सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी

पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया
पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं।



कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस खां, शेरपुर का चालान किया गया हैं। इसके अलावा मुझा कलां में एक पखबाड़े पहले हुई फौजदारी की वारदात में दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहे इकरार, इकबाल, उस्मान व शरीफ मोहम्मद को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा हैं।

---------------------------

ट्रक की चपेट में आकर वोलेरो चालक घायल

पूरनपुर-पीलीभीत। खुटार रोड पर ट्रक व वोलेरो गाड़ी की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।



कढैर चौरा के पास एक गुरूद्वारा के सामने खुटार रोड पर फर्राटा भर रही वोलेरो ट्रक से भिड़ गयी। दुर्घटना में गाली मालिक/चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक गाड़ी को बैक कर रहा था इस दौरान वोलेरो उसमें जाकर घुस गयी।  एक्सिडेंट में ट्रक संख्या पीबी 13 आर 8905 का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि वोलेरो संख्या एचआर 20 एएच 5874 पर सवार हवा सिंह पीडब्लयूडी कर्मी को गंभीर चोटे आयीं। घायल के उपचार पर सहमति बन जाने पर कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है।

---------------------------

स्कूल चलो अभियान के अंर्तगत आयोजित की जायेंगी शैक्षिक संगोष्ठी

पूरनपुर-पीलीभीत। बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने को लेकर शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंर्तगत शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन वीआरसी कार्यालय पर किया जायेंगा। कार्यक्रम का नेतृत्व यूपी जू0हा0 पूर्व0 मा0 शिक्षक संघ कर रहा हैं।



उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में वीआरसी कार्यालय पर 00ः10 बजे शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन निश्चित किया गया है। स्कूल चलो अभियान में सैकड़ो शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल होकर जागरूकता अभियान को बल देंगे। संगोष्ठी से संबंधित जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश अवस्थी ने दी हैं।

----------------------------

दिव्यांग युवक के साथ बैंक कर्मचारियों ने की अभद्रता

पूरनपुर.पीलीभीत। बैंक में रुपये निकालने गए एक दिव्यांग युवक को कई घंटे बाद बैंक से धक्के मार कर बाहर कर दिया गयाए जब इस युवक ने विरोध किया तो बैंक कर्मचारियों ने अभद्रता करते हुए कॉलर पकड़कर अंदर खींच लिया और धक्का.मुक्की करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बैंक कर्मचारी दिव्यांग युवक पर अभद्रता करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन इसकी सच्चाई सीसी कैमरा में कैद है जो कि बैंक कर्मचारी देने से मना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाखा प्रबंधक छुट्टी पर होने के कारण उनके अधीनस्थ कर्मचारी बैंक ग्राहकों के साथ अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पूरनपुर स्टेट बैंक का यह ताजा मामला है जहां पर वहीद खान उर्फ रिंकू पुत्र बसीबुल्ला खान निवासी रजागंज  रुपये 4900 का चेक लेकर बैंक गए हुए थे। दिन के 02:30 बजे से लाइन में लगे हुए दिव्यांग युवक को जब रुपए देने से मना कर दिया गया तो उसने कैश काउंटर पर जाकर विरोध दर्ज कराया। इसका उल्टा ही असर हुआ बैंक कर्मचारियों ने वहीद खां उर्फ रिंकू के साथ अभद्रता करते हुए शर्ट के बटन तोड़ दिए और धक्के मार कर बैंक से बाहर कर दिया। दिव्यांग युवक लाख मिन्नत करता रहा लेकिन बैंक कर्मचारियों के आगे उसकी एक ना चली। इतना ही नहीं उसके बाद डायल हंड्रेड पर फोन करके उसे एक अपराधी की तरह पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने भी एकतरफा कार्रवाई करते हुए युवक को कोतवाली लाकर पटक दिया और अनुशासन का ज्ञान देते हुए पिटाई लगा दी।

----------------------------

अस्पताल से गायब हुआ एंटी रैबीज का टीका

पूरनपुर-पीलीभीत। एक ओर जहां कुत्तों का आतंक बना हुआ है। वहीं अस्पतालों में एंटी रैबीज का टीका खत्म हो चुका है।



गांवों में लोग कुत्तों का शिकार होकर लोग सीएचसी पहुंच रहे है तो कस्बो में बंदरों का आतंक है। विडम्बना यह है कि सरकारी अस्पतालों एक पखबाड़े से एंटी रैबीज का टीका खत्म हो चुका है और लोग जान माल पर रिस्क इधर, उधर दौड़ रहे हैं। जिला अस्पताल पीलीभीत से सीएचसी तक एंटी रैबीन निल है। अगर टीकाकरण की बात करे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरनपुर में ही सौ लोग रोज टीका लगवाने पहुंचते है। लेकिन एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म होने के बाद टीके के लिए मारा मारी का माहौल हैं। शहरी लोग जहां अपने खर्च पर प्राइवेट टीका लगवा रहे है, वहीं गांव देहात के लोग जान को जोखिम में डालकर एंटी रैबीज टीका आने का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में एसीएमओ सीएम चतुर्वेदी ने बताया कि जिले पर एंटी रैबीज उपलब्ध हो चुका है जल्द ही सीएचसी पर भेजा जायेंगा।

-------------------------------

अपहरण की गई युवती को पुलिस ने की वरामद

पूरनपुर-पीलीभीत। अपहरण की गई युवती को पुलिस वरामद कर लिया है। जबकि नामजद आरोपी मौके से भाग निकले।



आदर्श गांव गुलड़िया भूपसिंह की एक युवती को गांव के ही अरूण कुमार पुत्र पीतम लाल ने अपहरण कर लिया था। युवती के पिता की ओर से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरूण कुमार व कल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 29 सितंबर वर्ष 2017 को युवती का अपहरण किया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। सोमवार को पुलिस चौकी घुंघचिहाई इंचार्ज देवेन्द्र सिंह यादव को खास मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि आरोपी युवती के साथ कहीं भागने की फिराक में हैं मौके पर कार्रवाई की जाये तो अपहरणता पकड़े जा सकते है। पुलिस कार्रवाई के दौरान युवती को पुलिस ने वरामद करके मेडिकल के लिए भेज दिया। जबकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

-----------------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू

गोमती उद्गम स्थल के मंदिर में घुसकर मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गोमती उद्गम स्थल के मंदिर में घुसकर मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार बड़ा सवाल-सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बावजूद मुख्य मंदिर में कैसे हुई तोड़फोड़ पूरनपुर-पीलीभीत।  गोमती उद्गम स्थल के मंदिर पर एक ग्रामीण ने घुसकर तोड़फोड़ कर दी। इससे हड़कम्प मच गया और आनन फानन में मंदिर में तैनात होमगार्डो ने युवक को हिरासत में लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने धार्मिक स्थल को ठेस पंहुचाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गोमती उद्गम स्थल पर बने गोमती मंदिर पर एक ग्रामीण ने कुल्हाड़ी से मंदिर के दरवाजे पर प्रहार करके तोड दिया और अन्दर घुसकर मूर्ति खंडित कर दी। मंदिर में तोड़फोड़ से अफरा तफरी मच गई और मौके पर सुरक्षा गार्डो ने ग्रामीण को पकड़ लिया। धार्मिक स्थल को नुकसान पंहुचाने की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक की पहचान पड़ोस के ही गांव लोहरपुरी के रहने वाले धनपाल पुत्र मोतीलाल के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सीओ उत्तम सिंह व एसडीएम कलीनगर रामदास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करत