सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अधिकारियों की चाकरी से मुक्त हुए सफाई कर्मचारी

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अधिकारियों की चाकरी से मुक्त हुए सफाई कर्मचारी

ग्राम पंचायत में तैनाती के बावजूद अधिकारियों के बंगले पर बजा रहे थे डियूटी

स्वच्छ भारत के सपने पर भारी पड़ रही थी नौकरशाही

रामनरेश शर्मा

पूरनपुर-पीलीभीत। उच्चतम न्यायालय के एक आदेश ने सफाई कर्मचारियों की दिशा बदल दी हैं। अब देखना यह होगा कि गांव-देहात की दशा सफाई कर्मचारी बदल पा रहे हैं, या नहीं। अकेले पीलीभीत में ही अधिकारियों के बंगले पर चार दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी निजी नौकरों की तरह लगाये गए थे और गांव में साफ-सफाई को लेकर हल्ला हो रहा था। मजे की बात यह हैं कि जिन साहब को सफाई कर्मचारी की तैनाती के लिए का मांग पत्र दिये जा रहे थे उसके आवास पर ही सफाई कर्मचारी निजी नौकरों की तरह काम पर थे। हाईकोर्ट के आदेश पर विभागीय अधिकारियों में हड़कम्प मचा और आनन फानन में सम्बद्धता समाप्त की गई हैं।


ग्राम पंचायतों में आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारी तैनात किये गए थे। लेकिन अधिकारियों ने उन्हें कार्यालय या फिर आवास पर अटैच कर लिया और गांव-देहात की साफ- सफाई व्यवस्था बदहाल होती गयी। अधिकारियों ने पद का दुरूपयोग भी खूब किया और तैनाती गांव दिखा कर अपने बंगले पर नौकरी कराई। इतना ही नहीं उसका वेतन भी घर बैठे निकाला गया। गांव-देहात में गंदगी को लेकर धरना- प्रदर्शन भी हुए लेकिन किसी की कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव के लोग बड़ी सज्जनता के साथ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते रहे पर सफाई कर्मचारी गांव नहीं पहुंचा। अब उन्हें क्या पता था कि सफाई कर्मचारी को साहब की सेवा में लगाया गया है। कर्मचारी को साहब छोड़े तो तो गांव की सफाई व्यवस्था बहाल हो। इस दौरान वर्ष 2020 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुशील कुमार वनाम उत्तर प्रदेश सरकार याचिका संख्या 9967/2020 दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सफाई कर्मचारियों की सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी। 11 दिसंबर 2020 को पंचायतीराज अनुभाग-1 के शासनादेश संख्या 04/2020/1689/33-1-2020 में समस्त जिलाधिकारियों को आदेश की प्रतिलिपि जारी की गई और सफाई कर्मचारियों को अधिकारियों की पर्सनल नौकरी से मुक्त कर दिया। शीर्ष कोर्ट ने यह भी कहा कि माह फरवरी 2020 में सभी सफाई कर्मचारी राजस्व गांव में योगदान करते नजर आएंगे और संबंधित ग्राम पंचायत से ही वेतन जारी होगा। हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि कोई भी सफाई कर्मचारी अधिकारियों के बंगले, आवास आदि पर सम्बद्ध नहीं होगा। पीलीभीत में पचास कर्मचारी अधिकारियों के घर नौकरी कर रहे थे। अब इनको राजस्व गांव भेजा जा रहा हैं।

एक नजर सफाई कर्मचारियों के बंटवारे पर

¬¬¬¬¬¬¬¬¬¬

सफाई कर्मचारी

अरूण कुमार

गोकरन

जगदीश प्रसाद

इमानियल

आंशु

विजय कुमार

विशम्भर श्रीवास्तव

अरूण कुमार

गोपाल कृष्ण

संजीव कुमार

जहरूद्दीन

राकेश कुमार

योगेश कुमार

शिवकुमार

कैलाश चन्द्र

नसीम कादरी

अनूप सक्सेना

प्रेमराज

अशोक कुमार

मुकेश कुमार

मोहित वर्मा

प्रेमशंकर

अरविन्द

दीपक भारती

रमेश चन्द्र

शिवराम

ओमप्रकाश

सोमपाल

सुरेश कुमार गौतम

राजेश कुमार

मुकेश कुमार

धनमन्त सिंह

राजेश बाबू रवि

भगवत सरन

ज्ञानेन्द्र कुमार

श्रामपाल

डालचन्द

अजय बाबू

प्रदीप कुमार

रामसिंह

अरविन्द कुमार

युधिष्टर

परमात्मा स्वरूप

ओमप्रकाश

विजय पाल सिंह

देवदत्त

लक्ष्मीनरायन

जसबन्त 

शिवशंकर

सुखदेव

तैनाती क्षेत्र/ राजस्व गांव

बसन्तपुर

आमखेड़ा

पंडरा रामकिशन

लुकटिहाई

चांटडांग

शेरपुर कलां

बहादुरपुर ता0 माधोटांडा

टण्डोला

ढका जा0 पूरनपुर

खरौसां

परेवा वैश्य

खगाई

कुरेईया

गायबोझ

कटमटी

भगा मो0 गंज

पिपराखास

पुरैना पुरनापुर

नवादा महेश

नौवा नगला

खरदाई

नौवा नगला

दियोहना

पतरसिया

नरायनपुर बुर्जुग

बिलन्दपुर अशोक

मंहद खास

सुन्दरपुर

शेरपुर कलां

कढैरचौरा ता0 गजरौला

धर्मापुर खुर्द

विलहरी

मल्लपुर खजुरिया

पिपरिया दुलई

प्रसादपुर

ग्राण्ट न0 17 उर्फ गुवख्शपुर

विलहरी

खासपुर

सिकरहना

शेरपुर कलां

मुड़िया विलहरा

घुघौरां

मुड़िया रामकिशन

देवीपुरा

मेवातपुरा

जैतपुर

मीरपुर

पकड़िया नौगवां

वढ़ैपुरा धारम

चंदपुरा

विकास क्षेत्र जनपद पीलीभीत

अमरिया

अमरिया

पूरनपुर

मरौरी

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

मरौरी

अमरिया

बरखेड़ा

मरौरी

अमरिया

अमरिया

अमरिया

बरखेड़ा

बरखेड़ा

बरखेड़ा

बरखेड़ा

बरखेड़ा

बरखेड़ा

बरखेड़ा

बरखेड़ा

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

पूरनपुर

बिलसण्डा

बिलसण्डा

मरौरी

मरौरी

मरौरी

मरौरी

ललौरीखेड़ा

ललौरीखेड़ा

बीसलपुर

सम्बद्ध कार्यालय/अधिकारी

बीसलपुर उपजिलाधिकारी, अमरिया

उपजिलाधिकारी, अमरिया

नजारत अनुभाग कलैक्ट्रेट

विकास भवन, पीलीभीत

डीएसटीओ, पीलीभीत

तहसीलदार, कलीनगर

ई-डिस्ट्रिक्ट, पीलीभीत

तहसीलदार, पूरनपुर

तहसीलदार, बीसलपुर

नजारत अनुभाग कलैक्ट्रेट

एनआईसी पीलीभीत

कोविड हेल्प डेस्क, बरखेड़ा

कोविड हेल्प डेस्क, मरौरी

उपजिलाधिकारी, अमरिया

स0 विकास अधिकारी, पं0 अमरिया

डीपीआरओ,पीलीभीत

एडीएम, वि0/रा0

उपजिलाधिकारी सदर

उपजिलाधिकारी, बीसलपुर

मुख्य विकास अधिकारी

कोविड हेल्प डेस्क, विकास भवन

स0विकास अधिकारी पं0 बरखेड़ा

कोविड हेल्प डेस्क, बरखेड़ा

कोविड हेल्प डेस्क, जेल

डीएमटीओ

जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र

डीपीआरओ, पीलीभीत

डीपीआरओ, पीलीभीत

उपजिलाधिकारी, पूरनपुर

मुख्य विकास अधिकारी

डीपीआरओ, पीलीभीत

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0

अपर जिलाधिकारी न्यायिक

सिटी मजिस्ट्रेट

उपजिलाधिकारी, अमरिया

जिलाधिकारी, कार्यालय

जिलाधिकारी, कार्यालय

कोविड हेल्प डेस्क, जेल

पीडीडीआरडीए

पीडीडीआरडीए

जिलाधिकारी, कार्यालय

एडीएम न्यायिक

कोविड हेल्प डेस्क, मरौरी

मुख्य विकास अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी

स0 विकास अधिकारी पं0 मरौरी

एमएसीटी न्यायिक, पीलीभीत

विकास भवन

स0 विकास अधिकारी पं0 बीसलपुर

डीपीआरओ

------------------------------------------------


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू