सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

19.06.2018

प्रधान की दबंगई पर पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक मामला

पूरनपुर-पीलीभीत। एक दलित के साथ मारपीट करने एवं जाति सूचक गालिया देने के मामले में माधोटांडा पुलिस ने वर्तमान प्रधान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं।



थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव धमंगदपुर में वर्तमान प्रधान वसीवुल्ला खां के खिलाफ एक दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया हैं। आरोप हैं कि प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए ग्रामीण नरेन्द्रपाल जाटव के साथ गाली गलौज की और विरोध करने पर घर में घुसकर पीटा। झगड़ा ग्राम पंचायत की खुली मीटिंग से शुरू हुआ था। ग्रामीण ने अधिकारियों की मौजूदगी में कोटेदार के यहां से पूरा राशन न मिलने की शिकायत की थीं। बताया जाता हैं उसके बाद प्रधान ने जाति सूचक गालियां दी और विरोध करने पर ग्रामीण को घर में घुसकर पीटा। इससे गुस्साएं ग्रामीण थाना माधोटांडा पहुंचे और प्रधान के खिलाफ तहरीर देकर आपराधिक मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस ने ग्रामीण नरेन्द्रपाल पुत्र भजन लाल की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान वसीवुल्ला सहित मसीवुल्ला, अजीज खां, अफसर खां के विरूद्ध गंभीर मामला दर्ज किया हैं।

------------------------------

पुरानी रंजिश के चलते युवती को पीटा

पूरनपुर-पीलीभीत। पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने एक युवती के साथ उसके घर में घुसकर बुरीतरह मारपीट की। युवती ने थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।



गांव कंजाखेड़ा की रहने वाली युवती समनिया पुत्री गुलजारी ने दो लोगों के विरूद्ध घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि साबिर पुत्र फैजनूर व पप्पू पुत्र नहक खां के यहां से समनिया की रंजिश चली आ रहीं थी। रविवार को उक्त लोग रंजिशन गाली गलौज कर रहे थे। इसका विरोध करने पर समनिया पुत्री गुलजारी को साबिर व पप्पू ने एक राय होकर पीट दिया।

----------------------

खेत में टै्रक्टर घुसाने पर विवाद, रिपोर्ट

पूरनपुर-पीलीभीत। खेत में टै्रक्टर घुसाने को लेकर विवाद हो गया। फसल खराब होने पर खेत स्वामी ने इसका विरोध किया तो दबंग काश्तकार ने उसे जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया हैं।



कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलपुर निवासी पवन कुमार सिंह के खेत में पड़ोसी काश्तकार सेवाराम पुत्र मनोहर लाल ने टै्रक्टर निकालकर खड़ी फसल को रौद दिया। खेत में टै्रक्टर घुसाने का विरोध करने पर सेवाराम ने पवन कुमार सिंह को जमकर पीटा। पीड़ित ग्रामीण ने कोतवाली पहुंचकर दबंग काश्तकार के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट का मामला दर्ज कराया हैं।

----------------------

चारपाई पर सो रही महिला के साथ की छेड़छाड़

पूरनपुर-पीलीभीत। पति की गैर मौजूदगी में गांव का ही एक युवक महिला के घर में घुस आया और चारपाई पर सो रही विवाहिता को दबोच कर अश्लील हरकते की। चीखपुकार होने पर आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।



कोतवाली क्षेत्र के गांव पताबोझी में एक विवाहिता पर बुरी नियत रख रहा युवक मौका पाते ही रात्रि का फायदा उठाकर घर में घुस आया। आरोपी युवक राजू पुत्र रोशन लाल ने महिला को सोते हुए चारपाई पर दबोच लिया और छेड़छाड़ की। महिला ने जब शोर मचाया तो राजू जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। महिला ने आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया हैं।

-------------------------

जमीनी विवाद में महिला ने पिया जहरीला पदार्थ, मौत

पूरनपुर-पीलीभीत। जमीनी विवाद को लेकर एक विवाहिता ने जहर पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। विवाहिता की मौत के बाद पति ने सगे भाई व भाभज पर जहर पिलाने का आरोप लगाकर कोतवाली पूरनपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।



कोतवाली क्षेत्र के गांव रूरिया सलेमपुर में जमीनी विवाद के चलते राजीव उर्फ राजू की पत्नी सोमवती ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्म हत्या कर ली। महिला की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेन्द्रपाल शर्मा ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किये है। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा हैं। मृतक विवाहिता सोमवती के पति राजू उर्फ राजीव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पिता बीमारी के चलते जमीन बिक्री करना चाहते थे। जमीन बिक्री का रूपया एक तिहाई देने को तैयार थे। इसके विरोध में सगे भाई रमेश सिंह व उनकी पत्नी अंगूरी देवी एवं पूरन सिंह लगातार सोमवती से झगड़ा कर रहे थे, प्रताड़ित करने लगे। इससे परेशान होकर विवाहिता ने सोमवार को जहर खाकर आत्म हत्या कर ली। मृतिका के पति राजीव उर्फ राजू ने उक्त लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अत्महत्या को प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया हैं।

-----------------------

एआरटीओ ने किया तीन वाहनों को सीज

पूरनपुर-पीलीभीत। स्टेशन चौराहे पर अवैध रूप से संचालिक ईको टैक्सी अड्डे पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को एआरटीओ ने छापेमारी अभियान चलाया। एआरटीओ अमिताभ राय के पूरनपुर आने की सूचना पर हड़कम्प मचा रहा। कुछ देर के लिए अवैध टैक्सी/बस चालक मौके से फरार हो गये। इस दौरान तीन वाहनों को सीज कर दिया गया। एआरटीओ ने एक ई-रिक्शा, एक ईको टैक्सी व एक थ्री व्हीलर को सीज किया है। सीज वाहनों को कोतवाली लाकर खड़ा किया गया हैं।

----------------------------

संपूर्ण समाधान में आयीं 15 शिकायतें एक निस्तारित

पूरनपुर-पीलीभीत। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 15 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या का निस्तारण करने की मांग की। मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान एसडीएम झब्बर प्रसाद चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 15 शिकायतों में एक का मौके पर निस्तारण किया गया है। इस मौके पर नवगत तहसीलदार आशुतोष कुमार, तहसीलदार न्यायिक राकेश कुमार मौर्य, उपाधीक्षक अनुराग दर्शन, एडीसीओ हरेन्द्र सिंह पंगती सहित आलाधिकारी मौजूद रहें।

-------------------------

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा

  व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रचार मत्री बने संतराम विश्वकर्मा पूरनपुर-पीलीभीत।   बुधवार को व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनित किया है। इसके चलते विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें बंधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया।  विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया है। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामन्त्री किशोर सक्सेना के हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र जारी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संन्तराम विश्कमा्र ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नागेन्द्र राय व महामंत्री किशोर सक्सेना ने विश्कर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल का प्रदेश प्रचार मंत्री नियुक्त करके उन्हें मनोनयन पत्र दिया गया है। साथ ही उन्होंने पद की गरिमा बनये रखने व इायित्व को पूरी पिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही है। मनोनयन पत्र जारी होने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ----------------

16.07.2018

पुलिस के धरपकड़ अभियान में जेल भेजे गये एक दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया पूरनपुर-पीलीभीत। कई मुकदमों में वाछित चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा हैं। कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया। शेरपुरकलां से दो लोगों को गोवध अधिनियम में वांछित होने पर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक दीपचंद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर वांछित आरोपी राजू पुत्र सादिक व अकील मास्टर पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहल्ला  कुरैशियान शेरपुरकलां को घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं। इसके साथ ही सर्किल क्षेत्र में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर आठ वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किये गए वारंटियों में जीशान पुत्र रईस, करीमगंज। गफ्फार अहमद पुत्र शब्वीर अहमद, ढका। यासीन पुत्र जलील अहमद, कल्यानपुर। हसमुद्दीन पुत्र बल्लू खां, शेरपुर। शिवान पुत्र नजीर अहमद, शेरपुर। रहमत पुत्र नाहर खां, नवदिया शेरपुर। अलीशेर, वलीशेर पुत्रगण रहीस ख

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस

डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मना परिनिर्माण दिवस पूरनपुर-पीलीभीत।  समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पीतमराम के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में डा0 भीमराव अम्वेडकर की 64वीं पुण्यतिथि को परिनिमार्ण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया, बाबा साहब के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के समाजपार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर शोर के साथ डा0 भीमराव अम्वेडकर की पुण्यतिथि के रूप में परिनिमाण दिवस मनाया। इसके साथ उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पीतमराम ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान रचयिता डा0 भीमराव अम्वेडकर की ही देन है जो प्रत्येक नागरिक उनके बनाये नियमों पर चल रहा है। इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्षता तौफिक अहमद कादरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया और श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता हाजी लाडले, बन्टू