय हैं।
#रामनरेश शर्मा, पीलीभीत. उत्तर प्रदेश

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू